25/09/2024
🚨 #ग्रेटर_नोएडा_न्यूज:📰 एक जालसाज ऐसा, जिसने 20 लड़कियों से ठगे आईफोन और लाखों रुपये; खुद को बताता था विप्रो कंपनी का HR मैनेजर
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है जो मेट्रिमोनियल साइट्स पर विप्रो कंपनी के रीजनल मैनेजर एचआर बनकर युवतियों को शादी का झांसा देकर ठगी करता था। आरोपी करीब 20 युवतियों से लाखों की ठगी कर चुका है। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद कर जेल भेज दिया गया है।
विप्रो कंपनी का रीजनल मैनेजर एचआर बनकर मेट्रिमोनियल साइटों (Matrimonial Sites) पर शादी का झांसा देकर युवतियों से ठगी करने वाले आरोपी को बिसरख पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी करीब 20 युवतियों से लाखों की ठगी कर चुका है। उसके कब्जे से एक मोबाइल फोन बरामद कर जेल भेज दिया गया है।
डीसीपी सेंट्रल शक्ति मोहन अवस्थी के मुताबिक, आरोपी की पहचान लखनऊ के महानगर एक्सटेंशन निवासी राहुल चतुर्वेदी के रूप में हुई है। वर्तमान में वह ग्रेटर नोएडा वेस्ट की राधा स्काई गार्डन सोसायटी में रहता था बताया जा रहा है।