Pawan Cartoons

Pawan Cartoons पवन दैनिक हिंदुस्तान में प्रिंसिपल कार्टूनिस्ट के रूपमें कार्यरत हैं पवन के कार्टून 'हिंदुस्तान दैनिक' समाचार पत्र में छपते हैं !!

21/11/2024
बिहार कला संस्कृति विभाग़ की तरफ़ से आयोजित आओ कार्टून बनाएँ कार्यशाला के अंतिम दिनों में बच्चों के पास जितनी खुशी दिखी ...
15/11/2024

बिहार कला संस्कृति विभाग़ की तरफ़ से आयोजित आओ कार्टून बनाएँ कार्यशाला के अंतिम दिनों में बच्चों के पास जितनी खुशी दिखी जाते-जाते एक सुर में यही सबका कहना-नहीं सर इतना जल्दी नहीं ख़त्म होना था हम सब अपना सारा कलर पेज पेंसिल आज भी यहीं छोड़ के जाते हैं कल भी आइए ना प्लीज़ सर…बात सुनते- सुनते में कला संस्कृति विभाग के सचिव पहुँच गए। अब बच्ची उनसे मुख़ातिब-हमको और दिन यहाँ होना था।सचिव बेहद खुश- अच्छा चलिए तब आगे भी क्लास का प्लान बनाता हूं।पुरस्कार वितरण होते बच्चों के माता-पिता लोगों की इच्छा-अब तो पहले हम से मिलिए ।अख़बार में आजतक देखता रहा आज सामने सामने मिल रहा।फिर मिलेंगे बच्चे लोग…:)

आज बच्चों का विशेष दिन था। बिहार कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने कार्टून का एक स्पेशल वर्कशॉप की मांग की थी। तय हुआ 14 और...
14/11/2024

आज बच्चों का विशेष दिन था। बिहार कला संस्कृति एवं युवा विभाग ने कार्टून का एक स्पेशल वर्कशॉप की मांग की थी। तय हुआ 14 और 15 नवम्बर 2024 दो दिन रखा जाए ये वर्कशॉप। तो ललित कला एकेडमी,( पटना नृत्य कला मन्दिर के बगल में) का पहला दिन यूँ रहा और आज एक दिन और...

दुखवा मिटाईं छठी मईया...अंतिम गीत . और मईया ने गुहार सुन ली और उनके सभी दुख हर लिये.अंतिम प्रणाम शारदा जी 🙏
06/11/2024

दुखवा मिटाईं छठी मईया...अंतिम गीत .
और मईया ने गुहार सुन ली और उनके सभी दुख हर लिये.
अंतिम प्रणाम शारदा जी 🙏

बिछड़े सभी, बिछड़े सभी बारी बारी:    पिछले तीन दिनों से ऑफिस और घर के छत पर शाम को देर तक टहलता रहा, अंशुमन सिन्हा के पोस्...
05/11/2024

बिछड़े सभी, बिछड़े सभी बारी बारी:
पिछले तीन दिनों से ऑफिस और घर के छत पर शाम को देर तक टहलता रहा, अंशुमन सिन्हा के पोस्ट को बार-बार देखता रहा। इस
उम्मीद में की सही खबर जल्द आएगी और अभी- अभी देश भर में की जा रही प्रार्थनाओं-दुआओं के बीच शारदा जी के निधन की सूचना
मिली। बार- बार उनका वो पल जेहन में अभी आ- जा रहा जब कार में हाँथ पकड़े मेरा बोल रहीं थीं-जितना वेक्टेरिया अभी पूरे शरीर में घूम
रहा उसमे कुछ हो तो नहीं न जायेगा? बीमार- बीमार मन हो रहा, गला बैठ गया है, उलटी आ रही है जल्दी अस्नान करना है। मेरा पूरा
मैडल- सम्मान सब पानी में तैर कर इधर-उधर चला गया बस किसी तरह हम बच गए पवन। वो हाँथ पकड़ी रहीं और मैं उनका हाँथ-पीठ
पोछता रहा। अंततः एक घर गए और अस्नान वास्नान करके शारदा जी और अंशुमन के पिता जी साथ चाय पर बैठे। तब पूरा पटना कमर
और गले तक जमा पानी में एक तरह से तैर ही रहा था और शारदा जी को गले भर पानी से किसी तरह निकाली गई थीं और उसके बाद
हम,शैलेन्द्र सिंह की टीम ने उन्हें एक अलग घर तक पहुँचाया था।
बचपन से शारदा जी को माँ की लगाई रेडिओ से सुनते-सुनते कभी सोचा भी नहीं था की मुलाकात भी कभी होगी। लेकिन एक कार्यक्रम
में अच्चानक पहुंचा। उषा किरण खान जी का मैथिली की सीता शायद ऐसा ही कुछ नाम था , पर उनको सुनने। पूरे हॉल की कुर्सियां भरी
हुई थीं तो मैं मंच के निचे साइड में खड़ा हो गया। अब देख रहा था की मंच पर परिचर्चा में बाकि लोग वयस्त थे लेकिन उषा किरण जी
शारदा जी को मेरी और ऊँगली से दिखाकर मुस्कुरा रही थीं और दोनों फिर हंसने लगीं। कार्यक्रम ख़तम होने को था उषा जी ने हमें रुकने
का इशारा किया। फिर शारदा जी पहले उतरीं और उषा जी। उषा जी ने कहा -हाँ यही है पवन। शारदा जी ने कहा देखिये आप आज मिल
रहे उषा जी के घर के हैं इतना दिन से कार्टून देखते रहे हम प्रसंसक हैं अभी उषा जी ने परिचय दिया। हमने कहा -और ये देखिये की आपकी प्रशंसक तो सबसे पहले मेरी माँ होंगी जब उसे पता लगेगा की आपके सामने खड़ा हूँ । फिर चाहे अंशुमन की शादी हो या अन्य मोके शारदा जी उसी ेसनेह से मिलती रहीं लेकिन जब भी मिलीं हँसते खिलखिलाते ही। अब न मेरी माँ है न उषा किरण खान जी और न अब शारदा जी लेकिन हमेशा-हमेशा साल का ये छठ आता रहेगा और शारदा जी अपनी कोकिल आवाज़ के साथ हर घर में मौजूद रहेंगी।
बिनम्र श्रद्धांजलि शारदा जी।

आप सबों को दीपावली की हार्दिक बधाई।
31/10/2024

आप सबों को दीपावली की हार्दिक बधाई।

Sarda sinha ji... Laotiye ki hamsab aapka intezaar kar rahe
27/10/2024

Sarda sinha ji... Laotiye ki hamsab aapka intezaar kar rahe

Song Title : Singer : Original Composition : Sharda Sinha Music & Video Concept : Anshuman Sinha Creative Inputs : Music Arrangement : Mixing & Mastering : ...

26/10/2024

Raspriya

Amrendra Sharma Amu Nirdesh*t, abhinit aur gayak ki   ka bahut hi safal prastuti Pankaj Tripathi bhai ki upasthiti me Bi...
26/10/2024

Amrendra Sharma Amu Nirdesh*t, abhinit aur gayak ki ka bahut hi safal prastuti Pankaj Tripathi bhai ki upasthiti me Bihar museum ke orientation hall me huaa. Darskon utasah kamal ka.. Shubhkamnaayein Raspriya ki puri team ko.

Raspriya
25/10/2024

Raspriya

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pawan Cartoons posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pawan Cartoons:

Share

Nearby media companies