Ppn News Hub,Nawada Bihar

Ppn News Hub,Nawada Bihar Ppn News Hub Nawada Bihar (You tube चैनल और फेसबुक पेज़ को Subscribe, लाइक और शेयर करें...

14/01/2025

रक्त दान महा दान... सभी लोगों को प्रत्येक बर्ष कम से कम दो बार रक्तदान जरुर करना चाहिए...

नवादा :- सन्नी के शतक ने नारदीगंज को फाइनल में पहुंचाया - शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी सन्नी को मिला मैन ऑॅफ द मैच का खि...
14/01/2025

नवादा :- सन्नी के शतक ने नारदीगंज को फाइनल में पहुंचाया - शतकीय पारी खेलने वाले खिलाड़ी सन्नी को मिला मैन ऑॅफ द मैच का खिताब

नवादा जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित बी डिवीजन लीग चरण के आखिरी मुकाबले में नारदीगंज क्रिकेट क्लब का मुकाबला रजौली की टीम से हुआ। प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज की टीम ने बड़ा उलट फेर करते हुए असंभव सा दिख रहा फाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को साकार कर दिखाया। प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब ने रजौली क्रिकेट क्लब को 263 रनों के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश कर गया। प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में 354 रन बनाकर ऑल आउट हुई, जिसमें सन्नी सिंह के शानदार शतक 132 रन, शुभम कुमार के 77 रन तथा रोशन कुमार के 51 रनों की मदद से पूरी टीम 354 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। गेंदबाजी करते हुए रजौली की टीम के गेंदबाज शिवा ने शानदार पांच विकेट झटके। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रजौली की टीम ने 25 ओवर में 91 रन बनाकर ऑल आउट हो गई, जिसमें कन्हैया ने 20 रन, हर्ष ने 17 रन तथा पीयूष ने 14 रनों का ही योगदान दे पाए, बाकी कोई भी बल्लेबाज रन बनाने में सफल नहीं रहा। गेंदबाजी करते हुए नारदीगंज क्रिकेट क्लब के गेंदबाज वीर ने शानदार पांच विकेट झटके तथा हिमांशु ने भी दो खिलाड़ियों को आउट किया। इस तरह से प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज की टीम ने रजौली क्रिकेट क्लब को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। नारदीगंज के इस शानदार प्रदर्शन से फाइनल की रेस में चल रही टीम युवराज क्रिकेट क्लब कादिरगंज मुकाबले से बाहर हो गया। मैच में शानदार शतक लगाने बाले बल्लेबाज सन्नी सिंह को मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी दी गई। अब तक अंक तालिका में प्रिंसिपल क्रिकेट क्लब नारदीगंज सबसे उपर तथा बोल बम क्रिकेट क्लब दूसरे स्थान पर रही, यही दोनों टीम 16 जनवरी को फाइनल का मुकाबला खेलेगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों ने सरकार से मानदेय का किया मांग  नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के ...
14/01/2025

नवादा :- प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों ने सरकार से मानदेय का किया मांग

नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड के बीपीएम विधालय हॉल में जिले के समस्त प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सकों ने बैठक कर सरकार से मानदेय की है। बैठक कि अध्यक्षता डॉक्टर कृष्णा प्रसाद यादव उर्फ़ केपी यादव, मंच संचालन डॉक्टर बिके शर्मा उर्फ़ बिनोद शर्मा ने किया। चिकित्सकों को आयुष चिकित्सक डॉक्टर आर के रंजन उर्फ़ रंजीत कुमार, डॉक्टर कुमार सुरेंद्र मिस्त्री, डॉक्टर शशिभूषण वर्मा एवं डॉक्टर मुकेश कुमार चौधरी ने संबोधित किया। बैठक में ग्रामीण चिकित्सक एसोसियशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंशु तिवारी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण प्रशिक्षित चिकित्सक के हित में सरकार से पांच सूत्री मांग किया जागया जिसमें क्लनिकल स्टेबिमेंट एक्ट प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ पर लागु ना हो, प्रशिक्षित स्वास्थय कार्य कर्ताओं को सरकारी सेवा करने का अवसर दें, तीसरा मांग ग्रामीण प्रशिक्षित चिकित्सक को पुलिस सहयोग सरकार द्वारा मिलना, चौथा मांग भारत सरकार द्वारा पाँच लाख का स्वास्थ्य बीमा योजना में ग्रामीण चिकित्सक को शामिल करना, एवं पांचवां मांग केंद्र सरकार द्वारा हाइवे पर ट्रॉमा सेंटर पर प्राथमिक उपचार केंद्र पर प्रशिक्षित ग्रामीण चिकित्सक को सेवा करने का अवसर सरकार द्वारा दिया जाय। आदि मांग पर विचार विमर्श किया गया। मौके पर जिले के सिरदला, नरहट, मेस्कोर, हिसुआ, रोह, रजौली, गोबिंदपुर, काशिचक, नारदीगंज, नवादा, पकरी बरावं, वारसलीगंज, अकबरपुर समेत समरस्त चौदह प्रखंड क्षेत्र के सभी करीब तीन् हजार ग्रामीण चिकित्सक उपस्थित होकर अपना अपनी सहमति जताई। चुनावी वर्ष 2025 को लेकर अगर प्रशिक्षित ग्रामीण चिकत्सक का भावना को सरकार नही समझी तो सरकार के विरुद्ध अबकीआरपार की लड़ाई लड़ने को तैयार करने में सहमति करते हुए सरकार आखिरी निर्णय लेकर कार्यक्रम को समापति दिया गया। मौके पर डॉ देवेंद्र विश्वकर्मा, डॉक्टर सुरेश चौधरी, डॉक्टर राजेश चौधरी, डॉक्टर मंटू शर्मा, डॉक्टर स्वेता शर्मा, डॉक्टर बाल्मीकि पाण्डेय समेत सैकड़ो ग्रामीण चिकत्सक उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- मोबाइल ऐप भुगतान से फर्जीवाड़ा करते साइबर अपराधी को दुकानदार ने पकड़च, किया पुलिस के हवाले पैसे के फर्जीवाड़ा क...
14/01/2025

नवादा :- मोबाइल ऐप भुगतान से फर्जीवाड़ा करते साइबर अपराधी को दुकानदार ने पकड़च, किया पुलिस के हवाले
पैसे के फर्जीवाड़ा करते साइबर ठग गिरफ्तार

नवादा नगर में मोबाइल ऐप से फर्जीवाड़ा करते युवक को पकड़ दुकानदार ने पुलिस के हवाले कर दिया।बताया जाता है कि वह फोन-पे का फर्जी एप्लीकेशन से ऑनलाइन पैसे निकालने की कोशिश कर रहा था, लेकिन एक दुकानदार ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाश के पास से मोबाइल और बाइक जब्त किया गया है। साइबर ठग की पहचान पकरीबरावां थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव निवासी शिवकुमार महतो का पुत्र सुरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि स्टेशन रोड स्थित सियाराम मशीनरी दुकान से साइबर ठग ग्राइंडर मशीन खरीदने आया था। ग्राइंडर मशीन खरीदने के बाद वह फोन-पे का फर्जी एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन ट्रांजैक्शन कर रहा था। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करने के बाद वह जाने लगा। इतने में ही दुकानदार ने उसे रोका और कहा कि मेरे पास पैसा नहीं आया है। इसके बाद साइबर ठगने पुनः उसे फोन-पे एप्लीकेशन से पैसा भेजा। फिर भी दुकानदार के खाते में पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ। जबकि साइबर ठग के मोबाइल में ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल दिख रहा था। तभी दुकानदार को शक हुआ कि युवक साइबर ठग है। इसके बाद दुकानदार ने शोर मचाते हुए युवक को पकड़ लिया और इसकी जानकारी साइबर थाना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची साइबर थाना की पुलिस ने युवक को पकड़कर थाने ले गई, जहां उससे पूछताछ की जा रही है। डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि दुकानदार की सूचना पर एक साइबर ठग को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मोबाइल और बाइक को जब्त कर लिया गया है। दुकानदार के आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- जिला स्तरीय समन्वय/राजस्व समिति एवं तकनीकी विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक       जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प...
14/01/2025

नवादा :- जिला स्तरीय समन्वय/राजस्व समिति एवं तकनीकी विभाग की हुई समीक्षात्मक बैठक

जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज डीआरडीए सभागार में जिला स्तरीय समन्वय/राजस्व समिति एवं तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। जिला राजस्व शाखा, जिला भूअर्जन कार्यालय, जिला पंचायती राज, ग्रामीण विकास अभिकरण, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, शिक्षा विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने विकास कार्यों, राजस्व संग्रह, तकनीकी परियोजनाओं और अन्य विभागीय गतिविधियों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी परियोजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किया जाए और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई साथ ही योजनाओं के कार्यान्वयन में आ रही समस्या समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा भवन प्रमंडल को निर्देश दिया गया कि 16 पंचायत सरकार भवन के लिए जो जमीन चिन्हित किया गया है, उसका सीमांकन तीन दिनों के अंदर करने का निर्देश दिया गया साथ ही शेष 15 पंचायत सरकार भवन की जमीन को चिन्हित करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारी को दिया गया । खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में सभी कार्य विभाग को रॉयल्टी और सेनोरेज की राशि जमा कर खनन विभाग के पदाधिकारी को प्रतिवेदन देने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की ओर से स्वीकृत सभी योजनओं को समय पर धरातल पर उतारना आप सभी की जिम्मेवारी है। इस मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने सभी विभागों को आपस में समन्वय स्थापित कर योजनाओं का सही क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। सभी विभाग आपस में समन्वय बनाते हुए कार्यों को तय समय सीमा के अंदर पूरा करें। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं। जिलाधिकारी ने सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया कि सरकारी जमीन को चिन्हित कर प्रतिवेदन देना सुनिश्चित करेंगे। पंचायत सरकार भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र एवं अन्य भवन निर्माण हेतु भूमि चयन करने के संबंध में सभी अंचलाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि कई स्थानों पर पेयजल की काफी समस्या है एवं लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए अपने टीम को सजग करके रखें एवं कहीं से भी पेयजल के लिए शिकायत आती है तो त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। डीपीओ आईसीडीएस ने आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली एवं नल-जल की समस्या से अवगत कराया। जिला पदाधिकारी के द्वारा निर्देश दिया गया कि संबंधित पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर उन समस्या का समाधान करना सुनिश्चित करेंगे। किसान भवन एसएफसी आदि हेतु जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया।
तकनीकी विभाग की समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्माण कार्यों और परियोजनाओं में गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए सतत निगरानी की जाए। जन शिकायत निवारण अन्तर्गत कहा गया कि प्राप्त शिकायतों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही बनाकर रखें।
जिला पदाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि विकास कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक का समापन अधिकारियों से बेहतर परिणामों के लिए प्रतिबद्धता की अपेक्षा के साथ किया गया।
आज की बैठक में सिविल सर्जन नवादा, उप विकास आयुक्त नवादा, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा एवं रजौली, गोपनीय शाखा प्रभारी, डीसीएलआर नवादा, पंचायत राज पदाधिकारी, भूअर्जन पदाधिकारी नवादा, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी के साथ-साथ जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- 24 घंटे के अंदर 38 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी       पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि ...
14/01/2025

नवादा :- 24 घंटे के अंदर 38 फरार अपरधियों की हुई गिरफ्तारी-एसपी

पुलिस अधीक्षक, नवादा श्री अभिनव धीमान ने बताया कि नवादा जिला में पुलिस द्वारा विभिन्न गिरफ्तारियां की गयी हैं, साईबर क्राईम में 01, मद्य निषेध में 01 एवं अन्य गिरफ्तारी 36 कुल 38 गिरफ्तारियां हुई। शराब की बरामदगी अन्तर्गत 14 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। वाहन जॉच के क्रम में कुल 693 वाहनों की जॉच की गयी है एवं फाईन की कुल राशि 29 हजार 500 रूपया वसूला गया है।
अन्य गिरफ्तारी अन्तर्गत मोटरसाईकिल 01, मोबाईल 01 एवं एटीएम कार्ड 01 बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक, नवादा ने बताया कि नवादा पुलिस इस तरह के क्रुर एवं जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं सजा दिलाने के लिए लगातार संकल्पित है। अपराध को अंजाम देने के बाद अन्यत्र जगह छुपकर रहने वाले अपराधियों के विरूद्ध नवादा पुलिस लगातार आसूचना संकलन कर रही है तथा कार्रवाई के लिए प्रयासरत है। नवादा पुलिस के लिए यह बड़ी सफलता है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं ऋण पुनरीक्षण समिति की हुई बैठक        जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश...
14/01/2025

नवादा :- जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं ऋण पुनरीक्षण समिति की हुई बैठक

जिला पदाधिकारी, नवादा श्री रवि प्रकाश की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय परामर्शदात्री समिति एवं जिला स्तरीय ऋण पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विभिन्न बैंकों, वित्तीय संस्थानों और संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक के दौरान जिला में चल रहे ऋण वितरण, बैंकों की प्रगति, सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं के कार्यान्वयन और ऋण लक्ष्य की प्राप्ति की समीक्षा की गई। ऋण वितरण अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा सभी बैंकों को निर्देश दिया गया कि वे किसानों, स्वरोजगार योजना से जुड़े लाभार्थियों और छोटे उद्यमियों को समय पर ऋण उपलब्ध कराएं।
सरकारी योजनाओं का क्रियान्वयन अन्तर्गत प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टैंडअप इंडिया योजना और अन्य सरकारी योजनाओं की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया। क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपातरू बैंकों को अपने क्रेडिट-डिपॉजिट अनुपात में सुधार करने के लिए आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।

एनपीए (गैर-निष्पादित परिसंपत्ति) की समीक्षा के क्रम में बैंकों को एनपीए में कमी लाने और बकायेदारों से वसूली प्रक्रिया तेज करने का निर्देश दिया गया। कृषि ऋण को प्राथमिकता देने और किसान क्रेडिट कार्ड के वितरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने सभी बैंकों और विभागों को निर्देश दिया कि वे ऋण संबंधी प्रक्रियाओं को सरल और पारदर्शी बनाएं, ताकि लाभार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
बैठक के अंत में डीएम ने सभी उपस्थित अधिकारियों और बैंक प्रतिनिधियों से यह अपेक्षा जताई कि वे निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे और जिले के विकास में योगदान देंगे।
आज की बैठक में उप विकास आयुक्त नवादा, गोपनीय शाखा प्रभारी, प्रभारी बैंकिंग शाखा, एलडीएम पंजाब नेशनल बैंक, जिला महाप्रबंधक उद्योग विभाग, आरसेटी के प्रतिनिधि, आरबीआई के प्रतिनिधि के साथ-साथ सभी बैंकों के प्रतिनिधि एवं उपस्थित थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट में बुजुर्ग की मौत, दोनों पक्षों के महिला समेत सात गंभीर रूप से ज...
13/01/2025

नवादा :- बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट में बुजुर्ग की मौत, दोनों पक्षों के महिला समेत सात गंभीर रूप से जख्मी, तीन हिरासत में लिए गए

नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के हजरतपुर गांव में बच्चों के विवाद में मारपीट के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई । मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मृतक की पहचान 65 वर्षीय गोरेलाल चौधरी के रूप में की गई है। जख्मी की पहचान एक पक्ष की ओर से पारो देवी, राजू कुमार, प्रियंका कुमारी और सुगंटी कुमारी के रूप में किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष की ओर से जितेंद्र चौधरी, पुष्पा कुमारी और फुलवा देवी जख्मी है। बताया जा रहा है की गोरेलाल चौधरी और जितेंद्र चौधरी के बीच बच्चों को लेकर विवाद हो गया । इसी दौरान विवाद काफी बढ़ गया और दोनों तरफ से तनाव का माहौल उत्पन्न हो गया। देखते ही देखते एक दूसरे पर लोग लाठी डंडा से वार करना शुरू कर दिया। इस दौरान दोनों तरफ से सात लोग जख्मी हो गये। जबकि मारपीट के क्रम में एक बुजुर्ग की घटनास्थल पर मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत होने के बाद पुलिस को जानकारी दी गई। जैसे ही पुलिस को स्थानीय लोगों ने मौत की जानकारी दिया पुलिस मौके पर पहुंचकर सबसे पहले ज़ख्मियों को सरकारी अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया और मृतक के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । बताया जाता है कि दो बच्चा थोड़ी सी बातों को लेकर आपस में लड़ गए थे और थोड़ी सी बात को ले बड़ों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। छोटे भाई और बड़े भाई के परिवार के बीच मारपीट के क्रम में बड़े भाई की घटनास्थल पर मौत हो गई। मौके पर पहुंचे नरहट थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह के द्वारा तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह ने बताया कि मौत की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर सबसे पहले सभी ज़ख्मियों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया ।घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया। जहां एक एक बिंदु पर बारीकी से जांच की गई और फिर मृतक के शव को कब्ज में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया । पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 8 गिरफ्तार, ठगो की जाने पुरी कहानी  साइबर अपराधियों के खिल...
13/01/2025

नवादा :- साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 8 गिरफ्तार, ठगो की जाने पुरी कहानी

साइबर अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है। एसपी को अभिनव धीमान द्वारा गठित एसआईटी ने आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई जिले के वारसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसड़ गांव में कन्हैया ईट उद्योग के समीप हुई। गिरफ़्तार साइबर अपराधियों के पास से पुलिस ने कई ऐसे दस्तावेज बरामद किए जिसके सहारे ये अपराधी लोगों को चुना लगा रहे थे। पुलिस ने जांच के दौरान गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल की गैलरी एवं व्हाट्सएप से फ्लिपकार्ट बजाज फाइनेंस ,पर्सनल लोन, धनी इन्वेस्टमेंट ,पर्सनल लोन आदि का आई डी कार्ड बरामद किया है। इसके अलावा पुलिस ने कई लोगों से पैसे का लेनदेन से संबंधित दस्तावेज ,फर्जी लोन अप्रूवल लेटर, लोन डिटेल्स का स्क्रीनशॉट कई लोगों के आधार कार्ड एवं पैन कार्ड आदि बरामद किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों ने पुलिस को बताया कि उनके द्वारा फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन खरीदारी करने वाले लोगों को प्रोडक्ट की डिलीवरी में तकनीकी खराबी होने का हवाला देकर पैसे की ठगी किया जाता था। गिरफ्तार साइबर अपराधियों में वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के अपसड़ गांव के कारू कुमार, पैंगरी गांव के सुमित कुमार, अपसड़ गांव के विकास कुमार, अपसड़ है गांव के विनेश कुमार, काशिचक थाना क्षेत्र के बजरंग बीघा के विपिन कुमार,अकबरपुर थाना क्षेत्र के पैजुना गांव के राहुल कुमार ,शेखपुरा जिले के शेखोपुरसराय थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव निवासी अंकित कुमार, गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र के विंदासपुर गांव निवासी पिंटू कुमार शामिल हैं। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 6 मोबाइल,22 पेज का कस्टमर डेटा,एक कॉपी जिसपर लोगों के मोबाइल नंबर लिखा बरामद किया है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- मौसम में बदलाव के बाद तिल का सेवन आवश्यक, मकर संक्रांति को ले दुकानों से लेकर फुटपाथों तक सजीं दुकानें मकर संक्...
13/01/2025

नवादा :- मौसम में बदलाव के बाद तिल का सेवन आवश्यक, मकर संक्रांति को ले दुकानों से लेकर फुटपाथों तक सजीं दुकानें

मकर संक्रांति की उलटी गिनती शुरू हो गयी है।बाजार में तिलकुट के साथ-साथ गुड़ व चूड़े की दुकानें सज गयी है। बड़ी दुकानों से लेकर फुटपाथों पर लगने वाली दुकानों में सामग्री दिख रही है। मकर संक्रांति को ले तिलकुट, मस्का, गुड़ व चुड़ा में स्थानीय स्तर पर सामान की अधिकता है। बाजार में कई क्वालिटी के तिलकुट मिल रहे हैं। इसमें चीनी, गुड़, खोवा का तिलकुट व तिलकदम धड़ल्ले से बिक रहा है। परंतु सबसे ज्यादा मांग खोवा, तिलकुट व तिलकदम का है। जानकारों का कहना है कि मकर संक्रांति पर चूड़ा, गुड़, तिलकुट व मस्का के साथ दही का सेवन करने का धार्मिक व पौराणिक महत्व है। तिल ठंढ को दूर भगाने वाला होता है। मौसम में बदलाव के बाद तिल का सेवन जरूरी माना जाता है। यह स्वास्थ्यवर्धक भी होता है। पौराणिक ग्रंथों में भी इसका वर्णन है। तिल देवताओं का प्रिय वस्तु है। विष्णु पूजन में इसका उपयोग होता है। मान्यता है कि नयी फसल होने के बाद किसान सुपाच्य भोजन चूड़ा-दही के साथ तिलकुट का सेवन कर जश्न मनाते हैं। मकर संक्रांति के दिन सुबह में चुड़ा-दही, तिलकुट, गुड़, मस्का व शाम में कुल्थी की दाल की खिचड़ी बनाकर खाते हैं। जानकारी के अनुसार, कुल्थी का दाल पेट के अंदर के विकारों को दूर करता है। पथरी रोग, वायु विकार इससे पूर्ण रूप से नष्ट होता है। पहले मकर संक्रांति व उसके पहले से ही जमकर पतंगबाजी होती थी। यह प्रथा अब न के बराबर देखने को मिलती है। अब इक्का-दुक्का लोग ही पतंगबाजी का मजा लेते हैं। लोग अपने सगे-संबंधियों के यहां चूड़ा-तिलकुट भेजते हैं। खासकर बाहर रहने वाले रिश्तेदारों व जान-पहचान वालों को सौगात के रूप में भेजा जाता है। मकर संक्रांति के अवसर पर चुड़ा-दही, तिलकुट, मस्का के साथ चटपटी सब्जियों का भी लुफ्त उठाते हैं। मकर संक्रांति पर्व को लेकर सब्जियों की खरीदारी बढ़ जाती है। मांग अधिक होने के कारण सब्जियां बाजार से जल्दी गायब हो जाती है। जाड़े के मौसम में लोग मिठाई की जगह तिलकुट की खरीदारी करते हैं। इसका अलग महत्व होने के बावजूद बच्चे, बूढ़े व जवान सभी इसका सेवन करते हैं। मकर संक्रांति के पहले और बाद तक तिलकुट की बिक्री होती है। तिलकुट की बिक्री मकर संक्रांति पर सबसे अधिक होती है। बिक्री इतनी अधिक होती है कि मांग की पूर्ति करना मुश्किल है। सामान कीमत (प्रति किलो) चीनी तिलकुट 260 रुपये से 360, गुड़ तिलकुट 260 रुपये, मावा तिलकुट 400 रुपये, चीनी मस्का 200 रुपये गुड़ मस्का 160 रुपये साधारण चुड़ा 40 रुपये बासमती चुड़ा 70 रुपये प्रति किलो ।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा जिले के  #नरहट थाना के हजरतपुर गांव में दो भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष, एक बुजुर्ग की हत्या, तीन लोग पुलिस हि...
13/01/2025

नवादा जिले के #नरहट थाना के हजरतपुर गांव में दो भाइयों के परिवार में खूनी संघर्ष, एक बुजुर्ग की हत्या, तीन लोग पुलिस हिरासत में, 7 घायल इलाज जारी

नवादा :- कोलकात्ता से मुज्फ्फरपुर जा रही बस से उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब किया जब्त  दो चालक व दो उप चा...
13/01/2025

नवादा :- कोलकात्ता से मुज्फ्फरपुर जा रही बस से उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब किया जब्त
दो चालक व दो उप चालक गिरफ्तार, बस जब्त

नवादा उत्पाद पुलिस ने जिले के रजौली समेकित जांच चौकी पर एक बस से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया । बस कोलकोता से मुजफ्फरपुर जा रही थी। चेक पोस्ट पर वाहन जांच के क्रम में बस के केबिन में रहे इनवर्टर वाला बैटरी में छिपाकर रखा गया चार कॉर्टन में विदेशी शराब का टेट्रा पैक बरामद किया । शराब बरामदगी बाद पुलिस ने बस को जब्त करते हुए चार बस कर्मी को गिरफ्तार किया । उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि पूछताछ के दौरान बस के दो चालक एवं दो खलासी द्वारा स्वीकार किया गया कि पश्चिम बंगाल के रानीगंज में एक व्यक्ति द्वारा चार कार्टून शराब लाकर दिया गया था, जिसे मुजफ्फरपुर ले जाना था। बताया गया कि बस कर्मियों को इस बात की जानकारी थी कि बैटरी के कार्टून में विदेशी शराब है। प्रत्येक कार्टन का भाड़ा के रूप में स्थानांतरित 2000 रुपए भुगतान किया गया था। उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि शराब बरामद होने के बाद बस को जब्त कर लिया गया है। गिरफ्तार सभी अभियुक्तों के विरूद्ध नई उत्पाद अधिनियम के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया । उत्पाद अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार चालक व उप चालक में नवादा जिला अन्तर्गत रजौली थाना क्षेत्र के वलिया गांव के ईश्वरी साव का पुत्र सुरेन्द्र कुमार, दरभंगा जिला अन्तर्गत मनीगाछी थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी मो फारूक का पुत्र मो कैफ, पश्चिम चंपराण जिला अन्तर्गत चनपटिया थाना क्षेत्र के चौबे टोला निवासी स्व मुशी महतो का पुत्र संतोष कुमार तथा मुज्जफरपुर जिला अन्तर्गत अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव निवासी नन्द किशोर राय का पुत्र संतोष राय शामिल है। उन्होंने बताया कि वाहन जांच अभियान का नेतृत्व विभाग के एसआई बब्लू कुमारी तथा एएसआई बिशु हेम्ब्रम कर रहे थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- ट्रकों से कोयला चोरी करते चार कारोबारी गिरफ्तार, ट्रक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार  राजमार्ग पर ट्रकों से कोयला...
13/01/2025

नवादा :- ट्रकों से कोयला चोरी करते चार कारोबारी गिरफ्तार, ट्रक को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार

राजमार्ग पर ट्रकों से कोयला चोरी करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की पुष्टि कर दी। अकबरपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर मोड़ के पास विभिन्न स्थानों पर छापामारी कर चार कोयला चोरों को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर कोयला चोरी के लिए खड़े ट्रकों को जप्त कर लिया। इस बात कोयला चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की है।छापामारी का नेतृत्व रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार ने स्वयं किया। सूत्रों के अनुसार ट्रक छोड़ने के एवज में मोटी रकम की पेशकश की गयी लेकिन अंततः बात नहीं बनी तथा गिरफ्तार फतेहपुर गांव के अनील कुमार, बंधना के विनोद यादव व मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अकौना के लल्लू यादव समेत चार के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई आरंभ कर दी गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- मासूम को चाकलेट का लालच देकर किया दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में दरि...
13/01/2025

नवादा :- मासूम को चाकलेट का लालच देकर किया दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार

नवादा जिले के सीतामढ़ी थाना क्षेत्र के एक गांव में दरिंदगी की सीमा पार कर गयी। छह वर्षीय मासूम को चाकलेट का लालच देकर दरिंदे ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि शुक्रवार की देर शाम दरिंदे ने मासूम को चाकलेट का लालच देकर सुनसान जगह पर ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़ित ने घटना की जानकारी परिजनों को दी। तत्पश्चात मामला थाना पहुंचा। सूचना मिलते ही एसपी ने सीतामढ़ी थाना पहुंच त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बैजनाथपुर गांव के जीवन कुमार के पुत्र 35 वर्षीय विवेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष रश्मि कुमारी ने बताया कि पीड़ित बच्ची का चिकित्सकीय जांच के बाद न्यायालय में बयान कलमबंद कराया गया है। आरोपी के विरुद्ध अंतिम प्रपत्र की तैयारियां आरंभ कर दी गयी है।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- एएनएम के साथ मारपीट का आरोपी रजौली से गिरफ्तार नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के भलुआ में...
13/01/2025

नवादा :- एएनएम के साथ मारपीट का आरोपी रजौली से गिरफ्तार

नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित सिरदला प्रखंड क्षेत्र के भलुआ में ए एन एम के साथ मारपीट के आरोपी को बारह घंटे के अंदर थानाध्यक्ष ने अन्य पुलिस पदाधिकारी के सहयोग से लगातार छापेमारी कर गिरफ्तार लिया। गिरफ्तारी ढाब रजौली मार्ग से भागने के क्रम में हुआ । गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद स्वास्थ्य विभाग के सभी एएनएम, जीएनएम, हेल्थ मैनेजर, चिकित्सा प्रभारी समेत सभी स्वस्स्थ्य कर्मियों ने सिरदला पुलिस के त्वरित कार्यवाई पर संतोष व्यक्त करते हुए भविष्य में इस तरह कि घटना पर विराम लगाए जाने कि मांग की है। बता दें शुक्रवार को भलुआ आंगनबाड़ी केंद्र पर एएनएम प्रेमा देवी पर गांव के ही विरेन्द्र कुमार के द्वारा तब हमला किया गया था जब वह टीकाकरण करने गयी थी।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

नवादा :- साइबर क्राइम का अड्डा बना नवादा, फ्लिपकार्ट और धनी फाइनेंस के नाम पर होती थी महाठगी, 8 शातिर अपराधी को किया गया...
12/01/2025

नवादा :- साइबर क्राइम का अड्डा बना नवादा, फ्लिपकार्ट और धनी फाइनेंस के नाम पर होती थी महाठगी, 8 शातिर अपराधी को किया गया गिरफ्तार

नवादा में साइबर क्राइम की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जिससे यह इलाका साइबर अपराधियों का अड्डा बनता जा रहा है। पुलिस के अनुसार, साइबर अपराधी रोजाना कहीं न कहीं साइबर क्राइम को अंजाम देने की फिराक में जुटे रहते हैं। इसी क्रम में डीएसपी प्रिया ज्योति के नेतृत्व में पुलिस ने वारसलीगंज से 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। यह अपराधी फ्लिपकार्ट, धनी फाइनेंस और अन्य फाइनेंस कंपनियों के नाम पर लोगों को ठगने की योजना बना रहे थे। डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर क्राइम का ग्राफ नवादा जिले में काफी बढ़ गया है और पुलिस इस समस्या से निपटने के लिए कड़ी कार्रवाई कर रही है। रविवार को 8 अपराधियों के पास से 6 मोबाइल डाटा शीट व अन्य सामान बरामद किए गए हैं। छापामारी के क्रम में शेखपुरा, गया और नवादा के युवकों को पकड़ा गया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी की पहचान अफसढ़ गांव के टुन्नी मिस्त्री के 27 वर्षीय पुत्र कारू कुमार, चंदेश्वर राम के पुत्र 25 वर्षीय दिनेश कुमार, संजय झा के पुत्र 19 वर्षीय विकास कुमार, बजरंगी बीघा के दशरथ रावत के 28 वर्षीय पुत्र विपिन कुमार, अकबरपुर प्रखंड के पैजुना गांव के सुरेंद्र रावत के 20 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार, मोहम्मदपुर शेखपुरा जिला के संजय सिंह का पुत्र 18 वर्षीय अंकित कुमार और गया के रहने वाले पवन झा के पुत्र 27 वर्ष के पिंकू कुमार के रूप में हुई है। इन सभी साइबर अपराधियों के जरिए फ्लिपकार्ट और धनी फाइनेंस के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी की गई है। डाटा शीट में लगभग 500 से अधिक लोगों का एंट्री नाम भी प्राप्त हुआ है। वहीं इन साइबर अपराधियों की पोर्टल पर शिकायत मिली थी। सभी लोगों पर कार्रवाई की गई है। इनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी करने के लिए इन लोगों से विशेष जानकारी प्राप्त की गई है। शेखपुरा, गया और नवादा के साइबर क्राइम करने वाले इन अपराधियों की विशेष कुंडली भी खंगाली जा रही है।

नवादा से राकेश कुमार चन्दन की रिपोर्ट !

Ppn News Hub,Nawada Bihar की पूरी टीम की ओर से  #स्वामी_विवेकानंद_जी की  #जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन एवं कोटि कोटि प्रण...
12/01/2025

Ppn News Hub,Nawada Bihar की पूरी टीम की ओर से #स्वामी_विवेकानंद_जी की #जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन एवं कोटि कोटि प्रणाम #और आप सभी को #राष्ट्रीय_युवा_दिवस की हार्दिक #शुभकामनायें

नवादा :- मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी आवेदिका नीलम कुमारी को सावधि जमा के ...
12/01/2025

नवादा :- मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी आवेदिका नीलम कुमारी को सावधि जमा के रूप में जमा की गई एक लाख रुपये की राशि से संबंधित दस्तावेज सौपे गए

प्रभारी सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा कोषांग,नवादा श्री अमरनाथ कुमार के द्वारा अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना का लाभ प्राप्त कर चुकी आवेदिका नीलम कुमारी को सावधि जमा के रूप में जमा की गई एक लाख रुपये की राशि से संबंधित दस्तावेज सौपे गए।वस्तुतः इस योजना के तहत निःशक्त पुरुष से विवाह करने वाली सामान्य महिला या निःशक्त महिला से विवाह करने वाले सामान्य पुरुष अथवा निःशक्त स्त्री/पुरुष से विवाह करने वाले निःशक्त स्त्री/पुरुष को सरकार द्वारा एक लाख रुपये मात्र की राशि सावधि जमा के माध्यम से दी जाती है,जिसकी परिपक्वता अवधि 3 वर्ष होती है।सहायक निदेशक द्वारा बताया गया कि आवेदिका नीलम कुमारी के पति चन्दन कुमार भी दिव्यांग हैं,ऐसी परिस्थिति में उनके पति को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
इसके साथ ही सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा जिले में संचालित सामाजिक सुरक्षा से संबंधित अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई।जिले में विधवा,दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों से संबंधित विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएं यथा इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना,इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना,इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना,मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना,लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना,बिहार राज्य निःशक्तता पेंशन योजना चलाई जा रही है।
इसके साथ ही राष्ट्रीय परिवार लाभ योजना भी है जिसके अंतर्गत राज्य के बीपीएल परिवार के मुख्य अर्जनकर्ता जिनकी आयु 18-59 वर्ष के बीच हो ,की अकस्मात मृत्यु होने पर उनके आश्रित को एकमुश्त 20,000/- रुपये की आर्थिक सहायता राशि के रूप में सरकार द्वारा दी जाती है।इसी प्रकार मुख्यमंत्री परिवार लाभ योजना के अन्तर्गत किसी भी आय एवं किसी भी उम्र के व्यक्ति की दुर्घटना में मृत्यु या 18-60 वर्ष आयु वर्ग के व्यक्ति की अपराधिक घटना में मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित परिवार/निकटस्थ संबंधी को एकमुश्त 20,000/- रूपये की आर्थिक सहायता राशि के रूप में सरकार द्वारा दी जाती है।इसके अतिरिक्त कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना अन्तर्गत बी०पी०एल० परिवार के किसी भी आयु के व्यक्ति की मृत्यु होने पर उनके अन्त्येष्टि क्रिया हेतु परिवार को 3,000/- रूपये की एकमुश्त सहायता राशि के रूप में सरकार द्वारा दी जाती है।
उन्होंने बताया कि बिहार शताब्दी कुष्ठ कल्याण योजना के तहत कुष्ठ पीड़ितों को समाज के मुख्य धारा में शामिल करना एवं उनके प्रति भ्रांतियों को समाप्त करते हुए भेदभाव का उन्मूलन हेतु Visible Deformities Grade-ll के कुष्ठ रोगी को भोजनादि हेतु बिहार सरकार द्वारा 1,500/- रूपये प्रतिमाह के दर से आर्थिक सहायता राशि के रूप में दी जाती है।इसके साथ ही जाति प्रथा को समाप्त करने, दहेज प्रथा को हतोत्साहित करने, छुआछूत की भावना को समाप्त करने तथा अन्तर्जातीय विवाह करने वाली महिला को आर्थिक दृष्टि से सबल बनाने हेतु मुख्यमंत्री अन्तर्जातीय विवाह प्रोत्साहन अनुदान योजना संचालित है।विवाहित जोड़े में से वधु की आयु 18 वर्ष अधिक और वर की आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
उनके द्वारा बताया गया कि उक्त योजनाओं का लाभ लेने हेतु जिलेवासी प्रखंड कार्यालय या जिला के सामाजिक सुरक्षा कोषांग में सम्पर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर निम्नवर्गीय लिपिक श्री साजन पासवान,डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री संजीत मेहता के साथ साथ कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।

नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !

Address

NH/31
Patna

Telephone

+917903320007

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Ppn News Hub,Nawada Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Ppn News Hub,Nawada Bihar:

Videos

Share