20/12/2024
नवादा :- डीएम के जनता दरबार में बढ़ने लगी फरियादियों की संख्या
नवादा जिला पदाधिकारी श्री रवि प्रकाश ने समाहरणालय सभा कक्ष में जनता दरबार का आयोजन किया। जनता दरबार में कुल 42 आवेदन आये, जिसमें कई आवेदनों का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया। जनता दरबार में आपूर्ति, विद्युत, भूमि विवाद, राजस्व, मद्य निषेध, शिक्षा, भू अर्जन, पारिवारिक विवाद, अतिक्रमण, आपदा, राशन कार्ड आदि से संबंधित मामले आए। जिलाधिकारी ने सभी फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। कई आवेदनों को ऑनस्पॉट निष्पादन कर दिऊ और शेष आवेदनों को संबंधित अधिकारियों के पास भेज कर शीघ्र निवारण करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में थाना-हिसुआ. पोस्ट-हिसुआ के श्रीकान्त प्रसाद द्वारा दाखिलखारिज के संबंध में थाना-नवादा , प्रसाद बीघा के उषा कुमारी के द्वारा भूमिहीन रहने से जमीन उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में , थाना- वारिसलीगंज, पोस्ट- दोसुत, ग्राम- दोसुत के अजय सिंह द्वारा किसान भवन को निजी बताने के सम्बन्ध में , थाना- काशीचक, पोस्ट- जलालपुर, ग्राम - सरकट्टी के महेंद्र सिंह के द्वारा वृद्धा पेंशन नहीं मिलने के सम्बन्ध में , थाना- धमौल, पोस्ट- धमौल, ग्राम- तुराक्वान के कैलू पंडित द्वारा विधुत सम्बन्धी जाँच करने के सम्बन्ध में आवेदन के द्वारा शिकायत किया गया। सभी आवेदनों को जिला पदाधिकारी के द्वारा संबंधित अधिकारियों से बात कर तुरंत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया एवं कुछ आवेदनों को संबंधित पदाधिकारियों के पास जॉच कर कार्रवाई हेतु भेज दिया। जनता दरबार में अपर समाहर्ता श्री चन्द्रशेखर आजाद , गोपनीय प्रभारी श्री राजीव कुमार , लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी डॉ राज कुमार सिन्हा, जिला जन शिकायत प्रभारी श्री मनोज चौधरी के साथ - साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!