Right4news

Right4news It is our job to give the right news to people at the right time, it is our job to tell people the truth of the news.

It is our job to inform people about the right news to protect them from viral news. It is our job to protect people from fake news.

25/12/2024

बिहार में मोबाइल चोरी के खिलाफ पुलिस ऑपरेशन मुस्कान अभियान चला रही है जिसमें आज ASP दानापुर के द्वारा 50 मोबाइल का वितरण किया गया

25/12/2024

दही गोप की अंतिम यात्रा में लाखों लोग शामिल

24/12/2024

दही गोप को दी गई अंतिम विदाई

24/12/2024

दही गोप को श्रद्धांजलि देने पहुंचे हजारों लोग

22/12/2024

अज्ञात अपराधियों ने दही गोप पर अंधाधुंध फायरिंग की, एक की मौत, पेठिया बाज़ार बंद

21/12/2024

Radiant school annual sports program 2024

20/12/2024

नासरीगंज में रास्ते के विवाद को लेकर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के विरोध में स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और दानापुर-गांधी मैदान मुख्य मार्ग को नासरीगंज बिस्कुट फैक्ट्री मोड के पास आगजनी कर जाम कर दिया.

15/12/2024

बापू परीक्षा केन्द्र, कुम्हरार में बिहार लोक सेवा आयोग, पटना द्वारा आयोजित 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा

03/12/2024

अधिवक्ता संघ दानापुर में संघ के अध्यक्ष श्री मिथिलेश यादव के अध्यक्षता में अधिवक्ता दिवस मनाया गया, और भारत देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद के चित्र शैल पर पुष्पांजली समर्पित किया गया।

नवगछिया रेलवे स्टेशन पर कभी भी किसी के साथ दुर्घटना घट सकती है। प्लेटफार्म पर पिलर बनाकर छड़ खुला छोड़ दिया गया है। कभी ...
02/12/2024

नवगछिया रेलवे स्टेशन पर कभी भी किसी के साथ दुर्घटना घट सकती है। प्लेटफार्म पर पिलर बनाकर छड़ खुला छोड़ दिया गया है। कभी भी किसी यात्री की जान जा सकती है।

वार्षिकोत्सव पर रेडियंट ने छेड़ी मन को स्वस्थ रखने की मुहिम30 नवंबर 2024 को रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, पटना ने सांस्कृतिक ...
30/11/2024

वार्षिकोत्सव पर रेडियंट ने छेड़ी मन को स्वस्थ रखने की मुहिम
30 नवंबर 2024 को रेडियंट इंटरनेशनल स्कूल, पटना ने सांस्कृतिक विरासत और शैक्षणिक उत्कृष्टता के अनोखे संगम का प्रदर्शन करते हुए अपना वार्षिकोत्सव "आशाएंद मैजिक ऑफ माइंड धूम धाम से मनाया। वार्षिक समारोह में कक्षा छठी से बारहवीं तक के छात्रों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को उजागर किया
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, बिहार सरकार के वित्त विभाग के विशेष सचिव श्री राहुल कुमार, विशिष्ट अतिथि पाटलिपुत्र सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के अध्यक्ष श्री राजीव रंजन सिन्हा, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रवर्तक श्री विशाल सिंह, इंदिरापुरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की सहायक शिक्षा निर्देशिका सुश्री जोइता दासगुप्ता,, विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मनीषा सिन्हा सहित अन्य गणमान्य प्रतिष्ठित विदयालयों के प्रधानाचार्य / प्रधानाचार्या अतिथियों के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय श्री अजीत कुमार सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मनीषा सिन्हा ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करना उतना ही जरूरी है जितना कि शारीरिक स्वास्थ्य का क्योंकि वह हमारे जीवन की गुणवत्ता को सुधार कर स्वस्थ बनाता है। उन्होंने कार्यक्रम के उद्देश्य के अनुरूप ही छात्रों को मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर शिक्षित करने के महत्व पर ज़ोर दिया। इसके बाद उन्होंने वि‌द्यालय शैक्षणिक सत्र 2024-25 की वार्षिक रिपोर्ट पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों का विवरण दिया और विश्वास दिलाया कि आने वाले वर्षों में रेडियंट सफलता की नई बुलंदियों को हासिल करेगा।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के विराट संगम का आगाज़ विद्यालय की संगीत मंडली द्वारा प्रस्तुत सरगमः सिम्फनी ऑफ माइंड के सुमधुर गायन से हुआ, जिसके समवेत स्वर ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद शास्त्रीय नृत्य, "तालः द कीपर ऑफ माइंड" की प्रस्तुति में कलाकारों के सुर और लय के अनोखे तालमेल को देख कर दर्शक मंत्रमुग्ध हो कर गए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण था शेक्सपियर के "मैकबेथ" का एक अभिनव रूपांतरण, जिसका शीर्षक "द शैडो ऑफ माइंड था, जहाँ महत्वाकांक्षा, अपराधबोध, और नैतिक दुविधाओं से जूझते हुए मन के दवंद को दिखाकर यह बताया गया है कि आज भी समस्याएं हमारे आसपास के लोगों में मौजूद हैं। अतः संगीत, नृत्य, और कहानियों के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य के महत्व को उजागर किया गया था। इस अवसर पर छात्रों ने विभिन्न क्लबों की गतिविधियों के दौरान सीखी गई सुंदर हस्तकलाओं की प्रदर्शनी लगाई गई। विज्ञान की अप्रयुक्त सामग्रियों से हस्तनिर्मित रॉकेट का प्रक्षेपण भी किया गया।
वि‌द्यालय प्रबंधन समिति के प्रवर्तक श्री विशाल सिंह ने छात्रों के कड़ी मेहनत और मनमोहक प्रस्तुति की भूरि भूरि प्रशंसा की उन्होंने मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित सामाजिक चुनौतियों पर काबू पाने के लिए और सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया। मुख्य अतिथि, श्री राहुल कुमार ने छात्रों की असाधारण प्रतिभा की सराहना करते हुए उन की कड़ी मेहनत और मनमोहक प्रस्तुति की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें अधिक से अधिक उपलब्धियों के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रतिष्ठित इंदिरापुरम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के एक हिस्से के रूप में रेडिएंट के विज्ञान, वाणिज्य और मानविकी संकाय में 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को स्टेलर अवार्ड कार्यक्रम में 15000 रुपये नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार समारोह हर साल दिल्ली एनसीआर में आयोजित किया जाता है। AISSCE 2023-24 के गौरवान्वित टॉपर्स को एक बार फिर स्कूल के वार्षिक समारोह में उनके माता-पिता की उपस्थिति में सम्मानित किया गया। वि‌द्यालय के भूतपूर्व प्राचार्य कर्नल प्रेम प्रकाश सेना मेडल (सेवानिवृत्त) द्वारा इतिहास अकाउंटेंसी, और गणित में पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम का समापन फॉउण्डेशनल हेड मिस पांचाली चट्टोपाध्याय के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने आगत अतिथियों सहित उपस्थित अभिभावकों, प्रेस मीडिया, विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के सहयोग और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया गया। यह कार्यक्रम दर्शकों को मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण के महत्व से परिचित और प्रेरित कराने में सफल रहा। कार्यक्रम का समापन गाला शो के पश्चात राष्ट्रगान से हुआ ।

30/11/2024

Radiant school Annual Function
आशाएँ: The Magic of Mind

30/11/2024

Rahul kumar IAS, Special Secretary Finance Government of Bihar
Radiant school Annual Function
आशाएँ: The Magic of Mind

30/11/2024

Radiant school में आयोजित हुआ
"आशाएं"
The magic of mind

28/11/2024

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के आठ सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

Address

DANAPUR
Patna
800012

Telephone

+919471679255

Website

http://rightfornews.com/

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Right4news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Right4news:

Videos

Share