पोलो मैदान लहरियासराय दरभंगा में पान जाति की महारैली में जब श्री दिनेश कुमार दास (मुखिया जी)
युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पान महासंघ को सम्मानित किया गया वहां उपस्थित लोगों में उत्साह और खुशी देखने लायक था। हाकों रथ हम पान हैं ।
जब मैं पहुंचा वभनगामा गांव। लोगों का उत्साह देखने लाइक था। क्लिप: 1
हांको रथ, हम पान हैं : एक पान आंदोलन : 65वाँ दिन ( 02.12.2024), खगड़िया।
#hrhph #eripgupta
आज दिनाँक 24.11.2024 पान महारैली, पोलो मैदान लहेरियासराय दरभंगा में जब मुझें सम्मानित किया गया लोगों का उत्साह देखने लाईक था।
हांको रथ हम पान हैं: आगामी रैली की तैयारी
आज दिनांक 14 नवंबर 2024 को, समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर प्रखंड के शेरपुर गांव में आगामी 24 नवंबर 2024 को पोलो मैदान, लहेरियासराय, दरभंगा में आयोजित होने वाली हांको रथ हम पान हैं महारैली को सफल बनाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का नेतृत्व अखिल भारतीय पान महासंघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष, श्री दिनेश कुमार दास मुखिया जी ने किया, जिसमें गांव के प्रबुद्ध जनों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।
बैठक में लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वे आरक्षण वापसी और अपने हक-अधिकार के लिए बड़ी संख्या में दरभंगा की रैली में शामिल होंगे और इसे सफल बनाएंगे।
संपर्क: श्री दिनेश कुमार दास मुखिया जी, युवा प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय पान महासंघ, मो. 7004276398
हांको रथ हम पान हैं: पान आंदोलन का 46वां दिन (14.11.2024),
समस्तीपुर जिला के बान्दे गांव में आगामी रैली, जो 24.11.2024 को पोलो मैदान लहेरियासराय दरभंगा में होने वाली है, को सफल बनाने के लिए श्री दिनेश कुमार दास मुखिया जी (युवा प्रदेश अध्यक्ष, अखिल भारतीय पान महासंघ) के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई।
समस्तीपुर जिला के मोहनपुर बाघरा रसलपुर गांव में अगामी रैली 24.11.2024 को पोलो मैदान लहरिया सराय दरभंगा में होने वाली , हांको रथ हम पान हैं महारैली हेतु श्री दिनेश कुमार दास मुखिया जी युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पान महासंघ के नेतृत्व मे इस गांव में प्रबुद्ध जनों के साथ तैयारी हेतु बैठक किया गया यहां के लोग काफी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम लोग अपने आरक्षण वापसी और हक अधिकार के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में दरभंगा की रैली में पहुंचेंगे और रैली को सफल बनाएंगे l
श्री दिनेश कुमार दास मुखिया जी युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पान महासंघ
मो.7004276398
आवश्यक सूचना इसे पूरा जरूर सुने l
समस्तीपुर जिला के रोसरा हसनपुर प्रखंड के शासन पंचायत पातेपुर गांव में अगामी रैली 24.11.2024 को पोलो मैदान लहरिया सराय दरभंगा में होने वाली , हांको रथ हम पान हैं महारैली हेतु श्री दिनेश कुमार दास मुखिया जी युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पान महासंघ के नेतृत्व मे इस गांव में प्रबुद्ध जनों के साथ तैयारी हेतु बैठक किया गया यहां के लोग काफी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम लोग अपने आरक्षण वापसी और हक अधिकार के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में दरभंगा की रैली में पहुंचेंगे और रैली को सफल बनाएंगे l
श्री दिनेश कुमार दास मुखिया जी युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पान महासंघ
मो.7004276398
हांको रथ हम पान हैं: पान आंदोलन का 44वां दिन (12.11.2024)
आज दिनांक 12 नवंबर 2024 को समस्तीपुर और वैशाली जिले के बॉर्डर पर बसे अहमदपुर गांव में आगामी 24 नवंबर को दरभंगा के पोलो मैदान, लहेरियासराय में होने वाली 'हांको रथ हम पान हैं' महारैली की तैयारियों के लिए एक विशेष बैठक आयोजित की गई। इस बैठक का नेतृत्व अखिल भारतीय पान महासंघ के युवा प्रदेश अध्यक्ष, श्री दिनेश कुमार दास मुखिया जी ने किया।
बैठक में ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे सफल बनाने का संकल्प लिया। श्री दिनेश कुमार दास जी ने सर्वसम्मति से कई पदाधिकारियों का मनोनयन करते हुए समाज को संगठित और सशक्त बनाने का आह्वान किया।
हम जाति का पान है और आरक्षण हमारा अधिकार है उसे हम लेकर रहेंगे अपनी आरक्षण वापसी के लिए हांको रथ हम पान हैं एक पान आंदोलन के तहत पान महारैली में अपने लोगों के बीच।
अगामी रैली 24.11.2024 को पोलो मैदान , लहरिया सराय दरभंगा में होने वाली , हांको रथ हम पान हैं महारैली हेतु समस्तीपुर जिला के
पटोरी रेलवे स्टेशन के निकट कबीर मठ हसनपुर सूरत पटोरी में प्रबुद्ध जनों के साथ तैयारी हेतु दिनेश कुमार दास मुखिया जी युवा प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पान महासंघ के नेतृत्व में एक बैठक किया गया यहां के लोग काफी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम लोग अपने आरक्षण वापसी और हक अधिकार के लिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में दरभंगा की रैली में पहुंचेंगे और रैली को सफल बनाएंगे l
इस बैठक में श्री दिनेश कुमार दास मुखिया जी के द्वारा सर्वसम्मति से कई , प्रखंड स्तरीय पदाधिकारीयो को भी मनोनीत किया गया।