Bihar Ki Pukar

Bihar Ki Pukar Bihar Ki Pukar News

विभूतिपुर के माधोपुर में भव्य कवि सम्मेलन आज, तैयारी पूरी- राज्य स्तरीय कवियों और कथाकारों का होगा जुटान- हास्य और व्यंग...
09/10/2024

विभूतिपुर के माधोपुर में भव्य कवि सम्मेलन आज, तैयारी पूरी

- राज्य स्तरीय कवियों और कथाकारों का होगा जुटान
- हास्य और व्यंग के चलेंगे तीर, गुदगुदाएंगे श्रोता

विभूतिपुर । प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माधोपुर स्थित मां दुर्गा मंदिर परिसर में गुरुवार को "विकल्प" के तत्वाधान में भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए अध्यक्ष राजाराम महतो ने बताया कि संध्या 5 बजे से आरंभ होने वाले इस कार्यक्रम का हिस्सा शेफालिका झा, रंजना लता, नैना साहू, प्रो. सत्संध भारद्वाज, वैद्यनाथ रजक, मनीष मोहक, दिवाकर दिव्यंक और कुमार अमरेश भी होगें। ये अपनी रचनाएं श्रोताओं को परोसेंगे। राज्य स्तरीय कवियों और कथाकारों के इस जुटान में गजल, शायरी, कविता, हास्य और व्यंग के तीर चलेंगे और श्रोता खूब गुदगुदाएंगे। देश के मशहूर शायर व गजलकार अक्स समस्तीपुरी और कथाकार सौरभ वाचस्पति "रेणु" की उपस्थिति मात्र से हीं कार्यक्रम में चार चांद लगेंगे। ग्रामीण इलाके में इस प्रकार के आयोजन की सफलता के लिए मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार राय, सचिव रमेश कुमार महतो, कोषाध्यक्ष अरुण ठाकुर, पैक्स अध्यक्ष रविंद्र कुमार, पंचायत समिति सदस्य दीपक कुमार, मुकेश कुमार, राजीव कुमार, आचार्य प्रेमनाथ ठाकुर, पुजारी सुरेश झा समेत सैकड़ों लोग लगे हैं। उन्होंने बताया कि पूजा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि गुरुवार को सुबह 10 बजे से जिला स्तरीय शिव गुरु परिचर्चा और रात्रि जागरण की व्यवस्था है। जबकि, 11 और 12 अक्टूबर को रात्रि में विदेशिया नाच का आयोजन किया जाना है। वहीं रावण का पुतला दहन 12 अक्टूबर को परिसर के समीप विजयदशमी को किया जाएगा।

बिहार में फिर 15 IPS अधिकारियों का तबादला, पटना में 5 नये SP की पोस्टिंग
14/09/2024

बिहार में फिर 15 IPS अधिकारियों का तबादला, पटना में 5 नये SP की पोस्टिंग

*हसनपुर बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर एवं हनुमान मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणेश महोत्सव*रिपोर्ट- निरंज...
09/09/2024

*हसनपुर बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर एवं हनुमान मंदिर परिसर में धूमधाम से मनाया गया गणेश महोत्सव*

रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल

समस्तीपुर/हसनपुर : गणेश चतुर्थी को लेकर हसनपुर बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर परिसर पुस्तकालय एवं हनुमान मंदिर परिसर में जबरदस्त तैयारी की गई। आपको बता दें की सिद्धि विनायक गणपति बप्पा की पूजा आराधना शनिवार को धूमधाम से कलश यात्रा के साथ शुरू किया गया। जिसके बाद विधिवत रूप में पूजा अर्चना की गई। साथ ही गणेश चतुर्थी महोत्सव के अवसर पर श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण भी किया गया। गणेश महोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं एवं पूजा समितियों में एक अलग ही उत्साह देखने को मिली। वही रविवार की संध्या 7 बजे से हसनपुर बाजार स्थित पुरानी दुर्गा मंदिर पुस्तकालय परिसर में गणपति बप्पा की महाआरती का भी आयोजन किया गया, जिसमे कई जगहों का विद्वान पंडितों के द्वारा बप्पा की महाआरती की गई। इस दौरान भक्तजन भजनों से गणेशजी की महिमा का गुणगान के साथ मस्ती में खूब झूमे। आयोजकों के द्वारा श्री गणेश चतुर्थी को लेकर पंडाल को भव्य रूप में सजाया गया था और साथ ही साथ भक्तों के लिए व्यवस्थित तरीके से गणपति बप्पा के दर्शन के लिए भी पुख्ता व्यवस्था की गई। मौके पर सोनू कुशवाहा, विकास कुमार, मनीष कुमार, आदित्य कुमार, सचिन कुमार, राकेश कुमार, विपिन कुमार, राजा राज, नीरज कुमार, राहुल कुमार समेत पूजा समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।

समस्तीपुर SP ने कई पुलिस कर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की, यहां देखें पूरी लिस्ट....समस्तीपुर : पुलिस केंद्र से स.अ.नि ज...
01/09/2024

समस्तीपुर SP ने कई पुलिस कर्मियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की, यहां देखें पूरी लिस्ट....

समस्तीपुर : पुलिस केंद्र से स.अ.नि जितेंद्र कुमार को लरझाघाट थाना भेजा गया है। पुलिस केंद्र से स.अ.नि यतिंद्र द्विवेदी को अंगारघाट थाना में ईआरभी डायल 112 पर भेजा गया है। पुलिस केंद्र से स.अ.नि(प्रशि) लक्ष्मीकांत झा को उजियारपुर थाना में विधि व्यवस्था इकाई भेजा गया है। पुलिस केंद्र से स.अ.नि(प्रशि) राजेंद्र नाथ मंडल को हसनपुर थाना विधी व्यवस्था इकाई भेजा गया है। पुलिस केंद्र समस्तीपुर से स.अ.नि(प्रशि) धनंजय कुमार को ईआरभी डायल 112 पटोरी थाना भेजा गया है। सिंघिया थाना की पु.अ.नि दीपशिखा को उजियारपुर थाना अनुसंधान इकाई भेजा गया है। वहीं मुफस्सिल थाना के स.अ.नि मुकेश कुमार को बिथान थाना अनुसंधान इकाई में भेजा गया है।

*हसनपुर में श्रीमद् भागवत कथा का समापन ठाकुर जी के भंडारा कर किया गया : आचार्य लवकुश शास्त्री*रिपोर्ट- निरंजन जायसवालसमस...
31/08/2024

*हसनपुर में श्रीमद् भागवत कथा का समापन ठाकुर जी के भंडारा कर किया गया : आचार्य लवकुश शास्त्री*

रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल

समस्तीपुर ; समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड अन्तर्गत हसनपुर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में राधे कृष्ण परिवार हसनपुर के द्वारा आयोजित नो दिवसीय भागवत कथा का समापन शनिवार को समारोह पूर्वक ठाकुर जी के भंडारा कर किया गया। मालूम हो कि हसनपुर बाजार स्थित अग्रसेन भवन में 23 अगस्त को स्थानीय सांसद राजेश वर्मा ने श्रीमद् भागवत कथा पाठ का उद्घाटन कर शुभारम्भ करवाया, जो 31 अगस्त शनिवार तक चले श्रीमद् भागवत कथा पाठ को अयोध्या धाम से पधारे आचार्य लवकुश शास्त्री जी महाराज के श्री मुख से श्रीमद् भागवत कथा का पाठ किया गया। जिसे हसनपुर क्षेत्र के श्रद्धालु लोगों ने श्रीमद भागवत कथा का श्रवण कर एक दूसरे को राधे राधे कर हसनपुर क्षेत्र में वतावरण को भक्तिमय बनाते रहे। श्रीमद् भागवत कथा को सफल बनाने में राधे कृष्ण परिवार हसनपुर के सदस्य मरांची उजागर के पूर्व मुखिया सह मुखिया प्रतिनिधि शिवचन्द्र प्रसाद यादव, पूर्व प्रमुख बुलु दास, हसनपुर क्षेत्र के चर्चित हलुआई चन्दर यादव, अनिल ड्रोलिया, मिथिलेश यादव, राजकुमार यादव, रामाशीष साहु, गणेश महतों, नारायण दास, रामसागर दास आदि सैकड़ों राधे कृष्ण परिवार सदस्य का सफल योगदान रहा।

*गोल्फ फील्ड विद्यालय के प्राचार्य श्री शाह जफर इमाम की सेवा निवृत्त होने पर विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित*रिपोर्ट- न...
31/08/2024

*गोल्फ फील्ड विद्यालय के प्राचार्य श्री शाह जफर इमाम की सेवा निवृत्त होने पर विद्यालय परिवार ने किया सम्मानित*

रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल

समस्तीपुर : गोल्फ फील्ड रेलवे कॉलोनी उच्च माध्यमिक विद्यालय, समस्तीपुर के प्राचार्य श्री शाह ज़फ़र इमाम की सेवा का 31अगस्त शनिवार को अंतिम दिन था। इस अवसर पर विधालय के सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता विधालय नवघोषित प्रभारी प्रधानाध्यापक बलवंत प्रसाद ने की जबकि संचालन वरीय शिक्षक अरविंद कुमार ने की अपने उद्बोधन में प्राचार्य शाह ज़फ़र इमाम ने कहा कि विधालय एक परिवार की तरह है जहां टीम भावना के साथ काम करने की जरूरत है उन्होंने कहा कि खुश रहना हर इंसान की जिंदगी का मकसद होता है और एक छोटे पद पर भी रहकर इंसान खुश रह सकता है और बड़े पद रहकर भी खुश नहीं रह सकता है, उन्होंने शिक्षकों तथा छात्र - छात्राओं को नसीहत दी कि ज्ञान कि तलाश में हमेशा जागरूक एवं ईमानदार रहना चाहिए उन्होंने विश्वास दिलाया कि इस विधालय के हित में सेवानिवृत्ति के बाद भी वे अपना सहयोग देते रहेंगे। कार्यक्रम को विधालय के शिक्षक कपिलदेव मिश्र, बाल्मिकी कुमार, पवन कुमार भगत, डॉ. अब्दुल कादिर, डॉ. रागिनी कुमारी, सुमित कुमार, पुजा कुमारी , बबिता रानी, दीपक कुमार रजक, सुजीत कुमार , सुनील कुमार तथा मो. हमीदुर रहमान के साथ साथ आर.एस.बी. के पूर्व प्राचार्य भूपनेश्वर राम, नगर निगम के वार्ड पार्षद एवं शिक्षा समिति के सदस्य राम बदन राय, उच्च विद्यालय बाघी के शिक्षक डॉ. संजय झा , उच्च विद्यालय बेलारी के लिपिक नसीम नजर एवं तथा विधालय की छात्रा मुसर्रत प्रवीण एवं प्रतिभा कुमारी ने संबोधित करते हुए सेवानिवृत्त हो रहे प्राचार्य के खुशहाल एवं स्वस्थ्य जीवन की कामना की। इस अवसर पर विधालय परिवार के सदस्यों द्वारा सामूहिक एवं व्यक्तिगत रूप से भी सेवानिवृत हो रहे प्राचार्य को अंग वस्त्र एवं अन्य उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर तिरहुत अकादमी के प्रभारी प्रधानाध्यापक अशोक कुमार साह तथा हरपुर सिंघिया के प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. संजय प्रसाद सहित कई शिक्षक एवं बड़ी संख्या में विधालय के छात्र - छात्राएं मौजूद थे।

*हसनपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल में हांकी के महान जादूगर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी को याद किया गया*रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल सम...
30/08/2024

*हसनपुर दिल्ली पब्लिक स्कूल में हांकी के महान जादूगर खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी को याद किया गया*

रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल


समस्तीपुर : राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गुरूवार को छात्र - छात्राओं को दिल्ली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन व जेपी स्पोर्ट्स हसनपुर के पूर्व कप्तान संजय गुप्ता ने बताया कि 29 अगस्त को हम हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती पर उन्हें याद कर नमन करते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस मनाते हैं। उन्होंने अपने जीवन में भारतीय हॉकी को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया और भारत को विश्व मानचित्र पर गौरवान्वित किया। उनका हॉकी के प्रति समर्पण और मेहनत हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। इस विशेष अवसर पर हम सभी को खेल और फिटनेस के महत्व को समझना चाहिए और अपने जीवन में इसे अपनाना चाहिए। खेल हमें अनुशासन, टीम भावना और साहस सिखाते हैं, जो जीवन के हर पहलू में हमें सफल बनाते हैं एवं इस दिवस के अवसर पर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में हम सभी को उनके आदर्शों पर चलने और देश के लिए कुछ करने का संकल्प लेना चाहिए।

आलोक राज को बिहार के नये डीजीपी का प्रभार सौंपा गया।1989 बैच के आईपीएस आलोक राज को बिहार के नये डीजीपी का प्रभार सौंपा ग...
30/08/2024

आलोक राज को बिहार के नये डीजीपी का प्रभार सौंपा गया।

1989 बैच के आईपीएस आलोक राज को बिहार के नये डीजीपी का प्रभार सौंपा गया है। 1989 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक राज विजिलेंस ब्यूरो बिहार के डीजी हैं और अगले आदेश तक उन्हें डीजीपी का प्रभार दिया गया है।

30/08/2024

सर्वे को लेकर कल दिनांक 31.8.24 को ग्राम सभा का आयोजन किया जायेगा , जिसमे हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा पंचायत में सुबह 11:30 बजे से ठाकुरबाड़ी पर शिविर लगाया जायेगा I

30/08/2024

Patna zoo

*समस्तीपुर में बाबा गणिनाथ जयंती पर छात्र छात्राएं करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन*रिपोर्ट- निरंजन जायसवालसमस्तीपुर : समस्तीप...
30/08/2024

*समस्तीपुर में बाबा गणिनाथ जयंती पर छात्र छात्राएं करेंगे प्रतिभा का प्रदर्शन*

रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल

समस्तीपुर : समस्तीपुर शहर के मगरदहीघाट पर स्थित बाबा गणिनाथ मंदिर के प्रांगण में शनिवार 31 अगस्त को मध्यदेशीय वैश्य कानू संघ द्वारा आयोजित बाबा गणिनाथ गोविंद जी का पूजन एंव जयन्ती समारोह धूम - धाम से मनाने का पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। शुक्रवार 30 अगस्त को कानू समाज के प्रतिभावान छात्र - छात्राओं के बीच भाषण, संगीत एंव चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया गया है जिसमें सफल प्रतियोगी को पुरस्कृत करने का प्रावधान है। जयन्ती समारोह में लगभग 25 हजार श्रद्धालुओ का पूजा - अर्चना में भाग लेने का अनुमान है जिसमें महिलाओं कि संख्या अत्यधिक रहता है। श्रद्धालुओ के सुविधा हेतु भोजन, पेयजल, प्राथमिक उपचार, सुरक्षाबल, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि का उत्तम व्यवस्था की गई है। समारोह को सफल बनानें हेतु संघ के सभी पदाधिकारी एंव सदस्यगण पुरी मुस्तैदी से लगे हुए हैं। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो. बसंत कुमार ने दी।

डीएम ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे पूसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक को तत्काल कार्य मुक्त कर द...
30/08/2024

डीएम ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे पूसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक को तत्काल कार्य मुक्त कर दिया।

रिपोर्ट - निरंजन जायसवाल

समस्तीपुर/पूसा : फर्जी डिग्री पर सरकारी विभागों में जॉब करते अनेकों लोगों पर बिहार में लगातार हो रही है करवाई, फर्जी डिग्री का एक और मामला समस्तीपुर में भी सामने आया है। समस्तीपुर के डीएम योगेंद्र सिंह ने फर्जी प्रमाण पत्र पर नौकरी कर रहे पूसा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य प्रबंधक विकास कुमार राय को तत्काल कार्य मुक्त कर दिया। जांच में विकास कुमार का मैट्रिक व इंटर का अंक प्रमाण पत्र गलत पाए जाने के बाद डीएम ने उक्त कार्रवाई की है। उसके गलत प्रमाण पत्र की झारखंड अधिविद्य परिषद रांची के संयुक्त सचिव ने पुष्टि की थी। फर्जी अंक प्रमाण पत्र के आधार पर बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति से विकास ने प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक की नौकरी प्राप्त की थी। इसलिए राज्य स्वास्थ्य समिति ने विकास को तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त करने एवं योगदान से लेकर अभी तक प्राप्त मानदेय की वसूली करने के साथ प्राथमिक दर्ज कराने का निर्देश डीएम सह जिला स्वास्थ्य समिति के अध्यक्ष को दिया था।

*प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति निभाए फाइलेरिया उनमूलन के प्रति अपनी जिम्मेवारी : डीएम*रिपोर्ट- निरंजन जायसवालसमस्तीपुर : फाइले...
29/08/2024

*प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति निभाए फाइलेरिया उनमूलन के प्रति अपनी जिम्मेवारी : डीएम*

रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल

समस्तीपुर : फाइलेरिया संक्रमण से बचाव के लिए मरीजों को शर्म, संकोच से बाहर निकलना होगा। फाइलेरिया मरीज के साथ प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को फाइलेरिया के जागरूकता के प्रति अपनी जिम्मेवारी निभानी होगी। ये बातें गुरुवार को जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने टाउन हॉल में आयोजित एमएमडीपी किट वितरण के दौरान कही स्वास्थ्य विभाग, डब्ल्यूएचओ, लेप्रा और अन्य सहयोगी संस्थाओं की ओर से आयोजित इस समारोह के दौरान जिलाधिकारी फाइलेरिया मरीजों की भावनाओं के साथ जुड़ते दिखे। मरीजों से कहा कि अगर आप फाइलेरिया के बारे में कुछ जानकारी रखते हैं तो इसे लोगों के बीच जाकर बताएं। जो व्यक्ति इस बीमारी से पीड़ित नहीं है वह संज्ञान लें, जागरूकता फैलाएं। कुछ लोग खुल कर नहीं बोल पा रहे हैं वे आगे आएं और अपनी समस्या और फाइलेरिया के बारे में लोगों को बताएं। साल में एक बार होने वाले सर्वजन दवा सेवन अभियान का हिस्सा जरूर बनें। आठ किलो से ज्यादा का पैर लेकर चलने से अच्छा है कि साल में एक बार आठ गोलियों का सेवन कर लें। जिलाधिकारी ने फाइलेरिया पर जागरूकता फैलाने वाले संस्थाओं और स्वास्थ्य विभाग से कहा कि वे बीमारी और उनसे बचाव के तरीकों को समझाने के दौरान उनसे स्थानीय भाषा का ही प्रयोग करें, ताकि उन्हें समझने में आसानी हो। डब्ल्यूएचओ में राज्य के एनटीडी समन्वयक डॉ राजेश पांडेय ने फाइलेरिया मरीजों को संबोधन में सही संदेश लोगों तक पहुंचे इसके लिए हर एक व्यक्ति को आगे आने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वस्थ आदमी को भी वर्ष में एक बार इस लिए दवा खिलाई जाती है, ताकि फाइलेरिया के संक्रमण को रोका जा सके। डॉ राजेश ने कहा की पीएचसी स्तर पे ही एमएमडीपी क्लिनिक खोलने की योजना है। ताकि फाइलेरिया पीड़ितों का प्रबंधन स्थानीय स्तर पर हो जाए। कार्यक्रम के दौरान करीब 240 फाइलेरिया मरीजों को एमएमडीपी किट का वितरण किया गया। वहीं लेप्रा के कार्यक्रम प्रबंधक अमर सिंह ने अवधेश नाम के फाइलेरिया मरीज को रुग्णता प्रबंधन एवं विकलांगता रोकथाम किट के द्वारा सब के सामने प्रबंधन की तकनीक सिखाई। इस दौरान अमर सिंह ने कहा कि हाइजीन, त्वचा की देखभाल, नियमित व्यायाम और स्पेशल फुटवेयर के इस्तेमाल से फाइलेरिया रोग को बढ़ने से रोक सकने के अलावा, फाइलेरिया के कारण होने वाले एक्यूट अटैक एवं हो रही तकलीफ को सामान्य कर सकते हैं। जिससे उनकी दिनचर्या में आसानी होगी।
जिले में चल रहे सर्वजन दवा सेवन अभियान एवं कालाजार कार्यक्रम का जायजा लेने राज्य एवं केंद्र से आई विभिन्न टीमों ने उजियारपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चांद चौर रहीम टोला, उजियारपुर में चल रहे एमडीए अभियान का जायजा लिया। इसके साथ ही कालाजार से पीड़ित मरीजों एवं उनके परिजनों से मिल दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया। पूसा में फाइलेरिया पुनर्वास केंद्र से आए फाइलेरिया मरीज से मिल उसका हाल लिया। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग और सहयोगी संस्थाओं से कहा कि वे फाइलेरिया के बारे में मनोरंजक रूप से जागरूकता भरी बातें बनाकर छोटे छोटे रील या संदेश बनाकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी डाल सकते है। इससे लोगों में जानकारी का प्रसार होगा। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया रोगियों को सबसे ज्यादा संक्रमण का खतरा होता है।

*अगस्त अभियान कार्यक्रम के तहत सीपीएम ने किया प्रदर्शन, विभूतिपुर विधायक ने सरकार पर साधा निशाना*रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल...
29/08/2024

*अगस्त अभियान कार्यक्रम के तहत सीपीएम ने किया प्रदर्शन, विभूतिपुर विधायक ने सरकार पर साधा निशाना*

रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल

समस्तीपुर : विभूतिपुर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी सीपीएम की अगस्त अभियान कार्यक्रम के तहत प्रखंड कार्यालय पर गुरुवार को 15 सूत्री मांगों को लेकर विशाल प्रदर्शन किया गया। बड़ी संख्या में किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिलाओं ने इस प्रदर्शन में जोर - शोर से हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारी की मांगों में बढ़ी हुई महंगाई पर रोक लगाओ, एससी/एसटी/ओबीसी के आरक्षण को संविधान की नौवीं अनुसूची में शामिल करो, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दो, सभी भूमिहीन गरीबों को घर बनाने के लिए 5 डिसमिल जमीन मुहैया करो, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को 400 से बढ़ाकर 2000 प्रति माह करो, 200 यूनिट बिजली फ्री करो, स्मार्ट मीटर लगाने पर रोक लगाओ, प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित परिवार को तुरंत घर बनाने के लिए सहायता राशि देना शुरू करो, किसानों का कर्ज माफ करो एवं ऋण वसूली पर रोक लगाओ, विभूतिपुर में बढ़ते अपराध पर रोक लगाओ भरपुरा के महादलित बस्ती के लोगों के रास्ता को अवरुद्ध करने की कार्रवाई पर रोक लगाओ सहित अन्य मांगें शामिल थे।
कामरेड विश्वनाथ महतो की अध्यक्षता में सभा आयोजित की गई। सभा को संबोधित करते हुए पार्टी राज्य सचिव मंडल के सदस्य एवं विभूतिपुर के विधायक कामरेड अजय कुमार ने कहा कि केंद्र में बैठी हुई मोदी सरकार की गलत नीतियों के चलते आज महंगाई आसमान को छू रही है। तमाम आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भारी बढ़ोतरी तीसरी बार सरकार बनने के बाद हुई है। और यह सब बड़े पूंजीपतियों और औद्योगिक घराने को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। आम आदमी की जिंदगी तबाह हो रही है। दलित, महादलित के बड़े हिस्से ने वोट देकर मोदी जी को तीसरी बार सरकार बनाया। लेकिन उसी का आरक्षण समाप्त किया जा रहा है। आरएसएस की नीतियों के तहत आरक्षण को समाप्त करने के लिए न्यायलय की आर में यह हो रहा है। आजादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी दलितों और गरीबों का बड़ा हिस्सा भूमिहीन है। उसको घर बनाने के लिए 5 डिसमिल जमीन सरकार का कानून रहने के बावजूद भी नहीं मिल रहा है l दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, बंगाल में 2500, 3000 समाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रहा है। लेकिन बिहार की जनता के लिए 400 रुपये मात्र मिल रहा पाता है l इसको बदलने के लिए संघर्ष को और तेज करना होगा। सभा को सीपीएम जिला मंत्री कॉ. रामाश्रय महतो, रामदयाल भारती राज्य कमिटी सदस्य, जिला सचिव मंडल सदस्य महेश कुमार, लोकल मंत्री श्याम किशोर कमल, मिथिलेश सिंह, सिया प्रसाद यादव, शशिकांत झा, राजगीर यादव, अरविन्द दास, पूर्व मुखिया सुलेखा कुमारी, क्रांति कुमार, संजय कुमार आदि ने संबोधित किया। वहीं प्रदर्शन उपरांत पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने मांग संबंधित ज्ञापन प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को सौंपा।

बड़ी घटना करने की योजना बना रहे 6 बदमाशों को समस्तीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार समेत गिरफ्तार किया, कुख्यात विकास ...
29/08/2024

बड़ी घटना करने की योजना बना रहे 6 बदमाशों को समस्तीपुर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार समेत गिरफ्तार किया, कुख्यात विकास यादव फरार

समस्तीपुर पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देशी पिस्तौल, दो दोनाली बंदूक, 5 जिंदा कारतूस, 5 मोबाइल और चार बाइक भी बरामद किया है। इस संबंध में सदर डीएसपी ने बताया है कि खानपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि बाघोपुर गांव में विकास यादव के घर पर 5 - 6 की संख्या में अपराधी किसी बड़े अपराधिक घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। इसी सूचना के आधार पर पुलिस विकास यादव के घर पर छापेमारी करने पहुंचे। पुलिस को देखकर विकास यादव मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने 6 अपराधी अजीत कुमार लाल, सुमित कुमार झा, प्रिंस कुमार, चंदन कुमार, किशन कुमार और सत्यम कुमार को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने विकास यादव के घर से एक देशी पिस्तौल, दो दोनाली बंदूक, पांच जिंदा कारतूस, पांच मोबाइल फोन और 4 बाइक भी बरामद किया है। पुलिस का बताना है कि गिरफ्तार अपराधियों का पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। वहीं पुलिस फरार विकास यादव की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

*ललन यादव के डेंगू प्रकोप की मांग को जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान, किया गया हसनपुर के मरांची उजागर में फोगिंग*रिपोर्ट- न...
29/08/2024

*ललन यादव के डेंगू प्रकोप की मांग को जिला प्रशासन ने लिया संज्ञान, किया गया हसनपुर के मरांची उजागर में फोगिंग*

रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल

समस्तीपुर : हसनपुर क्षेत्र में बढ़ते हुए डेंगू के मरीजों की संख्या पर चिंता जाहिर करते हुए समस्तीपुर राजद जिला उपाध्यक्ष ललितेश्वर प्रसाद यादव उर्फ ललन यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं समस्तीपुर जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा था कि समस्तीपुर जिला के हसनपुर क्षेत्र में डेंगू का प्रकोप काफी बढ़ते जा रहा है, जिससे बीते दिनों हसनपुर प्रखंड के मरांची उजागर में एक युवक की आकस्मिक मौत डेंगू के प्रकोप से हो गया। ललन यादव की मांग को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लेते हुए बृहस्पतिवार को हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के मरांची उजागर में गली गली में फोगिंग किया गया। जिसको लेकर राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग टीम को धन्यवाद दिया।

*भाकपा माले ने जुलूस निकालकर प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन*रिपोर्ट- निरंजन जायसवालसमस्तीपुर : ...
28/08/2024

*भाकपा माले ने जुलूस निकालकर प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन*

रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल

समस्तीपुर : कथित रूप से तेज चलने वाला त्रुटिपूर्ण प्रीपेड स्मार्ट मीटर पर रोक लगाओ के नारे से गुंजता रहा ताजपुर, मौका था भाकपा माले द्वारा निकाला गया जुलूस का। बुधवार को बड़ी संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता नेशनल हाईवे स्थित ताजपुर गांधी चौक पर इकट्ठा होकर हाथों में झंडे, बैनर एवं मांगों से संबंधित तख्तियां लेकर गगनभेदी नारे लगाते हुए जुलूस निकाला जो बाजार क्षेत्र के मुख्य मार्गों का भ्रमण करते हुए पुनः गांधी चौक पहुंचकर बिजली संकट के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर जुलूस सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष प्रभात रंजन गुप्ता ने की। सभा का संचालन इंकलाबी नौजवान सभा के प्रखंड उपाध्यक्ष मो० एजाज ने की। किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, मो० शकील, मो० कयूम, मोतीलाल सिंह, मो० गुलाब आदि ने सभा को संबोधित किया। बतौर मुख्य वक्ता विधुत सुधार संघर्ष मोर्चा के जिला संयोजक सह भाकपा - माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नीतीश- मोदी की डबल इंजन की सरकार में सबसे गरीब राज्य बिहार में सबसे महंगी बिजली करीब 8 रूपये यूनिट तक है, लोड, मीटर एवं बिजली सेवा शुल्क अलग से। यह बिहार के लोगों के साथ अन्याय है। उन्होंने कहा कि प्रीपेड मीटर लगवा लेने वाले जनता का अनुभव प्रीपेड के प्रति बहुत ही बुरा है। डीजिटल मीटर का जो बिल आ रहा था, प्रीपेड लगने के बाद ज्यादा बिल आ रहा है। प्रीपेड मीटर कई विसंगतियों का शिकार है। तेज चलना, शार्ट लगने पर उच्चतर लोड रिकॉर्ड कर उसी के अनुसार सरचार्ज लगना, सर्वर डाउन रहने पर रिचार्ज नहीं होना, कई बार रिचार्ज करने के बाबजूद बिजली आपूर्ति शुरू नहीं होना, मीटर एवं सेवा शुल्क ज्यादा लगना, बीच - बीच में अतिरिक्त पैसा अपने आप कट जाना जैसे कई गड़बड़ियां है। माले नेता ने कहा कि सरकार अडानी को फायदा पहुंचाने के सोची - समझी रणनीति के तहत जबरदस्ती प्रीपेड मीटर उनके घरों में लगवा रही है। यह उपभोक्ता संरक्षण कानून का उलंघन के साथ जनता के साथ अन्याय है और भाकपा माले प्रीपेड मीटर पर रोक लगाने की मांग को लेकर राज्यभर में छिड़े जनांदोलन के साथ है।

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Ki Pukar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share