हसनपुर में मारवाड़ी युवा मंच ने निकाली साईकिल जागरूकता रैली
#HasanpurNews #SamastipurNews
ताजिया खलते जाप सुप्रीमो पप्पू यादव
दारू के साथ महिला गिरफ्तार
मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर शाखा द्वारा 2 स्थायी प्याऊ का अनावरण हसनपुर बाजार के में किया गया।
#HasanpurNews #SamastipurNews #biharkipukar #BiharNews
मारवाड़ी युवा मंच हसनपुर रोड शाखा द्वारा अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम अमृतधारा के अंतर्गत 2 स्थायी प्याऊ का अनावरण 31 मई 2024, दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे मध्य विद्यालय ( मिडिल स्कूल ), मछुआ पट्टी, हसनपुर बाजार के प्रांगण में किया गया। दोनों स्थायी प्याऊ का अनावरण बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष युवा प्रदीप सिंधी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी हसनपुर श्रीमती संगीता मिश्र, प्रान्तीय सहसंयोजक सुजीत बाजोरिया एवमं मध्य विद्यालय हसनपुर बाजार की सचिव सह वार्ड नंबर 3 की वार्ड सदस्या हिना ड्रॉलिया जी ने संयुक्त रूप से किया। हसनपुर रोड के शाखा अध्यक्ष विकाश बरबरिया जी ने बताया कि हमारी शाखा ने आज एक साथ 2 स्थायी प्याऊ का
NDA (भाजपा) प्रत्याशी राजेश वर्मा का हसनपुर में जबरदस्त रोड शो
#HasanpurNews #KhabarHasanpur #TodayNewsHasanpur #SamastipurNews #BiharNews #HindiNews #Bjp #Modi
*खगड़िया लोकसभा से एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने चुनावी शंखनाद का किया आगाज : सुभाषचंद्र यादव*
समस्तीपुर : खगड़िया लोकसभा से लोजपा (रा) के एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा ने जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से किया चुनावी शंखनाद । प्रत्याशी राजेश वर्मा बृहस्पतिवार को खगड़िया लोकसभा से चुनावी शंखनाद शारदा फॉर्म हाउस बछौता में एनडीए के घटक दलों के साथ बैठक कर किया । बैठक में हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह पूर्व प्रमुख सुभाष चन्द्र यादव ने हसनपुर विधानसभा के चारों मंडलों की ओर से एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पूरे देश में चल रहे मोदी लहर के साथ खगड़िया लोकसभा से राजेश वर्मा को सांसद बनना तय है । उन्होंने एनडीए प्रत्याशी राजेश वर्मा को हसनपुर पर विशेष ध्यानकर्षण करतें हुए कहा कि हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से अपार मतों स
हसनपुर में मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित
श्याम महोत्सव हसनपुर ll SHYAM MAHOTSAV HASANPUR SAMASTIPUR ll 2024
#shyam #jaishreeshyam #BabaShyam #Hasanpur #TodayHasanpur #HasanpurNews #Khabarsamastipur #Samastipur #SamastipurNews #bhajans
Shyam Mahotsav Hasanpur ll श्याम महोत्सव हसनपुर ll #Video 2024
#jaishreeshyam #babashyam #shyammahotsav #shyam #Hasanpur #HasanpurNews #SamastipurNews #shyambhajan2024 #BabaShyamBhajan
#तेजस्वी यादव के समस्तीपुर #जन #विश्वास #यात्रा में भाड़े की भीड़ नहीं बल्कि #बिहार विकास की भीड़ थी : #ललन यादव
रिपोर्ट- निरंजन जायसवाल, समस्तीपुर
#समस्तीपुर : बिहार #विधानसभा प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने रविवार को समस्तीपुर में जन विश्वास यात्रा के दौरान भीड़ को सम्बोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने जनता को जुमला परोसते परोसते देश को हासिये पर खड़ा कर दिया है, जिसे बिहार की जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में इस खतरनाक हासिये को उखाड़ फेंकने का काम करेगी । तेजस्वी यादव ने समस्तीपुर के जनसैलाब भीड़ को संबोधित करते हुए कहा कि राजद सिर्फ माय पार्टी नहीं है बल्कि बाप पार्टी भी है, जिसमें बहुजन, अगरा,आधी आबादी एवं पिछले पायदान पर बैठे गरीब की पार्टी है । उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरे हाथों लेते हुए कहा चाचा जी को पलटी मारने की कौन सी बीमारी लग गयी है जो
#हसनपुर : निखिल डांस एकेडमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया सरस्वती पूजा
#समस्तीपुर जिले के हसनपुर निखिल #डांस एकेडमी में बुधवार को बसंत पंचमी के अवसर पर विद्या की देवी मां #सरस्वती की पूजा - अर्चना हर्षोल्लास के साथ की गई। जिस दौरान एकेडमी में डांस सीख रहे छोटे- छोटे बच्चों में पूजा को लेकर काफी उत्साह देखी गई। इस मौके पर एकेडमी के डारेक्टर निखिल गोयल ने बताया कि डांस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो एक बार निखिल डांस एकेडमी पर विजिट जरूर करें।
#Hasanpur #Samastipur #News #HasanpurNews #SamastipurNews #KhabarSamastipur #KhabarHasanpur #HasanpurTak #NewsHasanpur #HasanpurKhabar #apnabiharnews18 #khabarsamastipur #HindiNews #SamastipurTodayNews #hasanpurnews #TodayNews #BiharNews #DailyNews