Shweta Mishra

Shweta Mishra जय हिन्द ��
(3)

  💓Rishabh Pant  42 महत्वपूर्ण रन + तीन मुश्किल कैच 😲Jasprit Bumrah  4 ओवर मात्र 14 रन और तीन विकेट 😲Akshar Patel 20 महत...
10/06/2024

💓

Rishabh Pant 42 महत्वपूर्ण रन + तीन मुश्किल कैच 😲
Jasprit Bumrah 4 ओवर मात्र 14 रन और तीन विकेट 😲
Akshar Patel 20 महत्वपूर्ण रन, एक विकेट और 16वा ओवर में मात्र दो रन देना 😲
Hardik Pandya 4 ओवर 24 रन 2 महत्वपूर्ण विकेट 😲
Mohammed Siraj धारदार गेंदबाजी 😲
कुल मिलाकर टीम परफॉरमेंस रहा.. 120 रन के बचाव में 6 रन से हरा देना असंभव को संभव करने जैसा है 😲
Rohit Sharma अद्भुत कप्तानी, एक अप्रतिम छक्का 😲

मानव जब ज़ोर लगाता है,
पत्थर पानी बन जाता है।

रामधारी सिंह 'दिनकर'

चाहती तो थप्पड़ का जवाब मैं थप्पड़ से दे सकती थी मगर मुझे मेरे देश के फौजी की उस वर्दी ने रोक लिया जो उसके शरीर पर थी:- ...
10/06/2024

चाहती तो थप्पड़ का जवाब मैं थप्पड़ से दे सकती थी मगर मुझे मेरे देश के फौजी की उस वर्दी ने रोक लिया जो उसके शरीर पर थी:- कंगना राणावत

लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड
10/06/2024

लगातार दूसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड

"जिंदगी के मायने दूसरो से मत सीखिए जिंदगी आपकी है मायने भी आप तय करें"
10/06/2024

"जिंदगी के मायने दूसरो से मत सीखिए
जिंदगी आपकी है मायने भी आप तय करें"

पाकिस्तान को 48 गेंदों में 48 रनों की ज़रूरत थी और उसके हाथ में 8 विकेट थे.🥺- धन्यवाद बुमराह.- धन्यवाद हार्दिक.- धन्यवाद...
10/06/2024

पाकिस्तान को 48 गेंदों में 48 रनों की ज़रूरत थी और उसके हाथ में 8 विकेट थे.🥺

- धन्यवाद बुमराह.
- धन्यवाद हार्दिक.
- धन्यवाद अक्षर.
- धन्यवाद सिराज.

भारत की अब तक की सबसे महान वापसीयों में से एक...!!! 🇮🇳👏🏻

कठिन पिच और कठिन तेज गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत ने जो पारी खेली है उसकी तारीफ होनी चाहिए। जो चीज ऋषभ ...
10/06/2024

कठिन पिच और कठिन तेज गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत ने जो पारी खेली है उसकी तारीफ होनी चाहिए। जो चीज ऋषभ पंत के पास है वह किसी के पास नही है। इस तरह की पिच और पाकिस्तान के इन तेज गेंदबाजों के सामने रन बनाने के लिए किसी भी बल्लेबाज के पास टैलेन्ट के साथ-साथ किस्मत का होना बेहद जरूरी है। वे लोग जो पाकिस्तान के खिलाफ फेल हुए उनमे और ऋषभ पंत में सिर्फ यही अन्तर है कि पंत के पास अच्छी किस्मत थी और जो फेल हुए उनकी किस्मत खराब थी।

फार्चून फेवर्स द ब्रेव अर्थात किस्मत भी बहादुरों का साथ देती है यह कहावत तो सुनी थी लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पंत की पारी देखकर उसका आंखो देखा हाल भी देखने को भिल गया। पंत लगातार एडवेंचरस शाट खेल रहे थे और उनखी बल्लेबाजी देखकर ऐसा लगता था जैसे ग्यारहवें नम्बर का कोई बल्लेबाज जबर्दस्ती शाट मारने का प्रयास कर रहा है। एक-एक ओवर में तीन-तीन कैच हवा में जाना और छूट जाना यह साबित करती है कि आप कितना भी चाह लें आउटतभी होंगे जब फील्डर चाहेंगे।

ऋषभ पंत टी20आई में बुरी तरह फ्लॉप हैं लेकिन फिर भी जिस जज्बे और जोश के साथ वह चोट के बाद वापसी करते हुए बल्लेबाजी कर रहे है देखकर मजा आता है। ऋषभ पंत की बल्लेबाजी की शैली बिल्कुल सहवाग टाईप है और इसलिए ही इतने कैच ड्राप होने के बावजूद भी उन्होंने कभी शाट मारना बंद नही किया और आखिरकार 42 रन बनाकर आउट हुए। उस कठिन पिच पर ये 42 रन मैच विनिंग रन थे और पंत तारीफ के हकदार हैं।

10/06/2024

पाकिस्तान पर शानदार जीत के लिए एक प्रभु श्री राम का जयकारा हो जाए
जय श्री राम

वे लोग जो तर्क देते हैं कि कुलदीप यादव की जरूरत वेस्टइंडीज की पिचों पर पङेगी उनसे मेरा सवाल है कि शिवम दुबे की जरूरत किस...
10/06/2024

वे लोग जो तर्क देते हैं कि कुलदीप यादव की जरूरत वेस्टइंडीज की पिचों पर पङेगी उनसे मेरा सवाल है कि शिवम दुबे की जरूरत किस तरह की पिच पर है? क्या शिवम दुबे कठिन पिचों के बल्लेबाज हैं? सबको पता है कि शिवम दुबे एक हिटर हैं और वे जिस तरह से बल्लेबाजी करते हैं उनकी जगह कठिन पिचों पर भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में नही बनती है लेकिन आंख मूंदकर फैसले लेने वालों को यह कैसे दिखेगा? अपने पसंदीदा खिलाङी को प्लेइंग इलेवन में फिट करने के लिए एक होनहार टैलेन्टेड युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल और एक बेहतरीन युवा फिनिशर रिंकू सिंह को कैसे किनारा कर दिया गया है यह साफ-साफ दिख रहा है।

वर्तमान में टीम इंडिया के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर,मुख्य कोच राहुल द्रविङ,कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान हार्दिक पांड्या हैं ऐसे में शिवम दुबे को मौका मिलना कोई आश्चर्य की बात नही है। सैमसन को मौका न देकर पंत को मौका देना,यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके शिवम दुबे के लिए जगह बनाना और रिंकू सिंह की जगह शिवम दुबे को भारतीय टीम के मुख्य स्क्वाड में शामिल करना वह फैसले हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि किन खिलाङियों के साथ नाइंसाफी हुई और किसके लिए जबर्दस्ती टीम में योग्य खिलाङियों की बलि देकर जगह बनाई गयी।

कुलदीप यादव, संजू सैमसन, रिंकू सिंह,यशस्वी जायसवाल यह वह टैलेन्टेड युवा भारतीय क्रिकेटर हैं जो मुख्य कोच,मुख्य चयनकर्ता,कप्तान और उपकप्तान के रहते इस टी20 विश्वकप में अभी तक एक भी मैच नही खेलने पाए हैं। एक वार्म अप मैच में बांग्लादेश के खिलाफ संजू सैमसन फेल हुए तो तुरन्त उनको प्लेइंग इलेवन से बाहर करने का फैसला कर लिए और उसी मैच मे बुरी तरह फ्लॉप होने वाले शिवम दुबे के लिए पहले रिंकू सिंह को मुख्य स्क्वाड फिर यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन से ही बाहर कर दिया गया। पाकिस्तान के खिलाफ शिवम दुबे एक भी ओवर नही फेंके मतलब वह एक प्योर बल्लेबाज के रूप में खेल रहे थे फिर रिंकू सिंह को बलि का बकरा क्यों बनाया गया? शिवम दुबे का तो चयन केवल इसी वजह से हुआ है कि वह गेंदबाजी भी कर सकते हैं तो फिर आई वोल्टेज मुकाबले में उनसे गेंदबाजी क्यों नही कराई गयी? क्या उनसे कमजोर टीमों जैसे आयरलैंड और यूएसए के खिलाफ ही गेंदबाजी कराई जाएगी?

ये जो नाइंसाफी कुलदीप, सैमसन,रिंकू सिंह और यशस्वी जायसवाल के साथ हो रही है वह दिख सबको रहा है लेकिन बोलना कोई नही चाह रहा है।

📸🤏🥀❣️ एक भारतीय छात्र रात के अंत में तमिलनाडु के मद्रास विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते हुए, 1905।छात्र रात के अंत में पढ़ा...
10/06/2024

📸🤏🥀❣️
एक भारतीय छात्र रात के अंत में तमिलनाडु के मद्रास विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते हुए, 1905।
छात्र रात के अंत में पढ़ाई करते समय सोने से बचने के लिए दीवार में एक चूड़ी में अपने बाल बांध लेते थे।
यह एक परंपरागत तरीका था। चीनी लोग दो हजार वर्षों से इसका प्रयोग कर रहे हैं, जो कि पहली बार पहली सदी में वंशावली में दर्ज हुआ था ।
यह साबित करता है कि जो कुछ आप प्राप्त करते हैं, उसके लिए त्याग की आवश्यकता होती है।
#इतिहास

रोहित शर्मा ने कहा," जसप्रीत बुमराह जैसा दूसरा है ही नही
10/06/2024

रोहित शर्मा ने कहा," जसप्रीत बुमराह जैसा दूसरा है ही नही

 #आंध्र_प्रदेश जगन ईसा.ई मिशनरी से मुक्त हुआ.. ✌️  ्याण ने खुल कर कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक खड़ा र...
10/06/2024

#आंध्र_प्रदेश जगन ईसा.ई मिशनरी से मुक्त हुआ.. ✌️ ्याण ने खुल कर कहा कि सनातन धर्म की रक्षा के लिए अंतिम सांस तक खड़ा रहूंगा..
जय श्री राम 🙏🚩

नसाऊ इन्टरनेशनल स्टेडियम की पिच पर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के कमाल से भारतीय टीम ने पाकिस्तान क...
10/06/2024

नसाऊ इन्टरनेशनल स्टेडियम की पिच पर भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या के कमाल से भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 6 रनों से हराकर पाकिस्तान के सुपर आठ में पहुंचने के सपने को लगभग तोङ दिया है। ये मैच इस लिए भी याद रखा जाएगा कि पाकिस्तान मात्र 120 रन के लक्ष्य को भी नहीं हासिल कर सका। टाॅस जीतकर बाबर आजम ने जो पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया वह शानदार रहा और पाकिस्तान के चारों तेज गेंदबाजों ने आपस में मिलकर कुल 9 विकेट चटकाकर भारतीय टीम को 19 ओवर में 119 रन पर आलआउट कर दिया।

पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर तक 57/2 था और अगले 10 ओवर में भी पाकिस्तान 56/5 रन ही बना सका इस तरह मुकाबला 6 रन से हार गया। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 ओवर में मात्र 14 रन देकर 3 विकेट लिए। भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह का बेहतरीन साथ दिया।

अब पाकिस्तान के लिए इस टी20 विश्वकप के सुपर आठ में पहुंचने की उम्मीदें केवल यूएसए और अपने खुद के प्रदर्शन पर टिकी हैं। यूएसए पाकिस्तान को हरा चुका है और शानदार प्रदर्शन कर रहा है ऐसे में यूएसए की एक और जीत के बाद पाकिस्तान इस टी20 विश्वकप से पहले ही चरण में बाहर हो जाएगी।

ये पिच का कमाल है या बल्लेबाजों का फेलियर या फिर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का कहर यह उस वक्त पता चल जाएगा जब पाकिस्तान लक...
10/06/2024

ये पिच का कमाल है या बल्लेबाजों का फेलियर या फिर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों का कहर यह उस वक्त पता चल जाएगा जब पाकिस्तान लक्ष्य का पीछा करने उतरेगा। दरअसल गुरू ग्रेग चैपल के पदचिन्हों पर चलकर ये जो ऊल जलूल प्रयोग आदरणीय राहुल द्रविङ भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन के साथ और बल्लेबाजी क्रम के साथ कर रहे हैं न यह भी इस बैटिंग कोलेप्स का कारण हो सकता है। वह बल्लेबाज जो नम्बर तीन पर सुपरहिट है उसे उसका स्थान छुङवाकर ओपनर बना दिए। वह बल्लेबाज जो नम्बर चार पर सुपरहिट है उसे नम्बर पांच पर भेज दिए। वह स्पिनर जो इन मैदानों पर भारतीय टीम को जीत दिला सकता है उसकी जगह ही खत्म कर दिए।

सवाल यह है कि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज की नकल करके ग्यारह नम्बर तक बल्लेबाजी करना गलत बात नही है लेकिन उस तरह के आलराउंडर भी तो होने चाहिए। शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में एडजस्ट करने के लिए यह तमाम खेल किए गये है। शिवम दुबे लगातार इस विश्वकप फेल हो रहे हैं। सूर्यकुमार यादव तो जैसे कसम खा लिए हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ रन नही बनाएंगे। पंत जैसे आग से खेलकर तब भी 42 रन बना दिए लेकिन ये जो सूर्या और हिटमैन तथा किंग हैं न ये आखिर किस बात के बल्लेबाज हैं? अगर बल्लेबाज हैं तो इस पिच पर रन बनाकर दिखा देते। इनको रोड जैसी विकेट चाहिए तब रन बनाएंगे।

वैसे तो यह टीम पहले से ही चैम्पियन बनने लायक नही चुनी गयी थी लेकिन जो उम्मीद थी भी वह कोच के डिफेंसिव सोच ने अब खत्म कर दिया है। मैच भले ही भारतीय टीम जीत या हार जाए लेकिन ये जो बैटिंग आर्डर में बदलाव किए गये हैं तथा कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से जो बाहर किया गया है वही टीम की हार का कारण बनेगा। अभी भी मौका है कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लें वरना भूल जाएं यह विश्वकप भी। 119 रन बनाए हैं भारतीय टीम ने और पाकिस्तान के चारों तेज गेंदबाजों ने मिलकर 9 भारतीय बल्लेबाज आउट किए हैं।

एक समय भारतीय गेंदबाजी के दौरान भारतीय टीम के जीतने की सिर्फ 8% संभावना बताई ना रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों के इरादे क...
10/06/2024

एक समय भारतीय गेंदबाजी के दौरान भारतीय टीम के जीतने की सिर्फ 8% संभावना बताई ना रही थी लेकिन भारतीय गेंदबाजों के इरादे कुछ और ही थे 🔥😍

जो कहा था, वह पूरी निष्ठा से निभाया। जो अब कह रहा हूँ, वह भी पूरी निष्ठा से निभाउंगा! मैं नरेंद्र...आपको तीसरी बार शपथ ल...
09/06/2024

जो कहा था, वह पूरी निष्ठा से निभाया। जो अब कह रहा हूँ, वह भी पूरी निष्ठा से निभाउंगा! मैं नरेंद्र...

आपको तीसरी बार शपथ लेते हुए देखना सुख है युगपुरुष! आपकी सदा ही जय हो।
धर्म की जय हो,
अधर्म का नाश हो,
प्राणियों में सद्भावना हो,
विश्व का कल्याण हो,

सचिन तेंदुलकर ने आज एक चीज तो सच साबित कर डाली की उन्हें क्रिकेट जगत का भगवान क्यों कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि आज भार...
09/06/2024

सचिन तेंदुलकर ने आज एक चीज तो सच साबित कर डाली की उन्हें क्रिकेट जगत का भगवान क्यों कहा जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि आज भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्डकप मुकाबला है और उससे देखने और भारतीय टीम को सुप्पोर्ट करने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गए है जैसा की आप खुद तस्वीरों में देख सकते है और उसके साथ ही वर्ल्डकप हीरो रहे युवराज सिंह भी टीम समर्थन करते नजर आए ❤️❤️🇮🇳🇮🇳

आज कोई देश द्रोही ही होगा जो सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह के लिए एक लाइक नहीं करेगा❤️❤️🇮🇳🇮🇳

मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी...  भारत देश के जनप्रिये,लोकप्रिय माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय Narendra Modi जी को तीसरी बार प...
09/06/2024

मैं नरेंद्र दामोदर दास मोदी...

भारत देश के जनप्रिये,लोकप्रिय माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय Narendra Modi जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ग्रहण करने पर हार्दिक बधाईयां।

न्यूयार्क के मैदान पर दो महान खिलाड़ी एक लाइक तो बनता है 🥰🥰🥰
09/06/2024

न्यूयार्क के मैदान पर दो महान खिलाड़ी एक लाइक तो बनता है 🥰🥰🥰

चिराग पासवान ने ली मंत्री पद की शपथ                    |
09/06/2024

चिराग पासवान ने ली मंत्री पद की शपथ

|

रोहित शर्मा की भूलने की आदत 🤣
09/06/2024

रोहित शर्मा की भूलने की आदत 🤣

09/06/2024

आज हमारा 🇮🇳 तानाशाह शपथ ले लिया।
लगाओ भक्तो 🌹जयकारा
🙏🏻जय जय श्री राम 🙏🏻

कौन जीतेगा आज का मैच ?
09/06/2024

कौन जीतेगा आज का मैच ?





ताबड़तोड़ 10 छक्के जड़कर अमेरिका को पहला मैच जिताने वाले ऐरन जोंस प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। बारबाडोस से बिलॉन्ग क...
09/06/2024

ताबड़तोड़ 10 छक्के जड़कर अमेरिका को पहला मैच जिताने वाले ऐरन जोंस प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त हैं। बारबाडोस से बिलॉन्ग करने वाले ऐरन जोंस ने 40 गेंद पर 235 की स्ट्राइक रेट के साथ 4 चौकों और 10 छक्कों की मदद से 94 कूटकर मेजबान अमेरिका को पहला मुकाबला जिता दिया। T-20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला अमेरिका बनाम कनाडा खेला गया। ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम, डलास में कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 194/5 बना दिए। रन चेज के दौरान यूएस का स्कोर 6.3 ओवर में 42/2 था। यहां से एंड्रीस गौस और ऐरन जोंस ने तीसरे विकेट के लिए 58 गेंद पर 131 रन जोड़े।

एंड्रीस गौस ने भी 46 गेंद पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 65 रन बनाए। अमेरिकी टीम में 17.4 ओवर में ही 197/3 बनाकर मुकाबला जीत लिया। ताबड़तोड़ 94 जड़ने वाले ऐरन जोंस को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। T-20 वर्ल्ड कप से पहले अमेरिका ने अपनी सरजमीन पर बांग्लादेश को 2-1 से T-20 सीरीज हराई थी। इस जीत ने साबित कर दिया कि वह सीरीज जीत कोई तुक्का नहीं थी। ऐरन जोंस की धुआंधार अर्धशतकीय पारी के दम पर अमेरिका ने जीत के साथ T-20 वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत की। T-20 वर्ल्ड कप से पहले भारत दौरे पर प्रभु श्री राम के मंदिर में पूजा-पाठ करते नजर आए थे। Lekhanbaji मेंशन कर ऐरन जोंस को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीजिए।

09/06/2024

*दिल्ली में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह आज।*
आज शाम 7:15 में होगा शपथग्रहण समारोह प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद के सदस्य लेंगे शपथ राष्ट्रपति दिलाएंगी पद और गोपनीयता की शपथ।

09/06/2024

अपने वे नहीं होते जो तस्वीरों मे साथ खड़े होते हैं, बल्कि अपने वे होते है ं जो तकलीफों मे साथ खडे होते हैं।

टीम इंडिया की नयी जर्सी में बॉलीवुड अभिनेत्री मेहरीन कौर पीरज़ादा, आपको बता दें मेहरीन कौर पीरज़ादा पाकिस्तान के खिलाफ म...
09/06/2024

टीम इंडिया की नयी जर्सी में बॉलीवुड अभिनेत्री मेहरीन कौर पीरज़ादा, आपको बता दें मेहरीन कौर पीरज़ादा पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले टीम को सपोर्ट करने न्यूयॉर्क पहुँच गयी हैं

जेपी नड्डा देंगे इस्तीफा... कौन होगा भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष ?
09/06/2024

जेपी नड्डा देंगे इस्तीफा... कौन होगा भाजपा का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष ?

जिस तरह गांवों में लोग जब तक कोई युवा सरकारी नौकरी नही पा जाता तब तक उसे होनहार और टैलेन्टेड नहीं कहते ठीक उसी तरह जब तक...
09/06/2024

जिस तरह गांवों में लोग जब तक कोई युवा सरकारी नौकरी नही पा जाता तब तक उसे होनहार और टैलेन्टेड नहीं कहते ठीक उसी तरह जब तक क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ कोई भारतीय बल्लेबाज अपने दम पर भारतीय टीम को मैच नही जिता दे तब तक उसे असली बल्लेबाज नही कहा जाता है। इस मामले में विराट कोहली वर्तमान में अन्य सभी भारतीय बल्लेबाजों से आगे हैं। रोहित शर्मा भी पाकिस्तान के खिलाफ अपने दम पर मैच जिताएं हैं लेकिन वर्तमान के बल्लेबाजों में एक भारतीय बल्लेबाज जिसे लोग मिस्टर तीन सौ साठ या थ्री सिस्टी डिग्री कहते हैं वह हैं जो आज तक पाकिस्तान के खिलाफ नहीं चले हैं।

जब बात भारत पाकिस्तान मैच की होती है तो भारतीय टीम को जिताने की जिम्मेदारी सिर्फ एक बल्लेबाज पर आकर टिक जाती है और वह हैं विराट कोहली। पिछले टी20 विश्वकप में जिस तरह से विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को अपने दम पर जीत दिलाई थी वह कोई नही भूल सकता और यह ट्रेड मार्क बन चुका है। पाकिस्तानी फैन्स को वह मैच जब भी याद आएगा वह कहीं भी हों अपना माथा जरूर पकङ लेंगे। विराट कोहली के बाद सचिन तेंदुलकर इस मामले में पाकिस्तान के खिलाफ खूब रन बनाए हैं।

सूर्यकुमार यादव ने टी20आई में दुनिया की लगभग सभी टीमों के गेंदबाजों को जमकर कूटा है लेकिन जब बात आती है पाकिस्तान की तो उनके फैन्स अपने तेज गेंदबाजों पर दंभ भरते नजर आते हैं। सूर्यकुमार यादव के लिए भी यह एक चुनौती है और उनको पाकिस्तान के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलकर साबित करना ही होगा कि वह ही टी20आई के नम्बर एक बल्लेबाज हैं। जब तक सूर्यकुमार यादव पाकिस्तान के गेंदबाजों के खिलाफ जमकर रन नही बनाते और टीम इंडिया को जीत नही दिलाते तब तक सूर्यकुमार यादव भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में उतर नहीं सकते हैं। देखना है कि सूर्यकुमार यादव इस बार पाकिस्तान के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करते हैं।

09/06/2024

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shweta Mishra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Shweta Mishra:

Videos

Share

Nearby media companies