10/11/2024
आज अखिल भारतीय संत समिति बिहार प्रदेश के द्वारा प्रदेश कार्यकारणी चिंतन एवं संगठन विस्तार में पधारें बिहार के विभिन्न जिलों से महंत, महामंडलेश्वर, महापुरुष का उपस्थिति में कार्यक्रम सफल हुआ।
राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय संत समिति दण्डी स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज के द्वारा हिन्दू मठ मंदिरों को भगवान का संपति का अधिकार सरकार सुनिश्चित करे। इसको लेकर बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री से मिला कर अतिक्रमण मुक्त कराने का प्रयाश अखिल भारतीय संत समिति के द्वारा सफल होगा। ऐसा महाराज श्री ने अपने मुखारबिंद से किया।बिहार प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सभी मठों में सामाजिक उठान से जुड़े सभी कार्य किए जाए और मठों को और मजबूत किया जा सके। कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय संगठन मंत्री महर्षि अजनेशानंद सरस्वती जी महाराज, अध्यक्ष बिहार प्रदेश स्वामी आत्मप्रकाश जी महाराज, संरक्षक परमानंद दस जी महाराज, उपाध्यक्ष जय नारायण दस महाराज, महामंत्री स्वामी रंजितेशानन्द जी, सह महामंत्री महंत राम जीवन दास जी, महंत धर्मदास उदासीन जी, संगठन मंत्री स्वामी तुलसी दास गोश्वमी जी,माई दरबार पीठ के पीठाधीश महाराज कुमार सुंदरम जी,श्री सुमित कुमार गिरी,श्री नरेंद्र गिरी,छोटी पटन देवी श्री विवेक बाबा जी, सिद्धी विनायक पीठ के पीठाधीश डॉ सूर्य भूषण पाण्डेय जी महाराज,के साथ अन्य पीठाधीश महाराज भी मौजूद रहे।