#अरुण गोविल हुए भावविभोर...
बहुत जल्द आ रहा है, रामानंद सागर द्वारा कृत रामायण।
जल्दी चैनल को फॉलो करे और भगवान राम को देख कर पुण्य के भागी बने।
#Breaking_News
#बिहार नगर निकाय चुनाव टला।
नवरात्रि के शुभ अवसर पर पटना पहुंचे बॉलीवुड के सुपर स्टार अभिनेत्री महिमा चौधरी, अभिनेता गुलशन ग्रोवर और माननीय सुपरस्टार सांसद गोविंदा ने भी कि पटना के डांडिया महोत्सव में शिरकत। जहां दर्शकों का हजारों की संख्या में हुजूम देखने को मिला और सभी ने सुपरस्टार के साथ अपने पहुंच तक सेल्फी लेने का कोशिश किया और सुपरस्टार ने भी उन सभी के साथ फोटो खिंचवाए और नवरात्रि की सभी को बधाई भी दी ।
#kasisNewsBihar #ZeeNewsBihar #SocailMedia #PatanDandiyanMahotsahav
#सिद्धी_विनायक_मेमोरियल_ट्रस्ट के द्वारा विगत नौ वर्षो से निःशुल्क शिक्षा देने के कार्य डॉ सूर्य भूषण पांडेय जी के नेतृत्व में किया जा रहा है और बिहार के सारण प्रमाडलीय क्षेत्रों में डिजीटल साक्षरता मिशन के द्वारा पठन पाठन का कार्य किया जा रहा है। यहां ज्ञानार्जन करने वाले छात्रों का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। हर माह निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से इनके स्वस्थ्य का भी ख्याल रहने का कार्य किया जाता है। संस्थान के द्वारा चाहे शिक्षा हो या स्वस्थ्य संबंधित कार्यक्रम हो सभी जन मानस के लिए वरदान से कम भी ऐसा ग्रामीणों का कहना है।
#Source:- SIDDHI VINAYAK MEMORIAL TRUST
#ground_zero से #ख़बर_दिनभर_बिहार।
उद्घाटन के दौरान उपचारिक बात चीत..
आज #पटना के दादी जी लेन स्थित #मैक_ऑटो_इंडिया का रीजनल ऑफिस का उद्घाटन बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री श्री जीतन राम मांझी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता #डॉ_सूर्य_भूषण_पांडेय के कर कमलों से किया गया। रीजनल कार्यालय के हेड #ज्ञान_प्रकाश जी को माननीय पूर्व मुख्यमंत्री जी के द्वारा उनके इस कर्यालय के लिए बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। इनके इस पहल से रिमोट #एरिया में #बैट्री से चलने वाली #ई_रिक्शा,#स्कूटी, एवम् अन्य उपकरण उपलब्ध कराए जायेंगे। जिससे की प्रदूषण नियंत्रण में अपना मुख्य भूमिका निभा रही है। मौके पर कंपनी के पदाधिकारी और अन्य लोग भी मौजूद रहे।
गौ कथा करती बहन बृज किशोरी जी।
अंतर्राष्ट्रीय गौमाता सेवा महासंघ के द्वारा खगड़िया के राज कौशल रिसोर्ट में प्रांतीय स्तरीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कथावाचक ब्रिज किशोरी जी ने अपने मुखारविंद से गौ कथा सभी को सुनाया। #खगड़िया
25 से 40 वर्ष के 80% युवा और युवती कंधे और रीढ़ के दर्द से सफर.…
25 से 40 वर्ष के 80% युवा और युवती कंधे और रीढ़ के दर्द से सफर कर रहे हैं उचित मार्गदर्शन के अभाव में दर्द निवारक का कर रहे हैं सेवन। जिससे कि उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में हो रही है दवाओं की साइड इफेक्ट। बढ़ते कुप्रभाव को देखते हुए पटना के प्रसिद्ध हॉस्पिटल सिद्धी विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में अब कंधे, रीढ़ और कमर दर्द का इलाज बेंगलुरु के प्रसिद्ध चिकित्सक करेंगे।
जिसकी शुरुआत आज पटना में डॉ जितेंद्र कुमार और डॉ सूर्य भूषण पांडेय निदेशक सिद्धी विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के द्वारा पटना के विभिन्न इलाकों से आए दर्द से पीड़ित मरीजों का संपूर्ण कायरोरोपैथी के माध्यम से दर्द से छुटकारा दिलाया।रीढ़ के हड्डी के दर्द में नहीं होगा ऑपरेशन, बिना ऑपरेशन सफल इलाज पाए। अत्याधुनिक मशीन और तकनीक से रीढ़ की हड्डी का एडजेस्टमेंट कराएं और दर्द से छु