19/12/2024
358 वें प्रकाशोत्सव के आयोजन को लेकर डीएम की अध्यक्षता में किया गया बैठक
विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों तथा प्रबंधन समिति के बीच सुदृढ़ संवाद तथा सार्थक समन्वय की आवश्यकता पर डीएम व एसएसपी ने दिया बल
अमरेश कुमार, जिला ब्यूरो चीफ, दैनिक अयोध्या टाइम्स, पटना।
पटना। 18 दिसम्बर 2024, जिलाधिकारी, पटना डॉ. चन्द्रशेखर सिंह; वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना श्री राजीव मिश्रा एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर द्वारा आज श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज के 358वें पावन प्रकाशोत्सव की तैयारी हेतु आयोजित बैठक में तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के प्रबंधन कमिटी के साथ तैयारियों की समीक्षा की गई। यह बैठक तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी, पटना सिटी स्थित सभाकक्ष में हुई। आवासन, परिवहन, विधि व्यवस्था एवं अन्य विषयों पर सदस्यों के साथ विचार विमर्श किया गया तथा अधिकारियों को तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के प्रबंधन समिति से समन्वय स्थापित कर सभी प्रशासनिक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करते हुए संगतों, श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की हर सुविधा का ख़्याल रखने का निर्देश दिया गया। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि 358वें प्रकाशोत्सव का आयोजन 4 से 6 जनवरी, 2025 तक होना निर्धारित है। इसमें देश एवं विदेश से काफी बड़ी संख्या में संगत, श्रद्धालुगण एवं पर्यटक भाग लेंगे। कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है। प्रकाशोत्सव के अवसर पर आवासन, परिवहन, यातायात प्रबंधन, विधि-व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन की उत्कृष्ट व्यवस्था रहेगी। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि प्रकाशोत्सव हेतु चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत, अग्निशमन, आपदा प्रबंधन सहित सभी बिन्दुओं पर त्वरित गति से तैयारी की जा रही है। पटना जंक्शन, पटना साहिब एवं अन्य रेलवे स्टेशन पर भीड़ नियंत्रण के साथ-साथ मे आई हेल्प यू काउण्टर क्रियाशील रहेगा। पटना सिटी क्षेत्र में कार्यक्रम स्थल, कंगनघाट, गुरूद्वारा एवं मार्ग में विभिन्न स्थलों पर हेल्प डेस्क की स्थापना की जाएगी। श्रद्धालुओं के आवासन स्थलों का भी समुचित प्रबंधन रहेगा। मुख्य गुरूद्वारा तख्त श्री हरमंदिर साहिब जी, पटना साहिब भवन, प्रकाश पुंज, गुरू का बाग, बाल लीला गुरूद्वारा, पर्यटक सुविधा केन्द्र, श्री ओ पी शाह सामुदायिक भवन सहित सभी स्थलों पर 24x7 साफ-सफाई एवं नियमित फॉगिंग की व्यवस्था रहेगी। सफाई व्यवस्था के समुचित संचालन एवं पर्यवेक्षण हेतु नियंत्रण कक्ष क्रियाशील रहेगा। सभी चिन्हित आवासन स्थलों पर अस्थायी शौचालयों का निर्माण एवं पूर्व से निर्मित स्थायी शौचालयों का रख-रखाव सुनिश्चित किया जाएगा। पर्याप्त संख्या में वाटर टैंकर एवं वाटर एटीएम की व्यवस्था रहेगी। प्रकाश की समुचित व्यवस्था रहेगी। आवश्यकतानुसार अस्थायी विद्युत कनेक्शन लिया जाएगा। सभी स्ट्रीट लाईट, हाई मास्ट लाईट तथा मुख्य मार्गों का लाईट क्रियाशील रहेगा एवं पार्किंग स्थलों पर रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि इस वर्ष भी प्रकाशोत्सव में पटना नगर निगम द्वारा कचरा का बेस्ट मैनेजमेंट किया जाएगा। संपूर्ण कार्यक्रम एक जीरो वेस्ट इवेंट रहेगा। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पटना सिटी क्षेत्र एवं आस-पास के क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पथ की मरम्मति करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि पटना साहिब रेलवे स्टेशन, गुरूद्वारा, कंगन घाट एवं इसका एप्रोच, गुरू का बाग, बाल लीला गुरूद्वारा से पटनदेवी जाने का मार्ग, सड़कों, गलियों एवं अन्य स्थलों से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। अपर जिला दंडाधिकारी विधि-व्यवस्था को इस क्षेत्र में अतिक्रमण उन्मूलन अभियान चलाने का निदेश दिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों, नगर निगम के अधिकारियों एवं अन्य को तैनात किया जाएगा। डीएम डॉ. सिंह ने कहा कि पुलिस अधीक्षक, यातायात द्वारा ट्रैफिक प्लान के अनुसार यातायात प्रबंधन किया जाएगा। ट्रैफिक पोस्ट की व्यवस्था की जाएगी। पार्किंग की समुचित सुविधा रहेगी। आकस्मिकता से निपटने हेतु वैकल्पिक व्यवस्था भी रहेगी। सिविल सर्जन द्वारा आवश्यक सुविधाओं सहित आवासन स्थलों पर कैम्प अस्पताल की स्थापना की जाएगी। पर्याप्त संख्या में चिन्हित स्थलों पर चिकित्सा शिविरों की स्थापना की जाएगी। सभी चिकित्सा शिविरों पर 24x7 चिकित्सा दल एवं पर्याप्त दवा तथा उपकरणों की व्यवस्था रहेगी। पीएमसीएच, आईजीआईसी, एनएमसीएच, गुरू गोविन्द सिंह अस्पताल, आईजीआईएमएस सहित अन्य सरकारी तथा निजी अस्पतालों में चिकित्सा हेतु विशेष तैयारी तथा अतिरिक्त आपात कक्ष की व्यवस्था रहेगी। सिविल सर्जन , पटना इसे सुनिश्चित करेंगे। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा एवं नगर आयुक्त, पटना नगर निगम श्री अनिमेष कुमार पराशर के साथ उप विकास आयुक्त, पटना श्री समीर सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी, नगर पुलिस अधीक्षक पूर्वी, अपर नगर आयुक्त, पटना नगर निगम, सिविल सर्जन, अपर जिला दंडाधिकारी आपूर्ति, अपर जिला दंडाधिकारी, विधि-व्यवस्था, अपर समाहर्त्ता आपदा प्रबंधन, अध्यक्ष, तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब श्री जगजोत सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पटना सिटी, महाप्रबंधक पेसू, स्टेशन प्रबंधक पटना जंक्शन/पटना साहिब/गुलजारबाग, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, पथ प्रमंडल, भवन प्रमंडल एवं अन्य भी उपस्थित थे।