The Indian Stories

The Indian Stories We are bringing all Logical & positive stories in public. Every single effort made in improvement of society shall be given a dignified space at Logically.
(14)

कांबली की यह तस्वीर देखकर शायद आप पहचान भी नही पाएंगे कि यह वही काम्बली हैं जो कभी सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट खेलते थे...
09/12/2024

कांबली की यह तस्वीर देखकर शायद आप पहचान भी नही पाएंगे कि यह वही काम्बली हैं जो कभी सचिन तेंदुलकर के साथ क्रिकेट खेलते थे और एक बढ़िया प्लयेर थे।
एक मंच पर काम्बली बैठे थे और जब वहाँ सचिन पहुंचते हैं, तो सभी का ध्यान सचिन की तरफ चला जाता है और वहाँ काम्बली को कोई पूछता भी नही है। लेकिन सचिन खुद अपने पुराने मित्र से मिलने आते हैं और उनसे बात करते हैं।
अब काम्बली की यह हालत क्यों हुई इसके बारे में लोगों के अलग अलग राय है, आज वह क्रिकेटर बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है। जब यह तस्वीर Social Media पर वायरल हुई तब शायद लोगों ने इस खिलाड़ी के बारे में बात करना शुरू कर दिया। हाल ही में एक पोस्ट में कपिलदेव ने कहा है कि 1983 वर्ल्ड कप की टीम काम्बली की मदद करेगी और उन्हें ठीक करने का पूरा प्रयास करेगी।

Get well soon Khan sir 🙏
08/12/2024

Get well soon Khan sir 🙏





ऐसे शिक्षक कम ही मिलते हैं जो छात्रों की लड़ाई के लिए सड़क पर उतर जाते हैं, खान सर उन्ही में से एक हैं। जब BPSC के छात्रों...
08/12/2024

ऐसे शिक्षक कम ही मिलते हैं जो छात्रों की लड़ाई के लिए सड़क पर उतर जाते हैं, खान सर उन्ही में से एक हैं।

जब BPSC के छात्रों ने बिहार में आंदोलन शुरू किया तब खान सर भी उस आंदोलन का हिस्सा बने। छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सरकार के खिलाफ चल रही आंदोलन का हिस्सा बने। इसी दौरान खान सर को हिरासत में लिया गया और उनकी तबियत बिगड़ गई। फिलहाल खान सर रिहा हो चुके हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। हम उनके स्वास्थ्य के लिए कामना करते हैं

पिता समोसा बनाते हैं और ये खुद सड़कों पर जाकर बेचते हैं। सूरज नागपुर के रहने वाले हैं और दिव्यांग होने के बावजूद सूरज के ...
06/12/2024

पिता समोसा बनाते हैं और ये खुद सड़कों पर जाकर बेचते हैं।
सूरज नागपुर के रहने वाले हैं और दिव्यांग होने के बावजूद सूरज के हौसले को देखने के बाद लोग Salute करते हैं। इस हालत में भी सूरज ने BSC की पढ़ाई पूरी की और अब वह UPSC की तैयारी करते हैं। सरकार द्वारा मिली इस Tri-Cycle पर सूरज समोसा बेचते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण भी करते हैं।

हौसले को सलाम 🙏


बिहार की बेटी संचिता बासु ने यह साबित कर दिया कि बिना किसी लिंक के भी टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपना जगह बनाया जा सकता...
05/12/2024

बिहार की बेटी संचिता बासु ने यह साबित कर दिया कि बिना किसी लिंक के भी टैलेंट के दम पर बॉलीवुड में अपना जगह बनाया जा सकता है
जय बिहार 🇮🇳

दलित परिवार में जन्मी, महज 8 साल के उम्र में शादी हो गया फिर भी अपने सपने को मरने नही दिया। प्रिया ने थाईलैंड में आयोजित...
04/12/2024

दलित परिवार में जन्मी, महज 8 साल के उम्र में शादी हो गया फिर भी अपने सपने को मरने नही दिया।
प्रिया ने थाईलैंड में आयोजित 39वीं बॉडी बिल्डर्स प्रतियोगिता में Gold मैडल जीतकर आज उन्होंने राजस्थान के साथ ही पूरे देश को गौरवान्वित कर दिया है।

राजस्थान की बेटी प्रिया सिंह मेघवाल की कहानी किसी Fairy Tale से कम नही है.

माता-पिता को सड़क हादसे में खो देने के बाद बेटे ने अपनी शादी में दिखाया यह अनूठा प्रयास ✅राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्ल...
04/12/2024

माता-पिता को सड़क हादसे में खो देने के बाद बेटे ने अपनी शादी में दिखाया यह अनूठा प्रयास ✅

राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ ब्लॉक के ग्राम जरवाही में एक अनोखी सगाई देखने को मिली, जहां एक नवविवाहित जोड़े ने अंगूठी के साथ एक-दूसरे को हेलमेट पहनाकर सड़क सुरक्षा का महत्वपूर्ण संदेश दिया. यह पहल सड़क हादसों से बचने और हेलमेट पहनने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए की गई. वीरेंद्र साहू ने बताया कि यह विचार उन्हें अपने पिता के सड़क हादसे में निधन के बाद आया. उन्होंने कहा, "मेरे पिता ने उस हादसे के समय हेलमेट नहीं पहना था."

जब वर्दीधारी अफसर ने सब्जी बेचने वाले अपने दोस्त को गले लगाया तो लोग देखकर हैरान रह गए ❤️ संतोष पटेल वर्तमान में DSP हैं...
11/11/2024

जब वर्दीधारी अफसर ने सब्जी बेचने वाले अपने दोस्त को गले लगाया तो लोग देखकर हैरान रह गए ❤️

संतोष पटेल वर्तमान में DSP हैं और वह अपने Video के माध्यम से इंटरनेट पर सुर्खियां बटोरते रहते हैं। ऐसे ही संतोष पटेल जब गस्त के दौरान अपने पुराने दोस्त से 14 साल बाद मिले तो गले लगकर भावुक हो गए।
हालांकि दोस्त ने हिचकिचाते हुए Salute किया तभी DSP साहब आगे बढ़कर गले से लगा लिए।
शायद दोस्ती का सही मतलब यही है, न कोई बड़ा न कोई छोटा ❤️

पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिले के पाकड़ गांव निवासी राजा यादव को 'बिहारी टार्जन' के नाम से जाना जाता है। इन दिनों वह अ...
10/11/2024

पश्चिम चंपारण के बगहा पुलिस जिले के पाकड़ गांव निवासी राजा यादव को 'बिहारी टार्जन' के नाम से जाना जाता है। इन दिनों वह अपनी अद्भुत फिटनेस और तेज रफ्तार के कारण सुर्खियों में हैं। अपनी मेहनत और अनूठी ट्रेनिंग के दम पर राजा यादव आज देश भर में चर्चित हैं। सोशल मीडिया पर भी उनके वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें वे थार और स्कॉर्पियो जैसी गाड़ियों के साथ दौड़ते नजर आते हैं। राजा यादव के मुताबिक, वह 40-45 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से दौड़ सकते हैं और रोजाना 20 से 25 किलोमीटर तक दौड़ लगाते हैं।

एक बेहद मध्यम परिवार से आकर इन बन्दे ने साबित कर दिया कि असम्भव कुछ भी नही है 🇮🇳 Rinku Singh
10/11/2024

एक बेहद मध्यम परिवार से आकर इन बन्दे ने साबित कर दिया कि असम्भव कुछ भी नही है 🇮🇳
Rinku Singh

बहुत गायकों को लोग अलग अलग तरीके से सम्मान देते हैं, लेकिन शारदा सिन्हा ऐसी इकलौती गायिका हैं जिन्हें बिहार के लोग "माँ"...
06/11/2024

बहुत गायकों को लोग अलग अलग तरीके से सम्मान देते हैं, लेकिन शारदा सिन्हा ऐसी इकलौती गायिका हैं जिन्हें बिहार के लोग "माँ" कहकर सम्मानित करते हैं

शारदा सिन्हा माँ

यह शब्द अपने आप मे काफी है यह बताने के लिए की शारदा सिन्हा जी को बिहार और बिहारी किस सम्मान से देखते हैं। छठी मईया पर कालजयी गीतों को गाने वाली शारदा सिन्हा भी आज करोडों लोगों के दिलों में "माँ" जैसी ही सम्मान बना चुकी हैं। यह एक छोटा सा शब्द किसी भी बड़े मेडल और अवार्ड पर भारी पर जाता है, जो केवल एक ही गायिका के लिए लिया जाता है-
Maa Sharda Sinha

बड़ी सी लाल बिंदी को शारदा सिन्हा जी ने अपने ललाट पर हमेशा सजाए रखा। ऐसा नही है कि शारदा सिन्हा आज के लिविंग स्टाइल को नह...
06/11/2024

बड़ी सी लाल बिंदी को शारदा सिन्हा जी ने अपने ललाट पर हमेशा सजाए रखा।
ऐसा नही है कि शारदा सिन्हा आज के लिविंग स्टाइल को नही समझती थीं, बल्कि उनका मानना था कि अपने जड़ से हमेशा जुड़े रहना चाहिए। इनके लिए Viral होने से ज़्यादा महत्वपूर्ण था कि इन्हें किस बात के लिए लोग याद रखेंगे।
आज लोग इन्हें याद रखेंगे इनके लाल बिंदी के लिए.
आज लोग इन्हें याद रखेंगे हमेशा शुद्ध पारम्परिक गीतों के लिए.
आज लोग इन्हें याद रखेंगे इनकी सादगी के लिए.
आज लोग इन्हें याद रखेंगे पद्मभूषण के लिए.

लेकिन हम इन्हें याद रखेंगे अपने छठ के गीतों के लिए, जो हमारे दिल मे अमिट छाप छोड़ गई हैं
Sharda Sinha 🙏

आपका स्थान कोई नही ले सकता, बिहार के साथ साथ पूरा देश आपको नमन करता है 🙏Maa Sharda Sinha
05/11/2024

आपका स्थान कोई नही ले सकता, बिहार के साथ साथ पूरा देश आपको नमन करता है 🙏
Maa Sharda Sinha

500 वर्षों के बाद राम की नगरी में मन रही है भव्य दीवाली।। अयोध्या 🚩
29/10/2024

500 वर्षों के बाद राम की नगरी में मन रही है भव्य दीवाली।। अयोध्या 🚩

500 वर्षों बाद एक बार फिर सजी अयोध्या🚩राम मंदिर🙏
29/10/2024

500 वर्षों बाद एक बार फिर सजी अयोध्या🚩

राम मंदिर🙏

कोंडागांव के रहने वाले अशोक चक्रधारी ने इंजीनियरिंग की कोई पढ़ाई नहीं की है. बावजूद इसके वो किसी इंजीनियर से कम नहीं है....
29/10/2024

कोंडागांव के रहने वाले अशोक चक्रधारी ने इंजीनियरिंग की कोई पढ़ाई नहीं की है. बावजूद इसके वो किसी इंजीनियर से कम नहीं है. पेशे से कुम्हार का काम करने वाले अशोक सालों से मिट्टी के दीये बनाने का काम कर रहे हैं. दीपावली पर अशोक ने इस बार एक अनोखा दीया बनाया है. अशोक का बनाया दीया 24 से लेकर 48 घंटे तक बिना तेल भरे जलता है. अशोक के बनाए इस खास दीए की डिमांड अब तेजी से बढ़ती जा रही है. इस अनोखे दीए को देखने के कहेंगे भाई इसके सामने तो चीन की तकनीक भी फेल है.

मिट्टी के जादूगर अशोक चक्रधारी बताते हैं कि उनके दीये में ऑटोमैटिक तेल भरने की व्यवस्था है. दीये में जैसे ही तेल खत्म होने लगेगा वैसे ही ऊपर के हिस्से से तेल दीये के नीचे पहुंच जाएगा. नीचे का हिस्सा जैसे ही भरेगा ऊपर से तेल आना अपने आप बंद हो जाएगा. अशोक चक्रधारी अपनी हुनर की बदौलत नेशनल मेरिट अवार्ड से भी सम्मानित हो चुके हैं.

क्या आपको पता है दीवाली का सबसे अधिक इंतज़ार किसे होता है? तो आज जान लीजिए- दीवाली का सबसे अधिक इंतज़ार उस कुम्हार को होता...
28/10/2024

क्या आपको पता है दीवाली का सबसे अधिक इंतज़ार किसे होता है?

तो आज जान लीजिए-
दीवाली का सबसे अधिक इंतज़ार उस कुम्हार को होता है जो साल भर अपने बच्चों के लिए नया कपड़ा नही खरीद पाता और सोचता है कि इस दीवाली में दीया बेचकर जो कमाएंगे उसे कुछ नया खरीदेंगे

दीवाली का असल मायने केवल त्योहार से नही है, बल्कि भारत का एक बड़ा तबका इस पर्व का इंतज़ार करता है कि इस सीजन कुछ कमाई होगी और साल भर का कर्ज उतार देंगे, जी हाँ जो मिट्टी का दीया बनाते हैं।

आप भी इस दीवाली विदेशी सामानों की बजाय देसी दिया खरीदकर अपने मिट्टी की मदद कर सकते हैं 🙏

बिहार में दरोगा बनने पर ज्ञान बिंदु कोचिंग संस्थान के रौशन आनन्द ने गिफ्ट किए बुलेट बाइक 🏍️आपको बता दें कि रौशन आनन्द ज्...
26/10/2024

बिहार में दरोगा बनने पर ज्ञान बिंदु कोचिंग संस्थान के रौशन आनन्द ने गिफ्ट किए बुलेट बाइक 🏍️

आपको बता दें कि रौशन आनन्द ज्ञान बिंदू नाम से पटना में कोचिंग चलाते हैं और वह मुख्य रूप से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराते हैं। दावों के अनुसार हाल ही में हुए दरोगा बहाली में उनके संस्थान से 300 स्टूडेंट्स का चयन हुआ जिसमें उन्होंने यह वादा किया था कि वह Top 20 स्टूडेंट्स को Bullet Bike देंगे।

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Indian Stories posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to The Indian Stories:

Videos

Share

Category

“Stories of Change”

Logically will serve you all positive stories which are changing ecosystem silently . We are here to help Social Heroes of society. Send us your story at [email protected]

Nearby media companies