Pooja Kumari

Pooja Kumari Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pooja Kumari, Gaming Video Creator, Patna.

टुनटुन यादव और महिमा सिंह शूटिंग टाइम 😍🥰
28/12/2024

टुनटुन यादव और महिमा सिंह शूटिंग टाइम 😍🥰

29/11/2024
सिर्फ ढाई साल में 200 करोड़ का मालिक बना ये मैकेनिक, दो बीवियों के साथ जीता है स्टार्स से भी ज्यादा लग्जरी लाइफबात कर रह...
21/05/2024

सिर्फ ढाई साल में 200 करोड़ का मालिक बना ये मैकेनिक, दो बीवियों के साथ जीता है स्टार्स से भी ज्यादा लग्जरी लाइफ
बात कर रहे हैं सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर अरमान मलिक की. अरमान मलिक को दो बीवियां हैं और वो अपने व्लॉग्स और कॉन्टेंट के लिए व्यूअर्स के फेवरेट हैं.
अरमान मलिक की बात करें तो उन्होंने खुद अपनी जिंदगी के सफर और नेटवर्थ का खुलासा किया था. हाल ही में एक बातचीत के दौरान अरमान ने अपनी लाइफ स्ट्रगल का जिक्र करते हुए बताया था कि शुरुआती दौर में वो एक मैकेनिक का काम करते थे.अरमान मलिक ने बताया था कि मैं पढ़ाई लिखाई में अच्छा नहीं था तो मेरी मां को फिक्र रहती थी कि मेरी शादी नहीं होगी. हालांकि उन्होंने कहा कि मैकेनिक का काम करने के दौरान उन्हें काफी परेशानियां भी झेलनी पड़ी थी.अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में आए अरमान मलिक अपनी फैमिली के साथ ही कॉन्टेंट तैयार करते हैं. दरअसल अरमान मलिक ने दो शादियां की हैं. अरमान मलिक की पहली शादी पायल के साथ साल 2011 में हुई थी और इस कपल का एक बेटा चिरायु भी है

बॉलीवुड के इन अभिनेताओं की एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में हुई थी रिलीज!मिथुन चक्रवर्ती ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत साल...
21/05/2024

बॉलीवुड के इन अभिनेताओं की एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में हुई थी रिलीज!

मिथुन चक्रवर्ती ने अपने अभिनय करियर की शुरूआत साल 1977 में 'मृग्या' फिल्म से की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उस साल मिथुन की 16 फिल्में रिलीज हुई थी। इनमें 'जाल', 'दिलवाला', 'स्वर्ग से सुंदर', 'मुद्दत', 'बात बन जाए', 'अम्मा', 'करमदाता', 'किस्मतवाला', 'नसीहत', 'प्यार के दो पल', 'शीशा', 'एक और सिकंदर', 'जिंदगानी', 'ऐसा प्यार कहां', 'मैं बलवान' और 'अविनाश' शामिल है।

जिस साल मिथुन की सबसे ज्यादा फिल्में रिलीज हुई थी, उसी साल गोविंदा ने अभिनय की दुनिया में कदम रखा था। उनकी पहली फिल्म 'इल्जाम' थी, जो साल 1986 में रिलीज हुई थी। साल 1989 में गोविंदा की 14 फिल्में रिलीज हुई थी। इनमें 'सच्चाई की ताकत', 'दोस्त गरीबों का', 'दो कैदी', 'आसमां से ऊंचा', 'फर्ज की जंग', 'गैर कानूनी', 'बिल्लू बादशाह', 'जैसी करनी वैसी भरनी', 'ताकतवर', 'जंगबाज', 'घराने', 'सज्जन', 'पाप का अंत' और 'आखिरी बाजी' शामिल है।

1977 में धर्मेंद्र को 12 फिल्मों में देखा गया, जिनमें कुछ बड़ी हिट फिल्में भी शामिल थीं। ड्रीम गर्ल, धरम वीर और चाचा भतीजा ने मिलकर लगभग ₹ 12 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

लोकप्रिय चरित्र अभिनेता ने 1989 में 18 फिल्मों में अभिनय किया। जबकि दाता और नफ़रत की आंधी जैसी कुछ फिल्मों ने कोई छाप नहीं छोड़ी, त्रिदेव और राम लखन ने मिलकर बॉक्स ऑफिस पर लगभग ₹ 20 करोड़ का आंकड़ा पार किया।

1971 में अपने करियर की शुरुआत में, शत्रुघ्न सिन्हा की 13 फ़िल्में रिलीज़ हुईं। इनमें कई अतिथि भूमिकाएँ शामिल थीं लेकिन गुलज़ार की अत्यधिक प्रशंसित मेरे अपने ने उनका दिन बचा लिया।

1972 में अपने करियर के चरम पर, राजेश खन्ना की 11 फ़िल्में रिलीज़ हुईं, जिनमें वीबी राजेंद्र प्रसाद द्वारा निर्देशित बंगारू बाबू नामक तेलुगु फिल्म भी शामिल थी।

1972 में जीतेन्द्र ने 10 फिल्मों में काम किया। जबकि इनमें चोरी चोरी और गरम मसाला में दो विशेष भूमिकाएँ शामिल थीं, उनका सबसे यादगार किरदार परिचय में एक दयालु शिक्षक के रूप में था, जो निर्देशक गुलज़ार की द साउंड ऑफ़ म्यूज़िक पर आधारित फिल्म थी।

1989 में अपने करियर के चरम पर, जैकी श्रॉफ की नौ फ़िल्में रिलीज़ हुईं। दिलचस्प बात यह है कि वे सभी मुख्य भूमिकाएँ थीं।

बिहार ने देश को सिर्फ़ IAS-PCS ही नहीं, टैलेंट की खान ये 8 बॉलीवुड स्टार्स भी दिये हैं.....हिंदुस्तान का बिहार राज्य टैल...
21/05/2024

बिहार ने देश को सिर्फ़ IAS-PCS ही नहीं, टैलेंट की खान ये 8 बॉलीवुड स्टार्स भी दिये हैं.....

हिंदुस्तान का बिहार राज्य टैलेंट का खजाना है. देश का ऐसा कोई प्रतिष्ठ संस्थान नहीं होगा, जहां बिहार से ताल्लुक रखने वाले लोग न मिले. IAS-PCS, IT और मीडिया इंडस्ट्री भी बिहारी टैलेंट से भरी हुई है. यहां तक इस राज्य ने हमें कुछ जाने-माने और बेहद क़ाबिल एक्टर भी दिये हैं. बिहार से आने वाले इन कलाकारों ने अपनी एक्टिंग और मेहनत के दम पर एक पहचान बनाई. आज ये कलाकार सिनेमा जगत के साथ-साथ लोगों के दिलों पर भी राज करते हैं

बॉलीवुड के फेवरेट व‍िलेन आशीष व‍िद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम की रुपाली बरुआ से शादी कर ली है। जब से आशीष विद्यार्...
21/05/2024

बॉलीवुड के फेवरेट व‍िलेन आशीष व‍िद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में असम की रुपाली बरुआ से शादी कर ली है। जब से आशीष विद्यार्थी ने शादी की है तब से लोग आशीष विद्यार्थी को काफी ज्यादा ट्रॉल कर रहे हैं। आशीष विद्यार्थी को शादी किए हुए लगभग 1 साल का समय पूरा हो चुका है, और हाल ही में दोनों की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हुई है जिनमें दोनों एक साथ दुनिया की सैर करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की इन खूबसूरत और प्यारी तस्वीरें को देखकर दोनों के चाहने वाले लगातार दोनों पर काफी ज्यादा प्यार लुटा रहे हैं।

इनमें से किस अभिनेत्री नेमां सीता के रोल में आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया
21/05/2024

इनमें से किस अभिनेत्री ने
मां सीता के रोल में आपको सबसे ज्यादा प्रभावित किया

90’s के पसंदीदा शो CID के एक्टर्स की फ़ीस पता है कितनी थी?1. एसीपी प्रद्युमनशिवाजी साटम प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये की फ़ीस ...
21/05/2024

90’s के पसंदीदा शो CID के एक्टर्स की फ़ीस पता है कितनी थी?

1. एसीपी प्रद्युमन
शिवाजी साटम प्रति एपिसोड 1 लाख रुपये की फ़ीस लेते थे.

2.इंस्पेक्टर दया
दरवाज़ा तोड़ने में माहिर इंस्पेक्टर दया यानी दयानंद शेट्टी एक एपिसोड के लगभग 80 हज़ार से 1 लाख तक चार्ज करते थे.

3.इंस्पेक्टर अभिजीत
आदित्य श्रीवास्तव बॉलीवुड फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं. शो के दौरान वो एक एपिसोड के लिए 80 हज़ार से 1 लाख रुपये तक फ़ीस लेते थे.

4. डॉ तारिका
एक्ट्रेस, श्रद्धा मसुले एक एपिसोड के लिए 40 हज़ार लेती थीं

सीमा हैदर और सचिन की जोड़ी पर फिल्म बन सकती है। जिस अंदाज में सीमा पाकिस्तान के बॉर्डर को पार करके चार बच्चों के साथ भार...
21/05/2024

सीमा हैदर और सचिन की जोड़ी पर फिल्म बन सकती है। जिस अंदाज में सीमा पाकिस्तान के बॉर्डर को पार करके चार बच्चों के साथ भारत आ गई वह वाकई में आश्चर्यजनक है। राजकुमार हिरानी पहले ही डंकी फिल्म का निर्माण इस सब्जेक्ट पर बना चुके हैं लेकिन इन दोनों की कहानी अलग है। सीमा को भारत आने पर कई गलत बातों का सामना भी करना पड़ा था लेकिन सचिन ने हर कदम पर उनका साथ दिया है और दोनों हंसी-खुशी अब अपना जीवन बिता रहे हैं।

लोकप्रिय यूट्यूबर डॉली चायवाला ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे किए। इस खास मौके पर उन्होंने...
21/05/2024

लोकप्रिय यूट्यूबर डॉली चायवाला ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे किए। इस खास मौके पर उन्होंने अपनी मां के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर कर अपनी खुशी का इजहार किया।

तस्वीर में डॉली अपनी मां के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। डॉली की मां अपने बेटे की इस उपलब्धि पर गौरवान्वित और खुश दिख रही हैं।

डॉली ने कई बार अपने ब्लॉग में बताया है कि उनकी इस सफलता में उनकी मां का सबसे बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने हमेशा डॉली का समर्थन किया और उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

डॉली ने अपनी मां को धन्यवाद देते हुए कहा, "मां, आप मेरे जीवन में सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। आपने हमेशा मुझ पर विश्वास किया और मुझे कभी हार नहीं मानने दी। आपकी बदौलत ही मैं आज यहां हूं।"

22/04/2024

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pooja Kumari posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share