AKHIL AZAD

AKHIL AZAD AMBEDKARITE, SOCIAL ACTIVIST DREAMER, HUMANIST
( WE ARE INDIAN FIRSTLY AND LASTLY )

BPSC द्वारा आयोजित हेड टीचर की परीक्षा में अनुसूचित जाति (sc) के कटऑफ से , सवर्ण गरीब(EWS) का कटऑफ कम है।समझ रहे है न , ...
02/11/2024

BPSC द्वारा आयोजित हेड टीचर की परीक्षा में अनुसूचित जाति (sc) के कटऑफ से , सवर्ण गरीब(EWS) का कटऑफ कम है।
समझ रहे है न , दलितों का आरक्षण रहते हुए भी, आरक्षण खत्म हो गया😊

09/08/2024

अपनी जाति का आदमी अच्छा और दूसरी जाति का बुरा होता हैं, यह सिद्धान्त मान कर चलनेवाला हर आदमी छोटे मिजाज का आदमी होता हैं।
रामधारी सिंह दिनकर

मुझे गर्व है कि मैं भीम आर्मी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं। जय भीम , नीला सलाम जय संविधान ।।  भीम आर्मी भारत एकता मिशन क...
21/07/2024

मुझे गर्व है कि मैं भीम आर्मी का एक सामान्य कार्यकर्ता हूं। जय भीम , नीला सलाम जय संविधान ।।
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के 9वें स्थापना दिवस के क्रांति उदय पर आप सभी को बहुत बहुत बधाई एवं मंगलकामनाएं।जब देश में दलितों पर शोषण होता है तो सारे न्याय के दरवाजे बंद होते हुए भीम आर्मी का दरवाज़ा आपके लिए हमेशा खुला रहता है।
#भीम_आर्मी_स्थापना_दिवस

25 जुलाई पटना चलों।हक,अधिकार, मान, सम्मान, स्वाभिमान की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजा जाता, जिसका जमीर जिंदा होता है वो ल...
15/07/2024

25 जुलाई पटना चलों।

हक,अधिकार, मान, सम्मान, स्वाभिमान की लड़ाई में निमंत्रण नहीं भेजा जाता, जिसका जमीर जिंदा होता है वो लोग खुद चले आते हैं।

बिहार के बहुजन समाज के लोगों तैयार रहिए सरकार से इस बार आर-पार की लड़ाई लड़नी हैं।
BHIM ARMY Chandra Shekhar Aazad Jauhar Azad Chandrashekhar azad rawan Amar Jyoti Vinay Ratan Singh - BHIM ARMY

बिहार मे दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा सरकार और सरकार मे शामिल दलित सांसद विधायक सभी चुप है Bihar Police  कब  दलितों ...
15/07/2024

बिहार मे दलितों पर अत्याचार लगातार बढ़ रहा सरकार और सरकार मे शामिल दलित सांसद विधायक सभी चुप है Bihar Police कब दलितों को न्याय मिलेगा?


BHIM ARMY Chandra Shekhar Aazad Nitish Kumar Rajesh Ranjan Samrat Choudhary VIJAY KUMAR SINHA

29/06/2024

T-20 विश्व कप के फाइनल में विजय प्राप्त करने पर भारतीय टीम एवं सभी देशवासियों को बहुत-बहुत बधाई एवं मंगलकामनाएं।

रोहतास के बाद फिर से गया जिले के टिकारी थाना में दिल दहला देने वाली घटना समाने आया है।एक दलित किशोर की हत्या कर शव को पे...
28/06/2024

रोहतास के बाद फिर से गया जिले के टिकारी थाना में दिल दहला देने वाली घटना समाने आया है।

एक दलित किशोर की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है। आखिर कब तक बिहार में दलितों का हत्या होता रहेगा बिहार सरकार इसकी जवाब दें

मृतक का नाम रौशन कुमार, पिता शत्रुघन दास
ग्राम कईयां ताड़ कोंच का निवासी था

टिकारी में ही रूम लेकर पढ़ता था टिकारी राज स्कूल का विद्यार्थी था

टिकारी राज इंटर स्कूल के छात्रावास में बेरहमी से हत्या कर बेल्ट से गला में बांधकर लटका दिया

बिहार में दलितों पर अत्या चार बढ़ गया है लेकिन निक्कमी सरकार कान और आंख बंद कर के सोई हुई है , गया प्रशासन इस मामले को जल्द से जल्द उद्भेदन कर इसमें स्लिप अपराधियों को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा सुनिश्चित करें अन्यथा भीम आर्मी एक बड़ी आंदोलन करने के लिए बाध्य रहेगी

BHIM ARMY
Chandrashekhar azad rawan Chandra Shekhar Aazad Rajesh Ranjan Bihar Police Nitish Kumar VIJAY KUMAR SINHA Samrat Choudhary Vinay Ratan Singh - BHIM ARMY

आज ही के दिन 1 साल पहले 28 जून 2023 को Chandra Shekhar Aazad जी को गोली मारी गई थी,बहुजनो की इस मजबूत आवाज को खत्म करने ...
28/06/2024

आज ही के दिन 1 साल पहले 28 जून 2023 को Chandra Shekhar Aazad जी को गोली मारी गई थी,बहुजनो की इस मजबूत आवाज को खत्म करने की कोशिश की गई थी लेकिन वो गोलियां भी उनको डरा नहीं पाई और न उनका हौंसला तोड़ पाई बल्कि वो बिना रुके,बिना थके दुगनी ताकत के साथ काम करते रहे और आज नतीजा देखो सबके सामने है ।
Akhil Azad Roy

महान समाज सुधारक , ज्ञान के सूर्य ,सामाजिक क्रांति अग्रदूत ,ज्योतिबा फुले जी को नमन.....जिन्होंने उस दौरान भी पाखण्डवाद ...
11/04/2024

महान समाज सुधारक , ज्ञान के सूर्य ,सामाजिक क्रांति अग्रदूत ,ज्योतिबा फुले जी को नमन.....
जिन्होंने उस दौरान भी पाखण्डवाद ,अंधविश्वास, एंव अन्याय, शोषण के खिलाफ आवाज को बुलंद किया

और सामाजिक कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया
ज्योतिबा फुले जी जयंती पर नमन 🙏💐💐
जय ज्योतिबा फूले

 "कभी माफ मत करो कभी भूलो नहीं" 2 अप्रैल 2018 को, एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन के दौरान, एक...
02/04/2024


"कभी माफ मत करो कभी भूलो नहीं" 2 अप्रैल 2018 को, एससी/एसटी अत्याचार अधिनियम को बचाने के लिए विरोध प्रदर्शन के दौरान, एक नाबालिग निखिल और 13 अन्य लोगों ने अपनी जान दे दी। सभी क्रांतिकारियों को भव्य क्रांतिकारी सलाम।

#जयभीम #जयभीम #एससीएसटी
#संविधान

यह लद्दाख के सोनम वांगचुक हैं - यह एक शिक्षक, इनोवेटर और एक्टिविस्ट हैं.  इनके ऊपर ही 3 Idiots पिक्चर में आमिर ख़ान का क...
26/03/2024

यह लद्दाख के सोनम वांगचुक हैं - यह एक शिक्षक, इनोवेटर और एक्टिविस्ट हैं. इनके ऊपर ही 3 Idiots पिक्चर में आमिर ख़ान का किरदार आधारित था

➡️ यह लंबे समय से पर्यावरण बचाने के लिए संघर्षरत हैं, पिछले 20 दिन से हाड़काँपती ठंड में माइनस 8 डिग्री में भूख हड़ताल पर बैठे हैं

इनकी माँग है कि:
▪️लद्दाख को पूर्ण राज्य का दर्जा मिले
▪️लद्दाख को संविधान के छठें शेड्यूल में डाला जाए (आदिवासियों को अधिकार के संबंध में)
▪️लद्दाख में एक पब्लिक सर्विस कमीशन बने
▪️लेह और कारगिल से 2 सांसद सदन में जायें

➡️ यही नहीं इन्होंने लद्दाख में चीनी अतिक्रमण के ख़िलाफ़ ना सिर्फ़ आवाज़ उठायी है बल्कि इस कब्ज़े की हक़ीक़त को दिखाने के लिए कल LAC तक रैली भी करेंगे

➡️ लेकिन मोदी सरकार के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही. सरकार ने लगातार लद्दाख की, वहाँ के लोगों की, उनकी आवाज़ की अनदेखी की है

➡️ ऐसा नहीं है कि इतिहास में पहली बार आंदोलन हो रहा है, लेकिन बाक़ी सरकारें संवेदशील रही हैं. साल 1984 में जब सोनम वांगचुक के पिता ने लद्दाख के लोगों के लिए अनशन किया था तब 16वें दिन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी खुद दिल्ली से लद्दाख पहुंची और जूस पिलाकर उनका अनशन खत्म करवा कर मांगे भी मान लीं

👎👎 मोदी सरकार ने आँख पर पट्टी बांध ली है, पर लद्दाख की जनता एकजुट है और अपनी बात पर अडिग है

सोनम वांगचुक की बात सुनी ही जानी चाहिए.

Narendra Modi Amit Shah India TV BBC Burmese

संत रविदासजी की हत्या का कारण बने इस दोहे को समझकर लगता है की बहुजन महापुरुष या संत कोई भक्ति आंदोलन नहीं चला रहे थे वह ...
22/02/2024

संत रविदासजी की हत्या का कारण बने इस दोहे को समझकर लगता है की बहुजन महापुरुष या संत कोई भक्ति आंदोलन नहीं चला रहे थे वह बुद्ध की विचारधारा का ही प्रचार प्रसार कर जनजागृती आंदोलन चला रहे थे।।
~ Akhil Azad Roy

#रविदास_जयंती

14/01/2024

जब तक तोड़ेंगे नही,
तब तक छोड़ेंगे नही!!
आपने सिखाया अगर होंसले बुलंद हों तो असंभव कार्य भी, संभव है!
दसरथ मांझी जी के जयंती पर उन्हें कोटि कोटि नमन 🙏💙

03/12/2023
01/08/2023

बिहार में फिर से मिली जातीय जनगणना कराने को हरी झंडी ।

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखते हैं,सपने वो हैं जो आपको नींद ही नही आने दें।'महान वैज्ञानिक एवं देश के करोड़ों युवा...
27/07/2023

सपने वो नहीं है जो आप नींद में देखते हैं,
सपने वो हैं जो आपको नींद ही नही आने दें।'

महान वैज्ञानिक एवं देश के करोड़ों युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत, देश के पूर्व राष्ट्रपति 'मिसाइल मैन' डॉ. ए.पी.जे.अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर शत-शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

गरज पड़ी जो बीहड़ों में..वो बन्दूक पुरानी थी..जो ना डरी डटकर लड़ी..वो चंबल वाली रानी थी।।  *वीरांगना फूलन देवी जी* की शह...
25/07/2023

गरज पड़ी जो बीहड़ों में..
वो बन्दूक पुरानी थी..
जो ना डरी डटकर लड़ी..
वो चंबल वाली रानी थी।।
*वीरांगना फूलन देवी जी*
की शहादत दिवस पर उन्हें कोटि कोटि नमन।

Address

Patna

Telephone

+19122975770

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when AKHIL AZAD posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to AKHIL AZAD:

Videos

Share