L2 Bhaiya

L2 Bhaiya _____ देश दुनिया की____
ब्रेकिंग खबरों के लिए फॉलो करें

29/01/2025

मुस्लिम समुदाय के लिए अफसोस नाक खबर।
क्योंकि जेपीसी ने वक़्फ़ बिल को मंजूरी दे दी है।

26/01/2025

आखिर क्या वजह है। लोग 26 जनवरी को। ही
26 जनवरी क्यों मनाते हैं। इसका क्या इतिहास रहा है।

10/01/2025

#नेायडू_मेडिकेयर_एंड_रेिसर्च_सेंटर_मधेपुरा
इस हॉस्पिटल की सच्चाई देख होश उड़ जाएंगे आपके

06/01/2025

सिर्फ 15 रोज में #फोकानिया #मौलवी परीक्षा की तैयारी कीजिए।
1st डिविजन होने से कोई नहीं रोकेगा।

12/12/2024

बिहार का सबसे बड़ा मॉल खुल गया आपके शहर पटना में। City Center Mall - Guwahati Citycenter

01/12/2024


अभी_अभी मधेपुरा के पश्चिमी बाय पास रोड पे भीषण रोड एक्सीडेंट हुआ। कार पहले एक बिजली पोल से टकराया और फिर 1 लोहा लक्कड़ वाली दुकान के अन्दर जा घुसा। कार में 3 से 4 की संख्या में लोग मौजूद थे। लेकिन ख़बर अच्छी है कि। किसी को कुछ नहीं हुआ। सभी सही सलामत। है

29/11/2024

#रहमानी_30 का 2025 में #एडमिशन का #फॉर्म जारी
जितने भी स्टूडेंट बिलकुल फ्री में . #नीट और क्लास 8TH 9TH AND 11TH में पढना चाहते हैं . उनके लिए रहमानी 30 की तरफ भरने का डेट जारी कर दिया है.
आप सभी से गुजारिश है की सभी स्टूडेंट तक वीडयो शेयर करें,

29/11/2024

फोकानिया परीक्षा २०२५ साइंस का सवाल

28/11/2024

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव का इस्तीफ़ाप्रेस विज्ञप्तिबेंगलुरु, 25 नवंबर 2024:अमीर-ए-शरीयत, हजरत मौलाना अह...
26/11/2024

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सचिव का इस्तीफ़ा
प्रेस विज्ञप्ति
बेंगलुरु, 25 नवंबर 2024:
अमीर-ए-शरीयत, हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी साहब, सज्जादा नशीं खानकाह रहमानी, मुंगेर ने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की सदस्यता, कार्यकारिणी और सचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। यह निर्णय उन्होंने गहरे विचार-विमर्श और व्यापक परामर्श के बाद लिया है।
अपने इस्तीफे में, उन्होंने पिछले दो वर्षों में बोर्ड के सदस्यों के साथ शरीयत की हिफाजत और देशभर के मुसलमानों के अधिकारों और सम्मान को बढ़ाने की संघर्ष का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय था कि वे इस महत्वपूर्ण मिशन का हिस्सा बने।
हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि वर्तमान परिस्थितियों में बोर्ड के आंतरिक संचार, निर्णय लेने की प्रक्रिया, पूर्वजों की इस्लामी सोच, बोर्ड के उद्देश्यों और इमारत ए शरिया के साथ सामंजस्य की कमी के कारण वे अपनी जिम्मेदारियों को प्रभावी ढंग से निभाने में असमर्थ महसूस कर रहे थे। साथ ही उन्होंने बोर्ड के अध्यक्ष और महासचिव के साथ प्रभावी सामंजस्य और विश्वास पर आधारित संबंध स्थापित करने में आने वाली चुनौतियों का भी जिक्र किया।
उन्होंने आगे कहा कि वे मुसलमानों की एकजुटता, एकता और भलाई के लिए अपनी ऊर्जा को समर्पित करने और इस मिशन में पूर्ण निष्ठा के साथ सेवाएं देने का दृढ़ संकल्प रखते हैं। इस्तीफे में, उन्होंने ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के मिशन और प्रयासों की सराहना की और बोर्ड के उद्देश्यों के प्रति अपनी निष्ठा व्यक्त की। साथ ही, उन्होंने प्रार्थना की कि बोर्ड अपने लक्ष्यों को हासिल करे और मुसलमानों की समस्याओं के समाधान में अपनी भूमिका निभाता रहे।
मौलाना ने इस बात पर गहरा दुख और खेद व्यक्त किया कि जनाब कमाल फारूकी साहब, जिन्होंने दशकों तक बोर्ड की सेवा की, उन्हें बिना किसी परामर्श और सलाह के कार्यकारिणी से हटा दिया गया। उन्होंने इस प्रक्रिया को अनुचित करार दिया।
यह भी उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता, जनाब एम.आर. शमशाद साहब ने भी कार्यकारिणी से इस्तीफा दिया, जिसे भी बिना किसी परामर्श के तुरंत स्वीकार कर लिया गया।
बोर्ड ने अभी तक अमीर-ए-शरीयत के इस्तीफे पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
आगे की जानकारी के लिए बोर्ड द्वारा जारी होने वाली आधिकारिक सूचना का इंतजार किया जा रहा है।

26/11/2024

चाचा भतीजा साथ साथ?

ललन सिंह के बयान, जिसमें उन्होंने मुसलमानों द्वारा जेडीयू को वोट न देने की बात कही, ने राजनीतिक और सामाजिक बहस को जन्म दिया है। जेडीयू नेताओं ने अब मुसलमानों की महफिलों और सभाओं में जाना बंद कर दिया है। ललन सिंह का बयान भाजपा के एजेंडे के करीब लगता है। इससे मुसलमानों को यह संदेश मिलता है कि जेडीयू उनके मुद्दों को हल करने के बजाय भाजपा की सोच का समर्थन कर रही है। ये दर्द सिर्फ़ नीतीश कुमार के मुंह से निकले तो जायज़ है किसी भूमिहार, चौधरी या कुशवाहा नेता के मुंह से बिलकुल नहीं. क्यूंकि आपकी जातियों का वोट ट्रांसफर कराने की आपकी अपनी हैसियत नहीं है. आपकी जातियां भाजपा का कैडर वोट बन चुकी हैं. नीतीश जी भाजपा से अलग होकर जब-जब भी चुनाव लड़े इनका वोट भाजपा को गया है. हां, नीतीश कुमार जी मुसलमानों से ये उम्मीद और शिक़ायत ज़रूर कर सकते हैं जाति सर्वे में मुस्लिम आबादी 17% से अधिक होने की पुष्टि के बावजूद, जेडीयू द्वारा मुसलमानों को अपेक्षित तवज्जो न देना यह संकेत करता है कि पार्टी ने इस समुदाय को राजनीतिक रूप से गंभीरता से नहीं लिया। नीतीश कुमार की शुरुआती राजनीतिक यात्रा में मुसलमानों ने उन्हें एक सेक्यूलर नेता के रूप में देखा। 2005 और 2010 के चुनाव: मुसलमानों ने नीतीश कुमार और उनकी जेडीयू-बीजेपी गठबंधन को समर्थन दिया। 2015 के चुनाव: जब नीतीश कुमार राजद के साथ आए, तब भी मुसलमानों ने उन्हें समर्थन दिया। 2017 का यू-टर्न: जब नीतीश कुमार दोबारा बीजेपी के साथ चले गए, तब मुसलमानों का उनसे मोहभंग हुआ। इस मोहभंग का नतीजा यह हुआ कि 2020 के चुनाव में जेडीयू को मुसलमानों का वोट नहीं मिला और पार्टी सिर्फ 43 सीटों तक सीमित रह गई। नीतीश कुमार की सेक्यूलर छवि के बावजूद, जेडीयू ने कई ऐसे मुद्दों पर भाजपा का समर्थन किया, जिनसे मुसलमानों की नाराजगी बढ़ी.नीतीश कुमार ने लंबे समय तक खुद को सेक्युलरिज्म का प्रमुख चेहरा बनाए रखा। उनकी छवि एक ऐसे नेता की थी, जो समाज के हर वर्ग, खासकर अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा करने में सक्षम हैं। लेकिन हाल के वर्षों में उनके फैसलों और जेडीयू की नीतियों ने मुसलमानों में निराशा पैदा की है।
वक्फ संपत्तियों को लेकर प्रस्तावित विधेयक पर जेडीयू का रवैया विवादों में है। जेडीयू के मुस्लिम नेताओं ने इसका विरोध किया, लेकिन पार्टी नेतृत्व ने कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी। यह दर्शाता है कि पार्टी अब मुस्लिम मुद्दों से खुद को अलग कर रही है।
• सीएए (नागरिकता संशोधन कानून): जेडीयू ने इस विवादित कानून का समर्थन किया।
• ट्रिपल तलाक: इस मुद्दे पर भी जेडीयू का रवैया भाजपा के एजेंडे के अनुसार था।
। लेकिन वर्तमान में पार्टी में ऐसे किसी बड़े मुस्लिम नेता की कमी है, जो समुदाय के मुद्दों को मजबूती से उठा सके। 20 सालों से बिहार की सत्ता में रहने के बावजूद, जेडीयू मुसलमानों की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाने में विफल रही। मुसलमानों का यह आभास मजबूत हो रहा है कि जेडीयू ने उन्हें हाशिए पर रखा है। आज का मुसलमान राजनीतिक रूप से ज्यादा सजग और अपने अधिकारों के प्रति जागरूक है। वह अब समझता है कि कौन सी पार्टियां उनके हक के लिए आवाज उठाने में गंभीर हैं। मुसलमान सिर्फ धर्मनिरपेक्षता के नारों पर भरोसा नहीं कर रहे, बल्कि ठोस काम और उनके अधिकारों की गारंटी मांग रहे हैं। नीतीश कुमार और उनकी पार्टी को यह समझना होगा कि केवल सेक्यूलर छवि बनाए रखना पर्याप्त नहीं है। मुसलमानों को उनकी समस्याओं पर स्पष्ट समर्थन चाहिए। यदि जेडीयू ने अपनी रणनीति में बदलाव नहीं किया, तो भविष्य में यह समुदाय जेडीयू से और अधिक दूरी बना सकता है।

22/11/2024

#मधेपुरा जिला मुख्यालय के जयप्रकाश नगर में घर घुस कर अज्ञात अपराधियों द्वारा करीब 14 वर्षीय एक किशोर की ह' त्या कर दी गई है। मामले में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए मधेपुरा एसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया है।
सुनिए क्या जानकारी दे रहे हैं परिजन और पुलिस पदाधिकारी...

समाहरणालय, मधेपुरा जिला जनसंपर्क कार्यालय प्रेस विज्ञप्ति -345दिनांक -19-11-2024आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योज...
19/11/2024

समाहरणालय, मधेपुरा
जिला जनसंपर्क कार्यालय
प्रेस विज्ञप्ति -345
दिनांक -19-11-2024
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजनान्तर्गत सभी पात्र लाभार्थियों का आयुष्मामान कार्ड बनाया जाना है। मधेपुरा जिलान्तर्गत कुल 1882154 पात्र लाभार्थी है, जिसमें से कुल 982374 लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा चुका है। योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थी देश में योजनान्तर्गत सूचीबद्ध किसी भी सरकारी अस्पताल अथवा निजी अस्पतालों मे 5 लाख रूपये तक का निःशुल्क इलाज करा सकते है। योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थी किसी भी कॉमन सर्विस सेन्टर (वसुधा केन्द्र) अथवा किसी भी सरकारी अस्पताल (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / जिला अस्पताल) में अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। 70 वर्ष से अधिक सभी वर्ग के लोग योजनान्तर्गत अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं एवं योजना का लाभ ले सकते हैं। आशा कार्यकर्त्ता, ऑगनवाड़ी सेविका एवं सहायिका तथा भवन निर्माण विभाग से निबंधित श्रमिक (BOCW) भी इस योजना के पात्र लाभार्थी हैं।

योजनान्तर्गत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 20.11.2024 से 10.12.2024 तक विशेष अभियान का आयोजन जिलान्तर्गत सभी जनवितरण प्रणाली केन्द्रों, पंचायत सरकार भवन, सभी स्वास्थ्य संस्थान (जिला अस्पताल/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) तथा चिन्हत कैम्प स्थलों पर आयोजित किया जाना है। जिसमें स्वास्थ्य, आई० सी० डी० एस०, आपूर्ति, जीविका, कल्याण, शिक्षा, पंचायती राज, श्रम एवं अन्य संबंधित विभागों के सहयोग से अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड के निर्माण किया जायेगा।

*जिलान्तर्गत निजी सूचीबद्ध अस्पतालों की सूची निम्न प्रकार से है :-*

03. आनंद ऑख अस्पताल, मधेपुरा ।

01. सतीश मेमोरियल अस्पताल एवं रिसर्च सेन्टर, मधेपुरा। 02. मधेपुरा क्रिश्चन अस्पताल, मधेपुरा । 06. वेदांता अर्थो केयर सेन्टर, मधेपुरा।

04. पाटलीपुत्रा अस्पताल, मधेपुरा। 05. सिद्धी विनायक अस्पताल, मधेपुरा।
Information & Public Relations Department, Government of Bihar
Health Department, Government Of Bihar

19/11/2024

मिलिए बिहार का सबसे छोटा पेक्स अध्यक्ष से।
पैक्सक्स अध्यक्ष का नॉमिनेशन देखकर निकलते ही कर दिया जंग का ऐलान ?
इसको देखने के लिए लोगों का हुजूम इकठ्ठा हो गया

#पेक्स #अध्यक्ष #चुनाव2024

बोला किसानों को हर चीज की सहूलत देंगे।

18/11/2024

पैक्स अध्यक्ष का नॉमिनेशन देकर निकले नेता ने कह दी बड़ी बात। देखिए। ये किया कुछ करने वाले हैं।

Address

Patna

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when L2 Bhaiya posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to L2 Bhaiya:

Videos

Share