Rk soni

Rk soni Welcome to my profile �

Target � 10k follower �

Social Service

Iti news
07/04/2024

Iti news

हमारे देश में ऐसे लोगो को कोई कुछ नही बिगाड़ सकता हैं क्योंकि उसके पीछे एक बड़ी ताकत (धर्म को तलवार) खड़ी हैं
06/04/2024

हमारे देश में ऐसे लोगो को कोई कुछ नही बिगाड़ सकता हैं क्योंकि उसके पीछे एक बड़ी ताकत (धर्म को तलवार) खड़ी हैं

20/03/2024
20/03/2024

बैंक लूट वीडियो मुजफ्फरपुर बिहार

19/02/2024

प्रसाद लेना ही पड़ेगा credit

10/01/2024

Bpsc teacher

31/12/2023

हमारे भारत में अब गाड़ी ड्राइवर और गाड़ी मालिक के लिए एक नया नियम आ गया है इस नियम के तहत कोई भी ड्राइवर अगर किसी भी व्यक्ति को धक्का मार करके भागने का काम करते हैं तो केवल और केवल उसे आदमी के गाड़ी का आप नंबर नोट कर लीजिए उसके बाद उसे ड्राइवर को या ड्राइवर के मालिक बस मालिक को 10 साल तक का जेल भी हो सकता है और यदि उन्होंने हिट एंड रन करते हुए उसे व्यक्ति को हॉस्पिटल या थाना पहुंचने का कार्य करता है तो उनकी सजा कम से कम कर दी जाएगी

यह नियम अच्छी है या बुरी आप लोग कमेंट करके बताएं

31/12/2023

विधायक थप्पड़ मारते है, मुआवज़ा मांग रहे सड़क दुर्घटना में मृतक परिवार के सदस्य को … फिर कहते हैं उसको नहीं मारे है अपने कार्यकर्ता को मारे हैं ..हम पागल हैं हमको लोकसभा MP बनना है,चुनाव के समय हम क्यों मारेंगे किसी को !

BJP INDIA

31/12/2023

भागलपुर जंक्शन के बगल में लोहिया पुल को तोड़ते हुए यह ट्रेन की बोगी का एक कंपार्टमेंटल पार्ट बाजार की मुख्य धारा की ओर जा पलटी जिस हवा गवन प्रभावित हो गया और लोगों का आने जाने का रास्ता भी प्रभावित हो गया इस सब के बाद एक अच्छी खबर है कि किसी भी तरह की जान माल की छाती नहीं हुई है Bhagalpur

22/12/2023

देश की बेटी साक्षी मलिक न्याय मांग रही थी। सरकार के तमाम लोगों से मिली, धरना दिया, लाठियां खाईं और आज इतना मज़बूर हो गई कि सन्यास ले लिया।

दुर्भाग्य की बात है... देश-विदेश में अपनी ताकत का लोहा मनवाने वाली देश की बेटी आज कह रही है- मैं हार गई।

Good morning 🌄
20/12/2023

Good morning 🌄

18/12/2023

हर इंशान को समय एंजॉय करने के लिए कुछ तो चाहिए आपको क्या चाहिए

आज कल एयरोप्लेन में काम करने का बहुत ही जायदा की बढ़ गया हैं लेकिन यह अच्छा भी हैं की सफर के साथ काम भी लिपटा लिया जाय ल...
18/12/2023

आज कल एयरोप्लेन में काम करने का बहुत ही जायदा की बढ़ गया हैं लेकिन यह अच्छा भी हैं की सफर के साथ काम भी लिपटा लिया जाय
लेकिन बहुत सारे आदमी इस फोटो को वर्क के रूप नही देखते हैं आप कैसे देखते हैं
जल्दी बताओ

दो वार्ता1- नोकिया ने एंड्रॉयड स्वीकार नही किया 2- याहू ने गूगल को खरीदने से इंकार कर दिया था आपने क्या शिक्षा लि ?• रिस...
15/12/2023

दो वार्ता
1- नोकिया ने एंड्रॉयड स्वीकार नही किया
2- याहू ने गूगल को खरीदने से इंकार कर दिया था
आपने क्या शिक्षा लि ?
• रिस्क लीजिये
• बदलाव को स्वीकार कीजिये
• यदि आपने वक्त के साथ खुद को नही बदला तो आपना नाश तय है

और दो वार्ताए

1- फेसबुक ने व्हाट्सएप और इन्स्टाग्राम को खरीद लिया
2- फ्लिप्कार्ट ने मंत्रा को खरीदा और मंत्रा ने जोबांग को खरीदा
आपने क्या शिक्षा लिया ?
• प्रतियोगियों को अपना सहयोगी बनाकर ज्यादा शक्तिशाली बने
• ऊंचाई पर पहुंचकर प्रतिस्पर्धा मत करे
• हमेशा नया सीखते रहे और नयापन अपनाते रहे

फिर से दो और वार्ताए
1- कर्नल सैंडर्स ने 65 वर्ष की उम्र में KFC की स्थापना की थी
2- जैक मा को KFC में नौकरी नही मिली थी और बाद में उन्होंने अलीबाबा जैसी कम्पनी खड़ी कर दी

आपने क्या सिखा ?
• उम्र मात्र एक गणितीय संख्या है
• मात्र वही सफल होता है जो सतत प्रयत्न करता रहता है

और अंत में :-

लोम्बोर्गिनी की स्थापना एक ट्रेक्टर मालिक ने बदला लेने के उदेश्य से किया था क्योकि फेरारी के मालिक एंजो फेरारी ने उसका अपमान किया था

आपने क्या सिखा ?

• किसी भी व्यक्ति को कमजोर या छोटा मत समझो
• सफल होकर खुद को साबित करना ये सबसे श्रेष्ठ बदला है
• सतत मेहनत करो
• असफलता से मत घबराइए
• सोच बदलिए, साहस करिये, आपकी दशा खुद ब खुद बदल जायेगी।
Cpd

दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होकर चलेगी वंदे भारत ट्रेन, महज छह घंटे में पूरा होगा दिल्ली का सफरसीतामढ़ी दरभंगा समस्तीप...
08/12/2023

दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर होकर चलेगी वंदे भारत ट्रेन, महज छह घंटे में पूरा होगा दिल्ली का सफर

सीतामढ़ी दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर समेत उत्तर बिहार के लोगों को वंदे भारत एक्सप्रेस से सफर करने का सपना जल्द पूरा होने वाला है।

समस्तीपुर डीआरएम ने इसका प्रस्ताव भेजा है। पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल अब इस पर मुहर लगाएंगे उसके बाद रेलवे बोर्ड से अप्रूवल मिलने के बाद वंदे भारत ट्रेन सीतामढ़ी दरभंगा समस्तीपुर मुजफ्फरपुर पाटलिपुत्र स्टेशन होते हुए नई दिल्ली के लिए चलाई जाएगी। Narendra Modi

Address

Patna

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rk soni posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share