![#दिशा_न्यूज़ किशोरावस्था में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता जरूरी । विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्...](https://img4.medioq.com/725/340/1015610967253403.jpg)
09/01/2025
#दिशा_न्यूज़ किशोरावस्था में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता जरूरी । विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुतुबपुर , एकारा हाजीपुर में चल रहा है । प्रशिक्षण के दूसरे दिन इसके अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर विश्वजीत कुमार,सत्य प्रकाश, इन्द्र भूषण कुमार, उमेश कुमार प्रसाद सिंह ,अभिमन्यु कुमार ,धर्मेंद्र कुमार ,अशोक कुमार, निक्की कुमारी, डॉक्टर मो० एहतेशाम, डॉक्टर कुमारी पुष्पलता एवं श्रीमती कुमारी चंदा पंडित द्वारा विभिन्न कहानियों के माध्यम से किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन, बरतें जानेवाली सावधानियां, समस्या और समाधान बताया गया और वीडियो के माध्यम से दिखाया जा रहा है। उस कहानी पर आधारित स्मरणीय बिंदु को चिन्हित कर बच्चों को समझाने के गुण सिखाए जा रहे हैं । प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षक अपने अपने स्तर से जवाब दे रहे हैं और उसका एक सार जो निकलकर आता है वही उस केस स्टडी का मुख्य बिंदु है। शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना एवं जिला शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान हाजीपुर के तत्वावधान में विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम पर आधारित विषय पर मॉडयूल आधारित कार्यक्रम स्वस्थ बढ़ना , भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, पदार्थ के दुरुपयोग की रोकथाम और प्रबंधन,पारस्परिक संबंध, जेंडर समानता , प्रजनन स्वास्थ्य और एच आई वी की रोकथाम तथा हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा सहित कई विषयों पर प्रकाश डाला गया। आजकल हमारे समाज में नैतिक मूल्यों का हराश होते जा रहा है, खास करके इस विषय वस्तु पर विद्यार्थियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने की जरूरत है । प्रायः यह देखा जाता है कि विद्यालयों में बच्चे या बच्चियां जब असहज महसूस करते हैं ,चाहे किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों में मासिक धर्म ,लड़के के पैंट का गीला होना, चेहरे पर काला धब्बा निकालना सहित अन्य महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें बच्चे बता नहीं पाते । इन बिंदुओं पर स्वस्थ मानसिकता के साथ हम शिक्षकों का कर्तव्य होता है कि बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। बिना किसी डर के बच्चे किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों को बता सके और शिक्षक उस समस्या का समाधान बखूबी बता सके । ऐसे गतिविधियों को रोल प्ले के माध्यम से भी बताया गया। स्मरणीय बिंदु पर विचार रखने वालों में रामबाबू राम, गौतम जितेंद्र, सुशील कुमार सिंह , वंदना कुमारी, तमीहा अनम,रखशिन्दा इस्लाम, पूजा कुमारी, लव शर्मा,अन्नु कुमारी, देवाशीष कुमार शील एवं अर्जून कुमार सहित अन्य प्रतिभागी शामिल रहे।