दिशा न्यूज़

दिशा न्यूज़ सकारात्मक परिचर्चा

 #दिशा_न्यूज़ किशोरावस्था में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता जरूरी ।                   विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्...
09/01/2025

#दिशा_न्यूज़ किशोरावस्था में स्वास्थ्य के प्रति जागरुकता जरूरी । विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम पर आधारित पांच दिवसीय प्रशिक्षण राजकीयकृत मध्य विद्यालय कुतुबपुर , एकारा हाजीपुर में चल रहा है । प्रशिक्षण के दूसरे दिन इसके अंतर्गत बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देने हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मास्टर ट्रेनर विश्वजीत कुमार,सत्य प्रकाश, इन्द्र भूषण कुमार, उमेश कुमार प्रसाद सिंह ,अभिमन्यु कुमार ,धर्मेंद्र कुमार ,अशोक कुमार, निक्की कुमारी, डॉक्टर मो० एहतेशाम, डॉक्टर कुमारी पुष्पलता एवं श्रीमती कुमारी चंदा पंडित द्वारा विभिन्न कहानियों के माध्यम से किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तन, बरतें जानेवाली सावधानियां, समस्या और समाधान बताया गया और वीडियो के माध्यम से दिखाया जा रहा है। उस कहानी पर आधारित स्मरणीय बिंदु को चिन्हित कर बच्चों को समझाने के गुण सिखाए जा रहे हैं । प्रशिक्षण में भाग लेने वाले शिक्षक अपने अपने स्तर से जवाब दे रहे हैं और उसका एक सार जो निकलकर आता है वही उस केस स्टडी का मुख्य बिंदु है। शिक्षा विभाग, बिहार सरकार, राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, पटना एवं जिला शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान हाजीपुर के तत्वावधान में विद्यालय स्वास्थ्य एवं आरोग्य कार्यक्रम पर आधारित विषय पर मॉडयूल आधारित कार्यक्रम स्वस्थ बढ़ना , भावनात्मक कल्याण और मानसिक स्वास्थ्य, पदार्थ के दुरुपयोग की रोकथाम और प्रबंधन,पारस्परिक संबंध, जेंडर समानता , प्रजनन स्वास्थ्य और एच आई वी की रोकथाम तथा हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा सहित कई विषयों पर प्रकाश डाला गया। आजकल हमारे समाज में नैतिक मूल्यों का हराश होते जा रहा है, खास करके इस विषय वस्तु पर विद्यार्थियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाने की जरूरत है । प्रायः यह देखा जाता है कि विद्यालयों में बच्चे या बच्चियां जब असहज महसूस करते हैं ,चाहे किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों में मासिक धर्म ,लड़के के पैंट का गीला होना, चेहरे पर काला धब्बा निकालना सहित अन्य महत्वपूर्ण बातें हैं जिन्हें बच्चे बता नहीं पाते‌ । इन बिंदुओं पर स्वस्थ मानसिकता के साथ हम शिक्षकों का कर्तव्य होता है कि बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करें। बिना किसी डर के बच्चे किशोरावस्था में होने वाले परिवर्तनों को बता सके और शिक्षक उस समस्या का समाधान बखूबी बता सके । ऐसे गतिविधियों को रोल प्ले के माध्यम से भी बताया गया। स्मरणीय बिंदु पर विचार रखने वालों में रामबाबू राम, गौतम जितेंद्र, सुशील कुमार सिंह , वंदना कुमारी, तमीहा अनम,रखशिन्दा इस्लाम, पूजा कुमारी, लव शर्मा,अन्नु कुमारी, देवाशीष कुमार शील एवं अर्जून कुमार सहित अन्य प्रतिभागी शामिल रहे।

 #दिशा_न्यूज़ राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर चयनित सभी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत ।        ...
29/08/2024

#दिशा_न्यूज़
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर प्रतियोगिताएं आयोजित कर चयनित सभी प्रतिभागियों को किया गया पुरस्कृत ।
राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में विभिन्न प्रकार के खेल का आयोजन कर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने कहा कि आज खेल दिवस है, इस अवसर पर हम सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हैं । आप सभी खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत कर राज्य स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिता में सफल हो, इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे। खेल से आपका शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है। इस अवसर पर विद्यालय के खेल प्रभारी शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता का आयोजन कराया । इन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की याद में हम सभी खेल दिवस मनाते हैं। उन्होंने भारत को पूरे दुनिया के पटल पर अपने खेल से स्थापित किया है। इन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी किसी खेल में तब सफल होता है, जब वह निरंतर अभ्यास करता है। आप सभी को निरंतर अभ्यास कर जिलास्तरीय प्रतियोगिता में सफल होकर राज्य तक पहुंचे और सफल हो। इस अवसर पर 100 मीटर दौड़ बालक वर्ग में सन्नी कुमार को प्रथम, सूरज कुमार को द्वितीय तथा आयुष कुमार को तृतीय तथा बालिका वर्ग में जूली कुमारी को प्रथम, तन्नू कुमारी को द्वितीय एवं सोनम कुमारी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावे कवड्डी एवं तीन टांग की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई है। चयनित सभी प्रतिभागियों को मेड्ल पहनाकर सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर कुमार चंदन, नीतू कुमारी, राकेश कुमार, उमेश कुमार ,रामबाबू राम ,उमेश कुमार प्रसाद सिंह, सुरभि कुमारी, जय कृष्ण पाठक, राहुल कुमार चौधरी, मोहम्मद जमालुद्दीन ,अजीत कुमार, पूजा रानी, पूर्णिमा कुमारी, सुषमा कुमारी ,ऋतु राज ,पंकज कुमार एवं टुनटुन कुमार उपस्थित रहे।

दिशा न्यूज़ साइकिलिंग ट्रायल चयन प्रतियोगिता का आयोजन।           महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार, राज्य खेल प...
13/08/2024

दिशा न्यूज़
साइकिलिंग ट्रायल चयन प्रतियोगिता का आयोजन।
महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार, राज्य खेल प्राधिकरण, पटना एवं निदेशक सह सचिव, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के निर्देशानुसार जिला प्रशासन वैशाली द्वारा साइकिलिंग ट्रायल चयन प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के चयन हेतु जी ए हाई स्कूल अगरपुर, लालगंज, वैशाली के खेल मैदान में किया गया। जहां वैशाली जिला सहित रोहतास एवं पटना के लगभग 300 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती शालनी शर्मा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । इन्होंने उपस्थित सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी एवं पूरी लगन और क्षमता के साथ प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता सुनिश्चित करने पर बल दिया। साइकिलिंग चयन ट्रायल प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को राज्य एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में मुफ्त आवास , भोजन एवं पढ़ाई की सुविधा दी जाएगी तथा इन्हें साइकिलिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा।चयन ट्रायल प्रतियोगिता का आयोजन विभाग द्वारा प्रतिनियुक्ति तकनीकी एवं जिला प्रशासन द्वारा प्रतिनियुक्त शारीरिक शिक्षा एवं शिक्षकों द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया । कार्यक्रम को सफल बनाने में धीरज कुमार वर्मा , अमरेन्द्र कुमार अमरेश, हरिशंकर प्रसाद श्रीवास्तव ,सुबोध कुमार चौधरी, धीरज कुमार, उमेश कुमार प्रसाद सिंह, मधु रानी, सुचिता कुमारी एवं दुर्गेश नंदन ने अपना अहम योगदान दिया।

 #दिशा_न्यूज़ उच्च विद्यालय बेलवरघाट में चल रहे समर कैंप का समापन।                            गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे...
08/07/2024

#दिशा_न्यूज़
उच्च विद्यालय बेलवरघाट में चल रहे समर कैंप का समापन।
गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रहे समर कैंप 2024 का आज समापन हो गया। मिशन लाइफ के इको क्लब के माध्यम से बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के तत्वावधान में आयोजित समर कैम्प के अंतिम दिन आज एकल प्रयोग प्लास्टिक का उपयोग न कहे विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल केवल एक बार किया जाता है और फिर उसे फेंक दिया जाता है। प्लास्टिक के कंटेनर, स्टा, काफी स्टीरर, सॉफ्ट ड्रिंक और पानी की बोतलें और ज्यादातर खाद्य पैकेजिंग इन सामानों के उदाहरण है । प्लास्टिक एक प्रदूषण पैदा करने वाले और पानी, मिट्टी और भोजन को दूषित करने वाले एक प्रमुख तत्वों में से एक है। अतः आज हम सब को एकल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार के लिए संकल्प लेने की जरूरत है। इस अवसर पर उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने उपस्थित सभी शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को एकल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार हेतु शपथ दिलाई । इस अवसर पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी शिक्षक एवं विद्यार्थियों में एकल प्लास्टिक को ना कहें , विद्यालय परिसर में प्लास्टिक ऑडिट का आयोजन, एकल प्लास्टिक उद्योग की सूची बनाई गई, पर्यावरण अनुकूल विकल्प की समझ एवं महत्व पर चर्चा सत्र आयोजित, प्लास्टिक उपयोग के खतरनाक परिणाम के बारे में जागरूकता एवं विद्यालय में बच्चों द्वारा तैयार पोस्टर को प्रदर्शित करते हुए यह अपील की गई कि पर्यावरण को स्थानीय स्तर पर तैयार सामग्री जूट,बैंग आदि के उपयोग हेतु समुदाय स्तर पर जागरूकता लाने की जरूरत।है। इस अवसर पर सीमा कुमारी ,कुमार चंदन, राकेश कुमार, नीतू कुमारी, उमेश कुमार , राम बाबू राम,उमेश कुमार प्रसाद सिंह ,सुरभि कुमारी, राहुल कुमार चौधरी ,जय कृष्ण पाठक , पूर्णिमा कुमारी, सुषमा कुमारी ,ऋतुराज, पूजा रानी एवं पंकज कुमार उपस्थित रहे।

 #दिशा_न्यूज़        #हाजीपुर/आदर्श चेतना सेवा संस्थान , हाजीपुर द्वारा कबीर प्राकटय दिवस पखवारा अंतर्गत  अंबिका राय उच्च...
30/06/2024

#दिशा_न्यूज़
#हाजीपुर/आदर्श चेतना सेवा संस्थान , हाजीपुर द्वारा कबीर प्राकटय दिवस पखवारा अंतर्गत अंबिका राय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय ,माधोपुर राम, भगवानपुर में सांस्कृतिक कार्यक्रम अन्तर्गत भजन व कबीर अमृतवाणी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन धर्मदेव प्रसाद सिंह,उषा किरण,पूर्णिमा पांडे, निर्मला राय ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर उषा किरण कृषि पदाधिकारी ने भजन की प्रस्तुति दी। मुख्य वक्ता के रूप में धर्मदेव प्रसाद सिंह ने अपने विचार रखे। इन्होंने कहा कि कबीर दास जी के विचार एवं दोहे आज भी प्रासंगिक हैं। वास्तव में आज के इस आधुनिक युग में कबीर दास के विचारों पर चलकर समाज में शांति कायम किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन उमेश कुमार निराला ने किया । आगत अतिथियों का स्वागत डॉक्टर रामदेव राय ,अमरेश कुमार एवं संतोष कुमार ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम की शुरुआत लक्ष्मी कुमारी के गुरु वंदना से हुई जहां तबले पर श्वेतम एवं हारमोनियम पर मिथिलेश कुमार संगत कर रहे थे। इसके बाद मिथलेश कुमार द्वारा राग जजवंती , सोनम यादव ने गुरु वंदना, मनु श्री ने लोकगीत ,अनुश्री ने कबीर अमृतवाणी, प्रेम कुमार , धर्मेंद्र कुमार, उषा किरण एवं विजय दास बैरागी,मदन महाराज , नगीना राय,आकांक्षा रानी, मणिकांत कुमार एवं अमरेश कुमार राय ने भजन की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर तबला पर लालबहादुर पासवान, संतोष कुमार एवं अमरेश कुमार राय संगत कर रहे थे। वहीं आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र प्रदान कर किया गया तथा सभी कलाकारों को प्रमाण पत्र व मेमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
दिशा न्यूज़
Sampurnam-सम्पूर्णम् ∆ Dissha: Astrology,Pyramid Vastu & Metaphysics."
Umesh Tiwari Pranic Healer

दिशा न्यूज़  #हाजीपुर /अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदर्श चेतना सेवा संस्थान हाजीपुर द्वारा दिघी खुर्द स्थित संत बा...
21/06/2024

दिशा न्यूज़
#हाजीपुर /अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आदर्श चेतना सेवा संस्थान हाजीपुर द्वारा दिघी खुर्द स्थित संत बाल हंस पब्लिक स्कूल के प्रांगण में योग शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर योग शिविर का संचालन करते हुए संस्था सचिव रागिनी भारती ने कहा कि हमें स्वस्थ रहने के लिए निश्चित रूप से योग करने की जरूरत है । अपने दिनचर्या में योग को निश्चित रूप से शामिल करने की जरूरत है ।योग शब्द का अर्थ ऐक्य या एकत्व होता है । व्यावहारिक स्तर पर योग शरीर, मन और भावनाओं में संतुलन और सामंजस स्थापित करने का एक साधन है । इसका समावेश हमारे दैनिक जीवन में एक नियत चर्या के रूप में होना चाहिए। यह हमारे व्यक्तित्व के शारीरिक ,प्राणिक, मानसिक ,भावनात्मक , अतीन्द्रिय और आध्यात्मिक, सभी पहलुओं को प्रभावित करता है । इस अवसर पर विभिन्न आसन सुखासन, सिंहासन, पद्मासन का अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही प्राणायाम ,मुद्रा बंद, अनुलोम विलोम, कपालभांति का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर अनमोल राज, आकृति कुमारी, राजीव कुमार सिंह ,रागिनी भारती, मानव कुमार, रूपम कुमारी ,खुशी कुमारी, दिव्या भारती ,दिवाकर सहित अन्य लोगों ने योगाभ्यास किया। इस अवसर पर बच्चन यादव ने कहा कि आज जब हम 21वीं सदी में प्रवेश कर गए हैं, योग हमें एक बहुमूल्य आध्यात्मिक विरासत के रूप में प्राप्त हुआ है । यद्यपि योग का मुख्य विषय आध्यात्मिक पथ के उत्तम शिखर पर चढ़ना है ,शारीरिक एवं मानसिक शुद्धता और प्रबलता योग की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियां में से एक है । सामंजस्य एवं एकीकरण के सिद्धांतों पर आधारित होने के कारण ही यह इतनी सशक्त और प्रभावकारी विधा है । हमें निश्चित रूप से योगाभ्यास करने की जरूरत है। वहीं दूसरी ओर आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट के प्रांगण में प्रभारी खेल व योग शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने योगाभ्यास कराया। इन्होंने कहा कि व्यावहारिक स्तर पर योग शरीर, मन और भावनाओं में संतुलन और सामंजस स्थापित करने का एक साधन है। हमें निश्चित रूप से समय निकालकर प्रतिदिन आधे घंटे योग करना चाहिए। इससे हमारा शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास होता है। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने कहा कि वास्तव में वर्तमान की सर्वाधिक मूल्यवान विरासत योग हैं यह वर्तमान युग की अनिवार्य आवश्यकता और आने वाले युग की संस्कृति योग है।

 #दिशा_न्यूज़  #हाजीपुर/पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रोफेसर श्यामनारायण चौधरी।                मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान ...
02/06/2024

#दिशा_न्यूज़
#हाजीपुर/पुण्यतिथि पर याद किए गए प्रोफेसर श्यामनारायण चौधरी।
मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व जिलाध्यक्ष दिवंगत प्रोफेसर श्याम नारायण चौधरी की सातवीं पुण्यतिथि हाजीपुर प्रखंड के सेंदुआरी हाट, रजौली स्थित ए डी एकेडमी में मनाई गई। इस अवसर पर लोगों ने दिवंगत प्रोफेसर श्याम नारायण चौधरी के तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया । सभा की अध्यक्षता आशादीप सामाजिक सेवा संस्थान के सचिव राम स्वारर्थ राय ने किया जबकि संचालन शिक्षक उमेश कुमार निराला ने किया। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए राम स्वारर्थ राय ने कहा कि स्वर्गीय प्रोफेसर श्याम नारायण चौधरी बहुआयामी व्यक्तित्व से जुड़े रहें है। व एक व्यक्ति नहीं बल्कि एक विचार थे। उनका पूरा जीवन मानवाधिकार की रक्षा के प्रति समर्पित रहा है । इस अवसर पर ए डी एकेडमी के निदेशक कृष्ण किशोर कमल ने कहा कि कहां कि प्रोफेसर श्याम नारायण चौधरी का जीवन समाज के लिए समर्पित रहा है। हमें उनके विचारों पर चलकर कार्य करते रहने की जरूरत है। अपने संबोधन में शिक्षक उमेश कुमार निराला ने कहा कि उन्ही की प्रेरणा से आज हम सभी दूसरों की मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं । वे एक प्रसिद्ध दार्शनिक व अर्थशास्त्री थे । उनका जीवन सदा दूसरों के लिए ही समर्पित रहा है । मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान को वैशाली जिले के सभी प्रखंडों तक गांव-गांव में पहुंचने का काम किया। जहां कार्यकर्ता एक दूसरे की मदद करते नजर आते हैं।आज वे हमारे बीच नहीं है ,फिर भी उनका विचार हमारे बीच है। इस अवसर पर विजय कुमार, रामनरेश यादव, सुधांशु कुमार, गोलू कुमार, राजीव कुमार सिंह उपस्थित रहे। इसकार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन चंदेश्वर राय ने किया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।

16/05/2024

#दिशा_न्यूज़
सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो।
गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में भारत स्काउट एवं गाइड यूनिट द्वारा मतदाता जागरूकता हेतु डोर टू डोर अभियान चलाया गया।भारत स्काउट एवं गाइड के रोवर स्काउट लीडर उमेश कुमार प्रसाद सिंह के नेतृत्व में स्काउट्स एवं गाइड्स ने घर-घर जाकर मतदाताओं से 25 तारीख को होने वाले लोकसभा चुनाव में मत देने की अपील की। सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो। मत की कीमत बहुत बड़ी है ,मत के दम पर देश खड़ी है आदि नारों के साथ बच्चों ने विद्यालय के पोषक क्षेत्र में डोर टू डोर अभियान के माध्यम से लोगों को हर हाल में मतदान करने की अपील। साथ ही स्काउट एवं गाइड के बच्चों ने मतदान का प्रतिशत बढ़ाने का संकल्प लेते हुए नारा बुलंद किया कि हम सब ने ठाना है, वैशाली में मतदान प्रतिशत बढ़ाना है। इस अभियान के अंतर्गत स्काउट गाइड ने वैसे मतदाताओं को चिन्हित किया जो दिव्यांग है या बूथ तक जाने में असमर्थ है । उन्हें यह बताया गया कि मतदान के दिन बूथ पर जाने के लिए व्हीलचेयर की व्यवस्था है। आप सभी निश्चित रूप से अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। इस अभियान में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण के साथ राहुल कुमार चौधरी,अजीत कुमार, निशा कुमारी, अंशु कुमारी ,दीपांशु कुमारी, मधुमिता कुमारी सहित अन्य स्काउट गाइड ने हिस्सा लिया।
#हाजीपुर
दिशा न्यूज़
Sampurnam-सम्पूर्णम् ∆ Dissha: Astrology,Pyramid Vastu & Metaphysics."
Umesh Tiwari Pranic Healer
@

09/04/2024

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bihar News, Best Biahar News, Local Bihar News, Top Bihar News, News Bihar : News Bihar 24 x 7

 #दिशा_न्यूज़नई दिल्ली – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) नियमों को अधिसूचित कर दिया है , इसके ...
11/03/2024

#दिशा_न्यूज़
नई दिल्ली – केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) नियमों को अधिसूचित कर दिया है , इसके साथ ही यह कानून अब देश भर में लागू हो गया है। इसके तहत शरणार्थियों को देश की नागरिकता मिल सकेगी। लोकसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार का यह बड़ा कदम है , इसके तहत अब तीन पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को भारत की नागरिकता मिल सकेगी। इसके लिये उन्हें केंद्र सरकार द्वारा तैयार किये गये ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन करना होगा। बताते चलें वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने सीएए को अपने घोषणा पत्र में शामिल करते हुये इसे बड़ा मुद्दा बनाया था।‌ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह हाल ही के अपने चुनावी भाषणों में कई बार नागरिकता संशोधन कानून को लागू करने की बात कर चुके थे। उन्होंने ऐलान किया था कि लोकसभा चुनाव से पहले इसे लागू कर दिया जायेगा। अब केंद्र सरकार ने इसके लिये एक नोटिफिकेशन जारी करते हुये इसे लागू कर दिया है। सीएए के तहत मुस्लिम समुदाय को छोड़कर तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले बाकी धर्मों के लोगों को नागरिकता देने का प्रावधान है। केंद्र सरकार ने सीएए से संबंधित एक वेब पोर्टल भी तैयार कर लिया है, जिसे नोटिफिकेशन के बाद लॉन्च किया जायेगा।‌ तीन मुस्लिम बहुल पड़ोसी मुल्कों से आने वाले वहां के अल्पसंख्यकों को इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा और सरकारी जांच पड़ताल के बाद उन्हें कानून के तहत नागरिकता दी जायेगी।‌ इसके लिये बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आये विस्थापित अल्पसंख्यकों को कोई दस्तावेज देने की जरूरत नहीं होगी। लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले नागरिकता संशोधन अधिनियम नियमों की अधिसूचना जारी होना केंद्र सरकार का बड़ा फैसला है।

किसे मिलेगी नागरिकता –
➖➖➖➖➖➖➖
इसके तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश से धार्मिक आधार पर प्रताड़ित होकर भारत आये हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदाय के लोगों को नागरिकता दी जायेगी। इन तीन देशों के लोग ही नागरिकता के लिये आवेदन कर सकेंगे। भारतीय नागरिकों से सीएए का कोई सरोकार नहीं है , संविधान के तहत भारतीयों को नागरिकता का अधिकार है और सीएए या कोई कानून इसे नहीं छीन सकता। नागरिकता प्राप्त करने के लिये आवेदन ऑनलाइन करना होगा। आवेदक को बताना होगा कि वे भारत कब आये , पासपोर्ट या अन्य यात्रा दस्तावेज होने पर भी वे आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत भारत में रहने की अवधि पांच साल से अधिक रखी गई है। जबकि बाकी विदेशियों (मुस्लिम) के लिये यह अवधि ग्यारह साल से अधिक है।

 #दिशा_न्यूज़ आपदा प्रबंधन, मध निषेध एवं मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन लालगंज प्रखंड के 9 चिन्हित स्थानों पर...
04/03/2024

#दिशा_न्यूज़
आपदा प्रबंधन, मध निषेध एवं मतदाता जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक का आयोजन लालगंज प्रखंड के 9 चिन्हित स्थानों पर किया गया।
आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर द्वारा जिला प्रशासन वैशाली एवं जिला जनसंपर्क कार्यालय के तत्वावधान में आपदा प्रबंधन ,मध निषेध एवं मतदाता जागरूकता हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आयोजन दिनांक 2 /3/ 2024 से 4/ 3./2024 तक किया गया । आज आदर्श चेतना सेवा संस्थान ,हाजीपुर द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, लालगंज की देखरेख में प्रखंड के चिन्हित स्थानों पर कार्यक्रम संपन्न किया गया। इसके अंतर्गत आज पुरखौली पंचायत के समसपुरा, रीखर तथा पुंरटांड में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके पूर्व पौड़ा मदन सिंह पंचायत के धरहरा , अनवरपुर एवं शीतल भकुरहर पंचायत के फतेहाबाद बोरहा , यूसुफपुर पंचायत अंतर्गत केशोपुर गांव ,मानपुर मधुरापुर एवं सरिया खंजाहाचक में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। दलनायक विजय कुमार गुप्ता के नेतृत्व में कलाकार शंभू साजन,भजन भगत, शकुंतला देवी,संजना कुमारी, काजल कुमारी, पप्पू कुमार, गौतम कुमार, अनिष कुमार,तरुणेश कुमार,द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलायी गयी।कलाकारों ने अपने कला के माध्यम से बताया कि आपदा अचानक आने वाली घटना है ।आपदा से निपटने के लिए हमें आपदा पूर्व एवं आपदा बाद की तैयारी करनी चाहिए। साथ ही आपदा के समय सावधानी पूर्वक काम लेने की जरूरत है । इसके साथ ही कलाकारों ने बताया कि पूरे बिहार में शराबबंदी लागू है।ऐसे में शराब का सेवन करना, शराब का रोजगार करना कानूनी अपराध है । शराब के धंधे को छोड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही है जीविकोपार्जन योजना से जुड़ने की जरूरत है । साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वैशाली जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने हेतु सभी मतदाताओं से मत करने की अपील की गई। कोई भी मतदाता मतदान के लिए छूट न जाए, इसके लिए जागरूक किया गया एवं भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी गई। कल से भगवानपुर प्रखंड के चिन्हित स्थानों पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

 #दिशा_न्यूज़प्रसिद्ध तबला वादक बैद्यनाथ प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई।              आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर...
25/02/2024

#दिशा_न्यूज़
प्रसिद्ध तबला वादक बैद्यनाथ प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि मनाई गई।
आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर द्वारा जिले के प्रसिद्ध तबला वादक स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद सिंह की छठीं पुण्यतिथि अंबिका राय उच्च माध्यमिक विद्यालय, माधोपुर राम भगवानपुर में मनाई गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा सह संगीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन सूर्यदेव राय एवं धर्मदेव प्रसाद सिंह ने संयुक्त रूप से किया। सर्वप्रथम अमरेश कुमार राय ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा रखीं । संचालन मदन महाराज ने किया । उपस्थित लोगों ने बैद्यनाथ प्रसाद सिंह की के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन व्यक्त किया। कार्यक्रम में विजय दास बैरागी एवं विश्वनाथ बाबू ने भजन प्रस्तुत किया जबकि तबले पर लाल बहादुर जी संगत कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर राम पुकार सिंह ने भजन प्रस्तुत किया जहां तबले पर गुलशन कुमार संगत कर रहे थे। इस अवसर पर उषा कुमारी, अंशिका कुमारी , प्रिशा कुमारी, अनन्या सिंह ,सुष्मिता भारती, डांली भारती, बबली कुमारी, लक्ष्मी कुमारी ने भी अपने गीतों की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में डॉक्टर कामिनी चौधरी एवं डॉक्टर जी नारायण भी उपस्थित रहे ,जिन्होंने कलाकारों को आशीर्वचन दिया । पूर्व शिक्षक धर्मदेव प्रसाद सिंह ने स्वर्गीय बैद्यनाथ प्रसाद सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बैद्यनाथ प्रसाद बाबू अपने समय के एक प्रखर कलाकार थे,जरूरत है उनके विचारों से सीख लेने की । नागेंद्र सिंह, मदन महाराज ,रामदेव राय, विजय कुमार गुप्ता ,ज्योति कुमारी एवं विवेक कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये‌‌। इस अवसर पर सभी अतिथियों को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया एवं कलाकारों को संस्था द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।कार्यक्रम के अंत में विजय कुमार गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

दिशा न्यूज़ शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन।         भगवानपुर प्रखंड स्थित लक्ष्मी नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर...
20/01/2024

दिशा न्यूज़
शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन।
भगवानपुर प्रखंड स्थित लक्ष्मी नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय भगवानपुर के प्रांगण में शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सोनी कुमारी डीसीएलआर ,हाजीपुर ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मोहम्मद नसीमुल होदा जबकि मंच का संचालन शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने किया।इस अवसर पर सोनी कुमारी डीसीएलआर ,श्रम संसाधन विभाग के अंकित राज एवं ए आर पी रंजीत कुमार ने छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को शिक्षा विभाग से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाओं के संबंध में चर्चा की। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री बालक/ बालिका साइकिल योजना जिसके अंतर्गत नवमी कक्षा में पढ़ने वाले बालक /बालिका को डीबीटी के माध्यम से रु 3000 की राशि दी जाती है ।मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम योजना के अंतर्गत छात्राओं को प्रतिवर्ष 300 रुपए की राशि दी जाती है। मुख्यमंत्री बालक/ बालिका छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत नवमी एवं दसवीं में अध्ययनरत बालक /बालिका को डीबीटी के माध्यम से 1800 रुपया प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति दी जाती है । मुख्यमंत्री बालिका पोशाक योजना अंतर्गत कक्षा 9 से 12 तक की छात्रा को ₹ 1500 की राशि दी जाती है । राज्य के सरकारी विद्यालयों से प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण दसवीं की कक्षा के सभी कोटि के छात्र-छात्रा को ₹10000 ,द्वितीय श्रेणी से पास एससी-एसटी बालक //बालिका को ₹8000, इंटर पास सभी लड़कियों को ₹ 25000 दी जाती है। बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत राज्य की आर्थिक रूप से कमजोर 10वीं एवं 12वीं पास छात्र-छात्राओं को उच्चतर शिक्षा प्राप्त करने हेतु ₹ 400000 की राशि तक का लोन के रूप में दिया जाता है । इसके अंतर्गत अन्य योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई। अपने संचालन के क्रम में श्री उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने जब छात्र छात्राओं से विभिन्न योजनाओं के संबंध में पूछा तो बखूबी बच्चों ने योजनाओं की सही-सही जानकारी दी।इस अवसर पर दिलीप कुमार यादव, बीके बिहारी, मृत्युंजय कुमार एवं कमलेश कुमार ने भी अपने विचार रखें। इस संवाद कार्यक्रम की में विद्यालय की छात्र एवं छात्र भी पदाधिकारियों से प्रश्न करते नजर आए ,जिनका संतोष जनक जवाब दिया गया। विद्यालय की छात्रा आयुषी रानी, आयुषी कुमारी, अनामिका, अंजलि, काजल एवं रविका ने स्वागत गीत की प्रस्तुति की, वही अंजलि गर्ग, अर्जून एवं मिथिलेश कुमार ने भजन की प्रस्तुति कर लोगों का दिल जीत लिया । हारमोनियम पर अमरेश कुमार एवं तबले पर किशन महाराज संगत कर रहे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षक राकेश कुमार, अमरनाथ कुमार, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, मंटू कुमार, संतोष कुमार, शशि कुमार, प्रदीप कुमार ,मोहम्मद बसर, शिक्षका चंदा कुमारी एवं विशाखा ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने उपस्थित सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चों को समय पर प्रतिदिन विद्यालय भेज कर विद्यालय के सफल संचालन में मदद करें । अन्य किसी भी जानकारी के लिए प्रत्येक शनिवार को अभिभावक की बैठक बुलाई जाती है ,उसमें निश्चित रूप से शामिल हो। कार्यक्रम के अंत में शिक्षक अमरनाथ कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन पर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

 #दिशा_न्यूज़सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन।               गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्य...
07/01/2024

#दिशा_न्यूज़
सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन।
गोरौल प्रखंड स्थित आरपीसीजे उच्च माध्यमिक विद्यालय बेलवरघाट में सुरक्षित शनिवार के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सुरक्षित शनिवार के नोडल शिक्षक चंदेश्वर कुमार ने कहा कि ठंड के मौसम में समानत: दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह से जनवरी माह के तीसरे सप्ताह तक शीतलहर का प्रकोप रहता है । शीतलहर के दौरान स्वास्थ्य की समस्या बनी रहती है। इसलिए इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है । इस मौसम में श्वास और हृदय के मरीजों का खतरा बढ़ जाता है । ठंड की वजह से ब्लड प्रेशर बढ़ने लगता है । हार्ट फेल होने की संभावना बनी रहती है। ठंड की वजह से ब्रेन हेमरेज का भी खतरा बना हुआ रहता है। सांस लेने में लोगों को दिक्कतें बढ़ जाती है। बच्चे और वृद्ध को भी कई प्रकार की समस्या उत्पन्न हो जाती है। शीतलहर या ठंड के लक्षण को बताते हुए इन्होंने कहा कि शरीर का ठंडा होना एवं अत्यधिक कपकपी या ठिठुरन होना, बार-बार जी मचलना या उल्टी होना । कभी-कभी बेहोश भी इस अवस्था में आदमी हो जाता है। इस अवसर पर उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने कहा की जाड़े के मौसम में चलने वाली तेज ठंडी हवाओं को शीतलहर कहा जाता है । इससे निश्चित रूप से बचने की जरूरत है इसके लिए हमें अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए । घर से बाहर निकलने पर समुचित गर्म कपड़े पहनकर ही निकलना चाहिए। ठंड पानी से शीतलहर के समय स्नान नहीं करना चाहिए। विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार शरण ने कहा कि प्राय: देखा जाता है कि जब शीतलहर का प्रकोप होता है तो विद्यालय में पठान-पाटन का संचालन सुबह के सत्र में नहीं किया जाता है। समय सारणी में परिवर्तन हो जाता है । हम लोग भी यह निश्चित करते हैं कि बच्चे गर्म कपड़े पहन कर आए। तबीयत यदि अचानक आपकी खराब हो जाती है तो आपके अभिभावक को सूचित करें। ठंडा के दिनों में खास करके सावधानी बरतने की जरूरत है। बेवजह बाहर न घूमें । निश्चित रूप से गर्म कपड़े पहनकर विद्यालय आए। यहां जो भी गतिविधियां संचालित की जा रही है वह सभी आपके विकास के लिए सहायक है। इसलिए हर गतिविधियों में भाग लेने की जरूरत है। प्रत्येक सप्ताह में शनिवार को ही साप्ताहिक मूल्यांकन भी किया जाता है। जिसमें एक सप्ताह में अपने क्या सीखा है, इसका मूल्यांकन हो जाता है। इस अवसर पर भारत स्काउट एवं गाइड के द्वारा एकल यूज प्लास्टिक के बहिष्कार हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।प्लास्टिक टाइड टर्नर अभियान के नोडल शिक्षक उमेश कुमार प्रसाद सिंह ने विस्तृत जानकारी दी । साथ ही साथ शिक्षक अनिल कुमार ने एक अभियान गीत गाकर बच्चों को उत्साहित किया । शिक्षक राकेश कुमार ने बच्चों के साथ मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अवसर पर सीमा कुमारी, धर्मवीर कुमार सिंहा ,नीतू कुमारी, विनोद कुमार, राकेश कुमार, उमेश कुमार, रामबाबू राम, सुरभि कुमारी, राहुल कुमार चौधरी, सरोज कुमार ,जय कृष्णा पाठक ,पंकज कुमार ,मोहन सिंह उपस्थित रहे।

 #दिशा_न्यूज़ जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।          जिला पदाधिकारी, वैशाली के आदेशानुसा...
06/11/2023

#दिशा_न्यूज़
जन जागरूकता हेतु नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन।
जिला पदाधिकारी, वैशाली के आदेशानुसार एवं जिला जन-सम्पर्क पदाधिकारी, वैशाली के निर्देशानुसार लालगंज प्रखंड के महादलित टोलों में मध निषेध, समाज सुधार अधिनियम, बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन कार्यक्रम तथा डेंगू के लक्षण एवं बचाव कार्यक्रम का जनहित में प्रचार प्रसार हेतु कार्यक्रम का आयोजन आदर्श चेतना सेवा संस्थान, हाजीपुर द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी, लालगंज के देख-रेख में दिनांक-05/11/2023 से दिनांक -07/11/2023 तक किया जा रहा है। अभियान की इस कड़ी में आज दिनांक -06/11/2023 शीतल भकुरहर पंचायत के फतेहाबाद बोरहां, गुरमिया पंचायत के जदुन्नाथपुर चंदवारा तथा लक्ष्मी नारायणपुर के कोपा मोहम्मदपुर महादलित टोलों नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया। इस अवसर पर कलाकारों ने समाज में फैली हुई विभिन्न कुरीतियों पर गीत- संगीत व नाटक के माध्यम से जागरूकता फैलाया। हमारे समाज में बाल- विवाह एवं दहेज प्रथा एक सामाजिक बुराई है। जिसे दूर करने के लिए हर व्यक्ति को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है । नाटक के माध्यम से बताया गया कि जब तक लड़के की उम्र 21 वर्ष और लड़की की उम्र 18 वर्ष नहीं हो जाए तब तक शादी करना कानूनन अपराध है ।साथ ही दहेज लेना और देना पाप है । हमें यह शपथ लेनी चाहिए कि हम वैसे किसी भी शादी- समारोह में शामिल नहीं होंगे जहां दहेज लिया गया हो और बाल विवाह हो रहा हो। इसके साथ ही मध निषेध के लिए बताया गया कि हम सभी न शराब पियेंगे और दूसरे को नहीं पीने के लिए प्रेरित करेंगे । शराब पीने से परिवार व समाज बर्बाद हो जाता है।शराब के व्यापार को छोड़कर सरकार द्वारा चलाई जा रही जीविकोपार्जन रोजगार से जुड़ने की जरूरत है।आज हमारे समाज में डेंगू का व्यापक असर है, इसके लक्षण, सावधानी और बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही यह सभी सामाजिक कुरीतियों हैं इसके लिए समाज सुधार अधिनियम बनाया गया है। भारत देश के सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने हेतु प्राचीन काल से अनेकों लोगों द्वारा आवाज उठाई गई एवं प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया गया दहेज प्रथा, बाल विवाह , सती प्रथा, दास प्रथा एवं शिशु वध सामाजिक सुधार अधिनियम की सूची में आता है।यह नाटक लोगों के ऊपर व्यापक असर छोड़ रहा है जो सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में सार्थक साबित होगा। नाटक में विजय कुमार गुप्ता, रमाकांत भगत ,शंभू राय, संतोष कुमार राय, अनुष्का कुमारी, भजन सिंह ,शोभा कुमारी,ललन झा एवं मिथिलेश कुमार शामिल है।

 #दिशा_न्यूज़  #हाजीपुर स्थाई योग कक्षा बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में पतंजलि योग समिति , भारत स्वाभिमान के सभी सदस्यों के...
11/10/2023

#दिशा_न्यूज़
#हाजीपुर स्थाई योग कक्षा बसावन सिंह इंडोर स्टेडियम में पतंजलि योग समिति , भारत स्वाभिमान के सभी सदस्यों के साथ जय प्रकाश नारायण जी का जयंती समारोह आयोजित किया गया । जयप्रकाश नारायण
(11 अक्टूबर, 1902 - 8 अक्टूबर, 1979) (संक्षेप में जेपी) भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता थे। उन्हें 1970 में इंदिरा गांधी के विरुद्ध विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए जाना जाता है। इन्दिरा गांधी को पदच्युत करने के लिये उन्होने 'सम्पूर्ण क्रांति' नामक आन्दोलन चलाया। वे समाज-सेवक थे, जिन्हें 'लोकनायक' के नाम से भी जाना जाता है। 1998 में उन्हें मरणोपरान्त भारत रत्न से सम्मनित किया गया। इसके अतिरिक्त उन्हें समाजसेवा के लिए १९६५ में मैगससे पुरस्कार प्रदान किया गया था। पटना के हवाई अड्डे का नाम उनके नाम पर रखा गया है। दिल्ली सरकार का सबसे बड़ा अस्पताल 'लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल' भी उनके नाम पर है।)
उपस्तिथि हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह जी,
वरिष्ट योग प्रभारी जय नारायण सिंह, वरिष्ठ समाजसेवी प्रो. अजीत कुमार ,
वरिष्ट संरक्षक कृष्ण प्रसाद जी,
भारत स्वाभिमान पतंजलि के जिला प्रभारी
अमित स्वाभिमानी जी,
वैध जगेशर जी, अनुमंडल प्रभारी परमात्मा नारायण जी, वरिष्ठ संरक्षक गोपाल प्रसाद जी, अशोक जी,
योग शिक्षक दीनानाथ जी,गणेश सिंह, केके,
सीके तिवारी, दिलाप कुमार, संजीव कुमार,
राजीव कुमार, विनोद कुमार, विजय जी, संतोष जी, परमेशर जी, सतीश जी,गुप्ता जी, गौतम, विजय, बारूद, अंकित, सुभम, सुमित, के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
Sampurnam-सम्पूर्णम् ∆ Dissha: Astrology,Pyramid Vastu & Metaphysics."

08/10/2023

Hindi news, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest News in Hindi, Breaking News in Hindi, ताजा ख़बरें, Bihar News, Best Biahar News, Local Bihar News, Top Bihar News, News Bihar : News Bihar 24 x 7

।। जीवत्पुत्रिका व्रत निर्णय विमर्श भाग   कुछ नये नये सन्दर्भ एवं प्रमाणों के माध्यम से विद्वानों ,जगद्गुरुओं , विद्वत्प...
04/10/2023

।। जीवत्पुत्रिका व्रत निर्णय विमर्श भाग कुछ नये नये सन्दर्भ एवं प्रमाणों के माध्यम से विद्वानों ,
जगद्गुरुओं , विद्वत्परिषद् के अध्यक्ष, ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान के सचिव,सह आदित्य पंचांग के प्रधान संपादक आदि
अनेक महा विज्ञों के पत्र तथा विडियो आदि प्राप्त तथा संज्ञान में आ रहे हैं। मेरे पास इस तरह के पत्र आत्मीय विद्वानों एवं जगद्गुरुओं द्वारा प्राप्त कराया गया है । उन सभी पत्रों का तथा वक्तव्यों का परस्पर विरोधी स्वभाव होने के बाद भी आशय एक ही है कि जीवित्पुत्रिका व्रत 6अक्टूबर को होगा ।
अब मैं पहले उन विद्वानों के सभी प्रमाणों को आप सभी के समक्ष विन्दुवार रख रहा हूं ।
प्रथमवक्तव्य
&&&&&&&
काशी विद्वत् परिषद् के सम्माननीय अध्यक्ष जी का ।
**********************************
इन्होंने एक विडियो द्वारा बड़ी ही स्पष्टता से अपना निर्णायक संदेश (जीव पुत्रिका के सम्बन्ध में) दिया है। इनका कहना है कि------
(१) पुराण व्रत निर्णय में प्रमाण नहीं है।
(२)मात्र निर्णय सिन्धु एवं धर्म सिन्धु हीं प्रमाण है।
(३) अष्टमी युक्त नवमी का व्रत विनाशक है।
(४) नवमी से युक्त यदि अष्टमी हो तो उसका परित्याग करना चाहिए। इस सन्दर्भ में इन्होंने दो श्लोकों को उद्धृत किया है।
(क) पुत्र सौभाग्य राज्यायुर्नाशिनी सा प्रकीर्तीता।
तस्मात्सर्व प्रयत्नेन त्याज्या कन्या गते रवौ।।
(ख)विशेषण परित्याज्या नवमी दूषिता यदि।। निर्णय सिन्धु ।
उक्त के आलोक में इन्होंने ६अक्टूबर को जीव पुत्रिका का समर्थन किया है।
हे महाविज्ञ !आप ज्ञान व वय दोनों में वृद्ध हैं अत:आप का अभिवादन करते हुए निवेदन करूंगा कि आपने जो बात कही है और जिसके पक्ष में कहीं है वे लोग भी आप से असहमत हैं ।क्योंकि वे लोग पुराण को प्रमाण मान रहे हैं । और आपने तो पुराणों को प्रमाण मानने से इन्कार ही कर दिया है।
आप के इस वक्तव्य से हास्यास्पद दूसरा कोई वक्तव्य भी नहीं हो सकता । इस लिए पुनःनमामि। अस्तु

द्वितीय वक्तव्य
&&&&&&&&&
सचिव --ज्योतिर्वेद विज्ञान संस्थान
प्रधान संपादक ---आदित्य पंचांग
हे विद्वद्वरेण्य आप का अभिवादन है । आप आज्ञा प्रदान करें ।
मैं कुछ तथ्य निवेदन करना चाहता हूं।

६अक्टूबर के पक्ष में आप का तीन पन्नों वाला एक पत्र प्राप्त है जिसमें निम्नोक्त तर्क सप्रमाण अंकित है ।
(१)व्रत का मुख्य काल----
********************
आप ने वर्ष कृत्यम् तथा प्रचलित जीव पुत्रिका की कथा में भिन्नता होने पर भी प्रदोष काल की दोनों कथाओं में एकता होने के कारण यह व्रत प्रदोष काल में ही होगा इसके पक्ष में
(क) --- इयं चाष्टमी प्रदोष व्यापिनी ग्राह्या । इति वर्षकृत्ये।।

(ख) ‌--- पूर्वेद्युरपरेद्युर्वा प्रदोष यत्र चाष्टमी।
तत्र पूज्य:सदास्त्रीभि:राजा जीमूतवाहन:।। विष्णु धर्मोत्तरे।

(ग) ‌--प्रदोषे स्त्रीभि:पूज्यो राजा जीमूत वाहन:।। भविष्ये)

(घ) सप्तम्यामुदिते सूर्ये परतश्चाष्टमीभवेत्।
तंत्र व्रतोत्सवं कूर्यात् न कुर्यादपरेदिन।।
आप के कथनानुसार---
उक्त सभी वचनों का आशय यही है कि प्रदोष कालीन अष्टमी तिथि में ही जीमूत वाहन की पुजा होगी । सप्तमी में सूर्योदय होकर अष्टमी तिथि होने पर ही व्रत करना है दूसरे दिन यदि अष्टमी में सूर्योदय हो तो व्रत नहीं करना है।

(२)व्रत का निषेध काल
****"**************
(च)सप्तमी वेद संयुक्ता नैव कृता व्रताष्टमी।
पुत्र दारै: धनैर्हीना भ्रमन्ति च पिशाचवत्।।
आप के मत में---
इसका अर्थ है सप्तमी युक्त अष्टमी व्रत नहीं करने वाला पुत्रहीन,धनहीन,परिवार हीन,पत्नि हीन होकर पिशाचवत् जहां तहां भ्रमण करता रहता है।

(३)व्रत पारण काल
*****"**"******
(क)आश्विनस्यासिताष्ठम्यां या स्त्रियोsन्नंचभुंजते।
मृतवत्सा भवेयुस्ता विधवादुर्भगा ध्रुवम्।। भविष्ये।
भवत्मतानुसारेण----
इसका अर्थ यह है कि आश्विन कृष्ण अष्टमी को अन्न खाने वाली पुत्र हीन ,विधवा और दरिद्र होती है।
जो लोग 6अक्टूबर को जीवत पुत्रिका व्रत के पक्ष धर हैं उन सभी विद्वानों का भी मत इसी से मिलता जुलता है ।
***********************************************
अभी तक मैं पूर्व पक्ष को बताया हूं।
आइए उत्तर पक्ष पर विचार करते हैं।

सर्व प्रथम काशी विद्वत् परिषद् के अध्यक्ष जब पुराण को प्रमाण मानते ही नहीं‌ हैं तो उनका ६अक्टूबर के व्रत का
समर्थन स्वत:ही निरस्त हो जाता है क्योंकि इस पक्ष में अधिकांश प्रमाण पुराण के ही हैं।

फिर भी मैं उन्हें बरी नहीं कर सकता कंयों कि वे जिसे प्रमाण मान रहे हैं उसकी प्रकृति इससे मिलती है अत: मैं उन्हें भी सामिल कर लेता हूं।
मित्रों जब मैं १००वर्षों के पंचागों का अध्ययन किया तो---
उपरोक्त जितने भी प्रमाण दिये गये हैंं सभी भ्रामक,एकांगी तथा अपनी गलतियों (गलत मुहुर्त निर्णय) को महिमा मंडित करके अपने आप को बचाने के लिए वाक् जाल हैं ऐसा प्रतीत होने लगा ।
अन्यथा यदि‌ यह सब‌ सच होता और जीवत पुत्रिका व्रत के निर्णय का यही आधार होता जैसा की ऊपर इन लोगों द्वारा प्रमाण प्रस्तुत किया गया है तो विगत १०० वर्षों में पंचागों में जो जीवत् पुत्रिका का व्रत निर्णय हुआ है ऐसा नहीं होता-----+-++
आइए देखिए ,पढ़िए ,समझिए,और विचार कीजिए ---
१---संवत्१९८८ सन् १९३१
२---संवत्१९९०सन्१९३३
३--संवत् २०१० सन् १९५३
४--संवत्२०१६ सन् १९५९
५--संवत्२०३८ सन्१९८१
६--स़ंवत २०४५ सन्१९८८
७--संवत २०४७ सन् १९९०
८---संवत्२०४८सन्१९९१
९--संवत्२०५१ सन्१९९४
१०-संवत् २०५२सन्१९९५
११-संवत्२०५७सन्२०००
१२-संवत् २०६६सन् २००९
१३-संवत्२०६७सन्२०१०
१४ संवत्२०७६सन्२०१९
१५ संवत्२०७८सन२०२२
१६संवत् २०७९सन् २०२३
मित्रों ! उक्त १०० वर्षों के जीवत पुत्रिका व्रत निर्णय का मैंने गहराई से अध्ययन किया और पाया कि उपरोक्त वर्षों के पंचागों में सप्तमी विद्ध अष्टमी का परित्याग करके अष्टमी में सूर्योदय के दिन ही जीवत् पुत्रिका व्रत का निर्णय किया गया है । इतना ही नहीं पंचांग में साफ -साफ व्रत का निर्णय भी उस तिथि में ऐसे लिख कर किया गया है।
लक्ष्मी व्रतं चभ्युदिते शशांके। ऐसा लक्ष्मीव्रत सप्तमी की रात में
**********************
तथा सूर्योदये जीवत् पुत्रिका स्यात् ऐसा जीवत्पुत्रिका के दिन
***************************
अष्ठमी के सूर्योदय के दिन।
पंचांग के वे पन्ने स्पष्ट बोल रहे हैं कि अष्ठमी में चन्द्रोदय महाष्टमीव्रत और अष्टमी में सूर्योदय जीवित् पुत्रिका व्रत होता है।
अब मेरा प्रश्न है उन सभी लोगों से जो लोग ६अक्टूबर को व्रत करने के पक्ष में हैं कि आप के सभी प्रमाण उपरोक्त जो सोलह वर्षों की सारणी मे दिये गये हैं ---------------------------------उसके खिलाफ हैं ,वैसा व्रत करने से तो आप अनेकों पुराणों ,धर्म सिन्धु,निर्णयसिन्धु, न जाने कौन कौन से ग्रन्थ पटक -पटक कर प्रमाण भी दे रहे हैं कि
पुत्र का नाश,पति का नाश धन का नाश,सब कुछ नाश हो जाएगा ऐसा बार -बार आप कह भी रहे हैं और वैसा ही व्रत भी ९०वर्षों में सोलह बार करा चुके हैं ।
क्या कारण है ?कौन सी मजबूरी है ?कि ऐसा किया जाना जरूरी हो रहा है ।
हम सबकी प्रवल जिज्ञासा है कि उक्त सोलह वर्षों
में प्रद़ोष कालीन अष्ठमी मिल ही रही थी तो (जिसे करने में सब सुख मिलता है )वह व्रत छोड़ कर सभी तरह से विनाश करने वाला पति नाश, पुत्रनाश,धननाश,जननाश, सत्यानाश करने वाला (अष्ठमी में सूर्योदय होने पर जीवत् पुत्रिका व्रत का निर्णय किस आधार पर किया गया। यही सिद्ध करता है कि उस समय के विद्वानों का मानना था कि सप्तमी विद्ध व्रत उचित नहीं है। यदि ऐसा नहीं होता तो अवश्य हो प्रदोष काल व्यापिनी सप्तमी विद्ध अष्टमी में व्रत निर्णय हुआ होता।

मित्रों! पूर्व के पंचागों के अवलोकन से स्पष्ट निर्णय प्रतीत होता है कि अष्टमी में चन्द्रोदय महाष्टमी व्रत और अष्टमी में सूर्योदय जीवत् पुत्रिका व्रत का कारक है।
अत:हम सभी को विना किसी संकोच का जीवत् पुत्रिका व्रत कथाग्रन्थ, महर्षि कात्यायन, ब्रह्मर्षि भृगु के अनुसार सर्वोत्तमोत्तम मुहुर्त दिनांक 7अक्टूबर दिन शनिवार को अष्टमी में सूर्योदय वाला कल्याण प्रद जीव पुत्रिका व्रत करना है ।
तथा दिनांक 8अक्टूबर दिन रविवार को नवमी में सूर्योदय से पारणा करना है। 11बजे दिन तक पारण का मुहुर्त है ।

Address

Patna
844101

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दिशा न्यूज़ posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share