13/09/2023
INDIA नही अब भारत.....
क्या आप जानते हैं ‘India’ शब्द कहां से आया और ‘Indian’ का क्या अर्थ होता है?
रोचक है इसका इतिहास
दोस्तों आपने कभी गौर किया है कि अमेरिका को अंग्रेजी में America ही कहते हैं, जापान को Japan, और ऐसे कई देश हैं जिनको हिंदी और इंग्लिश में एक ही नाम से बोला जाता है. लेकिन हमारे देश के तीन-तीन नाम है, हिंदुस्तान और भारत और अंग्रेजी में India. क्या कभी सोचा है ऐसा क्यों? किसने दिया भारत को इंडिया नाम या क्यों बोला जाता है हिंदुस्तान को इंडिया. और भारत में रहने वालों को इंडियंस क्यों कहा जाता है? वैसे इस सवाल का सबसे सरल जवाब तो ये है कि हम इंडिया में रहते हैं इसलिए हमको इंडियंस कहा जाता है…! पर ये तो हर देश के लोगों के लिए होता है.
इस धरती पर कई देशों के नाम इंडिया जैसे हैं, इंडोनेशिया, वेस्टइंडीज़, रेड इंडियंस आदि. पर आज हम आपके लिए एक रोचक और हैरान करने वाली बात लेकर आये हैं कि आखिर क्यों दिया गया हमको इंडिया नाम और हमको बोला गया इंडियंस?
इस सवाल का जवाब हमको सवाल-जवाब की वेबसाइट quora पर मिला है… इसके अनुसार, अगर आपने इतिहास के पन्नों को पलटेंगे और इंडिया या इंडियंस का इतिहास पढ़ेंगे, तो आपको ये पता चलेगा कि हमको ये नाम ब्रिटिशर्स (Britishers) या ईसाई धर्म को मानने वालों ने (Christians) दिया है.
लेकिन क्या आपको पता है कि ईसाई धर्म के अनुसार, ऐसी कोई भी शादी, जो चर्च में नहीं हुई है, वो अवैध होती है, और प्राचीन काल से ही हम लोग या दूसरे समुदाय के लोग चर्च में तो शादी के रीति-रिवाज़ों को नहीं करते हैं, इसलिए हमको प्राचीन काल से ही इंडियंस कहकर बुलाया जाता रहा है. और सबसे हैरान करने वाली बात है कि Oxford Dictionary के 1934 के एडिशन में ‘Indians’ का अर्थ या मतलब ‘इंडियाना की संतान या वंशज’ (Offsprings of Indiana) होता है.
और वही डिक्शनरी कहती है कि,
इंडियाना या इंडियनास वो आदिवासी महिलाएं हैं, जिन्होंने कभी शादी नहीं की, फिर भी वो बच्चे पैदा करती हैं. अर्थात, उनके अनुसार, दुनिया का हर दूसरा समुदाय, वंश, जाति-जनजाति जो Christian या ईसाई नहीं है, वो ‘इंडियन’ है. और उस दौरान ब्रिटिशर्स जब भी यूरोप के बाहर किसी दूसरे देश जाते थे और उन लोगों से मिलते थे, जो ईसाई धर्म का पालन नहीं करते थे, उन सबको इसी नाम यानि की ‘इंडियन’ कहकर ही बुलाते थे.
इस बात की पुष्टि या जांच करने के लिए आप English Law को पढ़ सकते हैं, जिसके अंतर्गत, अगर आप किसी ब्रिटिशर को ‘इंडियन’ कह कर पुकारते हैं, तो ये एक दंडनीय अपराध है और इस अपराध के लिए आपको कम से कम 6 महीने की कारावास की सज़ा हो सकती है.