11/01/2025
मधुबनी के खुटौना में मिनी गन, #देशी_पिस्तौल एवं अग्नेयास्त्र की #अवैध_फैक्ट्री संचालित, पाँच हुए गिरफ्तार
मधुबनी
ब्यूरो सुमित कुमार राउत
#बिहार के #मधुबनी जिला के #खुटौना_थाना_पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के #झांझपट्टी डोमन स्थित राजू कुमार साह के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उक्त व्यक्ति के घर मिनी गन फैक्ट्री एवं उसमें अर्ध निर्मित अवैध अग्नेयास्त्र/ देशी पिस्तौल, निर्माण सामग्री, लेथ मशीन एवं अन्य अवैध मैन्युफैक्चरिंग इक्विपमेंट खुटौना थाना पुलिस ने जप्त कर लिया, साथ ही निर्माण स्थल से मौके पर दो अपराधकर्मी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही इश्तियाक आलम के किसान ऑटो पार्ट्स दुकान में छापेमारी किया गया । जिसमें से भी मिनी गन फैक्ट्री एवं उसमें अर्धनिर्मित अवैध अग्नेयास्त्र/देशी पिस्तौल निर्माण सामग्री, लेथ मशीन, मिलिंग मशीन एवं अन्य अवैध मैन्युफैक्चरिंग इक्विपमेंट बरामद हुआ तथा मौके पर से तीन अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
इस बाबत खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले में अब तक कुल पांच अपराधीयों की गिरफ्तारी की गई है, जो इस प्रकार है- 1). राजकुमार चौधरी उर्फ बिरजू चौधरी, उम्र 30 वर्ष, पिता स्वर्गीय राजेंद्र चौधरी, सकीम-हाजी सुभान, थाना-कोतवाली, जिला-मुंगेर।
2). राजू कुमार साह,उम्र 25 वर्ष, पिता-तुलानंद साह, साकिम-झांझपट्टी डोमन, थाना-खुटौना, जिला-मधुबनी
3). इश्तियाक आलम, उम्र-38 वर्ष, पिता-स्वर्गीय अब्दुल रहमान, सकीम-खुटौना थाना-खुटौना, जिला-मधुबनी
4). इफ्तिकार आलम, उम्र 35 वर्ष, पिता-स्वर्गीय अब्दुल रहमान, साकीम-खुटौना जिला-मधुबनी,
5). इम्तियाज आलम, उम्र-50 वर्ष, पिता-स्वर्गीय अब्दुल रहमान, सकीम-खुटौना, थाना-खुटौना, जिला-मधुबनी।
बता दें उक्त कारवाई में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार, सुनंदा कुमारी, राम अयोध्या राम, शिवांगी कुमारी, सिपाही प्रिया रानी, दिनेश कुमार यादव, इंद्रजीत कुमार, विश्वकर्मा कुमार, डीपीसी रणवीर पासवान, चौकीदार घूरन पासवान और रामदुलार कामत शामिल थे, जिसमें 24 अर्ध निर्मित पिस्टल का ढांचा,44 पिस्टल का बैरल, तीन पिस्टल स्लाइडर, एक ट्रिगर, एक लेथ मशीन, दो मिलिंग मशीन, तीन ड्रिलिंग मशीन, दो ग्राइंडर मशीन, दो बर्नियर कैलीपर, एक स्केल, एक वेल्डिंग मशीन, पिस्तौल बनाने वाले 25 लोहे की सामग्री, 26 मिलिंग मशीन का कॉलेट, 24 पिस्टल का पीडिया मैंगनीज और स्ट्रिप, 145 लोहे का टुकड़ा, बॉडी पार्ट बनाने वाला 45 लोहे का टुकड़ा, 70 स्लाइडर बनाने वाला लोहे का टुकड़ा, 15 बैरल बनाने वाला लोहे का टुकड़ा, 18 स्लाइडर वाला लोहे का टुकड़ा, एक थर्नियर क्लिप, 10 ड्रिल मशीन का इनबिल, पांच मोबाइल और दो मोटरसाइकिल निर्माण स्थल से बरामद किया गया है।