MNL BIHAR

MNL BIHAR बिहार एवं झारखंड का हर खबर सबसे पहले आप तक !

13/01/2025

#यादें....😄 एक #वरिष्ठ सह #अनुभवी एवं #सम्मानित और समाजसेवी #पत्रकार से #दूर्यव्यवहार एवं #अमानवीय व्यवहार और अकड़_दिखाना... #सही नहीं था #आपके के लिए #महोदय...
#नोट:- अगर मेरी बातों से किन्हीं अन्य सज्जनों (लोगों) को बुरी लगी हुई हो, तो #क्षमा चाहता हूं...🙏🙏🙏
#पत्रकार स्वतंत्र था स्वतंत्र हैं और स्वतंत्र ही रहेगा !
हर हर महादेव 🙏

12/01/2025

FFC उमगाव फाइनल मैच देखने दर्शकों की उमड़ी भीड़! देवधा की टीम फाइनल मैच विजय प्राप्त हुआ

12/01/2025

**मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार का आरोप**

BCCI को मिला नया सचिव, जय शाह की जगह लेगा ये दिग्गज
12/01/2025

BCCI को मिला नया सचिव, जय शाह की जगह लेगा ये दिग्गज

12/01/2025

धरना प्रदर्शन और बिहार बंद के नाम पर गुंडागर्दी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए. किसी का झंडा हाथ में ले लिए और रोड पर खुदको बाहुबली समझने लगे. छात्र के नाम पर तमाशा करके ऐसे लोग पढ़े लिखे युवाओं को भी बदनाम करते हैं, उनकी लड़ाई को कमजोर बनाने में लगे हैं.

12/01/2025

बिहार में छात्र के नाम पर राजनीति ऐसे होती है. युवक ने कहा हमभी यादव ही हैं. फिर दे दना दन शुरू हो गया. बाइक सवार पिटाई खाता रहा, पुलिस मुकदर्शक बन खड़ी रही. भीड़ से किसी ने कहा यादव है तो पप्पू यादव मुर्दाबाद बोलेगा रे, युवक ने कहा अब नहीं बोलेंगे. विशेष आप लोग ही लिखिए

 #बिहार  #मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान  #मधुबनी जिले के  #खजौली प्रखंड के  #सुक्की गाँ...
12/01/2025

#बिहार #मुख्यमंत्री श्री Nitish Kumar के द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान #मधुबनी जिले के #खजौली प्रखंड के #सुक्की गाँव में #कमला_जीवछ_नदी_इंटरलिकिंग का किया गया निरीक्षण।

District Administration, Madhubani

#प्रगति_यात्रा

बढे ठंड एवं नव वर्ष के अवसर पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने किया तीन सौ कम्बलों का वितरण जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई...
11/01/2025

बढे ठंड एवं नव वर्ष के अवसर पर माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति ने किया तीन सौ कम्बलों का वितरण

जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं : अमित कुमार राउत(मुख्य संयोजक)


जयनगर

नव वर्ष 2025 के शरुआत एवं मकर संक्रांति से पहले मधुबनी जिले के जयनगर शहर एवं इसके आसपास चिन्हित कर और देर शाम-रात को घूम-घूमकर गरीब, बेबस, अहसहाय, जरूरतमंदों के बीच तीन सौ कंबलों का वितरण किया गया, साथ ही आगामी दिनों में ठंड बढ़ने पर कम्बल वितरण कार्यक्रम जारी रखते हुए एक हजार कम्बलों के वितरण का लक्ष्य निर्धारित है।
इस मौके पर कंबल वितरण करते हुए संस्था के एक्टिव सदस्यों ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर व गरीब, बेबस, अहसहाय, जरूरतमंदों लोगों की सेवा के लिए समाज के सक्षम लोगों को आगे आना चाहिए। समाज के सभी वर्गो के लोगों की सेवा से समाज का समुचित विकास होता हैं।
इस मौके पर संस्था के संरक्षकों ने संयुक्त रूप से कहा कि लोगों की सेवा और विकास के लिए सामाजिक स्तर पर भरसक कोशिश की जा रही है।
वहीं, संस्था के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा कि जयनगर एवं आसपास के क्षेत्रों के सभी जगहों पर चिन्हित कर निर्धन, अहसहाय,जरूरतमंद,गरीब लोगों के बीच कुल तीन सौ लोगों को कंबल दिया गया है, साथ ही उन्होंने कहा कि ये वितरण आगे भी जारी रहेगा।
वहीं, संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं होता हैं। सेवा कार्य से सामाजिक एकता, भाईचारा में बढ़ोतरी होती है।
इस मौके पर संस्था के संरक्षक, वरिष्ठ सदस्य एवं एक्टिव सदस्यो की टोली अलग-अलग समूह बना कर देर शाम-रात को घूम-घूमकर गरीब, बेबस, अहसहाय, जरूरतमंदों के बीच चिन्हित कर कम्बल बाँटा।
इस मौके पर सभी सदस्यों ने एक सुर में लोगों से अपील कर कहा कि इस सामाजिक कार्यक्रम को जारी रखने के लिए आर्थिक मदद हेतु मो-993904020 पर संपर्क करें, ताकि ऐसी सेवा निरंतर जारी रहे।

मधुबनी के खुटौना में मिनी गन,  #देशी_पिस्तौल एवं अग्नेयास्त्र की  #अवैध_फैक्ट्री संचालित, पाँच हुए गिरफ्तार मधुबनी ब्यूर...
11/01/2025

मधुबनी के खुटौना में मिनी गन, #देशी_पिस्तौल एवं अग्नेयास्त्र की #अवैध_फैक्ट्री संचालित, पाँच हुए गिरफ्तार

मधुबनी

ब्यूरो सुमित कुमार राउत

#बिहार के #मधुबनी जिला के #खुटौना_थाना_पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के #झांझपट्टी डोमन स्थित राजू कुमार साह के घर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उक्त व्यक्ति के घर मिनी गन फैक्ट्री एवं उसमें अर्ध निर्मित अवैध अग्नेयास्त्र/ देशी पिस्तौल, निर्माण सामग्री, लेथ मशीन एवं अन्य अवैध मैन्युफैक्चरिंग इक्विपमेंट खुटौना थाना पुलिस ने जप्त कर लिया, साथ ही निर्माण स्थल से मौके पर दो अपराधकर्मी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्याय हिरासत में भेज दिया। गिरफ्तार अपराधियों के निशानदेही इश्तियाक आलम के किसान ऑटो पार्ट्स दुकान में छापेमारी किया गया । जिसमें से भी मिनी गन फैक्ट्री एवं उसमें अर्धनिर्मित अवैध अग्नेयास्त्र/देशी पिस्तौल निर्माण सामग्री, लेथ मशीन, मिलिंग मशीन एवं अन्य अवैध मैन्युफैक्चरिंग इक्विपमेंट बरामद हुआ तथा मौके पर से तीन अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया।
इस बाबत खुटौना थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मामले में अब तक कुल पांच अपराधीयों की गिरफ्तारी की गई है, जो इस प्रकार है- 1). राजकुमार चौधरी उर्फ बिरजू चौधरी, उम्र 30 वर्ष, पिता स्वर्गीय राजेंद्र चौधरी, सकीम-हाजी सुभान, थाना-कोतवाली, जिला-मुंगेर।
2). राजू कुमार साह,उम्र 25 वर्ष, पिता-तुलानंद साह, साकिम-झांझपट्टी डोमन, थाना-खुटौना, जिला-मधुबनी
3). इश्तियाक आलम, उम्र-38 वर्ष, पिता-स्वर्गीय अब्दुल रहमान, सकीम-खुटौना थाना-खुटौना, जिला-मधुबनी
4). इफ्तिकार आलम, उम्र 35 वर्ष, पिता-स्वर्गीय अब्दुल रहमान, साकीम-खुटौना जिला-मधुबनी,
5). इम्तियाज आलम, उम्र-50 वर्ष, पिता-स्वर्गीय अब्दुल रहमान, सकीम-खुटौना, थाना-खुटौना, जिला-मधुबनी।

बता दें उक्त कारवाई में थानाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक आलोक कुमार, सुनंदा कुमारी, राम अयोध्या राम, शिवांगी कुमारी, सिपाही प्रिया रानी, दिनेश कुमार यादव, इंद्रजीत कुमार, विश्वकर्मा कुमार, डीपीसी रणवीर पासवान, चौकीदार घूरन पासवान और रामदुलार कामत शामिल थे, जिसमें 24 अर्ध निर्मित पिस्टल का ढांचा,44 पिस्टल का बैरल, तीन पिस्टल स्लाइडर, एक ट्रिगर, एक लेथ मशीन, दो मिलिंग मशीन, तीन ड्रिलिंग मशीन, दो ग्राइंडर मशीन, दो बर्नियर कैलीपर, एक स्केल, एक वेल्डिंग मशीन, पिस्तौल बनाने वाले 25 लोहे की सामग्री, 26 मिलिंग मशीन का कॉलेट, 24 पिस्टल का पीडिया मैंगनीज और स्ट्रिप, 145 लोहे का टुकड़ा, बॉडी पार्ट बनाने वाला 45 लोहे का टुकड़ा, 70 स्लाइडर बनाने वाला लोहे का टुकड़ा, 15 बैरल बनाने वाला लोहे का टुकड़ा, 18 स्लाइडर वाला लोहे का टुकड़ा, एक थर्नियर क्लिप, 10 ड्रिल मशीन का इनबिल, पांच मोबाइल और दो मोटरसाइकिल निर्माण स्थल से बरामद किया गया है।

11/01/2025

पंजाब के लुधियाना से आम आदमी पार्टी के विधायक गुरप्रीत गोगी की मौत हो गई. गोली लगने के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया...

10/01/2025

खुटौना और झांझपट्टी में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पांच गिरफ्तार
भारी मात्रा में हथियार निर्माण सामग्री और उपकरण जब्त, इलाके में दहशत

10/01/2025

प्रेम पर कवि राजीव रंजन की रचना

बिग ब्रेकिंग :- मधुबनी जिला के  खुटौना और झांझपट्टी में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पांच गिरफ्तार, अवैध गन फैक्ट्री...
10/01/2025

बिग ब्रेकिंग :- मधुबनी जिला के खुटौना और झांझपट्टी में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, पांच गिरफ्तार, अवैध गन फैक्ट्री के मुंगेर तक जुड़े हैं तार किसान इंजीनियरिंग वर्क्स के नाम से कृषि उपकरण मरम्मत केंद्र की आड़ में संचालित हो रहा था फैक्ट्री , एसटीएफ व पुलिस की कार्रवाई :-

समाज के हित तथा सेवा कार्यों के लिए माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को मिला सम्मानजयनगर सच्चा कार्य वहीं हैं, जो समाज के ह...
10/01/2025

समाज के हित तथा सेवा कार्यों के लिए माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को मिला सम्मान

जयनगर

सच्चा कार्य वहीं हैं, जो समाज के हित को सर्वोपरि बना सके। इसलिए कहा जाता हैं कि समाज सेवा का मतलब तलवार की धार पर चलने का कार्य और यह कायरों का काम नहीं। जिंदगी में संघर्ष जरूरी हैं।
इसी कड़ी में बिहार के पटना में माँ लीलावती फाउंडेशन के ओर से टीम रक्तदान महाकुम्भ के संयोजन में रक्तदान महाकुम्भ-2025 का आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के समाजसेवी एवं सामाजिक एवं रक्तदान के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका में रहे संस्थाओं को सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मधुबनी जिले के जयनगर की अग्रणी सामाजिक संस्थान माँ अन्नपूर्णा कम्युनिटी किचन को उनके अतिविशिष्ट सेवा एवं उत्कृष्ट कार्य हेतु सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
बता दें कि पिछले लगभग पाँच वर्षों से जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर एवं इसके सामने पुराना नगर पंचायत परिसर में शाम को सात बजे लंगर लगा कर रोज लगभग एक से दो सौ लोगों को भर पेट पौष्टिक भोजन संस्था के सदस्यों के द्वारा श्रमदान कर करवाया जाता है। वहीं, माँ अन्नपूर्णा रक्त रक्षक के द्वारा अभी तक दो दर्जन से ज्यादा रक्तदान शिविर लगाया जा चूका है, जिस माध्यम से लगभग 800यूनिट रक्त का संग्रहण किया जा चूका है। इस कारण से अभी तक 700 से अधिक मरीजों की जान रक्त की आपूर्ति कर की जा चुकी है।
वहीं, माँ अन्नपूर्णा महिला मंच के तत्वाधान में लगभग 600 महिलाओं एवं लड़कियों को निःशुल्क प्रशिक्षण देकर उनको जीवन में जीवनयापन हेतु आत्मनिर्भर बनाने का सफल प्रयास किया जा चूका है। और ये सब अब भी अनवरत जारी है, जिसके सूत्रधार समाजसेवी भाई अमित कुमार राउत है।
इसके अलावा इनके मुख्य संस्था माँ अन्नपूर्णा सेवा समिति के द्वारा विभिन्न समयों पर कई सामाजिक कार्य करती रहती है। बाढ़ के समय राहत कार्य कर लोगों के बीच राहत सामग्रियों का वितरण, तो ठंड में गर्म कपड़े, शॉल, कम्बल का वितरण, तो कभी निःशुल्क मेडिकल कैम्प लगा कर निःशुल्क परामर्श के साथ दवा वितरण, तो निःशुल्क बीपी एवं ब्लड सुगर जांच शिविर, तो कभी चिन्हित कर नगद मदद करना तो कभी अन्यान्य।
इन्हीं विशेष सेवाओं के कारण इनके टीम को सेवा सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्था के मनीष गुप्ता, अजय सिंह, सुजीत सिंह, दीपक साहनी एवं अन्य मौजूद रहे।
इनको मिथिला परंपरा अनुसार पाग और दोपट्टा से सम्मानित किया गया, साथ ही इसके अलावा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर संस्था के मुख्य संयोजक अमित कुमार राउत ने कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ. राकेश रंजन का आभार जताया ओर कहा कि ऐसे सम्मान ने उनका मनोबल बढ़ता है।
इसलिए जो लोग समाज सेवा में अपना मूल्यवान समय दे रहें हैं, उन लोगों को तन,मन और धन से सहयोग देकर समाज के अच्छे कार्यो को आगे बढ़ाएं।

10/01/2025

भगवान महादेव ने मिथिला में नौकर बनकर की भक्त की सेवा, उगना महादेव की कथा सुनाते देवकीनन्दन ठाकुर जी

ये लड़का विवेक झा 4 दिसंबर से घर फोन नहीं कर रहा है । परिजन द्वारा काफी तलाश के बाद भी इसका कोई पता नहीं चल पाया है। महि...
10/01/2025

ये लड़का विवेक झा 4 दिसंबर से घर फोन नहीं कर रहा है । परिजन द्वारा काफी तलाश के बाद भी इसका कोई पता नहीं चल पाया है। महिपालपुर दिल्ली में रहता था कृपया शेयर करें और जिसको इसके बारे में जानकारी हो पता देने वाले को 10 हजार इनाम दिया जाएगा ।
मो 9546134263

RJD के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता के ठिकानों पर ED की रेड
10/01/2025

RJD के वरिष्ठ नेता व बिहार सरकार के पूर्व मंत्री आलोक मेहता के ठिकानों पर ED की रेड

10/01/2025

जन सुराज बिहार के युवाओं के लिए सत्याग्रह जारी रखेगा _ मनीष झा जिला प्रवक्ता जन सुराज

Address

Patna New City

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MNL BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MNL BIHAR:

Videos

Share