Patliputra News

Patliputra News Patliputra News :- खबर वही जो हकीकत!!

11/12/2024

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन इंडिया के सबसे बड़े एक्टर बन चुके हैं. उनकी नई फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस के सभी रिकॉर्ड्स को तोड़कर अपना ही एक नया रिकॉर्ड बनाया है. अल्लू अर्जुन के स्टाइल और ना झुकने वाले एटिटूड के कारण फिल्म हर जगह बड़ी साबित होती नजर आ रही है. फिल्म ने हिंदी भाषा में भी धांसूं कमाई की है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के किरदार को एक और बेहतरीन एक्टर फहाद फाज‍िल ने टक्कर दी थी. फहाद का काम पहले पार्ट में इतना जबरदस्त था कि उनके फैंस की उम्मीदें फिल्म के दूसरे पार्ट से भी बंध गई थीं. लेकिन फिल्म में उनका किरदार उतना खास नहीं था. अब, खबर है कि फहाद फासिल 'पुष्पा 3' में नजर नहीं आएंगे.'पुष्पा 2' फिल्म के एंड में हमने देखा था कि फिल्म के मेकर्स ने इसके तीसरे पार्ट की भी घोषणा कर दी है. यानी, पुष्पा के रूल की कहानी सिर्फ दूसरे पार्ट तक ही सीमित नहीं होगी. पुष्पा को तीसरे पार्ट में इंटरनेशनल खिलाड़ी भी दिखाया जाएगा. लेकिन क्या उसमें फहाद फाज‍िल का किरदार भंवर सिंह शेखावत भी शामिल होगा? खबरों की माने तो फहाद फाज‍िल ने 'पुष्पा 3' से किनारा कर दिया है. फिल्म के मेकर्स ने उन्हें फिल्म के पार्ट 3 में लेने का पूरा प्लान बनाया था, लेकिन फहाद और डायरेक्टर सुकुमार के बीच मतभेदों के कारण ये प्लान अब नहीं आगे बढ़ेगा.

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं है किसी गठजोड़ की संभावना : केजरीवालआम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवा...
11/12/2024

दिल्ली चुनाव में कांग्रेस के साथ नहीं है किसी गठजोड़ की संभावना : केजरीवाल
आम आदमी पार्टी (आप) के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के साथ गठजोड़ की संभावना से बुधवार को एक बार फिर इनकार कर दिया।
दरअसल पहले ऐसी खबरें थीं कि दोनों दल मिलकर यह चुनाव लड़ सकते हैं। सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में केजरीवाल ने कहा कि आप दिल्ली में अपने बलबूते पर ही चुनाव लड़ेगी।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, ‘‘ कांग्रेस के साथ गठबंधन की कोई संभावना नहीं है।’’ उनकी प्रतिक्रिया ऐसे समय में आयी है जब मीडिया में ऐसी खबरें हैं कि दोनों पार्टियां फरवरी में होने जा रहे 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव के लिए हाथ मिला सकती हैं।
इस माह के प्रारंभ में भी केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन की संभावना से इनकार किया था।
हाल में विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के इन दो घटकों के बीच गठजोड़ को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब बुधवार को कांग्रेस द्वारा आयोजित 'न्याय चौपाल' कार्यक्रम रद्द कर दिया गया।
इस कार्यक्रम में पार्टी नेता राहुल गांधी को भाग लेना था। यह कार्यक्रम विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली भर में प्रदेश कांग्रेस द्वारा निकाली गयी ‘न्याय यात्रा’ के समापन के अवसर पर आयोजित किया गया था।
इसके अलावा, केजरीवाल ने मंगलवार को राकांपा (एसपी) प्रमुख शरद पवार से मुलाकात की थी।
उन्होंने ऐसे समय में पवार से मुलाकात की जब ‘इंडिया’ गठबंधन के अंदर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस राजनीतिक गठबंधन का प्रमुख नियुक्त करने की मांग उठ रही है।
वर्तमान में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे इस राजनीतिक गठबंधन के अध्यक्ष हैं। हालांकि, अभी तक न तो केजरीवाल और न ही आप ने इस मुलाकात में हुई चर्चा पर कोई टिप्पणी की है।
सूत्रों ने बताया कि इन घटनाक्रमों को इस तरह देखा जा रहा है कि कांग्रेस और आप आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सावधानी से अपने कदम उठा रही हैं, ताकि भविष्य के विकल्प खुले रहें।
आप और कांग्रेस ने इस साल के शुरू में मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा था लेकिन वे भाजपा के हाथों सभी सात सीट हार गयी थीं।
हालांकि कई दौर के बातचीत के बाद भी ये दोनों दल अक्टूबर में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे पर किसी सहमति पर नहीं पहुंच पाये। आप ने दिल्ली चुनाव के सिलसिले में अबतक कुल 31 उम्मीदवारों की दो सूची जारी कर दी है।
बाकी प्रत्याशियों की सूची भी शीघ्र आने की संभावना है। भाजपा दिल्ली में आप के हाथों से सत्ता हथियाने की जद्दोजहद कर रही है। भाजपा दिल्ली में 1998 से सत्ता से बाहर है।
दिल्ली के 2015 और 2020 के विधानसभा चुनावों में आप ने क्रमशः 67 और 62 सीट जीती थीं तथा भाजपा को क्रमशः तीन और आठ सीट मिली थीं। कांग्रेस एक भी सीट नहीं जीत पाई थी।

शीना बोरा हत्याकांड : शीर्ष अदालत ने इंद्राणी की विदेश यात्रा की अर्जी पर सीबीआई को नोटिस दिया,,,,,,,,,,,,,       उच्चतम...
09/12/2024

शीना बोरा हत्याकांड : शीर्ष अदालत ने इंद्राणी की विदेश यात्रा की अर्जी पर सीबीआई को नोटिस दिया,,,,,,,,,,,,,
उच्चतम न्यायालय ने अपनी ही बेटी की हत्या की आरोपी पूर्व मीडिया कार्यकारी इंद्राणी मुखर्जी की विदेश यात्रा पर रोक संबंधी बंबई उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जवाब मांगा।
उच्चतम न्यायालय में यात्रा पर पाबंदी का विषय तब आया है जब एक विशेष अदालत ने अगले तीन महीने में 10 दिन के लिए स्पेन एवं ब्रिटेन की यात्रा करने के मुखर्जी के अनुरोध को स्वीकार कर लिया था। सीबीआई ने विशेष अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था।
उच्च न्यायालय ने 27 सितंबर को विशेष अदालत के आदेश को रद्द कर दिया था। मुखर्जी ने उच्च न्यायालय के इस आदेश को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी थी। न्यायमूर्ति एम एम सुंदरेश और न्यायमूर्ति अरविंद कुमार की पीठ ने एजेंसी को नोटिस जारी किया और उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ मुखर्जी द्वारा दायर अपील पर उसका जवाब मांगा।
बोरा की हत्या का मामला सामने आने के बाद मुखर्जी को अगस्त 2015 में गिरफ्तार किया गया था। मई 2022 में उच्चतम न्यायालय ने मुखर्जी को जमानत दी थी। उन्होंने आरोपों से इनकार किया है।
अप्रैल 2012 में मुंबई में मुखर्जी, उनके तत्कालीन चालक श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने कथित तौर पर एक कार में बोरा (24) की गला घोंटकर हत्या कर दी थी। अभियोजन पक्ष के अनुसार, उसके शव को पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक जंगल में जला दिया गया था। बोरा मुखर्जी की पूर्व पति से हुई बेटी थी।

(हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की)      झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रधानमं...
26/11/2024

(हेमंत सोरेन ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की)
झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। राज्य में सत्तारूढ़ गठबंधन के अभूतपूर्व ढंग से दूसरी बार सत्ता में आने के बाद राष्ट्रीय राजधानी की उनकी यह पहली यात्रा है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोरेन और मोदी के बीच मुलाकात की तस्वीरें पोस्ट कीं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और वाम दलों वाले ‘इंडिया’गठबंधन का नेतृत्व करते हुए भाजपा नीत गठबंधन पर बड़ी जीत हासिल की।
सोरेन दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। सोरेन ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को बृहस्पतिवार को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को ‘अबुआ सरकार’ (हमारी सरकार) के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया।’’

Bihar Land Survey: -जमीन सर्वे पर फिर बदला नीतीश सरकार का स्टैंड, अब नया कानून बनेगा, कैबिनेट की अगली बैठक में पास होगाP...
21/11/2024

Bihar Land Survey: -
जमीन सर्वे पर फिर बदला नीतीश सरकार का स्टैंड, अब नया कानून बनेगा, कैबिनेट की अगली बैठक में पास होगा
PATNA: बिहार में जमीन सर्वे कराने के फैसले से करोड़ो लोगों को भारी परेशानी में डाल चुकी नीतीश सरकार ने फिर स्टैंड बदला है. अब जमीन सर्वे के तौर-तरीके में सुधार के लिए नया कानून बनाया जायेगा. कैबिनेट की अगली बैठक में सरकार नये सिरे से जमीन सर्वे के नियम-कानून पर चर्चा कर उसे पास करेगी.

फंस गयी है सरकार

दरअसल, जमीन सर्वे कराने का फैसला नीतीश सरकार के लिए गले की हड्डी बन गया है. अधिकारियों के भरोसे चल रही सरकार ने जमीन सर्वे के लिए ऐसे नियम-कायदे बनाये हैं बिहार के करोड़ों लोग मुसीबत में पड़ गये हैं. सरकार दो पीढ़ियों का वंशावली बनाने को कह रही है. इसके लिए ऐसे नियम-शर्त रखे गये हैं कि वंशावली तैयार कर पाना नामुमकिन काम हो गया है. जमीन सर्वे के दूसरे प्रावधानों से भी लोग काफी परेशान हैं.

अब नया कानून बनेगा

जमीन सर्वे को लेकर लोगों में बढ़ते आक्रोश को देखते हुए नीतीश सरकार ने सर्वे पर तत्काल रोक लगाने का फैसला लिया था. वहीं, सर्वे का टाइम भी बढ़ा दिया था. लेकिन अब नये सिरे से कानून बनाकर उसी मुताबिक जमीन सर्वे कराने का फैसला लिया गया है. सरकार कह रही है कि इस बार ऐसा कानून बनाने जा रही है जिससे लोगों को परेशानी नहीं होगी.

बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल ने आज इसकी जानकारी दी. दिलीप जायसवाल ने भागलपुर में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जमीन सर्वे की प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए राज्य सरकार नया कानून लाने वाली है. मंत्री दिलीप जायसवाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मौजूदा भूमि सर्वे को लेकर कई तरह की भ्रांतियां फैली हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसके कारण ही सरकार ने सर्वे पर रोक लगाते हुए इसकी अवधि बढ़ाई थी.

मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार सरकार कैबिनेट की अगली बैठक में जमीन सर्वे से संबंधित नया कानून बनाने का एक प्रस्ताव ला रही है. इस कानून से लोगों को अपनी भूमि के सर्वे कराने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. सरकार लोगों की सारी परेशानी और समस्याओं को दूर कर देगीमंत्री ने कहा कि जमीन विवाद को कम करने के लिए राज्य के सभी राजस्व अधिकारियों को सीधे तौर पर हिदायत दी गई है कि वे लंबित मामलों का निपटारा न्याय के साथ निर्धारित अवधि के भीतर करें. इसके लिए एक महीने का समय दिया गया है. अधिकारियों को कहा गया है कि वे जल्दबाजी में किसी मामले को रद्द नहीं करें. जिस अंचल के भूमि विवाद के मामले ज्यादा समय तक लंबित रहेंगे, वहां के राजस्व पदाधिकारी दंडित किए जाएंगे. मंत्री ने दावा किया कि भूमि विवाद की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है.

पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स की आधारशिला रखी, बोले- मैंने एक गारंटी पूरी कर दी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दरभंगा के शोभ...
13/11/2024

पीएम मोदी ने दरभंगा एम्स की आधारशिला रखी, बोले- मैंने एक गारंटी पूरी कर दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दरभंगा के शोभन में देश के 23वें और बिहार के दूसरे एम्स के निर्माण की आधारशिला रख दी है।188 एकड़ जमीन पर 1264 करोड़ की लागत से एम्स का निर्माण होगा। केंद्र सरकार ने 36 महीने में निर्माण कार्य पूरा कर लेने का लक्ष्य रखा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में बिहार के दूसरे एम्स अस्पताल की आधारशिला रख दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इससे दरभंगा का विस्तार होगा, साथ ही बिहार के लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी। एम्स के साथ प्रधानमंत्री कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके अलावा 398 करोड़ की लागत से बनने वाली दरभंगा बाईपास रेल लाइन का भी वर्चुअली उद्घाटन किया। उन्होंने मंच से ही झंझारपुर-लौकहा बाजार ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री ने बिहार कोकिला शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि भी अर्पित की।

पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा कि उन्होंने अपनी एक गारंटी पूरी कर दी है। 70 साल के ऊपर के सभी बुजुर्गों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। जल्द ही उन्हें आयुष्मान वय वंदना कार्ड मिल जाएगा।

इस कार्यक्रम में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, चिराग पासवान, जीतनराम मांझी, गिरिराज सिंह, रामनाथ ठाकुर, सतीश चंद्र चौबे, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय समेत बिहार सरकार के कई मंत्री, सांसद व विधायक मौजूद हैं।

बरौनी जंक्शन पर दर्दनाक हादसा. शंटिंग के दौरान लापरवाही से रेल कर्मी की दर्दनाक मौत..!!
09/11/2024

बरौनी जंक्शन पर दर्दनाक हादसा. शंटिंग के दौरान लापरवाही से रेल कर्मी की दर्दनाक मौत..!!

गोपालगंज :- अनियंत्रित होने से जिला परिषद के पूर्व  #अध्यक्ष Gopalganj Youth Team With Mukesh Pandey  की  #डिफ़ेंडर कार ...
09/11/2024

गोपालगंज :- अनियंत्रित होने से जिला परिषद के पूर्व #अध्यक्ष Gopalganj Youth Team With Mukesh Pandey की #डिफ़ेंडर कार कुचायकोट थाना के नरहवां गांव के पास गड्ढे में जा #पलटी। गनीमत रही कि इस घटना में कार में सवार #मुकेश_पांडेय सहित सभी लोग #सुरक्षित और किसी तरह की क्षति नहीं। घटना के बाद दूसरे कार से मुंकेश पांडेय अपने घर के लिए रवाना हो गए।

टाटा भारतीय उद्यमशीलता की बेहतरीन परंपराओं के प्रतीक थे : प्रधानमंत्री मोदी       प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिग्गज उ...
09/11/2024

टाटा भारतीय उद्यमशीलता की बेहतरीन परंपराओं के प्रतीक थे : प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को विश्वसनीयता, उत्कृष्टता और बेहतरीन सेवा के प्रति प्रतिबद्धता वाला भारतीय उद्यमशीलता की बेहतरीन परंपराओं का प्रतीक बताया। रतन टाटा का पिछले महीने आज ही के दिन निधन हो गया था।
टाटा समूह के पूर्व अध्यक्ष को श्रद्धांजलि देते हुए मोदी ने लिखा कि उनकी कमी न केवल भारत में, बल्कि दुनियाभर में महसूस की जा रही है।
प्रधानमंत्री ने अपनी वेबसाइट पर ‘श्री रतन टाटा को श्रद्धांजलि’ नामक लेख में कहा कि टाटा आज भी उन जिंदगियों और सपनों में जीवित हैं, जिन्हें उन्होंने सहारा दिया और जिनके सपनों को साकार किया।
उन्होंने कहा कि भारत को एक बेहतर, सहृदय और उम्मीदों से भरी भूमि बनाने के लिए आने वाली पीढ़ियां उनकी सदैव आभारी रहेंगी।
उन्होंने कहा कि शहरों, कस्बों से लेकर गांवों तक समाज के हर वर्ग के लोग उनकी कमी को गहराई से महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि चाहे कोई उद्योगपति हो, उभरता हुआ उद्यमी हो या कोई पेशेवर हो, हर किसी को उनके निधन से दुख हुआ है।
मोदी ने कई स्टार्टअप समेत पर्यावरण तथा समाज सेवा के क्षेत्रों में टाटा के निवेश का हवाला देते हुए कहा कि पर्यावरण रक्षा से जुड़े लोग और समाज सेवा से जुड़े लोग भी उनके निधन से उतने ही दुखी हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि टाटा ने एक ऐसे समाज की कल्पना की थी, जहां व्यापार अच्छे कार्यों के लिए एक शक्ति के रूप में काम करे और जहां प्रत्येक व्यक्ति की क्षमता को महत्व दिया जाए और जहां प्रगति का आकलन सभी के कल्याण एवं खुशी के आधार पर किया जाए। उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए रतन टाटा एक प्रेरणास्रोत थे, जो याद दिलाते हैं कि कोई सपना ऐसा नहीं जिसे पूरा न किया जा सके।
उन्होंने कहा कि रतन टाटा ने सभी को सिखाया है कि विनम्र स्वभाव के साथ दूसरों की मदद करते हुए भी सफलता पाई जा सकती है।
मोदी ने कहा कि दूसरों के लिए वह भारतीय उद्यमशीलता की बेहतरीन परंपराओं के प्रतीक थे तथा विश्वसनीयता, उत्कृष्टता और बेहतरीन सेवा जैसे मूल्यों के अडिग प्रतिनिधि थे।
प्रधानमंत्री ने कहा कि टाटा के नेतृत्व में, टाटा समूह दुनियाभर में सम्मान, ईमानदारी और विश्वसनीयता का प्रतीक बनकर नयी ऊंचाइयों पर पहुंचा।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद, उन्होंने अपनी उपलब्धियों को पूरी विनम्रता और सहजता के साथ स्वीकार किया।
प्रधानमंत्री ने टाटा द्वारा भारत के स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र का मार्गदर्शन करने और भविष्य की संभावनाओं से भरे उद्यमों में निवेश का उल्लेख करते हुए कहा कि दूसरों के सपनों का खुलकर समर्थन करना टाटा के सबसे शानदार गुणों में से एक था।
मोदी ने कहा, ‘‘टाटा ने युवा उद्यमियों की आशाओं और आकांक्षाओं को समझा और साथ ही भारत के भविष्य को आकार देने में उनकी क्षमता को पहचाना। भारत के युवाओं के प्रयासों का समर्थन करके, उन्होंने नए सपने देखने वाली पीढ़ी को जोखिम लेने और सीमाओं से परे जाने का हौसला दिया। उनके इस कदम ने भारत में नवोन्मेष और उद्यमिता की संस्कृति विकसित करने में बड़ी मदद की है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले दशकों में हम भारत पर इसका सकारात्मक प्रभाव जरूर देखेंगे।’’
मोदी ने कहा कि टाटा ने उत्कृष्टता पर जोर देते हुए भारतीय उद्यमों को वैश्विक मानक स्थापित करने का रास्ता दिखाया। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह दूरदृष्टि देश की भावी पीढ़ियों को प्रेरित करेगी और भारत विश्वस्तरीय गुणवत्ता के लिए अपनी पहचान मजबूत करेगा। प्रधानमंत्री ने पशुओं के प्रति टाटा के प्रेम और करुणा भाव को भी याद किया।
उन्होंने कहा, ‘‘रतन टाटा का जीवन इस बात की याद दिलाता है कि नेतृत्व का आकलन केवल उपलब्धियों से ही नहीं किया जाता है, बल्कि सबसे कमजोर वर्ग की देखभाल करने की उसकी क्षमता से भी किया जाता है।’’
टाटा की देशभक्ति को सलाम करते हुए मोदी ने कहा कि यह संकट के समय में सबसे अधिक चमकी। उन्होंने कहा कि 26/11 आतंकवादी हमलों के बाद उनके द्वारा मुंबई के प्रतिष्ठित ताज होटल को पूरी तत्परता के साथ फिर से खोलना इस राष्ट्र के एकजुट होकर उठ खड़े होने का प्रतीक था।
उन्होंने कहा कि टाटा के इस कदम ने बड़ा संदेश दिया कि भारत रुकेगा नहीं, भारत निडर है और आतंकवाद के सामने झुकने से इनकार करता है। टाटा के साथ मधुर व्यक्तिगत संबंधों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि उन दोनों ने गुजरात में मिलकर काम किया किया, जहां टाटा ने भारी निवेश किया।
मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले 2001 से 2014 तक गुजरात के मुख्यमंत्री थे। मोदी ने अपने तथा स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज द्वारा वड़ोदरा में एक विमान निर्माण फैक्टरी का उद्घाटन किए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि टाटा ने ही इस पर काम शुरू किया था।
उन्होंने कहा, ‘‘यह कहने की जरूरत नहीं है कि श्री रतन टाटा की कमी मुझे बहुत खलती है।’’ मोदी ने कहा, ‘‘मैं रतन टाटा को एक विद्वान व्यक्ति के रूप में भी याद करता हूं, वह अकसर मुझे विभिन्न मुद्दों पर पत्र लिखा करते थे, चाहे वह शासन से जुड़े मामले हों, किसी काम की सराहना करना हो या फिर चुनाव में जीत के बाद बधाई संदेश भेजना हो।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में आने के बाद भी उनकी घनिष्ठ बातचीत जारी रही और टाटा राष्ट्र-निर्माण के प्रयासों में एक प्रतिबद्ध भागीदार बने रहे। मोदी ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के प्रति टाटा का उत्साह विशेष रूप से उनके दिल को छू गया था।
उन्होंने कहा, ‘‘वह इस जन आंदोलन के मुखर समर्थक थे। वह इस बात को समझते थे कि स्वच्छता और स्वस्थ आदतें भारत की प्रगति की दृष्टि से कितनी महत्वपूर्ण हैं। अक्टूबर की शुरुआत में स्वच्छ भारत मिशन की दसवीं वर्षगांठ के लिए उनका वीडियो संदेश मुझे अब भी याद है। यह वीडियो संदेश एक तरह से उनकी अंतिम सार्वजनिक उपस्थितियों में से एक रहा है।’’
उन्होंने कहा कि कैंसर के खिलाफ लड़ाई एक और ऐसा लक्ष्य था जो टाटा के दिल के करीब था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘आज जब हम उन्हें याद कर रहे हैं, तो हमें उस समाज को भी याद रखना है जिसकी उन्होंने कल्पना की थी, जहां व्यापार अच्छे कार्यों के लिए एक शक्ति के रूप में काम करे, जहां प्रत्येक व्यक्ति की क्षमता को महत्व दिया जाए और जहां प्रगति का आकलन सभी के कल्याण और खुशी के आधार पर किया जाए।’’

मशहूर चिकित्सक डॉ. राजीव सिंह का गाना "पंडाल सजल बा" हुआ रिलीज, इंटरनेट पर हुआ वायरलमशहूर चिकित्सक और बहुमुखी प्रतिभा के...
03/10/2024

मशहूर चिकित्सक डॉ. राजीव सिंह का गाना "पंडाल सजल बा" हुआ रिलीज, इंटरनेट पर हुआ वायरल

मशहूर चिकित्सक और बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. राजीव सिंह का नया गाना "पंडाल सजल बा" हाल ही में रिलीज हुआ, और रिलीज होते ही यह इंटरनेट पर धूम मचा रहा है। डॉ. राजीव सिंह, जो एक सफल चिकित्सक के साथ-साथ एक प्रतिभाशाली गायक भी हैं, ने इस गाने में अपनी आवाज़ दी है, जिससे यह और भी खास बन गया है। यह गाना श्रोताओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है, और सोशल मीडिया पर इसे खूब शेयर किया जा रहा है।

लिंक : https://youtu.be/_IVca2ZVw1I?si=zOluHM5WVg-raIL8

गाने के बोल जाने-माने गीतकार विनय बिहारी ने लिखे हैं, जो भोजपुरी संगीत में एक प्रतिष्ठित नाम हैं। उनके लिखे बोलों में पारंपरिक भोजपुरी संस्कृति और समकालीन धुनों का मेल बखूबी देखने को मिलता है। गाने का संगीत महाकाल स्टूडियो के राहुल द्वारा तैयार किया गया है, जिसने इस गाने को एक सजीव और मनमोहक धुन प्रदान की है। गाने का संगीत और डॉ. राजीव सिंह की गायकी का संयोजन श्रोताओं को आकर्षित कर रहा है।

वीडियो की बात करें तो, इसका निर्देशन ऋषि राज ने किया है, जिन्होंने इसे बहुत खूबसूरत ढंग से पेश किया है। गाने के वीडियो में डॉ. राजीव सिंह और खुशबू सिंह ने मुख्य भूमिका निभाई है, जिनकी शानदार परफॉर्मेंस ने गाने को और आकर्षक बना दिया है। वीडियो की सिनेमैटोग्राफी गुड्डु ने की है, जिन्होंने बेहतरीन शॉट्स के साथ गाने के दृश्यात्मक पहलुओं को उभारा है। कोरियोग्राफर मोनू श्रीवास्तव ने गाने के डांस मूव्स को सहज और मनोरंजक बनाया है, जो इसे और अधिक जीवंत बनाता है।

गाने के प्रचार-प्रसार में सोनू कला ने विशेष भूमिका निभाई है, जिन्होंने इसके प्रचार डिज़ाइन को आकर्षक और प्रभावशाली तरीके से प्रस्तुत किया है, जिससे यह गाना व्यापक दर्शकों तक पहुंच सका।

"पंडाल सजल बा" का तेजी से वायरल होना डॉ. राजीव सिंह की लोकप्रियता और उनकी गायकी की ताकत को दर्शाता है। यह गाना भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन उपहार साबित हो रहा है, और आने वाले दिनों में इसके और अधिक सफल होने की उम्मीद है।

Create Your Reels: https://www.instagram.com/reels/audio/2542421029283602/🎧 Audio Credits: ========================================►Album - : पंडाल सजल बा ...

‘लालू परिवार ने हमेशा किया मिथिला का अपमान, नीतीश ने दिया सम्मान’, JDU नेता ने कहा...https://patliputranews.co.in/2024/0...
15/09/2024

‘लालू परिवार ने हमेशा किया मिथिला का अपमान, नीतीश ने दिया सम्मान’, JDU नेता ने कहा...
https://patliputranews.co.in/2024/09/15/lalu-family-always-insulted-mithila-nitish-gave-respect-jdu-leader-said/

कोई भी न्यूज से संबंधित जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करें...
72094 83555

संजय कुमार झा ने आरोप लगाया कि लालू परिवार के डीएनए में मिथिला का अपमान है। तेजस्वी यादव अपने पिता के नक्शे कदम पर च...

15/09/2024

#पटना , बिहार: 2 अक्टूबर को अपनी पार्टी के स्थापना दिवस से पहले जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा, "2 तारीख के लिए कोई अलग से तैयारी की जरूरत नहीं है। हम पिछले 2 सालों से तैयारी कर रहे हैं..."

राजद नेता तेजस्वी यादव की यात्रा पर उन्होंने कहा, "उन्हें मेरी शुभकामनाएं कि कम से कम वे घर से तो निकले..."

नर्स से रेप की कोशिश करने वाला संजय महिला बोडगार्ड और हथियार के साथ दिखा, दो तस्वीर हो रही वायरल....https://patliputrane...
15/09/2024

नर्स से रेप की कोशिश करने वाला संजय महिला बोडगार्ड और हथियार के साथ दिखा, दो तस्वीर हो रही वायरल....

https://patliputranews.co.in/2024/09/15/sanjay-who-tried-to-rape-a-nurse/
कोई भी न्यूज से संबंधित जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करें...
72094 83555

भाकपा माले के नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने संजय उर्फ संजू को फर्जी झोलाछाप डॉक्टर बताते हुए कहा कि अब हथियार के सा.....

15/09/2024

#दिल्ली: बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के 'मिथिलांचल' वाले बयान पर JDU सांसद संजय कुमार झा ने कहा, "यह बहुत हास्यास्पद बात है। मैथिलि भाषा मिथिला के लोगों की है। बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन से उनके(तेजस्वी यादव) पिता ने हटा दिया था... नीतीश कुमार की सरकार आई उसके बाद ही उस(मिथिलांचल) क्षेत्र में कोई काम हुआ है। उन्होंने(राजद) मिथिला को गर्त में डाल दिया था... बिहार देश का दूसरा राज्य है जिसे दूसरा AIIMS मिला, पीएम मोदी के द्वारा... केंद्रीय बजट में खासकर उत्तर बिहार और मिथिलांचल को वित मंत्री ने संबोधित किया है... जो भी काम किया हुआ है NDA का किया हुआ है और नीतीश कुमार के राजपाठ में हुआ है।"

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है. केंद्...
15/09/2024

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप और मर्डर के मामले में सीबीआई ने बड़ा एक्शन लिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष और कोलकाता पुलिस के एसएचओ को अरेस्ट कर लिया है.

15/09/2024

#दिल्ली: सीपीआई(एम) महासचिव सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर, जिनका 12 सितंबर को निधन हो गया था, दिल्ली स्थित पार्टी कार्यालय से एम्स, नई दिल्ली ले जाया जा रहा है।

उनकी इच्छा के अनुसार, सीताराम येचुरी का पार्थिव शरीर चिकित्सा अनुसंधान के उद्देश्य से एम्स को दान कर दिया जाएगा: सीपीआई(एम)

अपराधियों ने मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, नहीं देने पर बेटे को मारने की दी धमकी..... https://patliputranews.co.in/2024...
15/09/2024

अपराधियों ने मांगी 50 लाख रुपये की रंगदारी, नहीं देने पर बेटे को मारने की दी धमकी.....

https://patliputranews.co.in/2024/09/15/criminals-demanded-ransom-of-rs-50-lakh-and-threatened-to-kill-son-if-he-did-not-pay-ransom/
कोई भी न्यूज से संबंधित जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से शेयर करें...
72094 83555

अपराधियों ने एक शख्स को घेर लिया और उससे पचास लाख रुपये की रंगदारी की मांग की। उनका यह भी कहना था कि अगर समय पर रुपये ...

15/09/2024

#लखीसराय : हद भ्रष्टाचार! मंत्री जी! क्या ऐसे होगा भूमि सर्वे का काम ?.... 5000 दो तो जमीन तुम्हारी वर्ना, सरकार की ?..... खुद ही सुनिए ना! सरकारी भू सर्वे कर्मचारी ऐसे डरा रहे लोगों को।

Address

Patliputra News Building, Vivekanand Marg, North S K Puri, Patna
Patna New City
800013

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Patliputra News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share