Panipat Breaking

Panipat Breaking सब पर नजर, सबकी खबर, पानीपत ब्रेकिंग न्यूज़

28/11/2023
(वृंदा संकीर्तन मण्डल )सेक्टर 17 द्वारा किया गया तुलसी ,शालिग्राम विवाह उत्सव पर एक गरीब कन्या का विवाह।कल दिनांक 25-11-...
28/11/2023

(वृंदा संकीर्तन मण्डल )सेक्टर 17 द्वारा किया गया तुलसी ,शालिग्राम विवाह उत्सव पर एक गरीब कन्या का विवाह।
कल दिनांक 25-11-23 दिन शनिवार को वृन्दा संकीर्तन मण्डल सेक्टर 17 द्वारा तुलसी विवाह उत्सव बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसमें सब के सहयोग से एक गरीब कन्या का विवाह किया गया। जिसमें बिटिया को हर प्रकार का सहयोग किया गया और सब ने ठाकुरजी की महाप्रसादी का आनन्द लिया। इसमे विधायक महिपाल ढांडा ने पंहुच कर मां तुलसी जी का आशीर्वाद लिया और ये सभी सेवक विनोद वधवा,अंजु झाम्ब, कविता सोनी, गरिमा मेहंदीरत्ता, रजनीश मेहंदीरत्ता, राज कुमार झाम्ब,पार्षद अनिता परुथी,शनि धाम से वेद मेहता, विक्रम सोनी,पंडित विजय वशिष्ट, ललित नागपाल, रमेश सतीजा व वृन्दा संकीर्तन मण्डल के सभी सेवक सदस्य मौजूद रहे।

27/11/2023

ज्योति कॉलोनी की खबर चलाने में खबर हटाने के लिए मिल रही हैं धमकियां
मामला DC/SPतक पहुंचा
जल्द फोन रिकॉर्डिंग के साथ दी जाएगी शिकायत

26/11/2023

आज संविधान दिवस था
लाल बत्ती चौक पर बड़े-बड़े दावा करने वाले नहीं
दिखे नेता और अपने आप को समाजसेवी कहने वाले भी

गीतानंद महाराज ने श्रीमद्भगवत गीता का प्रचार कर भक्तों को सद्मार्ग पर चलने का दिया था संदेशपुण्यतिथि पर महाराजश्री को नम...
26/11/2023

गीतानंद महाराज ने श्रीमद्भगवत गीता का प्रचार कर भक्तों को सद्मार्ग पर चलने का दिया था संदेश
पुण्यतिथि पर महाराजश्री को नमन कर भावांजलि अर्पित की
उनके कार्यों को याद कर उनसे प्रेरणा लेने पर दिया जोर

मथुरा। महान विभूति सद्गुरूदेव श्रीस्वामी गीतानंद जी महाराज भिक्षु: की 19 वीं पुण्यतिथि पर वृन्दावन के गांधी मार्ग स्थित श्री गीता आश्रम में विभिन्न धार्मिक आयोजन हुए। इस दौरान मंहत, संत व धर्माचार्यों ने आध्यात्म चिंतन के साथ महाराजश्री को नमन कर भावांजलि अर्पित की। वहीं समाजसेवियों ने भी समाज और राष्ट्र हित में संत गीतानंद जी महाराज द्वारा किये गये कार्यों को याद कर उनसे प्रेरणा लेने पर जोर दिया।
महामंडलेश्वर डा.स्वामी अवशेषानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित विराट श्रद्धांजलि सभा में महामंडलेश्वर गोविंदानंद तीर्थ महाराज ने कहा कि महाराजश्री की भक्ति के साथ-साथ सेवा में विशेष रूचि थी। उन्होंने देश में किसी तरह की आपदा आयी हो या फिर सीमा पर युद्ध हो हर समय अपने सरल ह्दय का दर्शन कराते हुए पीडित मानवता की सेवा में कोई कसर नहीं छोडी। एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व ब्रज प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ. कमलकांत उपमन्यु एडवोकेट ने कहा कि गीतानंद महाराज ने गीता, वाणी और प्रवचन के माध्यम से लोगों में जनजाग्रति पैदा की। वहीं आध्यात्म के माध्यम से मानव को जोडने का जो काम किया वह हमेशा स्मरणीय रहेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ महाराजश्री के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया। महामंडलेश्वर डा.स्वामी अवशेषानंद महाराज ने कहा कि गीतानंद महाराज ने जीवन पर्यंत श्रीमद्भगवत गीता का प्रचार-प्रसार कर भक्तों को सद्मार्ग पर चलने का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन रामजीवन शर्मा द्वारा किया गया। श्रद्धांजलि सभा के पश्चात संतो, महन्तों, महामंडलेश्वरों का विशेष भण्डारा हुआ। कार्यक्रम महामंडलेश्वर नवलगिरी महाराज, बलराम बाबा, सुरेशानंद महाराज, हरिबोल बाबा, बिहारी लाल वशिष्ठ, राधेलाल पाठक, डॉ. विनोद बनर्जी, पार्षद राधाकृष्ण पाठक, वरिष्ठ पत्रकार अनंत स्वरूप वाजपेयी देशभक्त, अनूप शर्मा, छैलबिहारी शर्मा, अमेरिका से आये पं. सुनील, शांति, शांता, अनीता, कमीनी, राधाकृष्णा, देविका, गोपाल चतुर्वेदी, राजकुमार तोमर, डॉ. विवेक प्रिय आर्य आदि मौजूद रहे।

फोटो परिचय : गीता आश्रम में स्वामी गीतानंद महाराज जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते महामंडलेश्वर डा.स्वामी अवशेषानंद महाराज,एनयूजेआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ.कमलकांत उपमन्यु व संतगण तथा समाजसेवी।

*गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रदेशभर से सैकड़ों फरियादियों का लगता है तांता, जनता दरबार आजकल आयोजित नहीं, फिर भी उमड़ ...
25/11/2023

*गृह मंत्री अनिल विज के आवास पर प्रदेशभर से सैकड़ों फरियादियों का लगता है तांता, जनता दरबार आजकल आयोजित नहीं, फिर भी उमड़ रहे फरियादी*

*जर्मनी भेजने के नाम पर व्यक्ति से 17 लाख रुपए की ठगी, कबूतरबाजों ने सर्बिया में छोड़ा, लापता होने पर गृह मंत्री अनिल विज से की शिकायत*

*गृह मंत्री अनिल विज ने हिसार में मंदिर की जमीन पर कब्जाने के मामले में पुनः जांच के निर्देश दिए*

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का जनता दरबार आजकल आयोजित नहीं किया जा रहा है, मगर फिर भी उनके आवास पर रोजाना प्रदेश के कोने-कोने से जनता का तांता लगता है। शनिवार को प्रदेशभर से आए सैकड़ों लोगों की समस्याओं को गृह मंत्री अनिल विज ने सुना और अधिकारियों को सख्ती से कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

कुरुक्षेत्र निवासी महिला ने गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत देते हुए बताया कि कबूतरबाजी के मामले में उसका पति फंस गया और अब वह कई दिनों से लापता है। उसने बताया कि उसके पति को जर्मनी भेजने का झांसा एजेंट ने दिया था, उन्होंने घर के जेवर व जमीन बेच 17 लाख रुपए एकत्रित किया जोकि एजेंट द्वारा मांगे गए थे। यह राशि उन्होंने एजेंट को दी। मगर एजेंट उसके पति को जर्मनी भेजने के बजाए सर्बिया ले गया जहां से अंतिम बार उसके पति का फोन आया। इसके बाद उसका पति से संपर्क नहीं हुआ। गृह मंत्री अनिल विज ने कबूतरबाजी मामलों के लिए गठित एसआईटी को मामले की जांच के निर्देश दिए।

इसी प्रकार, जगाधरी निवासी रिटायर्ड कर्नल ने 50 लाख रूपए ठगी के आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि शातिर तरीके से कुछ लोगों ने उससे सपंर्क कर उनसे जमीन के बदले 50 लाख रुपए की राशि ली मगर बाद में जमीन देने से इंकार कर दिया। इस मामले में उसने कई शिकायतें की। केस तो दर्ज हुआ, मगर अब तक कार्रवाई नहीं हुई। गृह मंत्री अनिल विज ने मामले में एसआईटी गठित कर जांच के निर्देश दिए।

वहीं, हिसार निवासी महिला ने हिसार में लक्ष्मी नारायण मंदिर एवं धर्मशाला ट्रस्ट जमीन पर कब्जे के आरोप लगाए। उनका आरोप है कि इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज होने के बावजूद पूर्व में कोई कार्रवाई नहीं की। गृह मंत्री ने एसपी हिसार को मामले में जांच के निर्देश दिए।

*पानीपत से आई कई शिकायतें, गृह मंत्री अनिल विज ने कार्रवाई के निर्देश दिए*

आज जनसमस्याओं को सुनने के दौरान पानीपत से कई मामले आए जिनमें गृह मंत्री अनिल विज ने अधिकारियों को जांच के निर्देश दिए। पानीपत से आई महिला ने उसके पति को नहर में फेंक हत्या का आरोप लगाया जिस पर गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत एसपी को जांच के निर्देश दिए। वहीं, पानीपत से आई महिला ने दुराचार मामले में आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होने के आरोप लगाए, गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत एसपी को फोन कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसी तरह, पानीपत से एक अन्य दुराचार और मारपीट मामले में गृह मंत्री अनिल विज ने पानीपत एसपी से केस में एक्शन टेकन रिपोर्ट तलब की। इसी प्रकार, पानीपत से अन्य कई मामले आए जिन पर संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

*आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 22 लाख ठगी, एसआईटी को सौंपी जांच*

गृह मंत्री अनिल विज ने कैथल में कबूतरबाजी के मामले की जांच एसआईटी को सौंपी। कैथल निवासी व्यक्ति ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 22 लाख रूपए ठगी का आरोप लगाया। इसी तरह, जींद निवासी व्यक्ति ने खेत में कुछ लोगों द्वारा उससे मारपीट करने के आरोप लगाए, महेंद्रगढ़ निवासी व्यक्ति ने गैर इरादत्तन हत्या मामले में पुन जांच की मांग की, करनाल में युवक की हत्या मामले की जांच गृह मंत्री अनिल विज ने स्टेट क्राइम ब्यूरो को सौंपी, करनाल निवासी महिला ने अपने पति पर मारपीट के आरोप, कुरुक्षेत्र निवासी महिला ने उसके प्लाट पर सूअर फार्म खोलने, रोहतक निवासी व्यक्ति ने पैसों के लेन-देन मामले में उससे मारपीट के आरोप एवं अन्य मामले गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष आए जिनमें उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।

--------------

25/11/2023

सौंदर्यीकरण पर जनता का लगा करीब 25 करोड़
हालात बद से बदतर हुए, जिम्मेदार कौन ?
नगर निगम के अधिकारी, वार्ड पार्षद, विधायक या सांसद
फर्श पर लगे महंगे ग्रेनाईट पत्थर उखडे और टूटे,
टावर और फैंसी लाइटें बंद, गंदगी के लगे ढेर,
शराबियों का ठिकाना बनी ऐतिहासिक झील
हाली झील आज भी कर रही है पानी आने की इंतजार, ताकि हो सके झील में बोटिंग

25/11/2023

हरियाणा की नगर निकायों में
हड़ताल पर बड़ा फैसला
'नो वर्क, नो पे' सिद्धांत लागू
वेतन देने पर अधिकारी के खिलाफ होगी कार्रवाई

25/11/2023

Panipat Breaking News
शहरी विधायक प्रमोद विज पार्षद बलराम मकौल से आज करेंगे मुलाकात

कल मुख्यमंत्री पानीपत में जानिए क्यों?पानीपत ब्रेकिंग न्यूज़भाजपा के वरिष्ठ नेता नीति सैन भाटिया के पोते और न्यू टाउनशिप...
24/11/2023

कल मुख्यमंत्री पानीपत में जानिए क्यों?
पानीपत ब्रेकिंग न्यूज़
भाजपा के वरिष्ठ नेता नीति सैन भाटिया के पोते और न्यू टाउनशिप क्लब के प्रधान नवीन भाटिया के सुपुत्र की शादी पर कल शनिवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर उनके मॉडल टाउन निवास पर आएँगे।
आपको बता दे सीएम बनने के बाद मनोहर लाल नीति सैन भाटिया के निवास पर दूसरी बार आयेंगे,पहले संगठन मंत्री के रूप में आते थे।

24/11/2023

सेक्टर 13/17 की ज्योति कॉलोनी में हो रहे हैं अवैध निर्माण
जोगेंद्र स्वामी ने लगाए हुडा अधिकारियों पर मिली भगत के आरोप

हरियाणा BJP की बैठक आज मिशन 2024 में जुटी भाजपाCM मनोहर और नायब सैनी नेताओं संग तैयार करेंगे लोकसभा चुनाव की रणनीतिहरिया...
24/11/2023

हरियाणा BJP की बैठक आज
मिशन 2024 में जुटी भाजपा
CM मनोहर और नायब सैनी नेताओं संग तैयार करेंगे लोकसभा चुनाव की रणनीति
हरियाणा BJP की बैठक आज: मिशन 2024 में जुटी भाजपा, CM मनोहर और नायब सैनी नेताओं संग तैयार करेंगे लोकसभा चुनाव की रणनीति
हरियाणा भाजपा के दिग्गज नेता शुक्रवार को यानी आज मिशन 2024 (लोकसभा चुनाव 2024) की रणनीति पर चर्चा करेंगे। इसके लिए पंचकूला स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रमुख दिग्गज नेताओं की बैठक बुलाई गई है।
नायब सैनी के अध्यक्ष बनने के बाद प्रमुख नेताओं की पहली बैठक
सांसद नायब सिंह सैनी (Naib Saini) के हरियाणा भाजपा का अध्यक्ष बनने के बाद पार्टी के प्रमुख नेताओं की यह पहली बैठक हो रही है, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) और पार्टी के प्रभारी बिप्लब कुमार देब भी शामिल होंगे। इसके अलावा, हरियाणा मंत्रिमंडल की 28 नवंबर को होने वाली बैठक अब 27 नवंबर को शाम चार बजे कर दी गई है।
27 नवंबर को क्यों हो रही हरियाणा मंत्रिमंडल की बैठक?
हरियाणा के परिवहन और उच्च शिक्षा मंत्री पंडित मूलचंद शर्मा के परिवार में 29 नवंबर को मांगलिक कार्य है। बताया जाता है कि इसी वजह से राज्य मंत्रिमंडल की 28 नवंबर को होने वाली बैठक की तारीख में बदलाव हुआ है।
मंत्रिमंडल के अधिकतर सदस्यों व अधिकारियों के मूलचंद शर्मा के बल्लभगढ़ स्थित निवास पर कार्यक्रम में शामिल होने जाने की संभावना है। उनके भतीजे के सगाई समारोह में राज्य के प्रमुख नेता शामिल होंगे, जिस कारण मंत्रिमंडल की बैठक अब 27 नवंबर को शाम चार बजे बुलाई गई है।
हरियाणा भाजपा बैठक में ये लोग होंगे शामिल
शुक्रवार को यानी आज होने वाली हरियाणा भाजपा की बैठक में केंद्रीय मंत्रियों, राज्य सरकार के मंत्रियों, सांसदों, विधायकों, 2019 का विधानसभा चुनाव लड़े प्रत्याशियों, जिला प्रभारियों व जिला अध्यक्षों के साथ ही प्रमुख लोगों को बुलाया गया है, ताकि भाजपा संगठन व सरकार के बीच समन्वय को बढ़ाने के साथ ही साल 2024 में होने वाले लोकसभा तथा विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की जा सके।
अध्यक्ष बनने के बाद पूरे प्रदेश का नायब सैनी ने किया दौरा
बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद नायब सैनी ने पूरे प्रदेश का दौरा किया है। कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह उनका अभिनंदन किया। जिला स्तरीय दौरे पूरे होने के बाद नायब सैनी ने संगठन की पहली बड़ी बैठक बुलाई है। नायब सैनी की इस बैठक को प्रदेश के प्रमुख नेताओं के साथ समन्यवक बनाकर चलने की रणनीति से भी जोड़कर देखा ज रहा है।

*पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जिला के सभी शराब ठेका संचालकों की बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश*पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ...
23/11/2023

*पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जिला के सभी शराब ठेका संचालकों की बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश*

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग के सभागार में जिला के सभी शराब ठेका संचालकों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए की किसी भी व्यक्ति को एकमुश्त शराब ना दे। उन्होंने कहा कि शराब के खुर्दे चलाने वाले शराब में मिलावट कर बिक्री करते है। जिससे अप्रिय घटना घटीत होने की संभावना बनी रहती है। जिला में ढ़ाबा एवं अन्य दुकानों पर किसी भी रूप में अवैध शराब की बिक्री ना होने पाए इसके लिए सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्जों को भी विशेष अभियान चलाकर जांच करने के निर्देश दिए गए है।

उन्होंने कहा की एक्साइज एक्ट के तहत शराब ठेके पर फुटकर सीमा की बिक्री निर्धारित की गई है उससे अधिक की बिक्री किसी भी दशा में ना की जाए। दुकान पर अनुमोदित विक्रेता ही निर्धारित समय से पूर्व एवं पश्चात दुकान न खोले। यदि कहीं भी स्प्रिट निर्मित मिलावटी शराब, अवैध व कच्ची शराब की सूचना प्राप्त हो तो तत्काल विभागीय अधिकारियों को सूचित किया जाय। निर्धारित शराब ठेकों के अतिरिक्त किसी भी स्थाना पर शराब की बिक्री ना की जाए। उल्लंघना करते पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मिटिंग में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब, डीईटीसी एक्साईज श्रीमती नीरज व जिला के सभी शराब ठेकों के ठेकेदार मौजूद रहे।

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से डा.चन्द्र त्रिखा को उर्दू और चितरंजन कौशल को संस्कृत अकादमी का निदेशक नियुक्त किया
23/11/2023

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से डा.चन्द्र त्रिखा को उर्दू और चितरंजन कौशल को संस्कृत अकादमी का निदेशक नियुक्त किया

*पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जिला के सभी शराब ठेका संचालकों की बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश*पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ...
23/11/2023

*पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने जिला के सभी शराब ठेका संचालकों की बैठक लेकर दिए दिशा निर्देश*

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने अवैध शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस विभाग के सभागार में जिला के सभी शराब ठेका संचालकों की बैठक लेकर सख्त निर्देश दिए कि किसी भी व्यक्ति को एकमुश्त शराब ना दे। उन्होंने कहा कि शराब के खुर्दे चलाने वाले शराब में मिलावट कर बिक्री करते है। जिससे अप्रिय घटना घटित होने की संभावना बनी रहती है। जिला में ढ़ाबा एवं अन्य दुकानों पर किसी भी रूप में अवैध शराब की बिक्री ना होने पाए इसके लिए सभी थाना प्रबंधक, चौकी इंचार्जों को भी विशेष अभियान चलाकर जांच करने के निर्देश दिए गए है।

उन्होंने कहा की एक्साइज एक्ट के तहत शराब ठेके पर फुटकर सीमा की बिक्री निर्धारित की गई है उससे अधिक की बिक्री किसी भी दशा में ना की जाए। दुकान पर अनुमोदित विक्रेता ही निर्धारित समय से पूर्व एवं पश्चात दुकान न खोले। यदि कहीं भी स्प्रिट निर्मित मिलावटी शराब, अवैध व कच्ची शराब की सूचना प्राप्त हो तो तत्काल विभागीय अधिकारियों को सूचित किया जाय। निर्धारित शराब ठेकों के अतिरिक्त किसी भी स्थाना पर शराब की बिक्री ना की जाए। उल्लंघना करते पाए जाने पर सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

मिटिंग में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब, डीईटीसी एक्साईज श्रीमती नीरज व जिला के सभी शराब ठेकों के ठेकेदार मौजूद रहे।

*बैंक अधिकारियों, ज्वैलर्स व पेट्रोप पंप संचालकों को दिए सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश* पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ...
23/11/2023

*बैंक अधिकारियों, ज्वैलर्स व पेट्रोप पंप संचालकों को दिए सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश*

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बैंक, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप की सुरक्षा के मध्यनजर वीरवार को लघु सचिवालय के तृतीय तल पर स्थित पुलिस विभाग के सभागार में जिला के बैंक अधिकारियों, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप संचालकों की बैठक लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध करने बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने बैठक में सभी बैंक प्रबंधकों, ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान, दुकादारों व पेट्रोल पंप संचालकों से रूबरू होते हुए बैंक, एटीएम परिसर, कैश वैन, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप पर किये गए सुरक्षा के इंतजामों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि बैंक व पेट्रोल पंप पर पुलिस विभाग के महत्वपूर्ण नंबरों की सूची लगवाए। इसके साथ ही बैंक, ज्वैलर्स शॉप व पेट्रोल पंप पर हाई रेज्यूलेश के कैमरे लगे हो व इसमें ज्यादा से ज्यादा दिनों की रिकार्डिंग सेव रहे। जिससे फुटेज साफ आ सके ताकि गड़बड़ी करने वाले आरोपी को पकड़ा जा सकें।

उन्होंने कहा कि गत दिनों बैंकों व पेट्रोल पंप पर आपराधिक वारदातों की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इन घटनाओं को रोकने के लिए बैंकों व पेट्रोल पंप संचालकों का सहयोग बेहद जरूरी है। बैंक अधिकारी स्वयं व बैंक के गार्ड बारे जानकारी नजदीकी थाने में अवश्य दें ताकि जरूरत के समय आपस में संपर्क हो सके। इसके अलावा बैंकों में सुरक्षा मानकों की समय-समय पर जांच अवश्य करवाएं। कैंश को लाने ले जाने में सुरक्षा के सभी मानकों की पालना करें। ज्यादा कैश देने पर पुलिस कंट्रोल रूम में सूचित करें ताकि सुरक्षा व्यवस्था समय पर उपलब्ध करवाई जा सके। निर्धारित किये समय अनुसार ही एटीएम मशीन में कैश लोड करें।

बैंकों का अलार्म सिस्टम दुरूस्त हो व जहां कैश रखा जाता है, वहां सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हो। एटीएम मे सुरक्षा गार्ड के साथ-साथ अच्छी क्वालिटी के सेंसर भी लगे हो। गार्ड को समय समय पर निर्देश दे की वह बैंक में आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर निगरानी रखें। अगर कोई व्यक्ति बिना कारण के बैंक में या आसपास अगर नजर आता है तो तुरंत इस बारे पुलिस कंट्रोल रूम या डायल 112 पर सूचना दें जो बिना देरी के मौके पर पहुचेंगी।

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत ने कहा कि जिला पुलिस पूरी तरह से उनकी सुरक्षा को लेकर कृतसंकल्प है। पुलिस टीमों को बैंक, पेट्रोल पंप व ज्वैलर्स शॉप के आसपास समय-समय पर गश्त करने के निर्देश दिए गए हैं।

मिटींग में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय धर्मबीर खर्ब व जिला के विभिन्न बैंको के अधिकारी, विभिन्न ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान, काफी संख्या में दुकानदार व पेट्रोल पंप संचालक मौजूद रहें।

23/11/2023

मैक्स अस्पताल शालीमार बाग ने पानीपत में शुरू की रोबोटिक ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी ओपीडी सेवा
जानिए क्या है रोबोटिक ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी

मैक्स अस्पताल शालीमार बाग ने पानीपत में शुरू की रोबोटिक ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी ओपीडी सेवापानीपत, रोबोटिक ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी ...
23/11/2023

मैक्स अस्पताल शालीमार बाग ने पानीपत में शुरू की रोबोटिक ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी ओपीडी सेवा

पानीपत, रोबोटिक ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी के इलाज और उसकी प्रगति को लेकर पानीपत और आस-पास के क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग (नई दिल्ली) ने जन जागरूकता सत्र का आयोजन किया. इस दौरान अस्पताल की ओर नया अत्याधुनिक मैक्स मेड सेंटर शुरू करने की भी घोषणा की।
इस दौरान अस्पताल की ओर से पानीपत में ओपीडी सेवाएं शुरू करने के लिए मॉडल टाउन (77-एल, गुरुद्वारा रोड, रामदास गुरुद्वारा के पास, मॉडल टाउन, पानीपत) में अपना मैक्स हेल्थकेयर के ऑन्कोलॉजी और चीफ रोबोटिक सर्जरी के वाइस चेयरमैन डॉक्टर सुरेंद्र कुमार डबास और मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल,
शालीमार बाग के सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के कंसल्टेंट डॉक्टर नमित कालरा और शालीमार बाग स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व यूनिट हेड बॉबी वर्गीज की उपस्थिति में लॉन्च और सत्र का आयोजन किया गया. इन विशेषज्ञों ने लोगों को शिक्षित करने और व्यापक आबादी के लिए अत्याधुनिक कैंसर इलाज उपलब्ध कराने की बात पर जोर दिया.
सत्र के दौरान, ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी के क्षेत्र में परिशुद्धता और विशेषज्ञता के महत्व पर जोर दिया गया. कई रोबोटिक ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी सफलतापूर्वक करने के बाद, डॉक्टर डबास का ध्यान रोगियों को अत्याधुनिक उपचार प्रदान करने में निहित है, जो बेहतर परिणाम, मिनिमल इनवेसिवनेस और तेजी से फायदा देता है।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग के ऑन्कोलॉजी और चीफ रोबोटिक सर्जरी के वाइस चेयरमैन डॉक्टर सुरेंद्र कुमार डबास ने कहा कि
"रोबोटिक सर्जरी के आने से कैंसर के इलाज में परिवर्तनकारी बदलाव देखा गया है. कैंसर के इलाज में रोबोटिक सर्जरी एक उल्लेखनीय प्रगति के रूप में स्थापित हुई है, जो सटीक, नियंत्रण और उन्नत परिणाम देती है. रोबोटिक्स की शुरुआत ने एचडी और 3डी विजन, 7 डिग्री की फ्रीडम और बेहतर निपुणता के साथ सर्जरी में क्रांति ला दी है. रोबोटिक-असिस्टेड सर्जरी से गुजरने वाले मरीजों को अस्पताल में कम समय तक रहना पड़ता है, उनकी रिकवरी तेजी से होती है, और वक्त की खराबी भी कम होती है."
शालीमार बाग स्थित मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी के कंसल्टेंट डॉक्टर नमित कालरा ने कहा, "मशीन एक सच्चा रोबोट नहीं है, बल्कि एक मास्टर-स्लेव यूनिट है, जहां सर्जन पूरी प्रक्रिया के दौरान पूरा नियंत्रण रखता है. जबकि महंगे उपकरणों के कारण प्रारंभिक लागत अधिक हो सकती है, दीर्घकालिक लाभ, जैसे कि न्यूनतम इनवेसिवनेस, ऑपरेशन के बाद कम से कम दर्द, और तेजी से रिकवरी होती है."
डॉक्टर नमित कालरा मैक्स मेड सेंटर, पानीपत में हर शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक ओपीडी में मरीजों को देखेंगे।
इस नए मेड सेंटर के लॉन्च के साथ कैंसर वाले मरीजों को अब अपने शहर में विशेषज्ञों से परामर्श करने का लाभ मिलेगा. यह मेड सेंटर पानीपत में बेहतर स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा.
स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और यूनिट हेड बॉबी वर्गीज ने नए मेड सेंटर द्वारा दिए गए फायदों पर मैक्स सुपर हुए कहा कि नियमित आधार पर सेंटर में 14 से अधिक विभिन्न विशेषताओं में 20 से अधिक डॉक्टरों की उपलब्धता रहेगी. यानी ज्यादा
प्रकाश डालते से ज्यादा मरीज ओपीडी में दिखा सकेंगे. इसके अलावा, हमारा मेड सेंटर ओपीडी में ज्यादा से ज्यादा मरीजों को फॉलो अप अपॉइंटमेंट देगा ताकि उन्हें
प्राथमिक परामर्श के लिए कहीं और न जाना पड़े।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, शालीमार बाग ऑन्कोलॉजिकल सर्जरी में प्रगति के बारे में लोगों को जागरूक करने के साथ ही उन्हें सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. अस्पताल लोगों को सूचित करने, मिथकों को दूर करने और रोबोटिक-सहायता प्राप्त सर्जरी के इस्तेमाल के लिए लोगों को प्रोत्साहित करता है.

23/11/2023

वाह रे नगर निगम
संयुक्त व्यापार मंडल को क़िला ग्राउंड पर दफ़्तर देने की तैयारी, मगर जन सेवा दल को वृद्ध आश्रम के लिये भवन देने को तैयार नहीं निगम
जमाना याद रखेगा सांसद संजय भाटिया जी को भी
जिन्होंने अपने दफ़्तर में जन सेवा दल को आँखों में आँसू दिलाये

22/11/2023

रिश्वतखोर ईई का ड्रामा
गिड़गिड़ाया.. रोने लगा…
अफसरों के पैरों में गिरकर बोला मर जाऊंगा,
वीडियो वायरल
आपको बता दें कि 15,000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए पीडब्ल्यूडी की ईएंडएम शाखा के ईई पीके गुप्ता 61 वर्ष के है यानि वो रिटायर्मेंट के नजदीक है ऐसे में रिश्वतखोरी करते हुए पकड़े जाना उनके लिए मुसीबत बन सकता है।
रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद रिश्वतखोर कैसे अपना रंग बदलता है इसका एक ताजा उदाहरण ग्वालियर में देखने को मिला है। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री पीके गुप्ता (EE PWD PK Gupta) को ग्वालियर लोकायुक्त पुलिस ने 15000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था अब कार्रवाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें रिश्वतखोर इंजीनियर खुद को बचाने के लिए रोते, गिड़गिड़ाते , पुलिस अधिकारियों के पैर छूते दिखाई दे रहा है।
लोकायुक्त पुलिस की टीम ने बिजली के ए क्लास ठेकेदार महेंद्र सिंह बैस की शिकायत पर लोक निर्माण विभाग के ईएंडएम के कार्यपालन यंत्री पीके गुप्ता को रिश्वत लेते पकड़ा था। महेंद्र ने भिंड कलेक्टर के बंगले पर बिजली का काम किया था जिसका करीब 3 लाख रुपये का बिल भुगतान करने के बदले इंजीनियर गुप्ता ने 75,000/- रुपये की रिश्वत मांगी थी, 55,000/- हजार रुपये वो पहले ले चुका था, बाकी पैसों के लिए दबाव बना रहा था। जिसके बाद ठेकेदार महेंद्र सिंह ने लोकायुक्त में शिकायत कर दी और फिर लोकायुक्त ने ईई पीके गुप्ता को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।
हाथ धुलाने के प्रयास में की नौटंकी, बोला मर जाऊंगा, पैरों में गिरा
पकड़े जाने के बाद जब लोकायुक्त की टीम इंजीनियर गुप्ता के हाथ धुलवाने के प्रयास करने लगी तो इंजीनियर गुप्ता ने नौटंकी शुरू कर दी, बीमारी का नाटक करने लगा, बीपी, सीने में दर्द की बात करने लगा, बोलने लगा मर जाऊंगा, हालात को समझते हुए लोकायुक्त ने वहां एम्बुलेंस बुलाकर खड़ी करवा ली।
बच्चों को हवाला देते हुए रोने लगा रिश्वतखोर
एम्बुलेंस आने के बाद भी रिश्वतखोर ईई खुद को बचाने के प्रयास करता रहा , बोला मेरे बच्चे हैं.. मैंने कुछ नहीं किया..मैं मर जाऊंगा ..वो पुलिस अधिकारियों के पैरों में गिरने लगा…अपने शरीर का पूरा वजन पुलिस अधिकारियों पर छोड़ दिया, लोकायुक्त पुलिस के अधिकारियों ने कहा कि ये हमारी कार्रवाई का हिस्सा ही आप कॉपरेट कीजिये …
हाथ धुलाते ही पानी हो गया गुलाबी, जेब से निकली रश्वत की राशि
सीनियर अफसरों ने गुप्ता को बहुत समझाया तब बहुत मुश्किल के बाद लोकायुक्त के अधिकारी रिश्वतखोर ईई पीके गुप्ता के हाथ धुलवा पाए। हाथ धोते ही पानी का रंग गुलाबी हो गया, उसके बाद अधिकारियों ने गुप्ता की जेब में रखे रिश्वत के रुपये 15000/- रुपये निकाले और नोटों के नंबरों का मिलान कर फिर उसके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज कर उसे ओफिशियाली गिरफ्तार कर लिया।
रिटायरमेंट के नजदीक है रिश्वतखोर इंजीनियर
आपको बता दें कि 15,000/- रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए पीडब्ल्यूडी की ईएंडएम शाखा के ईई पीके गुप्ता 61 वर्ष के है यानि वो रिटायरमेंट के नजदीक है ऐसे में रिश्वतखोरी करते हुए पकड़े जाना उनके लिए मुसीबत बन सकता है, बहरहाल इंजीनियर गुप्ता की नौटंकी का ये वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल है।

असंध रोड फ्लाईओवर के ऊपर बीचों बीच बस हुई खराब मॉडल टाउन और लाल बत्ती चौक तक लगा बड़ा जामकृपया आसंध रोड फ्लाईओवर के ऊपर ...
22/11/2023

असंध रोड फ्लाईओवर के ऊपर बीचों बीच बस हुई खराब
मॉडल टाउन और लाल बत्ती चौक तक लगा बड़ा जाम
कृपया आसंध रोड फ्लाईओवर के ऊपर जाने से बचे

*पटवारी का PA 6000 रिश्वत लेता काबू**मकान के इंतकाल चढ़ाने की एवज में मांगे थे पैसे* *पहले 2000 ले चुका था*एंटी करप्शन ब...
21/11/2023

*पटवारी का PA 6000 रिश्वत लेता काबू*
*मकान के इंतकाल चढ़ाने की एवज में मांगे थे पैसे*
*पहले 2000 ले चुका था*

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने पटवारी सहदेव के निजी सहायक (PA) नवीन कुमार को 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। वह मकान की इंतकाल दर्ज करने की एवज में पैसे ले रहा था।
ACB के प्रवक्ता ने बताया कि टीम को सूचना मिली कि बल्लभगढ़ हल्का पटवारी सहदेव तथा निजी सहायक नवीन कुमार द्वारा मकान का इंतकाल दर्ज करने की एवज में 8 हजार की रिश्वत की मांग की गई है। मामले की पुष्टि करते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई और हल्का पटवारी सहदेव के निजी सहायक नवीन कुमार को 6 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की।
इस मामले में नवीन कुमार ने 20 नवंबर को 2 हजार की रिश्वत पहले ली थी। इसके बाद उसने 6 हजार रुपए की डिमांड की थी। दोनों आरोपियों के खिलाफ फरीदाबाद के एंटी करप्शन ब्यूरो में मामला दर्ज किया गया है ।

गृह मंत्री अनिल विज बोले, IO की रिपोर्ट मामले में किसी न किसी ने सरकार को मिसलीड करने की कोशिश की है,पुलिस अधिकारियों के...
21/11/2023

गृह मंत्री अनिल विज बोले, IO की रिपोर्ट मामले में किसी न किसी ने सरकार को मिसलीड करने की कोशिश की है,
पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक के बाद गृह मंत्री अनिल विज मीडिया से हुए मुख़ातिब,
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि क़ानून व्यवस्था को लेकर आज मीटिंग में डिस्कस किया गया है,
हर महीने के दूसरे मंगलवार को एक मीटिंग रखी जाएगी जिसमें गृह विभाग के अलग अलग डिपार्टमेंट अपने महीने की गतिविधियां रखेगा
हमने पब्लिक पुलिस कोऑर्डिनेशन इसलिए हर माह के आख़िरी सोमवार को सभी पुलिस अधीक्षकों को आदेश देने के लिए कहा है माह में पब्लिक पुलिस की मीटिंग है उसकी मीटिंग रखी जाए, ताकि मीटिंग के माध्यम से पब्लिक का फीडबैक आ सके।
सरकार और ज़्यादा बेहतर तरीक़े से काम कर सके
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में काफ़ी अचीवमेंट हुई है, काफ़ी गिरफ्तारियां हुई है, 40 के क़रीब लोगों को हमने एक साल के लिए अरेस्ट किया है
उसके लिए हमने पहले ही एडवाइजरी बोर्ड गठित किया था
जिसमें माननीय उच्च न्यायालय के दो जज है और एक एडवोकेट है
जो बार बार क्राइम करने वाले हैं उनके ख़िलाफ़ पुलिस की ओर से सख़्त कार्रवाई की जाएगी
उन्होंने कहा की बार बार क़ानून तोड़ने वाले हैं लोग हैं उनकी सूची मैंने माँगी है
जितनों के ऊपर 50 से ज़्यादा केस है, ऐसे लोगों पर मैंने नज़र रखने के लिए कहा है
गृह मंत्री ने कहा कि मैंने पुलिस कर्मचारियों के एनवायरमेंट उसको ठीक करने के लिए कहा,
मैंने मीटिंग में कहा है कि जितनी भी टूटी फूटी चौकियां है, या उसकी मरम्मत की जाए या फिर तोड़कर नइ बनायी जाए,
उसकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए मैंने विभागों को कहा है
गृह मंत्री ने कहा है कि हर थाने हर चौकी में एक कुक और PN देने को कहा है
बाक़ी जो प्रदेश की जानकारी यह मैंने एकत्रित की है,
पेंडिंग IO की रिपोर्ट के बारे में बोले गृह मंत्री अनिल विज,
उन्होंने कहा कि इसका रिप्लाई कल मेरे दफ़्तर में आ गया था,
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में डिपार्टमेंट ने अब ये कहा है कि जिन IO के पास एक साल से ज़्यादा केस लंबित थे उन IO की संख्या 99 है,जबकि पहले इसकी संख्या 372 बतायी गई थी,
गृह मंत्री ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को कहा कि दोनों में से एक रिपोर्ट झूठी है
या तो पहले वाली रिपोर्ट झूठी है या फिर अब जो रिपोर्ट आयी है व झूठी है,
इस मामले में किसी न किसी ने सरकार को मिसलीड करने की कोशिश की है
गृह मंत्री ने कहा कि मैंने इस मामले में होम सेक्रेटरी को कहा है कि इस मामले की जाँच करें, रिस्पांसिबिलिटी तय करें
जिसने भी गुमराह किया है उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करें,

21/11/2023

कुलदीप बिश्नोई। राजस्थान चुनाव प्रचार में

21/11/2023

पानीपत बिग ब्रेकिंग न्यूज़
भव्य बिश्नोई के बाद
अब कुलदीप बिश्नोई
करनाल संसदीय क्षेत्र में अगले माह बड़ी रैली करेंगे।

पतंजलि को भ्रामक विज्ञापन पर सुप्रीम कोर्ट की फटकारकोर्ट ने कहा- गुमराह करने वाले एडवर्टाइजमेंट बंद करें1 करोड़ जुर्माना...
21/11/2023

पतंजलि को भ्रामक विज्ञापन पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार
कोर्ट ने कहा- गुमराह करने वाले एडवर्टाइजमेंट बंद करें
1 करोड़ जुर्माना लग सकता है
मॉडर्न मेडिसिन सिस्टम यानी आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों के खिलाफ भ्रामक दावे और विज्ञापन पब्लिश करने को लेकर ये फटकार लगाई गई है। भ्रामक विज्ञापनों के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने याचिका दायर की थी।
जस्टिस अहसानुद्दीन अमानुल्लाह और प्रशांत कुमार मिश्रा की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। जस्टिस अमानुल्लाह ने कहा- पतंजलि आयुर्वेद को सभी झूठे और भ्रामक दावों वाले विज्ञापनों को तुरंत बंद करना होगा। कोर्ट ऐसे किसी भी उल्लंघन को बहुत गंभीरता से लेगा और हर एक प्रोडक्ट के झूठे दावे पर 1 करोड़ रुपए तक का जुर्माना भी लगा सकती है।
कोर्ट वास्तविक समाधान ढूंढना चाहती है
इसके बाद कोर्ट ने निर्देश दिया कि पतंजलि आयुर्वेद भविष्य में ऐसा कोई विज्ञापन प्रकाशित नहीं करेगा और यह भी सुनिश्चित करेगा कि प्रेस में उसके ओर से इस तरह के कैज़ुअल स्टेटमेंट न दिए जाएं। बेंच ने यह भी कहा कि वह इस मुद्दे को 'एलोपैथी बनाम आयुर्वेद' की बहस नहीं बनाना चाहती बल्कि भ्रामक चिकित्सा विज्ञापनों की समस्या का वास्तविक समाधान ढूंढना चाहती है।
5 फरवरी 2024 को होगी अगली सुनवाई
बेंच ने भारत के एडिशनल सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज से कहा कि केंद्र सरकार को समस्या से निपटने के लिए एक व्यवहारपूर्ण समाधान ढूंढना होगा। कोर्ट ने सरकार से कंसल्टेशन के बाद कोर्ट में आने को कहा है। इस मामले पर अगली सुनवाई 5 फरवरी 2024 को होगी।
कोर्ट ने पिछले साल भी लगाई थी फटकार
पिछले साल भी इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की याचिका पर नोटिस जारी करते हुए कोर्ट ने एलोपैथी जैसी आधुनिक चिकित्सा प्रणालियों के खिलाफ बयान देने के लिए बाबा रामदेव को फटकार लगाई थी।
भारत के तत्कालीन चीफ जस्टिस एनवी रमन्ना ने तब कहा था 'बाबा रामदेव अपनी चिकित्सा प्रणाली को लोकप्रिय बना सकते हैं, लेकिन उन्हें अन्य प्रणालियों की आलोचना क्यों करनी चाहिए। हम सभी उनका सम्मान करते हैं, उन्होंने योग को लोकप्रिय बनाया लेकिन उन्हें अन्य प्रणालियों की आलोचना नहीं करनी चाहिए।'
कोविड की दवा बनाने के दावे को लेकर घिरी थी पतंजलि
रामदेव बाबा ने दावा किया था कि उनके प्रोडक्ट कोरोनिल और स्वसारी से कोरोना का इलाज किया जा सकता है। इस दावे के बाद कंपनी को आयुष मंत्रालय ने फटकार लगाई और इसके प्रमोशन पर तुरंत रोक लगाने को कहा था।
2015 में कंपनी ने इंस्टेंट आटा नूडल्स लॉन्च करने से पहले फुड सेफ्टी एंड रेगुलेरिटी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) से लाइसेंस नहीं लिया था। इसके बाद पतंजलि को फूड सेफ्टी के नियम तोड़ने के लिए लीगल नोटिस का सामना करना पड़ा था।
2015 में कैन्टीन स्टोर्स डिपार्टमेंट ने पतंजलि के आंवला जूस को खाने के लिए अनफिट बताया था। इसके बाद सीएसडी ने अपने सारे स्टोर्स से आंवला जूस हटा दिया था। 2015 में ही हरिद्वार में लोगों ने पतंजलि घी में फंगस और अशुद्धियां मिलने की शिकायत की थी।
2018 में भी FSSAI ने पतंजलि को मेडिसिनल प्रोडक्ट गिलोय घनवटी पर एक महीने आगे की मैन्युफैक्चरिंग डेट लिखने के लिए फटकार लगाई थी।
कोरोना के अलावा, रामदेव बाबा कई बार योग और पतंजलि के प्रोडक्ट्स से कैंसर, एड्स और होमोसेक्सुअलिटी तक ठीक करने के दावे को लेकर विवादों में रहे हैं।

21/11/2023

पानीपत ब्रेकिंग न्यूज़
वार्ड 18 के पार्षद बलराम मकौल के समर्थन में डिप्टी मेयर सहित कई पार्षद आए
वार्ड 18 में वर्क आर्डर जारी ना करने के विरोध में एक सप्ताह से धरने पर हैं बलराम
कल देंगे विधायक के निवास पर धरना

Address

Panipat

Telephone

+919812152405

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Panipat Breaking posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Panipat Breaking:

Videos

Share

Category