Khabrainpanipatki

Khabrainpanipatki खबरें पानीपत की 24×7

27/05/2024

राजकोट में गेमिंग जोन में कहा से उठी थी चिंगारी सीसीटीवी फुटेज के अंदर दिखी

23/05/2024

पानीपत में असंध रोड पर पुलिस चौकी से महज 200 मीटर दूरी पर बिकी शराब (वीडियो वायरल)

22/05/2024

करनाल लोकसभा से NCP और INLD के संयुक्त प्रत्याशी वीरेंद्र मराठा के बिगड़े बोल/कह दी यह बड़ी बात

21/05/2024

इस्कॉन कुरुक्षेत्र एवं इस्कॉन प्रचारक समिति द्वारा 25 में को होगी पानीपत में कटारिया लैंड पर भागवत कथा और निकल जाएगी शोभा यात्रा समिति के सदस्यों ने दी जानकारी

20/05/2024
10/05/2024

जेल से निकलने के बाद दहाड़े अरविंद केजरीवाल

09/05/2024

ब्राह्मण समाज ने की महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता देखें लाइव

28/04/2024

करनाल लोकसभा प्रत्याशी दिव्यांशु बुद्धिराजा पहुंचे पानीपत कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

27/04/2024

रिश्ता आप लाए शादी हम करवाएंगे प्रारंभ एक नई शुरुआत 30 जून को सामूहिक विवाह सदस्यों ने दी इसकी पूरी जानकारी

21/04/2024

पहली बार Bjjp के राष्ट्रीय अध्यक्ष संत युवराज पहुंचे पानीपत पत्रकारों से की बातचीत देखे लाइव

20/04/2024

लोकसभा चुनाव को लेकर ब्राह्मण समाज की की जा रही अनदेखी देखी/ब्राह्मण समाज ने की प्रेस वार्ता क्या कुछ कहा देखें

14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय फायर सेफ्टी जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत गीता यूनिवर्सिटी में छात्रों को विषम पर...
16/04/2024

14 अप्रैल से 20 अप्रैल तक राष्ट्रीय फायर सेफ्टी जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के तहत गीता यूनिवर्सिटी में छात्रों को विषम परिस्थिति में आग लगने व गैस सिलेंडर में लगी आग पर काबू पाने के तरीके से रूबरू कराया गया। फायर स्टेशन अधिकारी गुरमेल सिंह व फायरमैन अमित गोस्वामी ने छात्रों को आग के खतरों को रोकने और उनसे प्रभावी ढंग से निपटने के लिए विभिन्न तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता पीवीसी डा गुलशन चौहान ने की।
फायर स्टेशन अधिकारी गुरमेल सिंह ने छात्रों को कहा की किसी भी तरह की आग लगने पर घबराए नहीं। सूझ-बुझ के साथ दूसरों को सुरक्षित स्थान पर भेजें। सावधानी के साथ आग पर काबू पाने का प्रयास करें। अपने आस-पास रखे आग बुझाने के यंत्रों का सावधानी से प्रयोग करें। समय रहते दमकल विभाग या डायल 112 टीम से संपर्क करे। इस दौरान छात्रों को मॉक ड्रिल के माध्यम से फायर सेफ्टी के उपकरणों का प्रयोग करना भी सिखाया गया। इस अवसर पर पीवीसी डा गुलशन चौहान ने छात्रों व स्टाफ सदस्यों को सुरक्षा संबंधी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर डीन रिसर्च डा जसकरण सिंह, डा सुनील जावला व डा संगीता भी उपस्थित रही।
फोटो- जीयू में छात्रों को आग बुझाने के तरीके सिखाते हुए फायर अधिकारी गुरमेल सिंह व अन्य।

30/03/2024

आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के अध्यक्ष जगदीप घनघस ने खोली बीजेपी पार्टी की पोल प्रेस वार्ता कर दिया बड़ा खुलासा

28/03/2024

श्याम भक्तों के लिए खुशखबरी 31 तारीख को होगा श्याम भक्तों के लिए कीर्तन /समिति के सदस्य ने दी जानकारी

27/03/2024

पानीपत में वेस्ट के गोदाम में आपसी रंजिश के कारण लगी भयंकर आग/दमकल विभाग की कई गाड़ियां पहुंची मौके पर

26/03/2024

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कुरुक्षेत्र में पुलिस की बर्बरता के खिलाफ आप ने नारेबाजी करते हुए कि आज जोरदार प्रदर्शन

21/03/2024

पानीपत एसपी ने मीडिया कर्मियों और शहरवासियों को दी शुभकामना

21/03/2024

पानीपत उपायुक्त वीरेंद्र दहिया ने होली के पर्व को लेकर शहरवासियों को दिया संदेश

21/03/2024

मंत्री बनने पर महिपाल ढांडा ने पहली बार मीडिया से रूबरू में जनता से संबोधन करते हुए क्या कहा

20/03/2024

महिपाल डांडा के राज्य मंत्री बनने पर कार्यकर्ता और समर्थक का हजारों की संख्या में जनसैलाब /fallow And share

18/03/2024

20 एवम् 21 मार्च को लाखों की संख्या में पहुंचेंगे चुलकाना धाम/चुलकाना धाम पर पहुंचेंगे सुप्रसिद्ध गायक और होगा सुंदर नजारा/पानीपत की संस्थानों के प्रधानों ने दी पूरी जानकारी

17/03/2024

श्री खाटू धाम ट्रस्ट चुलकाना धाम यात्रा लाइव

भारत विकास परिषद, शाखा पानीपत द्वारा दिव्यांगों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन जीटी रोड स्थित गौशाला मे...
09/03/2024

भारत विकास परिषद, शाखा पानीपत द्वारा दिव्यांगों के लिए निशुल्क कृत्रिम अंग वितरण शिविर का आयोजन जीटी रोड स्थित गौशाला में किया गया, इससे पहले कृत्रिम अंगों की पैमाइश के लिए 28 जनवरी 2024 को पानीपत शाखा द्वारा शिविर लगाया गया था जिसमें हिसार से आई हुई डॉक्टर की टीम द्वारा जांच के बाद 98 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग, 5 व्हील चेयर एवं एक ट्राई साइकिल देने का निर्णय हुआ था, आज इन्हीं अंगों, व्हीलचेयर एवं ट्राईसाईकिल आदि का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रांत अध्यक्ष श्री प्रवीण गुप्ता जी द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि शहर के प्रसिद्ध उद्योगपति और समाजसेवी श्री मुकेश बंसल, DETC श्री पुनीत शर्मा एवं समाजसेवी श्री सतीश गोयल जी रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत प्रचार प्रमुख श्री राजेश गोयल, जिला अध्यक्ष शिव कुमार मित्तल, शाखा अध्यक्ष योगेश गोयल, प्रांतीय संयोजक श्री सुरेश रावल, श्री नीरज सिंगला, श्री दीपक गोयल उपस्थित रहें। प्रांतीय महिला सहसंयोजिका दीपिका सिंगला जी द्वारा कुशल मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम का आरंभ वंदे मातरम्, दीप प्रज्वलन, अतिथियों के स्वागत एवं समापन राष्ट्रीय गान द्वारा किया गया। पुनीत शर्मा जी ने शाखा को इस कार्य के लिए भारत विकास परिषद शाखा पानीपत को न केवल बधाई दी बल्कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्य करते रहने के लिए प्रेरित किया और शाखा अध्यक्ष CA योगेश गोयल जी ने बताया कि शाखा इस प्रकार के कार्य समय-समय पर करती रहती है जिससे समाज के जरूरतमंद लोगों को सहायता प्राप्त हो सके। अप्रैल 2023 में भी अंसल स्थित जैन स्थानक में 130 दिव्यांगों को इसी प्रकार से अंग प्रदान किए गए थे। जिन लोगों को ये कृत्रिम अंग प्रदान किए गए उनकी खुशी देखते ही बनती थी। अंग वितरण का ये कार्यक्रम दिव्यांगों के लिए पूर्ण रूप से निशुल्क था भारत विकास परिषद के सदस्यों व शहर के समर्थ लोगों के सहयोग से किया गया। शाखा सचिव सिद्धार्थ अग्रवाल, सचिव दीपक गर्ग, महिला संयोजिका शिप्रा बठला, सदस्य पूर्ण शर्मा, अजय गुप्ता, सतनारायण कंसल, निखिल गुप्ता, प्रवीण गुप्ता, सुनील चिदा, अविनाश सेठी, सुरेंद्र सिंगला, प्रमोद बंसल, अमन गुप्ता वरुण बठला, दीपक गोयल, नेहा, मंजू एवं अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

भारत विकास परिषद, पानीपत द्वारा आज सिविल हस्पताल पानीपत के फिजियोथैरपी विभाग को 3 फिजियोथैरपी मशीनें भेंट की गई। इस अवसर...
17/02/2024

भारत विकास परिषद, पानीपत द्वारा आज सिविल हस्पताल पानीपत के फिजियोथैरपी विभाग को 3 फिजियोथैरपी मशीनें भेंट की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजेश गोयल, प्रांत प्रचार प्रमुख रहे। श्री राजेश गोयल जी ने बताया कि शिक्षा और चिकित्सा के कार्य में सामाजिक संस्थाओं को अपनी भागिदारी बढानी चाहिए। अगर सामाजिक संस्थाएं इस तरफ ओर अधिक ध्यान दें तो वंचित समाज को ओर बेहतर शिक्षा व चिकित्सा मिल सकती है तथा श्री राजेश गोयल ने भारत विकास परिषद द्वारा किये जाने वाले कार्यों की तारीफ की व कहा कि परिषद समाज के लिए बहुत अच्छा कार्य कर रही है। इस मौके पर मुख्य तौर पर भारत विकास परिषद की ओर से जिला संयोजक शिव कुमार मित्तल, प्रान्तीय संयोजक सुरेश रावल, शाखा अध्यक्ष योगेश गोयल, सचिव दीपक गर्ग, कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ, विकास गोयल, महिला संयोजिका शिप्रा बठला, वरूण बठला, अनुज गोयल आदि व सिविल हस्पताल की ओर से चीफ मैडिकल आफिसर डाक्टर जयन्त अहुजा, डाॅ शशी गर्ग एन.एच.एम., डाॅ नेहा बन्सल फिजियोथैरपिष्ट आदि मुख्य तौर पर मौजूद रहे।

दशहरा कमेटी रजि. सनौली रोड द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आनंदमय दिवाली महोत्सव मनाया गयाखबरे पानीपत की (सोनू कि...
23/01/2024

दशहरा कमेटी रजि. सनौली रोड द्वारा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आनंदमय दिवाली महोत्सव मनाया गया

खबरे पानीपत की (सोनू किराड़)

👇

जिसमें संकीर्तन प्रसिद्ध भजन गायक रवि आहुजा ने किया। रवि आहुजा ने ‘हेरी सखी मंगल गाओ री, धरती अम्बर सजाओ री’, ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जायेंगे राम आयेंगे’ आदि भजन गाकर उपस्थित भक्तजनों को श्रद्धा भक्ति से भाव विभोर कर दिया। इसके साथ ही प्रयागराज से पधारी परम पूज्य करूणामयी गुरू माँ ने आज के इस विशेष दिवाली उत्सव पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह वह दिवाली है जिसकी लगभग 500 वर्षों से प्रतीक्षा थी और जिसके लिए हमारी कई पीढ़ियां अपने आंखों में श्रीराम मन्दिर का सपना लिये चली गई। भगवान राम का तो 14 वर्ष बाद वनवास समाप्त हो गया लेकिन 5 सदियों का यह वनवास अब जाकर खत्म हुआ। उन्होंने इसके लिए उपस्थित सभी भक्तजनों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के बाद दीपोत्सव एवं भण्डार हुआ। इस अवसर प्रधान रमेश माटा ने रविवार को हुई शोभायात्रा में पूरे पानीपतवासियों के द्वारा उत्साह से भाग लेने के लिए एवं रामलला जी की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की सबको बधाई दी। इस अवसर पर पुरुषोत्तम शर्मा, तिलक राज छाबड़ा, गजेंद्र सलूजा, चिमन सेठी, कैलाश लूथरा, किशोर अरोड़ा, चुनी लाल चुघ, स्वप्निल जुनेजा, संजय मग्गू, प्रवीण जुनेजा, किशन शर्मा, अमित तनेजा, रमन पाहवा, संदीप दुआ, हिमांशु अरोड़ा, धीरज बाँगा, ओम जुनेजा आदि उपस्थित थे।

Address

Panipat

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabrainpanipatki posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category