Panipat Crime News

Panipat Crime News पानीपत क्राइम न्यूज़
(1)

02/06/2024

*भाजपा की कट्टर दुश्मन मानी जाने वाली मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की नेत्री सुहासिनी अली ने राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी के बारे में जो कुछ बोला है और बताया है आप सुनेंगे तो दंग रह जायोगे

*अवैध शराब सहित बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार; 144 बोतल अवैध देसी शराब बरामद*पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्श...
02/06/2024

*अवैध शराब सहित बाइक सवार तस्कर गिरफ्तार; 144 बोतल अवैध देसी शराब बरामद*

पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगा आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए सीआईए वन पुलिस टीम ने हथवाला में राक्सेहडा मोड़ पर अवैध शराब सहित बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोप के कब्जे से 144 बौतल अवैध देसी शराब बरामद हुई।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम शनिवार को देर शाम गश्त व जांच पड़ताल के दौरान हाथवाला में राक्सेहडा मोड़ पर मौजूद थी। टीम को तभी गुप्त सूचना मिली कि बिलासपुर गांव निवासी पंकज अवैध शराब बेचने का काम करता है। पंकज कुछ ही देर में बाइक पर अवैध शराब लेकर हथवाला से होते हुए अपने गांव की तरफ जाएगा। पुलिस टीम ने हथवाला राक्सेहडा मोड़ पर नाकाबंदी कर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात एक युवक बाइक पर प्लास्टिक के कट्टे रखकर समालखा की और से आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने बाइक सवार युवक को रोककर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान पंकज पुत्र राजबीर निवासी बिलासपुर के रूप में बताई। पुलिस टीम ने बाइक पर रखे तीन प्लास्टिक कट्टों को खोलकर चेक किया तो काफी संख्या में देसी शराब की बोतलें मिली। गिनती करने पर 144 बोतल देसी शराब मार्का रसीला संतरा पाई गई। बरामद शराब का लाइसेंस व परमिट मांगने पर आरोपी कोई भी कागजात पेश नही कर सका।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया वह उक्त अवैध शराब को गांव में तस्करी करने के लिए ले जा रहा था।

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि बरामद अवैध देसी शराब व बाइक को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना समालखा में एक्साइज एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने रविवार को आरोपी पंकज को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

*चोरी करने वाले दो आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर थाना चांदनी बाग पुलिस ने की पूछताछ; चोरी के 2 मोबाइल फोन ब...
02/06/2024

*चोरी करने वाले दो आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर थाना चांदनी बाग पुलिस ने की पूछताछ; चोरी के 2 मोबाइल फोन बरामद*

थाना चांदनी बाग पुलिस टीम ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को शनिवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल कर गहनता से पूछताछ की। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने 21 मई की देर शाम कृष्णा गार्डन कॉलोनी में एक मकान से दो मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में बृजमोहन पुत्र कालीचरण निवासी गंगागढ़ बदायूं यूपी हाल किरायेदर कृष्णा गार्डन कॉलोनी की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। आरोपियों की पहचान शाहरुख निवासी छोटूराम चौक व दिलशाद निवासी बलजीत नगर के रूप में हुई।

थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से चोरीशुदा 2 मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया की दोनों आरोपियों को गत दिनों सीआईए थ्री पुलिस टीम ने चोरी की दो बाइक सहित गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपियों से कृष्णा गार्डन कॉलोनी से मोबाइल फोन चोरी की उक्त वारदात का भी खुलासा हुआ था। सीआईए थ्री पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चोरी की दो बाइक बरामद कर पुलिस ने दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया था।

*नशा तस्करी के मामलें में ढाई साल से फरार और हत्या व मारपीट के दो मामलों में पीओ घोषित आरोपी को एंटी नारकोटिक्स सेल पुलि...
02/06/2024

*नशा तस्करी के मामलें में ढाई साल से फरार और हत्या व मारपीट के दो मामलों में पीओ घोषित आरोपी को एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया*

पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्रवाई करते हुए एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम ने 27 किलो 450 ग्राम गांजा तस्करी मामले में ढाई साल से फरार और हत्या व मारपीट के दो मामलों में पीओ घोषित आरोपी दीपक निवासी रोहतक हाल जगजीवन राम कॉलोनी को शनिवार देर काबू करने में बड़ी कामयाबी हासिल की।

एंटी नारकोटिक्स सेल पुलिस टीम इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया की उनकी टीम ने 20 अक्तूबर 2021 को ड्यूटी मेजिस्ट्रेट डीईईओ ब्रजमोहन की उपस्थिति में कोहली बस्ती में एक प्लाट में बने कमरे से 27 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया था। नशा तस्कर आरोपी दीपक निवासी रोहतक हाल जगजीवन राम कॉलोनी पुलिस टीम को आते देखकर मौके से भागने में कामयाब हो गया था। पुलिस ने बरामद गांजा को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि एंटीनाकोटिक्स सेल पुलिस टीम को शनिवार देर शाम जीटी रोड पर बीबीएमबी कट के पास आरोपी दीपक के घूमने बारे गुप्त सूचना मिली। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर दबिश देकर आरोपी दीपक को काबू करने में कामयाबी हासिल की।
पूछताछ में आरोपी ने उक्त गंज दिल्ली के आजाद नगर से कम कीमत पर खरीद कर लाने बारे स्वीकारा। आरोपी दीपक ने पूछताछ में पुलिस को बताया उसने अंबाला, दिल्ली व हांसी में विभिन्न स्थानों पर छुपकर फरारी काटी। शनिवार को वह पानीपत में दोस्त से मिलने के लिए आया था।

नशा सप्लायर के ठीकानों का पता लगा गिरफ्तार करने व गहनता से पूछताछ करने के लिए पुलिस ने रविवार को आरोपी दीपक को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे एक दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

*हत्या व मारपीट के दो मामलों में पीओ घोषित*
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी दीपक का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ हत्या व मारपीट की वारदातों के वर्ष 2020 में थाना शहर में अलग-अलग दो अभियोग दर्ज है। आरोपी उक्त दोनों मामलों में जेल से बेल पर आने के बाद फरार हो गया था। माननीय न्यायालय द्वारा उक्त दोनों मामलों में गत दिनों आरोपी दीपक को पीओ घोषित किया गया था। पुलिस की टीमें आरोपी को पकड़ने के लिए उसके संभावित ठीकानों पर दबिश दे रही थी। आरोपी पुलिस पकड़ से बचने के लिए लगातार ठीकाने बदलकर छुपकर रह रहा था। शनिवार को आरोपी पानीपत में दोस्त से मिलने के लिए आया तो पुलिस टीम ने इसकी सूचना मिलते ही दबिश देकर आरोपी को बीबीएमबी कट के पास से गिरफ्तार कर लिया।

*युवक से मारपीट व अगवा कर जबरन वसूली करने मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार*थाना इसराना पुलिस ने परढाना से जवाहरा रोड पर स्थि...
02/06/2024

*युवक से मारपीट व अगवा कर जबरन वसूली करने मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार*

थाना इसराना पुलिस ने परढाना से जवाहरा रोड पर स्थित कंपनी में काम करने वाले युवक से मारपीट व अगवा कर जबरन वसूली करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को शनिवार देर शाम गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान आनंद, साहिल व अंकित निवासी परढ़ाना के रूप में हुई।

थाना इसराना प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि पूछताछ में तीनों आरोपियों ने इसराना गांव निवासी अपने एक अन्य साथी आरोपी के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने वाले स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों से खुलासा हुआ तीनों आरोपियों ने वारदात में शामिल फरार अपने साथी आरोपी के साथ मिलकर शॉर्टकट तरीके से मोटे पैसे कमाने की चाहत में उक्त वारदात को अंजाम दिया। गहनता से पूछताछ के बाद पुलिस ने रविवार को तीनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि थाना इसराना में आशु पुत्र श्रीपाल निवासी अर्जुन नगर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह परढाना से जवाहरा रोड पर स्थित एक कंपनी में काम करता है। 29 मई की देर रात वह कंपनी की गाड़ी लेकर लेबर को लेने के लिए परढाना गांव में पहुंचा तो एक काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर आए तीन चार युवक गाड़ी से नीचे उतरे और उसको गाली गलौच करने लगे। उसकी पिटाई करते हुए युवक कहने लगे हमारे गांव में तुमने एक फैक्टरी पहले ही लगा रखी थी अब एक और नई फैक्टरी लगा दी हमें कोई मंथली व हफ्ता नहीं देते हो। युवक 50 लाख रूपए की मांग करते हुए मालिक को फोन करने के लिए कहने लगे। फोन ना करने पर युवक उसको जबरन घसीटकर स्कॉर्पियों गाड़ी में डालने लगे। वह हिम्मत कर उनसे छुड़ाकर वहा से भागने में कामयाब हो गया। आरोपी एक दूसरे को आनंद पानू, आनंद जागलान व साहिल पानू नाम लेकर बोल रहे थे और गाड़ी से हथियार निकाल कर लाने की बात कह रहे थे। आंशु की शिकायत पर थाना इसराना में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच व आरोपियों की धर पकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत ने आमजन से अपील की कि किसी के साथ इस प्रकार से जबरन वसूली की मांग या वसूली की जा रही है तो वह नि:संकोच पुलिस को बताए। पहले भी इस प्रकार की शिकायत मिलने पर जिला पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इस प्रकार की वारदातों को किसी भी रूप में सहन नही किया जाएगा।

02/06/2024

*पानीपत में कंप्यूटर संचालक ने सैकड़ो बच्चों से ठगे 20 से 25 हजार/देखें आखिर क्या है पूरा मामला*

👉🏻 *युवतियों ने कंप्यूटर संचालक पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताइए आपबीती*

01/06/2024

पुलिस कस्टडी से भागने में चौथी मंजिल से कूदने से हुई मौत

01/06/2024

पानीपत पुलिस की कस्टडी से भागने के फिराक में पेशी पर आये आरोपी ने पानीपत कोर्ट की चौथी मंजिल से छलांग लगा दी, सिर के बल गिरने से आरोपी ने मौके पर दम तोड़ दिया।घटना के बाद कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया।

वीओ- पानीपत कोर्ट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब कोर्ट की चौथी मंजिल से एक 24 साल का युवक अचानक नीचे कूद गया। जमीन पर गिरकर घायल होने की वजह से युवक ने मौके पर दम तोड़ दिया। डीएसपी सतीश गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि सौरव सोधापुर गांव का रहने वाला था और कई मामलों में सलिप्त होने की वजह से सौरव पीओ चल रहा था।पुलिस सौरव को गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश कर रही थी। इसी दौरान सौरव पुलिस को चकमा देकर भागने की फिराक में कोर्ट की चौथी मंजिल से कूद गया। डीएसपी सतीश गौतम के मुताबिक आरोपी सौरव को अनुमान नहीं था की चौथी मंजिल थी। पुलिस के मुताबिक सौरभ ने भागने की कोशिश की थी गिरकर मोत हो गयी।

वहीं घटना की सूचना मिलते आरोपी सौरव की मा और पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल। सौरव के भाई का कहना था कि पुलिस भाई को बचा सकती थी अगर पुलिस मुस्तेदी दिखाती।

अब ऐसे में सवाल तो पुलिस पर भी उठता है अगर पुलिस चौकस होकर सौरव पर कोर्ट में नजर रखती तो शायद यह हादसा नहीं होता। आखिर उसे वक्त सौरव को कोर्ट में पेश करवाने वाले पुलिस मुलाजिम क्या कर रहे थे सवाल यह भी उठता है।

31/05/2024

हरियाणा के पानीपत मै कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदा युवक मौत,, लूटपाट के आरोपी को पेश करने लाई थी पुलिस

*पानीपत पुलिस के 15 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त;**पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत द्वारा फुलमाला, पगड़ी ...
31/05/2024

*पानीपत पुलिस के 15 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त;*

*पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत द्वारा फुलमाला, पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दी गई विदाई*

*उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री धर्मबीर खर्ब (एचपीएस) व बापोली थाना प्रभारी आनरेरी इंस्पेक्टर अतर सिंह सहित 15 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी हुए सेवानिवृत्त*

जिला पुलिस से उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री धर्मबीर खर्ब (एचपीएस), आनरेरी इंस्पेक्टर अतर सिंह, ईएसआई सुरजीत सिंह, ईएसआइ करण सिंह, ईएसआइ सुरेश कुमार, ईएसआइ दयानंद, ईएसआइ रामकुमार, ईएसआइ जसमेर सिंह, ईएसआइ श्रीनिवास, ईएसआइ जसबीर सिंह, ईएसआइ उमेद सिंह, ईएएसआइ महेंद्र सिंह, ईएचसी बलराज, ईएचसी महेंद्र सिंह व सिपाही शमशेर सिंह का विभाग में कार्याकाल पूरा होने पर शुक्रवार को सेवानिवृति के अवसर पर सम्मान में जिला पुलिस विभाग की और से लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर स्थित सभागार में विदाई पार्टी का आयोजन किया गया।
विदाई पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत ने शिरकत की। उन्होंने सेवानिवृत हुए सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को फुलमाला, पगड़ी पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर अच्छे स्वास्थय एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई दी।

पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि डीएसपी धर्मबीर खर्ब व आनरेरी इंस्पेक्टर अतर सिंह ने पूरी लगन, मेहनत, इमानदारी से कार्य करते हुए समर्पित होकर विभाग में अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान की है। इनका कार्यकाल अति सराहनीय रहा है, इसके लिए ये विशेष रूप से बधाई के पात्र है।
पुलिस अधीक्षक महोदय ने सेवानिवृत होने वाले सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के सर्विस के दौरान किये गय कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि सेवानिवृति के बाद भी पुलिस अफसर अपना कर्तव्य निर्वहन करते हुए समाज की बुराइयों को दूर कर सकता है। भविष्य में आपको पुलिस विभाग से किसी भी प्रकार की जरूरत पड़ती है तो विभाग सदैव आपके लिए तत्पर रहेगा।

उप पुलिस अधीक्षक श्री धर्मबीर खर्ब ने इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों से अपनी नौकरी के दौरान किए उत्कृष्ट कार्यों का अनुभव सांझा किया। सभी को पूरी लगन, मेहनत व इमानदारी से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश कुमार गौतम, उप पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र कादियान, उप पुलिस अधीक्षक श्री सुरेश कुमार सैनी, उप पुलिस अधीक्षक श्री संदीप कुमार व जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की सभी ब्रांचो के इंचार्ज व तैनात पुलिसकर्मीं एवं पुलिसकर्मियों के परिजन व काफी संख्या में रिटायर्ड पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

*आइसक्रीम की गाड़ी वाले से लूट करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार; 500 रूपये व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद*सीआईए टू पुलिस टी...
31/05/2024

*आइसक्रीम की गाड़ी वाले से लूट करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार; 500 रूपये व वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद*

सीआईए टू पुलिस टीम ने बुड़शाम नहर पुल पर आइसक्रीम की गाड़ी वाले से लूट करने वाले गिरोह के एक आरोपी को सोमवार देर शाम पार्क हस्पताल के नजदीक रोहतक बाइपास पुल के नीचे से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मितिन निवासी पुगथला सोनीपत के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।

सीआईए टू कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि थाना समालखा में लक्ष्मण पुत्र नानूराम निवासी आलौली भीलवाड़ा राजस्थान हाल किरायेदार सौंदापुर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि वह करीब 4 साल से बुड़शाम नहर पुल पर टेंपो में रबड़ी, फलूदा, आइसक्रीम बेचने का काम कर रहा है। पड़ोसी गांव के सोनू पुत्र रत्न को रबड़ी, फलूदा का काम सिखाने के लिए 3 महीने से टेंपो पर छोड़ रखा था। 28 मई की शाम सोनू टेंपो पर था। तभी बिना नंबर की दो स्पलेंडर बाइक पर तीन अज्ञात युवक सवार होकर आए और सोनू से मोबाइल फोन व 2500 रूपये छीनकर बुड़शाम गांव की और फरार हो गए। लक्ष्मण की शिकायत पर थाना समालखा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी मितिन ने बताया कि उसने शार्टकट तरिके से पैसे कमाने की चाहत में अपने दो अन्य साथी आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रच चोरी की बाइक पर सवार होकर लूट की उक्त वारदात को अंजाम दिया। वारदात में प्रयोग की बाइक आरोपी ने 19 मई को सेक्टर 25 में मलिक पेट्रोल पंप के नजदीक से चोरी करने बारे स्वीकारा। बाइक चोरी की वारदात बारे थाना चांदनी बाग में मोहित पुत्र बलबीर निवासी शिव नगर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

पुलिस ने आरोपी मितिन के हिस्से में आई लूट की नगदी में से बचे 500 रूपये व वारदात में प्रयुक्त चोरीशुदा बाइक बरामद कर पूछताछ में बाद शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया। वारदात में शामिल फरार इसके दो अन्य साथी आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

*अपहरण कर चोट मारने मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त डंडा व बाइक बरामद*सीआईए वन पुलिस टीम ने थाना पुर...
31/05/2024

*अपहरण कर चोट मारने मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार, वारदात में प्रयुक्त डंडा व बाइक बरामद*

सीआईए वन पुलिस टीम ने थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र में जेके स्कूल के पास गली से युवक को अगवाह कर गंभीर चोट मारने के मामले में दो और आरोपियों को वीरवार देर शाम काबड़ी चौक के पास से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान विशाल निवासी अर्जुन नगर व गौतम निवासी सौंदापुर के रूप में हुई।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक बाइक व डंडा बरामद कर पूछताछ के बाद वीरवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि मामले में नामजद आरोपी विनोद निवासी गोली करनाल हाल बतरा कॉलोनी को गत दिनों गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त डंडा व बाइक बरामद कर आरोपी विनोद को माननीय न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा चुका है। आरोपी विनोद ने साथी आरोपी आर्य नगर के विक्रम, सौंदापुर के गौतम व अर्जुन नगर के विशाल के साथ मिलकर साजिश रच उक्त वारदता को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।

*यह है मामला,*
थाना पुराना औद्योगिक में बतरा कॉलोनी निवासी कृष्ण ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 2 मई को सुबह उसका बेटा सोनू अपनी पत्नी को घर से स्कूल में छोड़ने के लिए गया था। पत्नी को स्कूल में छोड़कर सोनू वापिस घर लोट रहा था। रास्ते में जेके स्कूल के पास पहुंचा तो घात लगाए बैठे बतरा कॉलोनी के विनोद ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोनू को घेर लिया और रिक्की की दुकान के पास ले जाकर चाकू, लाठी, डंडे व लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर चोट मारी। आरोपी तीन अलग अलग बाइक पर सवार होकर आए थे और चोट मारकर मौके से फरार हो गए। राह चलते अज्ञात युवक ने फोन कर उसको वारदात की सूचना दी तो वह मौके पर पहुंचा और सोनू को इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर गया। सोनू की गर्दन व मुहं पर चाकू लगे थे और टांग व बाजू पर चोट थी। डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई के लिए रेफर कर दिया। बाद में असंध रोड पर स्थित सुमित मेमोरियल अस्पताल में सोनू को इलाज के लिये भर्ती करवाया। बेटे सोनू को अस्पताल में भर्ती करवा वह पत्नी के साथ घर पर आया तो हथियारों से लैस होकर पांच छह अज्ञात युवक घर पर आए। युवकों ने अपने आप को बदमाश गिरोह के सदस्य बताते हुए जांन से मारने की धमकी दी। थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में कृष्ण की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर पुलिस ने जांच व आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे

*आमजन के खोये हुए 38 मोबाइल फोन को साईबर सेल, पानीपत पुलिस की टीम ने किया ट्रेस, वारसन को सौंपे गए मोबाइल**ट्रेस किये 38...
31/05/2024

*आमजन के खोये हुए 38 मोबाइल फोन को साईबर सेल, पानीपत पुलिस की टीम ने किया ट्रेस, वारसन को सौंपे गए मोबाइल*

*ट्रेस किये 38 मोबाइलों की कीमत 6 लाख रूपये के करीब है*

उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश कुमार गौतम व उप पुलिस अधीक्षक श्री नरेंद्र कादियान ने सौपें मोबाइल, गुम हुए मोबाइल फोन पाकर वारसन के चेहरे पर छाई खुशी, पानीपत पुलिस का किया आभार व्यक्त

उप पुलिस अधीक्षक श्री सतीश कुमार गौतम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री अजीत सिंह शेखावत के मार्गदर्शन में कार्य करते हुये साइबर सेल प्रभारी एएसआई प्रवीन व उनकी टीम ने लाखों रूपयें कीमत के गुम हुए 38 मोबाइल फोन को ट्रेस करते हुये बरामद किया है। इनके वारसन को आज कार्यालय में बुलाकर उन्हें मोबाइल फोन सौंप दिए है।
मोबाइल फोन पाने वाले सभी लोगों ने गुम हुए फोन की शिकायत हर समय पोर्टल व साइबर सेल में की हुई थी और उन्हें पूरी उम्मीद थी कि पुलिस की साइबर सेल की टीम उनके फोन को जरूर खोज निकालेगी। बरामद मोबाइल अलग-अलग कंपनी के थे, इसमें 10 हजार से लेकर 35 हजार रूपये कीमत तक के मोबाईल फोन शामिल है। सभी मोबाइल कि कीमत अगर जोड़ी जाए तो 6 लाख रूपये के लगभग बनती है। खोये हुये मोबाइल पाकर मालिकों के चेहेरे पर खुशी छलक पड़ी तथा उन्होनें पुलिस द्वारा उनके खोये हुये मोबाईल बरामद कर सौंपने पर पानीपत पुलिस का आभार व्यक्त किया।

इससे पहले भी पानीपत साइबर सेल पुलिस टीम द्वारा काफी लोगों के खोए हुए मोबाइल फोन ट्रेस कर वारसानों को सौंपे जा चुके है।

*इंस्टाकार्ट कंपनी से 6.50लाख रूपए कीमत के सामान चोरी मामले में एक और आरोपी को पंचकुला के कालका से गिरफ्तार किया*सीआईए ट...
31/05/2024

*इंस्टाकार्ट कंपनी से 6.50लाख रूपए कीमत के सामान चोरी मामले में एक और आरोपी को पंचकुला के कालका से गिरफ्तार किया*

सीआईए टू पुलिस टीम ने सेक्टर 25 पार्ट टू में स्थित इंस्टाकार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 6.50लाख रूपए कीमत के सामान चोरी मामले में एक और आरोपी को वीरवार देर शाम पंचकुला के कालका से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान दीपक निवासी नकलोई सोनीपत के रूप में हुई।

सीआईए टू कार्यकारी प्रभारी सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने कंपनी से 10 मोबाइल फोन चोरी करने बारे स्वीकारा। गहनता से पूछताछ करने व चोरीशुदा मोबाइल बरामद करने के लिए शुक्रवार को आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 5 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।
सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि पूछताछ में आरोपी से खुलासा हुआ वह 2 साल पहले सोनीपत में डिलीवरी बॉय की नौकरी करता था। इस दौरान आरोपी को सामान के बारे में जानकारी हो गई थी। वर्ष 2023 में आरोपी पानीपत में सेक्टर 25 पार्ट टू में स्थित इंस्टाकार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में आया और 10 मोबाइल फोन चोरी कर फरार हो गया था।

यह है मामला
थाना चांदनी बाग में नीरज पुत्र रमेश चंद्र निवासी सेक्टर 25 पार्ट टू ने शिकायत देकर बताया था कि वह पानीपत सेक्टर 25 पार्ट टू में स्थित इंस्टाकार्ट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के आफिस में हब इंचार्ज कार्यरत है। कंपनी ने ग्राहक तक सामान पहुचाने के लिए दीपक पुत्र देवेंद्र निवासी संजय कॉलोनी, अंकित पुत्र सुनील व मानव पुत्र प्रेम निवासी रानी महल, तुषार पुत्र राजिंद्र निवासी कुटानी रोड़, हसन पुत्र हनीफ निवासी विद्यानंद कालोनी व अभिषेक पुत्र चरण सिंह निवासी बुच्चा खेड़ी शामली यूपी को डिलीवरी बॉय के रूप में काम पर रखा था। 30 अक्तूबर को सामान चौक करने पर 65 पार्सल कम मिले। जिनकी 6 लाख 63 हजार 903 रूपए कीमत है। उन्हे शक है कि उक्त लड़को ने सामान चोरी किया है। शिकायत पर थाना चांदनी बाग में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी।

सीआईए टू पुलिस टीम ने जांच करते हुए नवम्बर 2023 में नामजद आरोपी दीपक निवासी संजय कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने कंपनी में काम करने के दौरान दो मोबाइल फोन चोरी करने बारे स्वीकारा था। पुलिस ने आरोपी दीपक के कब्जे से चोरीशुदा दो मोबाइल फोन बरामद कर पूछताछ के बाद आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद अन्य आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

31/05/2024

गंगाराम कलोनी के लोग पानी व बिजली के लिए तरस रहे हैं लोग, तीन दिन से नहे भी नहीं

30/05/2024

(आई बी कॉलेज )दाखिले के लिए पंजीकरण 3 जून से, उच्चतम शिक्षा निदेशालय कॉलेज में दाखिले के लिए जारी किया शेड्यूल

29/05/2024

*घरों में चोरी करने वाली नौकरानी गिरफ्तार; चोरीशुदा सोने का मंगलसूत्र व नेकलेस बरामद*

थाना चांदनी बाग पुलिस ने घरों में चोरी करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार किया। आरोपी महिला की पहचान रूबी पत्नी मोहम्मद निहाल निवासी मिर्थायबाड़ी कटिहार बिहार हाल किरायेदार कृष्णा गार्डन कॉलोनी के रूप में हुई। आरोपी महिला ने एक सप्ताह के दौरान सेक्टर 25 स्थित दो घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया।

थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश शर्मा ने बताया कि थाना चांदनी बाग में अक्षय पुत्र श्याम लाल निवासी सेक्टर 25 पार्ट टू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उन्होंने करीब 1 महीना पहले रूबी पत्नी मोहम्मद निहाल निवासी मिर्थायबाड़ी कटिहार बिहार हाल किरायेदार कृष्णा गार्डन कॉलोनी को घर की सफाई के लिए काम पर रखा था। 15 मई को वह ऑफिस चला गया था और पत्नी व भाभी किसी काम बाहर चले गए थे। घर पर मां व बच्च थे। इसी दौरान सफाई के लिए रूबी घर पर आई। रूबी अगले दिन से काम पर नही आई। उन्होंने 20 मई को कमरे में बेड के पीछे बने दराज को चेक किया तो सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी व नेकलेस नही मिला। जैवरात को नौकरानी रूबी चोरी कर ले गई। अक्षय की शिकायत पर थाना चांदनी बाग में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपी महिला की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि थाना चांदनी बाग पुलिस ने आरोपी महिला रूबी को मंगलवार को कृष्णा गार्डन कॉलोनी से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी महिला ने चोरी की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
गहनता से पूछताछ में आरोपी महिला ने सेक्टर 25 में ही एक अन्य मकान से सोने का ब्रेसलेट व टॉप्स चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। चोरी की उक्त वारदात बारे थाना चांदनी बाग में शालिनी पत्नी संजय निवासी सेक्टर 25 पार्ट टू की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

इंस्पेक्टर राकेश ने बताया कि पूछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को उसने शार्टकट तरिके से मोटे पैसे कमाने के लिए घरों में काम करने के दौरान मौका मिलते ही चोरी की उक्त वारदातों को अंजाम दिया। पुलिस ने आरोपी महिला के कब्जे से चोरीशुदा सोने का एक मंगलसूत्र व एक नेकलेस बरामद कर पूछताछ के बाद मंगलवार को आरोपी महिला को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।

29/05/2024

मां और दादी की आंखें भर आई, घर की बेटी ने कर दिया ऐसा काम #राइटर #लेखक

29/05/2024

{आर्य पीजी कॉलेज} दाखिले के लिए पंजीकरण 3 जून से, उच्चतम शिक्षा निदेशालय कॉलेज में दाखिले के लिए जारी किया शेड्यूल

*गवाह को धमकाने व हवाई फायर करने मामले में और दो आरोपी गिरफ्तार,*सीआईए थ्री पुलिस टीम ने हत्या के मामले में जेल से जमानत...
28/05/2024

*गवाह को धमकाने व हवाई फायर करने मामले में और दो आरोपी गिरफ्तार,*

सीआईए थ्री पुलिस टीम ने हत्या के मामले में जेल से जमानत पर आने के बाद गांव चुलकाना में साथियों के साथ मिलकर हुड़दंगबाजी कर गवाह को धमकाने व हवाई फायर करने मामले में सोमवार शाम को फरार चल रहे और दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान मोहित निवासी डाडोला व मुकेश उर्फ भाऊ निवासी बिहौली के रूप में हुई।

सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पूछताछ के बाद पुलिस ने मंगलवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि मामले में इससे पहले थाना समालखा पुलिस टीम द्वारा आरोपी हरदीप उर्फ दास्तान, प्रवीन, संदीप, संजू, सतपाल, गोपाल, आजाद, गौरव, गोविंद, नितिन, हवासिंह, विशाल उर्फ धुमा व नरेश निवासी चुलकाना, रोहताश उर्फ मोटा निवासी नोहरा व मंजीत निवासी डाडोला, रविंद्र व रवि निवासी चुलकाना व विपिन निवासी लालपुरा घरौंडा करनाल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने मौके से आरोपियों की 11 गाड़ियां जब्त की थी।

इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि थाना समालखा में गांव चुलकाना निवासी पवन ने शिकायत देकर बताया था कि जुलाई 2018 में उसके ताऊ के लड़के सोमपाल की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। वारदात बारे थाना समालखा में अभियोग दर्ज है। उक्त मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित वारदात में शामिल उसके अन्य साथी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामला माननीय न्यायालय में विचाराधीन है। मामले का मुख्य आरोपी 12 अप्रैल को जेल से जमानत पर बाहर आया है। आरोपी अपने साथ 20/25 गाड़ियों के काफिले में जिनमे संदीप, सोनू, विशाल उर्फ धुमा निवासी चुलकाना व अन्य 70/80 युवकों को साथ लेकर गांव में आया। और गली में उनके घर के सामने आतिश बाजी करने के साथ ही हुड़दंग बाजी कर पिस्तौल से दो फायर किये। वह डर के मारे घर से बाहर नही निकले। आरोपी ने उसको धमकी दी की अगर हत्या के मामले में उसके खिलाफ गवाही दी तो वह उसको जान से मार देगा। पवन की शिकायत पर थाना समालखा में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

*बुजुर्गो से पहने हुए सोने जैवरात छीनने वाले दो आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर सीआईए वन पुलिस टीम ने की पूछत...
28/05/2024

*बुजुर्गो से पहने हुए सोने जैवरात छीनने वाले दो आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर सीआईए वन पुलिस टीम ने की पूछताछ, 10 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा*

सीआईए वन पुलिस की टीम बुजुर्गों से पहने हुए जैवरात छीनने वाले दो आरोपियों को सोमवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट लाई। आरोपियों की पहचान नवीन निवासी लौहारी हिसार व राजेश निवासी इंद्रा कॉलोनी रोहतक के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपियों ने 10 वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करने व छीने गए जैवरात बरामद करने के लिए सोमवार को दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

सीआईए वन प्रभारी सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने दोनों आरोपियों को सेक्टर 13/17 में बुजुर्ग से सोने का कड़ा छीनने के मामले में बीती 9 अप्रैल को कैथ गांव के अड्डे से गिरफतार किया था। वारदात बारे थाना सेक्टर 13/17 में यमुना एन्कलेव निवासी अमरनाथ अरोड़ा की शिकायत पर अभियोग दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक व छीना गया सोने का कड़ा बरामद कर दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया था।

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि अन्य वारदातों बारे पूछताछ करने के लिए सीआईए वन पुलिस टीम ने सोमवार को दोनों आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर हासिल किया। पूछताछ में आरोपियों ने बीती 26 फरवरी को गोहाना रोड पर गांव बिंझौल व महराणा के बीच स्कुटर सवार एक बुजुर्ग को रोककर उससे सोने की अंगूठी छीनने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वारदात बारे थाना माडल टाउन में इंद्रसिंह निवासी डाहर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।

सब इंस्पेक्टर महिपाल सिंह ने बताया कि गहनता से पूछताछ में आरोपियों ने उक्त वारदात के अतिरिक्त शहर में असंध रोड व गोहाना रोड पर नहर के पास, सनौली रोड पर सब्जी मंडी के पास, पुराना बस स्टेंड व संजय चौक के नजदीक, सेक्टर 11/12, सेक्टर 18 व तहसील कैंप में इस प्रकार से 9 अन्य वारदातों को अंजाम देने बारे स्वीकारा। पूछताछ में आरोपियों ने पुलिस को बताया दोनों आरोपी सड़क पर बुजुर्गों को पता पूछने के बहाने रोकते थे। और डरा धमका कर उनसे जैवरात छीनकर फरार हो जाते थे।
उक्त 9 वारदातों के संबंध में किसी भी पीड़ित द्वारा थाना में शिकायत देकर अभियोग दर्ज नही करवाया गया है। पुलिस की लोगों से अपील है कि जिस किसी के साथ भी वारदात घटीत हुई है वह थाना में शिकायत देकर अभियोग दर्ज करवाएं।

*निम्न स्थानों पर वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा;*
1. दोनों आरोपियों ने मिलकर 26 फरवरी को गोहाना रोड पर बिंझौल व महराणा गांव के बीच स्कुटर सवार एक बुजुर्ग से सोने की अंगूठी छीनी। वारदात बारे थाना माडल टाउन में इंद्रसिंह निवासी डाहर की शिकायत पर अभियोग दर्ज है।
2. करीब 3 महीने पहले असंध रोड पर नहर पुल के नजदीक स्थित मंदिर के पास एक बुजुर्ग से सोने की अंगूठी छीनी। वारदात बारे अभियोग दर्ज नही है।
3. करीब 2 महीने पहले गोहाना रोड पर बिंझौल नहर पुल के पास एक बुजुर्ग से सोने की अंगूठी छीनी। वारदात बारे अभियोग दर्ज नही है।
4. करीब 3 महीने पहले संजय चौक के नजदीक बंधंन बैंक के पास एक बुजुर्ग से सोने की अंगूठी छीनी। वारदात बारे अभियोग दर्ज नही है।
5. करीब 2 महीने पहले पुराना बस स्टेंड के साथ लगते रोड पर बीएसएनएल के आफिस के नजदीक एक बुजुर्ग से सोने की अंगूठी छीनी। वारदात बारे अभियोग दर्ज नही है।
6. जनवरी महीने में सनौली रोड पर सब्जी मंडी के पास एक बुजुर्ग से सोने की अंगूठी छीनी। वारदात बारे अभियोग दर्ज नही है।
7. जुलाई 2023 में सेक्टर 11/12 में गुरूद्वारा के पास एक बुजुर्ग से सोने की अंगूठी छीनी। वारदात बारे अभियोग दर्ज नही है।
8. वर्ष 2023 में तहसील कैंप में फतैहपुरी चौक के पास एक बुजुर्ग से सोने की अंगूठी छीनी। वारदात बारे अभियोग दर्ज नही है।
9. फरवरी महीने में तहसील कैंप में बाबूराम बर्फ डिपो के पास एक बुजुर्ग से सोने की अंगूठी छीनी। वारदात बारे अभियोग दर्ज नही है।
10. जनवरी महीने में सेक्टर 18 में एक बुजुर्ग से सोने की अंगूठी छीनी। वारदात बारे अभियोग दर्ज नही है।

27/05/2024

श्री कृष्ण राधा के भजनों से गंजी औघोगिक नगरी

27/05/2024

जीटी रोड़ पर बड़ा हादसा, फ्लाईओवर के उपर से गिरी भारी पाइप, नीचे दबी कई गाड़िया, बाइक, भारी पुलिस मौके पर, लगा लंबा जाम

27/05/2024

*पानीपत में संजय चौक पर हुआ बड़ा सड़क हादसा/विधायक पहुंचे मौके पर/दर्शकों ने क्या कहा हादसे को लेकर*

25/05/2024

पानीपत, 25 मई–जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डॉ वीरेंद्र कुमार दहिया ने बताया कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के तहत जिला पानीपत में अभी तक 64.9 प्रतिशत मतदान हुआ है। जिला के विधानसभा क्षेत्र इसराना, पानीपत शहरी, पानीपत ग्रामीण तथा समालखा विधानसभा में बनाए गए 876 मतदान केन्द्रों पर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गई है। समाचार लिखे जाने तक विधानसभा क्षेत्र इसराना में 66.8 प्रतिशत मतदान, पानीपत शहरी में 61.6 प्रतिशत मतदान,पानीपत ग्रामीण में 65.2 प्रतिशत मतदान तथा समालखा विधानसभा में 66.5 प्रतिशत मतदान हुआ है। उन्होंने यह भी बताया कि पूरे जिला में चुनाव प्रक्रिया लगभग शांतिपूर्ण रही है और मतदान की अंतिम रिपोर्ट आने पर, शीघ्र जारी की जाएगी।

25/05/2024

🔴LIVE at Panipat ! Day 7 ! Isckon Katha ! Shrimad Bhagwat Katha ! Sakshi Gopal Das पानीपत क्राइम न्यूज़- LIVE, Panipatt

मनोज कुमार 🇮🇳पहले मतदान फिर जलपान.... 🌹🌹चुनाव का महापर्व....🌹🌹वोट बताने की जरूरत नहीं हैँ किस को दिया हैँ...
25/05/2024

मनोज कुमार 🇮🇳पहले मतदान फिर जलपान.... 🌹🌹
चुनाव का महापर्व....🌹🌹
वोट बताने की जरूरत नहीं हैँ किस को दिया हैँ...

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया एवं पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत संयुक्त रूप से विभिन्न...
25/05/2024

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर वीरेंद्र कुमार दहिया एवं पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह शेखावत संयुक्त रूप से विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए।

24/05/2024

🔴LIVE at Panipat ! Day 6 ! Isckon Katha ! Shrimad Bhagwat Katha ! Sakshi Gopal पानीपत क्राइम न्यूज़ LIVE, Panipatt

Address

Panipat
Panipat

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Panipat Crime News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Panipat Crime News:

Videos

Share