Unity of Panipat

Unity of Panipat Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Unity of Panipat, Media/News Company, Panipat.

03/01/2024

भाजपा संगठन में कृष्ण लाल पवार को प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री अर्चना गुप्ता, पानीपत जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट को मिली जिमेदारी

ब्रह्माकुमारीज के ज्ञान मानसरोवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के  "मन की बात" कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन से किया उद्घाटन...
31/12/2023

ब्रह्माकुमारीज के ज्ञान मानसरोवर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "मन की बात" कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन से किया उद्घाटन।

29/12/2023

अयोध्या धाम में एयरपोर्ट का नाम होगा महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा !!
🚩🇮🇳🚩

02/12/2023

Jai shree shyam ji

01/08/2022

कांग्रेस की सरकार बनते ही बुजुर्गों को ₹6000 महीना पेंशन देंगे: भूपेंद्र सिंह हुड्डा

30/07/2022
29/07/2022

हरियाणा सरकार ने महिलाओं को रक्षाबंधन का तोहफा देते हुए इस वर्ष भी हरियाणा परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।

मुफ्त यात्रा की सुविधा 10 अगस्त, 2022 को दोपहर 12 बजे से आरम्भ होकर 11 अगस्त, 2022 रक्षाबंधन के दिन मध्य रात्रि 12 बजे तक रहेगी।

11/06/2022

राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ा झटका अजय माकन की हुई हार रिकाउंटिंग में जीते निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा

विकलांग उत्थान समिति द्वारा किया गया नेशनल हाईवे जामऔर विधायक प्रमोद विज को दिया अपना मांग पत्र
19/05/2022

विकलांग उत्थान समिति द्वारा किया गया नेशनल हाईवे जाम
और विधायक प्रमोद विज को दिया अपना मांग पत्र

15/05/2022

राकेश टिकैट को भारतीय किसान यूनियन से निकाला
गया भाई नरेश टिकैत को अध्यक्ष पद से हटाया
अब राजेश चौहान होंगे भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष

15/05/2022

डॉ राजीव आहूजा चुने गए प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष

समाज सेवा संगठन द्वारा लगाया गया 27 वा वाटर कूलर पानीपत- यूनिटी ऑफ पानीपत। समाज सेवा संगठन द्वारा शहर के असंध रोड स्थित ...
07/05/2022

समाज सेवा संगठन द्वारा लगाया गया 27 वा वाटर कूलर

पानीपत- यूनिटी ऑफ पानीपत। समाज सेवा संगठन द्वारा शहर के असंध रोड स्थित पंजाब मेडिकल के पास 27 वां वाटर कूलर राहगीरों के लिए लगाया गया। संगठन अध्यक्ष प्रवीन जैन ने बताया 4 दिन पहले असन्ध रोड़ एसोसिएशन से फोन आया था यहाँ पर वाटर कूलर की आवश्यकता है संगठन के पदाधिकारियों ने मौके पर जाकर देखा लाल बत्ती चोक के पास ऑटो वाले खड़े रहते है जिसमें मतलौडा,सफीदों व आस पास के गांव की सवारी वहा से जाती है और पूरे दिन वहा से ऑटो, मेट्रो रिक्शा रेडे व पैदल राहगीरों का आना जाना लगा रहता है और आस पास में ठंडे पानी की कोई व्यवस्था नहीं है पूरे दिन राहगीरों का आना जाना लगा रहता है आस-पास में स्कूल भी है बच्चों का भी आना जाना लगा रहता है गर्मी बहुत ज्यादा होने के कारण है प्यास बार बार लगती है रिक्शा रेहडी चालको को बार बार प्यास लगती हर चौक पर ठन्डे पानी की व्यवस्था होनी चाहिये गरीब व्यक्ति 20 रुपये की पानी की बोतल लेकर बार बार पानी नहीं पी सकते आदमी खाने के बिना रह सकता है लेकिन पानी के बिना बिल्कुल नहीं रह सकता। जल ही जीवन है नर सेवा ही नारायण सेवा है सभी को ठन्डे पानी का फायदा मिलेगा यहाँ पर सबसे बड़ी समस्या बिजली पानी की थी असन्ध रोड़ एसोसिएशन से बात हुई तो वो बोले आप यहाँ पर वाटर कूलर लगाये बिजली पानी हम दे देंगे हमने तुरंत वाटर कूलर लगवाने का फैसला लिया। एसोसिएशन प्रधान मोहन लाल वधवा ने कहा संगठन बहुत ही अच्छा काम कर रहा है 4 दिन में ही वाटर कूलर लगवा दिया सभी को संगठन को सहयोग करना चाहिए। जिससे संगठन और ज्यादा समाज सेवा के कार्ये कर सके मोके पर गुलशन कटारिया,कैलाश जैन,सन्त लाल मोंगा प्रवीन अरोरा बलराज कादियान राजिन्दर जैन मोहन लाल वधवा सचिन कुमार मन्नु गाभा आशु टुटेजा अशोक गाभा जसवंत सिंह प्रीत पाल सिंह ईशवर आहूजा सुशील गोयल आदि आस पास के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

24/04/2022

आप देख सकते हैं गुरु तेग बहादुर जी का कार्यक्रम पानीपत के 13-17 से

कल होने वाले 400वें प्रकाश पर्व हिंद की चादर, सिख धर्म के नौवें गुरु, श्री तेग बहादुर जी के कार्यक्रम को लेकर  जोरों पर ...
23/04/2022

कल होने वाले 400वें प्रकाश पर्व हिंद की चादर, सिख धर्म के नौवें गुरु, श्री तेग बहादुर जी के कार्यक्रम को लेकर जोरों पर तैयारियां।

गौशालाओं के लिए चारा हुआ महंगा सरकार ने मदद नहीं की तो मजबूरन भूखी गायों को गौशालाओं के गेट खोल दिए जाएंगे: हरिओम तायलपा...
20/04/2022

गौशालाओं के लिए चारा हुआ महंगा सरकार ने मदद नहीं की तो मजबूरन भूखी गायों को गौशालाओं के गेट खोल दिए जाएंगे: हरिओम तायल

पानीपत- यूनिटी ऑफ पानीपत। प्रदेश में कुल 650 गौशालाएं हैं जिसमें 595 रजिस्टर्ड है जिसमें लगभग 4.5 लाख से 5 लाख गोवंश है सरकार द्वारा 1.64 पैसे प्रति दिन गोवंश दिया जा रहा है जबकि प्रत्येक गौशाला प्रत्येक गोवंश को 100-110 रुपए का खर्च वहन कर रही है थी अब चारे की महंगाई के कारण जो चारा पहले 200-250 रुपए मिलता था इस वर्ष 850-900 रुपए में भी नहीं मिल रहा है और इस वर्ष अनुमान है कि 200 रुपए प्रतिदिन खर्च आएगा प्रदेश में गोचरानद का रकबा 71740 एकड़ भूमि है जिसको सरकार पट्टे पर देकर 230 करोड रुपए सालाना रिवेन्यू प्राप्त कर रही है
प्रदेश सरकार से मांग है कि आर्थिक तौर पर यह सभी गौशाला में चारे की व्यवस्था करवाई जाए प्रदेश सरकार से मांग है कि पशुओं के चारे की आवश्यक वस्तु अधिनियम में रखा जाए इसके साथ-साथ चारे की फैक्ट्रियों में जलने से रोका जाए गौ चरण की भूमि की गौशालाओं में गोवंश की संख्या आधा पर दी पशुओं के लिए आरक्षित किया जाए सरकार से गोशाला संघ मांग करता है इस वर्ष की आर्थिक सहायता तुरंत की जाए जिससे कि गौशाला चारा खरीद सके बढ़ती महंगाई के कारण चारे की व्यवस्था ना होने के कारण गोशाला में भूखा मारने की बजाय गौशालाओं के गेट खोल दिए जाएंगे इसके लिए गौशाला प्रबंधन समिति जिम्मेदार नहीं होगी। अध्यक्षता श्री जगदीश मलिक -प्रदेश अध्यक्ष गोवंश हरियाणा संरक्षक हरिओम तायल, श्री रामनिवास गुप्ता, ओमप्रकाश रेनोलिया मौजूद थे।

20/04/2022

देश की राजधानी में मास्क लगाना फिर से हुआ अनिवार्य, नहीं लगाने पर लगेगा जुर्माना

Address

Panipat

Telephone

+919254205107

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Unity of Panipat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share