MIDEA 24

MIDEA 24 MIDEA 24 NEWS
(2)

आज पंचकूला विधानसभा के गांव सुखदर्शनपुर में सामुदायिक केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा के ज्ञानचंद गुप्...
18/06/2024

आज पंचकूला विधानसभा के गांव सुखदर्शनपुर में सामुदायिक केंद्र के शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा के ज्ञानचंद गुप्ता और सामुदायिक केंद्र 1.72 करोड रुपए की लागत से बन कर तैयार होगा एवं इसका लाभ एवं सुखदर्शनपुर सहित आसपास के अन्य गांवों को भी होगा।

18/06/2024

आज पंचकूला वार्ड नंबर 12 के खड़क मंगोली गांव में पानी की निकासी को लेकर आ रही समस्या के निवारण हेतु मौके पर पहुंचे विधायक ज्ञानचंद गुप्ता जायजा लिया।

पीने के पानी और निकासी की समस्या के जल्द समाधान हेतु मौके पर उपस्थित नगर निगम में हरियाणा शहरी प्राधिकरण के अधिकारियों को जल्द ही नाले के निर्माण करने के दिशा निर्देश दिए।

*BREAKING NEWS* *हरियाणा में बिजली बिल पर मंथली रेंटल खत्म:केवल यूनिट के पैसे ही भरने होंगे; खट्‌टर का फैसला सैनी ने 4 म...
15/06/2024

*BREAKING NEWS*

*हरियाणा में बिजली बिल पर मंथली रेंटल खत्म:केवल यूनिट के पैसे ही भरने होंगे; खट्‌टर का फैसला सैनी ने 4 महीने बाद लागू किया*

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर का एक फैसला मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अब 4 महीने बाद लागू कर दिया है। अपने कार्यकाल में खट्‌टर ने ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्टेड लोड वाली टैरिफ श्रेणी-1 में आने वाले बिजली ग्राहकों पर 115 रुपए न्यूनतम मासिक शुल्क (MMC) न लगाने का फैसला किया था।
इसे हरियाणा में अब लागू किया गया है। अब उपभोक्ताओं को केवल यूनिट के हिसाब से ही बिल भरना होगा। पूर्व CM ने 23 फरवरी को अपने 2024-25 के बजट प्रस्तावों में 'सबसे गरीब लोगों' को राहत देने की घोषणा के दौरान यह योजना बताई थी।
9.5 लाख लोगों को मिलेगी राहत
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर (अब केंद्रीय ऊर्जा मंत्री) ने हरियाणा विधानसभा में कहा था, 'मैं 2 किलोवाट तक के घरेलू कनेक्टेड लोड वाले टैरिफ श्रेणी-1 के उपभोक्ताओं के लिए MMC को समाप्त करने का प्रस्ताव करता हूं।'
उन्होंने बताया था कि सरकार के इस फैसले से प्रदेश के सबसे गरीब परिवारों को लगभग 180 करोड़ रुपए की राहत मिलेगी। MMC समाप्त करने के निर्णय से सूबे के लगभग 9.5 लाख गरीब परिवारों को फायदा मिलेगा।

*ब्रेकिंग न्यूज़*शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में कृषि भूमि की खरी...
13/06/2024

*ब्रेकिंग न्यूज़*शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा ने कहा कि प्रदेश के शहरी क्षेत्रों में कृषि भूमि की खरीद व भूमि का कोई हिस्सा बेचने हेतु नगर परिषद एवं नगर पालिकाओं से किसी भी एन.डी.सी. की आवश्यकता नहीं है, बल्कि भूमि मालिक सीधे तौर पर अपनी रजिस्ट्री करवा सकेंगे।
चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री ने बताया कि ऐसी संपत्तियों पर किसी भी तरह का प्रॉपर्टी टैक्स व विकास शुल्क लागू नहीं होगा। राज्य में इस तरह की कुल 2,52,000 संपत्तियां हैं।
श्री सुभाष सुधा ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में कालोनियों में स्थित खाली प्लॉट को बेचने की अनुमति होगी और इसके लिए प्रार्थी को प्रॉपर्टी टैक्स व अन्य बकाया शुल्क आदि जमा करने के बाद में नो ड्यूज सर्टिफिकेट जारी कर दिया जाएगा, जिसके आधार पर वो अपनी संपत्ति को बेच सकेंगे।
राज्य मंत्री ने कहा कि जिस भी सम्पत्ति मालिक ने लाल डोरा के अंदर स्थित अपनी सम्पत्ति को स्वयं प्रमाणित कर दिया है उसे अपनी संपत्ति बेचने की अनुमति होगी। इस तरह की 6,85,000 संपत्तियों को लाभ मिलेगा।

10/06/2024

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की बड़ी घोषणा
20000 लाभार्थियों को 100 गज के प्लाट दिए जाएंगे और क्या कहा सुने

Narendra Modi Manohar Lal Nayab Saini BJP Karnal Haryana News

सदर बाजार करनाल क्षेत्र में झगड़े के दौरान समझाने आए व्यक्ति दिनेश की हत्या के दोनों आरोपी गिरफतार, हथियार बरामद करने को ...
10/06/2024

सदर बाजार करनाल क्षेत्र में झगड़े के दौरान समझाने आए व्यक्ति दिनेश की हत्या के दोनों आरोपी गिरफतार, हथियार बरामद करने को लिया जाएगा रिमांड पर:-
करनाल, दिनांक 09.06.2024 दिनांक 07/08.06.2024 को देर रात थाना शहर, करनाल में झगड़े के संबंध में सुचना प्राप्त हुई, सुचना मिलते ही प्रबंधक थाना शहर, करनाल उप-निरीक्षक सुल्तान सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचें, जहां पर झगड़े में घायल एक व्यक्ति घायल अवस्था में लहुलुहान पड़ा था जिसे तुरंत लोगों की मदद से हस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की पहचान दिनेश वासी सदर बाजार के रूप में हुई, जिसके परिजनों को सुचना दी गई और वे भी हस्पताल में पहुंच गए। पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी की शिकायत पर मुकदमा नंबर 461 दिनांक 08.06.2024 धारा 302,323,324,34 भा.द.स. के तहत थाना शहर करनाल में दर्ज किया गया।
यह मामला जैसे ही पुलिस अधीक्षक करनाल श्री दीपक सहारन भा.पु.से. के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत प्रबंधक थाना शहर, करनाल को मामले की जांच कर आरोपीयों को जल्द से जल्द गिरफतार करने के आदेश दिए। पुलिस कप्तान के कुशल मार्गदर्शन अनुसार कार्य करते हुए प्रबंधक थाना शहर की टीम द्वारा आज दिनांक 09.06.2024 को मामले में दो मुख्य आरोपीयों...... 1. सौरभ पुत्र गंगा प्रसाद वासी भीमनगर, करनाल और 2. वकील उर्फ तनुज पुत्र अनिल कुमार वासी सदर बाजार, करनाल को थाना क्षेत्र से गिरफतार करने में सफलता हासिल की।
इस संबंध में प्रबंधक थाना शहर उप निरीक्षक सुल्तान सिंह ने बताया कि मृतक दिनेश वासी सदर बाजार जो वहीं एक हलवाई की दूकान पर काम करता था दिनांक 07/08.06.2024 की रात को खाना खाने के बाद घर से बाहर टहलने निकला था, जो घर लौटते समय गांधी चौंक के पास सदर बाजार में आरोपी किसी के घर पर झगड़ा कर रहे थे और मृतक उन्हें समझाने लगा तो उन्होंने उस पर हमला कर उसकी हत्या कर दी। उन्होंने कहा कि आज दोनों आरोपीयों को गिरफतार कर लिया गया है व कल दिनांक 10.06.2024 को दोनों को माननीय अदालत में पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा। दौराने रिमांड आरोपीयों से पूछताछ कर वारदात के समय प्रयोग किए गए हथियार बरामद किए जाएगें और पता लगाया

09/06/2024

*breaking news*प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार शपथ ग्रहण करेंगे शाम को

09/06/2024
09/06/2024

*उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड*

प्रिय उपभोक्ता भाईयो/ बहनों 🙏 इस बार की अत्यधिक गर्मी किसी बाढ़, भूकंप या चक्रवात की भांति एक प्राकृतिक आपदा के रूप के आई है जिसका हम सभी सामना कर रहे। विद्युत की मांग अप्रत्याशित रूप से बिजली मंत्रालय के सभी अनुमानों को तोड़कर अपने उच्चतम स्तर पर पहुंच कर उत्तर प्रदेश में लगभग 30 हजार मेगा वाट हो गई है जो कि विगत वर्ष इसी अवधि की तुलना में लगभग 65% ज्यादा हैं, इस अप्रत्याशित और रिकॉर्ड मांग को हमने आप सबके सहयोग से पूरा भी किया। बताते चले कि *विद्युत डिस्ट्रीब्यूशन प्रणाली ओवर लोड* चल रही है। ऐसे में कभी-कभी सिस्टम *ओवर लोड पर ट्रिप (बंद)* हो रहा है अथवा *सिस्टम को सुरक्षित रखने हेतु* आधे से एक घंटे की *रोस्टरिंग (विद्युत कटौती)* करनी पड़ सकती है। विद्युत विभाग के लाइन कर्मचारी एवम इंजीनियर रात दिन काम कर रहें हैं तथा *आप उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति देने का प्रयास कर रहे हैं*। इस भीषण गर्मी में ओवरलोडिंग के कारण ट्रांसफार्मर फट जा रहे, केबिल में फॉल्ट आ जा रहा। इस 48 डिग्री में भी लोहे के पोल पर, जिसे छू भर लेने से हाथ में फफोला पड़ जाए, चढ़ कर, बिजली कर्मी लाइन ठीक कर रहे हैं और ऐसे में अक्सर हमारे साथी बुरी तरह झुलस जा रहे तथा आय दिन बिजली कर्मियों की मौत भी हो जा रही है। आप सभी से अनुरोध है कि इस अति महत्वपूर्ण समय में हमारा सहयोग करें 🙏 फॉल्ट होने पर अथवा रोस्टरिंग (विद्युत कटौती) होने पर थोड़ा सा धैर्य रखें। आवश्यक होने पर 1912 अथवा विद्युत उपकेन्द्र पर जानकारी लेने हेतु फोन करें। लाइन स्टाफ को फोन करने से बचें, जिससे वह जल्दी फॉल्ट ठीक कर आपूर्ति बहाल कर सके तथा सुरक्षित भी रहे। हम सभी आप ही के परिवार के हैं।
कुछ सरल उपाय कर ओवरलोडिंग कम करने में हमारी मदद करे🙏:-
(1) अपने घर के सभी विद्युत उपकरण एक साथ न चलाएं
(2) सबमर्सिबल पंप, वाशिंग मशीन,प्रेस इत्यादि उपकरण का प्रयोग सुबह 6.०० से 9.०० बजे के बीच करें।
(3) AC का टेप्रेचर 24-26 डिग्री रखें तथा AC को भी लगातार 10-12 घंटे तक न चलाए, बीच में AC को आधे घंटे का आराम दें, जिससे कंप्रेसर न फटे ।
(4) एनर्जी एफिशिएंट (जिनमे विद्युत की बचत हो) विद्युत उपकरणों का प्रयोग करें।
(5) विद्युत वायरिंग ठीक रखें एवम अर्थिंग की जांच कर ठीक करा लें।
(6) मात्र सजावट/ दिखावे के लिए विद्युत की फिजूल खर्ची न करें।
(7) जब तक विद्युत प्रणाली ओवरलोड चल रही है यथा संभव परिवार के सदस्य आवास के कम से कम कमरों का प्रयोग करें, जिससे चालू AC की संख्या कम रहे
(8) विद्युत की चोरी न करें और यदि आस पड़ोस में कोई विद्युत चोरी कर रहा है,तो इसकी सूचना विद्युत विभाग को 1912 पर दे। *सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि अपने घर का अपनी सुविधा अनुसार थोड़ा थोड़ा लोड कम कर सभी उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति करने में हमारी मदद करें* 🙏
*उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड*
*राष्ट्र हित में बिजली बचाएं*🙏

Amethi News: वैष्णो देवी दर्शन की राह में वेटिंग का रोड़ा, यात्री परेशानअमेठी सिटी। गर्मी की छुट्टी में परिवार सहित देवी...
08/06/2024

Amethi News: वैष्णो देवी दर्शन की राह में वेटिंग का रोड़ा, यात्री परेशान

अमेठी सिटी। गर्मी की छुट्टी में परिवार सहित देवी माता के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालु कन्फर्म टिकट नहीं मिलने से परेशान हो रहे हैं। अमेठी होकर गुजरने वाली अर्चना एक्सप्रेस व समर स्पेशल में वेटिंग का आंकड़ा 150 के पार हो गया है। ऐसे में या तो यात्रा स्थगित कराने या तत्काल कोटे का टिकट बुक करवाने की कोशिश में लोग जुटे हैं।लखनऊ-प्रतापगढ़-वाराणसी रेल ट्रैक पर जम्मूतवी के लिए सिर्फ राजेंद्रनगर-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस का संचालन अमेठी होकर होता है। गर्मी की छुट्टी में माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं मिल रहा है। माता के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं और जम्मू कश्मीर के अन्य यात्रियों को परेशानी हो रही है। उत्तर रेलवे ने वाराणसी से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए समर स्पेशल ट्रेन संचालित की है। लेकिन दोनों ट्रेनों में कन्फर्म टिकट नहीं है।
तत्काल कोटे में भी टिकट नहीं
बृहस्पतिवार को स्टेशन पर मिले बासूपुर निवासी कीर्तिवर्धन पाल ने बताया कि परिवार समेत दर्शन को जाने के लिए टिकट बुक करवाने आए थे। तत्काल कोटे से भी टिकट बुक नहीं हो पाया। तत्काल कोटे का टिकट बुक करवाने की कोशिश करेंगे। कमोवेश यही हाल राघवेंद्र प्रताप, सत्यम पांडेय व श्यामजी पाठक समेत अन्य यात्रियों का है। स्टेशन अधीक्षक प्रवीण सिंह ने बताया कि नियमित टिकटों की बुकिंग हो रही है। पहले से लोगों के टिकट बुक करने से वेटिंग चल रही है।

*ब्रेकिंग न्यूज़*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नवनियुक्त चेयरमैन हिम्मत सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
08/06/2024

*ब्रेकिंग न्यूज़*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नवनियुक्त चेयरमैन हिम्मत सिंह को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई

*ब्रेकिंग न्यूज़*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 50000 नई नौकरिययो की घोषणा की   चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री नाय...
08/06/2024

*ब्रेकिंग न्यूज़*हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 50000 नई नौकरिययो की घोषणा की



चंडीगढ़ः हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने शनिवार को घोषणा करते हुए कहा कि शीघ्र ही विभिन्न श्रेणियों में 50,000 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा, युवाओं को ग्रुप-डी की नौकरियां भी दी जाएंगी।

सीएम हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) के नए चेयरमैन हिम्मत सिंह से आज यहां हरियाणा निवास में शपथ दिलवाने उपरांत मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी नौकरियों के लिए पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया की प्रणाली को जारी रखा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार युवाओं को पूरा मान-सम्मान दे रही है और जल्द ही सरकार 50,000 नए रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने जा रही है। उन्होंने इस बात पर बल देते हुए कहा कि सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान बिना किसी भेदभाव के पूरी तरह से योग्यता के आधार पर नौकरियां दी हैं और यह पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया भविष्य में भी जारी रहेगी।


ग्रुप सी और ग्रुप डी श्रेणी के पदों के लिए सामाजिक-आर्थिक मानदंड के तहत अतिरिक्त 5 अंक देने पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के हाल ही में दिये गए निर्णय के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि माननीय न्यायालय की पहली पीठ ने गरीब परिवारों के लोगों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस मानदंड को सही ठहराया था।

उन्होंने कहा, राज्य सरकार उम्मीदवारों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम जल्द ही इस मामले को सर्वोच्च न्यायालय में पेश करेंगे और युवाओं को न्याय सुनिश्चित करने के लिए इसकी पुरजोर वकालत करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि सामाजिक-आर्थिक मानदंड गरीब परिवारों के सदस्यों को अवसर प्रदान करने के लिए अपनाए गए थे, जिनके पास कोई सरकारी नौकरी नहीं थी। उन्होंने ऐसे परिवारों की उपेक्षा करने के लिए वर्ष 2014 से पहले की सरकारों की आलोचना की।


एक अन्य सवाल के जवाब में, मुख्यमंत्री नायब सिंह ने कांग्रेस नेताओं पर इस मुद्दे पर झूठे प्रचार करने के साथ जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस नेता युवाओं का भविष्य अंधकारमय बताकर उन्हें भड़का रहे हैं, जबकि हकीकत में स्वयं कांग्रेस का भविष्य अंधकार में है।

kangana ka pahle din hi hua thappad 🤚 se welcome to Chandigarh airport CISF
08/06/2024

kangana ka pahle din hi hua thappad 🤚 se welcome to Chandigarh airport
CISF

पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह सेक्टर 1 में पंचकूला जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में आदरणीय स्पी...
08/06/2024

पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह सेक्टर 1 में पंचकूला जिला के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में आदरणीय स्पीकर श्री ज्ञान चंद गुप्ता जी इस बैठक के माध्यम से पंचकूला के विकास कार्यों को गति देने और लोगों की समस्याओं के निवारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए व साथ ही,जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रभावी कदम उठाने पर जोर दिया।

04/06/2024

Press Conference New Delhi

02/06/2024

*बेंगलूरु में राहुल गांधी के पीएम बनने से पहले हर महीने 8500 लेने के लिए खाते खोलने के लिए लाइन लगी।

01/06/2024

*ब्रेकिंग न्यूज़* पंचकूला सेक्टर 1A खड़क मंगोली गेट नंबर 4 में एक झुग्गी मे शॉर्ट सर्किट से लगी आग और एक सिलेंडर फाट

*ब्रेकिंग न्यूज़*रांची और दिल्ली बन सकता था आज पंचकूला             आखिर आज साबित हो गया सिंह इज किंग होता है। पंचकुला के...
01/06/2024

*ब्रेकिंग न्यूज़*रांची और दिल्ली बन सकता था आज पंचकूला आखिर आज साबित हो गया सिंह इज किंग होता है। पंचकुला के सेक्टर 16 के इंचार्ज प्रीतम सिंह की अगुवाई ने सभी लोगो को तालिया बजाने में कर दिया मजबूर।

न बहादुरी दिखाते तो 15 बच्चों की जान का हो जाता खतरा

पंचकूला में कंट्रोल रूम में उस समय हड़कंप मच गया जब एक फोन आता है और कहा जाता है कि सेक्टर 16 में आग लगी है और अंदर कुछ स्टूडेंट फंसे हुए हैं। यह बात सुनते ही पंचकूला पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों के हाथ पांव फूल जाते हैं

मामला था पंचकूला के सेक्टर 16 के हॉटरोन कोचिंग सेंटर का

पंचकूला के अंदर सेक्टर 16 के कोचिंग सेंटर में एक मीटर में आग लगने के कारण एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई तभी कंट्रोल रूम पर फ़ोन करके पुलिस और फायर ब्रिगेड़ को बुलाया जाता है।

सभी कर्मचारियो के हाथ पांव तब फूल जाते है। जब कोचिंग की अध्यापिका द्वारा कहा जाता है। कि हमारे सेंटर में करीब 15 से 20 स्टूडेंट ऊपर फसे हुए है।

तभी मौके पर पंचकूला के एसीपी से एसएचओ भी मौके पर पहुँच जाते है। तभी सेक्टर 16 के इंचार्ज प्रीतम सिंह ने बहादुरी का परिचय देते हुए। अपनी पग उतार कर गरम शीशो का सहारा लेते हुए सभी बच्चों को सुरशित बाहर निकाला गया।

आनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर आमजन के साथ फ्राड करने वाले दो आरोपी गिरफतार, 90,000/- रूपये कैश व 02 मोबाईल बरामद:- कर...
31/05/2024

आनलाइन टास्क पूरा करने के नाम पर आमजन के साथ फ्राड करने वाले दो आरोपी गिरफतार, 90,000/- रूपये कैश व 02 मोबाईल बरामद:-
करनाल, दिनांक 31.05.2024 पुलिस अधीक्षक करनाल श्री दीपक सहारन भा.पु.से. के कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में कार्य करते हुए थाना साईबर क्राइम करनाल में दर्ज मुकदमा नंबर 73 दिनांक 20.11.2023 धारा 420,120-बी भा.द.स. में थाना साईबर क्राइम करनाल की टीम द्वारा स.उप निरीक्षक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में दो साईबर अपराधीयों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की। मुकेश कुमार व उनकी टीम द्वारा मामले की कड़ीयों को जोड़ते हुए दिनांक 26.05.2024 को जयपूर राजस्थान से दो आरोपीयों..... 1. राकेश बिशनोई पुत्र मनोहर लाल वासी गांव गुमजाल थाना अबोर, जिला फाजिल्का, राजस्थान और 2. राजेश चौधरी पुत्र प्रहलाद चौधरी वासी सापुनदा रोड़ शिन्दी कालोनी केकड़ी थाना केकड़, राजस्थान को गिरफतार किया गया। दोनों आरोपीयों को दिनांक 27.05.2024 को माननीय अदालत के सामने पेशकर पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए ए.एस.आई. मुकेश कुमार ने बताया कि दौराने रिमांड आरोपीयों के कब्जे से फ्राड की गई राशि के 90,000/- रूपये व दो मोबाईल फोन बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपीयों द्वारा साईबर फ्राड के लिए कमीशन बेस पर एकाउंट सुविधा उपलब्ध करवाने व फोन पर गेम खेलने के शौकीन लोगों को आनलाइन टास्क पूरा करने के जाल में फंसाकर साईबर फ्राड की वारदात को अंजाम दिया गया था। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मामले में पहले भी चार आरोपी गिरफतार कर जेल भेजा जा चुका हैं और अब मामले में गिरफतार आरोपीयों की कुल संख्या 06 हो गई है, आज दिनांक 31.05.2024 रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद दोनों आरोपीयों को पूनः माननीय अदालत के सामने पेशकर न्यायीक हिरासत में भेज दिया गया।

*पंचकूला ब्रेकिंग न्यूज़* नशीली दवाईंया का तस्कर गिरफ्तार, 6180 लोमोटिल बरामद, 4 दिन का पुलिस रिमांडपंचकूला/ 31 मई :- पु...
31/05/2024

*पंचकूला ब्रेकिंग न्यूज़* नशीली दवाईंया का तस्कर गिरफ्तार, 6180 लोमोटिल बरामद, 4 दिन का पुलिस रिमांड

पंचकूला/ 31 मई :- पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर शिबास कविराज के मार्गदर्शन में इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल अजीत सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें नशीली दवाईया की तस्करी में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अमृत रावत पुत्र राजेश कुमार वासी धर्मपुर कालौनी कालका के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 30.05.2024 को एंटी नारकोटिक्स सेल को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति अमृत रावत पुत्र राजेश कुमार जो कि नशीली गोलिया की तस्करी का धंधा करता है जिस बारे सूचना प्राप्त करके पुलिस की टीम नें गुप्त सूचना के आधार पर रेलव अंडर ब्रिजके पास मौजूद थे तभी पुलिस के एक व्यक्ति कधों पर पिट्ट बैग लेकर आता दिखाई दिया । पुलिस ने सदिग्ध व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यक्ति नें अपना नाम पता अमृत रावत पुत्र राजेश वासी धर्मपुर कालोनी पिंजौर उम्र 30 साल बताया । जिस व्यक्ति की तलाशी लेनें हेतु मौका पर एनडीपीएस नोडल अधिकारी श्री सचिन सहरावत को बुलाकर तलाशी ली गई । जिस व्यक्ति के पास से पिट्ठु बैग से लोमोटिल की गोलिया के 103 पते वा 53 पत्ते अलग से जिनमें कुल 6180 गोलिया बरामद की । जिस व्यक्ति से इन नशीला दवाईंया बारे पुछताछ की गई । जो कोई सतोंषजनक जवाब नही दे सका । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना कालका में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आऱोपी को पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

30/05/2024

*breaking news*हमारी बेटी के साथ बलात्कार करके हत्या की गई है। हमको इंसाफ दो

देर रात पंचकूला के सेक्टर 15 में देर रात 1 बजे से सुबह 5 बजे तक हुआ हंगामा।

पुलिस ने 306 तहत आत्महत्या के लिए मजबूर करने के ऊपर मामला दर्ज करके किया मामला दर्ज कल देर शाम 15 साल की नाबालिक ने फांसी का फंदा लगाकर की थी। # #आत्महत्या।
सेक्टर 15 कद मकान नंबर 1111 में की थी आत्महत्या
नाबालिक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि हमारी बच्ची कर साथ बलात्कार करके हत्या की है* मूर्तक बच्ची के परिजनों ने देर रात तक उसी कोठी के आगे हंगामा किया जिस कोठी में नाबालिक ने आत्महत्या की थी
बच्ची के परिजनों तब शांत हुए जब पुलिस ने 306 के तहत मामला दर्ज किया।
मौके पर एसएचओ सेक्टर 14 हतींद्र सिंह व सेक्टर 16 के चौन्की इंचार्ज प्रीतम सिंह व सेक्टर 15 के चौन्की इंचार्ज योगदीयण सिंह व एसीपी राकेश गुलिया भी मौके से पहुँचे।
आज के बोर्ड के डॉक्टरों द्वारा नाबालिक का पोस्टमार्डम करवाया गया और काफी पुलिस बल भी मोर्चरी हाउस में माजूद रही

29/05/2024

*breaking news*पंचकूला सेक्टर 23 डंपिंग ग्राउंड में लगी भयानक आग फायर विगेट की गाड़ियां लगी आग बुझाने

*breaking news*हरियाणा सरकार का शहरी क्षेत्रों को बड़ा झटका, स्टिल्ट प्लस चार मंजिला ढहाने के ऑर्डर, खरीद-फरोख्त पर रोक ...
29/05/2024

*breaking news*हरियाणा सरकार का शहरी क्षेत्रों को बड़ा झटका, स्टिल्ट प्लस चार मंजिला ढहाने के ऑर्डर, खरीद-फरोख्त पर रोक लगाई, खट्टर ने बनाई थी पॉलिसी*

27/05/2024

जीरकपुर बलटाना फर्नीचर मार्केट में लगी भयानक आग

गर्मी का कहर! जैसलमेर बॉर्डर पर BSF जवान शहीद, हीटस्ट्रोक से गई जान* भारत-पाकिस्तान स्थित जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात सीमा स...
27/05/2024

गर्मी का कहर! जैसलमेर बॉर्डर पर BSF जवान शहीद, हीटस्ट्रोक से गई जान*

भारत-पाकिस्तान स्थित जैसलमेर बॉर्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया है. शहीद जवान की पहचान अजय कुमार के तौर पर हुई है. बताया गया है कि जवान की मौत हीट स्ट्रोक की वजह से हुई है. वर्तमान में देशभर में प्रचंड गर्मी का रूप देखने को मिल रहा है. इसका असर रेगिस्तानी बॉर्डर पर भी है, जहां तापमान 55 डिग्री से भी ऊपर चला गया है. इस भीषण गर्मी की वजह से बीएसएफ जवान भी परेशान हैं.

अजय कुमार रविवार (26 मई) को सीमा चौकी भानु पर तैनात थे. भीषण गर्मी की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें इलाज के लिए रामगढ अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में आज यानी सोमवार (27 मई) सुबह जवान ने दम तोड़ दिया. रामगढ अस्पताल परिसर में शहीद जवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान 173वीं वाहिनीं सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर जवान को श्रद्धांजलि भी अर्पित की गई.

जलपाईगुड़ी भेजा जाएगा शहीद जवान का शव

शहीद जवान के शव को रामगढ से जोधपुर तक सड़क मार्ग से ले जाया जाएगा. फिर जोधपुर से पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी तक हवाई जहाज के जरिए शव को पहुंचाया जाएगा. फिलहाल शेरगढ़ पुलिस मामले की जांच कर रही है. जिस तरह से दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार तक गर्मी पड़ रही है, वैसी ही गर्मी राजस्थान में भी पड़ रही है. रेगिस्तानी इलाका होने की वजह से दिन में यहां रेत इस कदर गर्म हो रही है कि उस पर लोग रोटियां सेक लें.

25/05/2024


Address

PANCHKULA
Panchkula
134108

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MIDEA 24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other News & Media Websites in Panchkula

Show All

You may also like