श्री राम सेवा संघ के फाउंडर और हल्का डेराबस्सी से भाजपा वरिष्ठ नेता संजीव खन्ना ने नगर कौंसिल सफाई कर्मचारीयों के द्वारा की जा रही हड़ताल में शिरकत की।
संजीव खन्ना ने कहा की राजनीति से उपर उठकर हर कदम पर वह सफाई सेनिको के साथ खड़े है
जीरकपुर में 7 जनवरी को होगा उच्च स्तर पर ज्योतिष उत्सव*
ज्योतिषी उत्सव मेले को लेकर की गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस*
*धकोली के होटल क्लेएँरिन में की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस*
जीरकपुर के एक होटल में की गई ज्योतिषी मेले उत्सव मेले की प्रेस कॉन्फ्रेंस।
पूरे भारत से 101 ज्योतिषी पहुंचेंगे जीरकपुर में।
1 दिन के इस उत्सव मेले को लेकर आज पंडित स्वामी ओमनाथ योगी जी ने प्रेस कांफ्रेंस करके दी जानकारी।
पंडित ओमनाथ योगी जी ने बताया कि पूरे भारत से करीब 101 ज्योतिषी होटल क्लियर इन में पहुंचेंगे और सभी लोगो को निशुल्क ज्योतिषी परामश यानी सलाह दी जाएगी। कि आपकी जिंदगी में क्या परेशानिया आ सकती है। और उसका निवारण कैसे हो सकता है। और जीवन में आपको क्या पूजा क्या दान किस अर्धाया की सेवा कब स्नान के उपाय निशुल्क सभी को प्रधान किया जाएगा। और जीवन में किस प्रकार से आपके सुख समिरध
सबसे जायदा करप्ट आम आदमी पार्टी जल्दी जाएंगे अंदर :सुखबीर बादल
खन्ना में फ्लाई ओवर के ऊपर डीजल का टैंकर पलटने से लगी आग
पंजाब के खन्ना नेशनल हाईवे के फ्लाई ओवर के ऊपर डीजल का टैंकर पलटने से टैंकर में लगी भीषण आग
देखो आग के गुबार
केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से मीटिंग की*
केंद्र सरकार ने हड़ताल कर रहे ट्रक ड्राइवर्स से काम पर लौटने की अपील की है
*
केंद्रीय गृहसचिव अजय भल्ला ने मंगलवार को ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस से मीटिंग की हिट एंड रन कानन में हुए नए बदलाव के खिलाफ कई राज्यों में ट्रक ड्राइवर्स हड़ताल पर सरकार ने कहा- चर्चा के बाद ही लागू होगा कानून AIMTC के अध्यक्ष अमृतलाल बोले- 'फिलहाल लागू नहीं होगा कानून'
BIG BREKING NEWS
चंडीगढ़ के विकास नगर मौली जागरण में उस समय हड़कंप मच गया।दोनों तरफ से रोड पर लोगो की आवाजाही लगी थी। फिर भी युवक की चाकू से गोदकर की हत्या कर दी जाती है। नहीं है अपराधियों को पुलिस का खौफ
खुलेआम वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो जाते है।
विकास नगर के पार्क मैं लगभग 26 वर्षीय युवक की बेरहमी से चाकू गोदकर की हत्या आरोपी मौके से फरार हो गए!
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी मैं रखवा दिया।
मृतक की पहचान नहीं हो पाई!
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज सबूत के आधार पर आरोपियों की तलाश जारी !
पिंजौर बद्दी रोड पर स्थित गांव कोना में मुख्य मार्ग पर हड़ताल के चलते ट्रांसपोर्टर हड़तालिओ ने जो ट्रक ड्राइवर हड़ताल में शामिल नहीं है उन ट्रकों को रोकना सुरु कर दिया है।
यह वीडीओ गांव कोना से दीपक जी के द्वारा भेजी गई है
ढकौली पेट्रोल पंप पर भी हालात बेहद खराब
पंचकूला सेक्टर 5 के पेट्रोल पंप पर पहुंची पुलिस
पंचकुला सेक्टर 5 शालीमार ग्राउंड के पास पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के लिए मारामारी
पिंजौर बद्दी रोड पर स्थित गांव कोना में की गई काले कानून के खिलाफ जबरदस्त नारेबाजी
रिपोर्ट BY: दीपक
Happy New year 2024 चोखी ढाणी
नव वर्ष के आगमन पर अमरावती चोखी ढाणी में राजस्थानी लोक नृत्य की अद्भुत कला का प्रदर्शन
जीरकपुर के शिवा एनक्लेव में महिला के साथ दिया चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम# Desh Khabarnama #chain snaching #video viral
पंचकुला सेक्टर 5 यवनिका पार्क में विधायक ज्ञानचंद गुप्ता जी के साथ टिफिन बैठक का हुआ आयोजन। खेल प्रतियोगिता कबड्डी, रस्साकसी,और खो खो भी करवाई गई।यह प्रियोगियता पंचकुला के चार मंडल के बीच में करवाई गई। विजेताओं को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया गया।
रिपोर्ट:रामकुमार
पंचकूला सेक्टर 5 यवनिका पार्क का खूबसूरत दृश्य
साल के आखिरी दिन लोगों ने खुब किया मनोरंजन
भाजपा नेता संजीव खन्ना ने जीरकपुर नगर परिषद कर्मचारियों के बारे में कही यह बात
पंचकूला के सेक्टर 20 के सनसिटी सोसाइटी में एक 35 साल की युवती ने छलांग लगाकर की आत्महत्या।। मृतिका का नाम पूनम अग्रवाल है। जो कि पेशे से एक डॉक्टर है। और कुछ समय पहले पंचकूला के पारस हॉस्पिटल और अल्केमिस्ट हॉस्पिटल में डॉक्टर थी। और काफी समय से घर पर ही रह रही थी।। मृतका के पति असल अग्रवाल ने बताया कि वह मुंबई में कस्टम डिपार्टमेंट में तैनात हैं। और अभी कुछ समय से अपने पत्नी बच्चों के साथ रहने आए हुए थे। और वह घर पर मौजूद थे। और उनकी पत्नी पूनम अग्रवाल ने बाथरूम जाने को कहा और वहां जाकर बाथरूम के साथ लगती दीवार से छलांग लगाकर 11वीं मंजिल से आत्महत्या कर ली।। पंचकूला के सेक्टर 20 के एसएचओ वरिंदर शर्मा ने बताया कि हमको 4:00 बजे सूचना मिली थी कि एक युवती ने सनसिटी सोसाइटी की 11वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली है। हम वहां पर मौके पर गए और वहां से युवती की
ऑटो चालक ने 12 साल की बच्ची से की दरिंदगी
मानवता को शर्मशार कर देने वाला पंचकूला शहर में एक बार फिर एक दरिंदगी का मामला सामने आया है जहां एक युवक ऑटो के अंदर एक 12 साल की बच्ची के साथ करता रहा दुष्कर्म और बच्ची को लहूलुहान हालत में जंगल में फेंक कर भाग गया। तो बच्ची अपने घर पहुंची तो अपने पिता को उसके साथ दरिंदगी के बारे में बताया
उसके बाद बच्ची का पिता दिव्यांग इंसाफ मांगने के लिए चौन्की थानों के चक्कर काटता रहा पर किसी पुलिसकर्मी ने उसकी एक न सुनी और एक दिव्यांग पिता ठंड में एक अपनी बच्ची के साथ रात 1 बजे महिला थाना पहुंचा जहां पर उसकी मदद की गई।
पंचकूला के महिला थाना की एसएचओ नेहा संधू ने उसी समय रात को 2:00 बजे महिला थाना में पहुची और जांच अधिकारी निर्दोष को उसी समय बुलाकर बच्ची का मेडिकल कराया गया और रातों-रात आरोपी को गिरफ्तार भी किया गया आरोपी की पहचान 23 साल के मुस्
विश्वासघात जीरकपुर में दोस्त ही निकला दगाबाज#murder @
श्री सनातन धर्म मन्दिर स्वास्तिक विहार पटियाला रोड़ जीरकपुर में श्री अयोध्या धाम से पहुंचे पवित्र अक्षत कलश को धूमधाम एवम् गाजे बाजे के साथ आगामी 22 जनवरी तक आम जनता के दर्शनों के लिए पंडितों द्वारा मंत्रोचारण के बाद विधिवत रूप से स्थापित कर दिया गया है। मन्दिर की प्रबंधक कमेटी के प्रधान विपिन शर्मा ने बताया है कि मन्दिर के नजदीक विपिन शर्मा, सावित्री कौशिक, दामोदर दास, मोहित तथा प्रवीण बंसल की रामभक्त टोली द्वारा लोहगढ़ मन्दिर से अक्षत कलश लेकर पहुंचते ही इन्तजार में खड़े महिला मंडली सहित मुरारी लाल शर्मा, गुलशन भसीन, ओमप्रकाश आहूजा तथा सुषमा पंत्री आदि महिलाओं एवम् पुरुषों की टीम ने कलश यात्रा पर पुष्प वर्षा करके खुशी जताई। उपस्थित रामभक्तों ने जय श्री राम के जमकर नारे लगाए तथा ढोल नगाड़े की थाप पर झूम झूम कर धार्मिक गीतों के साथ नृत्य किया। रोजाना मन्दि
जीरकपुर में एक दोस्त ने ही किया आपने साथियों के साथ मिलकर दोस्त का कतल
पंचकुला सेक्टर 6 सिविल अस्पताल और साकेत में तैनात डॉक्टर गुरविंदर बल.MBBS, MS (ORTHO) मरीजों के लिए किसी देवता से कम नहीं। राधा शर्मा उम्र 74 साल वासी पिंजीर की टोटल हिप रिप्लेसमेंट का चमत्कारी कामयाब ऑपरेशन कर उनको नई जिंदगी के साथ चलने के काबिल भी बनाया।
राधा शर्मा का ऑपरेशन काफी रिस्की था। वाहेगुरु जी की कृपा से मुझे अपनी काबिलियत पर पूरा विश्वास था।इस ऑपरेशन को कामयाब किया।मेरी यही कोशिश रहती है की जो भी मरीज उनके पास आए उसको वह ठीक करके भेजे
डॉक्टर गुरविंदर सिंह बल
MBBS, MS (ORTHO)
Ex. Sr. PGIMER, Chd.
Ex H. Surgeon (Ortho)
Govt Multispeciality Hospital -16,
Chandigarh U.T.
Specialist in:
• Joint Replacement
(Hip, Knee, Shoulder)
• Arthroscopic Surgeon Sports Injuries (Knee & Shoulder)
• Spine Surgeon
• Foot & Ankle
• Trauma
गुलाब गढ़ रोड पर एक घर की दीवार से टकराई कार
नई किरण समाजिक संस्था की प्रधान काजल गुप्ता (v.mala) द्वारा चलाए गए शिक्षा अभियान के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चों को जीवन का एक महत्वपूर्ण पाठ पढ़ाते हुए गुरू गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहीदी के बारे मे बताया। इस के लिए सभी बच्चो को पावन गुरुद्वारे ईश्वर प्रकाश साहिब बलटाना में ले कर गई, जहां पाठी जी ने बच्चो को दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के जीवन में अडिग रह कर जुल्म के खिलाफ लड़ते हुए चार साहिबजादो की शहादत के बारे मे बताया और सीख दी किस तरह बच्चे भी अपने निश्चय पर कायम हो कर धर्म और मानवता की रक्षा कर सकते है।
इस अवसर पर टीम के बाकी मेंबर्स मुकेश, चंद्रशेखर, सपना, कोमल, निशा, गायत्री आरती, पूजा, निधि, अंजली और गुरप्रीत के साथ प्रधान काजल गुप्ता दर्शन करने गई और वहां जा कर जरूरत मंद बच्चों को गरम वस्त्र बाटें व खाने की चीजे बांटी।
महिला चोर गिरोह ने ताले तोड़ कर 15 मिनट में दिया चोरी की घटना को अंजाम
लोकहित सेवा समिति द्वारा सूर्या महल बैंक्वेट के सहयोग से आज परम् पूजनीय गुरू गोबिंद सिंह परिवार के शहादत सप्ताह के उपलक्ष्य में मेहनतकश समाज के झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों हेतु एक विशाल सर्दियों के वस्त्रों तथा भोजन का लंगर लगाया। समिति की प्रवक्ता कविता चौधरी ने बताया है कि इस अवसर पर भाजपा पंजाब कार्यकरिणी सदस्य मुकेश गांधी एडवोवेट मुख्य अतिथि तथा पार्षद टोनी राणा विशेष अतिथि रहे। सर्दियों के वस्त्रों में कोट पैंट, कमीज पैंट, सूट सलवार, टोपी, जूते, जुराब, मफलर, स्वेटर, जर्सियां, हाथों के दस्ताने तथा बच्चों के खिलौने शामिल रहे। उपस्थित बच्चों को शहीद बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह, बाबा जुझार सिंह, बाबा अजीत सिंह तथा माता गुजरी देवी के जीवन तथा शहादत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वीर शहीद सप्ताह को समर्पित इस कार्यक्रम को