पल प्रतिपल

पल प्रतिपल समकालीन रचनाशीलता की त्रैमासिकी

श्याम बेनेगल14 दिसंबर 1934-23 दिसंबर 2024
23/12/2024

श्याम बेनेगल
14 दिसंबर 1934-
23 दिसंबर 2024

31/10/2024
अगला अंकपल प्रतिपल 93-94 : कालजयी कृति 'लीला ' पर एकाग्रआवरण चित्र : रूपिंदर सिंह औलख ( यू. एस. ए)हम कालजयी कृति 'लीला' ...
03/05/2024

अगला अंक

पल प्रतिपल 93-94 : कालजयी कृति 'लीला ' पर एकाग्र
आवरण चित्र : रूपिंदर सिंह औलख ( यू. एस. ए)

हम कालजयी कृति 'लीला' पर एकाग्र पल प्रतिपल 93-94 की तैयारी में जुटे हैं। इस अंक के लिए अमृतसर से जाने माने चित्रकार हरमीत सिंह ने 'लीला' में प्रकाशित अजमेर रोडे और नवतेज भारती की आठ -आठ कविताओं के पोस्टर बनाये हैं। जिन्हें हम इस अंक में एक विशेष खंड के रूप में प्रकाशित कर रहे हैं। अजमेर रोडे जी के कविता पोस्टर यहां साझा करते हुए हमें ख़ुशी हो रही है।

20/04/2024

अपने जीवन को हल्के ढंग से समय के किनारों पर एक पत्ते की नोक पर पड़ रही ओस की तरह नृत्य करने दें।

- रवीन्द्रनाथ टैगोर

मार्च 2003 में प्रकाशित पल प्रतिपल का  महान क्रन्तिकारी भगत सिंह पर केन्द्रित विशेषांक ' क्रांति का पुनर्पाठ ' और सम्पाद...
22/03/2024

मार्च 2003 में प्रकाशित पल प्रतिपल का
महान क्रन्तिकारी भगत सिंह पर केन्द्रित विशेषांक
' क्रांति का पुनर्पाठ ' और सम्पादकीय

अगला अंकपल प्रतिपल 93 : कालजयी कृति ' लीला ' पर एकाग्रकनाडा निवासी पंजाबी के प्रख्यात कवि नवतेज भारती और अजमेर रोडे से व...
17/03/2024

अगला अंक

पल प्रतिपल 93 : कालजयी कृति ' लीला ' पर एकाग्र

कनाडा निवासी पंजाबी के प्रख्यात कवि नवतेज भारती और अजमेर रोडे से वरिष्ठ आलोचक एवं कथाकार विनोद शाही की विचारोत्तेजक बातचीत सहित अन्य संग्रहणीय सामग्री।

आवरण पेंटिंग : रूपिंदर औलख ( यू एस ए )

विश्व पुस्तक मेला 202410 फरवरी से 18 फरवरीआधार प्रकाशन हाल नंबर 2 स्टाल नंबर पी 18समकालीन रचनाशीलता की त्रैमासिक ' पल प्...
08/02/2024

विश्व पुस्तक मेला 2024
10 फरवरी से 18 फरवरी
आधार प्रकाशन हाल नंबर 2 स्टाल नंबर पी 18

समकालीन रचनाशीलता की त्रैमासिक ' पल प्रतिपल ' के उपलब्ध अंक।

किताबें जो ज़िंदगी को बेहतर बनाएं।
https://aadharprakashan.com

पल प्रतिपल 92 पर यह पहली वैचारिक एवम् सुचिंतित टिप्पणी कथाकार दोस्त राजकुमार राकेश ने जोख़िम उठाते हुए अपनी वाल पर  लिखी...
04/02/2024

पल प्रतिपल 92 पर यह पहली वैचारिक एवम् सुचिंतित टिप्पणी कथाकार दोस्त राजकुमार राकेश ने जोख़िम उठाते हुए अपनी वाल पर लिखी है क्योंकि वे स्वयं इस अंक का हिस्सा हैं। उनकी एक महत्वपूर्ण कहानी ' जहरमार ' इस अंक में प्रकाशित हुई है। शायद इसलिए वे इस अंक में प्रकाशित कहानियों पर टिप्पणी करने से बच निकले हैं। बहरहाल शुक्रिया दोस्त अंक पर इस आत्मीय टिप्पणी के लिए।

तीन दिन से मेंह बरस रहा है, और साथ निभाने के लिए दो पत्रिकाओं के ताज़ा अंक हैं।

अनेक गुज़िश्ता विशेषांकों के बीच पल प्रतिपल 92 कहने केलिए सामान्य अंक हैं, किंतु इसकी पूरी सामग्री का पाठ साहित्य की अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को छू रहा है। यॉन फॉस्से की छः, गेब्रियला मिस्त्राल की तीन और मरीना त्वेतायेवा की छः कविताएँ और इन तीनों कवियों पर क्रमशः भुवेन्द्र त्यागी, देवेंद्र मोहन और (पुनःश्च) देवेंद्र मोहन की परिचयात्मक टिप्पणियाँ कविता पाठकों के लिए तोहफ़ा हैं। ओरहान पामुक पर विजय शर्मा ने और फ़िलिस्तीनी उपन्यासकार गस्सान कनफ़ानी पर रियाज़ुल हक ने मन से लिखा है। कनफ़ानी के उपन्यास गर्दिश का एक मार्मिक अंश भी प्रकाशित है।
“साहित्य में प्रतिरोधी चेतना का सम्मान” शीर्षक से लिखा गया संपादकीय देश निर्मोही को एक अलग शीर्ष पर ले जाता है।
विनोद शाही का आत्मकथ्य उनकी आलोचना और चिंतन का प्रखर दस्तावेज है, तथा उनके प्रकाशित दोनों उपन्यासों की आधारभूमि पर व्यापक प्रकाश डालता है।
जीवन की आलोचना के क्रम में जयशंकर और जया जादवानी के डायरी अंश क़ाबिले पठनीय हैं।
कविता के खित्ते में सुरजीत पातर,विजय कुमार, अनूप सेठी, अच्युतानंद मिश्र और अमरेन्द्र कुमार शर्मा ने महत्वपूर्ण शिरकत की है। देवेंद्र पाल ने सुरजीत पातर पर एक बेहद सुन्दर आलेख लिखा है: जाकी कोसों कूक सुने।
समीक्षकों में लीलाधार मंडलोई, अंकित नरवाल और शुभम् मोंगा जाने पहचाने नाम हैं।
और आख़िर में कहानियाँ: फ़्रांज काफ़्का की चीन की महान दीवार, प्रियंवद की मृतसैनिकों के अंत्येष्टि अनुष्ठान पर दी गई वक्तृता, राजकुमार राकेश की जहरमार, लक्ष्मेन्द्र चोपड़ा की उत्तरायण में उजास,शैलेय की रात बारिश हुई और राजेंद्र श्रीवास्तव की न्याय शामिल हैं।
एक पत्रिका में इतनी सामग्री अनवरत बरसते मेंह की हर यातना का प्रचुर उपचार प्रस्तुत करती है।

दूसरी पत्रिका कहानी विशेषांक है। तीस कहानियों का बृहद अंक। उसपर आने वाले किसी अन्य लमहे में।

हरियाणा पावर यूटिलिटीज द्वारा यवनिका टाउन पार्क सेक्टर -5 पंचकूला में आयोजित आठ दिवसीय ( 15 जनवरी से 22 जनवरी 2024 ) दूस...
13/01/2024

हरियाणा पावर यूटिलिटीज द्वारा यवनिका टाउन पार्क सेक्टर -5 पंचकूला में आयोजित आठ दिवसीय ( 15 जनवरी से 22 जनवरी 2024 ) दूसरे पंचकूला पुस्तक मेले में आधार प्रकाशन अपनी सभी पुरस्कृत, चर्चित व नयी प्रकाशित किताबों के साथ शिरकत कर रहा है। आधार प्रकाशन के स्टाल पर आप सभी मित्रों का स्वागत रहेगा। इस पुस्तक मेले में राष्ट्रीय स्तर के कई महत्वपूर्ण प्रकाशक भी भाग ले रहे हैं। पंचकूला पुस्तक मेले में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी प्रकाशकों को हम अपने शहर में तहेदिल से स्वागत करते हैं। इस ट्राई सिटी के सभी साहित्य प्रेमियों और पाठकों का भी।

पल प्रतिपल 93 जनवरी -मार्च 2024  कालजयी कृति' लीला ' पर एकाग्र अंक के लिए अमेरिका से रूपिंदर औलख ने हमें अनूठा आर्ट वर्क...
13/01/2024

पल प्रतिपल 93 जनवरी -मार्च 2024 कालजयी कृति
' लीला ' पर एकाग्र अंक के लिए अमेरिका से रूपिंदर औलख ने हमें अनूठा आर्ट वर्क भेजा है। शुक्रिया आपका आर्ट वर्क पत्रिका को समृद्ध करेगा।

नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएं।
31/12/2023

नववर्ष की ढेरों शुभकामनाएं।

पल प्रतिपल 90-91
27/12/2023

पल प्रतिपल 90-91

समकालीन रचनाशीलता की त्रैमासिकी पल प्रतिपल के ' साहित्य के समकाल ' पर एकाग्र चार अंक।
27/12/2023

समकालीन रचनाशीलता की त्रैमासिकी पल प्रतिपल के ' साहित्य के समकाल ' पर एकाग्र चार अंक।

मेरी क्रिसमस और नववर्ष की बधाई। जैसे ही क्रिसमस का त्यौहार आता है एक उम्मीद जगती है कि कोई सांताक्लॉज आएगा और हम सब को क...
24/12/2023

मेरी क्रिसमस और नववर्ष की बधाई। जैसे ही क्रिसमस का त्यौहार आता है एक उम्मीद जगती है कि कोई सांताक्लॉज आएगा और हम सब को कुछ नायाब तोहफे अचानक मिल जायेंगे। आप यकीन माने या न माने पर आधार प्रकाशन की ओर से कुछ ऐसी बेहतरीन किताबें अवश्य आएँगी जिन्हें आप दुनिया के बेहतरीन तोहफों में से एक मान सकेंगे। और यह सांताक्लॉज एक बार आकर जाने वाला नहीं है वह पूरे वर्ष में कभी भी कहीं भी कुछ भी लेकर आ सकता है। इंतज़ार कीजिये।
*क्रिसमस इव पर बच्चों के साथ कुछ फोटोग्राफ्स। बच्चों को उपहार में किताबें मिलीं।

#आधार_क्रिसमस_ट्री

Address

Panchkula

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Telephone

+911722566952

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when पल प्रतिपल posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category