Anand sawera news

Anand sawera news Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Anand sawera news, Media/News Company, Panchkula.
(1)

10/01/2024

NPS के विरोध में रेलकर्मियों ने की हड़ताल ....

02/11/2023

पंचकूला इंडस्ट्रियल एरिया फेज 1 अभयपुर में पटाखे के विक्रेता पर सीएम फ्लाइंग ने मारी रेड, भारी मात्रा में नॉन ग्रीन पटाखे पाए गएl

30/10/2023

आंध्र प्रदेश ट्रेन दुर्घटना

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से ओडिशा के रायगढ़ जा रही एक यात्री ट्रेन के रविवार को विजयनगरम जिले में पटरी से उतर जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक घायल हो गए। पहले से ही पटरी से उतरी ट्रेन से एक अन्य पैसेंजर ट्रेन की टक्कर हो गई. हताहतों की संख्या के संबंध में अभी भी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है। दुर्घटना का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस साल जून में हुई विनाशकारी बालासोर ट्रेन त्रासदी के बाद चार महीने से भी कम समय में यह तीसरी बड़ी ट्रेन दुर्घटना है, जिसमें कम से कम 288 लोगों की जान चली गई थी।

"विशाखापत्तनम-पलासा पैसेंजर ट्रेन और विशाखापत्तनम-रगडा पैसेंजर ट्रेन के बीच पीछे की टक्कर हुई। दुर्घटना में 3 डिब्बे शामिल थे और 10 घायल हो गए। बचाव कार्य जारी है, स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ को सहायता और एम्बुलेंस के लिए सूचित किया गया। दुर्घटना राहत रेलगाड़ियाँ साइट पर पहुँच गईं", मंडल रेल प्रबंधक ने कहा।

#आंध्रप्रदेश #ट्रेन दुर्घटना,

29/10/2023

रोड़ एक्सीडेंट में महिला की PGI में मौत , 4 साल का छोटा लड़का इमरजेंसी में एडमिट , बड़े बेटे को आई गंभीर चोट । पुलिस प्रशासन की लापरवाही।

18/08/2023

विजय सवेरा के संपादक को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

16/05/2023

कालका वार्ड नंबर 5 से इलेक्शन लड़ चुके समाजसेवी चतर सिंह को 3 महीने की सजा एवं ₹24,000 जुर्माना!

15/05/2023

पंचकूला इंडस्ट्रियल फेस वन के फाटक पर संदिग्ध हालत में मिला शव ...

12/05/2023

ब्रेकिंग पंचकूला

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय पंचकूला के सेक्टर 1 महाविद्यालय में पहुंचे

पंचकूला सेक्टर 1 महाविद्यालय में 27 वां दीक्षांत समारोह कार्यक्रम में राज्यपाल हरियाणा ने की शिरकत

दीक्षांत समारोह कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे

सेक्टर 1 महाविद्यालय में आयोजित दीक्षांत समारोह में स्टूडेंट्स को डिग्रियां देकर सम्मानित किया

12/05/2023

देसी देख बिना ब्रेक करमू के साथ कुछ अनोखी बातचीत...

11/05/2023

पंचकूला सेक्टर 11 के Singh bakery में लगी भीषण आग , मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियां, मौके पर पहुंचे स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता..

06/05/2023

ब्रेकिंग पंचकूला ..
कुछ समय पहले हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा पिंजौर और उसके आसपास के नशा मुक्ति केंद्रों का निरीक्षण किया जिस दौरान उन्हें कुछ नशा मुक्ति केंद्र मे अनियमितताएं और और कुछ बिना लाइसेंस के मिले जिसके बाद नशा मुक्ति केंद्र से छुड़वा कर उन्हें सेक्टर 6 अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया जहां पर कुछ युवा द्वारा बताया गया उनके साथ इन नशा मुक्ति केंद्रों में अभद्र व्यवहार और गाली गलौज मारपीट की जाती थी और उन्हें नशा छुड़वाने की जगह नशे का आदि बनाया जा रहा था और कुछ का कहना था उनको वहां पर जबरदस्ती लाया गया और उनके साथ भी अभद्र व्यवहार और गाली गलौज की जाती थी पत्रकारों से बात करते हुए ज्ञानचंद गुप्ता द्वारा बताया गया कि उन्होंने पुलिस को सख्त आदेश दिए हैं कि नशा मुक्ति केंद्रों पर और इनको चलाने वालों पर कार्रवाई की जाए और इस मामले में कोई भी कोताही न बरती जाए और इसी के साथ उन्होंने बताया कि वह पिछले दिन हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज से मिले और उनके द्वारा इसकी लिखित में शिकायत दी गई जिसके बाद गृह मंत्री द्वारा उन्हें विश्वास दिलाया गया कि इस मामले में कोई भी कथा ही नहीं बढ़ती जाएगी और इसकी जांच भी विजलेंस से करवाई जाएगी और जो भी नशा मुक्ति केंद्र हरियाणा में है उनकी जांच की जाएगी और जिन जिन केंद्रों मे अनिम्यता मिलेगी उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी...

01/05/2023

इंडस्ट्रियल एरिया फेस 1 में सीवरेज की कंप्लेंट देने के बाद भी नगर निगम का कोई भी अधिकारी आकर सीवरेज का काम करते हुए नजर नहीं आया....फैक्ट्री वालों का कहना है हमने कई बार कंप्लेंट दी ...

27/04/2023

गार्बेज कलेक्टर को पिछले 2 महीने से तनख्वाह नहीं मिली परेशान होकर करे धरना प्रदर्शन..

25/04/2023

पंचकूला इंडस्ट्रिया फेस 1 में 9 किलो 210 ग्राम नशीला पदार्थ ट्रक के कंटेनर से बरामद हुआ...

24/04/2023

प्रॉपर्टी दिलाने के नाम पर कई लोग करते हैं ठगी,
ऐसे ठग बाजो से सचेत रहें सावधान रहें,
पूरे कागज पतर देखने के बाद फिर प्रॉपर्टी ले।

24/04/2023

जिसकी लाठी उसी की भैंस

कालका वार्ड नंबर 31 की पार्षद ने करा नाजायज कब्जा जब पार्षद ही कब्जे करेंगे तो आम जनता क्या करेगी..

18/04/2023

पत्रकारों का आरोप, उनको दी जा रही है धमकी, समाजसेवी के नाम पर की जा रही है ठगी, ऐसा इनका कहना है, कालका का हाल है बुरा हाल,..

16/04/2023

13 साल की नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने के मामले में चार आरोपी 2 महीने से फरार है.....कालका पुलिस के ऊपर सवाल हो रहे हैं खड़े... आखिर घोड़े बेचकर क्यों सो रही है पुलिस... पीड़ित परिवार का कहना है जो चारों सख्श है वह रोजाना अपने घर पर आते हैं...

01/04/2023

पेट्रोल , डीजल , राशन की महंगाई तो बढ़ रही है पर लोगों का वेतन नहीं बढ़ रहा है बिजली विभाग के कर्मचारी बैठे धरने पर...

30/03/2023

अभयपुर के आंगनवाड़ी में आयुष्मान कार्ड को लेकर बात चीत की, बच्चों को और गर्भवती महिलाओं को खानपान को लेकर जागरूक किया।

29/03/2023

सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल की पेड पार्किंग में ओवरचार्ज - अब ऑटो से बैटरी हो गई चोरी, पार्किंग वालों को बोलने का भी तरीका नहीं है,

25/03/2023

नेपाली मूल की महिला अपने 3 बच्चों को छोड़कर किसी और के साथ चली गई, बच्चे है परेशान......

18/03/2023

नेपाली मूल की 22 साल की लड़की की लास उसी के मालिक के घर संदिग्ध हालत में मिली.. परिवार वालो का आरोप है की उसे मारा गया है..

18/03/2023

चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर 22 साल की लड़की को छोड़ने उसका भाई आया उसके बाद युवती हुई लापता ....

17/03/2023

चंडीगढ़ सीटीयू वर्कशॉप पर एक महिला का शव पाया गया जिसकी नहीं हो पाई कोई पहचान, तकरीबन उम्र 60 से 62 साल बताई जा रही है...

17/03/2023

निगम के अधिकारी पार्षदों की सुनते नहीं तो भला आम आदमी की क्या सुनेंगे...

16/03/2023

अभयपुर पंचकूला वार्ड नंबर 9 मैं लोग सिवरेज का पानी पीने को मजबूर, लोगों के घर में गटर का पानी जा रहा है, लोगों का कहना है, यहां के पार्षद राजेश को कई बार सिवरेज की समस्याओं को लेकर बोला गया लेकिन उन्होंने अभी तक कोई काम नहीं कराया, सिवरेज वालो को सिवरेज साफ करने का भी पैसा देना पड़ता है,

16/03/2023

रेडी फेरी वालों का नामांकन भरा गया, और खुशी का माहौल भी दिखाई दिया। अब देखना यह रहेगा कि 11 में से 8 लोग कौन से चुने जायेंगे ...

Address

Panchkula

Telephone

+918360326819

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Anand sawera news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Panchkula

Show All