आहिस्ता आहिस्ता

आहिस्ता आहिस्ता जय हिंद

जमाना माप का सका उसके कद का अंदाजा,वह आसमान था मगर सर झुकाकर चलता था !!पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री श्री डॉक्...
27/12/2024

जमाना माप का सका उसके कद का अंदाजा,
वह आसमान था मगर सर झुकाकर चलता था !!

पूर्व प्रधानमंत्री और महान अर्थशास्त्री श्री डॉक्टर मनमोहन सिंह जी इस दुनिया से विदा हो गए है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

तूने फ़ैसले ही फासले बढ़ाने वाले किए,वरना कुछ ना था तुझसे ज्यादा करीब मेरे !!
20/12/2024

तूने फ़ैसले ही फासले बढ़ाने वाले किए,
वरना कुछ ना था तुझसे ज्यादा करीब मेरे !!

आज सजी संवरी होगी वो ऐसे,चाँद ने चार चाँद लगाये हो जैसे !!
11/12/2024

आज सजी संवरी होगी वो ऐसे,
चाँद ने चार चाँद लगाये हो जैसे !!

हरियाणा के जन्मदिन पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ। आपका आने वाला हर पल मंगलमय, उज्जवल व खुशहाल हो.....
01/11/2024

हरियाणा के जन्मदिन पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
आपका आने वाला हर पल मंगलमय, उज्जवल व खुशहाल हो.....

तमाम तस्वीरें थीं तुम्हारीसब में तुम अच्छी थी,ये ना पूछा करो,किसमें सबसे अच्छी थी,
31/10/2024

तमाम तस्वीरें थीं तुम्हारी
सब में तुम अच्छी थी,

ये ना पूछा करो,
किसमें सबसे अच्छी थी,

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे। शुभ दीपावली
31/10/2024

आप सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सभी के जीवन में सुख समृद्धि बनी रहे।

शुभ दीपावली

ये आसमान कहीं और क्यों नहीं जाता,मैं बाप हूं मेरे सिर पर जिम्मेदारियां बहुत हैं !!
21/10/2024

ये आसमान कहीं और क्यों नहीं जाता,
मैं बाप हूं मेरे सिर पर जिम्मेदारियां बहुत हैं !!

तुम कौन सी दुनिया से आयी हो मोहतरमा,इस दुनिया के लोग तो इतने हसीन नही हुआ करते !!
10/10/2024

तुम कौन सी दुनिया से आयी हो मोहतरमा,
इस दुनिया के लोग तो इतने हसीन नही हुआ करते !!

एक इरादे की नीयत हो तो बहुत कुछ हो सकता है यार,किया जाना ज़रूरत हो तो बहुत कुछ हो सकता है यार,तमाम चीज़ें हैं दुनियां मे...
08/10/2024

एक इरादे की नीयत हो तो बहुत कुछ हो सकता है यार,
किया जाना ज़रूरत हो तो बहुत कुछ हो सकता है यार,

तमाम चीज़ें हैं दुनियां में जो करनी है तो करो,
काम मोहब्बत है तो बहुत कुछ हो सकता है यार,

मोहब्बत काम बन जाए तो ये भी ठीक काम है,
मगर इसके इलावा घर चलाने को बहुत कुछ हो सकता है यार !!

बड़ी ख्वाहिश थी कि वो मेरी हो जाए,हीरा मगर कहां मजदूर का होता है !!
01/10/2024

बड़ी ख्वाहिश थी कि वो मेरी हो जाए,
हीरा मगर कहां मजदूर का होता है !!

मैं ईमानदार हूं, ये तुमसे किसने कहा मोहतरमा,मैं तो हर रोज तुम्हे चोरी चोरी देखता हूं !!
28/09/2024

मैं ईमानदार हूं, ये तुमसे किसने कहा मोहतरमा,
मैं तो हर रोज तुम्हे चोरी चोरी देखता हूं !!

जानना है आपको कि क्या हुआ हमको,बस इतना समझ लीजिए कि खुदा रूठ गया है !!
22/09/2024

जानना है आपको कि क्या हुआ हमको,
बस इतना समझ लीजिए कि खुदा रूठ गया है !!

हम बागी रहेंगे उन महफिलों में सदा,जहां इज्जत तलवे चाटने वालो को मिलती हो !!
17/09/2024

हम बागी रहेंगे उन महफिलों में सदा,
जहां इज्जत तलवे चाटने वालो को मिलती हो !!

वक्त पर मिल जाए तो एक कंधा भी बहुत है,बेवक्त मिले तो 4 कंधे भी कम पड़ जाते है।
17/09/2024

वक्त पर मिल जाए तो एक कंधा भी बहुत है,
बेवक्त मिले तो 4 कंधे भी कम पड़ जाते है।

मैनें भरम रखा की ताज़ा रौशनी आती है उस दरार से,ये मानना मुनासिब नहीं होगा की गरीबी में जी रहा हूं मैं !!
06/09/2024

मैनें भरम रखा की ताज़ा रौशनी आती है उस दरार से,
ये मानना मुनासिब नहीं होगा की गरीबी में जी रहा हूं मैं !!

जब सुनानें को कुछ होगा यकीन करो ज़रूर कहेंगे,अब ये आलम है सोचने तक की इच्छा नहीं होती !!
06/09/2024

जब सुनानें को कुछ होगा यकीन करो ज़रूर कहेंगे,
अब ये आलम है सोचने तक की इच्छा नहीं होती !!

बाहर से अच्छे ही दिखते हैं, ये कुदरत की दुआ है,अंदर से क्या कहें जानें दें, सब बढ़िया है !!
06/09/2024

बाहर से अच्छे ही दिखते हैं, ये कुदरत की दुआ है,
अंदर से क्या कहें जानें दें, सब बढ़िया है !!

फिर नहीं आएगा कोई उसकी जगह पे यार,मुझे मंज़ूर नहीं सूरज के बदले जुगनू हो !!
26/08/2024

फिर नहीं आएगा कोई उसकी जगह पे यार,
मुझे मंज़ूर नहीं सूरज के बदले जुगनू हो !!

Address

Asaoti
Palwal

Telephone

9992813387

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when आहिस्ता आहिस्ता posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to आहिस्ता आहिस्ता:

Share