Er Mohd Vasim Akram Meo

Er Mohd Vasim Akram Meo لَا إِلٰهَ إِلَّا الله مُحَمَّدٌ رَسُولُ الله
The Land of_Meo_Is Called_Mewat_. I am from_Mewat_. JAI_HIND! JAI_BHARAT

Copy pasteFor everyone  👇    अब इतने बड़े भगत भी न बनो के अपनी जान ही चली जाएlनेताओं से ज्यादा अपने माँ बाप व बीबी बच्चों...
12/09/2024

Copy paste
For everyone 👇

अब इतने बड़े भगत भी न बनो के अपनी जान ही चली जाएl
नेताओं से ज्यादा अपने माँ बाप व बीबी बच्चों का भी ख्याल रखलो, नेता एक वक़्त इग्नोर कर देगा लेकिन परिवार कभी नहीं करेगा !!

11/09/2024
Ek dum new....
11/09/2024

Ek dum new....

08/09/2024

Shokat Ali
Bhai kab final hovega....ase hi final krayega kiya bro
All eye's on Hathin
👁️👁️👁️

Copy paste 👇अखिलेश यादव हरियाणा में कांग्रेस पार्टी से तीन सीट चाहते हैं जिसके लिए कांग्रेस आलाकमान को अपनी लिस्ट भी भेज...
08/09/2024

Copy paste 👇
अखिलेश यादव हरियाणा में कांग्रेस पार्टी से तीन सीट चाहते हैं जिसके लिए कांग्रेस आलाकमान को अपनी लिस्ट भी भेज दी है।
अखिलेश यादव ने कांग्रेस से तीन सीटें मांगी है जिनमे दो मेव बाहुल्य शीट पर गैर मेव को टिकट देना चाहते है और मेवो की नुमाइंदगी खत्म करना चाहते है अगर ऐसा होता है तो यहाँ सभी मेव कंडीडेट मिलकर निर्णय ले और एक -एक मेव को कंडीडेट उतार कर जोरदार तरिके से बेटिंग करे और इन्हे अहसास करवाए आप हमारा हक नहीं छीन सकते है,

यह मेव बाहुल्य शीट थी व है अगर मेव बिके तो यह शीट जिंदगी भर के लिए हाथ से चली जाएंगी !! जो गलती कामाँ वाले लोगो ने हरियाणा वालों के बहकावे मे आकर की वही गलती सोहना और हथींन मे मत दोहरा देना, और जो अफवाह फैलाये और लोगो को गुमराह करे उनमे जेवड़ा दे भिजोभीजोकर,

उन नमक हराम लोगो को तो केवल बिरयानी से मतलब होता है शीट जाने के बाद असली दुःख वहाँ की आवाम को भुगतना पड़ता है, ऐसी शीट पर तभी रिस्क ले ज़ब सामने वाले कंडीडेट को आपने फर्क रखा हो और हर समय कॉम के साथ खड़ा मिले न की वोट लेकर ग़ायब हो जाये !! हरियाणा वाले दलालो की गलती का अहसास लोगो को हो चुका है और 26 के परिसीमन के बाद और होगा, ज़ब मेवो के पास केवल पहाडी व सीकरी मिलकर केवल एक ही विधानसभा होगी और कामाँ व नगर छीन ली गई होंगी, या यह कहे उनमे अल्पमत मे हो गये होंगे,
धन्यवाद
इंजीनियर वसीम अकरम मेव

06/09/2024

बा झिरका के ओ 1,00,000 से जिता के भेजयो

♥️♥️♥️

05/09/2024

JE Sahab ka bhi katega....95%
Fir tum Ajaad ka jhanda hilaaoge

05/09/2024

दोनो हारेगे याद रखना

🤣🤣🤣

नाशिक फ्लाईओवर में स्पेस टेक्नोलॉजी का हुआ प्रयोग!
28/08/2024

नाशिक फ्लाईओवर में स्पेस टेक्नोलॉजी का हुआ प्रयोग!

"चाहे आपका दिमाग या रणनीति कितनी भी शानदार क्यों न हो, अगर आप अकेले खेल रहे हैं, तो आप हमेशा किसी टीम से हार जाएंगे।" - ...
02/07/2024

"चाहे आपका दिमाग या रणनीति कितनी भी शानदार क्यों न हो,
अगर आप अकेले खेल रहे हैं, तो आप हमेशा किसी टीम से हार जाएंगे।"
- रीड हॉफमैन

30/06/2024

302

नेता और अभिनेता का कोइ धर्म नहीं होता अपने काम मे व्यस्त रहिए!
21/06/2024

नेता और अभिनेता का कोइ धर्म नहीं होता अपने काम मे व्यस्त रहिए!

17/06/2024

अपने अहंकार, चुतियापन की कुर्बानी कौन कौन देवेगा 🤔

राजिस्थान के कुछ इलाको मे घरों पर बुलडोज़र चल रही है तो कुछ लोग केह रहे है सिर्फ़ दोषी को सजा मिले पूरे परिवार को क्यों ...
13/06/2024

राजिस्थान के कुछ इलाको मे घरों पर बुलडोज़र चल रही है तो कुछ लोग केह रहे है सिर्फ़ दोषी को सजा मिले पूरे परिवार को क्यों सज़ा मिल रही है .

तो उन्हें बता दु की पता नहीं लुटने वाले लोगो मे से कितनो ने आत्मा@@@हत्या कर ली , कितनो के घर बर्बाद हो गए , कितनो के सिर से बाप , भाई ,बहन ,माँ का साया इन लोगो ने छीन लिया।

और आप केह रहे है इनके घर वालों को सजा क्यों मिल रही है - क्यों ना मिले भला

क्या इनके घर वालों ने उस हराम की कमाई को नहीं खाया ??

क्या ये इनके घर वालों ने कभी अपने बेटे को रोखने के लिए प्रयास किए ??

जो इन्होंने उस हराम की कमाई से प्रॉपर्टी ख़रीदी है, घर बनाए है , तो क्या उनके घर वाले उस घर मे नहीं रेह रहे .

ऊपर वाले के घर मे धेर है अंधेर नहीं . करमों का फल तो भुगतना पड़ेगा .
जीतने भी जाती वर्ग के लोग ये काम कर रहे है उन सब पर action लेना चाहिए , मैं तो केहता हूँ प्रॉपर्टी को बजाए तोड़ने के उसे नीलाम करके victims को मुआवज़ा दिया जाना चाहिए .

 #दुनिया के इतिहास में अमेरिका पर टैक्स लगाने वाला पहला व्यक्ति मुसलमान था ? उनका नाम गाज़ी हसन पाशा था वो अल्जीरिया में...
02/06/2024

#दुनिया के इतिहास में अमेरिका पर टैक्स लगाने वाला पहला व्यक्ति मुसलमान था ?
उनका नाम गाज़ी हसन पाशा था वो अल्जीरिया में 1714 में पैदा हुए और 1790 में वफ़ात पाई, उन्हे ‘शेर वाला पाशा’ के नाम से भी जाना जाता है, उस्मानिया सल्तनत के लिए उन्होंने बहुत से इंकलाबी काम किये थे जिनमे कुछ खास यहां नोट किये जा रहे हैं,

उन्होने अपनी कम उम्री के दौर में ही एक स्पेनिश युद्धपोत पर कब्जा कर लिया और उस स्पेनिश जहाज के मालिक बने जिसने उनकी बहादुरी की कहानियों की नींव रखीउन्होने भूमध्य सागर में कई अमेरिकी युद्धपोतों पर कब्जा कर लिया और उन्हे डूबो दिया इसके साथ ही अमेरिका पर टैक्स लगाया, उस्मानिया सल्तनत पहला और एकमात्र ऐसा साम्राज्य था जिसने अमेरिका पर कर लगाया था, परेशान होकर अमेरिका ने उनके साथ त्रिपोली की संधि की नींव रखी, जो अमेरिकी इतिहास में विदेशी भाषा में लिखी गई पहली और एकमात्र संधि भी है,

अमेरिका को इस संधि के लिए 642,000 तुर्क स्वर्ण सिक्के और प्रति वर्ष 12,000 स्वर्ण सिक्कों का भुगतान करना पड़ा, ग़ाज़ी हसन पाशा ने अल्जीयर्स में एक शेर को पालतू बनाया यह शेर दुश्मन के जहाजों पर चढ़ई के वक़्त हमेशा उनके साथ रहता था,

ग़ाज़ी हसन पाशा ने तीन साल के भीतर एक नए और आधुनिक तुर्क बेड़े का निर्माण किया, एंव आज जो तुर्की की नौसेनिक अकादमियां हैं उसकी नींव रखने वाले भी हसन पाशा ही हैं, इसके साथ उन्होने कई मस्जिदें और स्कूल भी बनवाए, हसन पाशा की कोई औलाद नहीं थी 1790 ईस्वी में हसन पाशा ने दुनिया को अलविदा कह दिया।
Copy paste

अपने अपने चार्जर पर फोटो लगा लो, ताकि कोई और आपका चार्जर प्रयोग न करे।
29/05/2024

अपने अपने चार्जर पर फोटो लगा लो, ताकि कोई और आपका चार्जर प्रयोग न करे।

अपने अपने चार्जर पर फोटो लगा लो, ताकि कोई और आपका चार्जर प्रयोग न करे।
29/05/2024

अपने अपने चार्जर पर फोटो लगा लो, ताकि कोई और आपका चार्जर प्रयोग न करे।

😂😂😂
27/05/2024

😂😂😂

😀😀😀
26/05/2024

😀😀😀

Address

Palwal

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Er Mohd Vasim Akram Meo posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Palwal media companies

Show All