Online Banta Marwar news

Online Banta Marwar news Please like & save my page Online Banta Marwar News
Pravin Raj parihar banta
9571742778
(1)

07/09/2022

जलझूलनी एकादशी पर निकाली गई रेवाड़ी।

बांता। कस्बे में मंगलवार को जलझूलनी एकादशी पर चारभुजा मंदिर, रणछोड़राय मंदिर, सहित विभिन्न मंदिरों से रेवाड़ी कस्बे के मुख्य रावले में पहुंची वहां से रावला परिवार के द्वारा पूजा कर सरोवर के लिए रवाना हुई। तालाब के तट पर पहुंचने पर देवों को जल से झुलाया गया। वहां पर पुजारीयों के द्वारा पूजा अर्चना कर वापिस मंदिर के लिए रवाना हुए इस मौके पर मुख्य दर्शय बच्चे, महिला, पुरुष रेवाड़ी के नीचे कतार लगा कर बैठे उनके ऊपर होकर रेवाड़ी गुजरी।
इस मौके पर सरपंच कालुराम सिरवी, सवाई सिंह बांता,पुरबजी धाम के उपासक सुरेश माली, सवाई सिंह राजपुरोहित, अरविंद सिंह, प्रभुलाल रामाजी गुड़ा, विक्रम दास, घनश्याम मालवीय, जगदीश वैष्णव, राजकुमार, श्रवण सिंह, सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

अखिल भारतीय देवंवशीय मालवीय लोहार समाज की बैठक रणछोड़ भगवान मंदिर में हुई आयोजित।बांता। कस्बे के रणछोड़ भगवान मंदिर परिस...
07/09/2022

अखिल भारतीय देवंवशीय मालवीय लोहार समाज की बैठक रणछोड़ भगवान मंदिर में हुई आयोजित।

बांता। कस्बे के रणछोड़ भगवान मंदिर परिसर में ट्रस्ट कार्यकारिणी की बैठक अध्यक्ष प्रभुलाल रामाजी गुडा की अध्यक्षता में मंगलवार को देव झुलनी एकादशी पर आयोजित की गई जिसमें मंदिर नवनिर्माण एव मंदिर परिसर विकास हेतु प्रस्ताव पारित किया गया
देव झुलनी एकादशी पर उपस्थित समाज बंधुओं को ट्रस्टीगण द्वारा मंदिर में आने के रास्ते अवरुद्ध होने पर प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की गई।
यह रहे उपस्थित बाबुलाल आसोरीया,भंवरलाल सोमेसर, शिवलाल, जगदीश, राजुभाई गोदावास, श्रवण लोलावास,गगन मालवीय, गणपतलाल, घनश्याम बांता, मदनलाल,अमृतलाल, सुरेश, रमेश, गोविंद, मुकेश, हनुमान, देवाराम, राजू ,भंवर लाल,मीठालाल कोदरा, रामलाल मालवीय, प्रकाश मालवीय अन्य समाज बंधु उपस्थित थे।

एक शाम पुरबजी के नाम भक्ति संध्या आज होगी आयोजित।  बांता। कस्बे के तालाब के पास मालियों की वाड़ी पर स्थित पुरबजी बावजी क...
07/09/2022

एक शाम पुरबजी के नाम भक्ति संध्या आज होगी आयोजित।

बांता। कस्बे के तालाब के पास मालियों की वाड़ी पर स्थित पुरबजी बावजी के वार्षिक उत्सव पर 7 सितंबर रात्रि को भक्ति संध्या व 8 सितंबर को वड़गोडा़ निकाला जाएगा इस अवसर पर महाप्रसादी का आयोजन भी किया जाएगा। उपासक सुरेश माली ने बताया कि इस मौके पर कई प्रांतों से प्रवासी बन्धु आएंगे। वार्षिक उत्सव की तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है इस मौके पर पुरबजी धाम के किशोर गेहलोत, गोविन्दलाल, चन्द्रशेखर सिंह तैयारियों में जुटे हुए हैं।

ट्रैक्टर-ट्रेलर में टक्कर, 7 रामदेवरा श्रद्धालुओं की मौत:रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रेलर ने मारी टक्कर, उछलकर सड़क पर गिरे सवा...
19/08/2022

ट्रैक्टर-ट्रेलर में टक्कर, 7 रामदेवरा श्रद्धालुओं की मौत:रॉन्ग साइड से आ रहे ट्रेलर ने मारी टक्कर, उछलकर सड़क पर गिरे सवार

पाली

जैसलमेर के रामदेवरा दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज-सिरोही बाईपास पर हुआ।

ट्रॉली में 20 से 25 लोग सवार थे। ट्रॉली सिरोही की तरफ जा रही थी। बताया जा रहा है कि सामने से रॉन्ग साइड से दो ट्रेलर आ रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि ट्रॉली में सवार सभी श्रद्धालु उछलकर सड़क पर जा गिरे। अभी तक 7 श्रद्धालुओं की मौत की सूचना है। यह आंकड़ा और बढ़ भी सकता है। सीओ सुमेरपुर रजत विश्नोई, थाना प्रभारी सुमेरपुर रामेश्वर भाटी मौके पर हैं। ग्रामीणों की मदद से घायलों को शिवगंज (सिरोही) और सुमेरपुर (पाली) सीएचसी में एडमिट कराया गया है।
वन-वे की वजह से हुआ हादसा

शुक्रवार सुबह सुमेरपुर हाईवे पर हादसा हो गया था। इस हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई थी। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया था। इस वजह से यहां वन-वे किया गया था। शुक्रवार रात ट्रॉली में बैठकर आ रहे जातरूओं (श्रद्धालुओं) को सामने से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी।

गुजरात के हैं श्रद्धालु

सभी श्रद्धालु गुजरात के बनासकांटा जिले के हैं। इनमें से अधिकतर कुकड़ी गांव के बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना के बाद सिरोही कलेक्टर डॉ. भंवर लाल व एसपी ममता गुप्ता भी मौके पर पहुंचे। पाली कलेक्टर नमित मेहता और एसपी डॉ. गगनदीप सिंघला भी सुमेरपुर के लिए रवाना हो गए हैं।

मेडिकल कॉलेज को मिली इस वर्ष की छटवी देहदान।पाली 27 जुलाई ।स्वर्गीय गीता देवी उम्र 85 वर्ष के निधन के बाद उनके परिजनों न...
27/07/2022

मेडिकल कॉलेज को मिली इस वर्ष की छटवी देहदान।

पाली 27 जुलाई ।स्वर्गीय गीता देवी उम्र 85 वर्ष के निधन के बाद उनके परिजनों ने आई बैंक पाली चैप्टर के सहयोग से आज शरीर रचना विभाग को अब तक की 13 वीं देह दान में मिली है।

स्वर्गीय गीता देवी का निधन आज सुबह वृद्धाश्रम सेवा समिति पाली में हो गया था। स्वर्गीय गीता देवी के निधन के बाद परिजनों ने व वृद्धाश्रम प्रशासन ने आई बैंक के हुक्मी चंद मेहता से सम्पर्क कर देह शरीर रचना विभाग को दान की ।
देहदान के समय शरीर रचना विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनूप सिंह गुर्जर के द्वारा देहदान करने वाले परिजनों को सर्टिफ़िकेट दिया व सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
विभाग की डॉ रितु अग्रवाल , डॉ पायल कासट, डॉ दीपु सिंह व डॉ महेंद्र सिंह के अलावा डॉ प्रतिभा गर्ग , श्री हुक्मीचंद , श्री केवल चंद कवाड, डॉ आर के गर्ग , डॉ प्रियंका सोनी आदि उपस्थित रहे ।
डॉ के सी अग्रवाल अतिरिक्त प्राचार्य ने बताया कि पाली ज़िले में देह दान की परम्परा से इस महाविद्यालय में टीचिंग व रीसर्च के कार्य करने में बहुत मदद मिलती है ।

अरावली पर्वतमालाओं में हुई तेज बारिश से क्षेत्र की नदिया तेज वेग से बहनी शुरू हो गयी, राजस्थान पत्रिका के पाली पत्रिका क...
27/07/2022

अरावली पर्वतमालाओं में हुई तेज बारिश से क्षेत्र की नदिया तेज वेग से बहनी शुरू हो गयी, राजस्थान पत्रिका के पाली पत्रिका के मुख्य पृष्ठ पर बांता गाँव मे ड्रोन कैमरे से लिया गया नदी का फोटो,

जयेश दवे।
सहयोगी प्रवीण कुमार बांता !

27/07/2022

आपके पास में अगर कोई भी खबर, फोटो या वीडियो हो तो हमें भेजें।

ऑनलाइन बांता मारवाड़ न्यूज
9571742778

पाली जिला मुख्यालय प्रवेश मार्ग नया गाँव से कॉलेज तक टूटी सड़क पर शहरवासियों का फूटा गुस्सा।पाली। पाली जिला मुख्यालय मुख्...
27/07/2022

पाली जिला मुख्यालय प्रवेश मार्ग नया गाँव से कॉलेज तक टूटी सड़क पर शहरवासियों का फूटा गुस्सा।

पाली। पाली जिला मुख्यालय मुख्य प्रवेश मार्ग नयागांव से कॉलेज तक टूटी सड़क पर आज एक लोडिंग टेम्पो पलटने से आसपास अनेक कॉलोनी के शहरवासियों का गुस्सा फूटा।

शहर के मुख्य प्रवेश मार्ग पर अनगिनत खड्डों में पड़ी मुख्य सड़क पर रोजाना हादसे हो रहे ।
इस तरफ 6 बड़े स्कूल होने की वजह से हजारो नन्हे नन्हे छात्र इसी सड़क पर वाहनों में आते जाते है हर समय मौत मण्डरा रही। नगरपरिषद की अनदेखी के वजह से यह मुख्य सड़क नही बन जाने से सेकड़ो शहरवासियों ने मुख्य सड़क मार्ग रोक विरोध किया। सूचना से पाली विधायक ज्ञानचंद पारख भी पहुचे ओर विरोध में समिलित हुए। आसपास 4 कॉलोनी के निवासियों ने नगरपरिषद एवं सार्वजनिक विभाग के खिलाफ नाराजगी जता भारी विरोध प्रदर्शन किया।
सूचना से सिटी सीओ पुलिस मौके पर पहुच 2 घण्टे बाद लोगो से समझाइस के बाद रास्ता खुलवाया। गौरतलब रहे कि कुछ माह पूर्व प्रभारी मंत्री टीकाराम जुली द्वारा इस सड़क निर्माण का कार्य सुरु करवाने का मुहर्त भी किया परन्तु 5 महीने बीते ना सड़क बनी ना मरम्मत हुई।

वर्तमान में 2 किलोमीटर में सेकड़ो गहरे चौड़े खड्डे हर समय हादसों अनहोनी को निमंत्रण दे रहे। रोजाना हादसे पे हादसे हो रहे।

विधायक पारख ने स्थानीय नगरपरिषद ओर सार्वजनिक विभाग पर मिलीभगत अनदेखी लापरवाही भ्र्ष्टाचार के आरोप लगाए।

आज अचानक टेम्पो पलटने से टेम्पो चालाक घायल हो गया जिसका उपचार बांगड अस्पताल में चल रहा।

मुख्य सड़क के टूटे कई साल बीते पर प्रशासन की अनदेखी का खामियाजा हजारो वाहन वाले एव वार्डवासियों को भुगतना पड़ रहा है

26/07/2022

जोधपुर शहर में सोमवार शाम को हुई तेज मूसलाधार बारिश में कई जगह पर पानी भरने से चार पहिया वाहन व दुपहिया वाहन पानी में बहे।

26/07/2022

जवाई बांध की सहायक नदी बेड़ा नदी में आया पानी जवाई बांध में पानी की आवक हुई शुरू

26/07/2022

बांता सहित आसपास के क्षेत्र में देर रात्रि से ही बारिश से चालू नदी नालों में आया पानी।

14/07/2022

बिग ब्रेकिंग
ऑनलाइन बांता मारवाड़ न्यूज

जवाई बांध का गेज पहुंचा 12 फीट के पार।

14/07/2022

Jawai dam Gauge
Date 14.07.2022
Time- 5.22 pm
Gauge- 10.00 feet
Capacity 777.00 mcft

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख का बीमा क्लेम तीन जनों को दिया गया।बांता। कस्बे के राजस्थान मरुधरा ग्र...
12/07/2022

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो लाख का बीमा क्लेम तीन जनों को दिया गया।

बांता। कस्बे के राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक की शाखा प्रबंधक विनोद कुमार कलोरिया के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो, दो लाख के तीन जनों को चेक दिया गया। शाखा प्रबंधक ने बताया कि मंजू देवी पत्नी पीराराम देवासी, शांति देवी पत्नी बिंजाराम प्रजापत, किरण कंवर पत्नी दलपत सिंह राजपूत, को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो,दो लाख की बीमा क्लेम राशि प्रदान की गई।

बरगद का पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति हुई ठप।बांता। गांव के किनारे बेरा लौकी पर खड़े बरगद का पेड़ नीचे गिरने से विद्युत ...
12/07/2022

बरगद का पेड़ गिरने से विद्युत आपूर्ति हुई ठप।

बांता। गांव के किनारे बेरा लौकी पर खड़े बरगद का पेड़ नीचे गिरने से विद्युत आपूर्ति हुई ठप। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए लाइनमैन को फोन करके विद्युत आपूर्ति बंद करवाई। ग्रामीणों ने बताया कि शाम 7 बजकर 20 मिनट पर यह हादसा हुआ।

05/07/2022

बांता सहित आसपास के क्षेत्र में तेज मूसलाधार बारिश हो रही है।

सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन।बांता। कस्बे के पुलिस चौकी में मंगलवार शाम को सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। चौकी प्रभारी राजेश...
05/07/2022

सीएलजी बैठक का हुआ आयोजन।

बांता। कस्बे के पुलिस चौकी में मंगलवार शाम को सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। चौकी प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉ गगनदीप सिंगला के आदेश पर थाना अधिकारी मोहन सिंह भाटी के निर्देश में सीएलजी बैठक का चौकी प्रभारी की अध्यक्षता में आयोजन किया गया बैठक में ईद के त्यौहार को देखते हुए आपसी भाईचारा बनाये रखने का निर्णय लिया, वही ग्राम रक्षकों को प्रतीक चिन्ह, आईडी वितरण की गई, बैठक शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित हुई इस मौके पर बांता उप सरपंच महेंद्र कुमार, हिंगोला कलां सरपंच गोविंद राम गोयल, लालाराम सीरवी, रामसिंह पांचेटिया, निर्मल जोशी, छोगाराम सीरवी सहित सीएलजी सदस्य,व चौकी स्टॉप उपस्थित रहे।

02/07/2022

बांता।-शनिवार सुबह को आई तेज बारिश से नदी में आया पानी।

विडियो।-नदी का सुंदर दृश्य।

आउवा।-जेतपुरा चोराहा से धामली खैरवा जाने वाले मार्ग पर रपट पर बहता पानी।
02/07/2022

आउवा।-जेतपुरा चोराहा से धामली खैरवा जाने वाले मार्ग पर रपट पर बहता पानी।

सांवरिया सेठ गो सेवा समिति की बैठक हुई आयोजित पुरानी कार्यकारिणी को किया भंग। बांता।- कस्बे के भीमालिया रोड पर स्थित सां...
10/04/2022

सांवरिया सेठ गो सेवा समिति की बैठक हुई आयोजित पुरानी कार्यकारिणी को किया भंग।

बांता।- कस्बे के भीमालिया रोड पर स्थित सांवरिया सेठ गौ शाला परिसर में रविवार को 36 कोम की बैठक आयोजित की गई जिसमें पुरानी कार्यकारिणी को भंग करते हुए नई कार्यकारिणी का गठन किया जिसमें अध्यक्ष पद पर सज्जन राज कोठारी, उपाध्यक्ष पद पर लालाराम सिरवी, कोषाध्यक्ष पद पर रामलाल मालवीय, सचिव पद पर विरेन्द्र सिंह चम्पावत को सर्वसम्मति से निर्वाचित किया गया। वहीं नागणेच्या ग्रुप के द्वारा ₹51000 , तेजाराम सीरवी 5500, कुलदीप सिंह राव 5100, की राशि नकद दी गई व 165000 रुपए की राशि की घोषणा गौशाला में की गई इस मोके पर संरक्षक समुद्रसिंह बांता, पुर्व अध्यक्ष सज्जन राठौड़,पुर्व सचिव नन्द किशोर दवे, मेला कमेटी अध्यक्ष जमनादास वैष्णव, लालचंद शर्मा, राजकुमार वैष्णव, राकेश वैष्णव,उप सरपंच महेंद्र कुमार, पुर्व जिला परिषद सदस्य नारायण लाल, नारायण सिंह सौंलकी, पेंटर बालु चौहान, दुर्गाराम चौधरी, धनसिह राव,भंवरलाल सिरवी, डायाराम जिनगर, आदि मौजूद रहे।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किया भेंट।बांता। कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गुरुवार को सांसद पीपी चौधरी कोष के द्...
17/06/2021

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर किया भेंट।

बांता। कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर गुरुवार को सांसद पीपी चौधरी कोष के द्वारा सांसद प्रतिनिधि व भाजपा ओबीसी प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष हेमंत चौधरी गादाणा ने डॉ मुकेश कुमार घांची को समर्पित किया उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए हर पीएससी सेंटर पर सांसद कोष के द्वारा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिया जा रहा है। वही चौधरी ने चिकित्सा कर्मियों व ग्रामीणों को मास्क वितरण किया।
इस मौके पर डॉ मुकेश कुमार, पूर्व पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र सिंह राठौड़, एमएन फर्स्ट मोहनलाल चौधरी, एएनएम अनिता कुमारी मेघवाल, लैब टेक्नीशियन तेजाराम परिहार, वार्ड बॉय भंवर सिंह, डीओ पूसा राम मीणा, यूटी सुरेश कुमार, चंद्रशेखर सिंह, लालाराम सिरवी, भीमराज सोनी आदि मौजूद रहे।

ग्राम पंचायत पाँचेटिया के श्रीमती शायर कुँवर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को सांसद पी पी चौधरी के द्वारा ...
17/06/2021

ग्राम पंचायत पाँचेटिया के श्रीमती शायर कुँवर राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को सांसद पी पी चौधरी के द्वारा भेट की गई ऑक्सीजन कन्स्टेटर मशीन का उदघाटन पाली जिला भाजपा ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष हेमन्त गादाणा ने किया साथ पाँचेटिया सरपंच इंद्रा देवी अन्य कार्यकर्ताओ उपस्तित लोगो ने इस उपलक्ष पी पी चौधरी वह हेमन्त गादाना आभार व्यक्त किया और हर जगह किसी भी कार्यक्रम में मास्क वितरण स्कल्प लिए हेमन्त गादाना ने पाँचेटिया में भी उन्होंने मास्क विरतण किया इस मोखे पर मेल नर्स 1st सेसाराम,विकाश मालवीय,नीरज राजपुरोहित,माणकचन्द मालू,जितेंद्र कुमार,सरपंच इंद्रा देवी,वार्डपंच पंकज आढा,निर्मल जोशी,सुनील जोशी, विजय जांगिड़,आदि मौजदू रहे ।

https://dainikbantamarwar.com/2021/05/21/20-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-33-%e0%a4%a...
21/05/2021

https://dainikbantamarwar.com/2021/05/21/20-%e0%a4%a6%e0%a4%bf%e0%a4%a8%e0%a5%8b-%e0%a4%ae%e0%a5%87%e0%a4%82-33-%e0%a4%ae%e0%a5%8c%e0%a4%a4-%e0%a4%aa%e0%a4%b0-%e0%a4%85%e0%a4%a7%e0%a4%bf%e0%a4%95%e0%a4%be%e0%a4%b0%e0%a5%80%e0%a4%af%e0%a5%8b/

बांता:- स्थानिय गांव को कोरोना काल में ग्रहण लग गया है। लोगो का कहना है पहली बार ऐसा देखने व सुनने को मिल रहा है कि गा.....

18/04/2021
18/04/2021

सेहवाज हिंगलाज माता मंदिर से लाईव दर्शन

मारू बने मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड पत्रकार संघ के अध्यक्षमारवाड़ पत्रकार संघ के चुनाव हुए सम्पन्न।बांता :- मारवाड़ जंक्शन उपखण्...
08/02/2021

मारू बने मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड पत्रकार संघ के अध्यक्ष
मारवाड़ पत्रकार संघ के चुनाव हुए सम्पन्न।

बांता :- मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड पत्रकार संघ की बैठक व चुनाव का आयोजन रविवार को रखा गया । यहाँ आयोजित हुए चुनाव प्रक्रिया में अनिल कुमार मारू को 23 वोट व अजयसिंह तोमर को 5 वोट मिले यहाँ चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से अनिल मारू मारवाड़ पत्रकार संघ के अध्यक्ष घोषित किये गए । वही सर्व सम्मति से कार्यकारणी का विस्तार करते हुए कल्पेश मालवीय व हीरालाल शर्मा को उपाध्यक्ष, चांदमल सोनी सचिव,जयेश दवे कोषाध्यक्ष, ईश्वर राजदमामी प्रवक्ता, संघटन मंत्री मुकेश कुमार,सह सचिव अनिल सेन, संरक्षण असगर खान को बनाया गया ।नई कार्यकारणी गठित होने पर कार्यकारणी पदाधिकारीयो का माला व साफा पहना स्वागत किया गया !!वही इस मौके पर विभिन्न संघठनो ने भी अध्यक्ष व कार्यकारणी को बधाई दी गई ।
मारवाड़ क्षेत्र के ये पत्रकार रहे उपस्थित,,, शैलेश वर्मा, अनिल मारु,कल्पेश मालवीय, दिलीप मेवाड़ा, अचलाराम आउवा, अनिल सैन बांता, मुकेश सरगरा धनला, गजेंद्र सिंह, मनोज माली, कैलाश भाटिया, मुकेश वैष्णव, सुरेश पंवार, नरेश परिहार, ईश्वर राज, भरत , प्रकाश सिरीयारी, हीरालाल कण्टालिया, चांदमल , अशोक राणावास, असगर खान, हितेश जैन, तरुण उदित , प्रवीण बांता, निर्मल धनला, दिनेश जोशी, दिलीप काराडी़, भुवनेश माण्डा़, जयेश दवे, अजय सिंह तोमर, अजय मीणा,

21/01/2021

कांग्रेस अध्यक्ष को लेकर राहुल गांधी के नहीं मानने पर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सिर पर सेहरा बांधने क....

तेज हवा के साथ हुई बारिशबांता :-कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई बारिश दिन भर रिमझिम बारिश के साथ देर ...
04/01/2021

तेज हवा के साथ हुई बारिश

बांता :-कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र में तेज हवा के साथ हुई बारिश दिन भर रिमझिम बारिश के साथ देर शाम को तेज बारिश ने मौसम ही बदल दिया शाम को बारिश के साथ तेज ठंड लगने लगी वही बारिश होने पर बिजली भी गुल हो गई। बारिश के इस मौसम में किसानों को भी अपनी फसल खराब होने का भय लगा हुआ है

24/12/2020

केंद्र सरकार अपनी जिद्द छोड़कर तीनो कृषि कानूनों को तुरंत वापिस ले-पायलट

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज पाली कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास के निवास पर पहुंचकर उनके स्व...
24/12/2020

पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने आज पाली कांग्रेस के निवर्तमान जिलाध्यक्ष चुन्नीलाल चाड़वास के निवास पर पहुंचकर उनके स्वर्गीय पिताजी जालम सिंह राजपुरोहित को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी ।

Address

Pali
306503

Telephone

9571742778

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Online Banta Marwar news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Media/News Companies in Pali

Show All

You may also like