JB News Himachal

JB News Himachal Jai Bharat News is the Himachali language web news channel. Jai Bharat News covers the latest news of

जिला हमीरपुर  डीग्री कालेज के पास  35 मरले जमीन बिकाऊ है अगर किसको चाहिए तो इस नंबर पर संपर्क करे 9816846934 #धबड़ियाणा  ...
15/11/2024

जिला हमीरपुर डीग्री कालेज के पास 35 मरले जमीन बिकाऊ है अगर किसको चाहिए तो इस नंबर पर संपर्क करे 9816846934

#धबड़ियाणा #कोहडरा #धंगोटा #बल्याह #हमीरपुर #बड़ाग्रां #दांदड़ू #जौड़े # #बड़ाग्रां
#बड़सर
#बल्ह बिहाल
#बल्याह
#बणी
#नादौन
#भैल
#बिझड़ी
#चकमोह
#दलचेहड़ा
#दांदड़ू
#दंदवी
#दैण
#धंगोटा
#धबड़ियाणा
#गारली
#घंगोट कलां
#घोड़ी धवीड़ी
#ग्यारहग्रां
#जमली
#जजरी
#जनैहण
झंजियाणी
जौड़े अम्ब
ज्योली देवी
कड़साईं
कलोहण
कलवाल
#कनोह
#करेर
#कठियाणा
#कोहडरा
#कुलेहड़ा
क्यारा बाग़
लोहडर
महारल
मक्कड़
मोरसू सुल्तानी
#ननावां
पाह्लू
#पटेरा
पत्थलियार
रैली
सकड़ोह
समैला
समताना
सठवीं
सौर
सोहारी
टिक्कर राजपूतां
टिप्पर
उसनाड़ कलां

31/03/2024

बड़सर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का प्रत्याशी धटवाल क्षेत्र से होगा!

23/01/2024

आज लोअर लंबा गांव के पास में हनुमान जी के मंदिर का निर्माण हुआ।
स्वर्गीय राजा आदित्य देव चंद कटोच लंबागांव रियासत के राजा ने केशव चंद कटोच बॉबी मियां जी की यादगार में करवाया।
काँगड़ा के कटोच वंश के राजा ऐश्वर्या चंद्र कटोच ने श्री 1008 हनुमान मंदिर का निर्माण विधिवत पूजा व हनुमान जी की मूर्ति स्थापना की
ऐश्वर्या देव कटोच की माता पूर्व केंद्रीय मंत्री चंद्रेश कुमारी एवं महासचिव संजय राणा मुख्य तौर पर मूर्ति स्थापना के दौरान इस मौके पर उपस्थित रहे

22/01/2024

आज पालमपुर के चिम्बालहार में राम मंदिर में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के मौके पर पूजा एवं भंडारे का किया गया आयोजन, पालमपुर के पूर्ब विधायक प्रवीण शर्मा मुख रूप से रहे उपस्थित..

22/01/2024

लम्बागाँव- मोटिवेशन फिटनेस क्लब की और से प्रभु राम जी की झांकी

21/01/2024

हिमाचल प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री वरिंदर कंवर ने किसको कहा माफिया! पूर्व मंत्री वरिंदर कंवर ने ऐसा क्या क्यों कहा की कुटलेहड़ विधायक से मिलना हो तो माफिया लोगों को लेकर जाओ साथ में, आखिर कौन बेच रहा कुटलेहड़ में पंजाब से लाकर शराब! कुटलेहड़ के विधायक पर लगाये गए आरोपों में कितनी सच्चाई है!

21/01/2024

ब्रेकिंग...
मुख्यमंत्री ने हिमाचल में 22 जनवरी का किया सार्वजनिक छुट्टी का एलान...

19/01/2024

आशीष शर्मा चुने गये जन कल्याण समिति संस्था के अध्य्क्ष।
वीरवार को जन कल्याण समिति संस्था जो बर्ष 2016 से मानव कल्याण हेतु कार्य कर रही है की बैठक का आयोजन किया गया ।जिसमें संस्था के पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में बिभिन्न प्रकार के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई । वहीं दिन प्रतिदिन बढ़ रहे नशे की रोकथाम को लेकर बिशेष जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सर्वसम्मति से पुरानी कार्यकारिणी को निरस्त कर नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें आशीष शर्मा निवासी गढ़ जमूला को संस्था का अध्य्क्ष। जनम चन्द सिपहिया को उपाध्यक्ष , प्रदीप धीमान जिला उपाध्यक्ष, संजय सचिव, विनोद कुमार सह सचिव, शांति स्वरूप कोरला कोशाअध्य्क्ष, अरविंद कटोच , विनोद राणा, राकेश कुमार को सदस्य को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया।

19/01/2024
18/01/2024

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कपूर ने कहा पूरा देश 22 जनवरी को मनाएगा दिवाली, प्रदेश सरकार पर त्रिलोक कपूर का तीखा हमला त्रिलोक कपूर ने कहा जनता को ठग कर प्रदेश में हासिल की सत्ता...

Abhishek Rana
18/01/2024

Abhishek Rana

17/01/2024

हिमाचल प्रदेश के जाने-माने खानदानी पूर्वजों एवं पीढ़ियों के समय के वैद्य कूड़ा राम जी जो कि पिछले कई वर्षों से आयुर्वेदिक देसी जड़ी बूटियों द्वारा सभी प्रकार की बीमारियों पथरी, रसोली, शरीर में गांठ का इलाज, अधरंग, मिर्गी के दौरे, काला पीलिया, अल्सर, पीते की पथरी, गुर्दे की बीमारी, सोरायसिस की प्रॉब्लम, कैंसर, मुंह का कैंसर, कान की समस्या, बांझपन, चमड़ी की एलर्जी, बवासीर, शुगर, ब्लड प्रेशर, हाई ,लो का इलाज, बालों का झड़ना ,महिलाओं की हर बीमारियां, मर्दाना रोग, शरीर में गिल्टी की दवाई, याददाश्त की कमी, नपुंसकता, वीर्य की प्रॉब्लम, गंजापन, बाल उगाने की दवाई, बालों में औरे की समस्या, फैटी लीवर की समस्या, बालों का झड़ना, कोलेस्ट्रोल का बढ़ना, स्वास रोग , पेशाब में प्रोस्टेट का बढ़ना, आग की जलन का इलाज, ठंडा पसीना, बच्चेदानी की रसौली का ईलाज, किडनी रोग ,लिवर रोग, गठिया इत्यादि हर प्रकार की अनेक प्रकार की बीमारियों का समाधान करते आ रहे हैं। आज तक बहुत से लोगों ने दूर दूरवर्ती क्षेत्र से आकर अपनी बीमारियों से मुक्ति प्रदान की है। वैद्य जी द्वारा 15 दिन और एक महीने, 2 महीने, 3 महीने का कोर्स रोगी को उपचार के लिए दिया जाता है। निश्चित ही रोगी सभी बीमारियों से मुक्ति पाएं । इन सभी बीमारियों का इलाज शत प्रतिशत ग्रांटेड विधि द्वारा किया जाता है। हमारी दवाइयां मरीजों के घर पर भी पहुंचने का समाधान है। यदि आप भी इन बीमारियों से समाधान पाना चाहते हैं, तो अपना टोकन नंबर ,अपने पेशेंट का नाम सहित आज ही अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं। अगर मरीज किसी भी बीमारी से ग्रस्त है, तो हमारी दवाई मरीज के घर पर दिए गए भारतीय डाक पते के ऊपर भी पहुंचाने का समाधान है। वैद्य जी के पास पूरे हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा , दिल्ली से लोग आकर स्वस्थ हो रहे हैं। दूरवर्तीय क्षेत्र के लोग डाक द्वारा अपनी दवाई मंगवाते हैं। डाक कोरियर के द्वारा भी दवाइयां मरीजों के घर पर पहुंचाई जाती है। अधिकतर जानकारी के लिए रोगी /व्यक्ति 9317083047 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जिला के गलोड़ से किया ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभआत्मनिर्भर गांव से ही साकार होगी आ...
17/01/2024

मुख्यमंत्री ने हमीरपुर जिला के गलोड़ से किया ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ
आत्मनिर्भर गांव से ही साकार होगी आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना: मुख्यमंत्री
हिमाचल के हितों की लड़ाई में कहीं दिखाई नहीं दे रही भाजपा
नादौन क्षेत्र में 5.88 करोड़ रुपये की विकासात्मक परियोजनाओं की रखी आधारशिला

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज हमीरपुर जिले के नादौन विधानसभा क्षेत्र के तहत गलोड़ से ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के दौरान 87 शिकायतें प्राप्त हुईं। उन्होंने इन सभी शिकायतों को मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर अपलोड करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, ताकि लोगों की समस्याओं का निपटारा उनके घर-द्वार पर किया जा सके। इस दौरान राज्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों से भी लोगों को अवगत करवाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत राज्य सरकार के सभी मंत्री सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता तक पहुंचाएंगे, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों तक जन कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही उनकी सोच गांव तक पहुंचने की रही है। हिमाचल के गांवों में 90 प्रतिशत आबादी बसती है तथा आने वाले बजट में गांव की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव की आत्मनिर्भरता से ही आत्मनिर्भर हिमाचल की परिकल्पना साकार होगी। अगले 10 वर्षों में हिमाचल को देश का सबसे समृद्ध राज्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है।
उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार से कर्ज विरासत में मिला और आज उस कर्ज को चुकाने के लिए भी कर्ज लेना पड़ रहा है। इस बड़ी चुनौती के बीच राज्य सरकार ने कर्मचारियों से किए वायदे को निभाते हुए पहली ही कैबिनेट में पुरानी पेंशन बहाल की, ताकि उन्हें बुढ़ापे में किसी पर निर्भर न रहना पड़े। उन्होंने कहा कि एनपीएस के 9000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार से वापस करने का अनुरोध किया गया, लेकिन केंद्र ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है। शायद केंद्र सरकार को पुरानी पेंशन बहाल करना पसंद नहीं आ रहा है।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आर्थिक चुनौतियों के बीच ही गत वर्ष हिमाचल को सबसे बड़ी त्रासदी का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वह स्वयं प्रदेश के हर कोने में गए और लोगों के दर्द को जाना। आपदा के कारण प्रदेश में 13,000 घर आंशिक रूप से प्रभावित हुए, 3000 घर पूरी तरह से तबाह हो गए। सीमित संसाधनों के बावजूद राज्य सरकार ने उन्हें फिर से बसाने का बीड़ा उठाया है। प्रभावित परिवारों को ग्रामीण क्षेत्रों में 5000 रुपये प्रति माह तथा शहरी क्षेत्रों में 10 हजार रुपये मकान किराए के साथ-साथ फ्री राशन और गैस सिलेंडर प्रदान किया है। प्रदेश सरकार ने कानून बदल कर गृह निर्माण के लिए मिलने वाले मुआवजे को डेढ़ लाख रुपये से बढ़ाकर 7 लाख रुपये किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा के बीच भाजपा नेता विधानसभा सत्र बुलाने की मांग करते रहे, लेकिन तीन दिन तक चर्चा के बाद भी हिमाचल के हितों के साथ खड़े नहीं हुए। विधानसभा में हिमाचल को भुज व केदारनाथ की तर्ज पर विशेष राहत पैकेज प्रदान करने के संकल्प का भाजपा विधायकों ने समर्थन नहीं किया। उन्होंने कहा ‘मैं भाजपा सांसदों से पूछना चाहता हूं कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलकर विशेष राहत पैकेज की मांग क्यों नहीं की। भाजपा हिमाचल विरोधी है। भाजपा आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी नहीं हुई, एनपीएस का पैसा वापस दिलाने के लिए भाजपा नेता साथ नहीं दे रहे हैं और हिमाचल के हितों की लड़ाई में भी कहीं दिखाई नहीं दे रहे हैं। बीबीएमबी से मिलने वाली 4300 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी को भी भाजपा नेता रुकवाने में लगे हैं।“
उन्होंने कहा कि पिछली भाजपा सरकार ने जल विद्युत परियोजनाओं में राज्य के हितों की अनदेखी की और हमेशा के लिए प्रोजेक्ट दे दिए गए। इस मसले पर भी वह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से मिले हैं। वर्तमान सरकार हिमाचल के हितों को किसी भी कीमत पर बेचने नहीं देगी। राज्य सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़े बदलाव कर रही है जो जन सहयोग से ही पूरे हो सकते हैं। योजनाओं के लिए बजट प्रावधान करने के बाद ही उन्हें लागू किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों से दूध खरीद का रेट 32 रुपए प्रति लीटर से बढ़ाकर 38 रुपए कर दिया है तथा उन्हें आर्थिक रूप से संपन्न बनाने के लिए एक योजना लाने जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार विभिन्न सरकारी विभागों में 20 हजार पद भर रही है। इसके साथ-साथ स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए ई-टैक्सी तथा सौर ऊर्जा से जुड़ी परियोजनाएं शुरू की गई हैं। प्रदेश में 4000 अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया गया है। एकल नारी एवं विधवाओं को घर बनाने के लिए राज्य सरकार 1.50 लाख रुपए की सहायता प्रदान करेगी, जिसके लिए वार्षिक आय 3 लाख रुपये निर्धारित करने पर विचार किया जा रहा है। राज्य सरकार अगले बजट में विशेष बच्चों के लिए स्कूल एवं कॉलेज खोलने का भी प्रावधान करेगी।
ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि प्रत्येक माह के अंतिम दो दिनों में लंबित राजस्व मामलों के निपटारे के लिए राजस्व लोक अदालत लगाई जा रही है। इसमें अब तक इंतकाल के 65000 से अधिक तथा तकसीम के साढ़े तीन हजार से अधिक लम्बित मामलों का निपटारा किया गया है। पहली बार राजस्व विभाग में किसी सरकार ने इस दिशा में गंभीरता से प्रयास किए हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गलोड़ तहसील के अंतर्गत राजस्व अदालतों में इंतकाल के लंबित 273 मामलों में से 266 तथा तकसीम के लंबित 115 में से 60 मामलों का निपटारा किया गया है।
इससे पहले मुख्यमंत्री का बढ़ेड़ा हैलीपैड पर स्थानीय लोगों ने भव्य स्वागत किया। ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि वह नादौन की जनता के प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्र के विकास तथा जनसमस्याओं के निराकरण के लिए सदैव प्रयत्नशील रहेंगे। साथ ही प्रदेश को विकास पथ पर अग्रसर करने के लिए भी निरंतर कार्य कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने नादौन विधानसभा क्षेत्र के तहत 3.43 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले कापड़ा पुल, 1.35 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फाहल तथा 1.10 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली फाहल-कोटलु पेयजल योजना की आधारशिला भी रखी।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 250 मेधावी विद्यार्थियों को टेबलेट भी प्रदान किए।
कार्यक्रम के दौरान ग्राम पंचायत बाड़ी फरनोल ने एक लाख और गोइस के पूर्व प्रधान बालक राम ने 50 हजार रुपये का चेक मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को आपदा राहत कोष में अंशदान के लिए भेंट किये।
गलोड़ मंडल कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन प्रेम चंद ने मुख्यमंत्री का गलोड़ क्षेत्र में पहुंचने पर उनका स्वागत एवं आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष तथा जिला कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, नादौन कांग्रेस मंडल अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद, पूर्व विधायक मनजीत डोगरा, राज्य समन्वयक कौशल विकास निगम अतुल कड़ोहता, कांग्रेस नेता पवन ठाकुर, डॉ. पुष्पिंदर वर्मा तथा प्रेम कौशल, उपायुक्त हेमराज बैरवा, पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

एक अधिकारी ने आदि हिमानी चामुण्डा का रास्ता बनवाया तो दूसरे ने रास्ते में लगी सोलर लाईटों को किस तरह उखड़वाया :- प्रवीन ...
17/01/2024

एक अधिकारी ने आदि हिमानी चामुण्डा का रास्ता बनवाया तो दूसरे ने रास्ते में लगी सोलर लाईटों को किस तरह उखड़वाया :- प्रवीन कुमार ....

यह प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए चामुण्डा नन्दिकेश्वर मन्दिर न्यास के पूर्व न्यासी एवं पालमपुर के निवर्तमान विधायक प्रवीन कुमार ने कहा का किस तरह इसी विभाग के एक अधिकारी ने अपनी योग्यता विवेक व अनुभव का परिचय देकर सांसद निधि से आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के लिए साढे चार किलोमीटर लम्बे रास्ते का निर्माण करवाया । वहीं दूसरी तरफ इसी विभाग के तानाशाही अधिकारियों ने बिना जाँच पड़ताल किये इसी मन्दिर को जाने बाले रास्ते पर लगी सोलर लाईटों को उखाडने के आदेश जारी कर केन्द्र व प्रदेश सरकार की फजीहत करवा कर रख दी । पूर्व विधायक ने कहा बतौर विधायक उन्होंने सबसे पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल जी के सहयोग से इस आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर का चामुण्डा नन्दिकेश्वर मन्दिर न्यास के साथ विलेय करवाया । फिर विभिन्न विभागों के साथ आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के दरबार में पहुँच कर इस मन्दिर को माता बैष्णो देवी मन्दिर की तर्ज पर विकसित करने का सपना संजोया । इसी विभाग के अधिकारियों के सहयोग से मन्दिर के नीचे व डाढ के मेला ग्रांऊड में हैली पैड का निर्माण करवाया । पूर्व विधायक ने बताया आदि हिमानी चामुण्डा के लिए हैलीकॉप्टर व रज्जू मार्ग सेवा शुरू करने की प्रस्तावना को लेकर दिल्ली की सुमित एविएशन कम्पनी के मालिक श्री नीरज भाटिया ने तत्कालीन मुख्यमन्त्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल जी के साथ हेलीकाप्टर सेवा का ट्रायल करना चाहा । उस वक्त डाढ मेला ग्रांऊड में तीन तीन हैलीकॉप्टर खडे हो गये लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया । फिर बाद में धूमिल जी की व्यस्तता के चलते तत्कालीन राज्य सभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी इसी हैलीकॉप्टर से आदि हिमानी चामुण्डा पहुँचे । जहां प्रकृति के अदभुत नजारे को देखकर श्री शान्ता कुमार जी ने 50 लाख रुपये की घोषणा की। उस वक्त इसी विभाग के वन मण्डल अधिकारी श्री ए आर एम रेड्डी ने इसी सांसद निधि से इन्सपैक्सन पाथ के नाम पर इसी मन्दिर को जाने बाले उपरोक्त रास्ते का निर्माण करवाया । पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी का ध्यान इस ओर आकर्षित करते हुए कहा है कि अभी तक आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर की पहाड़ी पर बर्फबारी अर्थात हिमपात नहीं हुआ है। हैलीपैड बना है। अगर मुख्यमन्त्री का यहाँ दौरा हो जाए तो बहुत सी समस्यायों का समाधान ही नहीं होगा बल्कि माता वैष्णो देवी की तर्ज पर इस मन्दिर के जिला कांगड़ा में सबसे बडे धार्मिक उधोग की सम्भावनाएँ जगेंगी ।

JB न्यूज़ की तरफ से राजा ऐश्वर्या देव कटोच जी को उनके जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।हम भगवान से प्राथना करते ह...
16/01/2024

JB न्यूज़ की तरफ से राजा ऐश्वर्या देव कटोच जी को उनके जन्म दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
हम भगवान से प्राथना करते है आप दीर्घायु हो और स्वस्थ रहें।

अमित चौधरी को जयसिंहपुर कांग्रेस कमेटी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद देने पर अमित चौधरी ने जयसिंहपुर के विधायकऔर हिमाचल सरक...
16/01/2024

अमित चौधरी को जयसिंहपुर कांग्रेस कमेटी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष का पद देने पर अमित चौधरी ने जयसिंहपुर के विधायकऔर हिमाचल सरकार में आयुष और खेल मंत्री यादविंदर गोमा अध्यक्ष जसवंत डढवाल का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया है अमित चौधरी ने कहा
आपने जो मुझ पर विश्वास दिखाया है मैं उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूँगा ।

विभिन्न चर्णों में अप्पर , मध्य , लोअर चिम्बलहार , न्यू सैटल बस्तियों व कालोनियों में अयोध्या से आए पूजित अक्षत , निमंत्...
15/01/2024

विभिन्न चर्णों में अप्पर , मध्य , लोअर चिम्बलहार , न्यू सैटल बस्तियों व कालोनियों में अयोध्या से आए पूजित अक्षत , निमंत्रण पत्र व प्रभु राम जी के चित्र का घर घर वितरण अभियान सम्पन्न हुआ । इस श्री राम जी के कार्ज में जुटे सभी राम सेवकों को साधु बाद । इसी के साथ इस महा अभियान के मान्यवर संयोजक व सह संयोजक महोदय जी जानकारी के लिए 22 जनवरी को प्रभु राम लला जी के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा का दूरदर्शन व भजन कीर्तन समारोह के अतिरिक्त भण्डारे का आयोजन नागणी मन्दिर चिम्बलहार में प्रस्तावित है।

Address

Chimbalhar Palampur
Palampur
176061

Telephone

+919816846934

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when JB News Himachal posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share