Pakur Ki Awaj

Pakur Ki Awaj Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Pakur Ki Awaj, Digital creator, Pakur.

18/01/2023

झारखंड सरकार ने सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मध्याह्न भोजन के मेनू में बदलाव कर दिया है।

मध्याह्न भोजन मेन्यू चार्ट

* #सोमवार - चावल, दाल, हरी सब्जी और अंडा करी, शाकाहारी बच्चों को फल
* #मंगलवार - चावल, छोला और चना की सब्जी के साथ सलाद .
* #बुधवार - हरी सब्जी, सोयाबीन बड़ी युक्त वेज पुलाव और दाल
* #गुरुवार - चावल, दाल, चोखा और हरी सब्जी भुजिया
* #शुक्रवार- चावल, दाल, हरी सब्जी, एक उबला हुआ अंडा और शाकाहारी को मौसमी फल
* #शनिवार* - हरी सब्जी, पालक युक्त खिचड़ी, चोखा, आचार और पापड़।
झारखंड सरकार के सचिव के. रवि कुमार के आदेश के मुताबिक, किसी भी हाल में अंडा बच्चों को देना ही है और अगर कोई बच्चा शाकाहारी है तो उसको फल दिया जाना आवश्यक है।
साथ ही अगर सोमवार या शुक्रवार को छुट्टी रहती है तो दूसरे दिन अंडा और फल देने को कहा गया है। यह सारा मध्याह्न भोजन का समय भी तय है।

झारखंड कांग्रेस में घमासान 24घंटा से चल रहा था आज सांध्य को संसोधन करते हुए चार कांग्रेसी जिला अध्यक्ष को चेंज किया दो म...
06/12/2022

झारखंड कांग्रेस में घमासान 24घंटा से चल रहा था आज सांध्य को संसोधन करते हुए चार कांग्रेसी जिला अध्यक्ष को चेंज किया दो मुस्लिम और दो दलित से इसका श्रहे कांग्रेश नेता पूर्व सांसद फुरकान अंसारी को जायेगा अल्पसंख्यक एवं दलित के हितों में सोचना इनकी आदत हैं। फुरकान अंसारी ने कांग्रेस के केंद्रीय अध्यक्ष से मिलकर यह काम किया।

15/09/2022

*हेमंत कैबिनेट ने झारखंड में 1932 खतियान के आधार पर स्थानीय नीति बनाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही ओबीसी आरक्षण को भी बढ़ाकर 27 प्रतिशत कर दिया गया है. राज्य में आरक्षण का दायरा बढ़ाया गया है. अब झारखंड में कुल 77 प्रतिशत होगा. अनुसूचित जाति को 12%, ST को 28%, ओबीसी 1 को 15% ओबीसी 2 को 12% आरक्षण की मंजूरी. इस बाबत भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा.कैबिनेट सचिव वंदना डाडेलहेमंत सोरेन कैबिनेट के फैसले*

*⭕किसानों को 90%अनुदान पर रबी बीज देने का निर्णय, पहले 50 फीसदी अनुदान की व्यवस्था थी.*

*⭕आंगनबाड़ी केन्द्रों में ताजा पोषाहार के लिए घरेलू गैस कनेक्शन और गैस सिलिंडर के लिए निर्धारित दर में वृद्धि का फैसला, पोषाहार के लिए बरतनों की क्रय और रखरखाव की राशि स्वीकृति की गई.*

*⭕झारखंड के 86 प्रखंडों के आवासीय भवन निर्माण हेतू 468.80 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृतिझारखंड भवन दिल्ली के सात वाहन चालकों के पद सृजन की स्वीकृतिसीसीएल सीएसआर फंड के तहत रांची विश्वविद्यालय परिसर में 5000 क्षमता वाले पुस्तकालय का निर्माण होगा, जिसपर 62 करोड़ 47 हजार 300 की लागत आयेगी.कोल्हान विश्वविद्यालय के डिग्री महाविद्यालय जुगसलाई के विभिन्न पदों का सृजन की स्वीकृति.*

*⭕बिनोबा भावे विश्वविद्यालय हजारीबाग के 5 कॉलेजों में 45 विभिन्न पदों की स्वीकृतिधनबाद के गोविंदपुर में अंतराज्यीय बस पड़ाव के लिए 48 करोड़ की स्वीकृति*

*⭕झारखंड विधानसभा में नियुक्ति प्रोन्नति अनियमितता की न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय के नेतृत्व में ज्यूडिशियल जांच का निर्णयरांची सिवरेज ड्रेनेज के लिए 31 करोड़ 16 लाख 97 हजार की स्वीकृति*

*⭕नीलिमा केरकेट्टा को जेपीएससी अध्यक्ष बनाने की स्वीकृति*

*⭕मंत्रियों के स्कॉट वाहन के लिए 4 करोड़ की स्वीकृति*

स्कूली बच्चों को पांच दिन अंडा, फल देने के लिए 260 करोड़ की स्वीकृति

*⭕अरुण कुमार एक्का सेवानिवृत्त झाप्रसे को एक महीने के वेतन बतौर दंड अधिरोपित करने का निर्णयकॉलेजों में घंटी आधारित शिक्षकों की अवधि विस्तार 31 मार्च 2023 तक की स्वीकृति*

*⭕आंगनबाड़ी केन्द्रों, लघु केन्द्रों के 3 से 06 वर्ष के बच्चों को दो सेट में गर्म पोशाक उपलब्ध कराने की अनुमति, प्रति स्वेटर की कीमत 200 रुपए होंगे.*

*⭕इटकी में 120 से 150 एकड़ में खुलेगा अजीम प्रेमजी युनिवर्सिटी. 99 वर्ष के लिए जमीन मुहैया कराने का कैबिनेट ने लिया निर्णय*

*⭕झारखंड में 1932 के खतियान के आधार की मंजूरी दी*

*⭕झारखंड पदों एवं सेवाओं के रिक्तियों में यथा संशोधित विधेयक 2022 की स्वीकृति,आरक्षण का दायरा बढ़ा, कुल 77 प्रतिशत झारखंड में होगा आरक्षण.*

*⭕अनुसूचित जाति को 12%, ST को 28%, ओबीसी 1 को 15% ओबीसी 2 को 12% आरक्षण की मंजूरी. भारत सरकार को भेजा जायेगा प्रस्ताव !

15/08/2022
22/07/2022

एक सूचना...

पाकुड़--बल्लवपुर एवं मालपहाड़ी पीएसएस से शनिवार को सुबह के 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगा।रेलवे अंडर ग्राउंड 33 केवी केबल में कीट लगाने का कार्य किया जाएगा। तत्पश्चात पुन विद्युत आपूर्ति बहाल कर दिया जाएगा।इस दौरान होने वाली परेशानी के लिए खेद है।

सहायक अभियंता
महादेव मुर्मू,पाकुड़

21/07/2022

देश की पहली महिला राष्ट्रपति बनी द्रौपदी मुर्मू. उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है. तीसरे राउंड की गिनती में ही उन्होंने राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी 50 फीसदी वोट पा लिये हैं. तीसरे राउंड के वोटों की गिनती की बात करें तो इसमें कुल वोट 1,333 थे. जिनकी वैल्यू 1,65,664 थी. इसमें से मुर्मू को 812 वोट मिले. वहीं यशवंत सिन्हा को 521 वोट मिले.

कुल तीनों राउंड की बात करें तो कुल वोट 3219 थे. इनकी वैल्यू 8,38,839 थी. इसमें से द्रौपदी मुर्मू को 2161 वोट (वैल्यू 5,77,777) मिले. वहीं यशवंत सिन्हा को 1058 वोट (वैल्यू 2,61,062)मिले

18/07/2022

Ranchi

*Presidential Election 2022
राष्ट्रपति पद के लिए झारखंड विधानसभा में मतदान शुरू,

Nda प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू और upa प्रत्याशी यशवंत सिन्हा के बीच मुकाबला।

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने झारखण्ड में निजी क्षेत्र में स्थानीय नियोजन नीति की घोषणा की । राज्य के मेहनती और...
16/07/2022

माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने झारखण्ड में निजी क्षेत्र में स्थानीय नियोजन नीति की घोषणा की । राज्य के मेहनती और कुशल युवाओं को झारखण्ड में ही रोजगार के अवसर प्राप्त हो, इसके लिए सरकार यह नीति लायी है :- श्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह झारखण्डवासियों की सरकार है। हमने कल ही कैबिनेट में सरकारी कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दी। गरीबों को 100 यूनिट तक बिजली मुफ्त करने का भी हमने निर्णय लिया।
सर्वजन पेंशन हो या हरा राशन कार्ड - हम हर किसी माध्यम से लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान कर रहे हैं। गरीब और शोषित वर्ग के युवाओं को भी पढ़ने और आगे बढ़ने का हक है।
पिछले साल हमने आदिवासी समाज से 7 युवाओं को विदेश में पढ़ने के लिए भेजा। इस बार हम आदिवासी, दलित, पिछड़ा और अल्पसंख्यक समाज के युवाओं को भी विदेश में पढ़ने हेतु भेजने की कार्ययोजना पर काम कर रहे हैं। अब पैसों के अभाव में युवाओं को कम्पटीशन की तैयारी बीच में ही छोड़नी नहीं पड़ेगी। जल्द ही आपकी सरकार JPSC, UPSC, मेडिकल, लॉ आदि पढ़ाई की तैयारी के लिए नई योजना लेकर आ रही है।
आपकी सरकार, युवाओं की सरकार है। आपकी मदद के साथ ही यह राज्य आगे बढ़ेगा। आज सरकार निजी क्षेत्रों में आपका भविष्य सुरक्षित कर सरकारी नौकरियों में भी नियुक्तियाँ कर रही है।
पिछले हफ्ते ही हमने 250 युवाओं को JPSC के अतंर्गत नियुक्ति पत्र बाँटा। वह मेरे लिए खुशी के साथ-साथ भावुक करने वाला पल था क्यूंकि गरीब बीपीएल परिवार से युवा नियुक्ति पत्र पा रहे थे। हमारे राज्य के लोग अन्य राज्यों में रोजगार के लिए जाते हैं। इस पलायन का रूप हमने कोरोना काल में देखा।
पहले हमारे लोग हाशिए के शिकार होते थे। आज सरकार ने 1500 से अधिक शोषित हुए लोगों को विदेशों से लाने का काम किया। साथ ही लोगों का करोड़ो रूपये का बकाया भुगतान भी वापस कराया गया। झारखण्ड में निजी क्षेत्र में स्थानीय नियोजन नीति की आज घोषणा हुई। राज्य के मेहनती, कुशल और कर्मठ युवाओं को झारखण्ड में ही रोजगार के अवसर मिले इसके लिए सरकार यह नीति लायी है।
आज 11 हज़ार से अधिक युवाओं को निजी क्षेत्र में नियुक्ति पत्र दिया गया।
झारखण्ड के हुनरमंद और मेहनती युवा आज हर क्षेत्र में अपना लोहा मनवा रहे हैं। आज यहाँ से युवा नर्सिंग, टेक्सटाइल, ऑटोमोबाइल आदि क्षेत्रों में जायेंगे। मुझे बताया गया है कि युवाओं को 35 हजार प्रति महीना की नौकरी मिली है।
झारखण्ड के युवाओं में इससे कहीं आगे बढ़ने की क्षमता है।

अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर योगा करते हुए UPSC
21/06/2022

अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर योगा करते हुए UPSC

पाकुड़ में लॉटरी का धंधा बंद नही हुआ तो बर्बाद हो जाएगा पाकुड़ के एक पीढ़ी का भविष्य।*
18/06/2022

पाकुड़ में लॉटरी का धंधा बंद नही हुआ तो बर्बाद हो जाएगा पाकुड़ के एक पीढ़ी का भविष्य।*

18/06/2022

*देवघर सिविल कोर्ट में दिनदहाड़े गोलीबारी, अपराधियों ने एक कैदी के सिर में गोली मारकर की हत्या*

*जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर जुली खिस्टमणि हेंब्रम निर्वाचित हुई। उन्हें 17 में से 12 मत प्राप्त हुए। जबकि प्रतिद्वंदी म...
18/06/2022

*जिला परिषद अध्यक्ष के पद पर जुली खिस्टमणि हेंब्रम निर्वाचित हुई। उन्हें 17 में से 12 मत प्राप्त हुए। जबकि प्रतिद्वंदी मंजुला हांसदा को 2 वोट मिले। वहीं 3 वोट रिजेक्ट कर दिया गया।*

15/06/2022

*पाकुड़ के कांग्रेस भवन में नव संकल्प जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित,मुख्य अतिथि के रुप में ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने की शिरकत*

समस्त जिलावासियों से अपील है कि रांची में घटित घटना को देखते हुए किसी भी तरह की अफवाहों को फैलाने से बचें और अफवाहों को ...
14/06/2022

समस्त जिलावासियों से अपील है कि रांची में घटित घटना को देखते हुए किसी भी तरह की अफवाहों को फैलाने से बचें और अफवाहों को हतोत्साहित करें। जिले में सौहार्द और शान्ति बनाएं रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।

अमर कुमार मिंज हिरणपुर थाना प्रभारी
07/06/2022

अमर कुमार मिंज हिरणपुर थाना प्रभारी

*झामुमो नगर कमिटी ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस*पाकुड़: आज पाकुड़ नगर परिषद अंतर्गत खदान पाड़ा स्थित यज्ञ मैदान में *झ...
26/01/2022

*झामुमो नगर कमिटी ने धूमधाम से मनाया गणतंत्र दिवस*

पाकुड़: आज पाकुड़ नगर परिषद अंतर्गत खदान पाड़ा स्थित यज्ञ मैदान में *झामुमो नगर कमिटी के अध्यक्ष श्री मुकेश सिंह* द्वारा ध्वजारोहण किया गया जहा बतौर मुख्य अतिथि झामुमो जिला अध्यक्ष श्री श्याम यादव सह सांसद प्रतिनिधि एवं जिला सचिव सुलेमान बास्की ने हिस्सा लिया। नगर अध्यक्ष ने कहा की बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी द्वारा निर्मित भारतीय संविधान विश्व में एक अलग पहचान रखता है। आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को अपने देश में भारतीय साशन और कानून व्यवस्था लागू हुई। जिसे गणतंत्र दिवस के तौर पर संपूर्ण भारत में मनाया जाता है।इस स्वतन्त्रता को पाने में अपने देश की हजारों-हजारों माताओं की गोद सूनी हो गई थी, हजारों बहनों बेटियों के माँग का सिंदूर मिट गया था, तब जाकर देश को आजादी मिली एवं आजादी के बाद संविधान का निर्माण हुआ जिसके पालन उपरांत समाज अपराध मुक्त व सशक्त बन सकता है।
मौके पर झामुमो के नगर सचिव नूर आलम,नगर उपाध्यक्ष राजू सिंह, आदित्य तिवारी,रियाज अंसारी,संगठन सचिव मीम,कार्यालय सचिव मो० रियाज,प्रदीप हाजरा,राहुल साहा,सहित जिले एवं प्रखंड के दर्जनों झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे।

हर साल की तरह इस बार भी नेता जी के प्रतिमा पर माला अर्पण एवं नेताजी सुभाष चौक में प्रातः :11 बजे नेताजी सुभाष समिति के द...
26/01/2022

हर साल की तरह इस बार भी नेता जी के प्रतिमा पर माला अर्पण एवं नेताजी सुभाष चौक में प्रातः :11 बजे नेताजी सुभाष समिति के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया एवं बच्चों को मिठाई वितरण किया गया अतिथि के रूप में बहुत से गणमान्य व्यक्ति थे इन्होंने इस राष्ट्रीय त्यौहार में अपने अपना सहयोग प्रदान किया

नगर स्तरीय बैठक शनिवार कोपाकुड़ मे बिशेष राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस (snid)प्रस्तवित तिथि 27 से 29 जून 21से संबंधित नगर स्...
18/06/2021

नगर स्तरीय बैठक शनिवार को
पाकुड़ मे बिशेष राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस (snid)प्रस्तवित तिथि 27 से 29 जून 21से संबंधित नगर स्तरीय टास्क फोर्स क़ी बैठक दिन के 11 बजे नगर परिषद की बैठक नगर परिषद सभागार मे आयोजित की गयी है।आयोजित बैठक नगर परिषद की अध्यक्षा की अध्यछता में में होगी।उक्त जानकारी सिविल सर्जन रामदेव पासवान ने दी।

*प्रेस विज्ञप्ति**झमुमों जिला कमिटी पाकुड*==================सूबे की हेमन्त सोरेन की सरकार राज्य में बेहतर काम कर रही है।...
28/05/2021

*प्रेस विज्ञप्ति*

*झमुमों जिला कमिटी पाकुड*
==================

सूबे की हेमन्त सोरेन की सरकार राज्य में बेहतर काम कर रही है।आमजनता के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए है।ऑक्सिजन आपूर्ति में देश में अव्वल स्थान पर झारखंड पहला राज्य बन गया है।उपरोक्त बातें झामुमों जिला *अध्यक्ष श्याम यादव,जिला सचिव समद अली,केंद्रीय समिति सदस्य कुणाल अल्फ्रेड हेम्ब्रम,केंद्रीय समिति सदस्य दीपू मुर्मू एवं माइकल मुर्मू ने पत्रकार वार्ता में संयुक्त रूप से कही*।मौके पर झामुमो जिला युवा सचिव उमर फारूक,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष संतोष हेंब्रम,बुद्धिजीवी मोर्चा के दीनानाथ गोस्वामी,जिला सदस्य नूर आलम, तनवीर हुसैन, नगर उपाध्यक्ष वंशराज गोप,अलीम अंसारी,कादिर सेख सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता मजूद थे।
झामुमों के अधिकारियों ने कहा कि *श्री हेमन्त सोरन* की लोकप्रियता देख भारतीय जनता पार्टी बौखला गई है। हेमन्त सोरेन को बदनाम करने के लिए भाजपाईयों ने पूरी ताकत झोंक दी है,लेकिन झारखण्ड की जनता ने हेमन्त के कार्यो की सराहना की है।माननीय मुख्यमंत्री के अंतिम संस्कार के संबंध में दिए बयान को तोड़-मडोड कर पेश किया जा रहा है। जिससे भाजपा की हताशा स्पष्ट होती है। जबकि बाबूलाल मरांडी को अपने गिरेबान में झांकने की आवश्यकता है, *कुतुब मीनार से कूद कर जान दें देंगे लेकिन भाजपा में कभी शामिल नही होंगे* बयान को भी आज झारखंड की जनता समझ रही है। कोविड- 19 में जहां आम अवाम को बचाने के लिए सामजसेवी,व्यवसाई वर्ग, सहित सरकार रात-दिन आमजनता की सेवा में लगी हैं,वही भाजपा अपनी ओछी राजनीति रोटी सेंकने में लगी है।भाजपा की करतूत झारखंडी जनता जान चुकी है। भाजपा यूपी राज्य के बारे में कभी नही बयानबाजी करेगी।जबकि यूपी में भाजपा के योगी जी हैं।जहां लाश को बिना जलाए फेंके जा रहे हैं।चील,जानवर लाशों को नोच रहे हैं। हत्त्या,लूट खुलेआम हो रहा है।महिलाओं के साथ रेप,छेड़खानी हो रही है। कहा कि साहेबगंज की तेज तर्रार महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की ने आत्महत्त्या की है, इसके लिए पूरा झामुमों इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों के साथ है। पुलिस प्रशासन पारदर्शी तरीके से जांच में जुटी है।वही भाजपा अपनी राजनीति रोटी सेंकने के लिए झामुमों के केंद्रीय सचिव पंकज मिश्रा को बदनाम करने में लगी है। एसआईटी जांच टीम ने स्पष्ट कहा है कि रूपा तिर्की ने आत्महत्त्या किया है और दोषी को जेल भी भेज भी दिया गया है।पंकज मिश्रा ने भी हर तरह से जांच कराने की मांग खुद की है।अब इसके बाद किसी तरह का बयानबाजी नही आना चाहिए।परंतु भाजपा अपने चाल चरित्र से बाज नही आने वाला है। कहा कि भाजपा के पास कोई मुद्दा है ही नही,भाजपा के पास घूम फिरकर सिर्फ गाय, हिन्दू, मुस्लिम, पाकिस्तान, मंदिर,मस्जिद के बीच ही सिमट जाती है।झारखण्ड की जनता ने भाजपा के मुद्दों को पीछे धकेलते हुए विकास के नाम पर वोट दिया।हेमन्त सोरेन एक युवा और तेज तर्रार सीएम के रूप में पहचान बनाई है।हेमन्त की बढ़ती लोकप्रियता को देख बाबूलाल और उनके आईटी सेल बदनाम करने में लगी है।उन्होंने कहा झामुमों जल जंगल और जमीन से जुड़ी पार्टी है ऐसे कई तूफानों को झेल चुकी है।झामुमों तूफानों को किनारे लगाना जानती है।और आम जनों के हित में सदैव तत्पर रहती है।

*ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार ली पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ.**हवाई चप्पल में शपथ लेने पहुँची ममता ने कहा, ...
05/05/2021

*ममता बनर्जी ने लगातार तीसरी बार ली पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री पद की शपथ.*

*हवाई चप्पल में शपथ लेने पहुँची ममता ने कहा, "कोरोना पर नियंत्रण होगी सरकार की पहली प्राथमिकता."*

25/04/2021

*BREAKING NEWS*

*देशभर में खोले जाएंगे 551 ऑक्सीजन प्लांट, केंद्र सरकार का बड़ा फैसला*

*मिलिए ऑक्सीजन मैन से! कोरोना मरीजों की मदद के लिए बेची 22 लाख का कार, 4 हजार लोगों तक पहुंचाया ऑक्सीजन*कोरोना महामारी क...
22/04/2021

*मिलिए ऑक्सीजन मैन से! कोरोना मरीजों की मदद के लिए बेची 22 लाख का कार, 4 हजार लोगों तक पहुंचाया ऑक्सीजन*

कोरोना महामारी के बीच जब हर तरफ उदासी और नकारात्मकता का माहौल है। वैसे वक्त में एक सुखद और सकारात्मक खबर आई है। जब कोरोना संक्रमण काल में मेडिकल शॉप और निजी हॉस्पिटल मुनाफाखोरी में लगे हैं तब एक युवक ने कोरोना मरीजों की सहायता के लिए अपनी एसयूवी बेच दी। एसयूवी बेच के मिले पैसों से युवक कोरोना मरीजों के लिए ऑक्सीजन का इंतजाम करता है।

ऑक्सीजन मैन के नाम से लोकप्रिय हैं शहनवाज
इन दिनों ऑक्सीजन मैन के नाम से लोकप्रिय हो चुके इस युवक का नाम शहनवाज है। शहनवाज मुंबई के मलाड इलाके में रहते हैं। उन्होंने कोरोना मरीजों की सहायता करने के लिए अपनी 22 लाख रुपये की एसयूवी बेच दी। इन पैसों से शहनवाज कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए ऑक्सीजन का इंतजाम करते हैं। शहनवाज के दोस्त अब्बास रिजवी भी इस काम में उनकी मदद करते हैं।

जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, दुमका कोषागार मामले में मिली जमानत
17/04/2021

जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, दुमका कोषागार मामले में मिली जमानत

13/11/2020

पाकुड़ ब्रेकिंग:-
पाकुड़ प्रखंड के नरोत्तमपुर पंचायत के उप मुखिया मुमताकिम शेख की विक्रमपुर चौक पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। घटना सुबह करीब 4:00 बजे के आसपास का बताया जा रहा है।

13/11/2020

झारखंड// धनबाद में 10 करोड़ का स्कॉलरशिप घोटाला 98 स्कूल के प्रिंसिपल सहित 107 पर मुकदमा दर्ज

*पाकुड ब्रेकिंग*नगर थाना में पदस्थापित पीएसआई रानू कुमार ने अपने कमरे में लगाई फांसी,रानू सिवान का रहने वाला था।नगर थाना...
08/11/2020

*पाकुड ब्रेकिंग*

नगर थाना में पदस्थापित पीएसआई रानू कुमार ने अपने कमरे में लगाई फांसी,रानू सिवान का रहने वाला था।नगर थाना की पुलिस कर रही है जांच।

*पत्थर खदान खुले, लोगों को मिलेगा काम- सांसद विजय हांसदा*राजमहल लोकसभा के सांसद श्री विजय हांसदा ने कहा कि हेमंत सरकार न...
09/09/2020

*पत्थर खदान खुले, लोगों को मिलेगा काम- सांसद विजय हांसदा*

राजमहल लोकसभा के सांसद श्री विजय हांसदा ने कहा कि हेमंत सरकार ने जो कहा वह पूरा कर दिखाया। बीते 31 मार्च से पत्थर उद्योग लीज़ नवीनीकरण नहीं होने के कारण यह उद्योग प्रभावित हो गया था। इससे उद्योगपतियों और मजदूरों के समक्ष काम की चिंता सताने लगी थीं। पत्थर व्यवसाई की लीज 31 मार्च 2020 को समाप्त हो गया था। *सांसद श्री विजय हांसदा* ने इस मामले को माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को अवगत कराया था। *माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन* ने मंत्रिमंडल की बैठक में ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 2 साल की अवधि तक के लिए लीज़ का विस्तार कर दिया। जो एक साहसिक कदम है। इससे व्यवसायियों के साथ-साथ मजदूर वर्ग को भी फायदा होगा। हजारों मजदूर जो काम के अभाव में अपना जिंदगी जी रहे थे, वह फिर से अब पत्थर खदान में काम करने लगेंगे। ज्ञात हो कि पत्थर खदानों में काम बंद होने से संथाल परगना इलाके के पत्थर व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो गए थे। सांसद श्री हांसदा ने कहा कि जिस तरह हेमंत सरकार ने व्यवसायियों के हित में एक बड़ा कदम उठाया है ठीक उसी तरह व्यवसाई वर्ग भी मजदूरों को काम देकर उनके जीवन यापन में सहयोग प्रदान करें।

देवघर36 मोबाइल 60 हजार नगद के साथ 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार।
09/09/2020

देवघर
36 मोबाइल 60 हजार नगद के साथ 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार।

29/08/2020

*_दुमका में कोरोना विस्फ़ोट_*

दुमका। जेल में कोरोना विस्फ़ोट 50 कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए। आज जिले में 58 कोरोना पोजेटिव मरीज मिले है जिसमें जेल के ही 50 कैदी शामिल है।

17/04/2020

धनबाद में कोरोना का पहला पॉजिटीव मरीज मिला. कुमारधुबी के युवक में मिला कोविड 19. डीसी अमित कुमार ने की पुष्टि.

#झारखंड में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। झारखंड में कोरोना पॉजिटिव की संख्‍या 29 है
कोरोना मरीज -29
ठिक -00
मौत -02

*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़*  *दिनांकः 21.06.2019*  *समयः अपराह्न पांच बजे* ************************** *डीएमएफटी की ...
21/06/2019

*जिला जनसंपर्क कार्यालय, पाकुड़*
*दिनांकः 21.06.2019*
*समयः अपराह्न पांच बजे*
**************************
*डीएमएफटी की बैठक में विभिन्न योजनाओं को मिली स्वीकृति*

- *सूचना भवन स्थित सभागार में उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट शासी परिषद की हुई बैठक*

सूचना भवन सभागार में शुक्रवार को जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट की शासी परिषद की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने की। मौके पर महेशपुर विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी, जिला परिषद अध्यक्ष बाबुधन मुर्मू, उप विकास आयुक्त श्री राम निवास यादव, आइटीडीए निदेशक श्री हीरा लाल मंडल, जिला योजना पदाधिकारी रमानुज सिंह, जिला खनन पदाधिकारी उत्तम विश्वास, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी राजीव रंजन, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि एवं मुखिया सभी बीडीओ व तकनीकि विभागों के पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में डीएमएफटी की राशि से जिले में डिजीटल स्मार्ट क्लास रूम, मोडीफाइड बाइक एंबुलेंस की सेवा, जुता- चप्पल निर्माण प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र, सिलाई प्रशिक्षण एवं उत्पादन केंद्र, पत्तल प्लेट निर्माण केंद्र, माडल आंगनबाड़ी केंद्र, सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में एएनसी तथा संस्थागत प्रसव की सुविधा उपलब्ध कराने, स्कूटी वितरण, ग्रामों में पेयजल की सुविधा, ग्रामीण पाईप जलापूर्ति, खेतों में लघु सिंचाई एवं स्प्रिंकलर सिंचाई, इंडोर स्टेडियम, पाकुड़ में बैडमिंटन कोर्ट में पीवीसी व लाइटिंग की व्यव्स्था करने पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई।

इसके अलावा डीएमएफटी के पीएमयू सेट अप के लिए मैनेजर कम एकाउंटेंट व सहायक कम कंप्यूटर आपरेटर पद पर बहाली के लिए निर्णय लिया गया। इसके अलावा अन्य योजनाओं पर भी चर्चा कर प्रस्ताव लिया गया।

* # टीम पीआरडी*

*महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा की जीत सुनिश्चित करें- आलमगीर आलम**पाकुड़* @---पाकुड़ के कांग्रेस भवन में महागठबंधन से झा...
09/04/2019

*महागठबंधन प्रत्याशी विजय हांसदा की जीत सुनिश्चित करें- आलमगीर आलम*

*पाकुड़* @---

पाकुड़ के कांग्रेस भवन में महागठबंधन से झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा की जीत को सुनिश्चित करने को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस के विधायक दल के नेता *जनाब आलमगीर आलम* ने कहा कि सभी को महागठबंधन धर्म का पालन करते हुए विजय हांसदा को विजय बनाकर लोकसभा भेजना है। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत होनेवाले सभी कार्यक्रम में कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। झाममो के केन्द्रीय उपाध्यक्ष सह *महेशपुर विधायक प्रो स्टीफन मरांडी* ने कहा कि महागठबंधन के सभी कार्यकर्ता आपसी मतभेद को भुलाकर चुनावी मैदान में कूद जाएं और इस राजमहल क्षेत्र के प्रत्याशी विजय हांसदा को जिताकर दिल्ली भेजे। सांसद व लोकसभा प्रत्याशी *श्री विजय हांसदा* ने कहा कि मेरा सपना अधुरा है। आपके विश्वास और भरोसे पर मैं खड़ा उतरूंगा। इस बैठक में झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव,
कांग्रेस के प्रदेश सचिव तनवीर आलम, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उदय लखवानी, जिला सचिव समद अली सहित महागठबंधन के अनेक नेता शामिल हुए।

भाइयों और बहनों हिंदुस्तान का कोना-कोना तक हमने बिजली पहुंचा दिया कोई गांव बाकी नहीं है: मोदीयह बातें हिंदुस्तान के प्रध...
13/09/2018

भाइयों और बहनों हिंदुस्तान का कोना-कोना तक हमने बिजली पहुंचा दिया कोई गांव बाकी नहीं है: मोदी

यह बातें हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी कर रहे थे लाल किला के प्राचीन से झंडा फहराने के बाद सोचिए के एक प्रधानमंत्री इतने झूठ बोलते हो तो फिर दूसरे लोग क्या बोलेंगे सोचिए क्या आपने कभी कल्पना की है कि आज के इस डिजिटल इंडिया के नारा देने वाले देश में ऐसा भी गांव है जहां के लोगों ने आज तक बिजली नहीं देखी यह गांव पहाड़पुर आदिवासी टोला जो पूर्नीघाटी के बगल में है पोस्ट और थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखंड है *इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग* तक जैसे ही यह बात पहुंची वहां पर जाकर हालात का जायजा लिया और फिर लोगों से वादा किया *इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग* आप सबके लिए संघर्ष करेगी और यह संघर्ष उस वक्त तक जारी रहेगा जब तक इस गांव में बिजली ना आ जाए जब तक हमारे आदिवासी भाई लोगों के घर में रोशनी ना हो जाए

जय भारत
जय IUML
Zainul haque
M***i MD Sayeed Alam (IUML)

06/05/2018

*🇮🇳तिरंगा सम्मान यात्रा🇮🇳*
*2018*
*पाकुड़*
*महाशय*,
*आपको ज्ञात है कि भारत के नागरिकों में राष्ट्रीयता , देश-प्रेम एवं स्वाभिमान भाव भरने के उद्देश्य से विगत कई वर्षों से ही देश के विभिन्न राज्यों में एवं विशिष्ट स्थानों पर*
*तिरंगा सम्मान यात्रा*
*कार्यक्रम चलाया जा रहा है*

*इसी कड़ी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से श्री सारस्वत स्मृति मंच पाकुड़ (निबंधन संख्या 04/2013-14) के तत्वावधान में* *दिनांक 10.05.2018 को पूर्वाहन 10:00 बजे बाबू बीर कुँवर सिंह नगर भवन,पाकुड़ में तिरंगा सम्मान यात्रा समारोह का आयोजित होने जा रहा है ।समारोह में श्री पिन्टू दुर्रानी,फिल्म निर्माता ,मुम्बई मुख्य अतिथि एवं उदबोधक रहेंगे ।*
आपसे साग्रह निवेदन है कि इस राष्ट्रीय सम्मान को उदवुध करने वाले समारोह में उपस्थित हो राष्ट्रीय सम्मान भाव बढ़ाने में सहयोग करें

निवेदक
रामरंजन कुमार सिंह(लाला सर)
संयोजक
तिरंगा सम्मान यात्रा
2018

Address

Pakur
816107

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Pakur Ki Awaj posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Pakur Ki Awaj:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Digital creator in Pakur

Show All