06/12/2022
कल होगा हिरणपुर में भारत जोड़ो यात्रा तैयारी पूरी प्रखण्ड अध्यक्ष मनोबर आलम कांग्रेस के सक्रिय सदस्य नेता मोफीज अंसारी कालू सोरेन राष्का हेम्ब्रम ने भारत जोड़ो यात्रा के स्थल का निरक्षण किया संत लुक्स अस्पताल से यात्रा निकलकर हिरणपुर बाजार होते हुए उच्च बिद्यालय के पास समाप्त होगा यात्रा सुबह 10 बजे निकाली जाएगी हिरणपुर प्रखण्ड के सभी सज्जन कांग्रेस के चाहने वालो सभी का हिरणपुर कांग्रेस परिवार स्वागत करेगी
प्रखण्ड के सभी प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को सादर आमंत्रित है