Rajound Breakng News राजौंद ब्रेकिंग न्यूज

  • Home
  • India
  • Pai
  • Rajound Breakng News राजौंद ब्रेकिंग न्यूज

Rajound Breakng News राजौंद ब्रेकिंग न्यूज सूचना, समाचार, अपडेट, सामाजिक समस्या, सरकारी योजनाएं राष्ट्रहित, समाजहित, जनहित, मानवहित
(6)

कैथल सिविल सर्जन डॉ. रेणु चावला ने सीएचसी राजौन्द से पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।सीएमओ ने नौनिहालों को पोलियों खुराक क...
10/12/2023

कैथल सिविल सर्जन डॉ. रेणु चावला ने सीएचसी राजौन्द से पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।

सीएमओ ने नौनिहालों को पोलियों खुराक की दो बून्द पिलाई

राजौंद/कैथल, 10 दिसम्बर
निर्मल कुमार शर्मा

कैथल के सिविल सर्जन डॉ. रेणु चावला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र राजौन्द में स्थित पोलियो बूथ से नन्हे मुन्हे बच्चों को पोलियो खुराक की दो बून्द पिलाकर पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि इस अभियान के अन्तर्गत जिला के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों, आगंनवाडी केन्द्रों तथा प्रमुख स्थलों पर 620 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं।

इसके अतिरिक्त अति स्वेदनशील एरिया जैसे झुग्गी झोपडी, भट्टे, निर्माणाधीन भवनो इत्यादि पर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिये 48 मोबाईल टीम लगाई गई है तथा पूरे जिले में बस स्टैड व रेलवे स्टेशन जैसे सर्वाजनिक स्थानों पर पोलियो रोधी दवाई पिलाने के लिये 36 टीमें लगाई गई है।

जिला कैथल में जन्म से 05 वर्ष तक के लगभग 1 लाख 6 हजार 857 बच्चों को पोलिया रोधी दवाई पिलाने का लक्ष्य है।

इस मौके पर एसएमओ डॉ. प्रीति गर्ग, डॉ. नवराज सिंह, डॉ. सन्दीप सिंह, डा. रूहानी,

एचआई राजबीर सिंह, नीरज शर्मा, होशियार सिंह, रामकुमार सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजौन्द का अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

डा रजनीश ने जाखौली, डा. समृद्धी ने कैथल में प्ल्स पोलियो अभियान में सेवा दी।

जेजेपी पार्टी के जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारीयों को सम्मानित किया गयाकार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्...
10/12/2023

जेजेपी पार्टी के जिला स्तरीय कार्यक्रम में नवनियुक्त पदाधिकारीयों को सम्मानित किया गया

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणदीप सिंह कौल ने की

कैथल 10 दिसंबर
जिला ब्यूरो प्रमुख
निर्मल कुमार शर्मा

जननायक जनता पार्टी की जिला स्तरीय मीटिंग रविवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस कैथल में हुई। मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणदीप कौल ने की।

इस अवसर पर नवनियुक्त पदाधिकारीयों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि मेहनती कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बलबूते पर ही संगठन को कम समय में अधिक मजबूती मिल सकती है।

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की नीतियों और उनके द्वारा सरकार में किए गए जनहित के कार्यों को हर घर, हर व्यक्ति को बताएं।

इससे संगठन में लोग जुड़ेंगे और जजपा के साथ मिलकर प्रदेश के विकास कार्यों में भागीदार बनेंगे।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि सभी कार्यकर्ता पार्टी की सदस्यता संख्या को बढ़ाएं। सभी प्रकोष्ठओ की जिला स्तरीय और हल्का स्तरीय कार्यकारणी के बारे में भी विचार विमर्श किया गया।

जिला अध्यक्ष रणदीप कौल ने कहा कि जजपा ने हमेशा युवा वर्ग के हितों की आवाज बुलंद करने का काम किया है। जिसके चलते युवा वर्ग इस पार्टी व पार्टी की नीतियों से काफी प्रभावित है।

उन्होंने कहा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा प्रदेश में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है, जिनका प्रदेशवासी लाभ उठा रहे है।

इस अवसर पर पूर्व विधायक राजौंद सतविंद्र राणा, प्रीतम कोलेखा, कैप्टन बलजीत मोर,

हल्का प्रधान प्रेम ग्योंग, सुभाष सिसला,

मनप्रीत सिंह राजौंद, अशोक हरिगढ़, सतबीर मलिक, अनिल चौधरी, चन्द्रभान दयोरा,

जगदीश दूब्बल, बलविंदर जसवंती, जयवीर ढांडा, दर्पण मित्तल, विक्रम म्यौली, पूनम शर्मा, रेणु रोहड़ा, प्रियंका साकरा,

सन्दीप धारीवाल, हरपाल विर्क, सूबे सिंह कुराड़, सुनीता कोटड़ा, पूनम बलबेड़ा, सहित अन्य उपस्थिति थे।

अपनी मांगों को लेकर यमुना नगर में दहाड़े अनुबंधित अध्यापकशिक्षा मंत्री आवास का घेराव करने चले- पुलिस ने बेरिकेट्स लगा कर...
10/12/2023

अपनी मांगों को लेकर यमुना नगर में दहाड़े अनुबंधित अध्यापक

शिक्षा मंत्री आवास का घेराव करने चले- पुलिस ने बेरिकेट्स लगा कर रोका

शिक्षा मंत्री ने बातचीत के लिए बुलाया व सीएम मनोहर लाल से फोन पर बात की

मुख्यमंत्री ने 17 दिसंबर को बातचीत का आश्वासन

यमुनानगर: 09-12-23
निर्मल कुमार

अपनी मांगों को लेकर हरियाणा के अनुबंधित अध्यापक यमुना नगर में इकट्ठे हो कर सरकार के विरुद्ध दहाड़े। अनुबंधित अध्यापको ने भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर झूठे वायदे करने व वायदो को पूरा न करने का आरोप लगाया।

सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाते हुए अनुबंधित अध्यापक शिक्षा मंत्री आवास का घेराव करने चले तो पुलिस ने बेरिकेट्स लगा कर मार्ग रोक दिया।

शिक्षामंत्री आवास घेरने जा रहे अतिथि अध्यापकों की पुलिस से नोकझोंक हुई।

शिक्षा मंत्री ने तत्काल बातचीत के लिए बुलाया।
प्रतिनिधिमंडल की शिक्षा मन्त्री कंवर पाल सिंह गुर्जर से मसले पर व्यापक वार्ता हुई।

बताया गया कि मुख्यमन्त्री से जल्द मीटिंग का आश्वासन दिया गया है।

बताया गया कि अनुबंधित अध्यापक रोष प्रदर्शन करते हुए जगाधरी-पांवटा साहिब हाईवे पर बैठे तो शिक्षामंत्री से प्रतिनिधिमंडल की वार्ता करवाईं गई।

मुख्यमंत्री से जल्द वार्ता कराने का आश्वासन मिलने पर अनुबंधित अध्यापक माने।

अनुबंधित अध्यापको ने सरकार को चेताया कि यदि 17 दिसंबर तक मुख्यमंत्री से मुलाकात नहीं करवाई गई तो 18 दिसंबर को हरियाणा विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को प्रदेश के विभिन्न जिलों से अतिथि अध्यापक जगाधरी पहुंचे थे। और शिक्षामंत्री आवास की ओर कूच किया था।

इससे पहले जगाधरी के अग्रसेन चौक पर पुलिस ने बैरिकेड लगाया गया था। यहां अध्यापकों और पुलिस के बीच काफी देर तक नोकझोंक हुई थी।

इसके बाद अतिथि अध्यापकों का 11 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल राज्य प्रधान राजेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री से मिलने गया था।

सरकार पर आरोप:
सन 2014 में तत्कालीन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष रामविलास शर्मा ने जंतर मंतर पर अतिथि अध्यापकों को एफिडेविट पर लिख कर दिया था कि भाजपा की सरकार बनते ही अनुबंधित अध्यापकों को पहली कलम से पक्का किया जाएगा। उस समय हरियाणा के वर्तमान गृहमंत्री अनिल विज भी मौके पर मौजूद थे।

अनुबंधित अध्यापकों ने आरोप लगाया कि 9 साल व्यतीत हो चुके हैं आज तक उनको पक्का नहीं किया गया है। वहीं दूसरी ओर अनुबंधित अध्यापकों ने कहा कि गत वर्ष मुख्यमंत्री ने अतिथि अध्यापकों से वायदा किया था कि उनको कैशलेस मेडिकल सुविधा सहित अन्य अनेक प्रकार के वायदे किए गए थे जिनका लेटर आज तक जारी नहीं किया गया है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को देखते हुए अनुबंधित अध्यापको ने सरकार के विरुद्ध अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है।

अतिथि अध्यापकों ने मांगे पूरी न होने तक संघर्ष जारी रखने का ऐलान किया है। उनकी एक सूत्रीय मांग पक्का करना/नियमितीकरण की मांग है।

जिसके समर्थन में शनिवार को अतिथि अध्यापक, राजकीय अतिथि अध्यापक मंच के बैनर तले प्रदेशाध्यक्ष राजेंद्र शास्त्री की अध्यक्षता में जगाधरी में प्रदेश भर से हजारों अनुबंधित अध्यापक एकत्रित हुए।

इससे पहले प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए राजेंद्र शास्त्री ने कहा कि अतिथि अध्यापक नियमित अध्यापक से एक तिहाई वेतनमान पर कार्य कर रहे हैं।

मुख्य वक्ताओं में प्रदीप बतान महासचिव RAAM मंच, जसबीर सिंह, संत कुमार, प्रदीप गुर्जर, अमित सिंगला, गुरुदत शास्त्री, कुलदीप चौहान, नवनीत बाजवा, पारस शर्मा, नीलम, विनोद ने अतिथि अध्यापकों की समस्याओं को सबके सामने रखा।

09/12/2023

दुनिया का सस्ता हार्ट अटैक इमरजेंसी ट्रीटमेंट

खुद भी सुनें और कम से दूसरे लोगों को सेंड करें।

सब का भला होगा।

मोदी की गारंटी की गाड़ी के माध्यम से गरीब, वंचित का उत्थान करना लक्ष्य- राज्यमन्त्री कमलेश ढांडाप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...
09/12/2023

मोदी की गारंटी की गाड़ी के माध्यम से गरीब, वंचित का उत्थान करना लक्ष्य- राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यात्रा के लाभार्थियों से संवाद कार्यक्रम में किठाना में जुड़ी राज्यमन्त्री

अधिकारियों, ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं व उनके लाभ पर की चर्चा

स्कूल के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

ग्रामीणों को पानी की किल्लत से निजात दिलाने के लिए 24.57 लाख रुपए से ट्यूबवैल लगाने के कार्य का किया श्रीगणेश

राजौंद:09-12-2023
निर्मल कुमार शर्मा

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बीते साढ़े नौ साल के दौरान गांव-गांव, शहर, शहर वंचित, गरीब उत्थान को लेकर जो कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई हैं,

वो आमजन के जीवन मे बदलाव का बड़ा माध्यम बन रही हैं। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गांरटी की गाड़ी हर जरूरतमंद के उत्थान करने की गारंटी के तौर पर जनता के बीच पहुंच रही है।

शनिवार को कलायत हलके के गांव किठाना में महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा के लाभार्थियों के साथ किए जा रहे संवाद में ऑनलाइन जुड़ीं।

राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने किठाना के सरकारी स्कूल परिसर में प्रशासन के अधिकारियों, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों व ग्रामीणों संग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सम्बोधन सुना।

उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को विकसित भारत के संकल्प के साथ आगे बढाने का जो संकल्प किया है, उसमें देश की जनता-जनार्दन को अपना समर्थन देकर उनके हाथ मजबूत करना है।

उन्होंने कहा कि आज भेदभाव की नीति को छोड़कर देश अब विकास की नीति पर आगे बढ़ चुका है।

खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा, किसान, महिला से लेकर गरीब उत्थान को लेकर गम्भीर हैं और उनकी ऐसी भावना उनके साढ़े नौ साल के शासन के दौरान देखने को भी मिलती है।

राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि नारी शक्ति को सशक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल उन्हें सामाजिक, शैक्षिक स्तर पर मजबूत बनाने पर जोर दिया है, बल्कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम के तहत महिलाओं को राजनीतिक तौर पर भी मजबूत बनाने का काम किया है।

आज का हमारा युवा अपनी प्रतिभा के बूते और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं के सहयोग से स्वरोजगार स्थापित करते हुए आत्मनिर्भर बन रहे हैं और अपने साथ बड़ी संख्या में युवाओं को रोजगार देने का माध्यम बन रहे हैं।

राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि किसान भाइयों को बीज से बाजार तक सहयोग करने व उनकी प्रकृति या अप्राकृतिक तरीके से होने वाले नुकसान को लेकर होने वाली चिंता को हरने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसान भाइयों को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम है।

राज्यमन्त्री कमलेश ढांडा ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत संकल्प यात्रा को गांव, शहर तक लोगों का भरपूर समर्थन मिल रहा है।

लोगों ने भारी जोश व उत्साह को दिखाते हुए न केवल योजनाओं का लाभ लेने का काम किया है, बल्कि अपने आसपास वके लोगों को इसके लिए प्रेरित भी किया है।

उन्होंने कहा कि 25 जनवरी तक हर गांव, हर शहरी वार्ड तक मोदी की गारंटी की गाड़ी पहुंचेगी और लोगों को केंद्र सरकार की योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिलाना सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने गांव में जलघर के पास 24 लाख 57 हजार रुपए की लागत से गहरा ट्यूबवैल लगाने के काम का नारियल तोड़कर श्रीगणेश भी किया।

इस मौके पर एसडीएम कलायत देवेंद्र शर्मा, बीडीपीओ कंचन लता,

भाजपा राजौंद मण्डल अध्यक्ष कपिल दीक्षित, महामंत्री सुशील पांचाल, जिला सचिव राजेश बिधान,

अशोक शर्मा, राजपाल ढांडा, रामफल ढांडा, सत्यनारायण शर्मा, रामदिया ढांडा, देवी प्रसन्न, बीर नम्बरदार, जसबीर ढांडा,

नरेश ढांडा, राजकुमार शर्मा, राजेश ढांडा, कृष्ण कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

राजौंद में गीता जयंती समारोह पर खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआविद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लियारा...
08/12/2023

राजौंद में गीता जयंती समारोह पर खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया

राजौंद:08-12-2023
जिला ब्यूरो प्रमुख
निर्मल कुमार शर्मा

राजौंद में खंड स्तर परच गीता जयंती समारोह का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी बलबीर सिंह कश्यप की अध्यक्षता में बीईओ कार्यालय राजौंद में किया गया।

कार्यक्रम में खंड के सभी संबंधित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गीता के हमारे जीवन में महत्त्व पूर्ण स्थान रखती है।

उन्होंने कहा कि गीता हमारे जीवन का सार है। गीता हमें जीवन को जीने का तरीका सिखाती है।

महाभारत काल से गीता का सम्बंध है जिसमें श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था।

इस कड़ी में कार्यक्रम नोडल अधिकारी अशोक कुमार ने बच्चों को प्रेरित करते हुए कहा कि उन्हें जहां भी अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिलता वे बढ़ चढ़ कर उसमें भाग लें।

अपने इतिहास, सभ्यता व संस्कृति के बारे में अवश्य पढ़ें व अपने ज्ञान में वृद्धि करें।

इस प्रकार के कार्यक्रम के द्वारा हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग, विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने व अच्छे नागरिक के रूप में जीवन जीने के लिए प्रेरित करने का काम करते हैं।

इस कार्यक्रम में सुनीता, कुलदीप, निर्मला, दीपिका, संजीव कुमार बीआरपी ऋषिपाल, सुनील भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में आयोजित निबन्ध, पेंटिंग, श्लोक उच्चारण, भाषण, संवाद, प्रश्नोत्तरी में विद्यार्थियों की प्रतियोगिता करवाई गई।

प्रतियोगिता में आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोंगरी, रा.कन्या हाई स्कूल भाना, जी एस एस एस कोटरा, जी एस एस एस बीरबांगड़ा के विद्यार्थियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

पोलिंग बूथों पर रैंप, पेयजल, लाईट इत्यादि मूलभूत सुविधाएं हो पूरीयोग्य पात्रों को वोट बनवाने के लिए किया जाए प्रेरित :- ...
08/12/2023

पोलिंग बूथों पर रैंप, पेयजल, लाईट इत्यादि मूलभूत सुविधाएं हो पूरी

योग्य पात्रों को वोट बनवाने के लिए किया जाए प्रेरित :- मंडल आयुक्त साकेत कुमार

रोल ऑब्जर्वर एवं मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने राजौंद के बूथों का किया निरीक्षण

बीएलओ से विशेष अभियान के दौरान बनाई गई वोटों के संदर्भ में ली फीडबैक

कैथल: 8 दिसंबर
जिला ब्यूरो प्रमुख
निर्मल कुमार शर्मा

भारत निर्वाचन आयोग के रोल ऑब्जर्वर एवं करनाल मंडल आयुक्त साकेत कुमार ने कहा कि पोलिंग बूथों पर रैंप, पेयजल, लाईट इत्यादि मूलभूत सुविधाएं पूरी होनी चाहिए। योग्य पात्रों को वोट बनवाने के लिए निरंतर प्रेरित करते रहें, ताकि मतदान के समय सभी योग्य मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित हो सके।

मंडल आयुक्त साकेत कुमार राजौंद के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में स्थापित बूथ न. 190, 191 व 180 से 183 का निरीक्षण करने के दौरान बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने बीएलओ से बनाई गई नई वोटों के संदर्भ में विस्तृत फीडबैक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित एसडीएम समय-समय पर जिला में बने बूथों का निरीक्षण करते रहे, साथ ही नई वोट बनवाने के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी करते रहे। उन्होंने अधिकारियों को ये निर्देश भी दिए कि वोट बनाते समय पूरी प्रक्रिया को ध्यान में रखा जाए।

निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जो भी गाईड लाईन जारी की गई है उनकी अनुपालना बहुत जरूरी है। जिला के चारों विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचक तथा सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारियों को चाहिए कि वे समय-समय पर औचक निरीक्षण भी करते रहें।

इस मौके पर एसडीएम कपिल कुमार, देवेंद्र शर्मा, नगराधीश गुरविंद्र सिंह, बिजली विभाग के अधीक्षक अभियंता सोमबीर भालोठिया, बीडीपीओ कंचन लता, नपा सचिव नरेंद्र कुमार शर्मा, चुनाव नायब तहसीलदार सुभाष, एसडीओ बिजली विभाग राजौंद योगेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

असंध के निकटवर्ती गांव सालवन, जिला करनाल की एक हवेली का दृश्य जिस पर निर्माण वर्ष 1924 अंकित है। यह 2024 में 100 वर्ष पू...
08/12/2023

असंध के निकटवर्ती गांव सालवन, जिला करनाल की एक हवेली का दृश्य जिस पर निर्माण वर्ष 1924 अंकित है।

यह 2024 में 100 वर्ष पूरा करेगी।

CM हरियाणा मनोहर लालको भाजपा नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दीचण्डीगढ़: 08-12-23निर्मल कुमार शर्माहरियाणा के मुख्यमंत्री मनो...
08/12/2023

CM हरियाणा मनोहर लाल
को भाजपा नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी दी

चण्डीगढ़: 08-12-23
निर्मल कुमार शर्मा

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को भाजपा केन्द्रीय नेतृत्व ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

भाजपा ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात के मुख्यमंत्री चुनाव और विधायक दल की बैठक के लिए पर्यवेक्षकों का एलान किया है।

मध्य प्रदेश-
मनोहर लाल
आशा लाकड़ा
के. लक्ष्मण

राजस्थान-
राजनाथ सिंह
विनोद तावड़े
सरोज पांडे

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रदैनिक संजना भारती समाचार पत्र8-12-23
08/12/2023

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र
दैनिक संजना भारती समाचार पत्र
8-12-23

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डॉ. गगनदीप कौर सिंह ने वृद्ध आश्रम और बाल उपवन, सनातन धर्म मंदिर का किया औचक निरीक्षणराष...
07/12/2023

अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डॉ. गगनदीप कौर सिंह ने वृद्ध आश्रम और बाल उपवन, सनातन धर्म मंदिर का किया औचक निरीक्षण

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 9 दिसंबर को

कैथल: 07 दिसंबर
निर्मल कुमार शर्मा

जिला कैथल विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश डॉ. गगनदीप कौर सिंह ने वृद्ध आश्रम और बाल उपवन, सनातन धर्म मंदिर का औचक निरीक्षण किया।

उन्होंने वहां पर उनके खाने पीने और साफ सफाई के बारे में जानकारी ली। वहां मौजूद वृद्धजनों और बच्चों से उनका हाल चाल जाना और उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की।

इस औचक निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव दानिश गुप्ता मौजूद रहे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव दानिश गुप्ता ने बताया कि 9 दिसंबर 2023 (शनिवार) को न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा।

इस लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अमित कुमार गर्ग, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश एवं प्रधान न्यायाधीश परिवारिक न्यायालय देवन्द्र सिंह,

मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रवेश सिंगला, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) मानविका यादव, सिविल न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) कैथल अश्वनी गुप्ता, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश (सीनियर डिविजन) गुहला डिविजन सचिन यादव की बैंचे गठित की गई है।

इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत उपरोक्त अदालतो में लंबित मुकदमों में मोटर वाहन और

परिवारिक झगड़ों के अतिरिक्त अन्य मामले शामिल हैं। यदि कोई भी व्यक्ति अपने केस या विवाद का निपटारा लोक अदालत के माध्यम करवाना चाहता है ---

तो वह संबंधित अदालत में या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कैथल में संपर्क कर सकता है।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की हैल्पलाईन नं0. 01746-235759 पर किसी भी तरह की कानूनी या सामाजिक समस्या के बारें में भी बात कर सकते हैं।

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची गांव जसवंती, कठवाड़, जटहेड़ी, बुच्ची, बेगपुर, खेड़ी रायवालीकार्यक्रम में विभिन्न विभागो...
07/12/2023

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची गांव जसवंती, कठवाड़, जटहेड़ी, बुच्ची, बेगपुर, खेड़ी रायवाली

कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को दी गई योजनाओं की जानकारी व लाभ

विकसित राष्ट्र बनाने की दिलाई गई सभी को शपथ

विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद से आमजन हो रहे हैं लाभान्वित।

कैथल/ पूंडरी / ढांड, 7 दिसंबर
निर्मल कुमार शर्मा

विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद कार्यक्रम के तहत वीरवार को यात्रा गांव जसवंती, कठवाड़, जटहेड़ी, बुच्ची, बेगपुर तथा खेड़ी रायवाली पहुंची।

इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा लाभार्थियों को जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ कई लाभार्थियों को मौके पर ही उज्ज्वला आदि योजना के तहत लाभान्वित किया गया।

इसके साथ-साथ सभी को विकसित राष्ट्र बनाने की शपथ दिलाई गई।

गांव जसवंती व कठवाड़ में बीजेपी नेता राजपाल तंवर, गांव जटहेड़ी में पूर्व विधायक तेजबीर सिंह, गांव बुच्ची में बीजेपी नेता सुभाष हजवाना, गांव बेगपुर व

खेड़ी रायवाली में बीजेपी महिला अध्यक्ष अनिता चौधरी ने शिरकत करते हुए सभी को शपथ दिलवाई और मौके पर दी जा रही सेवाओं की जानकारी भी दी।

बीजेपी नेता राजपाल तंवर ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में जनसेवा में लगे हुए हैं।

आमजन को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निर्बाध रूप से मिले,इसके लिए सरकार पूरी तरह गंभीर है। पूर्व विधायक तेजबीर सिंह ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा जन संवाद का मुख्य उद्देश्य हर एक व्यक्ति को केंद्र और

राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना है। साढ़े नौ सालों में मोदी सरकार और 9 सालों में मनोहर सरकार की जो योजनाएं बनी हैं यदि कोई व्यक्ति उन योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गया है तो उन्हें योजनाओं से जोडकऱ लाभान्वित किया जा रहा है।

मोदी-मनोहर सरकार का ध्येय सरकारी योजनाओं को गरीब के घर तक पहुंचाना है। बीजेपी नेता सुभाष हजवाना ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें जनता के समक्ष रखा जा रहा है।

बीजेपी महिला अध्यक्ष अनिता चौधरी ने कहा कि प्रदेश सरकार निरंतर प्रत्येक वर्ग के उत्थान हेतू कार्य कर रही है।

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने नारी सशक्तिकरण के लिए अनेकों योजनाएं लागू की है। प्रदेश में राजनीतिक क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की दिशा में कार्य करते हुए 50 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है।

हर 20 किलोमीटर पर लड़कियों की शिक्षा हेतू कॉलेज खोले गए हैं। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कन्या भू्रण हत्या रोकने के साथ-साथ लिंगानुपात में बढ़ोत्तरी हुई है।

कार्यक्रमों में एलईडी युक्त वैन में सरकार की विभिन्न योजनाओं को दिखाया गया तथा यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित अंत्योदय पर आधारित स्टॉल लगाकर आमजन को जागरूक करते हुए लाभान्वित किया गया।

इस मौके पर बीडीपीओ नरेंद्र सिंह, बीईओ गिरिश कौशिक, एसडीओ प्रिंस, मंजीत कुमार, सोमी कश्यप, देवेंद्र कुमार, हाकम सिंह,

बलविंद्र सिंह, रामकुमार नैन, पवन कसाना, कृष्ण कुमार, जागर सिंह, गुलाब सिंह, जय सिंह, करनैल, सेवा सिंह, रणधीर सिंह,

देवी दयाल बरसाना, कृष्ण पिलनी, विनोद वालिया, तेजपाल सिंह, शंकर, अंजली, जसबीर सिंह, सुभाष कालड़ा, ईश्म सिंह, गुलाब सिंह, मोहन चंद,

शमशेर सिंह, सुखविंद्र सिंह, करनैल सिंह, धर्म सिंह, महेंद्र सिंह, बहादुर सिंह, बंता राम, सुच्चा सिंह, प्रेम सिंह, राकेश, रवि प्रकाश, बीरभान,

अनिल कुमार, अंजली, माड़ी राम, गुरनाम आदि मौजूद रहे।

मंडल आयुक्त साकेत कुमार 8 दिसंबर को राजौंद के मतदान केंद्रों का करेंगे निरीक्षण :- डीसी कैथल प्रशांत पंवारकैथल, 7 दिसंबर...
07/12/2023

मंडल आयुक्त साकेत कुमार 8 दिसंबर को राजौंद के मतदान केंद्रों का करेंगे निरीक्षण :- डीसी कैथल प्रशांत पंवार

कैथल, 7 दिसंबर
निर्मल कुमार शर्मा

डीसी कैथल प्रशांत पंवार ने बताया कि मंडल आयुक्त साकेत कुमार 8 दिसंबर को सुबह 11 बजे बीडीपीओ कार्यालय राजौंद के मतदान केंद्र 190 व 191 तथा

राजकीय सीनियर सैकेंडरी स्कूल राजौंद के बुथ नंबर 180 से 183 का निरीक्षण करेंगे। संबंधित अधिकारी निर्धारित स्थान व समय पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

राजौंद में मनरेगा मजदूरों ने रोजगार नहीं दिए जाने पर किया धरना-प्रदर्शनएबीपीओ पर लगाए धांधली के आरोप15 दिसंबर तक काम नही...
07/12/2023

राजौंद में मनरेगा मजदूरों ने रोजगार नहीं दिए जाने पर किया धरना-प्रदर्शन

एबीपीओ पर लगाए धांधली के आरोप

15 दिसंबर तक काम नहीं दिए जाने पर बीडीपीओ कार्यालय का करेगे घेराव- मनरेगा मजदूर

राजौंद: 07-12-23
निर्मल कुमार शर्मा

राजौंद के खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय में मनरेगा मजदूरों ने धरना-प्रदर्शन कर बीडीपीओ राजौंद कंचन लता को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

मनरेगा मजदूरों की शिकायत है कि गांव में तालाब खुदाई का काम चला हुआ है।

लेकिन तालाब खुदाई का कार्य मशीनों द्वारा करवाया गया।

और अब चौपाल का काम भी मनरेगा मजदूरों को नहीं दिया जा रहा है। मेट मुकेश ने एबीपीओ सुरेश पर दुर्व्यवहार करने व पैसे लेकर काम देने का भी आरोप लगाया है।

मेट मुकेश, नवीन, राजेंद्र ने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं होता तो 15 दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय राजौंद का घेराव करेंगे।

वहीं बीडीपीओ कंचन लता ने उन्हें आश्वासन दिया कि गांव में चौपाल का पांच दिन का कार्य शेष है, वो इन मजदूरों को दे दिया जाएगा।

जिस पर मजदूर सहमत नहीं हैं। एबीपीओ पर धांधली आरोप पर कहा कि लिखित शिकायत दें इंक्वायरी की जाएगी।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रदैनिक संजना भारती समाचार पत्र07-12-2023
07/12/2023

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र
दैनिक संजना भारती समाचार पत्र
07-12-2023

बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने गरीबों, वंचितों के लिए संघर्ष करके दिलाया सम्मान अधिकार :- विधायक ईश्वर सिंहविधायक ईश्...
06/12/2023

बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने गरीबों, वंचितों के लिए संघर्ष करके दिलाया सम्मान अधिकार :- विधायक ईश्वर सिंह

विधायक ईश्वर सिंह ने बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धाजंलि

गुहला-चीका, 6 दिसंबर
जिला ब्यूरो प्रमुख
निर्मल कुमार

विधायक ईश्वर सिंह ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर ने गरीबों, वंचितों के लिए संघर्ष करके उन्हें सम्मान अधिकार दिलाने का कार्य किया। देश के लिए उन्होंने अपनी अनुकरणीय सेवाएं दी हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा संविधान देकर लाखों लोगों को आशान्वित किया। उनके प्रयासों को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता।

विधायक ईश्वर सिंह बाबा साहेब डॉ. भीम राव अंबेडकर परिनिर्वाण दिवस पर डा. भीम राव अंबेडकर पुस्तकालय चीका में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि देने उपरांत बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का शिल्पकार कहा जाता है। उनके विचार और आदर्श लाखों लोगों को ताकत देते हैं। बाबासाहेब ने राष्ट्र के लिए जो सपने देखे थे, हम उन सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

संविधान शिल्पी के रूप में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने अपने पूरे जीवन की साधना को संविधान को समर्पित किया। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर हमारे लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं, जिन्होंने समाज में दबे कुचले व पिछडे़ लोगों की आवाज को उठाते हुए उनके अधिकारों को मजबूती के साथ संविधान के अंदर दर्ज कराने का नाम काम किया।

बाबासाहेब के पद चिन्हों पर चलकर सरकार ने उनकी विचारधारा को समाज में ले जाने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने समाज के उत्थान के लिए सदैव कार्य किया। अपने बलबूते पर उन्होंने वो मुकाम हासिल किया है, जिसे पाना हर किसी के बस में नहीं है।

उन्होंने बड़ी सोच अपनाते हुए समस्त समाज के लिए कार्य किया और कुरीतियों को दूर किया। शिक्षा के महत्व की अलख को जगाने के लिए उन्होंने विशेष प्रयास किए। आज संवैधानिक व्यवस्था से राजनीतिक क्षेत्र, नौकरी के क्षेत्र में किसी का भला होता है तो वह सब बाबा साहेब के कारण होता है और वह व्यक्ति सदेव डॉ साहेब का ऋणी रहेगा।

पूर्व में ऐसी व्यवस्थाएं थी कि एक ही व्यक्ति विशेष या परिवारों का राज हुआ करता था। संविधान में बाबा साहेब ने ऐसी व्यवस्था की कि आम व्यक्ति भी किसी भी मुकाम पर मंत्री, प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के पद पर जा सकता है।

उन्होंने शिक्षित बनो का केवल नारा नही दिया, बल्कि खुद इतनी शिक्षा प्राप्त की कि दुनिया के लिए मिसाल कायम हुई।

इस मौके पर नगर पालिका चेयरपर्सन डॉ रेखा रानी, दिनेश स्याल, लाभ सिंह, राजेश सेगा प्लाट, महिपाल पीडल, रति राम खरका, नछतर सिंह, रुल्दू राम, हरदेव चौहान, गिरधारी लाल, मदन लाल, जोरा सिंह खरका आदि मौजूद रहे।

साइबर सुरक्षा जागरूकता के लिए सीवन गवर्नमेंट संस्कृतिक मोडल सिनियर सेकेण्डरी स्कूल में राहगीरी कार्यक्रम आयोजितसंचार साथ...
06/12/2023

साइबर सुरक्षा जागरूकता के लिए सीवन गवर्नमेंट संस्कृतिक मोडल सिनियर सेकेण्डरी स्कूल में राहगीरी कार्यक्रम आयोजित

संचार साथी पोर्टल से चैक करें की आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड है एक्टिव

अगर कोई नंबर इस्तेमाल में नहीं है तो आप इसी पोर्टल से सिम कार्ड को करवा सकते है बंद

जागरूक होकर तथा सचेत रहकर करे अपने पैसे की सुरक्षा

कैथल, 06 दिसम्बर
जिला ब्यूरो प्रमुख
निर्मल कुमार शर्मा

पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि एसपी उपासना के कुशल मार्गदर्शन में बुधवार को सीवन गवर्नमेंट संस्कृतिक मोडल सिनियर सेकेण्डरी स्कूल में जाकर आए दिन हो रहे साइबर फ्रॉड जागरूकता के लिए राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

साईबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर शिवकुमार की अगुवाई में एएसआई रविंद्र, एएसआई जसबीर व एचसी कृष्ण की टीम द्वारा राहगीरी कार्यक्रम में मौजूद सभी छात्र-छात्राओं व आम लोगों को साइबर फ्रॉड से बचने के लिए सुरक्षात्मक उपाय सुझाए।

पुलिस टीम ने साइबर ठगी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि जागरूकता से ही साइबर क्राइम से बचाव संभव है। उन्होंने लोगों को साइबर क्राइम के संबंध में बताया कि कुछ समय से दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए आम आदमी का रुझान ऑनलाइन प्रक्रिया की तरफ बढ़ा है।

इसके कारण अपराधी साइबर धोखाधड़ी को अनेक माध्यमों से एक संगठित अपराध के रूप में अंजाम दे रहे हैं। इसलिए कुछ सावधानी रखकर खुद को साइबर ठगी से बचा सकते हैं ।

टीम द्वारा बताया गया कि संचार साथी नाम से एक पोर्टल शुरु किया गया है। जिस पोर्टल पर जाकर आमजन अपनी आईडी पर एक्टिव सिम कार्ड चैक कर सकते है। यदि वहां पर कोई नंबर आपको ऐसा दिखाई देता है कि वो आपके इस्तेमाल में नहीं है, तो आप उसी पोर्टल से उस नंबर को बंद करवा सकते है।

ताकि भविष्य में वह नंबर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जा सके। छात्र–छात्राओं व अन्य लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करते हुए बताया किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड का शिकार होने पर तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर जानकारी दें तथा निम्नलिखित सावधानियां रखते हुए साइबर फ्रॉड होने से बचने के तरीके बताते हुए कहा कि:

1.फोन कॉल, एसएमएस या अन्य किसी माध्यम से ओटीपी, यूपीआई पिन, एटीएम पिन और सीवीवी किसी के साथ भी शेयर न करें।

2.एसएमएस व वाट्सअप के माध्यम से आए किसी भी लिंक को क्लिक न करें।

3.यह ध्यान रखना चाहिए कि जब भी कोई पैसे भेजता है तो धनराशि अपने आप खाता में जमा हो जाती है। किसी के भी कहने पर रिमोट एक्सेस एप जैसे क्यूक स्पोर्ट, एनीडेस्क, टीम विवर, एंड्रॉयड आदि को प्ले स्टोर से डाउनलोड न करें और न ही इनके आईडी व पासवर्ड किसी से शेयर करें।

4.फोन, ईमेल, एसएमएस या व्हाट्सएप पर आए नौकरी, लाटरी जैसे विज्ञापनों पर विश्वास न करें।

5.एटीएम से पैसे निकालते या जमा करते समय किसी भी अंजान व्यक्ति की सहायता न लें। अपने एटीएम पिन को समय समय पर बदलते रहें।

6.फोन और ऐप को हमेशा नए वर्जन के साथ अपडेट रखें और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर जरूरत से ज्यादा निजी जानकारियां शेयर न करें।

7.किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर तुरंत साइबर हेल्प डेस्क नंबर 1930, अपने बैंक तथा नजदीकी पुलिस स्टेशन में शिकायत दें और साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत रजिस्टर्ड कराए।

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्रदैनिक संजना भारती समाचार पत्र6-12-23
06/12/2023

राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र
दैनिक संजना भारती समाचार पत्र
6-12-23

विधायक पूण्डरी रणधीर सिंह गोलन ने गांव हजवाना में कश्यप व एससी चौपाल का 35 लाख रुपये की लागत से चौपाल का किया उद्घाटनपूं...
05/12/2023

विधायक पूण्डरी रणधीर सिंह गोलन ने गांव हजवाना में कश्यप व एससी चौपाल का 35 लाख रुपये की लागत से चौपाल का किया उद्घाटन

पूंडरी, 5 दिसंबर
निर्मल कुमार शर्मा
9466309795

विधायक पूण्डरी रणधीर सिंह गोलन ने गांव हजवाना में कश्यम समाज हेतू 20 लाख रुपये की लागत से तैयार चौपाल का उद्घाटन किया।

इसके साथ ही उन्होंने 15 लाख रुपये से एससी चौपाल के निर्माण कार्य का भी उद्घाटन किया।

ग्रामीणों ने सबसे पहले विधायक रणधीर सिंह गोलन का गांव में पहुंचने पर फूलमालाओं से मान-सम्मान किया।

विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि यह सब आप सबका प्यार ही है जो मुझे काम करने को प्रेरित करता है। आपके लिए हर समय काम करना ही मेरी सच्ची कर्मपूजा है।

आज हमारे पूण्डरी हल्के का सर्वांगीण विकास हो रहा है और हर एक गांव में करोड़ो रुपये आ रहे है। आज अपने पूण्डरी हलके की तुलना विकसित हलके के रुप में होने लगी है।

गलियों, सड़कों के अलावा अन्य मूलभूत सुविधा जैसे:पानी की सुविधा, सीवरेज व्यवस्था को सुदृढ़ करना आदि कार्य करवाए जा रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्रों में भी शहर की तर्ज पर लाईटें लगवाई गई है और अब गांव भी जगमग हो गए हैं।

गांवों में विकास दिखाई देने लग गया है, लेकिन पहले किसी भी विधायक ने ऐसा नहीं सोचा था।

यदि आप लोग पूरा सहयोग करेंगे तो पूंडरी हलके का विकास और अधिक होगा।

जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में विस्तार, एक जिला संयोजक और 78 हलका अध्यक्ष घोषितचंडीगढ़, 5 दिसंबरनिर्मल कुमार शर्मा946630...
05/12/2023

जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में विस्तार, एक जिला संयोजक और 78 हलका अध्यक्ष घोषित

चंडीगढ़, 5 दिसंबर
निर्मल कुमार शर्मा
9466309795

जननायक जनता पार्टी ने अपने संगठन की पुनर्गठन प्रक्रिया के तहत 79 पदाधिकारियों की नियुक्ति की है।

जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह, हज कमेटी के चेयरमैन मोहसिन चौधरी,

अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रभारी बदरुद्दीन अडबर और प्रदेशाध्यक्ष सर्वजीत मसीता व अन्य वरिष्ठ नेताओं ने विचार-विमर्श के बाद अल्पसंख्यक सेल में एक जिला संयोजक और 78 हलका अध्यक्षों की नियुक्तियों की सूची जारी की हैं।

जेजेपी ने रोहतक जिले में मोहम्मद सलीम को अल्पसंख्यक सेल का जिला संयोजक बनाया हैं।

जेजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ में नारायणगढ़ हलके में मुस्ताक अली,

अंबाला सिटी में गुरप्रीत सिंह, अंबाला कैंट में भूपिंद्र सिंह,

मुलाना में फिरोजा खान, भिवानी में बजरंग, तोशाम में सतीश,

बवानी खेड़ा में अजीज, लोहारू में गुलाब, बाढ़डा में राजेश खान,

दादरी में यासिम खान को हलका अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया हैं।

पृथला में हाजी दीना, फरीदाबाद में मोहम्मद इमरान, बड़खल में मोहम्मद शाहिद,

बल्लभगढ़ में रफीक खान, फरीदाबाद एनआईटी में अजरू नंबरदार, तिगांव में इकबाल,

फतेहाबाद में जोगा सिंह, रतिया में सुखपाल दीन, पटौदी में अतीत खान,

बादशाहपुर में हाजि हमुदीन, गुरुग्राम में साबिर अली और सोहना में मुबरीक हलका अध्यक्ष होंगे।

इसी तरह आदमपुर में सादिक खान, उकलाना में तरसेम सिंह,

नारनौंद में मनफूल, हांसी में सतवीर फौजी, बरवाला में नसीब खान, हिसार में दलजीत सिंह,

नलवा में गुरपेज सिंह, झज्जर में तस्लीम, बेरी में संजय कुमार, जींद में जमिल खान,

नरवाना में कवलजीत सिंह, जुलाना में रमेश, उचाना में बासीर, सफीदों में मिरबज,

नीलोखेड़ी में लखविंद्र सिंह, इंद्री में अताश्याम हैदर, करनाल में गुरविंद्र, घरौंडा में यासिम अली,

असंध में संतोख सिंह को अल्पसंख्यक सेल में हलका अध्यक्ष बनाया हैं।

लाडवा में युवराज सिंह, शाहाबाद में हर्षदीप सिंह, थानेसर में कादर खान, पिहोवा में सलिम खान,

अटेली में रमजान खान, महेंद्रगढ़ में सिराजुद्दीन, नारनौल में गुरप्रीत सिंह,

नांगल चौधरी में बरकत अली, नूंह में तालिम हुसैन, फिरोजपुर झिरका में मोहम्मद कासिद और

पुन्हाना में वकील खान हलका अध्यक्ष होंगे।

इनके अलावा हथीन में अरशद अली, होडल में एडवोकेट वसीम खान, पलवल में जफरुद्दीन,

पंचकूला में मोहम्मद इकबाल, कालका में अली खान, पानीपत सिटी में नसिम खान,

पानीपत ग्रामीण में महरदीन, इसराना में अमृतपाल सिंह,

समालखा में साबिर जिंद्री, बावल में गोरी मोहम्मद,

रेवाड़ी में विमल, डबवाली में गुरलाल, ऐलनाबाद में सिकंदर, सिरसा में मोहम्मद याकुब खान,

कालांवाली में जसबीर सिंह, रानिया में मनदीप बराड़ को अल्पसंख्यक सेल में हलका अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई हैं।

वहीं गन्नौर में सेमदीन, राई में रहीसुद्दीन, खरखौदा में मामुदीन,

सोनीपत में रविंद्र सिंह, गोहाना में हजरूद्दीन, बरोदा में रवि,

जगाधरी में अदरीश खान, यमुनानगर में जाकिर हुसैन, रादौर में रिजवान खान और

साढौरा में मेहबूबा अली हलका अध्यक्ष होंगे।

फोटो: जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला,
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला,

नपा राजौन्द सफाई कर्मी संघ संबध् सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की क्रमिक भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी राजौंद:05-12-23जिला ब्...
05/12/2023

नपा राजौन्द सफाई कर्मी संघ संबध् सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की क्रमिक भूख हड़ताल दूसरे दिन भी जारी

राजौंद:05-12-23
जिला ब्यूरो प्रमुख
निर्मल कुमार शर्मा
94663-09795

राजौन्द नगरपालिका कर्मचारी संघ संबध् सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा खण्ड राजौन्द में नगरपालिका सफाई कर्मचारियों ने दूसरे दिन भी क्रमिक भूख हड़ताल जारी रखी।

सफाईकर्मी बबली व वीना देवी भूख हड़ताल में बैठे। सभी सफाई कर्मचारियों ने खण्ड प्रधान संदीप कुमार की अध्यक्षता में नगरपालिका परिसर में एकत्रित हो कर रोष प्रदर्शन किया। खण्ड सचिव बंटी ने बताया कि नगरपालिका कर्मचारी संघ हरियाणा व माननीय हरियाणा सरकार के बीच कई बार समझौते हो चुके है।

परंतु मौजूदा प्रदेश सरकार मानी गई विभिन्न माँगो के पत्र अभी तक जारी न करके कर्मचारियों से विश्वासघात किया है। जिससे सफाई कर्मचारियों में हरियाणा सरकार की तानाशाही, हठधर्मिता व वादाखिलाफ़ी के खिलाफ काफी रोष है। बताया गया कि अब कर्मचारी आर-पार की लडाई के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, डोर टू डोर के सफाई कर्मचारियों , सीवर मैनो को न्यूनतम वेतन 24 हजार रुपए दिया जाए, समान काम समान वेतन लागू करना, आबादी के हिसाब से नए पद स्वीकृत किए जाए, कौशल रोजगार निगम भंग करने, ठेका प्रथा बंद करके स्थाई भर्ती आदि माँगो को पूरा कर, पत्र जारी करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि जब तक सरकार, कर्मियों की समस्या का समाधान नहीं करती संघर्ष जारी रहेगा। कहा गया कि यदि सरकार ने शीघ्र समाधान नहीं किया तो 14, 15 दिसम्बर को पेन डाउन, टूल डाऊन हड़ताल करगें। इस अवसर पर रोहताश, कृष्ण, अजय, सतवीर, सुरेश, प्रेम सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

Address

Ward 9-11, Main Bazar Rajound
Pai
136044

Telephone

+918053848100

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rajound Breakng News राजौंद ब्रेकिंग न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Pai media companies

Show All

You may also like