कुशीनगर समाचार डेस्क

कुशीनगर समाचार डेस्क Kushinagar Samachar जिले का सबसे बड़ा न्यूज़ प्लेटफार्म है . Kushinagar Samachar पर कुशीनगर की खबरें सबसे पहले सबसे तेज .
(9)

The Kushinagar Samachar (कुशीनगर समाचार ) एक प्रयास है जो बेरोजगार पत्रकारों की जिनके लिए भूख से बढ़कर पत्रकारिता है. Kushinagar Samchar 2.00लाख से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ कुशीनगर का सबसे बड़ा न्यूज़ प्लेटफार्म है .
हमारा कवरेज केवल ब्लाक या एक क्षेत्र तक सिमित नही है बल्कि गाँव गाँव से भी हमारे सूचना प्रतिनिधि अपने आंख खोले रखते हैं और किसी भी घटना पर सबसे पहले रिपोर्ट करते हैं.

01/09/2024

कार्यवाही बहुत जरूरी है

30/08/2024

यादें

27/08/2024

चर्चित मिश्रौली डोल मेला में बवाल ,धरने पर बैठे हिंदू

डोल पर फेंका था आपत्तिजनक सामान

27/08/2024

का गजब के गावे ले

गांव के सचिव पर जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर रुपए मांगने का लगाया आरोपग्राम पंचायत चंद्रौटा निवासी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ...
27/08/2024

गांव के सचिव पर जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर रुपए मांगने का लगाया आरोप

ग्राम पंचायत चंद्रौटा निवासी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने सचिव पर जन्म प्रमाणपत्र के लिए दस हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया है। सीएम समेत उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।

पत्र में कहा है कि उनके दो बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र के लिए तमकुहीराज एसडीम और बीडीओ से फाइल अग्रसारित कराकर सचिव को दिया। करीब एक सप्ताह तक दौड़ने के बाद उन्होंने फाजिलनगर स्थित एक सीएससी संचालक को दस हजार रुपये देने की बात कही। रुपये देने से मना करने पर उन्होंने जन्म प्रमाणपत्र बनाने से इन्कार कर दिया। बाद में उनकी फाइल फाड़ कर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने की धमकी देने लगे।

इस संबंध में एडीओ पंचायत इमरान आलम ने बताया कि शिकायत मिलेगी, तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जबकि, ग्राम विकास अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पैसा लेने का आरोप गलत है। किसी भी व्यक्ति से कोई पैसा नहीं लिया जाता है।

26/08/2024

जुडिए बात चीत करे

26/08/2024

महीने में कम से कम दस दुर्घटनाएं होती है फिर भी किसी का ध्यान नहीं..

24/08/2024

राजभर जी इन गांव वालो की सुनिए,आखिर क्यों कर दिया आपने धोखा

#राजभर #योगीजी #विकास #बदहाल

23/08/2024

तो भईया आज चलिए यूपी की सड़क दिखाते है..

23/08/2024

जिले के एक लड़का कमाल की मिमिक्री कर रहा

22/08/2024

बताइए

22/08/2024
18/08/2024

भैया यूपी में ही होता है ऐसा भ्रष्टाचार

18/08/2024

रक्षाबंधन पर इससे प्यारा गीत नही हो सकता

17/08/2024

live बरसात

मां के गुनाहों की सजा जेल में काट रहा है चार माह का मासूमचोरी की घटना में पकड़ी गई महिला के साथ उसका चार माह के बेगुनाह ...
17/08/2024

मां के गुनाहों की सजा जेल में काट रहा है चार माह का मासूम

चोरी की घटना में पकड़ी गई महिला के साथ उसका चार माह के बेगुनाह मासूम को भी उसके मां के साथ जेल भेज दिया गया है। चोरी की घटना के बाद परिवार वालों ने महिला से मु़ह मोड़ लिया है।जिससे तरकुलवा पुलिस को थकहार कर मासूम को उसकी मां के साथ जेल भेजना पड़ा है।

कुशीनगर जनपद के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के लाला गुरवलिया गांव की रहने वाली सलीम परवीन एकमाह पूर्व पथरदेवा कस्बे में एक स्वर्ण व्यावसायी के वाहा से डेढ़ किलो चांदी चुरा कर फरार हो गई थी। मगर उसका कारनामा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। दुकानदार की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तब फुटेज को खंगाला तो उसकी शिनाख्त हुई। पुलिस महिला चोर की तलाश में जुट गई। बुधवार के सुबह बसंत धूसी गांव में बिंदा देवी के घर एक महिला को चोरी करते हुए गांव के लोगों ने पकड़ लिया।

ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस महिला को देखते हुए दुकान से चोरी गए जेवरात के प्रकरण में सीसी टीवी में दिख रही महिला निकली। पुलिस ने उसे लेकर थाने गई और उससे पूछताछ की। महिला ने दुकान में चोरी करने की बात स्वीकार किया। पुलिस ने महिला के परिजनों कुशीनगर में सूचना दिया, लेकिन परिवार के लोगों ने महिला से कोई रिश्ता नहीं होने की बातकहकर अपना पल्ला झाड़ दिया।

पुलिस ने महिला के चार माह के मासूम बच्चे को ले जाने की बात परिजनों से किया, लेकिन परिवार के लोग तैयार नहीं हुए। जिससे पुलिस ने महिला को चालान कर दिया। उसके साथ उसका चार माह का बेगुनाह बेटा भी उसके साथ जेल गया। जहां वह अपनी मां के साथ उसकी सजा काटेगा।

16/08/2024

बड़ी खबर

15/08/2024

कप्तानगंज से इस वक्त की बड़ी ख़बर..

15/08/2024

तिरंगे पर ऐसी कविता नही सुनी होगी

ये जोश कभी कम नहीं होगा,वीरों के बलिदानों से आया है।कितनो ने लहू बहाया है,तब जा के तिरंगा पाया है ।।आजादी दिवस की शुभकाम...
15/08/2024

ये जोश कभी कम नहीं होगा,
वीरों के बलिदानों से आया है।
कितनो ने लहू बहाया है,
तब जा के तिरंगा पाया है ।।
आजादी दिवस की शुभकामनाएं।

पत्नी ही निकली पति की हत्यारन, झूठी सूचना देकर करती रही गुमराह, पुलिस के शिकंजे से नहीं बच पाईकुबेरस्थान थाना क्षेत्र के...
14/08/2024

पत्नी ही निकली पति की हत्यारन, झूठी सूचना देकर करती रही गुमराह, पुलिस के शिकंजे से नहीं बच पाई

कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के परसौनी खुर्द गांव में शनिवार की सुबह धान के खेत में मिले कबाड़ कारोबारी के शव के मामले को पुलिस ने मंगलवार को सुलझा दिया है। उसकी हत्या की गई थी।कातिल कोई और नहीं, बल्कि उसकी पत्नी है। कबाड़ कारोबारी रामआशीष मद्धेशिया हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने आरोपी पत्नी को जेल भेज दिया है। शराब पीकर अक्सर विवाद से तंग आकर पत्नी ने उसे लोहे की रॉड से पहले वार कर अचेत किया और प्लास्टिक के पाइप से गला घोंटकर मौत के घाट उतार दिया।

कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के परसौनी खुर्द गांव निवासी भागवत मद्धेशिया के 40 वर्षीय पुत्र कबाड़ कारोबारी रामआशीष मद्धेशिया का शनिवार की सुबह धान के खेत में शव मिला था। सूचना पर एएसपी रितेश कुमार सिंह व सीओ सदर अभिषेक प्रताप अजेय कुबेरस्थान थाने की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए थे। फॉरेंसिक टीम की जांच में भी कई तथ्य निकलकर सामने आए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया और छह संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई।

हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी संतोष कुमार मिश्र ने बताया कि आरोपी पत्नी सुशीला सेमरा हर्दो पुलिया नंबर दो के पास से कहीं भागने की फिराक में थी, तभी वहां पहुंचे एसओ अजय कुमार मौर्य व पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि सुशीला अपनेपति रामआशीष मद्धेशिया के रोज-रोज शराब पीकर विवाद व मारपीट करने से तंग आ गई थी। शुक्रवार की आधी रात किसी बात को लेकर दोनों में मारपीट हुई थी। सुशीला ने पति रामआशीष को पहले लोहे की रॉड से पीटा और वह जब अचेत हो गया तो उसने प्लास्टिक के पाइप से उसका गला घोंटकर मार डाला। सभी आलाकत्ल बरामद कर लिए गए हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ कुबेरस्थान के अलावा साइबर थाने के प्रभारी मनोज कुमार पंत, स्वाट प्रभारी आलोक यादव, एसआई अजय कुमार पाल, प्रशिक्षु एसआई सागर, कांस्टेबल संतोष यादव, इंद्रेश कुमार, राजदीप ओझा, महिला कांस्टेबल सोनम खरवार, रूबी सिंह शामिल रहे।

13/08/2024

*ब्रेकिंग न्यूज़ रामकोला थाना क्षेत्र के सपहा महतो में संदिग्ध परिस्थितियों तीन व्यक्तियों की हुई मौत*

एंबुलेंस आने में देरी...नाले के स्लैब पर हुआ प्रसवकिसी काम से सोमवार को बाजार आई गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई...
13/08/2024

एंबुलेंस आने में देरी...नाले के स्लैब पर हुआ प्रसव

किसी काम से सोमवार को बाजार आई गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। वह सड़क किनारे नाले के स्लैब पर लेट गई। यह देख आसपास की महिलाएं पहुंचीं और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की व्यवस्था अस्पताल पहुंचाने के लिए कर रही थी कि महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।इसके परिजन उसे अस्पताल ले गए। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं। पूरे कस्बे में यह चर्चा का विषय रहा।

नगर पंचायत तमकुहीराज के वार्ड नंबर सात खानसामा टोला निवासी श्याम बहादुर यादव की 35 वर्षीय पत्नी कोइली देवी बाजार में सामान की खरीदारी करने आई थी। ओवरब्रिज चौराहे के पास उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। वह सर्विस लेन के किनारे नाले के स्लैब पर लेटकर कराहने लगी। इसके साथ की महिला परेशान हो गई। आसपास की महिलाएं पहुंचीं और पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पहुंची पुलिस ने 102 नंबर पर एंबुलेंस के लिए फोन किया। 25 मिनट बाद भी एंबुलेंस नहीं पहुंची और महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया। इसकी जानकारी होने पर परिजन पहुंच गए। पुलिस की मदद से परिजन एंबुलेंस से प्रसूता को लेकर सीएचसी तमकुहीराज पहुंचे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमित राय ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

जरूरी सूचना
11/08/2024

जरूरी सूचना

निजी क्लीनिक में बुखार का इलाज करा रही महिला की मौतनेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में प्राइवेट क्लीनिक में श...
11/08/2024

निजी क्लीनिक में बुखार का इलाज करा रही महिला की मौत

नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में प्राइवेट क्लीनिक में शनिवार को बुखार से पीड़ित महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिवार व गांव के लोग हंगामा करने लगे।हालांकि, इस बारे में पुलिस को कोई सूचना नहीं दी । दोनों पक्ष मामले को मैनेज करने में जुटे हैं।

जानकारी के अनुसार, सिरसिया कला निवासी सैफुल्लाह की पत्नी 40 वर्षीय जुबैदा खातुन बुखार से पीड़ित थी। परिवार के लोग उसे शनिवार की सुबह कोटवा में निजी क्लीनिक में ले गए। वहां इलाज के दौरान कुछ ही देर बाद उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर पाते ही ग्रामीण व परिवार के लोग पहुंच गए और हंगामा करने लगे।
मृतका के पति सैफुल्लाह ने बताया कि घर पर हल्का बुखार था। सुबह इलाज कराने ले गए थे। क्लीनिक में भर्ती होन के बाद इंजेक्शन और दवा शुरू हुआ। कुछ देर बाद जुबैदा को उल्टी की दिक्कत होने लगी। कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई। खबर लिखे जाने तक दोनों पक्ष मामला मैनेज करने में लगे थे।

इस संबंध में निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह ने बताया की कोई लिखित या मौखिक सूचना नहीं है।

मोबाइल देख रहा था चालक, स्कूल वाहन पलटा, चार बच्चे घायलदाहूगंज-टड़वा मार्ग पर छट्ठू मोड़ के पास बुधवार को दोपहर में स्कूल ...
08/08/2024

मोबाइल देख रहा था चालक, स्कूल वाहन पलटा, चार बच्चे घायल

दाहूगंज-टड़वा मार्ग पर छट्ठू मोड़ के पास बुधवार को दोपहर में स्कूल से बच्चों को घर छोड़ने जा रहा स्कूल वाहन सड़क किनारे खेत में पलट गया। बच्चों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों की मदद से बच्चों को किसी तरह बाहर निकाला गया।हादसे में चार बच्चे घायल हो गए। शेष बच्चे सहम गए। स्कूल प्रशासन ने दूसरे वाहन से बच्चों को घर भेजा। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में कराया गया। हादसे की वजह वाहन चलाते समय मोबाइल पर चालक का बात करना बताया जा रहा है। हादसे के बाद चालक फरार हो गया।

क्षेत्र के रामचंद्रापुर स्थित एक इंटर कॉलेज की इको वाहन बुधवार को छुट्टी के बाद दोपहर करीब एक बजे के बाद बच्चों को लेकर वापस घर छोड़ने जा रही थी। इसी दौरान दाहूगंज-टड़वा मार्ग पर छट्ठू मोड़ के समीप बस चलाते वक्त चालक मोबाइल पर बात करने लगा। चालक का ध्यान भटकने से वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे धान के खेत में पलट गया। इस वाहन में करीब 15 बच्चे सवार थे। उनमें से तमकुहीराज थाना क्षेत्र के गांव गोड़इता श्रीराम निवासी संतोष शर्मा के दो बच्चे आदित्य शर्मा (06), आराध्य शर्मा (07) , संजय शर्मा के बेटे आर्यन (06) और उपेंद्र यादव की बेटी गोल्डी (07) को चोटें आई हैं। वाहन पलटने के बाद आसपास के लोग पहुंचे और घायल बच्चों को वाहन से बाहर निकाला। स्कूल नजदीक होने से स्टाफ के लोग भी पहुंच गए। घायल बच्चों को स्कूल प्रबंधन केजुड़े लोग उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए। बाद में स्कूल पहुंचे परिजन बच्चों को निजी अस्पताल ले गए। हादसे के बाद बच्चे सहम गए थे और चीख रहे थे। बच्चों ने बताया कि चालक अंकल मोबाइल से हंस हंस कर बात कर रहे थे। इस दौरान वाहन खेत में पलट गया।

-इसकी जानकारी नहीं हैं। इंटर कॉलेज कैंपस में पब्लिक स्कूल कैसे चल रहा था। इसकी जांच कराई जाएगी। बीईओ से स्कूल वाहन पलटने और स्कूल की मान्यता रिपोर्ट मांगी जाएगी। स्कूल सेवरही ब्लॉक में संचालित होता है। -डॉ. रामजियावन मौर्य बीएसए

स्कूल गए बच्चे को सांप  ने काटा, हालत गंभीरदुदही क्षेत्र के संविलियन विद्यालय बांसगांव चौरिया में पढ़ने गए कक्षा दो के ए...
07/08/2024

स्कूल गए बच्चे को सांप ने काटा, हालत गंभीर

दुदही क्षेत्र के संविलियन विद्यालय बांसगांव चौरिया में पढ़ने गए कक्षा दो के एक छात्र को किसी जहरीले सर्प ने डस लिया। छात्र के शोर मचाने पर स्कूल के शिक्षकों ने उसे दुदही सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सक ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रविंद्रनगर रेफर कर दिया।वहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

दुदही ब्लॉक के संविलियन विद्यालय बांसगांव चौरिया में कक्षा दो में पढ़ने गए दस वर्षीय छात्र कृष्णा यादव किसी कार्य से कक्षा चार के कमरे में चला गया। उस कमरे में रखे कुर्सी पर पहले से कोई जहरीला सर्प बैठा था। कृष्णा ने ध्यान नहीं दिया और जैसे ही कुर्सी के पास पहुंचा तो सर्प ने उसके पैर में डस लिया। शिक्षक उसे दुदही सीएचसी ले गए।

प्रधानाध्यापक जवाहर प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद छात्र को सीएचसी दुदही ले गए, जहां डॉक्टर ने उसकी हालत गंभीर देख प्राथमिक इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। उन्होंने बताया कि छात्र के सांप डसने की बात कही जा रही है। लेकिन उसके पैर में किसी तरह का निशान नहीं है। उसका इलाज मेडिकल काॅलेज में चल रहा है। कृष्ण के पिता मंगरू यादव ने बताया कि स्कूल के पीछे झाड़झंखाड़ है। शिक्षण कक्ष में लगे खिड़की पर जाली भी नहीं है। इसकी वजह से कीड़े मकोड़े कमरे में आ जाते हैं।

05/08/2024

अंडर पास

कृप्या शेयर करिए आप लोग
03/08/2024

कृप्या शेयर करिए आप लोग

चंद सिक्को की लालच में बना दिया रोहिंग्याओ का जन्म प्रमाण पत्र, कुशीनगर से दो को एटीएस ने उठायाइस गांव के है निवासी , पढ...
03/08/2024

चंद सिक्को की लालच में बना दिया रोहिंग्याओ का जन्म प्रमाण पत्र, कुशीनगर से दो को एटीएस ने उठाया

इस गांव के है निवासी , पढ़े पूरी ख़बर

रायबरेली जिले के सलोन में बंग्लादेशी रोहिंग्या नागरिकों का फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाने के मामले में जांच कर रही एटीएस देर शाम को कुशीनगर पहुंची। जन्म प्रमाण पत्र जारी करने में जिले के स्वास्थ्य विभाग के आईडी पासवर्ड का भी प्रमाण पत्र बनाने में इस्तेमाल किया गया है।तरयासुजान से सीएसपी संचालक और विशुनपुरा सीएचसी पर तैनात डाटा ऑपरेटर को साथ लेकर चली गई।

जन्म प्रमाण पत्र बनाने में इस्तेमाल होने वाला लैपटॉप, मोबाइल व अन्य उपकरण कब्जे में ले लिया है। संजीव से एटीएस ने उसके घर पर एक घंटे तक पूछताछ की। दोनों को लेकर लखनऊ पहुंची एटीएस पूछताछ कर रही है। सूत्रों की मानें तो संविदा पर तैनात डाटा ऑपरेटर ने स्वास्थ्य विभाग का आईडी और पासवर्ड सीएचसी संचालक को दे रखा था, जिससे फर्जीवाड़ा किया गया है।

महराजगंज जिले के खुशहाल नगर निवासी सतीश सोनी संविदा पर विशुनपुरा सीएचसी पर डाटा ऑपरेटर के पद पर तैनात है। दो वर्ष पूर्व इसकी तैनाती तरयासुजान सीएचसी पर थी, जहां वह स्वास्थ्य विभाग की आईडी से जन्मप्रमाण पत्र बनाने के साथ इसे पोर्टल पर अपडेट करता था। सतीश ने तरयासुजान में रहते हुए यूजर आईडी और पासवर्ड को भावपुर के सीएससी संचालक संजीव सिंह को दे दिया था।

प्रमाण पत्र बना दिए। रायबरेली के जीशान की ओर से किए गए फर्जीवाड़े की जांच में एटीएस ने पूछताछ की तो कई प्रदेश के सहज जन सेवा केंद्र संचालकों से तार जुड़ा। इसी कड़ी में एटीएस को कुशीनगर में भी कुछ फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर देने का सुराग हाथ लगा। शाम को सादे वर्दी में पहुंचे एटीएस के अधिकारियों ने सबसे पहले संजीव सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ किया तो सतीश सोनी का नाम सामने आया। इसके बाद टीम विशुनपुरा सीएचसी पर पहुंची।

सीएचसी अधीक्षक से मिलने के बाद सतीश सोनी को हिरासत में ले लेकर गोरखपुर लेकर चली गई। इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन पूरी तरह अनभिज्ञ रहा हालांकि राष्ट्रीय सुरक्षा से मामला जुड़े होने के कारण एटीएस की टीम इनसे लखनऊ में गहन पूछताछ कर रही है।
दोनों साथ मिलकर बांग्लादेशी नागरिकों के कुछ फर्जी

Address

छावनी रोड निकट गायत्री मंदिर पड़रौना
Padrauna

Telephone

+918795254322

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when कुशीनगर समाचार डेस्क posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Nearby media companies


Other Social Media Agencies in Padrauna

Show All

You may also like