Today Bharat News Network

Today Bharat News Network हम हैं टुडे भारत हम बनेंगे आपकी आवाज

25/08/2023

कुछ ही पल में जेल से बाहर निकलेंगे नौतनवा पूर्व विधायक
amar mani Tripathi

चाँद पर चंद्रयान 3 के सफल लैंडिग पर सभी देशवासियो को बहुत बहुत बधाई। जय हिन्द
23/08/2023

चाँद पर चंद्रयान 3 के सफल लैंडिग पर सभी देशवासियो को बहुत बहुत बधाई। जय हिन्द

मिजोरम में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत..मिजोरम में बुधवार 23 अगस्त को दर्दनाक हादसा ...
23/08/2023

मिजोरम में दर्दनाक हादसा, निर्माणाधीन रेलवे पुल गिरने से 17 मजदूरों की मौत..

मिजोरम में बुधवार 23 अगस्त को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन रेलवे पुल के गिरने से कम से कम 17 मजदूरों की मौत हो गई है। घटनास्थल पर कई अन्य लोगों के फंसे होने की आशंका है। जहां घटना हुई है वह जगह राजधानी आइजोल से करीब 21 किलोमीटर दूर सुबह 10 बजे के करीब हुई। घटना के समय सभी मजदूर पुल का काम कर रहे थे। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “मलबे से अब तक 17 शव बरामद किए जा चुके हैं। कई अन्य अभी भी लापता हैं।”

घटना के दौरान 35 से 40 मजदूर पुल पर काम कर रहे थे। इन सभी लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। यह पुल बैराबी को सायरांग से जोड़ने वाली कुरूंग नदी पर बन रहा था।

प्रधानमंत्री मोदी ने किया ट्वीट
इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट किया। उन्होंने दुर्घटना पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे का एलान किया। वहीं, घायलों के लिए 50 हजार रुपये की मदद की घोषणा की गई।

तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गाडर 341 फीट नीचे गिरा
पुल में कुल 4 पिलर हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि तीसरे और चौथे पिलर के बीच का गाडर टूटकर गिरा हुआ है। सभी मजदूर इसी गाडर पर काम कर रहे थे। जमीन से पुल की ऊंचाई 104 मीटर यानी 341 फीट है। यानी पुल की ऊंचाई कुतुब मिनार से भी ज्यादा है।

उत्तर प्रदेश: एक हेड कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मुख्य आरक्षी नग्न होकर...
22/08/2023

उत्तर प्रदेश: एक हेड कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में मुख्य आरक्षी नग्न होकर एक महिला से अश्लील हरकतें करते दिख रहा है. मुख्य आरक्षी पुलिस वर्दी में एक महिला से अश्लील हरकतें करता दिखाई दे रहा है. वायरल वीडियो यूपी के भदोही कोतवाली थाने में तैनात एक मुख्य आरक्षी का बताया जा रहा है. सिपाही नैकेड भी है. महिला का उससे क्या रिश्ता है, अभी इसका पता नहीं चला है. डेढ़ मिनट का वीडियो रविवार शाम सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया. वीडियो एसपी तक पहुंचा तो सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ. मीनाक्षी कात्यायन ने बताया कि शहर कोतवाली में तैनात मुख्य आरक्षी श्याम सुंदर यादव का एक महिला से वीडियो कॉल पर अश्लील बातचीत और हरकतें करने का वीडियो सामने आने के बाद उसे निलंबित कर मामले की विभागीय जांच का आदेश दिया गया है. वीडियो लगभग एक सप्‍ताह पहले का बताया जा रहा है.

21/08/2023

खबरे फटाफट 2 mint 10 khabar

31/07/2023

लखनऊ

सपा महासचिव का बयान

ज्ञानवापी पर CM के दिए बयान पर बोले स्वामी

ज्ञानवापी मस्जिद है इसलिए मामला कोर्ट पहुंचा- स्वामी प्रसाद

अगर मस्जिद ना होती तो केस कोर्ट में नहीं जाता- स्वामी प्रसाद

5 वक्त की अभी भी वहां पर नमाज पढ़ी जा रही- स्वामी प्रसाद…

31/07/2023

लखनऊ:ज्ञानवापी विवाद पर बोले सीएम योगी आदित्यनाथ

उसको मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा- सीएम योगी

त्रिशूल मंदिर के अंदर क्या कर रहा है – सीएम योगी

अगर हम उसे मस्जिद कहेंगे तो फिर विवाद होगा- CM

ज्ञानवापी पर ऐतिहासिक गलती हुई है – सीएम योगी

मुस्लिम समाज की तरफ से…

28/07/2023

गोपालगंज/कुशीनगर breking :-*

कुशीनगर के आबकारी अधिकारियों पर उठ रहा बड़ा सवाल*

यूपी के रास्ते बिहार कैसे पहुँच रही अवैध शराब की खेप

सीमा पर बिहार के लेडी सिंघम के करवाई से हड़कंप*

कुचायकोट की थाना प्रभारी साक्षी राय को आम आदमी ने दी लेडी सिंघम की उपाधि*

सीमा पर अवैध कारोबार/शराब तस्करी के खिलाफ चला रही लगातार करवाई*

हरियाणा से बिहार ट्रक से आ रही 12 सौ पेटी अवैध शराब किया बरामद*

एक करोड़ रुपये बताई जा रही बरामद अवैध शराब की कीमत*

यूपी के फोरलेन के रास्ते बिहार पहुँची थी अवैध शराब की खेप*

सीमा पर यूपी आबकारी विभाग के तमकुहीराज सर्किल के आबकारी अधिकारी के फोरलेन पर देखे जाने और सीमा पर बिहार में अवैध शराब की बरामदगी चर्चा में सुमार*

28/07/2023

माता-पिता की मौत! फिर 32 साल बाद आंखों के सामने आईं मां... बाढ़ राहत अभियान जुटे जगजीत की कहानी फिल्मी है

कमेंट बॉक्स में है स्टोरी का लिंक 👇👇

28/07/2023

ज्ञानवापी सर्वे को लेकर samajwadiparty के महासचिव Swami Prasada Maurya का बड़ा बयान। बोले - केवल ज्ञानवापी ही क्यों? देश के सभी हिंदू मंदिरों की जाँच होनी चाहिए क्योंकि ये अधिकांश मंदिर बौद्ध मठों को तोड़कर बनाए गये हैं।।

#स्वामी_प्रसाद ने #बदरीनाथ_मंदिर को लेकर भी ऐसा ही दावा किया।

27/07/2023

दिल्ली

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान

मणिपुर पर सरकार बोलना नहीं चाहती – अखिलेश

सरकार ने विपक्ष को मजबूर किया है – अखिलेश

मणिपुर की घटना को भूल नहीं सकते – अखिलेश

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आ रहा- अखिलेश

सरकार को सत्ता में रहने का अधिकार नहीं –अखिलेश

26/07/2023

PM: मोदी ने दी तीसरे कार्यकल की गारंटी

26/07/2023

पत्नी को पति ने आशिक के साथ रंगे हाथ पकड़ा

बनाया वीडियो

11/07/2023

Kushinagar: पुलिस रिश्वतखोर दीवान जी ऑडियो हुआ सोशल मिडिया पर वायरल

ताजा मामला वर्दी को शर्मसार करने वाला ऑडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा हैं . वायरल हो रहे ऑडियो में थाना तरयासुजान के पुलिस चौकी बहादुरपुर में तैनात हेड कांस्टेबल और युवक के बीच हुई बातचीत की रिकार्डिंग हैं . बातचीत में दीवान जी युवक से जमीनी विवाद की पंचायत के लिए किस तरह रुपए की मांग कर रहे हैं
इन्हे पंचायत करने से पहले बहनी करनी हैं

आलोक मौर्य के बाद प्रदेश भर में कई शिकायते दर्ज हो रही हैं
10/07/2023

आलोक मौर्य के बाद प्रदेश भर में कई शिकायते दर्ज हो रही हैं

तत्काल प्रभाव से निलम्बित पुलिस कर्मी #कुशीनगर    #
10/07/2023

तत्काल प्रभाव से निलम्बित पुलिस कर्मी
#कुशीनगर

#

08/07/2023

कुशीनगर सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर की गाड़ी पर हमला
पूर्व मंत्री डॉ अरविंद राजभर ने गाड़ी पर हमले का लगाया आरोप
गाड़ी में आग लगाने की कोशिश का आरोप
रात की घटना के बाद वीडियो जारी करके दी जानकारी
हत्या की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने गए थे अरविंद…
थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिरवईहा में दिनांक 07.07.2023 को हुयी घटना के संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर की बाईट

विराट कोहली की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने मेलबर्न में खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया...
23/10/2022

विराट कोहली की बेहतरीन पारी के दम पर भारत ने मेलबर्न में खेले गए रोमांचक मुक़ाबले में पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. नाटकीय रहे आखिरी ओवर में भारत को 16 रन बनाने थे. भारत ने आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया. विराट कोहली ने 53 गेंद में नाबाद 82 रन बनाए.
आखिरी ओवर में गेंद मोहम्मद नवाज़ के हाथ थी. पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या 40 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने विराट कोहली के साथ 113 रन साझेदारी की.
उनकी जगह आए दिनेश कार्तिक ने दूसरी गेंद पर एक रन लिया. दूसरी गेंद पर विराट कोहली ने दो रन बनाए. ओवर की अगली गेंद पर विराट ने छक्का जड़ दिया. ये नो बॉल थी. भारत को आखिरी तीन गेंद में छह रन बनाने थे. अगली गेंद वाइड थी. अब तीन गेंद में पांच रन की ज़रूरत थी. अगली गेंद पर नवाज़ ने विराट को बोल्ड किया लेकिन वो उस गेंद पर आउट नहीं दिए जा सकते थे और भारतीय बल्लेबाज़ों ने तीन रन लिए. पांचवीं गेंद पर दिनेश कार्तिक आउट हो गए.
आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए दो रन बनाने थे. अगली गेंद वाइड रही. अब भारत को जीत के लिए एक गेंद में एक रन चाहिए था.
जीत के लिए मिले 160 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने सातवें ओवर में सिर्फ़ 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. तब टीम बड़ी मुश्किल में दिखाई दे रही थी. इसके बाद विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाला.
भारत को तीसरा झटका सूर्यकुमार यादव के रूप में लगा. वो 15 रन बनाकर आउट हुए. हैरिस राउफ़ ने उन्हें मोहम्मद रिज़वान के हाथों कैच कराया

21/10/2022

प्रधान के बेटे सहित तीन पर केस दर्ज ,मोहन बसडीला मुकुंदपुर में शराब बरामदगी का मामला

तमकुहीराज थाना क्षेत्र के संविलियन विद्यालय मोहन बसडीला मुकुंदपुर में अवैध ढंग से शराब रखे जाने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बुधवार की देर रात आबकारी निरीक्षक अमरनाथ कश्यप ने तहरीर देकर प्रधान के बेटे और अंग्रेजी शराब के मुनीम सहित तीन के खिलाफ अवैध ढंग से शराब की बिक्री करने का आरोप लगाया। तहरीर के आधार पर केस दर्ज करके पुलिस कार्रवाई में जुटी है।
बुधवार की दोपहर संविलियन विद्यालय मोहन बसडीला के अतिरिक्त कक्ष (भंडारण कक्ष) से विभिन्न ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 52 गत्ते मिले थे। विद्यालय परिसर से अवैध शराब मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग ने प्रधानाध्यापक जाहिदा बानो को निलंबित कर दिया। शराब की बरामदगी होने के बाद उन्होंने कहा कि अतिरिक्त कक्ष की चाबी छह माह से ग्राम प्रधान ओम प्रकाश मिश्रा के पास थी।

इस मामले की जांच आबकारी निरीक्षक अमरनाथ कश्यप ने की। उन्होंने शराब की बोतलों के बार कोड के आधार पर दुकान के बारे में जानकारी जुटाई। दाहूगंज स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान से शराब की पेटी विद्यालय पहुंचाई गई थी। आबकारी निरीक्षक ने अपनी जांच के आधार पर प्रधान ओम प्रकाश मिश्रा के बेटे मुकुल मिश्रा (मुकुंद), अंग्रेजी शराब की दुकान दाहूगंज के मुनीब और एक अन्य की संलिप्तता प्राथमिक तौर पर पाते हुए तहरीर दी। इसके आधार पर देर रात पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मामले की जांच के लिए आरोपी प्रधान पुत्र को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी है।
इस संबंध में प्रधान ओेम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि उनके बैेटे पर लगे आरोप गलत हैं। छवि खराब करने के लिए बेटे को इस मुकदमे में फंसाया गया है।

सीओ तमकुहीराज जितेंद्र सिंह कालरा ने बताया आबकारी निरिक्षक की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ के लिए प्रधान के बेटे मुकुल मिश्रा को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मामले की जांच की जा रही है। अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जाएगी।

18/10/2022

#केदारनाथ_में_हेलीकाप्टर_क्रैश
पायलट समेत 6 श्रद्धालुओं की दुःखद मृत्यु 🥲
महादेव उनकी आत्मा को शांति दें 🙏

Kedarnath Helicopter Crash : तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हैलीकॉप्टर गुरुड़चट्टी में दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की मौतभगवान ...
18/10/2022

Kedarnath Helicopter Crash : तीर्थयात्रियों को ले जा रहा हैलीकॉप्टर गुरुड़चट्टी में दुर्घटनाग्रस्त, 6 लोगों की मौत
भगवान मृतकों की आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें 🙏🙏
ॐ शांति 🙏🙏🙏

कुशीनगर जिला अधिकारी ने चार तहसीलदारों का किया स्थानान्तरण..*
18/10/2022

कुशीनगर जिला अधिकारी ने चार तहसीलदारों का किया स्थानान्तरण..*

18/10/2022

क्या आपने कभी यैसा महीला कर्मचारी देखा है
जो जान पर खेल कर कैची के सहारे बैंक को लूटने से बचाया!!

जयपुर: राजस्थान के गंगानगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक बैंक में डकैती होते देखी जा रही है, लेकिन यह डकैती हो नहीं पाती है।
दरअलसल, बैंक में डकैती करने आए एक शख्स को महिला कर्मचारी धमका कर उसे वापस भेज देती है।

महिला कर्मचारी के इस साहस को देखते हुए लोगों ने उसकी तारीफ की है। दावा किया जा रहा है कि इस बैंक का नाम मरुधारा बैंक है जो राजस्थान के श्रीगंगानार में स्थित है। महिला को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि इनका नाम पूनम गुप्ता जो उस ब्रांच की प्रबंधक है।

वीडियो में क्या दिखा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि एक बैंक में नकाबपोश शख्स आता है और डकैती करना चाहता है। जारी वीडियो में यह देखा गया है कि शख्स बैंक में ढुक कर पहले पुरूष कर्मचारी को धमकाता है और उसका मोबाइल जब्त कर लेता है।

इसके बाद वह अन्य कर्मचारियों के पास जाता है और उनका भी मोबाइल ले लेता है। इतमें में एक महिला कर्मचारी निकलती है और उससे कुछ कहने लगती है। महिला कर्मचारी आरोपी से बात करते-करते सामने मेज पर पड़ी एक कैंची ले लेती है और हाथ में लिए धारधार हथियार वाले शख्स को धमकाने लगती है।

वीडियो में यह देखा गया है कि वह धारधार हथियार वाले शख्स को कैंची देखा कर धमका रही है और भाग जाने को कह रही है। महिला कर्मचारी का यह रूप देखकर शख्स भी हैरान व परेशान हो गया और वहां से भागने की कोशिश करने लगा। उसने बैंक के दो से तीन बार अंदर बाहर किया और अन्त में वह बैंक से भाग गया। इसके बाद कर्मचारियों ने बैंके के मेन गेट को बंद किया और बैंक को सुरक्षित किया।

इस घटना को सीसीटीवी कैमरे में कैद किया गया है। घटना के सामने आने के बाद महिला कर्मचारी की खूब तारीफ हो रही है।

डीवाई चंद्रचूड़ 9 नवंबर से संभालेंगे CJI का जिम्मा, राष्ट्रपति मुर्मू ने की नियुक्तिनई दिल्ली. भारत के संविधान द्वारा प्...
17/10/2022

डीवाई चंद्रचूड़ 9 नवंबर से संभालेंगे CJI का जिम्मा, राष्ट्रपति मुर्मू ने की नियुक्ति

नई दिल्ली. भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का प्रयोग करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सोमवार को जस्टिस डी.वाई चंद्रचूड़ को भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश के तौर पर नियुक्त किया है.

जस्टिस चंद्रचूड़ का सीजेआई के तौर पर कार्यकाल 9 नवंबर 2022 से शुरू होगा. बता दें कि हाल में जस्टिस यूयू ललित को भारत के मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. बता दें कि इसी साल नवंबर में रिटायर होने से पहले सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित ने अपने उत्तराधिकारी के तौर पर जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ के नाम की सिफारिश की थी. 27 अगस्त के जस्टिस यूयू ललित ने देश के चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के तौर पर पदभार संभाला था.

हालांकि अब वे अपने 74 दिन के कार्यकाल के बाद 8 नवंबर, 2022 को रिटायर हो जाएंगे. बीते 7 अक्टूबर को केंद्र सरकार सीजेआई उदय उमेश ललित को पत्र लिखकर उनसे अपना उत्तराधिकारी नामित करने के लिए कहा था. जिसके बाद जस्टिस यूयू ललित ने सुप्रीम कोर्ट के सभी जजों की एक बैठक बुलाई थी. इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के अगले सीजेआई के तौर पर डी. वाई. चंद्रचूड़ के नाम की चिट्ठी केंद्र सरकार को भेजी गई थी.

बता दें कि जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ का सीजेआई के तौर पर दो साल का कार्यकाल होगा. वह 10 नवंबर 2024 को रिटायर होंगे. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जस्टिस चंद्रचूड़ के पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ देश के 16वें सीजेआई थे. उनका कार्यकाल साल 1978 के 22 फरवरी से साल 1985 के 11 जुलाई तक रहा था. यानी कि करीब 7 साल तक वे देश के सीजेआई पद पर बने रहे. आपको जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के जज 65 वर्ष की आयु में और हाईकोर्ट के न्यायाधीश 62 वर्ष की आयु में रिटायर होते हैं.

मुलायम सिंह यादव की अस्थियां लेकर सैफई से परिवार के साथ रवाना हुए अखिलेश यादव।
17/10/2022

मुलायम सिंह यादव की अस्थियां लेकर सैफई से परिवार के साथ रवाना हुए अखिलेश यादव।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए सीबीआई की मनीष सिसोदिया से पूछताछ पर सवा...
17/10/2022

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में एक रैली को संबोधित करते हुए सीबीआई की मनीष सिसोदिया से पूछताछ पर सवाल उठाए हैं.

उन्होंने कहा, "मनीष सिसोदिया को गुजरात आना था लेकिन इन लोगों ने(बीजेपी) मनीष सिसोदिया को गिरफ़्तार कर लिया. वो नहीं चाहते कि मनीष सिसोदिया गुजरात में जाकर चुनाव का प्रचार करें. एक महीने तक ये लोग उन्हें गिरफ्तार करेंगे."

"जैसे ही 8 तारीख को नतीजे आएंगे, गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे.

दिल्ली की शराब नीति से जुड़े मामले में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सीबीआई पूछताछ कर रही है. वे सुबह 11 बजे से दिल्ली में सीबीआई के दफ्तर में मौजूद हैं.

उन्हें सीबीआई ने सोमवार सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया था.

पूछताछ में शामिल होने के लिए निकलने से पहले सिसोदिया ने अपनी मां का आशीर्वाद लेते हुए वीडियो भी शेयर किया और अपने ख़िलाफ़ केस को पूरी तरह फर्ज़ी बताया.

सीबीआई में पेशी से पहले सिसोदिया राजघाट पहुँचे और अपने समर्थकों को संबोधित किया.

उन्होंने लिखा, "मेरे ख़िलाफ़ पूरी तरह से फर्ज़ी केस बनाकर इनकी तैयारी मुझे गिरफ़्तार करने की है. मुझे आने वाले दिनों में गुजरात चुनाव प्रचार के लिए जाना था. ये लोग गुजरात बुरी तरह से हार रहे हैं. इनका मकसद मुझे गुजरात चुनाव प्रचार में जाने से रोकना है. लेकिन मेरे जेल जाने से चुनाव प्रचार नहीं रुकेगा. गुजरात का आने वाला चुनाव एक आंदोलन होगा."

क्या है मामला?

दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने बीते साल नवंबर में आई दिल्ली की आबकारी नीति को बनाने और इसे लागू करने में कथित अनियमितताओं के लिए सीबीआई जाँच की सिफारिश की थी.

इसके बाद सीबीआई ने इसी साल अगस्त महीने में मनीष सिसोदिया के साथ ही 14 अन्य लोगों के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज की थी.

सीबीआई इस मामले में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता और 'ओनली मच लाउडल' के पूर्व सीईओ विजय नायर और हैदराबाद के बिज़नेसमैन अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ़्तार कर चुकी है.
#अरविंद_केजरीवाल #आप

बिहार के कटिहार ज़िले में एक नौका दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है.कटिहार के ज़िलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि न...
16/10/2022

बिहार के कटिहार ज़िले में एक नौका दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई है.

कटिहार के ज़िलाधिकारी उदयन मिश्रा ने बताया कि नाव पर दस लोग सवार थे. सभी कृषक मजूदर थे और काम से लौट रहे थे. दुर्घटना गंगा और बरंडी नदी के जलक्षेत्र में शनिवार देर शाम को हुई.

ज़िलाधिकारी ने बताया कि तीन लोग सुरक्षित बाहर निकल आए हैं लेकिन सात लोगों की तलाश की जा रही थी.

उन्होंने कहा कि एनडीआरएफ़ की टीम और स्थानीय गोताखोरों की मदद से रात भर तलाशी अभियान चला गया और उनके शव बरामद किए गए.

इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर शोक जताया है और ज़िलाधिकारी को प्रभावित परिवारों को चार लाख रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया है.

Address

Mansachapar Road
Padrauna
274304

Telephone

+919565833559

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Today Bharat News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Today Bharat News Network:

Videos

Share



You may also like