Kushinagar express news live कुशीनगर एक्सप्रेस न्यूज़ लाईव

  • Home
  • India
  • Padrauna
  • Kushinagar express news live कुशीनगर एक्सप्रेस न्यूज़ लाईव

Kushinagar express news live कुशीनगर एक्सप्रेस न्यूज़ लाईव मर रही पत्रिका को जिंदा करने का प्रयास व भारत के अंदर की असल तस्वीर है Kushinagar express news live

05/08/2022

स्कूल की बदहाली पर 12 साल के बच्चे का धाकड़ रिपोर्टिंग सोशल मीडिया पर हो रहा हैं वायरल झारखंड के गोंडा जिले का स्कूल

 #सीएम_योगी_ने_कहा- पहले नंगे पैर स्कूल जाती थीं बेटियां, अब सरकारी स्कूलों में कान्वेंट जैसी शिक्षा। माननीय मुख्यमंत्री...
03/08/2022

#सीएम_योगी_ने_कहा- पहले नंगे पैर स्कूल जाती थीं बेटियां, अब सरकारी स्कूलों में कान्वेंट जैसी शिक्षा।

माननीय मुख्यमंत्री जी की यह बातें सुनने में बहुत अच्छी लगती हैं, लेकिन जमीनी हकीकत देखने के बाद सिस्टम पर शर्मिंदगी महसूस होती है। कुशीनगर जिले के पडरौना ब्लॉक अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जंगल खिरकिया नई बस्ती के यह बच्चे बिल्कुल नंगे पांव हैं। और सभी के पास ड्रेस भी नहीं है। महोदय एक बार ग्राउंड रिपोर्टिंग करवा लीजिये सब पता चल जाएगा। यह स्कूल बिल्कुल मेरे घर के पास है और इसे बनाने का प्रस्ताव मैंने ही वर्ष 2000 में दिया था। विश्व बैंक से बनने वाला सर्व शिक्षा अभियान योजना का यह पहला स्कूल था। यहां वर्तमान में तीन शिक्षक व एक शिक्षा मित्र तैनात हैं और चारों महिला हैं। मजे की बात यह है कि कभी दो सौ बच्चों को पढ़ाने वाला यह स्कूल इस समय सिर्फ 35-40 बच्चों पर आकर सिमट गया है।
यह स्कूल तो एक उदाहरण मात्र है ऐसे बहुत सारे स्कूल हैं। हां अपवाद स्वरूप इसी ब्लॉक का प्राथमिक विद्यालय विशुनपुरा रामधाम भी हैं जहां तीन सौ से अधिक बच्चे हैं।

सभागार: हिंदुस्तान पेपर

 #छात्र_सघ_बहाली_को_लेकर_कुशीनगर_बुद्ध_पी_जीकॉलेज_के_छात्र_बैठे_धरने_परछात्र नेता कृष्णा पाण्डेय ने बताया की छात्र देश क...
02/08/2022

#छात्र_सघ_बहाली_को_लेकर_कुशीनगर_बुद्ध_पी_जीकॉलेज_के_छात्र_बैठे_धरने_पर

छात्र नेता कृष्णा पाण्डेय ने बताया की छात्र देश के भभीष्य है
छात्रों के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है कही न कही छात्रों की आवाज को दबाने की कोसिस किया जा रहा है
ऐ भी कहना है की छात्र संघ चुनाव पिछले चार वर्ष से अस्थगित है छात्र हर बार छात्र संघ चुनाव बहाल कराने को कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन देते है कॉलेज प्रशासन हवाला देता है की अभी नामांकन प्रक्रिया पूर्ण नहीं है यही कह कर बहाल नहीं किया जाता है
इस बार छात्रों ने 12 अगस्त तक टाइम दिया है उसके बाद ओ उग्र आंदोलन भी कर सकते है
कृष्णा पाण्डेय,सूरज चौरसिया,अवि वर्नावाल ,सेमिश्रा,आलोक चतुर्वेदी,दिपक तिवारी
आदि मौजूद रहे

मंगलवार को जिलाधिकारी कुशीनगर  यशराज लिंगम व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा तहसील खड्डा क्षेत्रअंतर्गत महादेवा में संव...
02/08/2022

मंगलवार को जिलाधिकारी कुशीनगर यशराज लिंगम व पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल द्वारा तहसील खड्डा क्षेत्रअंतर्गत महादेवा में संवेदनशील तटबंध निरीक्षण किया गया तथा बाढ़ से निपटने के लिए तैयारी का जायजा लिया गया निरीक्षण में ग्रामीणों से बाढ़ से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली गई निरीक्षण के क्रम में निर्देशित किया गया कि तटबंध पर क्षेत्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों का लगता निगरानी किया जाना चाहिए बाढ़ की आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारी पूरी कर लिया जाए जिससे किसी भी परिस्थिति आसानी से निपटा जा सके

जियो भारत के लालAchinta Sheuli ने भारत को   में दिलाया तीसरा Gold Medal 🥇... स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं...
01/08/2022

जियो भारत के लाल
Achinta Sheuli ने भारत को में दिलाया तीसरा Gold Medal 🥇... स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं...

31/07/2022

यूपी में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर हुआ लीक।

युवाओं में जम कर देखा आक्रोश लगातार हो रहे पेपर लीक में लेखपाल भर्ती परीक्षा भी हुआ शामिल

MYogiAdityanath
Chief Minister Office Uttar Pradesh

फिलहाल डीएम कुशीनगर के तबादले पर रोक की कोई आधिकारिक सूचना नही है ..
30/07/2022

फिलहाल डीएम कुशीनगर के तबादले पर रोक की कोई आधिकारिक सूचना नही है ..

30/07/2022

MlA बनने के बाद हर दिन जाते है स्कूल, विधायक का वेतन छोड़ा विधानसभा फाजिलनगर
Video क्रेडिट पंजाब केशरी

 #कुशीनगर_के_नए_जिलाधिकारी_रविंद्र_कुमार
29/07/2022

#कुशीनगर_के_नए_जिलाधिकारी_रविंद्र_कुमार

खिरकियाँ जटहां मार्ग के निर्माण को लेकर मोहल्ले वासियों ने किया सड़क जाम, सौंपा ज्ञापनखिरकिया मार्ग की करीब  जर्जर सड़क क...
28/07/2022

खिरकियाँ जटहां मार्ग के निर्माण को लेकर मोहल्ले
वासियों ने किया सड़क जाम, सौंपा ज्ञापन

खिरकिया मार्ग की करीब जर्जर सड़क को लेकर मोहल्लेवासियों का गुस्सा बृहस्पतिवार को फूट गया। मार्ग दुर्घटना में कई लोगो के घायल होने पर आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन करते हुए लोहिया कालोनी के सामने रास्ता जाम कर दिया। भीड़ ने क्षेत्रीय सांसद, विधायक व सरकार के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की। बाद में मौके पर पहुंचे नपा अध्यक्ष विनय जायसवाल ने ज्ञापन लेते हुए आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम समाप्त हुआ।

उक्त मार्ग वर्षो से जर्जर होकर राहगीरों के लिए जानलेवा बना हुआ है। कई जगह सड़क अस्तित्व खो चुकी है। कई मार्ग दुर्घटनाएं हो चुकीं, परंतु जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों की नींद नहीं टूटी। इधर थोड़ी वर्षा होने के बाद सड़क के बीच बने गड्ढों में पानी भर गया है, जिससे सड़क और खतरनाक हो गई। इसी बात पर आक्रोशित मोहल्लेवासी सड़क पर बांस बल्ली डाल कर धरने पर बैठ गए।भाजपा सरकार के विरोध में जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए।

सूचना पर पहुंचे नपा अध्यक्ष ने मोहल्लेवासियों को समझाना शुरू किया। अधिशासी अभियंता को फोन किया, फिर ज्ञापन लेते हुए शीघ्र सड़क निर्माण शुरू होने का आश्वासन दिया। जाम समाप्त करते हुए लोगों ने चेतावनी दी कि एक सप्ताह भीतर कार्य प्रारंभ नहीं हुआ तो और बड़ा आंदोलन छेड़ा जाएगा।

सभागार:द कुशीनगर समचार

उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राएं स्कूल के समय, स्कूली ड्रेस में ना तो पार्क में जा सकेंगे ना सिनेमाघर में न किसी मॉल में न...
28/07/2022

उत्तर प्रदेश के छात्र-छात्राएं स्कूल के समय, स्कूली ड्रेस में ना तो पार्क में जा सकेंगे ना सिनेमाघर में न किसी मॉल में न रेस्तरॉ में।
आदेश जारी हुआ

लखनऊ के अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी हो गई. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की इस ...
28/07/2022

लखनऊ के अंबेडकर पार्क से हाथी की मूर्ति चोरी हो गई. इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. चोरी की इस घटना से हड़कंप मचा हुआ है

* कप्तानगंज क़स्बा मे संचालित चीनी मिल पर किसानो का 40 करोड़ बकाया हैचीनी मिल के प्रबंधतंत्र को बकाया भुगतान के लिए कई बार...
27/07/2022

* कप्तानगंज क़स्बा मे संचालित चीनी मिल पर किसानो का 40 करोड़ बकाया है
चीनी मिल के प्रबंधतंत्र को बकाया भुगतान के लिए कई बार चेतावनी दी गयी है, यदि शीघ्र भुगतान नहीं हुवा तो चीनी मिल के विरुद्ध आंदोलन किया जायेगा- यह बाते पूर्व मंत्री राधेश्याम सिंह ने कही।

* मंगलवार को कप्तानगंज कस्बे के समाजवादी कैंप कार्यालय मे कार्यकर्ताओ की बैठक मे सम्बोधित करते हुए दिया चेतावनी।
* सरकारी तंत्र की उपेछा को बताया चीनी मिल मिल की बंदी का कारण।

योगी सरकार ने मगंलवार, 26 जुलाई 2022 को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी है. नए प्रस्ताव में उत्तर प्रदे...
27/07/2022

योगी सरकार ने मगंलवार, 26 जुलाई 2022 को बेसिक शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर भी मुहर लगा दी है. नए प्रस्ताव में उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को 1200-1200 रुपये देने को भी मंजूरी मिली. योगी सरकार के इस फैसले से लगभग 1 करोड़ 90 लाख छात्रों को फायदा होगा. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक में 9 प्रस्तावों को मंजूरी मिली.
CM Yogi Adityanath

6 जून को नारायणपुर कोठी में स्वर्ण व्यवसाई जयराम वर्मा को गला काटकर निर्मम हत्या कर दिया गया थाआरोपी को गिरफ्तार करने के...
27/07/2022

6 जून को नारायणपुर कोठी में स्वर्ण व्यवसाई जयराम वर्मा को गला काटकर निर्मम हत्या कर दिया गया था

आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए कांग्रेश के पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने लगातार 34 दिन धरना दिया उसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक आश्वासन दिया कि 10 दिन के अंदर खुलासा करूंगा
कांग्रेस पूर्व विधायक अजय कुमार लल्लू ने पुलिस अधीक्षक को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 10 दिन में खुलासा नहीं हुआ तो आपको किया जाएगा घेराव रविंद्र नगर

कारगिल शहीदों की याद में रोटरी ने किया दीपदानवृद्धाआश्रम में हुआ सहभोज, लिया गया समाजसेवा का संकल्पदेश के बहादुर सैनिकों...
26/07/2022

कारगिल शहीदों की याद में रोटरी ने किया दीपदान

वृद्धाआश्रम में हुआ सहभोज, लिया गया समाजसेवा का संकल्प

देश के बहादुर सैनिकों द्वारा दिखाए गए अदम्य साहस, वीरता और सर्वोच्च बलिदान की याद में मंगलवार शाम रोटरी क्लब कुशीनगर द्वारा कसया स्थित वृद्धाश्रम में दीपदान एवं दो मिनट का मौन धारण कर कारगिल विजय दिवस मनाया गया। साथ ही कारगिल की जंग में अपने प्राणों की आहुति देने वाले सैनिकों के चित्र पर पुष्पांजलि कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। विजय दिवस पर वृद्धाश्रम के वृद्धजनों के साथ सहभोज का भी आयोजन किया गया।
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आज का दिन देशसेवा के लिए संकल्प लेने का दिन है..अशिक्षा, भेदभाव, पर्यावरण प्रदूषण,सामाजिक कुरीतियों से लड़ाई लड़ना भी देशसेवा है।सामाजिक सद्भाव के लिए हम सभी को आगे आना होगा।
इस अवसर पर संरक्षक राकेश जायसवाल, अध्यक्ष डॉ एम एच खान, सचिव वाहिद अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संदीप रौनियार, उपाध्यक्ष विजय कुमार गुप्त, उपाध्यक्ष साहिल अहमद, उपाध्यक्ष अंजली खरवार, कोषाध्यक्ष विजय कृष्ण द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष अनिल जायसवाल, सह सचिव दिनेश कुमार यादव, सह सचिव अरूण कुमार वर्मा, सह कोषाध्यक्ष डॉ सुनील सिंह, निदेशक राजीव जायसवाल, निदेशक अंकुर तुलस्यान, निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी, गौरव मद्धेशिया, विशाल शर्मा, दुर्गेश चतुर्वेदी, अश्विनी जायसवाल, शम्भू कुशवाहा, आदिल, दिनेश तिवारी एवं पुनीत श्रीवास्तव, उमेश चंद्र जायसवाल, उदयभान यादव एडवोकेट, प्रबंधक रज्जू राजा बुंदेला, विकास श्रीवास्तव, मनोज पांडेय, रमा प्रजापति, आलोक यादव (साईकलिस्ट) , वशिष्ठ पांडेय, सुजीत दास आदि मौजूद रहे।

कुशीनगर में छुट्टी लेकर परिवार से मिलने आये सेना में तैनात जवान की करंट से मौत.!भतीजे का कपड़ा प्रेस करते समय उतरा करंट.प...
25/07/2022

कुशीनगर में छुट्टी लेकर परिवार से मिलने आये सेना में तैनात जवान की करंट से मौत.!

भतीजे का कपड़ा प्रेस करते समय उतरा करंट.
पडरौना के सहुआडीह गाँव में मातम

ग्राम माघी मठिया  ब्लॉक बिशुनपुरा से  आज रिपोर्टिंग कर आ रहे पत्रकार,  बाइक सवार दो युवक ने मोबाइल छीन कर लेकर हुए फरारम...
25/07/2022

ग्राम माघी मठिया ब्लॉक बिशुनपुरा से आज रिपोर्टिंग कर आ रहे पत्रकार, बाइक सवार दो युवक ने मोबाइल छीन कर लेकर हुए फरार
मोबाइल छिनौती होने के बाद पत्रकार अपना स्थानी कोतवाली पडरौना तहरीर देने गया तो पुलिस ने तहरीर नही दर्ज किया पुलिस का यह रवैया अगर एक पत्रकार का तहरीर नहीं दर्ज हो रहा है तो आम नागरिक के साथ कैसा व्यवहार कर रहे होंगे पडरौना कोतवाली पुलिस

police

Address

Padrauna
274304

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Kushinagar express news live कुशीनगर एक्सप्रेस न्यूज़ लाईव posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share