KANU DEVI

KANU DEVI KANUDEVI

20/12/2024

शहरों में लोग मिक्सी से ऊब गए हैं इसलिए घर घटिया ख़रीद रहे है पुनः।मिक्सर दाल को पीसता नहीं है वो तोड़ता है इसलिए दाल के पकौड़े ओर हलवे में स्वाद नहीं आता।पुराना समय लौटकर जरूर आएगा एक दिन

मान-सम्मान से बड़ी कोई वसीयत नहीं,और संस्कारों से बड़ी कोई विरासत नहीं..💯🙏🏻
04/12/2024

मान-सम्मान से बड़ी कोई वसीयत नहीं,और संस्कारों से बड़ी कोई विरासत नहीं..💯🙏🏻

 #सस्था_की_तरफ_सेशादी मुबारक हो..... फलो फूलो.... इस पवित्र बंधन में तो घरवालों की सहमति से बंधे हो     #कोर्टमेरीज
04/12/2024

#सस्था_की_तरफ_से
शादी मुबारक हो..... फलो फूलो.... इस पवित्र बंधन में तो घरवालों की सहमति से बंधे हो
#कोर्टमेरीज

02/12/2024

जुगल बंदी

Facebook पर मेरी मौजूदगी के 6 साल का जश्न मनाया जा रहा है. सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद. आपके सपोर्ट के बिना मेरे लिए...
28/11/2024

Facebook पर मेरी मौजूदगी के 6 साल का जश्न मनाया जा रहा है. सपोर्ट करने के लिए आपका धन्यवाद. आपके सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. 🙏🤗🎉

@फ़ॉलोअर्स सेक्स ही तो करना है बाबू चाहे अभी करें या बाद में करें, शादी तुम्हारे साथ करनी है तो मेरा मन करेगा तो तुम्हार...
20/11/2024

@फ़ॉलोअर्स सेक्स ही तो करना है बाबू चाहे अभी करें या बाद में करें, शादी तुम्हारे साथ करनी है तो मेरा मन करेगा तो तुम्हारे साथ ही शेयर करूंगा ना कि किसी और के साथ शेयर करूंगा,
और इस तरह मुकुल और अदिति की पहली संभोग वाली रात हुई
लेकिन उससे पहले ये दोनों मिले कैसे थे इसे देखत हैं

अदिति कॉलेज के प्रथम वर्ष में थी एक मिडिल क्लास लड़की, घर परिवार की इज्जत करने वाली, पैसे ज्यादा नहीं थे तो अदिति के पास पढ़ाई कर के अच्छी नौकरी करने के अलावा कोई और options नहीं था पर

कॉलेज प्रतिदिन अदिति आती थी, और उसी कॉलेज के आप पास अपने काम से मुकुल भी रहता था, मुकुल की नज़रे जब अदिति पर पड़ी तो वो उसे निहारता रह गया

काफी कोशिश के बाद भी मुकुल की बात ना हो सकी
फिर मुकुल ने नेहा से दोस्ती की जो की अदिति की दोस्त थी
और नेहा के जरिए अदिति से दोस्ती की
मुकुल ने बताया कि उसके पापा बड़े व्यापारी हैं और वो व्यापार के काम से ही रोज कॉलेज के पास आता है
और उसकी नज़रे अदिति पर पड़ी,

मुकुल वास्तव में हैंडसम था, पैसा वाला था और व्यवहार तो ऐसा जिसे देखते हो कोई भी कायल हो जाए

मुकुल हर संभव प्रयास करता की वो अदिति का दिल जीत सके और अदिति का पूरा अटेंशन प्राप्त करे

अदिति की हर छोटी बड़ी जरूरतों का ध्यान रखता था, कुछ भी काम हो तुरंत हो जाता था
धीरे धीरे अदिति का भी मन बदला और वो मुकुल को पसंद करने लगी, उसे ये एहसास हो गया था कि मुकुल के रहते अब उसे कभी किसी और की जरूरत नहीं पड़ेगी

धीरे धीरे दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई, दोनो जवान थे और जवानी के समय अपने अरमानों को दबाना हर किसी के बस की बात नहीं होती

मुकुल ने अदिति को बोला क्या वो शादी करेगी, अदिति चाहती थी कि शादी हो पर हां नहीं बोल पा रही थी

क्यों कि उसे पता था वो एक मिडिल क्लास लड़की है, और मुकुल एक रहीस उसकी फैमली कभी ऐसी ग्रैंड शादी नहीं कर पाएंगे

उसने दबे मन से बोला
देखो मुकुल मै तुमसे प्यार करती हूं लेकिन कभी शादी नहीं होगी हमारी क्यों मेरे पापा इतना खर्च नहीं कर पाएंगे

मुकुल ने हंसते हुए बोला अरे मैं कौनसा दहेज मांग रहा हूं। मैं तो बस तुमको चाहता हूं

अदिति ने बोला दहेज तो हम वैसे भी नहीं दे पाएंगे एक साधारण शादी कर लें वहीं बहुत हैं हमारे लिए लेकिन तुम्हारे परिवार को ग्रैंड और महंगी शादी चाहिए

मुकुल ने बोला हां चाहिए तो
एक काम करो मेरे पास 1 करोड़ की सेविंग्स है 50 लाख तुम रखो और शादी के लिए घर पे बात करो
ये बात सिर्फ मेरे और तुम्हारे परिवार के बीच होगी

अदिति ने सोचा आज के समय में कौन इतना सोचता है किसी लड़की केलिए

और उसने अगले दिन मुकुल की बात मान ली

अब दोनो अपने जिंदगी में खुश थे, मुकुल ख्याल रखता

और दोनो एक दिन होटल में मिलने का प्लान किए मुकुल ने बोला कि मुझे तुम्हारे साथ s*x करना है

अदिति ने मन किया कि शादी के बाद, मुकुल बोला शादी तो होनी ही है बाबू और तुमसे होनी है इसमें पहले बाद में क्या अब तुम्हे देख के मुझे फीलिंग्स आती है तो तुमसे ना बोलूं तो किससे बोलूं,
अदिति मानती है और मुकुल के साथ सहवास करती है

और धीरे धीरे ये हर महीने और हर हफ्ते होता है

मुकुल ने मजाक मजाक में अदिति के साथ वीडियो बनाई अदिति जानती थी कि ये मजे के लिए कर रहा है और वीडियो फोटो क्लिक करने में उसका साथ देती
लेकिन बोलती इसे डिलीट करना मुकुल बोला ठीक है

इसके बाद दोनो बाहर खाने जाते हैं और फिर अपने अपने घर चले जाते हैं

1 हफ्ते बाद मुकुल फिर प्लान करता है मिलने का अदिति खुश होती है और तुरंत तैयार होती है
अच्छे होटल में दोनों मिलते हैं

लेकिन इस बार खाली मुकुल नहीं होता है उसके साथ उसके 5 दोस्त और होते हैं
जो अदिति के साथ सहवास करना चाहते हैं

मुकुल उसे बोलता है कि यदि उसने उसके दोस्तों। को खुश नहीं किया तो जो सारी फोटो वीडियो है उसे इंटरनेट पे वायरल कर देगा

अदिति के पास कोई उपाय नहीं था, उसने ऐसा किया, वो किसी कीमत पर नहीं चाहती थी कि उसकी ये बात उसके घर में किसी को पता चले

वो पुलिस में कंप्लेन नहीं कर सकती थी क्यों की उसे पता था पुलिस छान बीन करेगी और नाम आयेगा

धीरे धीरे मुकुल के दोस्त और मुकुल अदिति के शरीर का फायदा उठाते

और कभी कभी किसी और अमीर इंसान से पैसे लेके अदिति को भेजते

और मजबूरन एक पढ़ने वाली लड़की की जिंदगी तबाह हो जाती जब वो अपना मानसिक संतुलन खो बैठती तो उसके घर वाले उसका इलाज कराते और 5 साल के लंबे थेरेपी के बाद अदिति थोड़ा सही होती
लेकिन आज भी उसके मां बाप इस बात से अंजान है कि उसके बेटी के साथ क्या हुआ

अब आप को बता दें ये अदिति कोई काल्पनिक लड़की नहीं है यह एक सच्ची घटना है

लड़कियों और लड़कों के साथ होने वाले इस कृत्य को ग्रुपिंग कहा जाता है जहां पहले एक लड़का लड़की को फंसता है फिर बाकी लड़के और पैसे के दम पे दूसरे लोग भी उसका शोषण करते हैं

ग्रुपिंग की शिकार ज्यातातर कॉलेज में जाने वाली लड़किया होती है और ज्यादातर शादीशुदा पुरुष होते हैं

और ज्यादातर ये लड़किया होती है जो मिडिल क्लास की हैं क्यों की उन्हें पता होता है ये तबका सिर्फ अपनी इज्जत बचाना चाहता है
और ना इनके पास इतना पैसा है कि वो कोर्ट कचहरी कर सके

इस मैसेज को ज्यादा से ज्यादा बहन बेटियों तक शेयर कीजिए
यदि आप को भी कोई लड़का मिलता है तो उससे दोस्ती कीजिए लेकिन अपनी लिमिट समझिए, यदि दोस्ती प्यार में बदल रही तो इस चीज को अपने माता पिता के साथ अहरे कीजिए
सादर K D CHOUDHARY

19/11/2024

जिनके पति सुबह जल्दी नहीं उठते हैं उनको जाकर ऐसे बोलदो तुम्हारा फोन तुम्हारी बीबी चैक कर रही है
फटाक से उठ जायेगा
@फ़ॉलोअर्स

13/11/2024

@फ़ॉलोअर्स
Hahahaha hahahaha hahahaha hahahaha hahahaha hahahaha hahahaha hahahaha hahahaha hahahaha hahahaha hahahaha hahahaha hahahaha hahahaha hahahaha
#खिवसर_उपचुनाव

11/11/2024

किराने की एक दुकान में एक ग्राहक आया और दुकानदार से बोला - भईया, मुझे 10 किलो बादाम दे दीजिए।
दुकानदार 10 किलो तौलने लगा।
तभी एक कीमती कार उसकी दुकान के सामने रुकी और उससे उतर कर एक सूटेड बूटेड आदमी दुकान पर आया,और बोला - भाई 1 किलो बादाम तौल दीजिये।

दुकानदार ने पहले ग्राहक को 10 किलो बादाम दी,,फिर दूसरे ग्राहक को 1 किलो दी..।

जब 10 किलो वाला ग्राहक चला गया तब कार सवार ग्राहक ने कौतूहलवश दुकानदार से पूंछा - ये जो ग्राहक अभी गये है यह कोई बड़े आदमी है या इनके घर में कोई कार्यक्रम है क्योंकि ये 10 किलो लेकर गए हैं।

दुकानदार ने मुस्कुराते हुए कहा - अरे नहीं भइया, ये एक सरकारी विभाग में चपरासी हैं लेकिन पिछले साल जब से इन्होंने एक विधवा से शादी की है जिसका पति लाखों रुपये उसके लिए छोड़ गया था, तब से उसी के पैसे को खर्च कर रहे हैं.. ये महाशय 10 किलो हर माह ले जाते हैं। "

इतना सुनकर दूसरे ग्राहक ने भी 1 की बजाय 10 किलो बादाम ले ली।

10 किलो बादाम लेकर जब घर पहुँचे तो उसकी बीवी चौंक कर बोली - ये किसी और का सामान उठा लाये क्या? 10 किलो की क्या जरूरत अपने घर में..?

भैय्या जी ने उत्तर दिया - पगली मेरे मरने के बाद कोई चपरासी मेरे ही पैसे से 10 किलो बादाम खाए.. तो जीते जी, मैं क्यों 1 किलो खाऊं..।"

🤣😂😀

निष्कर्ष: अपनी कमाई को बैंक में जमा करते रहने के बजाय अपने ऊपर भी खर्च करते रहना चाहिए। क्या पता आपके बाद आपकी गाढ़ी कमाई का दुरुपयोग ही हो।

इन्जॉय करिये जीवन के हर पल को।

मौज करो, रोज करो, नहीं मिले तो ख़ोज करो और अंत में हँसते रहो
😂😃😄😂
K D Choudhary प्लीज़ मुझे फोलो करें

04/11/2024

आज सुबह की राम राम सा
सुप्रभात
आप सभी कैसे हो

02/11/2024

मैं आप जैसे श्रेष्ठ व्यक्तित्व के संपर्क में हूँ , यही मेरी _*दीपावली *_ हैं
संबंधों की चौखट पर शुभकामना का एक दीपक(प्रणाम स्वरूप) मेरा भी स्वीकार कीजिए
🪔*शुभ दीपोत्सव*🪔

02/11/2024

राम राम सा

01/11/2024

मेरी प्यारी बहनों ओर भाइयों को दिपावली पर्व का घणे मान सु राम राम सा

31/10/2024

दिपावली पर्व पर सभी भाई बहनों को दिपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
K D CHOUDHARY

Address

Osian
342303

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when KANU DEVI posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share