Abdul Alam गाँव वाला

Abdul Alam गाँव वाला Digital Media Co-ordinator for ( Yuva Shakti ) Uttar Pradesh and will be based at our Bundelkhand. www.kanpurbeats.online
(23)

मैं एक पत्रकार हूं जो ग्रामीण भारत को कवर करता है। वर्तमान में मैं I News के साथ काम कर रहा हूं। मैंने पहले विभिन्न संस्थाओं के साथ काम किया था। मेरी कवरेज और राय विभिन्न प्रमुख समाचार वेबसाइटों जैसे चलत मुसाफ़िर और हिन्दी डाकिया में हिंदी में प्रकाशित की जाती हैं। यह एकमात्र आधिकारिक पेज है जिसके माध्यम से मैं ग्रामीण दर्शकों से जुड़ा हुआ हूं।

Address

Uttar Pradesh
Orai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Abdul Alam गाँव वाला posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Abdul Alam गाँव वाला:

Share

हमें सिर ऊंचा करके बोलने की जरुरत है।

सामाजिक न्याय के प्रति नैतिक पत्रकारिता के लिए हरदम खड़ा हूँ. ग्रामीण भारत यानि (गाँव-देहात) की कई कहानियाँ हैं जिन्हें गैर-पक्षपातपूर्ण तरीके से बोलने की आवश्यकता है. 21 वीं सदी में भी, समाज के कमजोर वर्गों यानी दलितों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों और भूमिहीन आदि के लिए यह आसान नहीं है कि वे भारत में सामंती समाज के भयावह संरक्षण के माध्यम को तोड़ सकें. हमें सिर ऊंचा करके बोलने की जरुरत है.

आवाज़ दो, हम लुट रहे हैं

पानी के संकट, खनन की लूट और हुकूमत के उपेक्षित रवैये के चलते इस इलाके पर हर तरफ से चोट हो रही है. रोजगार की तलाश में परदेस जाते हैं तो वहां बहू-बेटियों की इज्जत पर संकट होता है.

"यह वह इलाका है जहां 60 फीसदी से ज्यादा जल स्त्रोत पूरी तरह सूख चुके हैं, फसलों की पैदावार मुश्किल हो गई है, रोजगार के अवसर नहीं हैं, 50 फीसदी से ज्यादा लोग पलायन कर गए हैं, गांव में अब सिर्फ बुजुर्ग और बच्चे ही ज्यादा बचे हैं." कई युवतियां तो यौन शोषण का शिकार हो जाती हैं और कई दूसरों से ब्याह करके वहीं बस जाती हैं. इसके अलावा कई युवतियों के तो गायब होने तक की बात सामने आई है. इतना ही नहीं पुरुषों को बंधुआ मजदूर बनाया जा रहा है."

Nearby media companies