Fatehpur News

Fatehpur News आपके पास भी यदि कोई महत्वपूर्ण जानकार?

1 राजा का तालाब नाम का पेज बनाने का हमारे उद्देश्य, किसी भी प्रकार की लोकल जानकारी को अपने लोकल जन समुदाय तक पहुंचाना है।

2 आपके पास बिजली कोई महत्वपूर्ण जानकारी है जो आपको लगता है कि जन समुदाय के हितकारी होगी तो आप भी वह जानकारी हमारे साथ साझा कर सकते हैं जो हमारे देश पर साझा कर सकते हैं।

3 तीज का उद्देश्य किसी भी जन समुदाय की भावना को ठेस पहुंचाना नहीं है

4 यदि पेट से संबंधित कोई शिका

यत जो आपके पास हो जान है तो आप हमारे साथ साझा कर सकते हैं।

5 हमारा पेज किसी भी प्रकार की सामाजिक कुरीति को बढ़ावा नहीं देता और ना ही अफवाहों को फैलाता है।

6 आपके पास यदि कोई कविता, कहानी, जा हिमाचली कल्चर से संबंधित कोई पिक्चर हो तो आप हमें भेज सकते हैं हम आपके नाम से प्रकाशित करेंगे।

थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू, 22 फरवरी अंतिम तिथिभारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीक...
13/02/2024

थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण शुरू, 22 फरवरी अंतिम तिथि
भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है। इसके लिए 22 फरवरी तक सेना की वैबसाइट पर पंजीकरण करवाया जा सकता है।

नूरपुर के लुंदर गांव की रजनी को सीमा सुरक्षा बल में मिली तैनातीकांगड़ा जिला की तहसील नूरपुर के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत ...
13/02/2024

नूरपुर के लुंदर गांव की रजनी को सीमा सुरक्षा बल में मिली तैनाती
कांगड़ा जिला की तहसील नूरपुर के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत खेल के गांव लुंदर की रजनी देवी पुत्री स्वर्गीय तुलसी राम को सीमा सुरक्षा बल में तैनाती मिल गई है। गौरतलब है कि.....

JEE Mains में शिमला के अमृत कौशल ने प्रदेशभर में हासिल किया प्रथम स्थानज्वाइंट एंट्रैंस टैस्ट (जेईई) मेन्स-2024 प्रथम सत...
13/02/2024

JEE Mains में शिमला के अमृत कौशल ने प्रदेशभर में हासिल किया प्रथम स्थान
ज्वाइंट एंट्रैंस टैस्ट (जेईई) मेन्स-2024 प्रथम सत्र में शिमला के अमृत कौशल ने प्रदेश भर में प्रथम स्थान हासिल किया है। अमृत ने 99.75 पर्सेंटाइल स्कोर हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है।

करसोग में टैलीफोन के खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौ.तमंडी जिला के करसोग में एक बाइक के टैलीफोन के खंभे से टकराने से युवक...
13/02/2024

करसोग में टैलीफोन के खंभे से टकराई बाइक, युवक की मौ.त
मंडी जिला के करसोग में एक बाइक के टैलीफोन के खंभे से टकराने से युवक की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। मृतक की पहचान ठाकुर कुमार पुत्र जगत राम निवासी गांव सुही, डाकघर घरमरौड, उपतहसील बगशाड के रूप में हुई है।

पेपर लीक मामला : विजिलैंस ने कोर्ट में पेश किए 2 आरोपी, जानिए कितने दिन का मिला पुलिस रिमांडहमीरपुर स्थित भंग किए जा चुक...
13/02/2024

पेपर लीक मामला : विजिलैंस ने कोर्ट में पेश किए 2 आरोपी, जानिए कितने दिन का मिला पुलिस रिमांड
हमीरपुर स्थित भंग किए जा चुके प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग में पेपर लीक मामले में आरोपी चल रहे रवि कुमार और सोहन सिंह को विजिलैंस द्वारा मंगलवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से दोनों आरोपियों को 15 फरवरी तक पुलिस रिमांड में भेजने के आदेश जारी किए हैं।

अग्निवीर भर्ती: चम्बा और कांगड़ा जिले के युवा 22 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन, इस बार देना होगा ये टैस्टचम्बा और कांगड़ा ज...
13/02/2024

अग्निवीर भर्ती: चम्बा और कांगड़ा जिले के युवा 22 मार्च तक करें ऑनलाइन आवेदन, इस बार देना होगा ये टैस्ट
चम्बा और कांगड़ा जिलों के उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर (सामान्य ड्यूटी), अग्निवीर (तकनीकी), अग्निवीर कार्यालय सहायक, स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेड्समैन 10वीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8वीं पास वर्गों के लिए अधिसूचना जारी की गई है।

सरकार ने 6 IAS अधिकारी बदले, संजय गुप्ता को तबादले के साथ मुख्य सचिव के बराबर रैंकराज्य सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों के त...
13/02/2024

सरकार ने 6 IAS अधिकारी बदले, संजय गुप्ता को तबादले के साथ मुख्य सचिव के बराबर रैंक

राज्य सरकार ने 6 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए हैं जबकि 7 अन्य को अतिरिक्त जिम्मा सौंपा है। वहीं तैनाती का इंतजार कर रहे एक एचएएस अधिकारी को तैनाती दी है। इसकी अधिसूचना मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की तरफ से जारी कर दी गई है।

13/02/2024

सभी सजनो से अपील है कि कल दिनाक 14/02/2024 को उपमण्डल फतेहपुर रेस्ट हाऊस में रक्तदान का कैम्प आयोजन प्रेस क्लब फतेहपुर की ओर से हो रहा है इसे कामयाब करने के लिए आप अपना पूरा सहयोग दे ताकि रक्त की एक एक बूंद आप के अपनो के लिए सहयोग हो सके (रक्त दान महा कल्याण )

आज हिमाचल की बेटी मिस अर्थ इंडिया-2022 वंशिका परमार से महिला सशक्तिकरण एवं विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।बेटी व...
13/02/2024

आज हिमाचल की बेटी मिस अर्थ इंडिया-2022 वंशिका परमार से महिला सशक्तिकरण एवं विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

बेटी वंशिका की उपलब्धि प्रदेश की तमाम बेटियों को अपनी पसंद के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की प्रेरणा देती है। मुझे ख़ुशी है

प्रदेश के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले और पैसों की कमी से किसी की पढ़ाई न रुके। हमारी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।-   ठ...
13/02/2024

प्रदेश के हर बच्चे को बेहतर शिक्षा मिले और पैसों की कमी से किसी की पढ़ाई न रुके।

हमारी सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है।

- ठाकुर


क्या चुनाव से पहले प्रदर्शन करना किसानों का सही फैसला है? बताइए हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय
13/02/2024

क्या चुनाव से पहले प्रदर्शन करना किसानों का सही फैसला है? बताइए हमें कमेंट बॉक्स में अपनी राय

चिकित्सा अधिकारियों की शिकायतों और मांगों पर विचार करने के लिए आज विशेष सचिव (स्वास्थ्य) की अध्यक्षता में एक समिति गठित ...
13/02/2024

चिकित्सा अधिकारियों की शिकायतों और मांगों पर विचार करने के लिए आज विशेष सचिव (स्वास्थ्य) की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए।

यह समिति चिकित्सकों की पदोन्नति से सम्बंधित विभिन्न पहलुओं का अध्ययन करेगी

22/10/2023
22/10/2023
24/03/2023

Sikh bhai

13/09/2022

खालिस्तान कैसे बनाया जाए

27/08/2022

हिमाचली महिला ने बेटी और उसके bf को जमकर धोया

https://youtu.be/dRE9msUFFQI
18/07/2022

https://youtu.be/dRE9msUFFQI

Kabbadi Association: Ajay thakur international kabbadi player ke आरोपों ke bad association Ka jawab

15/07/2022

कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर ने हिमाचल फेडरेशन को कहा दलाल, इंटरनेट मीडिया पर लाइव होकर लगाए संगीन आरोप

13/07/2022

पाकिस्‍तान के मशहूर स्तंभकार नुसरत मिर्जा (Nusrat Mirza) ने एक इंटरव्‍यू में कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। पाकिस्तानी पत्रकार और YouTuber शकील चौधरी (Shakil Chaudhary) को रविवार (10 जुलाई, 2022) को दिए इंटरव्यू में नुरसत मिर्जा ने दावा किया है कि -
उन्होंने 2005 से 2011 के बीच भारत दौरे के दौरान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के लिए कई जानकारियाँ एकत्र की थीं।
उन्हें पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और ‘मिल्‍ली गैजेट’ अखबार के मालिक जफरुल इस्लाम खान ने भारत में आमंत्रित किया था।
सोशल मीडिया में उनका ये इंटरव्यू खूब वायरल हो रहा है।

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया, “मैंने पाँच बार भारत की यात्रा की। 2005 में चंडीगढ़ का दौरा किया और 2006 में हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई का दौरा किया। इसके बाद मैंने कोलकाता, पटना और अन्य स्थानों का दौरा किया।”

2011 में मुझे आमंत्रित किया गया था -
मिर्जा ने बताया कि जिस समय भारत में कॉन्ग्रेस का शासन था,
उस समय वह आतंकवाद पर हुए एक सेमिनार में शामिल होने के लिए भारत आए थे।
उनके शब्दों में, “2010 में मुझे पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने आतंकवाद पर हुए एक सेमिनार में आमंत्रित किया था।
हालाँकि मैं मानता हूँ कि हम भी बहुत बड़े एक्सपर्ट नहीं हैं, लेकिन हम मुगल हैं।
हमने सदियों तक भारत पर राज किया है।
मैं उनकी संस्कृति को समझता हूँ।
हम वहाँ के हालात से अच्छी तरह वाकिफ हैं। हम उनकी कमजोरियों के बारे में भी जानते हैं, लेकिन मसला ये है कि मैंने भारत के बारे में जो भी जानकारी इकट्ठा की थीं, उसका इस्तेमाल पाकिस्तान में अच्छे नेतृत्व की कमी के कारण नहीं हो रहा है।
पाकिस्तान में ऐसा कोई शख्स नहीं है,
जो मेरे तर्जुबे से इत्‍तेफाक रखे।”

2011 में जसरुफ इस्लाम खान से मिले -
उन्होंने भारत की यात्राओं के दौरान एकत्र की गई जानकारी का ठीक ढंग से उपयोग नहीं करने के लिए पाकिस्तान की राजनीति को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा,
“क्या आप जानते हैं कि पाकिस्तान में क्या समस्या है?
जब कोई नया चीफ आता है,
तो वह पिछले चीफ द्वारा किए गए सभी कार्यों को दरकिनार कर नए सिरे से कार्य शुरू करता है।
” मिर्जा ने बताया कि साल 2011 में वह ‘मिली गैजे’ट के जफरूल इस्‍लाम के न्‍यौते पर भारत पहुँचे थे।
वह भारत दौरे से लौटकर जब पाकिस्‍तान गए तब उन्हें उस समय आईएसआई के रिटायर हो रहे डीजीएसआई ने कहा था कि जो भी जानकारी उन्‍होंने इकट्ठा की है वो,
आईएसआई के नए चीफ जनरल कियानी को दें।
मिर्जा ने बताया,
“इस पर मैंने कहा कि मैं उन्हें जानकारी नहीं दूँगा,
आप खुद कियानी को ये जानकारी दे दें।”
मालूम हो कि साल 2011 में केंद्र में कॉन्ग्रेस की सरकार थी।

एफएटीएफ का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा -
“मेरी तरफ से जो जानकारी मिली उसके बाद पाक आर्मी के ब्रिगेडियर की ओर से मुझे फोन आया।
इस फोन कॉल में कहा गया कि ऐसी ही जानकारी अगर और मिल जाए तो बेहतर रहेगा।
जब से एफएटीएफ आया है तब से पाकिस्तान ने पर (भारत में) कोई एक्टिविटी नहीं की है, उसके हाथ पैर बंधे हैं।”

जब चौधरी ने कहा कि वह एकेडमिक एक्सपर्ट के बारे में बात कर रहे हैं, तो मिर्जा ने कहा,
“देखिए, उनके पास 29 राज्य हैं। मैंने उनमें से 15 का दौरा किया है।
उस वक्त लोकसभा और राज्यसभा के 56 मुस्लिम सदस्य थे।
मेरी उन सभी के साथ मेरी अच्छी दोस्ती थी। वे बहुत मददगार थे। ऐसा नहीं है कि भारत पर कोई शोध या लिखित कार्य नहीं हुआ है। हमारे पास 60 के दशक की किताबें मौजूद हैं।”

बातचीत के दौरान चौधरी ने कहा कि पाकिस्तानी पत्रकारों को भारत की बुनियादी जानकारी भी नहीं है। उन्होंने कहा कि एक बार एक वरिष्ठ पत्रकार ने कहा था कि भारत के 40 राज्यों में अलगाववादी आंदोलन चल रहे हैं। जब उन्हें सही करने की कोशिश की कि भारत में केवल 29 राज्य हैं, तो वे इस पर नाराज हो गए और कहा कि हमें इसकी बखूबी जानकारी है। मिर्जा ने इसका जवाब दिया,
“मुझे पता है कि अलगाववादी आंदोलन कहाँ हो रहे हैं, लेकिन कोई भी इस जानकारी का फायदा नहीं उठाना चाहता है। अलगाववादी आंदोलन भारत के सभी क्षेत्रों में हो रहे हैं।
इस बारे में कोई संदेह नहीं है।
मैंने कहा था कि भारत में 26 आंदोलन चल रहे थे,
लेकिन किसी ने कहा कि अब 67 ऐसे आंदोलन हैं।
मुख्य आंदोलन कश्मीर और बंगाल में हो रहे हैं,
लेकिन ये भी बहुत प्रभावी नहीं हैं
क्योंकि कोई उनकी मदद नहीं कर रहा है।”

सभार आॅफ इंडिया स्टाफ

13/07/2022

लूट मची है लूट... नूरपुर के मंत्री जी के राज़ में... जनता जाए भाड़ में...बस ठेकेदारों की चांदी होनी चाहिए.... किसी गरीब की फसल बह जाए इससे किसको फर्क पड़ता है... अंधे अधिकारी... अंधा सिस्टम... अब आम जनता की कौन सुने...

13/07/2022

खालिस्तानियों को अकेले भारतीया मर्द ने कुत्ता बना दिया

12/07/2022

पिछले कल टोल प्लाजा कर्मचारियों के द्वारा दुर्व्यवहार के बाद ग्रेट खली दिलीप सिंह राणा ने अपनी तरफ से सफाई पेश की है

11/07/2022

वीडियो अभी 5 मिनट पहले का है...
चालक परिचालक ध्यान रखें..
ऐसी गलतियों से कई बार यात्रियों का बहुत कीमती सामान हो सकता है एवं क्षतिग्रस्त हो सकता है.. और यह पीछे चलने वाली गाड़ियों के लिए घातक है

11/07/2022

एचआरटीसी चालक रविद्र सिंह ने समाज को दिखाया आइना, दिया संदेश।

बसों में लगे उपकरणों को खराब न करने की दी सलाह। बोले-आपकी अपनी संपत्ति है, नुकसान से आप लोगों पर ही होगा असर महंगाई के रूप में।
बसों में साफ-सफाई बरतने की नसीहत। एचआरटीसी स्टाफ को भी बसों की मेंटेनेस सही रखने की अपील।

Address

Raja Ka Talab Chowk
Nurpur
176051

Telephone

+971558586787

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Fatehpur News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Fatehpur News:

Videos

Share



You may also like