MEWAT TIMES

MEWAT TIMES Mewat Times is the first professional media house of Mewat. It was launched on 05 August 2018. Mewat Times began operational on August 5, 2018.
(1)

Mewat Times
Mewat Times news portal and channel was introduced for a wide region of Mewat covering part of Haryana, Rajasthan and Uttar Predesh for the sole purpose of raising awareness, cultural activities and broadcasting the News in local dialects and languages. Mewat Times is the first professional digital Media house of Mewat region, mostly based on MOJO Journalism. Mewat Times: dialects and

languages
The Media House of Mewat Times publishing news in the languages as follow:
• Hindi,
• Urdu
• English
• And Mewati dialect (Since 5 Aug.2020)
Story of Mewat Times:
Mewat is one of the backward areas of Haryana and Rajasthan. It's been deprived of its basic and fundamental rights. The people of Mewat still have been waiting for their fundamental rights but there wasn't any media house to raise their voice against any type of oppression, discrimination. That’s the reason behind the Tagline of Mewat Times “Jode aapko Apno se”. Mewat as a region, did not have any professional media house untill 2018. M Sufyan Saif, a graduate student of Jamia Millia Islamia, New Delhi had an idea and passion to start a media house in Mewat. He started to work on his idea with a small team. Finally, On August 05, 2018 this idea was executed by M Sufyan Saif when he was only 21 years old. Mewat Times was officially launched and inaugurated on this day in presence of great personalities of Mewat, Delhi and other places. Mewat Times launched Mewat Times TV in Hindi, English and Urdu languages. The chief guest of the inauguration ceremony was Mr.Panini Anand, Executive Editor, AAJTAK (Digital). Along with special invitees Ch. Aftab Ahmad, Former Transport Minister Haryana & MLA Nuh, Amir Abidi, Director of Taraqqi I Foundation, Muhammad Ahmed- Editor of Watan Samachar, IT Professional Hafeez M Khan, Maqbool Ahmed- Senior Journalist AajTak, and Mewat Historian Siddiq Ahmad Meo were honored with books and shawls. Quotes about Mewat Times
“Mewat Times will not only be a medium to broadcast the news of Mewat but will also keep Mewat updated about the news from all over the india and whole world. By presenting better news through social media networking, people could be persuaded. He also emphasized that the youth of Mewat has a lot of enthusiasm on social media. Among those young people, Mewat Times is strengthening its hold and catch-up on video and social networking sites.” Mr Panini Anand - Executive Editor, AAJTAK Digital (5 Aug. 2018)

“Mewat Times will conduct a fair investigation and present the news and mark the name of Mewat on the world map.” Ch. Aftab Ahmad, Former Transport Minister Haryana & MLA Nuh (5 Aug. 2018)
“Mewat Times has got Mewat's support but as big as this dream is it still needs substantial support.” Mr Nanak Chan Sharma -Mewati Poet 4 Aug, 2020
“Mewat Times is a completely new venture, it was a very risky step by Sufyan Saif. But this platform was badly needed by the Mewati Qaum”. Mr Sirajuddin Director Al falah Model school Bhadas Haryana. 4 Aug, 2020

08/10/2024
08/10/2024

Follow us to get Live Updates

Mamman Khan won from Ferozpur Jhirka
08/10/2024

Mamman Khan won from Ferozpur Jhirka

Mohammad Ilyas Won from Punhana
08/10/2024

Mohammad Ilyas Won from Punhana

Aaftab Ahmed won From Nuh constituency.
08/10/2024

Aaftab Ahmed won From Nuh constituency.

07/10/2024

नूंह में लोगों ने यति नरसिंहा नंद को फांसी देने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

*हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 (जिला नूंह)*वोट प्रतिशत रिपोर्टसमय- सुबह 11.00 बजे 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र - 25.480-फिरोजप...
05/10/2024

*हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 (जिला नूंह)*

वोट प्रतिशत रिपोर्ट
समय- सुबह 11.00 बजे

79-नूंह विधानसभा क्षेत्र - 25.4

80-फिरोजपुर झिरका विस क्षेत्र -23.8

81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र - 22.7

Total: 24.1%

05/10/2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 (जिला नूंह)

वोट प्रतिशत रिपोर्ट
समय- सुबह 11.00 बजे

79-नूंह विधानसभा क्षेत्र - 25.4

80-फिरोजपुर झिरका विस क्षेत्र -23.8

81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र - 22.7

Total: 24.1%

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 (जिला नूंह)*वोट प्रतिशत रिपोर्ट*समय- सुबह 10.00 बजे 79-नूंह विधानसभा क्षेत्र - 15.580-फिरोजप...
05/10/2024

हरियाणा विधानसभा चुनाव-2024 (जिला नूंह)

*वोट प्रतिशत रिपोर्ट*
समय- सुबह 10.00 बजे

79-नूंह विधानसभा क्षेत्र - 15.5

80-फिरोजपुर झिरका विस क्षेत्र -17.4

81-पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र - 14.6

Total: 16.0%

https://youtu.be/fbq75fotpBo?si=mL5cHItSENFbalKi
04/10/2024

https://youtu.be/fbq75fotpBo?si=mL5cHItSENFbalKi

Official you tube channel of Mewat Times (THE FIRST PROFESSIONAL DIGITAL MEDIA HOUSE of MEWAT)ये मेवात टाइम्स का ऑफिशियल यूट्यूब चेनल है जिस पर मेवात से जुडी...

15/09/2024

Gohana में दोनों पार्टियों का समर्थन॥Congress प्रत्याशी Maman Khan का विरोधियों पर तंज॥Mewat Times

NEWS Update : Ch. Zakir Hussain के सुपुत्र Chaudhary Tahir Hussain ने इनेलो ज्वाइन की । वो नूंह विधानसभा से इनेलो प्रत्य...
10/09/2024

NEWS Update : Ch. Zakir Hussain के सुपुत्र Chaudhary Tahir Hussain ने इनेलो ज्वाइन की । वो नूंह विधानसभा से इनेलो प्रत्याशी होंगे।

न्याय यात्रा से आफताब अहमद बीजेपी को घेरने में हो रहे कामयाबआटा और दुबालु गांव में पहुंची आफताब अहमद की जन न्याय यात्रा ...
21/07/2024

न्याय यात्रा से आफताब अहमद बीजेपी को घेरने में हो रहे कामयाब

आटा और दुबालु गांव में पहुंची आफताब अहमद की जन न्याय यात्रा

दर्जनों लोगों ने बीजेपी छोड़ थामा कांग्रेस का हाथ

बढ़ते तापमान और भारी उमस के बीच हरियाणा में राजनीति पारा भी लगातार बढ़ रहा है। एक तरफ बीजेपी की गिरती लोकप्रियता को ग्रह मंत्री भांपकर हरियाणा के लगातार दौरे कर रहे हैं तो दूसरी तरफ कांग्रेस नेता भी पैदल जनता के बीच बीजेपी के कुशासन का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रहे हैं। हरियाणा मांगे हिसाब के तहत सांसद चौधरी दीपेंद्र सिंह हुड्डा जनता के बीच हैं तो कांग्रेस विद्यालय दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद न्याय यात्रा को लेकर दक्षिण हरियाणा में बीजेपी की मुसीबतें और बढ़ा रहे हैं। दोनों यात्राओं को अच्छा खासा समर्थन भी लगातार मिल रहा है। साढ़े नौ सालों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को बदलकर बीजेपी ने कांग्रेस को और हमलावर होने का मौका भी दे दिया है।

नूंह के आटा और दुबालु गांव में पहुंची आफताब अहमद की जन न्याय यात्रा को रविवार भारी गर्मी के बीच गर्मजोशी भरा स्वागत और समर्थन मिला। बीजेपी सहित कई दलों के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थाम कर आफताब अहमद की अगुवाई में पार्टी में आस्था जताई है। समर्थन देने वालों में हर वर्ग के लोग शामिल रहे, भरी गर्मी में महिलाएं और बुजुर्ग भी कार्यक्रम में पहुंचे।

कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि बीजेपी के दस साल के कुशासन और नूंह जिले की अनदेखी के खिलाफ़ जन न्याय यात्रा लेकर जनता के बीच निकले हैं जिसमें उन्हें भारी समर्थन मिल रहा है। स्थानीय बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं की समस्याओं को विधायक ने ना केवल सुना ब्लकि उन्हें लिखकर समाधान का आश्वासन दिया। उनके साथ पीसीसी सदस्य महताब अहमद विशेष रूप से मौजूद थे।

स्थानीय लोगों ने विधायक आफताब अहमद को बताया कि पहले कॉंग्रेस राज में विकास हुआ था जो बीते दस सालों से बंद है। इलाके के अमन चैन को भी बीजेपी सरकार में खराब करने की कोशिश हुई है। स्थानीय लोगों ने कहा कि उनके साथ भेदभाव हुआ है।

बीजेपी को छोडकर इन्होंने जताई कॉंग्रेस में आस्था:
योगिंदर उर्फ कालू, राजेंद्र मेम्बर आटा, अजय रामपुर, रविपाल आटा,शिवकुमार रामपुर, गुलशन आटा ,चौधरी रघुविंदर इंजीनियर रामपुर, जगबीर पूर्व मेम्बर, प्रितीक्ष मेम्बर सहित दर्जनों ने परिवार सहित कॉंग्रेस में आस्था व्यक्त की।

कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने आटा और दुबालु में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था पूरी तरह से खराब हो चुकी है ओर तानाशाही की सरकार चल रही है जिसके पास बहुमत नहीं है, निर्दलीय विधायक भी सरकार से समर्थन वापस ले चुके हैं और जनता का विश्वास तो सरकार बहुत पहले ही खो चुकी है।

उन्होंने कहा कि नूंह जिले को न्याय मिले और रुका हुआ विकास शुरू करने के साथ साथ वो बीजेपी सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए ही इस जन न्याय यात्रा के दौरे पर हैं। यात्रा नूंह जिले के अलावा प्रदेश के कई जिलों में पहुंचेगी।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बढ़िया प्रदर्शन करने के बाद हरियाणा में कांग्रेस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है ओर आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रचंड बहुमत हासिल करेगी। अपनी यात्रा में उन्होंने युवाओं, बुजुर्गों, महिलाओं मे भारी जोश ओर उत्साह की तारीफ की है।

कांग्रेस विधायक दल के उप नेता आफताब अहमद ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी सरकार के खिलाफ मुद्दों की भरमार है। जिनमें भ्रष्टाचार का मुद्दा, बेरोजगारी का मुद्दा, महंगाई का मुद्दा, पुरानी पेंशन बहाली मुद्दा, राशन कार्ड व बीपीएल कार्ड का मुद्दा, परिवार आईडी पोर्टल की समस्याओं से प्रदेश का दुखी होना, ठेका प्रथा व निजीकरण को बढ़ावा देना आदि शामिल है।

विधायक आफताब अहमद ने गांव में जगह जगह पहुंच कर समस्याओं को खुद देखा और उन्हें लिखा। उन्होंने लोगों से कहा कि विपक्ष के विधायक होने के बावजूद वो लगातार प्रशासन और सरकार पर जन हित के कार्य समय पर पूरा करने के लिए जोर देते रहे हैं। सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है उनके दावों और तथ्यों में जमीन आसमान का अन्तर है। विधायक हरियाणा के कॉंग्रेस घोषणा पत्र में कई मांगों को लिखित में शामिल कराने के लिए भी लोगों से सुझाव ले रहे हैं।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि जिला प्रशासन, चंडीगढ़ प्रशासन और सरकार के सामने जनता के हितों के हर मुद्दे को उन्होंने मज़बूती से रखा है, संघर्ष के बाद कई काम कराने में कामयाब जरूर हुए लेकिन बीजेपी सरकार की गलत मंशा के कारण काफी चीजें पूरी नहीं हो सकी।

विधायक आफताब अहमद ने बीजेपी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि केंद्रीय विद्यालय सालाहेडी, मिडिल स्कूल नूँह, नगीना में एमडीयू रीजनल सेंटर, ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल, रेल की मंज़ूरी, सेक्टर, राष्ट्रीय राजमार्ग 248 ए कॉंग्रेस राज में मंज़ूर किए जाने के बावजूद आज तक पूरे क्यों नहीं हुए।

विधायक आफताब अहमद ने बीजेपी सरकार के साथ साथ बीते विधानसभा में स्थानीय भाजपाई उम्मीदवार रहे नेताओं को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि वो भी इलाके के साथ हुए अन्याय में बराबर के दोषी हैं। आफताब अहमद ने आटा और दुबालु आदि के विकास को लेकर स्थानीय लोगों को पूरी तरह आश्वस्त करते हुए कहा विकास में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी।

विधायक आफताब अहमद ने स्थानीय लोगों का लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए धन्यवाद दिया और हर कॉंग्रेस कार्यकर्ता को अगले तीन महीने तक घर घर जाकर कॉंग्रेस पार्टी का प्रचार प्रसार कर बीजेपी के दस साल के कुशासन की पोल खोलने का काम करने के लिए कहा।

पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि लोकसभा चुनाव में काँग्रेस ने बीजेपी को हाफ किया है और विधानसभा में बीजेपी पूरी तरह प्रदेश से साफ होने जा रही है। जिन्होंने आज आटा और दुबालु में समर्थन दिया है उनका फैसला तारीफ के काबिल है। आज समय है पार्टी बाज़ी छोड़कर बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए एक जुट होने की। काँग्रेस सरकार बनने पर इलाके को विकास के साथ साथ मान सम्मान भी भरपूर मिलेगा। बीजेपी की नीति, नियत इलाक़े को लेकर नकारात्मक रही। बीजेपी की पोल खुल गई है जनता इनकी नीति नियत पहचान गई है।

इस दौरान सैंकड़ों लोग विधायक आफताब अहमद के साथ मौजूद रहे।

जिला नूंह में मोबाइल इंटरनेट व बल्क एसएमएस सेवाएं 22 जुलाई सायं 6 बजे तक रहेंगी निलंबित-अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग हर...
21/07/2024

जिला नूंह में मोबाइल इंटरनेट व बल्क एसएमएस सेवाएं 22 जुलाई सायं 6 बजे तक रहेंगी निलंबित

-अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग हरियाणा ने आदेश किए पारित

नूंह, 21 जुलाई- अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग हरियाणा अनुराग रस्तोगी की ओर से जिला नूंह में दूरसंचार अधिनियम-2023 की धारा 20(2) व दूरसंचार सेवाओं के अस्थाई निलंबन (सार्वजनिक आपातकाल या सार्वजनिक सुरक्षा) नियम, 2017 के नियम 2(1) के तहत मोबाइल इंटरनेट सेवाएं 2जी, 3जी, 4जी, 5जी, सीडीएमए व जीपीआरएस व बल्क एसएमएस (बैंकिंग व मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) तथा वाइस काॅल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाओं को आज 21 जुलाई सायं 6 बजे से 22 जुलाई 2024 सायं 6 बजे तक निलंबित करने के आदेश पारित किए गए हैं। इस संबंध में उचित कार्यवाही के लिए हरियाणा की सभी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य हरियाणा द्वारा जिला नूंह क्षेत्र में शांति व सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए यह आदेश जारी किए गए हैं। जिला में यह आदेश आज 21 जुलाई को सायं 6 बजे से 22 जुलाई को सायं 6 बजे तक लागू रहेंगे। इन आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधित प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि इंटरनेट सेवाओं के दुरुपयोग से भड़काऊ सामग्री, झूठी अफवाहों के प्रसार से जिला नूंह में सार्वजनिक संपत्तियों व सुविधाओं को नुकसान, कानून एवं शांति व्यवस्था में गड़बड़ी की संभावना को रोकने के लिए जारी किया गया है। इसके अलावा मोबाइल इंटरनेट सेवाओं से व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्विटर आदि विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भी गलत सूचना व अफवाहों के प्रसार के साथ भीड़ को इक्ट्ठा व संगठित कर किसी अन्य को गंभीर क्षति पहुंचाने, आगजनी या बर्बरता व अन्य प्रकार की हिंसक गतिविधियों में शामिल होकर सार्वजनिक और निजी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने की संभावना को रोकने के लिए इंटरनेट सेवाएं प्रतिबंधित की गई हैं।
उन्होंने बताया कि सार्वजनिक सुविधा व लोगों की बुनियादी घरेलू जरूरतों के अनुसार व्यक्तिगत एसएमएस, मोबाइल रिचार्ज, बैंकिंग एसएमएस, वॉइस कॉल, कॉर्पोरेट और घरेलू ब्रॉडबैंड व लीज लाइनों द्वारा प्रदान की जाने वाली इंटरनेट सेवाओं को इसमें छूट दी गई है।

गांव के विकास में पंचायत और सरपंच की अहम भूमिका : धीरेंद्र खड़गटा। जिला में 1000 से अधिक आबादी वाले सभी गांवों की फिरनी ...
19/07/2024

गांव के विकास में पंचायत और सरपंच की अहम भूमिका : धीरेंद्र खड़गटा।

जिला में 1000 से अधिक आबादी वाले सभी गांवों की फिरनी होंगी पक्की।

42 पंचायतों में फिरनी पक्की करने का कार्य शुरू।

गांव की हर फिरनी पर लगेंगी स्ट्रीट लाइटें।

सरकार द्वारा गरीब लोगों को दिए गए 100-100 गज के प्लॉट पात्र लोगों को मिले, यह बीडीपीओ करें सुनिश्चित।

नूंह , 19 जुलाई । उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा कि जिला में 1000 से अधिक आबादी वाले सभी गांवों की फिरनी पक्की की जाएगी। जिला में 42 पंचायतों में फिरनी पक्की करने का कार्य शुरू हो चुका है। गांव की हर फिरनी पर स्ट्रीट लाइट लगेंगी। उपायुक्त शुक्रवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला की सभी पंचायतों के विकास कार्यों की समीक्षात्मक बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी सरपंचों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला के विकास में ग्राम पंचायतों की अहम भूमिका है और प्रत्येक सरपंच का यह दायित्व बनता है कि वह अपने गांव के विकास में कोई भी कसर ना छोड़ें । उन्होंने कहा कि सबसे अधिक आबादी वाले पांच गांव में फिरनी पर स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य शुरू हो चुका है और विभिन्न पंचायतों में ई लाइब्रेरी बनाने के लिए 20 ई लाइब्रेरी की मंजूरी सरकार से मिल चुकी है, जो भी सरपंच अपने गांव में ई लाइब्रेरी बनाने के लिए भवन उपलब्ध करवाएगा वहां पर यह ई लाइब्रेरी बना दी जाएंगी।
उन्होंने सरपंचों को कहा कि जिस भी पंचायत में सरकार द्वारा गरीब लोगों को 100-100 गज के प्लाट दिए गए हैं उन सब का पता लगाकर बीडीपीओ को बताएं और बीडीपीओ यह सुनिश्चित करें कि यह प्लाट पात्र लोगों को मिले हैं,यदि कोई भी बीडीपीओ गलत रिपोर्टिंग करता है तो उस पर विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में जिस भी पंचायत भूमि पर कोई भी अवैध कब्जा है तो उस गांव का सरपंच कब्जे को हटाने के लिए अपने स्तर पर केस लड़े , केस लड़ने के लिए प्रति केस के हिसाब से वकील की फीस सरकार द्वारा वहन की जाएगी।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी पंचायत में कोई भी सरपंच कोई भी ग्राम सचिव व बीडीपीओ किसी भी फर्म का बिना जीएसटी के कोई बिल न काटे। उन्होंने कहा कि जो भी पंचायत पार्क व व्यायामशाला अपने गांव में बनवाना चाहती है वह 2 एकड़ से चार एकड़ तक का क्षेत्र गांव की आबादी से 500 मीटर की दूरी पर उपलब्ध करवा कर दें तो वहां पर व्यायामशाला व पार्क बना दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि गांव में सामुदायिक केंद्र बनाने के लिए जनसंख्या के हिसाब से जमीन उपलब्ध करवाने पर सामुदायिक केंद्र बना दिया जाएगा। जिस गांव में 5000 की जनसंख्या है उस गांव में 0.6 एकड़ जमीन पर सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा । जिस पंचायत में 5001 से 7500 तक जनसंख्या है उस गांव में 0.75 एकड़ जमीन पर सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा । जिस पंचायत में 7501 से 10000 तक गांव की आबादी है वहां पर एक एकड़ में सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा । जिस गांव में 10001 से 20000 तक की आबादी है उस गांव में दो एकड़ पर सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा और जिस गांव की आबादी 20000 से अधिक है उस गांव में तीन एकड़ पर सामुदायिक केंद्र बनाया जाएगा।
उपायुक्त ने बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण,बी आर अंबेडकर आवास योजना, महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन, परिवार पहचान पत्र,पेंशन से संबंधित योजना, शिक्षा व शिक्षा विभाग से संबंधित योजनाएं, आंगनबाड़ी से संबंधित सुविधाएं, जिला परिषद भवन निर्माण, ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति, ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति, खेल स्टेडियम, इंटरनेट कनेक्टिविटी सहित कृषि एवं बागवानी से संबंधित योजनाओं पर मंथन किया।
इस अवसर पर जिला परिषद के अध्यक्ष जान मोहम्मद, सीईओ जिला परिषद अमित गुलिया, मुख्यमंत्री के मीडिया कोऑर्डिनेटर मुकेश वशिष्ठ सहित सभी बीडीपीओ सभी ग्राम सचिव व सभी पंचायत के सरपंच उपस्थित थे।

04/06/2024

BREAKING News : सूत्रों के मुताबिक खबर आ रही है कि कांग्रेस ने नरेंद्र मोदी से इस्तीफा मांग लिया है

04/06/2024

नूंह जिले की अपडेट : सूत्र

नूंह में 15 राउन्ड में से 12 हुए
फिरोजपुर में राउन्ड 18 में से 18 हो गए
पुन्हाना में 25 राउन्ड में से 20 हो गए

JDU और TDP दोनों ही इंडिया गठबंधन का  साथ दे सकते हैं ऐसे में इंडिया गठबंधन भी सरकार बना सकती है : कांग्रेस प्रवक्ता अभय...
04/06/2024

JDU और TDP दोनों ही इंडिया गठबंधन का साथ दे सकते हैं ऐसे में इंडिया गठबंधन भी सरकार बना सकती है : कांग्रेस प्रवक्ता अभय दुबे

04/06/2024

भरतपुर से कांग्रेस की जीत तय : सूत्र

बस हादसे में मारे गए  #नौ लोगों में से 6 की हुई पहचान मधुबन की फॉरेंसिक टीम बस में आग लगने के कारणों की करेगी जांच :-उपा...
18/05/2024

बस हादसे में मारे गए #नौ लोगों में से 6 की हुई पहचान

मधुबन की फॉरेंसिक टीम बस में आग लगने के कारणों की करेगी जांच :-उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा

लोगों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

तावडू के एसडीएम को बनाया गया नोडल अधिकारी

घायलों का किया जा रहा है उपचार

नूंह,18 मई। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने कहा है कि तावडू उप मंडल के समीप कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में घायल सभी सभी लोगों का राजकीय शाहिद हसन खा मेवाती मेडिकल कॉलेज, नल्हड़ में उपचार चल रहा है ।उपचार वरिष्ठ चिकित्सकों की निगरानी किया जा रहा है। प्राथमिक उपचार के बाद चार घायलों को मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दिया गया है। दो लोगों को दिल्ली अस्पताल के लिए रेफर किया गया है। उपायुक्त ने बताया कि इस घटना को लेकर तावडू के एसडीएम संजीव कुमार को नोडल अधिकारी बनाया गया है । इस घटना के संबंध में उनके मोबाइल नंबर 9996384249 तथा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 8930900281 पर संपर्क किया जा सकता है । उन्होंने कहा कि बस में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए मधुबन से फोरेंसिक विभाग की टीम नूंह पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि इस दर्दनाक हादसे में नौ लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है, जिन में 6 महिलाएं व तीन पुरुष शामिल है। हादसे में घायल हुए लगभग 20 लोगों को का उपचार मेवात मेडिकल हॉस्पिटल में चल रहा है। डॉक्टरों की टीम घायलों का पूरा ध्यान रख रही है। इन घायलों में हंसराज, पायल शर्मा, सोनी शर्मा, स्वतंत्र शर्मा, सुदेश कुमारी, उर्मिला शर्मा, निशा शर्मा, अंजू शर्मा, मीना रानी, कृष्णा, नरेश कुमार, जसविंदर राणा, बलजीत सिंह, पूनम, वाय कुमारी वह शांति शामिल है। उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि अब तक 9 मृतकों में से 6 की पहचान हो चुकी है। इनमें शशि शर्मा पत्नी राकेश कुमार शालीमार नगर, गौतम शर्मा शालीमार नगर होशियापुर पंजाब, जोविता उर्फ खुशी पुत्री रोहित शालीमार नगर होशियापुर पंजाब, सुनीता भसीन पत्नी राजेश भसीन मॉडल टाउन कमालपुर पंजाब, दर्शन लाल पुत्र हरिराम जालंधर पंजाब, व अमर रानी पत्नी कश्मीर सिंह न्यू सैनी एनक्लेव मोहाली शामिल है । उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने बताया कि देर रात करीब 2:30 बजे टूरिस्ट बस मथुरा वृंदावन से केएमपी के माध्यम से चंडीगढ़ जा रही थी। तावडू उपमंडल सीमा के समीप इस बस में अचानक आग लगी है
जैसे ही बस में आग लगने की घटना मिली तुरंत पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर तुरंत काबू पा लिया था। पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत प्रभाव से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया।

"Sometimes, success hangs on the edge of a single inch." It's a reminder that even a tiny effort or change can make a si...
10/03/2024

"Sometimes, success hangs on the edge of a single inch."
It's a reminder that even a tiny effort or change can make a significant difference in the outcome. Use this picture to motivate yourself or others by highlighting the importance of perseverance, determination, and the willingness to go the extra inch, as that can be the difference between winning and losing.

"कभी-कभी, सफलता एक इंच की सीमा पर लटक जाती है।"
इससे साफ होता है कि सफलता में छोटी सी मेहनत या परिवर्तन का भी बड़ा महत्व होता है।

22/11/2023

उम्मीदवार सीए मुख्तार अहमद की मां की बातें आपके दिल को छू सकती हैं॥ CA mukhtiyar ahmed's Mother talking about kaman's future

#मुख्तयार

22/11/2023

सिंहासन खाली करो कि जनता आती है : CA Mukhtiyar Ahmed की एतिहासिक रैली ॥Kaman VidhanSabha

Address

Nuh

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when MEWAT TIMES posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to MEWAT TIMES:

Videos

Share

Nearby media companies


Other Media/News Companies in Nuh

Show All