18/12/2024
जैद हिंदुस्तानी को सऊदी अरब में सजा मौत ,,
पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेर करें. Pura padhen
मेरा नाम जैद जुनैद है आज मेरी मौत की तारीख फिक्स हो गई मेरे बारे में आप सब कुछ जानते ही हैं लेकिन आपको जो कुछ पता है वह गलत इनफार्मेशन दी गई है आज मैं आपको अपनी पूरी कहानी बताता हूं मैं उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के रछोति गांव से हूं मेरे परिवार में पिताजी जुबेर पत्नी रिहाना और माँ 7 भाई 2 बहने हैं बात 2018 की है मेरा मेडिकल हो गया मेरा वीजा आ गया और मेरी नौकरी ड्राइवर ट्रांसपोर्ट कंपनी में जिसका नाम अल्फा साले मोहम्मद था 25000 तनखा में लगा था तुम मुझे खर्चा चलाना बहुत मुश्किल हो रहा था मैंने कंपनी को चेंज कर लिया जिस कंपनी का नाम था अल जाफर इस कंपनी में मुझे अच्छी खासी सैलरी मिल रही थी मेरे घरवाले बहुत खुश थे जब मैं उनको तनखा और नई कंपनी के बारे में बताया सब कुछ अच्छा चल रहा था एक दिन मेरी गाड़ी एक्सीडेंट हो जाती है गाड़ी बहुत ज्यादा डैमेज हो जाती है जो मालिक को पता चला तो मुझ पर बहुत गुस्सा होता है मलिक ने मेरे ऊपर मुकदमा करवा दिया और मुझे गाड़ी का हरजाना भरने का बोला अगर मैं उस गाड़ी का हरजाना भरता तो शायद 10 साल कमा कर भी नहीं भर सकता था मेरे पास कोई रास्ता नहीं बचा मैं उस कंपनी को छोड़कर वहां से भाग गया मेरा एक दोस्त बन गया था जो पाकिस्तान से था उसने मुझे सऊदी के एक लोकल पुलिस वाले से मिलाया मुझे उसे पुलिस वाले ने तसल्ली दी कि मैं तुम्हारा मुकदमा रफी दफे करवा दूंगा टेंशन मत लो उसने मुझे खाना खिलाया कुछ पैसे दिए और मुझे लगा कि वह मेरे लिए एक फरिश्ता है मुझे उसे पुलिस वाले ने ड्राइवर के तौर पर रख लिया मुझे उसके बारे में कुछ पता नहीं बस यही पता था कि वह एक पुलिस वाला है और मुझे वह अपने घर भी लेकर गया कई बार मुझे करीब उसे पुलिस वाले के पास एक साल हो गया और मुझे सिर्फ एक ही काम देता था मुझे कुछ बैग दिया करता था और उनको मैं डिलीवर करता था लेकिन मुझे नहीं पता था उन बैग्स में क्या रखा था क्योंकि सिर्फ मैं अपना काम कर रहा था और मुझे अच्छे खासे पैसे मिल रहे थे मैं उसे काम को कर रहा था क्योंकि मेरे सर पर एक पुलिस वाले का साया था क्योंकि मुझे उसने बहुत अच्छे से रखा जब मेरे ऊपर मुकदमा था लेकिन मुझे कई बार शक हुआ बैग्स के बारे में मैं खोलना चाहा लेकिन नहीं खोल कर देखा क्योंकि यह एक पुलिस वाला है यह गलत नहीं करेगा और हिम्मत भी नहीं हुई अब आया 15 जनवरी 2023 और उसने मुझे दो नायलॉन के बैग्स दिए और एड्रेस दिया जहां पर इन दोनों बैग्स को डिलीवर करना था मैं घर से कुछ ही किलोमीटर दूर निकला देखा तो बहुत सारे पुलिस की गाड़ी मुझे चार तरफ से घेर लिया मैं समझ रहा था जिस कंपनी की गाड़ी को एक्सीडेंट किया था इस केस में मुझे पुलिस ने घेर लिया है मैं घबरा गया मुझे पुलिस वालों ने बाहर निकाला और जेब चेक किया फिर गाड़ी को चेक किया पीछे वाली सीट पर वह बैग्स रखे हुए थे फिर उनको चेक किया फिर वह बैग खोलें बाग के अंदर सफेद कपड़ो में कुछ पैकेट रखे हुए थे पैकेट के अंदर कुछ सफेद पाउडर जैसा रखा हुआ था मुझे फिर पुलिस वालों ने कहा तुम ड्रग्स सप्लाई करते हो तुम मेरे पैरों के नीचे से जमीन निकल गई मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा था कि यह लोग क्या कह रहे हैं लेकिन एक बात में सोचने लगा कि वह पुलिस वाला फरिश्ता नहीं बल्कि एक मौत है मैं पुलिस वालों से कहा कि यह मुझे मेरे सेट ने दिया है तो पुलिस वालों ने उसे पकड़ लिया जो उनसे पूछताछ की तो उसने कहा कि यह मेरे यहां यह सिर्फ नौकरी करता है मुझे नहीं पता यह गाड़ी में क्या सप्लाई करता है लेकिन शायद यह ड्रग्स सप्लाई का काम करता है यह कहकर वह पीछे हट गया और कहा इसके बारे में मुझे कुछ नहीं पता जैद क्या करता है सऊदी का कानून है के कभी किसी अरबी को सजा नहीं होती वह जमानत पर छोड़ दिया अरबी जमानत पर बड़ी कर दिया मैं और मेरा दोस्त पाकिस्तानी फस गए और हमें जद्दा की सेंटर जेल में बंद कर दिया गया मुझे बाद में पता लगा की बहुत बड़ा धोखा किया गया था हमारे साथ उन बैग्स के जरिया से लेकिन सोचा नहीं था इतना ज्यादा पैसा क्यों मिल रहा है एक पुलिस वाले की तरफ से और बाकी ड्रग्स नाम भी हमने पहली बार सुना था उसे दिन से ही कैसे चल रहा है करीब एक हफ्ते पहले ही 3 दिसंबर को सजा मौत का हुक्म हो गया है जैसे ही मैंने सुना मैं अपने कदम जमीन पर नहीं रख पा रहा था और एक लेटर इंडिया में मेरे घर पर पहुंचा दिया गया कि तुम्हारे बेटे को ड्रग्स तस्करी के मामले में सजाई मौत हो चुकी है दूतावास जैद के परिजनों से अनुरोध है कि वह जल्द से जल्द नई दिल्ली स्थित सऊदी अरब में शाही दूतावास के जरिए राजा सलमान बिन अब्दुल अजीज के नाम पर दया याचिका भेजें मेरे और मेरे घर वालों की हालत बहुत ज्यादा खराब है हमेशा याद रखना एक ही बात कहूंगा कम कमा लेना लेकिन घर को छोड़कर कभी विदेश मत जाना मेरी बीवी है छोटे-छोटे बच्चे हैं मेरे घर वाले चाह कर भी मेरी मदद नहीं कर पा रहे हैं बस वह रो जा रहे हैं और मेरे मरने का इंतजार कर रहे हैं दोस्तों अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो मुझे बहुत जल्द सजा दे दी जाएगी दोस्तों इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि मेरी मदद हो सके और मेरी सजा रुक जाए मेरे घरवाले मेरा इंतजार कर रहे हैंNarendra ModiIqra Munawwar HasanABP LiveAaj TakUP Police@highlight