Manoj bishnoi nokha

Manoj bishnoi nokha जिओ की सेवा करना ही हमारा परम धर्म है

लोग दिखावे के दीवाने हैंऔर हम हैं की सच्चाई मुंह पर देते हैं।
30/10/2024

लोग दिखावे के दीवाने हैं
और हम हैं की सच्चाई मुंह पर देते हैं।

Aat home 🏠🏠🏠
20/08/2024

Aat home 🏠🏠🏠

पर्यावरण बचाओ चलो चलो 25 जुलाई 2024 समय दोपहर 12बजे मुक्ति धाम मुकाम श्री गुरु जंभेश्वर भगवान की तपोभूमि अधिक से अधिक सं...
23/07/2024

पर्यावरण बचाओ
चलो चलो 25 जुलाई 2024 समय दोपहर 12बजे मुक्ति धाम मुकाम श्री गुरु जंभेश्वर भगवान की तपोभूमि अधिक से अधिक संख्या में पधारे
आप सभी पर्यावरण प्रेमियों से निवेदन है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पेधार
🙏🙏🙏🙏🙏

पेड़ों के लिए अपनी जान गंवाने वाली अमृता देवी जो कि नारी शक्ति का एक अमर परिचय हैराजस्थान ही नही विदेशो में जिस महिला के...
15/06/2023

पेड़ों के लिए अपनी जान गंवाने वाली अमृता देवी जो कि नारी शक्ति का एक अमर परिचय है
राजस्थान ही नही विदेशो में जिस महिला के बलिदान को याद करने के लिए UAE में दुबई जैसी जगाओ पर भूमी पर पेड़ लगाने वालों को भूमाफिया नही कहा गया बड़े दुःख की बात है

#अमृतादेवी_पार्क_बचाओ_आंदोलन

मेरे अकाउंट पर 3.5 हज़ार फ़ॉलोअर हो गए हैं! अपना सपोर्ट देने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह क...
01/04/2023

मेरे अकाउंट पर 3.5 हज़ार फ़ॉलोअर हो गए हैं! अपना सपोर्ट देने के लिए आपका धन्यवाद. आप सभी के सपोर्ट के बिना मेरे लिए यह कर पाना संभव नहीं था. 🙏🤗🎉

 #धर्म_ख़तरे_में_है #अभी_नहीं_तो_कभी_नहीं
16/01/2023

#धर्म_ख़तरे_में_है
#अभी_नहीं_तो_कभी_नहीं

 #कलेक्टर_है_या_सलमान_खान_का_वकील??गायों की खाल में छेद गिद्धों ने उसी तरह कर दिए जिस तरह चिंकारा ज़्यादा खाने एवं कूदने...
08/09/2022

#कलेक्टर_है_या_सलमान_खान_का_वकील??
गायों की खाल में छेद गिद्धों ने उसी तरह कर दिए जिस तरह चिंकारा ज़्यादा खाने एवं कूदने से मर गए थे!
आप 3500₹ प्रति गाय पंचायत को दफ़नाए हेतु दे रहे हैं यही राशि सीधे किसान को क्यों नहीं दे देते?

देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन, 'भारत रत्न' डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र ...
27/07/2022

देश के पूर्व राष्ट्रपति, महान वैज्ञानिक, मिसाइल मैन, 'भारत रत्न' डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।

भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाने में महती भूमिका निभाने के लिए आपको सदैव याद किया जाएगा।

विश्व इतिहास में भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत पराक्रम, उत्कृष्ट रण-कौशल और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के महान प्रतीक 'कारगिल वि...
26/07/2022

विश्व इतिहास में भारतीय सशस्त्र बलों के अद्भुत पराक्रम, उत्कृष्ट रण-कौशल और अटूट कर्तव्यनिष्ठा के महान प्रतीक 'कारगिल विजय दिवस' की सभी को हार्दिक बधाई।

माँ भारती की रक्षा हेतु प्राणोत्सर्ग करने वाले सभी रणबांकुरों को भावपूर्ण नमन!

जय हिंद!

दुख:द खबर .. समाज ने फिर एक ईमानदार ऑफिसर को खो दिया मेवात के तावडू क्षेत्र के डीएसपी सुरेंद्र सिंह जी बिश्नोई की अवैध ख...
19/07/2022

दुख:द खबर .. समाज ने फिर एक ईमानदार ऑफिसर को खो दिया

मेवात के तावडू क्षेत्र के डीएसपी सुरेंद्र सिंह जी बिश्नोई की अवैध खनन माफियाओं ने डंपर से कुचलकर हत्या कर दी गई है
साहब_आप एक निर्भीक, निडर और ईमानदार पुलिस ऑफिसर थे पिछले काफी समय से अवैध माफियाओं एवं गौ तस्करों के लिए सरदर्द बने हुए थे.. अवैध माफिया से लोहा लेते हुए आपने अपना बलिदान दिया है..हम प्रशासन और सरकार से निवेदन करते हैं हत्या में शामिल सभी हत्यारों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और कड़ी से कड़ी सजा दी जाए!
शत शत नमन 🙏
भगवान दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दे और परिवार को दुख सहन करने का सामर्थ्य दे
जय हिंद..🇮🇳

भारतीय नौसेना के जवान जयप्रकाश धारणियां (विश्नोई) निवासी- गाँव सथेरण , तहसील व जिला नागौर कल दिनांक 17 जुलाई 2022 को देश...
18/07/2022

भारतीय नौसेना के जवान जयप्रकाश धारणियां (विश्नोई) निवासी- गाँव सथेरण , तहसील व जिला नागौर कल दिनांक 17 जुलाई 2022 को देश की सेवा करते हुए पोरबंदर तट (गुजरात) में शहीद हो गये ।
उनका अन्तिम संस्कार कल दिनांक 19 जुलाई 2022 को सथेरण में सुबह 10 बजे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा ।
ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें ओर परिवार को इस दुःखद घड़ी में सम्बल प्रदान करें ।

एक गिद्ध का बच्चा अपने बाप से बोला "पापा आज मुझे इंसान का गोश्त खाना है"गिद्ध बोला "ठीक हैं बेटा शाम को ला दूँगा.. गिद्ध...
05/07/2022

एक गिद्ध का बच्चा अपने बाप से बोला "पापा आज मुझे इंसान का गोश्त खाना है"
गिद्ध बोला "ठीक हैं बेटा शाम को ला दूँगा.. गिद्ध उड़ा ओर एक सुअर का गोश्त ले कर आया।"
गिद्ध का बच्चा बोला "पापा ये तो सुअर का गोश्त है , मुझे तो इंसान का गोश्त खाना है !"
गिद्ध बोला "रूक शाम तक मिल जाऐगा.. गिद्ध फिर उडा ओर एक मरी गाय का गोश्त ले कर आया।"
गिद्ध का बच्चा बोला "पापा ये तो गाय का गोश्त है, मुझे तो इंसान का गोश्त खाना है।"
गिद्ध उडा ओर उसने सुअर का गोश्त एक मस्जिद के पास और गाय का गोश्त मंदिर के पास फेक दिया।
थोडी देर के बाद वहाँ ढेर सारी इंसानों की लाशे बिछ गई बाप-बेटे ने जम के इंसान का गोश्त खाया।
गिद्ध का बच्चा बोला "पापा ये कैसे हुआ, इतना सारा गोश्त ?"
गिद्ध बोला "बेटा ये इंसान है ही ऐसा, ऊपरवाले ने तो इसे इंसान बना के पैदा किया पर धर्म के नाम पर इसे "जानवर" से भी बदतर बनाया जा सकता है..
और ये काम इन इंसानों में बैठे कई गिद्ध पहले से कर रहे हैं।
आज पेट भरने के लिए हमने भी कर दिया।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

1.क्या आप जानते हैं कि हाल के दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले में 10,000 से ज्यादा खेजड़ी के वृक्ष काटे गए?......
22/06/2022

1.क्या आप जानते हैं कि हाल के दिनों में पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर जिले में 10,000 से ज्यादा खेजड़ी के वृक्ष काटे गए?.... उसके लिए 5 दिनों तक बिश्नोई समाज के हजारों लोगों ने एकजुट होकर जोधपुर की फलोदी तहसील में आंदोलन किया... लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर यह मुद्दा नहीं बना... टीवी चैनलों को शांतिपूर्ण आंदोलन उतना रास नहीं आता। फिर सरकारों और बुद्धिजीवियों द्वारा यह भी कहा जाता हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बातें रखिए, जब युवा आर्मी भर्ती और कोरोना की वजह से सभी सरकारी भर्तियों के लिए 2 साल की छूट के लिए 2 महीने तक जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, तब टीवी चैनलों ने कवरेज नहीं किया। तथाकथित राष्ट्रीय न्यूज़ चैनलों का क्या ही कहना। खैर छोड़िए, मैं मुख्य मुद्दे पर आता हूं। (इसमें कोई दो राय नहीं अग्निपथ स्कीम में भी युवाओं को अपनी बात को रखने के लिए शांतिपूर्ण तरीके को ही अपनाना चाहिए, लेकिन मीडिया को भी अपना नजरिया बदलना होगा )...

1.क्या आप जानते हैं की दुनिया के पहले पर्यावरणीय वैज्ञानिक कौन थे?- गुरु जांभोजी
2.क्या आप जानते हैं की दुनिया का पहला पर्यावरणीय आंदोलन कौन सा था?-अमृता देवी बिश्नोई के नेतृत्व में खेजड़ली आंदोलन, 1730
3. क्या आप जानते हैं की दुनिया में पर्यावरण के प्रति पूरी तरह समर्पित और अग्रणीय समाज कौन सा है-बिश्नोई समाज.... मैं यह सब बातें इसलिए बता रहा हूं क्योंकि पिछले दिनों न्यूज चैनलों द्वारा लॉरेंस वाले केस में बिश्नोई समाज को गैंग कहकर के संबोधित किया गया था, जो दुर्भाग्यपूर्ण और आपत्तिजनक था.. यह जानकर तब दुःख हुआ कि टीवी चैनल पर काम करने वाले रिपोर्टर और एंकर पूरी दुनिया में पर्यावरण के प्रति अनोखी मिसाल रखने वाले बिश्नोई समाज के बारे में कितना कम जानते है? .. (न्यूज़ चैनलों से जुड़ी हुई और बातें फिर कभी).... ख़ुशी की बात है कि राजस्थान के फेफड़े कहे जाने वाले "खेजड़ी वृक्ष"को बचाने के लिए हमारा शांतिपूर्ण आंदोलन सफल रहा है। राजस्थान की राज्य सरकार ने हमें आश्वस्त किया है कि सोलर प्लांट लगाने के लिए खेजड़ी के वृक्षों को नहीं काटा जाएगा..हमें इस मुहिम को वन्यजीवों के संरक्षण के लिए भी आगे बढ़ाना होगा,वैसे भी पर्यावरण संरक्षण बिश्नोई समाज के "डीएनए" में है... जानिए इस आलेख में गुरू जांभोजी के पर्यावरणीय दृष्टिकोण के बारे मे..





15/06/2022

उस मित्र पर कभी विश्वास न करें जो आपके सम्मुख अपने अन्य मित्रों के बारे में बुरा बोलता हो

Address

जयसिंह देसर मगरा
Nokha
334803

Opening Hours

Monday 10am - 7pm
Tuesday 10am - 7pm
Wednesday 10am - 7pm
Thursday 10am - 7pm
Friday 10am - 7pm
Saturday 10am - 7pm
Sunday 11am - 7pm

Telephone

+919610005698

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Manoj bishnoi nokha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Manoj bishnoi nokha:

Videos

Share