Namami bharat

Namami bharat This page is related to NAMAMI BHARAT Hindi weekly News Paper Published From Delhi,Lucknow,Gorakhpur,

09/12/2024

बद्रीनाथ में बर्फबारी से नीचले इलाकों में बढ़ी ठंड

17/11/2024

जय श्री बदरीविशाल के उदघोष के साथ विधि-विधान से आज 17 नवंबर, रात्रि को 9 बजकर 07 मिनट पर श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए है। हजारों श्रद्धालु कपाट बंद के दिन धाम में मौजूद रहे। 18 नवंबर प्रात: देव डोलियां योग बदरी पांडुकेश्वर तथा जोशीमठ प्रस्थान करेगी। योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में 19 नवंबर से शीतकालीन पूजाएं शुरू होंगी। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बदरीनाथ धाम यात्रा समापन के अवसर पर भगवान बदरीविशाल के दर्शन किए। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन तथा मंदिर समिति के समन्वयन से श्री बदरीनाथ यात्रा कुशलतापूर्वक संपन्न हुई। रिकार्ड संख्या में तीर्थयात्री बदरीनाथ पहुंचे है। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने भी यात्रा समापन अवसर पर सभी श्रद्धालुओं का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

भू-कानून लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में विधानसभा भराड़ीसैंण में हुई अहम बैठकमुख्यम...
13/11/2024

भू-कानून लागू करने को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में विधानसभा भराड़ीसैंण में हुई अहम बैठक
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को विधानसभा भवन भराड़ीसैंण में उत्तराखण्ड में सख्त भू-कानून के सम्बन्ध में भू कानून के लिए बनाई गई समिति एवं अन्य पूर्व उच्चाधिकारियों एवं बुद्धिजीवियों के साथ भू कानून के ड्राफ्ट पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार भू कानून को लेकर अत्यंत गंभीर है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लागू होने वाले भू-कानून को जन भावनाओं के अनुरूप बनाए जाने की दिशा में काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस चर्चा के दौरान बहुत से अच्छे सुझाव आए हैं, जिन्हें भू कानून में शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एसडीएम और तहसीलदार स्तर पर भी भू कानून को लेकर जनता से सुझाव लिए जाएंगे, जिनमें से अच्छे सुझावों को इसमें शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक सशक्त भू कानून का ड्राफ्ट स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं और विकास के पहलुओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया जा रहा है।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूडी, पूर्व मुख्य सचिव श्री इंदु कुमार पाण्डेय, श्री सुभाष कुमार, अपर मुख्य सचिव श्री आनन्द बर्द्धन, श्री बीपी पाण्डेय, पूर्व डीजीपी श्री अनिल रतूड़ी, प्रमुख सचिव श्री आर.के. सुधांशु, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्री एस.एन. पाण्डेय सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

28/10/2024

उत्तराखण्ड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (से.नि.) गुरमीत सिंह सोमवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे। उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने भगवान बदरी विशाल से राज्य, देश और विश्व कल्याण की प्रार्थना की।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह सोमवार को निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार हैलीकाप्टर से प्रातः 11 बजे बदरीनाथ पहुंचे। बदरीनाथ हेलीपैड पर पुलिस के जवानों ने मा. राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद उन्होंने बदरीनाथ मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने माणा गांव की स्थानीय महिलाओं से भी मुलाकात कर उनका अभिवादन किया। उन्होंने बदरीनाथ धाम में मास्टर प्लान के तहत हो रहे कार्यों को लेकर खुशी व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों से बदरीनाथ धाम का दिव्य और भव्य स्वरुप समाने आने लगा है। उन्होंने मास्टर प्लान के कार्यों और बदरीनाथ यात्रा के सुचारु संचालन के लिए मंदिर समिति के साथ ही स्थानीय लोगों को आभार व्यक्त किया।
बीकेटीसी कार्यालय में उन्होंने जिलाधिकारी संदीप तिवारी से यात्रा व्यवस्थाओं के साथ मास्टर प्लॉन के कार्यों की जानकारी लेते हुए यात्री सुविधाओं के विकास के लिए सरकार की ओर से संचालित कार्यों को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने राज्यपाल को जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा के अंतिम चरण में श्रद्धाओं की संख्या बढ़ रही है। जिसे देखते हुए दर्शनों के साथ ही सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है। बदरीनाथ मास्टर प्लान की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि धाम में प्राथमिकता के आधार पर चिकित्सालय भवन, टूरिस्ट मैनेजमेंट सेंटर, सिविक एमनिटी संेटर और रिवर फ्रंट के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं। साथ ही कहा कि माणा गांव को वाइब्रेंट विलेज के रुप में चयनित किया गया है। जिसके तहत सीमांत गांव को केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं से संतृप्त करने का कार्य किया जा रहा है। बदरीनाथ यात्र मार्ग की जानकारी देते हुए बताया कि यात्रा मार्ग पर कमेड़ा, चटवापीपल और पगलनाला पर हो रही परेशानियों के स्थाई समाधान के लिये योजनाओं को लेकर कार्य किया जा रहा है।
इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, बीकेटीसी के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, एसडीएम चमोली आरके पांडे, एसडीएम ज्योतिर्मठ चन्द्रशेखर वशिष्ठ, पर्यटन अधिकारी बृजेंद्र पांडे, सीईओ विजय प्रसाद थपलियाल सहित यात्रा से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

15/10/2024

राजकीय इंटर कालेज नागनाथ में मंगलवार को पार्वती देवी गंगा राम ट्रस्ट ने 125मातृ पितृ विहीन छात्राओं के साथ मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर सम्मानित किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्मसिंह ने किया।मुख्य शिक्षा अधिकारी धर्मसिंह ने कहा पार्वती देवी गंगा राम भट्ट ट्रस्ट जो गरीब और मातृ पितृ विहीन छात्रा छात्राओं को जो सहयोग लगातार दस वर्षों से दे रहें हैं वह सराहनीय है।
ट्रस्ट के संस्थापक कालिका प्रसाद काला , पूर्व शिक्षा निदेशक पुष्पा मानस कहा इस ट्रस्ट की स्थापना गरीब और मातृ पितृ विहीन एवं मेधावी छात्राओं को पढ़ने में सहयोग मिल सके जिसमें कुशलानंद भट्ट और सुरेखा शर्मा के सहयोग से दस वर्ष हो गए है। अब तक 727 बेटियों को छात्रवृत्ति दे चुके हैं।उन्होंने कहा इस वर्ष 125 मातृ पितृ विहीन एवं मेधावी छात्राओं को छात्रवृत्ति दी गई। जिससे उनकी पढ़ाई में इस सहायता से सहयोग मिल सके। हमारा उद्देश्य सबको शिक्षा मिले और जो गरीबी के कारण पढ़ नही सकते हैं।ऐसी बेटियों को लगातार दस वर्षों से यह छात्रवृत्ति दी जा रही है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय जौरासी में शिक्षकों ने स्वयं के संसाधनों से विद्यालय को दी नयी पहचान, क्षेत्र में बना चर्चा का वि...
08/10/2024

उच्च प्राथमिक विद्यालय जौरासी में शिक्षकों ने स्वयं के संसाधनों से विद्यालय को दी नयी पहचान, क्षेत्र में बना चर्चा का विषय

चमोली जिले के विकासखंड पोखरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय जौरासी का विद्यालय सुन्दरता को लेकर चर्चा बनी हुई है। कुछ लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं तो कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपनी जिम्मेदारी के साथ ही कुछ ऐसा कर जाते हैं जो समाज में अलग ही पहचान बना देता है. उन्हीं में से उच्च प्राथमिक विद्यालय जौरासी जो इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं।जहां शिक्षकों ने अपने स्वयं के संसाधनों से स्कूल के दीवारों पर उकेरी खूबसूरत कलाकृतियां एवं स्कूलों के सुन्दर फूलों का गार्डन बना हुआ है। जो स्कूल की खुबसूरती को और बढ़ा देता है
प्रधानाध्यापक चन्द्र प्रकाश ‌नौटियाल ने बताया
जर्जर हो चुकी इमारत की दीवारों को सही करने में कई साल लगे तब जाकर स्कूल की सही स्थिति बनी है। उन्होंने कहा जिसमें शिक्षक डॉ बृजेन्द्र कठैत और अन्य शिक्षकों के सहयोग से विद्यालय में सुन्दर फूलों के अलग-अलग रंग, आकार और आकृति के फूलों को लगाने में सहयोग मिला है। इस समय विद्यालय में पचास से अधिक प्रजाति के फूल है। विद्यालय में छात्र छात्राओं की संख्या 38 है और जो गरीब छात्र छात्राएं है उनको शिक्षकों के सहयोग से संसाधन पूरे की जाते है। प्रत्येक साल विद्यालय के छात्र छात्राएं प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं। शिक्षक डॉ बृजेन्द्र कठैत ने कहा हमारा उद्देश्य पहले से रहा स्कूल के संसाधनों के साथ छात्र छात्राओं को सांस्कृतिक, बौद्धिक के साथ शारीरिक ज्ञान देना रहा है जिसे बच्चे हर प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें। उन्होंने कहा जबकि विद्यालय भवन को लेकर कई बार दिया गया है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने जब संज्ञान नही लिया तो तब स्वयं के संसाधनों से विद्यालय को सही करने का संकल्प लिया और विद्यालय को एक नई पहचान दी है।

चमोली के कोलपुड़ी गांव निवासी शहीद नारायण सिंह का गुरुवार को उनके पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किय...
03/10/2024

चमोली के कोलपुड़ी गांव निवासी शहीद नारायण सिंह का गुरुवार को उनके पैतृक घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। शहीद नारायण सिंह को उनके भतीजे जयवीर सिंह व सुजान सिंह ने मुखाग्नि दी।
बता दें कि चमोली के थराली ब्लॉक स्थित कोलपुड़ी गांव निवासी नारायण सिंह भारतीय सेना में सिपाही के पद पर तैनात थे। जिसके चलते 07 फरवरी 1968 को भारतीय वायु सेना के विमान से नारायण सिंह 102 अन्य जवानों के साथ चंडीगड़ से लेह जा रहे थे। इस दौरान रोहतांग दर्रे के पास वायु सेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान में सवार सभी 102 जवान शहीद हो गए थे। जिनकी तलाश के लिए सेना काफी लंबे समय तक सर्च ऑपरेशन चला रही थी। इससे पहले 2003 में भी पांच जवानों के पार्थिव शरीर मिले थे। साल 2018 में भी एक जवान का पार्थिव शरीर बरामद हुआ था। वहीं अब 56 साल बाद चार और जवानों के पार्थिव शरीर मिले। जिसमें शहीद नारायण सिंह का पार्थिव शरीर बुधवार को हेलीकॉप्टर से गौचर लाया गया। गुरुवार को शहीद के पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव कोलपुड़ी लाकर उनके परिजनों को सौंपा गया और उसके बाद पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इस मौके पर इस दौरान थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, उप जिलाधिकारी अबरार अहमद सहित सैकड़ों क्षेत्रीय ग्रामीण मौजूद थे।

श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही बदरीनाथ स्थित ब्रह्म कपाल में पितृ श्राद्ध हेतु पहुंचे श्रद्धालु श्री बदरीनाथ धाम में मंगलवार ...
17/09/2024

श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही बदरीनाथ स्थित ब्रह्म कपाल में पितृ श्राद्ध हेतु पहुंचे श्रद्धालु
श्री बदरीनाथ धाम में मंगलवार को श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही श्री बदरीनाथ धाम में तीर्थयात्रियों की संख्या बढ़ गयी है वही अलकनंदा नदी के तट पर ब्रह्मकपाल में आज पूर्णिमा श्राद्ध के दिन मध्यान्ह तक तीर्थयात्रियों ने अपने पूर्वजों को तर्पण दिया।
श्री बदरीनाथ स्थित ब्रह्मकपाल के विषय में शास्त्रों में उल्लेख आता है कि भगवान शिव को यहां पर ब्रह्म हत्या के पाप से मुक्ति मिली थी।
आज मंगलवार 17 सितंबर मध्याह्न से पूर्णिमा श्राद्ध शुरू हो गया है
तथा आखिरी अमावस्या श्राद्ध 2 अक्टूबर बुद्धवार को संपन्न हो जायेगा।इसके पश्चात 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू होगा।
ब्रह्म कपाल से तीर्थ पुरोहित उमेश सती,शरद सती,राकेश सती,भगवती,नौटियाल दीपक नौटियाल, संजय हटवाल, दीनदयाल कोठियाल ने बताया कि ब्रह्म कपाल में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पितृदोष से मुक्ति तथा तर्पण श्राद्ध कार्य हेतु पहुंचते है।
श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा हरीश गौड़ ने बताया कि मानसून में अपेक्षाकृत यात्रा में कमी के बाद श्राद्ध पक्ष शुरू होते ही तथा नवरात्रि के दौरान श्री बदरीनाथ - केदारनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या में वृद्धि हो जाती है।

17/09/2024

श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिन पर श्री बदरीनाथ एवं श्री केदारनाथ धाम में विशेष पूजाएं आयोजित की
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्म दिन पर आज भाद्रपद माह की पूर्णिमा तिथि 17 सितंबर मंगलवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन में श्री बदरीनाथ - केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) द्वारा बदरीनाथ व केदारनाथ सहित अधीनस्थ मंदिरों श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ, द्वितीय केदार मद्महेश्वर,तृतीय केदार तुंगनाथ,श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी सिद्धपीठ कालीमठ में विशेष पूजा-अर्चना तथा हवन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के दीर्घायु तथा देश की सुख-समृद्धि एवं श्रीवृद्धि की कामना की गयी।
बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने बताया कि बदरीनाथ में रावल, आचार्य व वेदपाठियों के द्वारा प्रधानमंत्री जी के नाम गोत्र से श्री बदरीनाथ धाम में महाभिषेक पूजा तथा केदारनाथ धाम में रूद्राभिषेक तथा षोडशोपचार पूजा संपन्न हुई। इस अवसर पर मंदिर समिति उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्यगण,तथा अधिकारी, कर्मचारी पूजा में शामिल हुए।

30/08/2024

चमोली जिले के विकासखंड पोखरी में उच्च माध्यमिक विद्यालय रौता में 40 से अधिक छात्र छात्राएं है। लेकिन शिक्षा विभाग ने स्थानांतरण के तहत सात शिक्षकों का स्थानांतरण किया गया। अब एक नव नियुक्त शिक्षिका के भरोसे विद्यालय चल रहा है। ग्राम प्रधान रौता बीरेंद्र सिंह राणा ने शिक्षकों की नियुक्ति न होने पर आन्दोलन की दी चेतावनी

चमोली जिले के पोखरी में कार्तिक  स्वामी आजीविका स्वायत सहकारिता की वार्षिक थाला  बैंड  की वार्षिक आम बैठक देवस्थान में क...
28/08/2024

चमोली जिले के पोखरी में कार्तिक स्वामी आजीविका स्वायत सहकारिता की वार्षिक थाला बैंड की वार्षिक आम बैठक देवस्थान में कार्तिक स्वामी आजीविका संघ की अध्यक्ष पुष्पा देवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
वार्षिक बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी विशिष्ट अतिथि नागधरा आजीविका अध्यक्ष व महिला आयोग की सदस्य वत्सला सती जी व ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना गोपेश्वर से सहायक प्रबंधक संस्थाएं एवं जेंडर महेंद्र कफोला, सहायक प्रबंधक राजबर सिंह बिष्ट की मौजूदगी की किया गया
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने कहा समूह से जुड़ी महिलाओं को उद्यमिता से जुड़ने और अपनी आजीविका के संसाधनों को बढ़ाते हुए आय अर्जित करने हेतु प्रोत्किसाहित किया। उन्होंने कहा समूहों के माध्यम से महिलाएं आत्मनिर्भर की ओर बढ़ रही है। स्वरोजगार अपनाकर एक मिशाल बना रही है।
सहायक प्रबंधक महेंद्र सिंह कफोला द्वारा ग्रामीण उद्यम वेग वृद्धि परियोजना के अंतर्गत चल रहे अल्ट्रा पुअर एवं व्यक्तिगत उद्यम कार्यक्रम का लाभ लेने जानकारी समूह की महिलाओं को दी गई।
ब्लॉक मिशन प्रबंधक मयंक कुमेड़ी द्वारा सहकारिता ग्राम संगठन एवं समूह के दस्तावेजीकरण तथा CCL की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान निदेशक मंडल का गठन किया गया जिसमे चुनाव प्रक्रिया के माध्यम से अध्यक्ष पद पर पुष्पा देवी कोषाध्यक्ष हिमानी देवी तथा सचिव पद पार्वती देवी का सर्व सहमति पर चयन किया गया।
इस अवसर पर कृषि विभाग खंड अधिकारी हरिश टम्टा , उद्यान विभाग अधिकारी मनोज पुंडीर एमई फाइनेंस कुलदीप नेगी , कृषि सहायक सपना बेनवाल, एरिया कोऑर्डिनेटर सरिता राणा, दिनेश भट्ट , अबल सिंह रावत , अंकित , तितेंद्र, सूरज , प्रीति सहित तमाम लोग मौजूद थे।

28/08/2024

चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक सभागार में भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष डॉ हिमानी वैष्णव के नेतृत्व में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती को लेकर विस्तार से चर्चा की गई

हैदराबाद में आयोजित एनएमडीसी हैदराबाद मैराथन में भागीरथी विष्ट  तृतीय स्थान प्राप्त किया तेलंगाना के हैदराबाद शहर में रव...
25/08/2024

हैदराबाद में आयोजित एनएमडीसी हैदराबाद मैराथन में भागीरथी विष्ट तृतीय स्थान प्राप्त किया
तेलंगाना के हैदराबाद शहर में रविवार को आयोजित एनएमडीसी हैदराबाद मैराथन 2024 में चमोली जनपद के देवाल ब्लाक के दूरस्थ गांव वाण की भागीरथी विष्ट ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जनपद व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।इस कार्यक्रम में तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी भी शामिल रहें,23 वर्षीय भागीरथी की इस उपलब्धि पर जनपद चमोली सहित देवाल क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है।
भागीरथी विष्ट के कोच हिमाचल के सिरमोर निवासी और अंतरराष्ट्रीय एथलीट सुनील शर्मा ने बताया कि भागीरथी विष्ट ने 42 किलोमीटर दौड़ करीब 3 घंटा मिनट में पूरी की तृतीय स्थान प्राप्त स्थान किया जिस पर भागीरथी को दो लाख की नगद धनराशि, प्रशस्ति पत्र व मेडल प्रदान किया गया। बताया कि इससे पूर्व भी पंजाप के अटारिया अमृतसर और जम्मू-कश्मीर व ऋषिकेश मैराथन में भी भागीरथी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
गौरतलब है कि फ्लाइंग गर्ल भागीरथी अपनी रफ्तार से दुनिया के फलक पर अपनी चमक बिखेरने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है।
वाण गांव की रहने वाली भागीरथी को संघर्ष और संसाधनों के आभाव में दौड़ का यह हुनर विरासत में मिला हैं। महज तीन वर्ष की छोटी आयु में भागीरथी के पिता की असमय मृत्यु हो गई थी। जिस कारण भागीरथी के पूरे परिवार पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा था। जैसे तैसे परिस्थितियों से लड़कर होश संभाला और कभी भी हार नहीं मानी, बताया कि वह पढ़ाई के साथ-साथ घर का सारा काम करती थी।यहां तक की अपने खेतों में हल भी खुद ही लगाया करती थी।भागीरथी के मन का बस एक ही सपना है कि एक दिन ओलिंपिक में देश के लिए पदक जीतना और अपने गांव, राज्य, देश, के साथ साथ अपने कोच का नाम रोशन करना।

खनसर घाटी स्थित माईथान पहुंचे मुख्यमंत्री, जन्माष्टमी महाकौथिग” कार्यक्रम में किया प्रतिभागमुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी...
23/08/2024

खनसर घाटी स्थित माईथान पहुंचे मुख्यमंत्री, जन्माष्टमी महाकौथिग” कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को चमोली जनपद के गैरसैंण विकासखंड स्थित माईथान, खनसर में आयोजित “जन्माष्टमी महाकौथिग” कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने माईथान क्षेत्र के मंगल दलों को 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने रामगंगा नदी में आवश्यक बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य किए जाने, मालकोट में पुल या वैली ब्रिज बनाने, माईथान में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने, शिशु मंदिर माईथान को सीएसआर के माध्यम से धनराशि उपलब्ध कराने एवं विनायकधार-कस्बीनगर मोटरमार्ग के जल्द निर्माण की घोषणा की।मुख्यमंत्री ने कहा माईथान मां-भगवती का पवित्र स्थान है एवं माँ भगवती की कृपा से यह क्षेत्र बेहद संपन्न और समृद्ध है। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि बीते कई वर्षों से मेला समिति श्री कृष्ण जन्माष्टमी महाकौथिग का सफल आयोजन कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि माईथान में आयोजित होने वाला यह मेला हमारी संस्कृति का प्रमुख मेला है। खनसर घाटी का यह महाकौथिग आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक समरसता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि मेले हमारे सांस्कृतिक धरोहर हैं एवं इन मेलों के माध्यम से ही नई पीढ़ी अपनी विरासत से जुड़ती है। यह मेले लोक कलाकारों को भी मंच प्रदान करते हैं।
उन्होंने समस्त क्षेत्रवासियों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस पर्व का मानव जीवन पर विशेष प्रभाव है। श्री कृष्ण का प्राकट्य अन्याय और अधर्म को समाप्त करने के लिए हुआ था। भगवान के श्रीमुख से निकले वाक्य आज गीता के रूप में हमें प्रेरित करते हैं।मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की मातृशक्ति हर क्षेत्र में आगे बढ़ कर आत्मनिर्भर बन रही है। स्वयं सहायता समूह से जुड़ी हुई हमारी महिलाएं विश्वस्तरीय उत्पाद बना रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मातृशक्ति को और सक्षम एवं समृद्ध बनाने के लिए विभिन्न योजनाओं को संचालित कर रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को देश- दुनिया तक पहुंचाने के लिए “हाउस ऑफ हिमालयाज ब्रांड” को स्थापित किया है। इसके साथ ही प्रदेश सरकार का द्वारा महिला समूहों को तीन लाख रुपए तक ऋण बिना ब्याज के उपलब्ध करा रही है। मुख्यमंत्री ने स्थानीय जनता का आह्वान किया कि मेले में सभी लोग बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।

इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक श्री अनिल नौटियाल ने मुख्यमंत्री का आभार जताया एवं प्रदेश सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी फैसलों के बारे में जनता को बताया।

कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता सतीश लखेड़ा, मेला समिति के पदाधिकारी समेत बड़ी संख्या में स्थानीय जनता उपस्थित रही।

लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हवलदार बसुदेव सिंह के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक-संवेदनामुख्यमंत्री  पुष्कर ...
22/08/2024

लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए हवलदार बसुदेव सिंह के परिजनों से मिलकर व्यक्त की शोक-संवेदना

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को गैरसैंण स्थित सारकोट में लेह-लद्दाख में ड्यूटी के दौरान शहीद हवलदार बसुदेव सिंह के पैतृक आवास पहुँचकर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हवलदार बसुदेव सिंह ने देश की रक्षा करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है, जिसके लिये पूरा देश उनका ऋणी रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्होंने शहीद हवलदार के परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

Address

Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Namami bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Namami bharat:

Share

Category

NAMAMI BHARAT NEWSPAPER

NAMAMI BHARAT is a Daily newspaper, published from New Delhi, Lucknow, & Gorakhpur ,cities of India.we covering political,social issues of India which influence daily life of Indian people. Read the latest and breaking Hindi news on namamibharat.com. Get live Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. Register with namamibharat.com to get all the latest Hindi news updates as they happen. You can also watch our youtube channel for video news.

you can catch us on android app, we have tie-up with many news aggregater mobile apps like UC news, Daily Hunt, News Dog, Readwhere.