Shailendra

Shailendra क्रिकेट - पॉलिटिक्स - न्यूज
Cricket - Politics - News
Shail

अब इन मोहतरमा ने रील्स वायरल करने के लिए हद ही कर दी... अब इससे ज्यादा क्या ही शर्मनाक होगा। वीडियो कमेंट बॉक्स में देखे...
16/12/2024

अब इन मोहतरमा ने रील्स वायरल करने के लिए हद ही कर दी... अब इससे ज्यादा क्या ही शर्मनाक होगा। वीडियो कमेंट बॉक्स में देखें ..

250 बीघा जमीन के घोटाले का पर्दाफाश करने वाले मनीष कश्यप का कंकाल मिला, 18 दिन से लापता थे।मनीष बरेली में लेखपाल थे, बरे...
15/12/2024

250 बीघा जमीन के घोटाले का पर्दाफाश करने वाले मनीष कश्यप का कंकाल मिला, 18 दिन से लापता थे।

मनीष बरेली में लेखपाल थे, बरेली में इन्होंने भू माफिया के कब्जे में मौजूद 250 बीघा जमीन के खिलाफ रिपोर्ट तैयार की थी।

भू माफिया ने धमकी दी, कि मान जाओ, रिपोर्ट मत भेजो।

27 नवंबर को मनीष को रिपोर्ट शासन को भेजनी थी, उसी दिन इनका अपहरण हो गया। और अब उनके घर से 4 किलोमीटर दूर नाले में उनका कंकाल और कपड़े मिले हैं।

शतरंज के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को 4.67 करोड़ टैक्स देना होगा..
15/12/2024

शतरंज के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन गुकेश को 4.67 करोड़ टैक्स देना होगा..

"मानापमानयोस्तुल्यस्तुल्यो मित्रारिपक्षयोः  शीतोष्णसुखदुःखेषु समः संगविवर्जितः  तद्यस्य परमं पदं परिपश्यथो निर्गुणम्"अर्...
15/12/2024

"मानापमानयोस्तुल्यस्तुल्यो मित्रारिपक्षयोः
शीतोष्णसुखदुःखेषु समः संगविवर्जितः
तद्यस्य परमं पदं परिपश्यथो निर्गुणम्"

अर्थ - जो मान और अपमान में समान रहता है, मित्र और शत्रु के पक्ष में समान रहता है, शीत और उष्ण, सुख और दुःख में समान रहता है, संग से विरक्त होता है, वही परम पद को प्राप्त होता है।

कुछ दिनों से ये फोटो बहुत वायरल हो रही है, ऐसा क्या है इसमें ???
14/12/2024

कुछ दिनों से ये फोटो बहुत वायरल हो रही है, ऐसा क्या है इसमें ???

न्याय व्यवस्था के लिए एक लाइक तो बनता है..☺️☺️
14/12/2024

न्याय व्यवस्था के लिए एक लाइक तो बनता है..☺️☺️

जेल से छूटने के बाद अल्लू अर्जुन..
14/12/2024

जेल से छूटने के बाद अल्लू अर्जुन..

18 साल का ये लड़का शतरंज में दुनिया का सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बना है। चैंपियन बनने पर भी नहीं भूले खेल की परंपरा...शतरं...
14/12/2024

18 साल का ये लड़का शतरंज में दुनिया का सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बना है। चैंपियन बनने पर भी नहीं भूले खेल की परंपरा...

शतरंज के खेल में मैच खत्म होने के बाद दोनों ही खिलाड़ियों को अपनी अपनी मोहरे फिर से सजानी होती हैं। वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद जहां गुकेश अपनी जीत का जश्न मनाने की जगह शतरंज की मोहरें यथास्थान लगा रहे थे तो वहीं उनके प्रतिद्वंदी डिंग लिरेन मैच हारने के बाद वैसे के वैसे ही छोड़कर चले गए।

जबकि भारतीय ग्रैंडमास्टर ने वर्ल्ड चैंपियन बनने के बाद भी धैर्य का परिचय दिया और शतरंज की अपनी सारी मोहरें फिर से सजाई और साथ में अपने प्रतिद्वंदी की भी मोहरें सजाई उसके बाद जीत का जश्न मनाया। और शतरंज की खेल परम्परा को निभाया।

18 साल के भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 से हराकर 2024 वर्ल्ड शतरंज चैंपियनशिप जीती है। इसके साथ ही वह चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन भी बन गए हैं।

दुनियाभर भर से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं। चेस के दिग्गज खिलाड़ी भी इस उपलब्धि पर गुकेश की तारीफ कर रहे हैं।

पुष्पा 2 से बॉलीवुड में गदर मचा रहे अल्लू अर्जुन को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया, 14 दिन के लिए भेजे गए जेल...
13/12/2024

पुष्पा 2 से बॉलीवुड में गदर मचा रहे अल्लू अर्जुन को पुलिस ने किया गिरफ्तार किया, 14 दिन के लिए भेजे गए जेल...

ये फोटो में दिख रहा भजन स्थल कहां  का है ???
09/12/2024

ये फोटो में दिख रहा भजन स्थल कहां का है ???

रोहित सभी फॉर्मेट में 10 विकेट से हार झेलने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने पहला कौन ?रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टी20 वनड...
09/12/2024

रोहित सभी फॉर्मेट में 10 विकेट से हार झेलने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बने पहला कौन ?

रोहित शर्मा अपनी कप्तानी में टी20 वनडे और टेस्ट मैचों में 10 विकेट से हार झेलने वाले भारत के दूसरे कप्तान बन गए।

उन्होंने इस दौरान विराट कोहली के रिकॉर्ड कर बराबरी कर ली। इससे पहले विराट की कप्तानी में भी टीम इंडिया को तीनों फॉर्मेट में दस विकेट से हार झेलनी पड़ी थी।

मोहम्मद सिराज अपनी हद पार ना करें बस..... हार के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा ..ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एलिलेड टेस्ट मे...
09/12/2024

मोहम्मद सिराज अपनी हद पार ना करें बस..... हार के बाद क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा ..

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एलिलेड टेस्ट में ना सिर्फ भारतीय टीम को हार मिली बल्कि कुछ विवाद भी हुए. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड के बीच हुआ विवाद मैच के बाद भी चर्चा में है. पिंक बॉल टेस्ट में हार के बाद जब मीडिया के सवालों के जवाब देने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहुंचे तो उन्होंने साफ कहा सब कुछ ठीक है जबतक सिराज अपनी हद पार नहीं करते.

रोहित ने कहा सिराज बस हद पार ना करें

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, देखिए मैच के दौरान ये सारी चीजें तो चलती रहती है. मेरे पास मैदान पर काफी जिम्मेदारी होती है. मुझे कई चीजों पर नजर रखना होता है लिहाजा सिर्फ सिराज और हेड के बीच बहस पर ध्यान नहीं दे सकता. भारत और ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले में यह चीजें बहुत आम है. मोहम्द सिराज और ट्रेविस हेड के बीच क्या बात हुई मुझे नहीं पता. मैं बस यही जानता हूं कि एक दायरे में रहते हुए जो भी करना है करें. बस इसका ध्यान रहे कि कभी भी सिराज अपनी हद पार ना करें.

सिराज और हेड के बीच क्या हुआ था

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में शतकीय पारी खेली. 141 रन के स्कोर पर उनको सिराज ने क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद जब वह विकेट लेने का जश्न मना रहे थे तो हेड को बुरा लगा और उन्होंने रुक कर कुछ अपशब्द कहे, इसे सुनने के बाद सिराज को गुस्सा आया और उन्होंने जवाब देते हुए उनको बाहर जाने का इशारा किया.

News18

वाराणसी में देवकीनंदन ठाकुर कहिन, हर सनातनी व्यक्ति के चार से पांच बच्चे होने चाहिए.....महाराज जी खुद तो एक पर अटक गए, म...
07/12/2024

वाराणसी में देवकीनंदन ठाकुर कहिन, हर सनातनी व्यक्ति के चार से पांच बच्चे होने चाहिए.....

महाराज जी खुद तो एक पर अटक गए, महाराज जी आप शुरुआत करिए आप भी तो सनातनी हैं...

Build Quality..🤔🤔🤔कौन मजबूत साईकल या कार ??
02/12/2024

Build Quality..🤔🤔🤔

कौन मजबूत साईकल या कार ??

इंडिया टीम ने भले ही अभ्यास मैच जीता हो लेकिन ट्रॉफी गजब है....
01/12/2024

इंडिया टीम ने भले ही अभ्यास मैच जीता हो लेकिन ट्रॉफी गजब है....

किसी लालची ने 5,000 रूपये के लालच में चंद्रशेखर आजाद के अल्फ्रेड पार्क में होने की सुचना अंग्रेजो को दी थी।किसी को नाम प...
01/12/2024

किसी लालची ने 5,000 रूपये के लालच में चंद्रशेखर आजाद के अल्फ्रेड पार्क में होने की सुचना अंग्रेजो को दी थी।

किसी को नाम पता है क्या उस गद्दार लालची इंसान का...

लोगों को परेशान करने के दो तरीके पहला ये सीढ़ी और दूसरा... see more
01/12/2024

लोगों को परेशान करने के दो तरीके पहला ये सीढ़ी और दूसरा... see more

एक दिन एक बुजुर्ग डाकिये ने एक घर के दरवाजे पर दस्तक देते हुए कहा..."चिट्ठी ले लीजिये।" आवाज़ सुनते ही तुरंत अंदर से एक ...
01/12/2024

एक दिन एक बुजुर्ग डाकिये ने एक घर के दरवाजे पर दस्तक देते हुए कहा..."चिट्ठी ले लीजिये।"

आवाज़ सुनते ही तुरंत अंदर से एक लड़की की आवाज गूंजी..." अभी आ रही हूँ...ठहरो।"

लेकिन लगभग पांच मिनट तक जब कोई न आया तब डाकिये ने फिर कहा.."अरे भाई! कोई है क्या, अपनी चिट्ठी ले लो...मुझें औऱ बहुत जगह जाना है..मैं ज्यादा देर इंतज़ार नहीं कर सकता....।"

लड़की की फिर आवाज आई...," डाकिया चाचा , अगर आपको जल्दी है तो दरवाजे के नीचे से चिट्ठी अंदर डाल दीजिए,मैं आ रही हूँ कुछ देर और लगेगी।

"अब बुजुर्ग डाकिये ने झल्लाकर कहा,"नहीं,मैं खड़ा हूँ,रजिस्टर्ड चिट्ठी है,किसी का हस्ताक्षर भी चाहिये।"

तकरीबन दस मिनट बाद दरवाजा खुला।

डाकिया इस देरी के लिए खूब झल्लाया हुआ तो था ही, अब उस लड़की पर चिल्लाने ही वाला था लेकिन, दरवाजा खुलते ही वह चौंक गया और उसकी आँखें खुली की खुली रह गई। उसका सारा गुस्सा पल भर में गायब हो गया।

उसके सामने एक नन्ही सी अपाहिज कन्या जिसका एक पैर नहीं था, खड़ी थी। लडक़ी ने बेहद मासूमियत से डाकिये की तरफ अपना हाथ बढ़ाया और कहा... दो मेरी चिट्ठी...।

डाकिया चुपचाप डाक देकर और उसके हस्ताक्षर लेकर वहाँ से चला गया।

वो अपाहिज लड़की अक्सर अपने घर में अकेली ही रहती थी। उसकी माँ इस दुनिया में नहीं थी और पिता कहीं बाहर नौकरी के सिलसिले में आते जाते रहते थे।

उस लड़की की देखभाल के लिए एक कामवाली बाई सुबह शाम उसके साथ घर में रहती थी लेकिन परिस्थितिवश दिन के समय वह अपने घर में बिलकुल अकेली ही रहती थी।

समय निकलता गया।

महीने, दो महीने में जब कभी उस लड़की के लिए कोई डाक आती, डाकिया एक आवाज देता और जब तक वह लड़की दरवाजे तक न आती तब तक इत्मीनान से डाकिया दरवाजे पर खड़ा रहता।

धीरे धीरे दिनों के बीच मेलजोल औऱ भावनात्मक लगाव बढ़ता गया। एक दिन उस लड़की ने बहुत गौर से डाकिये को देखा तो उसने पाया कि डाकिये के पैर में जूते नहीं हैं। वह हमेशा नंगे पैर ही डाक देने आता था ।

बरसात का मौसम आया।

फिर एक दिन जब डाकिया डाक देकर चला गया, तब उस लड़की ने,जहां गीली मिट्टी में डाकिये के पाँव के निशान बने थे, उन पर कागज रख कर उन पाँवों का चित्र उतार लिया।

अगले दिन उसने अपने यहाँ काम करने वाली बाई से उस नाप के जूते मंगवाकर घर में रख लिए। जब दीपावली आने वाली थी उससे पहले डाकिये ने मुहल्ले के सब लोगों से त्योहार पर बकसीस चाही ।

लेकिन छोटी लड़की के बारे में उसने सोचा कि बच्ची से क्या उपहार मांगना पर गली में आया हूँ तो उससे मिल ही लूँ। साथ ही साथ डाकिया ये भी सोंचने लगा कि त्योहार के समय छोटी बच्ची से खाली हाथ मिलना ठीक नहीं रहेगा।बहुत सोच विचार कर उसने लड़की के लिए पाँच रुपए के चॉकलेट ले लिए।

उसके बाद उसने लड़की के घर का दरवाजा खटखटाया।
अंदर से आवाज आई...." कौन?

" मैं हूं गुड़िया...तुम्हारा डाकिया चाचा ".. उत्तर मिला।

लड़की ने आकर दरवाजा खोला तो बूढ़े डाकिये ने उसे चॉकलेट थमा दी औऱ कहा.." ले बेटी अपने ग़रीब चाचा के तरफ़ से "....

लड़की बहुत खुश हो गई औऱ उसने कुछ देर डाकिये को वहीं इंतजार करने के लिए कहा.. उसके बाद उसने अपने घर के एक कमरे से एक बड़ा सा डब्बा लाया औऱ उसे डाकिये के हाथ में देते हुए कहा , " चाचा..मेरी तरफ से दीपावली पर आपको यह भेंट है।

डब्बा देखकर डाकिया बहुत आश्चर्य में पड़ गया। उसे समझ में नहीं आ रहा था कि वह क्या कहे। कुछ देर सोचकर उसने कहा," तुम तो मेरे लिए बेटी के समान हो, तुमसे मैं कोई उपहार कैसे ले लूँ बिटिया रानी ?

"लड़की ने उससे आग्रह किया कि " चाचा मेरी इस गिफ्ट के लिए मना मत करना, नहीं तो मैं उदास हो जाऊंगी "।

"ठीक है , कहते हुए बूढ़े डाकिये ने पैकेट ले लिया औऱ बड़े प्रेम से लड़की के सिर पर अपना हाथ फेरा मानो उसको आशीर्वाद दे रहा हो ।

बालिका ने कहा, " चाचा इस पैकेट को अपने घर ले जाकर खोलना।
घर जाकर जब उस डाकिये ने पैकेट खोला तो वह आश्चर्यचकित रह गया, क्योंकि उसमें एक जोड़ी जूते थे। उसकी आँखें डबडबा गई ।

डाकिये को यक़ीन नहीं हो रहा था कि एक छोटी सी लड़की उसके लिए इतना फ़िक्रमंद हो सकती है।

अगले दिन डाकिया अपने डाकघर पहुंचा और उसने पोस्टमास्टर से फरियाद की कि उसका तबादला फ़ौरन दूसरे इलाक़े में कर दिया जाए।

पोस्टमास्टर ने जब इसका कारण पूछा, तो डाकिये ने वे जूते टेबल पर रखते हुए सारी कहानी सुनाई और भीगी आँखों और रुंधे गले से कहा, " सर..आज के बाद मैं उस गली में नहीं जा सकूँगा। उस छोटी अपाहिज बच्ची ने मेरे नंगे पाँवों को तो जूते दे दिये पर मैं उसे पाँव कैसे दे पाऊँगा ?"

इतना कहकर डाकिया फूटफूट कर रोने लगा ।

Address

Noida

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shailendra posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share


Other Digital creator in Noida

Show All