पौडी नैनीडांडा स्वास्थ्य केन्द्र मे कल कोला मल्ला की महिला का ब्रेन हेमरेज दिक्कत आने पर लाया गया लोगो के अनुरोध की मुख्य डॉक्टर एक बार देख ले जिस पर डाक्टर द्वारा व्यवहार लोगो पर आरोप लगाया जा रहा है सच कया हे प्रशासन देखे गरीबो की सुनने वाला कोई हो
बाल पंचायत बजिंगा के बच्चों ने लॉन्च की अपनी प्रतिज्ञा।
बाल पंचायत बजिंगा के बच्चों ने लॉन्च की अपनी प्रतिज्ञा।
बाल पंचायत बजिंगा के बच्चों ने लॉन्च की अपनी प्रतिज्ञा।
हिमालय संरक्षण और ग्रामीण समाज के सशक्तिकरण के भाव के साथ बच्चों ने ली अपनी पहली प्रतिज्ञा।
मरचूला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल रोबिन नेगी S/o श्री घमंद नेगी (निवासी ज्योदालू,गोलीखाल) जो हल्द्वानी सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में
(ICU बेड नं 04 )एडमिट है, रोबिन की रीड की हड्डी, पाँव में और अन्य गंभीर चोटे है।
उसके परिवारजन हल्द्वानी हॉस्पिटल इलाज से संतुष्ट नहीं है,उसे एम्स ऋषिकेश के लिए एयर लिफ्ट करवाना चाहते है लेकिन चोपर खराब का हवाला देकर उनकी मदद नहीं हो पा रही है।घटना के बाद से पेशेंट 3 दिन से तरल पेय पर रखा गया है बाकी भोजन इसलिए नहीं दिया जा रहा है मोशन करने में दिक्कत होगी इस प्रकार से देरी होती रही तो पेशेंट को ऑपरेट करने में दिक्कत हो सकती है 😔
कृपया #शेयर करें मदद उन तक जरूर पहुँचे 🙏🏻
परिवारजनो का नंबर - 8510981587
घर से गायब हुयी युवती को पौड़ी पुलिस ने चन्द घण्टों में कोटद्वार से सकुशल किया बरामद,युवती के अश्लील फोटो वायरल करने वाले अभियुक्त को भी किया गया गिरफ्तार।
दिनांक 05.11.2024 को थाना पैठाणी पर स्थानीय निवासी जीत सिंह द्वारा सूचना दी कि उनकी साली घर से बिना बताए कही चली गयी है और अभी तक वापस घर नहीं आयी है जिसे हमारे द्वारा काफी तलाश किया गया परन्तु नहीं मिली। इस सूचना पर तत्काल थाना पैठानी पर युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह द्वारा मामला युवती से सम्बन्धित होने के कारण प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए गुमशुदा की सकुशल बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष पैठाणी को निर्देशित किया गया।
जिसके क्रम में थाना पैठाणी पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही कर कुशल सुरागरसी-पतारसी कर अथक प्रयासों से गुमशुदा युवती को क
मरचुला मे सडक हादसे पर फोटो के साथ गाना डालने वाले अभियुक्त के मकान पर चला बुलजोडर ऐसा कहा जा रहा है
स दुर्घटना के यात्रियों की अंत्येष्टि में हुए शामिल
नैनीडांडा- धीरेंद्र प्रताप सल्ट महादेव पहुंचे बस दुर्घटना के यात्रियों की अंत्येष्टि में हुए शामिल अंत्येष्टि में जिलाधिकारी आशीष चौहान भी रहे मौजूद।
किनाथ से रामनगर बस हादसे मे आंकडा बडता जा रहा है थोडी देर मे मुख्यमंत्रीी धामी जी मरचुला पहूंच रहे क्या संवेदना देते है ओर परिवहन विभाग के बारे के क्या कहते है देखना होगा। पल पल की खबर आज मरचुला से हमारे सेहयोगी दर्शन सिेह रावत आप बने रहे।
बराथ से रामनगर जाने वाली बस का बडा हादसा
किनाथ बराथ से रामनगर का बडा हादसा
बराथ किनाथ से रामनगर जाने वाली बस का बडा हादसा अभी तक 35 लोगो के मरने की खबर आ रही है धायलो को रामनगर ईलाज के लिए भेजा जा चुका है सभी सुची दोपहर तक प्रशासन पुरी तरह मुस्तेद है स्थानीय लोग मदद कर रहे है बुहत ही दुखद खबर है।
बराथ किनाथ से रामनगर वाली बस कुपी के पास दुर्घटना पुरी रिपोर्ट दोपहर तक्
आज सुबह सुबह किनाथ बराथ से रामनगर वाली बस कुपी के पास बेंड पर दुर्घनाग्रहस्त पुरी रिपोर्ट हमारे चैनल पर पुरी रिपोर्ट आने पर
नैनीडांडा- पशुपालन कर रहे लोगो के लिए नैनीडांडा मे और क्या विपल्प है?
1 नवम्बर को नैनीडांडा के गांव देवलधर मे रात गुलदार ने बनाया भेड अपना निवाला बनाया उससे पहले भी लगातार यह धटनाऐ घट रही कब पहाड के लोग समझेगे की सरकार पहाड हित मे नही है। बिखरी खेती से रोजगार के लिए पहले ही पलायन अब पशुपालन कर रहे लोगो के आगे क्या विकल्प पलायन या ? जागो उत्तराखण्ड के लेागेा समझो दादा परदादा की जमीनो को क्यों बरबाद होते देख रहे इन सरकारो के आगे क्या मजबुरी है तुम्हारी?
#nainidanda,
#PauriNews,
#Dhumakot