Sampurna Smachar Live

Sampurna Smachar Live सम्पूर्ण समाचार live
(4)

02/04/2024
10/01/2024
09/01/2024

*बुलंदशहर से इस वक्त की बड़ी खबर*

बुलन्दशहर: बुलंदशहर में पांच ठिकानों पर ईडी की रेड की खबर।

प्रोपर्टी डीलर, कॉलोनाइजर सुधीर गोयल के करीबियों के घर ईडी की रेड।

ईडी के अधिकारी कर्मचारियों ने कोतवाली नगर स्थित एक गन हाउस संचालक के घर पर भी मारी रेड।

सुधीर गोयल के करोड़ो रूपये के कारोबार में मनी लॉन्ड्रिंग एंगिल को ईडी ने खुद लिया नोटिस

जेल में बंद है सुधीर गोयल, उसकी पत्नी व उसका एक साथी।

सभी पर लोगों से पैसे लेकर उन्हें ज़मीन व मकान न देने का आरोप।।

26/09/2023

अपनी याददाश्त कैसे बढ़ाए।। कैसे याद करे बड़े बड़े सवालों के हल।। कैसे ब्रेक करें परीक्षाएं।। देखि...

26/09/2023
24/09/2023

नरोत्तम सेठ ने आज कहीं व्यस्त होने के कारण ईंट भट्टे पर फिर अपने बेटे को ही भेजा थे।

बेटे का मन क़भी भी भट्टा पर नही लगता था , जिसके कारण वह अक्सर ग्राहकों से उलझ जाता था , जबकि नरोत्तम सेठ चाहते थे कि अब वह अपना अधिक से अधिक समय भट्टा पर दे जिससे वो अपने पुस्तैनी व्यवसाय में दक्ष हो सके।

अभी उनका बेटा आकर अपने केबिन में बैठा ही था कि मुनीम आ गया-" भईया जी एक बुड्ढा फटी-पुरानी पुर्जी लेकर आया है और दस हजार ईंट मांग रहा है।"

"क्या मतलब..!" बेटे ने पूछा ।

"कह रहा है कि सन उन्नीस सौ अड़सठ में पन्द्रह रुपया हजार के भाव से उसने दस हजार ईंट का दाम एक सौ पचास रुपया जमा किए थे जो आज लेने आया है।"

"दिमाग खराब है उसका । आज दस हजार ईंट की कीमत अस्सी हजार है, एक सौ पचास रुपये में कैसे दे देंगे , भगा दो उसको यहाँ से जल्दी ।"

"पर बड़े बाबूजी के हाथ की दस्तख़त की हुई रसीद है उसके पास है।"

"तो क्या हुआ...? तब क्यों नही ले गये थे । अब ,जब ईंट का मूल्य आठ हजार रुपये प्रति हजार है तब ये पन्द्रह रुपये के भाव से ले जाएंगे !"

सेठ का लड़का अभी मुंशी और बुड्ढे को डाट ही रहा था कि नरोत्तम सेठ स्वयं आ गये। देखा, बेटा फिर आज किसी से उलझा हुआ है। कारण पूछने पर बेटे ने वह मुड़ी तुड़ी पुर्जी सेठ को पकड़ा दी।

सेठ पर्ची को देखते ही चौंक गये। अब बुड्ढे की तरफ ध्यान से देखा और पहचानते ही मुस्करा पड़े। "धनीराम कहां गायब हो गये थे भाई पैसा जमा करके..मैने तब कितनी प्रतीक्षा की थी आपकी ? खैर ,अब ले जाओ ,दस हजार आपकी ईंट तो मेरे पास है ही।"

"पर पापा, अस्सी हजार की ईंट एक सौ पचास रुपये में कैसे संभव है ?" बेटे ने कहा ।

"बेटा जब इन्होंने पैसा जमा किया था तब वही भाव था। सन अड़सठ से इनका भी एक सौ पचास रुपया इस ईंट भट्ठा में लगा हुआ है जिसके कारण हम अपने इस व्यवसाय को इतना बढ़ा सके । उस एक सौ पचास रुपये की पूंजी का लाभ लगातार सन अडसठ से आप खा रहे हो ।अस्सी हजार से बहुत ज़्यादा का खा चुके हम। मेरे हाथ की रसीद लिये हैं ये। मुझे याद है तब मैंने अपने पिताजी के साथ इस भट्ठा पर आना शुरू किया था । यह मेरी ही उम्र के हैं शायद । जब मैने यह रसीद काट कर इन्हें दी थी तो इन्होंने हंसकर कहा था -'अगर रसीद गायब हो गयी तो क्या होगा ? तब मेरे पिताजी ने इन्हें जो जवाब दिया था वह मुझे आज भी याद है। पिताजी ने कहा था कि अगर मेरे जीवन काल में आ गये तो रसीद न भी लाओगे तब भी ईंट आपको मिलेगी क्योंकि मुझे आपका चेहरा याद है लेकिन जहां तक रसीद की बात है तो अगर आप इसे रखे रह गये तो मेरे न रहने के बाद भी आपको ईंटें मिलेंगी क्योंकि बेईमानी न मुझमें है और न ही मेरे खून में ।"

इतना कहकर सेठ ने दस हजार ईंट बुड्ढे के यहाँ पहुंचाने के लिए मुंशी को आदेशित कर दिया औऱ अपने बेटे के कंधे पर अपना हाथ रखकर बोला...".बेटा , तुम्हारे साथ परिस्थितियां चाहे कितनी भी प्रतिकूल हो लेकिन ईमानदारी का पथ क़भी न छोड़ना " ।

29/08/2023

BCCI सचिन को तीसरी बार भारत का कप्तान बनना चाहती थी, पर मास्टर ब्लास्टर माही के नाम पर अड़ गए। 2007 के इंग्लैंड दौरे पर सचिन तेंदुलकर ने महेंद्र सिंह धोनी का नाम कप्तानी के लिए रिकमेंड किया था। उस साल ODI विश्व कप के पहले ही दौर में टीम इंडिया बांग्लादेश के हाथों हारकर बाहर हो गई थी। भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद देश में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुए थे। इसके बाद इंग्लैंड दौरे पर भी टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब रहा था। भारत को 7 एकदिवसीय मुकाबलों की सीरीज में 4-3 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद हिंदुस्तान में हाहाकार मच गया था। कप्तान राहुल द्रविड़ को हटाने की तैयारी कर ली गई थी। हालांकि बाद में उन्होंने खुद ही पद छोड़ दिया था। अब नए कप्तान की तलाश शुरू हुई।

सचिन ने सबसे पहले साल 1996 में टीम इंडिया की कमान संभाली थी। वह दिसंबर 1997 तक कप्तान रहे। इसके बाद साल 1999 में सचिन को दोबारा कप्तानी करने का मौका मिला, लेकिन सचिन ने साल 2000 में टीम इंडिया की कप्तानी छोड़ दी थी। दरअसल जब भी टीम इंडिया का प्रदर्शन खराब होता था, सचिन को कप्तान बनकर आलोचनाओं से बचने का प्रयास किया जाता था। वह भारतीय क्रिकेट का सबसे बड़ा नाम थे। किसी भी क्रिकेट फैन को बतौर कैप्टन सचिन तेंदुलकर के नाम पर आपत्ति नहीं होती थी। ऐसे में BCCI ने फैंस की नाराजगी से बचने के लिए 2007 में भी सचिन से कप्तानी संभालने की रिक्वेस्ट की। इस पर सचिन ने जवाब दिया कि हमारे पास एक ऐसा लीडर है, जो अभी जूनियर है लेकिन उसे आपको करीब से देखना चाहिए।

सचिन ने बताया कि मैं फर्स्ट स्लिप में फील्डिंग करता था और इस दौरान मैंने मैच की सिचुएशन पर कई दफा महेंद्र सिंह धोनी से बातचीत की थी। हालांकि टीम के कप्तान राहुल द्रविड़ थे, लेकिन धोनी की राय अक्सर सटीक होती थी। सचिन ने कहा था कि 26 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी की प्रतिक्रिया शांत, संतुलित और परिपक्व होती थी। अच्छी कप्तानी हमेशा अपोजिशन टीम से एक कदम आगे रहने के बारे में है। अगर कोई ऐसा करने के लिए पर्याप्त तौर पर स्मार्ट है, तो फिर हमें उसे मौका जरूर देना चाहिए। जैसा कि हम अक्सर कहते हैं, जोश से नहीं बल्कि होश से खेलो। सचिन जानते थे कि आपको कभी लगातार 10 गेंद पर 10 विकेट नहीं मिल सकते। इसके लिए आपको पूरी तैयारी के साथ योजना बनानी होगी, तभी सफलता मिलेगी।

सचिन की तरह धोनी भी मानते थे कि दिन के अंत में किसी और चीज से ज्यादा स्कोरबोर्ड मायने रखता है। अगर प्रोसेस सही होगा, तो रिजल्ट जरूर अनुकूल आएगा। सचिन ने कहा कि मैंने ये सारे गुण महेंद्र सिंह धोनी के भीतर देखे थे। धोनी विकेट के पीछे खड़े होकर पूरा गेम चला सकते थे। सचिन ने बताया कि इसलिए मैंने BCCI और चयनकर्ताओं से बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम की सिफारिश की थी। सचिन ने खुद कप्तान बनने की बजाय देश हित में धोनी को यह जिम्मेदारी सौंप दी। उस वक्त लोगों ने धोनी का विरोध किया, लेकिन सचिन अड़े रहे। सचिन ने साफ कर दिया कि मैं तीसरी दफा टीम इंडिया की कप्तानी नहीं संभालूंगा। बाद में महेंद्र सिंह धोनी सचिन के भरोसे पर पूरी तरह खरे उतरे और T-20 वर्ल्ड कप, ODI वर्ल्ड कप और ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले दुनिया के इकलौते कप्तान बन गए। महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की पारखी नजर को सलाम।🌻

15/08/2023

Give financial advice and earn extra income by becoming ID advisor
✅Earn upto 35% commission on each life insurance policy
✅Earn upto 20% commission on each Health insurance policy
✅Flexible work hours
✅Rewards & Recognition
✅Work with freedom
✅One Roof all company all plan available no need take any headache.

28/07/2023

मणिपुर जैसी घटना उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से सामने आई है देखे पूरी घटना

28/07/2023

News Editing के लिए संपर्क करे 8570010013

28/07/2023

Big breaking news

26/07/2023

ADMISSION NOTICE-

Book your MBBS Seat & Get Direct Admission in Top Private College at lowest package(55 to 60lacs) under Management quota.

Call 8077786633, 8077733748, 9027029480

Parkhi career counseling and Educational Services

06/06/2023

आज के कुछ सवाल उस समाज के लोगो के बुद्धिजीवियों के लिए

क्या साक्षी हिंदुस्तान की बेटी नहीं जो दलित समाज के ठेकेदार एक बार भी उसकी तरफ से सामने आकर एक शब्द तक नही बोला कहा गए
the great jatav कहा गए भीम आर्मी वाले चंद्र शेखर कहा गए केजरीवाल कहा गई मायावती जी अब सब की जुबान पर लकवा लग गया क्या अगर दलित समाज की आंख आज भी नही खुली तो कभी नहीं खुलेगी केवल राजनीति करने के लिए ही ये लोग दलित के है इंसाफ के लिए नहीं।

गंदे और अपराधिक लोग सभी जातियों मैं है धर्मो मैं है और हम किसी गलत या अपराधिक व्यक्ति के साथ नहीं है
परंतु अगर यै घटना किसी पंडित,ठाकुर, जाट या अन्य जाति से हो गई होती तो पूरे देश मैं आग लगाने का काम ये धर्म के ठेकेदार ही करते लेकिन आज सब मोन है।

दलित समाज अपनी आंखे खोलकर भेदभाव खत्म करने का प्रयत्न करे बाबा साहब का नाम कुछ लोगो ने केवल बदनाम और ईर्षा फेलाने के मात्र से इस्तेमाल किया है उनको उनको जवाब देने का समय आ गया है।।

Address

Greater Noida

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sampurna Smachar Live posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Sampurna Smachar Live:

Videos

Share


Other News & Media Websites in Greater Noida

Show All

You may also like