ION Bharat

ION Bharat Subscribe Now For Latest News: https://www.youtube.com/ Follow us & stay ahead.

ION Bharat, Your Trusted Source for Breaking News & In-depth Analysis, Reporting on National & International Events.

31/12/2024

Samajwadi Party का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को Uttar Pradesh Assembly में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय और विधान परिषद में SP दल के नेता प्रतिपक्ष Lal Bahadur Yadav की अगुवाई में Sambhal पहुंचा। जहां सब ने 24 नवंबर को हुई Sambhal Violence में मरने वालों के परिजनों से मुलाकात की और हिंसा के बारे में जाना। मगर देखिये क्या ज़बरदस्त तरीका है यहाँ राजनीति चमकाने का. सपा ने आर्थिक सहायता के तौर पर सभी मृतकों के परिवार क पांच-पांच लाख रुपये का चेक सौंपा। पूरी रिपोर्ट देखिये पर

31/12/2024

Arvind Kejriwal जब Rajneeti में नहीं आए थे तो आम आदमी कहलाते थे लेकिन जब वो Aam Admi Party के मुखिया बन गए तो उनकी चाहते और चोरी करने की आदत भी पड़ गई। Sheesh Mahal की चाहत ने उन्हें महाधूर्त इंसान बना दिया। कुर्सी की लालसा ने उन्हें Vote पाने के लिए गलत काम करने वाला इंसान बना दिया। इसके लिए उन्होनें Bangladeshi रोहिंग्या Delhi में बसा दिए। Free Bies का लालच दे देकर उन्होनें लोगों को नशे की लत लगा दी। नशे के कारोबार से उन्होनें पैसा कमाया तो दिल्ली में अवैध रह रहे लोगों परे जमकर लुटाया और खूब वोट पाया। Kejriwal की इसी गंदी Politics पर Based की इस Film को आखिर तक जरुर देखें। इसमें एक आम आदमी कैसे अपने Chief Minister बनने के Dream को पूरा करने के लिए लोगों के इमोशनस के साथ खेलता है पूरी डिटेल के साथ दिखाया गया है।

#2012

31/12/2024

Places Of Worship Act को लेकर इन दिनों कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। बहुत से लोगों को इस एक्ट के बारे में ठीक से पता तक नहीं है। कुछ लोग कह रहे हैं कि इस एक्ट की वजह से Hindu अपने मंदिरों के वापिस हासिल नहीं कर सकते। लेकिन एक सवाल जब मंदिर को मस्जिद में बदला जा सकता है तो मस्जिद को मंदिर में क्यों नहीं। वो भी तब जब इस बात के सबूत मिल गए हैं वो असल में मंदिर ही था। ऐसे में इन सभी सवालों और भ्रमों से पर्दा उठाने का काम किया है Senior Supreme Court Lawyer Ashwini Upadhyay ने। के Podcast The Archana Show के इस वीडियो को आखिर तक जरुर देखें और अपने सभी भ्रमों को दूर करें।

31/12/2024

LG ने Atishi की तारीफों के बांधे पुल, Kejriwal की बढ़ गई टेंशन फुल ! ION Bharat

दिल्ली में इस वक़्त गजब की राजनीति चल रही है… VK Saxena Atishi को चिट्ठी लिखते हैं जिसमे वो कहते हैं की उन्हें बड़ी तकलीफ होती है जब उन्हें कोई temporary CM कहता है. VK Saxena ने शायद ये सोच लिया की आने वाले चुनाव में Kejriwal की सरकार वापस बने ना बने, वो Atishi की नौकरी खा कर रहेंगे.. सोचिये, अच्छा लगेगा क्या की इस वक़्त जो CM है वो चुनाव के बाद मंत्री तो क्या पार्टी की कार्यकर्ता बन कर रह जाए. अब जाहिर सी बात है केजरीवाल साहब को तो इस चिट्ठी से मिर्ची लगनी ही थी, तो अपने सर्जी को insecurity ना हो, और अपना political करियर भी बचा रहे. इसके लिए बैचारी आतिशी को कड़े शब्दों में रिल्पाई भी देना पड़ा और इस तरह शुरू हो चुकी है Atishi की करियर बचावों राजनीति.. पूरा मामला जानने के लिए देखे की पूरी खबर...

#

31/12/2024

दिल्ली में इस वक़्त गजब की राजनीति चल रही है… VK Saxena Atishi को चिट्ठी लिखते हैं जिसमे वो कहते हैं की उन्हें बड़ी तकलीफ होती है जब उन्हें कोई temporary CM कहता है. VK Saxena ने शायद ये सोच लिया की आने वाले चुनाव में Kejriwal की सरकार वापस बने ना बने, वो Atishi की नौकरी खा कर रहेंगे.. सोचिये, अच्छा लगेगा क्या की इस वक़्त जो CM है वो चुनाव के बाद मंत्री तो क्या पार्टी की कार्यकर्ता बन कर रह जाए. अब जाहिर सी बात है केजरीवाल साहब को तो इस चिट्ठी से मिर्ची लगनी ही थी, तो अपने सर्जी को insecurity ना हो, और अपना political करियर भी बचा रहे. इसके लिए बैचारी आतिशी को कड़े शब्दों में रिल्पाई भी देना पड़ा और इस तरह शुरू हो चुकी है Atishi की करियर बचावों राजनीति.. पूरा मामला जानने के लिए देखे की पूरी खबर...

31/12/2024

Sanatan Board पर Devkinandan Thakur जी महाराज ने रख दी बड़ी मांग। कहा Waqf Board की तर्ज़ पर सनातन बोर्ड की ज़रूरत है. अगर Madarse को सरकारी मदद मिलती है तो Gurukul के साथ पक्षपात क्यों ? और ये भेदभाव तभी ख़त्म होगा जब वक्फ के मुकाबले में सनातन बोर्ड बनेगा. पूरी रिपोर्ट देखिये ION Bharat पर

31/12/2024

एक बात तो है. कुछ लोग इस देश में ऐसे हैं जिनका दिमाग ज़रा slow चलता है और इसका सटीक उदाहरण है Akhilesh Yadav.. अब आप सोच रहे होंगे भला कैसे? दरअसल , उनकी आंखों के सामने हिंदुत्व के विरोधियों का जो हश्र हो रहा है ये वो अच्छे से देख रहे हैं. मगर फिर भी हिंदुत्व का मज़ाक उड़ाने से बाज़ नहीं आ रहे. और एक बार फिर भगवान शिव का नाम लेकर उन्होंने इतनी घटिया बात कर दी है की इसपर Uttar Pradesh की सियासत का पारा पूरा high हो चूका है. Akhilesh ने आखिर कैसे सनातन का मज़ाक उड़ाया और क्या है बबुआ के एक्शन पर BJP का रिएक्शन पूरी खबर जानने के लिए देखे की खबर...

yadav party

31/12/2024

हम आपको कई बार ये बता चुके है कि केजरीवाल कितने बड़े झूठो के सरदार है.. और जब मुखिया ही ऐसा होगा तो उनके चमचो से क्या ही उम्मीद की जाएगी.. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सोचा कि अपनी पत्नी के नाम पर झूठे आरोप भाजपा पर लगाएंगे तो उनपर कोई कुछ बोलेगा नहीं लेकिन भाई ये तो aap के नेता है.. और झूठ बोलना इनकी आदत बन चुकी है.. मगर बीजेपी IT सेल ने किस तरह इनके झूठ की पोल पट्टी खोल दी.. और इस बार झूठ बोलना कैसे आदमी पार्टी के नेता को मंहगा पढ़ गया, पूरी खबर जानने के लिए देखे की रिपोर्ट..

30/12/2024

Akhilesh का हिंदु विरोधी एंजेड़ा ! शिवलिंग पर दिए बयान को लेकर BJP ने लिया रडार पर | ION Bharat

एक बात तो है. कुछ लोग इस देश में ऐसे हैं जिनका दिमाग ज़रा slow चलता है और इसका सटीक उदाहरण है Akhilesh Yadav.. अब आप सोच रहे होंगे भला कैसे? दरअसल , उनकी आंखों के सामने हिंदुत्व के विरोधियों का जो हश्र हो रहा है ये वो अच्छे से देख रहे हैं. मगर फिर भी हिंदुत्व का मज़ाक उड़ाने से बाज़ नहीं आ रहे. और एक बार फिर भगवान शिव का नाम लेकर उन्होंने इतनी घटिया बात कर दी है की इसपर Uttar Pradesh की सियासत का पारा पूरा high हो चूका है. Akhilesh ने आखिर कैसे सनातन का मज़ाक उड़ाया और क्या है बबुआ के एक्शन पर BJP का रिएक्शन पूरी खबर जानने के लिए देखे की खबर...

yadav party

30/12/2024

Akhilesh का हिंदु विरोधी एंजेड़ा ! शिवलिंग पर दिए बयान को लेकर BJP ने लिया रडार पर | ION Bharat

एक बात तो है. कुछ लोग इस देश में ऐसे हैं जिनका दिमाग ज़रा slow चलता है और इसका सटीक उदाहरण है Akhilesh Yadav.. अब आप सोच रहे होंगे भला कैसे? दरअसल , उनकी आंखों के सामने हिंदुत्व के विरोधियों का जो हश्र हो रहा है ये वो अच्छे से देख रहे हैं. मगर फिर भी हिंदुत्व का मज़ाक उड़ाने से बाज़ नहीं आ रहे. और एक बार फिर भगवान शिव का नाम लेकर उन्होंने इतनी घटिया बात कर दी है की इसपर Uttar Pradesh की सियासत का पारा पूरा high हो चूका है. Akhilesh ने आखिर कैसे सनातन का मज़ाक उड़ाया और क्या है बबुआ के एक्शन पर BJP का रिएक्शन पूरी खबर जानने के लिए देखे की खबर...

yadav party

30/12/2024

Manmohan Singh के अंतिम संस्कार पर Rahul Gandhi ने जमकर राजनीति की। उनकी स्माधि के लिए BJP को जमकर कोसा। जबकि अपनी सरकार में रहे प्रधानमंत्रियों के खुद कभी स्मारक नहीं बनवाए। अब मनमोहन के पार्थिव शरीर पर जमकर राजनीति चमकाई लेकिन हैरानी की बात तो तब हो गई जब Rahul खुद विदेश में नए साल का जश्न मनाने पहुंच गए। इधर मनमोहन सिंह का अस्थि विसर्जन बाकी था। उनकी अस्थियां जिस वक्त इक्टठा की जा रही थी ना तो Congress पार्टी से कोई पहुंचा था ना ही Gandhi Family का कोई सदस्य। कारण बस इतना था कि उस वक्त ना तो वहां कोई Camera था ना ही कोई Media। ऐसे में राहुल गांधी को अपनी गंदी राजनीति चमकाने को मौका नहीं मिल रहा था तो उन्होनें सोचा चलो विदेश जाकर पार्टी मनाकर आते हैं। Rahul की छिछौरी हरकतों से भरपूर उनकी Dirty Politics पर Based के इस वीडियो को आखिर तक जरुर देखें।

30/12/2024

Arvind Kejriwal हर दिन कैमरों के सामने आते हैं और एक वादा कर जाते हैं। Promise Free वाला। कभी कुछ फ्री कभी कुछ फ्री। लेकिन कभी यह नहीं बताते कि पिछले 10 साल में उन्होनें इतना फ्री क्यों नहीं बांटा। अब उन्हें Delhi की कुर्सी जाने का डर सता रहा है तो वो हर रोज कैमरे पर बैठ कर कुछ ना कुछ फ्री का वादा करने लग रहे हैं और शर्त रख रहे हैं कि पहले Chief Minister बनाओ उसके बाद यह Scheme लागू करूंगा। मतलब क्या अभी उनकी दिल्ली में सरकार नहीं है। अभी वो क्यों लागू नहीं कर रहे। इसका सीधा सीधा मतलब है कि वो जनता को सिर्फ बेवकूफ बना रहे हैं। और इस बार तो उन्होनें Hindu Dharam पर वार किया है। केजरीवाल ने पुजारियों को 18 हजार रुपए महीना Free देना वादा कर दिया है। जबकि हर दिन दिल्ली के Maulvi उनके घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि केजरीवाल ने पिछले 17 महीनों से वादों के मुताबिक मौलवियों को उनका भत्ता नहीं दिया है। ऐसे में केजरीवाल किस तरह हिंदू पुजारियों के साथ अब खिलवाड़ कर रहे हैं जानने के लिए के Rashtrapath With Archana Singh का यह वीडियो आखिर तक जरुर देखें।

30/12/2024

Mumbai में चल रहे Rambhadracharya Ji Maharaj की कथा के चौथे दिन BJP MP Kangna Ranaut भी आशीर्वाद लेने पहुंची। कथा में भक्ति में लीन होने के बाद कंगना ने मीडिया से बातचीत की. इसमे उन्होंने PM Modi के Man ki Baat से लेकर Mahakumbh और Uddhav Thackeray पर भी अपनी बात कही. पूरी रिपोर्ट देखिये पर.

30/12/2024

Champions Trophy की तारीखों का ऐलान हो चुका है और India vs Pakistan के लिए पूरा देश Excited है. ऐसे में आपके लिए ये जानना बेहद ज़रूरी है की आखिर India और Pakistan एक दूसरे के खिलाफ मैच कब खेलेंगे और अगर इंडिया और पाकिस्तान दोनों फाइनल में पहुँच गए ऐसे में आखिर फाइनल कहां खेला जाएगा. और अगर UAE में भारत अपने सारे मैच खेलेगा तो Indians ये मैच कितने बजे देख पाएंगे की इस ख़ास वीडियो में हम आपको champions trophy 2025 की छोटी से छोटी जानकारी देंगे.

30/12/2024

Hindu मंदिरों को Modi Government के कंट्रोल से छुड़ाएगी VHP? नए आंदोलन की तैयारी तेज | ION Bharat

29/12/2024

Sikkim के प्रणामी संप्रदाय की एक टोली Bageshwar Dham पहुंची। Sikkim से आए हुए सभी सदस्यों ने Bageshwar सरकार को आज तक सिर्फ Social Media के माध्यम से ही देखा था.Dhirendra Shastri के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और सिक्किम में भी Bageshwar Dham मंडल बनाने का उनसे आग्रह किया देखिए फुल रिपोर्ट पर

#

29/12/2024

Tamil Nadu की MK Stalin सरकार फिलहाल बुरा घिरी नजर आ रही है. BJP के प्रदेश अध्यक्ष K Annamalai ने 26 दिसंबर को जूते उतार दिए और कसम खाई कि जब तक इंसाफ नहीं होगा वो जूते चप्पल नहीं पहनेंगे. वहीं उन्होंने खुद को 6 कोड़े मारे हैं. जिसका ऐलान उन्होंने पहले ही कर दिया था. ऐसे में अब सवाल ये है कि आखिर तमिलनाडु में बीजेपी ने बवाल क्यों काटा है. चलिए इस रिपोर्ट के जरिए जानते हैं.

29/12/2024

Arvind Kejriwal कुछ दिन पहले कह रहे थे कि BJP दिल्ली में कुछ लोगों का Vote काट रही है। उन्होनें साफ कहा था कि ये लोग पूर्वांचली हैं। लेकिन BJP ने भी सबूत के साथ अपना दावा पेश किया कि वो उन लोगों का Vote कटवा रही है जो Bangladeshi Rohingya हैं। इस पर Sanjay Singh ने जबरदस्ती इल्जाम लगा दिया था कि बीजेपी पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी रोहिंग्या बोल रही है। जबकि सच ये है कि दिल्ली में केजरीवाल ने बांग्लादेशी रोहिंग्याओं को बसाया हुआ है वो भी सिर्फ अपने वोट बैंक के लिए। और तो और सर जी ने तो देश के दूसरे हिस्सों से दिल्ली आए लोगों के भी दो दो वोट बनवा रखे हैं वो भी सिर्फ खुद को मुख्यमंत्री बनाने के लिए। ऐसे ना जाने कितने अपराध है जो केजरीवल के नाम हैं और उन अपराधों की सारी डिटेल के Podcast The Archana Show में Senior Lawyer Ashwini Upadhyay ने खोली।

Address

KK House, D-247/3, Noida/63
Noida
201301

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ION Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share

Category