Journalist RK Giri

Journalist RK Giri बस्ती मण्डल की रोचक व ताजा जानकारी से अपडेट रहने के लिए फॉलो करें

सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव ने पीएम श्री विद्यालय में बांटा स्वेटरअशोक श्रीवास्तव ने स्कूली बच्चों को बांटा स्वेट...
27/12/2024

सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव ने पीएम श्री विद्यालय में बांटा स्वेटर
अशोक श्रीवास्तव ने स्कूली बच्चों को बांटा स्वेटर, कहा अच्छाइयों को विस्तार देने की जरूरत
पीएमश्री विद्यालय में सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव ने बांटा स्वेटर

बस्ती: सामाजिक कार्यकर्ता अशोक श्रीवास्तव ने खुद के द्वारा गोद लिये पीएम श्री प्राथमिक विद्यालय के 25 से ज्यादा बच्चों को स्वेटर बांटा। इससे पहले अशोक श्रीवास्तव ने कक्षा में जाकर उनसे पाठ्यक्रम और इससे हटकर अनेक सवाल पूछे। बच्चों ने सभी का सटीक जवाब दिया। प्रेरक पं्रसंग सुनाकर बच्चों को उत्साहित किया। सामाजिक कार्यकर्ता ने अपने सम्बोधिन में कहा कि आर्थिक, राजनीतिक व सामाजिक सुधारों के लिये सिर्फ शासन सत्ता ही जिम्मेदार नही है।

देश का हर नागरिक विभिन्न क्षेत्रों में सुधारों की दिशा में बेहतर प्रयास कर सकता है। शिक्षा और संस्कारों से सम्पन्न व्यक्तियों को चाहिये कि वे अच्छाइयों को विस्तार दें। इसके लिये जनसामान्य के बीच जायें और अपनी अच्छाइयों का प्रभाव छोड़ें। विद्यालय में पहुचने पर अशोक श्रीवास्तव ने प्रधानाध्यापक रामसजन यादव, छात्र छात्राओं व अध्यापकों के साथ मां सरस्वती की विधिवत पूजा अर्चना की। प्रधानाध्यापक ने पुष्पगुच्छ देकर अशोक श्रीवास्तव का स्वागत किया। कहा मानवीय मूल्यों का क्षरण काल चल रहा है। ऐसे में सामाजिक सरोकारों को सुदृढ़ करने के लिये सभी को आगे आना चाहिये। दशरथनाथ पाण्डेय, जगदीश कुमार, शंकराचार्य, कुमकुम लता श्रीवास्तव, विमला, देवी, कुन्नू देवी, विजय श्रीवास्तव, फूलचंद यादव, भानू आदि उपस्थित थे।

राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता बनी जूहीबस्ती। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार देर रात राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्त...
27/12/2024

राजकीय इंटर कॉलेज में प्रवक्ता बनी जूही
बस्ती। बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा गुरुवार देर रात राजकीय इंटर कॉलेज प्रवक्ता भर्ती का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें हर्रैया विकासखण्ड के समौड़ी गांव निवासी जूही मिश्रा का चयन वनस्पति विज्ञान प्रवक्ता के पद पर हुआ है। वर्तमान में वह बिहार राज्य में प्राथमिक शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। जूही के पिता अशोक कुमार मिश्र, बड़े भाई रवीश कुमार मिश्र तथा भाभी अनुराधा मिश्रा उ.प्र. बेसिक शिक्षा परिषद में कार्यरत हैं। जूही की प्राथमिक से लेकर इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई हर्रैया में हुई है। जबकि बीएससी, एमएससी तथा बीएड की शिक्षा डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय से प्राप्त किया है। जूही ने इस सफलता का श्रेय अपने परिवार वालों को देते हुए कहा कि संघर्ष लंबा रहा लेकिन वह इस सफलता से काफी खुश हैं और आगे की पढ़ाई जारी रखते हुए सिविल सेवा में जाना चाहती हैं। परिवार के लोगों और शुभचिंतकों ने मिठाई खिलाकर जूही को बधाई दिया।
जूही की सफलता पर रामसुमति मिश्र, दुर्गा प्रसाद मिश्र, महेन्द्र कुमार मिश्र, सरोज मिश्रा, उर्मिला मिश्रा, मधू मिश्रा, प्रेम शंकर ओझा, मनीष पाण्डेय, विवेक कान्त पाण्डेय, राजेश पाठक, अभिषेक मिश्र, शिल्पी मिश्रा, नेहा मिश्रा, वेद प्रकाश मिश्र, गोलू, किशन, उत्तम, गोपाल, रौनक, अंकुर, रितिका, आद्यया आदि ने प्रसन्नता व्यक्त किया है।

यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी द्वारा स्कूली वाहनों के चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया एवं निर्धारित...
26/12/2024

यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी द्वारा स्कूली वाहनों के चालकों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया एवं निर्धारित संख्या से अधिक बच्चों को न बैठने हेतु हिदायत दिया गया।

26/12/2024

बस्ती रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक पर फ्लाई ओवर के निर्माण का श्रेय किसे मिलना चाहिए ? कमेंट कर जरूर बताएं???....

रूधौली पुलिस सक्रिय होती तो बच जाती नाबालिग अनुराधा की जानविश्वहिन्दू महासंघ ने किया नये सिरे से जांच, कार्यवाही की मांग...
26/12/2024

रूधौली पुलिस सक्रिय होती तो बच जाती नाबालिग अनुराधा की जान
विश्वहिन्दू महासंघ ने किया नये सिरे से जांच, कार्यवाही की मांग
दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई न हुई तो होगा आन्दोलन- अखिलेश सिंह
बस्ती 26 दिसम्बर। गुरूवार को रूधौली थाना क्षेत्र की अठदेउरा निवासिनी संगीता पत्नी राजेश कुमार निषाद ने विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह के साथ पुलिस अधीक्षक को सम्बोधित पत्र सीओ सदर को सौंपा। मांग किया कि संगीता की नाबालिग पुत्री अनुराधा के साथ यौन हिंसा, उत्पीड़न, शादी के लिये नाजायज दबाव और धर्म परिवर्तन, बलात्कार के मामले में नये सिरे से विवेचना करके दोषियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करते न्याय दिलाया जाय। मामले की सूचना पूर्व में रूधौली पुलिस को दिया गया था किन्तु पुलिस ने कोई गंभीरता नहीं दिखाई, इसका परिणाम ये हुआ कि अनुराधा ने 14 दिसम्बर को उत्पीड़न से ऊब कर आत्महत्या कर लिया। पुलिस ने इस मामले में केवल परसादमया निवासी नफीस खान उर्फ बाबू खान को गिरफ्तार किया है और शेष खुले आम घूम रहे हैं।
ज्ञापन देने के बाद विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि यदि रूधौली पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों के विरूद्ध समय से कार्यवाही किया होता तो नाबालिग अनुराधा की जान बचायी जा सकती थी। व्यवस्था से हारकर अनुराधा ने आत्महत्या कर लिया। अब पुलिस मामले में लीपापोती करने में जुटी हुई है। विश्वहिन्दू महासंघ अधिवक्ता प्रकोष्ठ के प्रदेश मंत्री कुलदीप मिश्रा ने कहा कि कि अनुराधा के आत्महत्या मामले की नये सिरे से जांच कर परसादमया निवासी नफीस खान उर्फ बाबू खान और अन्य जिम्मेदारों के विरूद्ध समुचित कार्यवाही करते हुये पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाय। चेतावनी दिया कि यदि कार्रवाई न हुई तो विश्व हिन्दू महासंघ संघर्ष करने को बाध्य होगा।
पत्र देने के दौरान संगीता के साथ पिता राजेश कुमार निषाद, विपुल, विनय, राजू, सुनीता आदि शामिल रहे।

6 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने सौंपा ज्ञापनमांगे पूरी न हुई तो जारी रहेगा निविदाओं का बहिष्कारबस्ती । गुरूवार को ...
26/12/2024

6 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों ने सौंपा ज्ञापन
मांगे पूरी न हुई तो जारी रहेगा निविदाओं का बहिष्कार
बस्ती । गुरूवार को ठेकेदार एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवीन्द्रनाथ मिश्र के नेतृत्व में ठेकेदारों और एसोसिएशन पदाधिकारियों ने मुख्य अभियन्ता और अधीक्षण अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि नियमों को जन उपयोगी बनाकर लागू किया जाय अन्यथा ठेकेदार आन्दोलन को बाध्य होंगे। ठेकेदारों ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नहीं हो जाती निविदा का बहिष्कार जारी रहेगा।
ज्ञापन देने के बाद ठेकेदार एसोसिएशन के संघ अध्यक्ष अमर सिंह उर्फ जय नरायन सिंह ने कहा कि पिछले तीन वर्षों से लोक निर्माण विभाग द्वारा नित्य नये नियम बनाये जा रहे जो जन विरोधी एवम् लो०नि०वि० के लिए अत्यन्त घातक सिद्ध होते चले आ रहे हैं। कोषागार प्रणाली के कारण डिपाजिट के भुगतान न होने से हजारो करोड़ रूपया ठीकेदारों का फंसा है। रायल्टी के कारण ठीकेदारों पर 6 गुना अर्थदण्ड लगाया जा रहा है जिससे ठीकेदारों का भारी नुकसान हो रहा है, जबकि प्रमुख अभियन्ता द्वारा खुद नियम बनाया गया था कि स्वीकृति के प्रत्याशा एवं तकनीकी स्वीकृत के बिना कोई निविदा आमंत्रित नहीं की जायेगी परन्तु स्वीकृति के प्रत्याशा में विभाग द्वारा निविदा निकाला जाता है, ऐसे में नियम बनाने वाले अधिकारी ही नियमों की धज्जियां उड़ा रहे है।
एसोसिएशन उपाध्यक्ष रवीन्द्रनाथ मिश्र, महामंत्री गोविन्दनाथ पाण्डेय ने कहा कि अनेक पत्रों के माध्यम से ठीकेदारों की समस्यायें शासन-प्रशासन को पहुँचाई गयी लेकिन अभी तक प्रमुख अभियन्ता लोनिवि लखनऊ द्वारा केवल 5 साल अनुरक्षण हटाये जाने का आदेश जारी किया गया है, शेष ठेकेदारों की मांग अभी पूरी नहीं की गयी। छः सूत्रीय मांग में यह आंशिक माना जा रहा है। ऐसी परिस्थिति में ठेकेदारों का छः सूत्रीय मांग जब तक पूरी तरह से शासन-प्रशासन द्वारा नहीं मान लिया जाता, तब तक ठेकेदारों द्वारा निविदा का बहिष्कार चलता रहेगा और आवश्यकता पड़ने पर मुख्यालय का घेराव एवं धरना प्रदर्शन भी जारी रहेगा।
ज्ञापन देने वालों में अशोक सिंह, जयन्त्री सिंह, बबलू पाण्डेय, भुनेश प्रताप सिंह, राघवराम यादव, अजमत, नरेन्द्र सिंह, अरूण मिश्र, उमेश चन्द्र त्रिपाठी, सुरेश चौधरी, संतराम चौधरी, चन्द्रेश सिंह, गुड्डू पाण्डेय, राम नरेश, परशुराम सिंह, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, अजय तिवारी, रोहित मिश्रा, रामचन्द्र सिंह, हरिनरायन दूबे, ओम सुनील कुमार श्रीवास्तव प्रकाश पाण्डेय, करीम अहमद, पिन्टू शुक्ला, अजय श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव के साथ ही अनेक ठेकेदार मौजूद थे।

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर, नीफा ने वृद्धाआश्रम में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर75 मरीजों का परीक्षण कर किया खाद्य सामग्र...
25/12/2024

रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर, नीफा ने वृद्धाआश्रम में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
75 मरीजों का परीक्षण कर किया खाद्य सामग्री का वितरण
बस्ती। बुधवार को रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर और नीफा द्वारा क्रिसमस के मौके पर बनकटा स्थित वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों में खाद्य सामग्री वितरण के साथ ही निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कुल 75 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनमें निःशुल्क औषधि का वितरण किया गया। वरिष्ठ चिकित्सक रोटेरियरन डा. वी.के. वर्मा ने इस मौके पर कहा कि ठंड के दिनों में वृद्ध जनों में बीमारियां बढ जाती है। इसे देखते हुये प्रति वर्ष क्रिसमस के मौके पर वृद्धा आश्रम में निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाता है जिससे वृद्ध जन स्वस्थ रहे।
वृद्धा आश्रम में रोटेरियन डा. वी.के. वर्मा, डा. श्याम नरायण चौधरी, डा राजेश कुमार वर्मा ने ब्लड प्रेशर, शुगर, वजन सहित विभिन्न जांच कर दवा उपलब्ध कराया। शिविर के संचालन में रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर अध्यक्ष अशोक शुक्ला , सचिव किशन कुमार गोयल, राम दयाल चौधरी , प्रतिभा गोयल के साथ ही नीफा के सदस्यों ने योगदान दिया।

अटल जी का पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित रहा - अजय सिंहबस्ती। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जयंती स...
25/12/2024

अटल जी का पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित रहा - अजय सिंह
बस्ती। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की 100 वीं जयंती सुशासन दिवस के रूप में धूमधाम से बुधवार को मनाई गई। परशुरामपुर के ब्लॉक मुख्यालय और शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज हरिगांव के कार्यक्रम में हरैया विधायक अजय सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। विधायक ने परशुरामपुर ब्लाक मुख्यालय पर अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने कहा कि अटल जी का पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित रहा। वे एक कुशल वक्ता, कवि और राजनीतिज्ञ थे जिन्होंने लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में देश का नेतृत्व किया और अपने कार्यकाल में देश के विकास में अमूल्य योगदान दिया। उनके लिए राष्ट्रहित सर्वोपरि था। कहा कि वाजपेयी के नेतृत्व में भारत ने विश्व में अपनी नई पहचान बनाई और 21वीं सदी में मजबूती से कदम आगे बढ़ाए। उनमें सभी को साथ लेकर चलने की अद्भुत क्षमता थी। विधायक ने अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के अवसर पर शहीद भगत सिंह इंटर कॉलेज हरीश नगर हरिगांव के प्रांगण में एस.बी.एस. चिल्ड्रन एकेडमी के नवनिर्मित कक्ष का उद्घाटन करके विद्यालय प्रांगण में पौधरोपण भी किया।
इस अवसर पर श्रीश पाण्डेय, सुनील कुमार त्रिपाठी, अमित चतुर्वेदी, दिलीप कुमार पाण्डेय, आशुतोष सिंह छोटे, संदीप सिंह, श्याम मुरारी पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, बुद्धि सागर पाठक, श्रवण कुमार त्रिपाठी, राम मणि मिश्र, पंकज मिश्र, विवेक सिंह, राजन, अखिलेश सिंह, राम ललित पाण्डेय, गुलशन राजभर, मुन्ना शुक्ल सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने किया 8 रेल उपरिगामी सेतु, फ्लाई ओवर निर्माण की मांगशुगर मिल के निकट 16 करोड़ की लागत से होगा उ...
25/12/2024

विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने किया 8 रेल उपरिगामी सेतु, फ्लाई ओवर निर्माण की मांग
शुगर मिल के निकट 16 करोड़ की लागत से होगा उपरिगामी सेतु का निर्माण, मिली मंजूरी
बस्ती । बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने उ.प्र. राज्य सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक को गत 11 अप्रैल 2022 को बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र के 8 स्थानों पर रेल उपरिगामी सेतु और फ्लाई ओवर निर्माण कराये जाने का आग्रह किया था। इसमें से शासन स्तर पर बस्ती सुगर मिल के निकट रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण स्वीकृत हो गया हैै। विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि अनु सचिव अभय प्रताप श्रीवास्तव ने बताया है कि सेतु लोक निर्माण विभाग द्वारा 1609.34 लाख रूपये की लागत से बस्ती ओडवारा स्टेशन के मध्य बस्ती शुगर मिल के निकट रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कराया जायेगा।
विधायक महेन्द्रनाथ यादव ने बताया कि पाण्डेय बाजार, मंगलबाजार, बरदहिया और आस पास के नागरिक लगातार मांग कर रहे थे कि बस्ती सुगर मिल के निकट रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण करवाया जाय। उनके द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा था, अंततः एक सफलता मिली है। बताया कि मुण्डेरवा,वाल्टरगंज में रेल उपरिगामी सेतु, रौता चौराहा, रोडवेज तिराहा, पटेल चौक, मूडघाट और कम्पनीबाग चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण के लिये निरन्तर प्रयास जारी है जिससे लोगों को आवागमन की बेहतर सुविधा के साथ जाम से मुक्ति मिले।

बस्ती में मनाया गया सुशासन दिवस: अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, कहा- राजनीति में उन्होंने अमिट छाप छ...
25/12/2024

बस्ती में मनाया गया सुशासन दिवस: अटल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि, कहा- राजनीति में उन्होंने अमिट छाप छोड़ी

बस्ती। अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को बीजेपी जन्म शताब्दी समारोह के रूप में मना रही है। इस मौके पर भाजपा कार्यालय में जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने अटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। 25 दिसम्बर के दिन को बीजेपी सुशासन दिवस के रूप में भी बना रही है। बूथ स्तर पर अटल स्मृति सभाओं का आयोजन, कविताओं का वाचन, बूथ के युवाओं द्वारा वाजपेयी के योगदान पर चर्चा की गई। वहीं मंडल स्तर पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सुशासन यात्रा निकाली गई। तमाम जगहों पर चौपाल लगाकर अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों पर चर्चा की गई। जिला स्तर पर भी अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन और उनके योगदान से संबंधित प्रदर्शनी लगाई गई।
जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र ने कहा कि अटल जी के देश के ऐसे नेता थे जिनके लिए देश प्रथम था, सभी दलों के नेता उनका सम्मान करते थे। उन्हे देश की राजनीति में अजातशत्रु के नाम से जाना जाता है। अटल जी ने सुशासन का जो मॉडल अपने प्रधानमंत्री काल मे देश के सामने रखा उसको देश ने सदैव सराहा। अपने नाम के अनुरूप अटल जी ने तमाम विरोधों के बावजूद परमाणु परीक्षण करके देश के सामने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति को प्रदर्शित किया। उनके व्यक्तत्वि से सभी युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि आज से शुरू हुए सुशासन दिवस को हम एक साल तक चलाएंगे जनता को वाजपेयी के आदर्श और सिद्धांतों को बताने की आवश्यकता है, जिससे की जनता भ्रमित ना हो।
इस मौके पर गजेन्द्र सिंह, भानु प्रकाश मिश्र, संयोजक अखण्ड प्रताप सिंह, प्रत्युष विक्रम सिंह, अमृत कुमार वर्मा, राजकुमार शुक्ल, अमित गुप्ता, प्रदीप पाण्डेय, गौरव अग्रवाल, जॉन पाण्डेय, आदित्य शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रंग लायी पूर्व विधायक संजय प्रताप की पहलः सोलह करोड, नौ लाख की लागत से होगा फ्लाई ओवर का निर्माणबस्ती। रूधौली के पूर्व व...
25/12/2024

रंग लायी पूर्व विधायक संजय प्रताप की पहलः सोलह करोड, नौ लाख की लागत से होगा फ्लाई ओवर का निर्माण
बस्ती। रूधौली के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल की पहल रंग लायी। बस्ती रेलवे स्टेशन के पूर्वी फाटक पर फ्लाई ओवर का निर्माण के लिये धन स्वीकृत हो गया है।
पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि लोक निर्माण विभाग द्वारा सोलह करोड, नौ लाख चौतीस हजार रूपया स्वीकृत हो गया है। इस उपरिगामी सेतु का निर्माण हो जाने से लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। संजय प्रताप ने बताया कि उन्होने इस सम्बन्ध में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ से पत्राचार किया था। इस पर उत्तर प्रदेश शासन के अनु सचिव अभय प्रताप श्रीवास्तव ने बताया है कि राज्यपाल ने फ्लाई ओवर के निर्माण की स्वीकृति दे दिया है।
पूर्व विधायक संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अनुरोध किया था कि रेलवे स्टेशन बस्ती के पूर्वी समपार फाटक पर फ्लाई ओवर का निर्माण कराया जाय क्योकि ट्रेनो के संचालन के दौरान पुरानी बस्ती क्षेत्र के पाण्डेय बाजार में प्रतिदिन लोग लम्बे जाम का सामना करते है। इससे जरूरतमन्द आम जनता को अस्पताल, स्कूल, कालेज, कचहरी आदि स्थानों पर समय से पहुंचने में बाधा उत्पन्न होती है। पूर्व विधायक संजय प्रताप की पहल पर रेल उपरिगामी सेतु को स्वीकृति मिल गई है। अब निर्माण पूरा होने के साथ ही लोगों को जाम से मुक्ति मिल सकेगी। उन्होने स्वीकृति के लिये मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा कि इस निर्णय से क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी।

सेन्ट्रल एकेडमी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह का पुरस्कार वितरण के साथ समापनछात्रों में दिखा क्रिसमस का उल्लासबस्त...
25/12/2024

सेन्ट्रल एकेडमी में दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह का पुरस्कार वितरण के साथ समापन
छात्रों में दिखा क्रिसमस का उल्लास
बस्ती । सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल के दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह का बुधवार को रंगारंग समापन हुआ और विजेता खिलाड़ियोें को पुरस्कृत किया गया। इसी कड़ी में क्रिसमस का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया।
मैनेजिंग डायरेक्टर सीमा तिवारी, प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी, उप निदेशक अनुज तिवारी ने चेन गेम, फिल इन द बास्केट, पिकप द बाटल, स्नेक रेस, रस्साकशी, चेन, बनाना रेस में राजश्री तिवारी, अश्किया, अन्वी, अतुल, प्रिशा, तेजस, अक्षित, वैश्णवी, निशिता, अर्नव उज्जवल, वैष्णवी, श्रेष्ठी, विरेश, अनन्या, सात्विक, श्रेया, कनक, अर्नव, जूनियर किक्रेट प्रतियोगिता में ऋतिक, हेमन्त, आयुष, श्री, अथर्व, आर्यन, यश, क्रिकेट सीनियर वर्ग में आशुतोष, हर्षित, प्रियांशु, ऋतुराज, आदित्यनाथ, अमरनाथ, समृद्ध, श्रेयांश, अर्चित, कब्ड्डी व्यायज में शिवांश, रौनक, जैस, सर्वेश, ऋतुराज, प्रिन्स, शिवाकान्त, अर्चित, अश्विनी, गर्ल्स कबड्डी में सृष्टि, आदि श्री, मानसी, साक्षी, खुशी, अल्का और गरिमा, मानवी को मेडल, शील्ड और प्रमाण-पत्र देने के साथ ही विजेता टीम को ट्राफी दिया। कहा कि खेल शिक्षा का अभिन्न अंग है और सेन्ट्रल एकेडमी सीनियर सेकेन्डरी स्कूल में छात्रों का सर्वागीण विकास प्राथमिकता है। बच्चोें को क्रिसमर्स पर्व के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि क्रिसमस प्रेम, शांति, और भाईचारे का संदेश देता है. यह लोगों को आपसी सहयोग, दया और करुणा की भावना को अपनाने के लिए प्रेरित करता है. क्रिसमस का त्योहार प्रभु यीशु मसीह के जन्मदिवस के रूप में मनाया जाता है।
प्रधानाचार्य दीपिका तिवारी ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक क्रीडा समारोह को सम्पन्न कराने में आबिद अरशद, साक्षी, उन्नति, सुधा, दया, सुनीता, ऋचा, अरीबा, हिमांशु, निखिल, द्विजेन्द्र आदि ने योगदान दिया।

भाजपा नेता रिकूं दूबे ने डीएम को सौंपा ज्ञापनः महिला अस्पताल में तैनात डा. आशुतोष शर्मा के डिग्रियों की जांच कराकर कार्र...
25/12/2024

भाजपा नेता रिकूं दूबे ने डीएम को सौंपा ज्ञापनः महिला अस्पताल में तैनात डा. आशुतोष शर्मा के डिग्रियों की जांच कराकर कार्रवाई की मांग
बस्ती । भारतीय जनता पार्टी नेता रिकूं दूबे ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर जिला महिला चिकित्सालय में तैनात कथित फर्जी डिग्री के आधार पर नियुक्त डा0 आशुतोष शर्मा को दूरस्थ स्थानान्तरित करते हुए इनके डिग्री की अन्य विभाग से जांच कराये जाने एवं इनको संरक्षण देने वाले संलिप्त अधिकारियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग किया।
ज्ञापन में भाजपा नेता रिकूं दूबे ने कहा है कि उन्हें पता चला है कि जिला महिला चिकित्सालय बस्ती में रेडियोलाजीस्ट के पद पर नियुक्त डा0 आशुतोष शर्मा ने एम0डी0 रेडियोडायग्नोसिस का तीन वर्षीय कोर्स आनलाईन मानव सम्पदा पोर्टल पर प्रदर्शित करके धोखे से पद प्राप्त किया व वर्तमान अधीक्षक डा0 अजय कुमार वर्मा से सॉठ-गांठ करके अल्ट्रासाउण्ड मशीन के सापेक्ष अपना पीसीपीएनडीटी रजिस्ट्रेशन करा लिया जबकि ऐसी कोई डिग्री इनके पास नहीं है, इस प्रकार खेल करके सरकार व जनता के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है। अपने बचाव के लिए इन्होने अधीक्षक से प्रार्थना पत्र प्रमाणित करा कर अपने पास रख भी लिया है कि ‘‘उनका डिप्लोमा पीसीपीएनडीटी के सुसंगत नियमांे को पूर्ण करने में सक्षम नहीं है’’ इसी क्रम में अधीक्षक ने भी एक मार्गदर्शन पत्र निदेशालय को माह अगस्त 2024 मेे प्राप्त कराकर प्रति अपने पास सुरक्षित रख लिया जिससे कि जांच-पड़ताल मंे दोनों लोग अपनी जान बचा सके व अपने जालसाजी पर पर्दा डाल सकें।
डीएम को ज्ञापन देने के बाद भाजपा नेता रिकूं दूबे ने बताया कि उनके द्वारा मुद्दा उठाये जाने पर भेद खुलने के डर से डा0 अशुतोष ने अधीक्षक कीे मिलीभगत से मानव सम्पदा पर आनलाईन प्रदर्शित डाटा को बदलवा लिया । नये डाटा के अनुसार इन्होने ग्लोबल मुक्त विश्वविद्यालय नागालैण्ड से सोनोग्राफी का पत्राचार कोर्स किया है विश्वद्यिायल से सम्पर्क करेन पर पता चला कि उनके द्वारा इस तरह का कोई कोर्स नहीं कराया जाता।जबकि ऐसे पत्राचार कोर्स की मान्यता न तो मेडिकल काउंसिल आफ इंण्डिया देता है और न ही पीसीपीएनडीटी अधिनियम। इन्होने जब आनलाईन अपनी डिग्री व योग्यता ही बदलवा लिया तो बिना पर्याप्त डिग्री के अपने पद पर कैसे बने रह सकते हैं इसमें बहुत बड़ा खेल है और जिम्मेदार लोगों ने निजी स्वार्थ हेतु बात को दबाये रखा है।
भाजपा नेता रिकूं दूबे ने बताया कि जिला महिला चिकित्सालय बस्ती में ही शासन से चयनित व नियुक्त होकर डा0 विमल कुमार द्विवेदी ने अपना ट्रेनिंग डा0 राम मनोहर लोहिया इंस्टीच्यूट आफ मेडिकल साइंस, लखनऊ से पूर्ण किया है व डिग्री लेकर वहीं तैनात हैं परन्तु उनका अल्ट्रासाउंड मशीन के सापेक्ष न तो रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है और नही उनसे कार्य लिया जा रहा है।
भाजपा नेता रिकूं दूबे ने मंाग किया है कि डा0 आशुतोष वर्मा का स्थानान्तरण दूरस्थ किया जाए जिससे जांच प्रभावित न हो व उनका अन्य विभाग के प्रशासनिक अधिकारी जैसे कि मुख्य विकास अधिकारी, बस्ती से पारदर्शी तरीके से जाचं कराई जाए और सच्चाई पाये जाने पर उनके विरूद्ध व उनके इस कृत्य में संलिप्त अधिकारी पर भी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Ramroop Chauhan, टीम सौरभ भईया, राज कपूर त...
25/12/2024

Big shout out to my newest top fans! 💎 Big shout out to my newest top fans! 💎 Ramroop Chauhan, टीम सौरभ भईया, राज कपूर त्रिपाठी मुन्ना, Arun Mishra, Abhay Srivastava, Ravi Sharma, Rinku Singh, Satyendra Chaudhary, Vijay Shankar, Babban Thakur, Awadhesh Tiwari, Ajmat Ali, Ajay Maurya, Sonu Chaudhary, Krishna Murari, Sunil Kumar, Ajay Gupta, इन्द्रसेन उपाध्याय भाजपा, Vicky Verma

Drop a comment to welcome them to our community,

बस्ती: गणेशपुर मंडल में नगर पंचायत गणेशपुर में श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई भारत रत्न सुशासन दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर ...
25/12/2024

बस्ती: गणेशपुर मंडल में नगर पंचायत गणेशपुर में श्रद्धा अटल बिहारी वाजपेई भारत रत्न सुशासन दिवस के अवसर पर उनके चित्र पर फूल माला चढ़कर सुमन अर्पित करते हुए
हसन पेट्रोल पंप से पदयात्रा निकालकर शंकर नगर चौराहा तक पहुंच कर प्राइमरी विद्यालय में संगोष्ठी कराकर कार्यक्रम समापन किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक श्री दयाराम चौधरी जी कार्यक्रम के संयोजक दीपक उपाध्याय जी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे
भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार जायसवाल
कार्यक्रम में उपस्थित किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उमेश तिवारी जी जिला कार्यकारी सदस्य अरविंद श्रीवास्तव जी अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला के उपाध्यक्ष रियाजुल हसन जी पूर्व मंडल अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव जी शक्ति केंद्र संयोजक प्रभाकर मिश्रा जी भाजपा वरिष्ठ नेता आलोक श्रीवास्तव जी बूथ अध्यक्ष रामशरण मोदनवाल श्री श्याम चौधरी जी नरेंद्र वर्मा जी मनीष चौधरी जी पार्टिकल के साथ संयोजन अरुण सोनकर मनोज राजभर जी अर्जुन यादव जी चंद्रभान वर्मा जी विजय मौर्य जी अक्षय राव जी मंडल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा
सभी देव तुल्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

 #बस्ती के   #फिल्म_अभिनेता  #बालमुकुंद आकाश  द्वारा अभिनीत शार्ट फ़िल्म  #विषाद   #फिल्म_फेस्टिवल में चयनितबस्ती । रंगमं...
25/12/2024

#बस्ती के #फिल्म_अभिनेता #बालमुकुंद आकाश द्वारा अभिनीत शार्ट फ़िल्म #विषाद #फिल्म_फेस्टिवल में चयनित
बस्ती । रंगमंच के वरिष्ठ रंगकर्मी बालमुकुंद आकाश पिछले तीस वर्षों से भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा बस्ती ईकाई के वरिष्ठ कलाकार रहे हैं। इन्होंने अनेकों नाटकों में अपनी अभिनय प्रतिभा का प्रदर्शन किया है और करते चले आ रहे हैं। इन्होंने अनेकों फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं अभिनीत की हैं।
शार्ट फिल्म ‘विषाद’ में बालमुकुंद आकाश ने मुख्य भूमिका में एक रिक्शेवान की भूमिका को अपने उत्कृष्ट अभिनय से जीवंत किया है। फिल्म की शूटिंग #अयोध्या धाम में हुई है। फिल्म निर्मात्री शुभांगी मिश्रा ने बताया कि शुभांगी फिल्म के बैनर तले बनी शार्ट फिल्म ‘विषाद ’ न्यू जर्सी, इन्डियन ऐंड इन्टर नेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयनित कर लिया गया है।बस्ती रंगमंच के लिए यह बड़े गौरव और आनन्द का क्षण है।

नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व होमगार्ड से 5 लाख वसूलाः मांगने पर दिया धमकीभारत मुक्ति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापनः मुकदमा दर्ज...
25/12/2024

नौकरी दिलाने के नाम पर पूर्व होमगार्ड से 5 लाख वसूलाः मांगने पर दिया धमकी
भारत मुक्ति मोर्चा ने सौंपा ज्ञापनः मुकदमा दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग
बस्ती। बेटे को होमगार्ड की नौकरी दिलाने के नाम पर पांच लाख रूपये की रिश्वत लिये जाने, दबाव बनाने पर सुलह समझौता द्वारा ढाई लाख रूपया दिलाकर फर्जी आख्या लगा दिये जाने के मामले में मंगलवार को भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन के नेतृत्व में मोर्चा पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि प्रकरण की जांच कराकर मुकदमा दर्ज कराते हुये कार्रवाई की जाय।
ज्ञापन देने के बाद भारत मुक्ति मोर्चा जिलाध्यक्ष आर.के. आरतियन ने बताया कि हर्रैया तहसील क्षेत्र के गोभिया निवासी रगई प्रसाद होमगार्ड के पद पर कार्यरत था। डयूटी के समय ए०डी०सी० पद पर कार्यरत रामचरन सिंह ने कहा कि तुम्हारे लड़के को तुम्हारे स्थान पर नौकरी लगवा दूंगा तो उसने कहा साहब कैसे लगवा देगें तो उन्होंने कहा कि रंगई का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाकर आप के लड़के का नौकरी लगवा दूंगा। नौकरी लगवाने के लिए काफी पैसा खर्च करना पड़ेगा तो उसने पाँच लाख रूपया विश्वास करके विभाग में होने के कारण दे दिया। ए०डी०सी० रामचरन सिंह अब तक न नौकरी दिला पाये और न पैसा वापस कर रहे है । रामचरन सिंह नौकरी को रिटायर होने से 3 माह शेष बचा है। जब वह ए०डी०सी० रामचरन सिंह के पास जाता है तो कहते है कि नौकरी लगवा दूंगा लेकिन पूरा 2 साल हो गया आज तक नौकरी नहीं लगी और पैसा मागते है तो कहते है कि नौकरी 3 महीना शेष बचा है फिर कहते है कि नौकरी लगवा दूंगा किसी से मत कहना। व्यक्तिगत रूप से मिलने के बाद उन्होने जाति सूचक गालिया देकर कार्यालय से भगा दिया । मांग किया कि प्रकरण की जांच कराकर दोषी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई किया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में स्वयं रंगई प्रसाद के साथ ही चन्द्रिका प्रसाद, राजेश कुमार, जय प्रकाश, राहुल, विकास कुमार, दुर्गेश कुमार आदि शामिल रहे।

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी में विमर्शः उत्पादों के  शुद्धता पर जोरबस्ती । मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर...
25/12/2024

राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर संगोष्ठी में विमर्शः उत्पादों के शुद्धता पर जोर
बस्ती । मंगलवार को राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर जनपद बार एसोशियन के कक्ष में वरिष्ठ अधिवक्ता कृष्ण कुमार उपाध्याय की अध्यक्षता में ‘ आज के दौर में भारतीय उपभोक्ता’ विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकारों की संरक्षण के लिए 24 दिसंबर 1986 में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम प्रभावी हुआ है। उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अनुसार सुरक्षा सूचना विकल्प कहना शिकायत और निवारण उपभोक्ता अधिकार के साथ ही साथ छह अधिकार मिले हैं। पूर्व सदस्य एवं वर्तमान मध्यस्थ उपभोक्ता न्यायालय बस्ती महादेव प्रसाद दूबे ने कहा कि इस कानून ने उपभोक्ताओं को अधिकार दिया है कि उन्हें उत्पाद की गुणवत्ता शुद्धता के बारे में जानकारी मिलनी चाहिए।
गोष्ठी में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी श्रम प्रकोष्ठ की महासचिव मंजू पाण्डेय ने कहा कि उपभोक्ता के तौर पर अधिकारों को जानना बहुत जरूरी है। जबकि बाजार को कुछ नैतिकता और मूल्यों पर चलना चाहिए, कभी-कभी लोग हमारा शोषण कर सकते हैं । जनपद बार एसोशियन के संयुक्त मंत्री आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि अगर हम अपने अधिकारों के बारे में अच्छी तरह से नहीं जानते। अधिकारों के बारे में जागरूकता हमें एक ग्राहक के तौर पर अपने लाभों को अधिकतम करने और बाजार में वस्तुओं और सेवाओं के नैतिक प्रवाह को सक्षम करने में मदद करती है।
अध्यक्षता करते हुये अधिवक्ता कृष्ण कुमार उपाध्याय ने कहा कि उपभोक्ता अधिकारों के संरक्षण के लिए बने अधिनियम को प्रभावी ढंग से लागू किया जाय। उपभोक्ताओं के लिए अधिकारों के बारे में शिक्षित होना और उन्हें अपने दैनिक जीवन में उनका पालन करना महत्वपूर्ण है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृष्ण मुरारी मिश्र, पारसनाथ तिवारी, अविनाश कुमार शुक्ल, राकेश पाण्डेय, श्रीमती विजयश्री मिश्रा, शीतला प्रसाद पाण्डेय, ऋतुराज पाण्डेय, धनंजय कुमार, जगदम्बा शुक्ल, सन्तोष कुमार पाण्डेय के साथ ही अनेक अधिवक्ता और नागरिक शामिल रहे।

Address

Noida

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist RK Giri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Videos

Share