Journalist Yashraj Anand

Journalist Yashraj Anand जीवन ठहराव और गति के बीच का संतुलन है।

01/10/2023

जरा सोचिए किसानों का नेता क्या ऐसा होना चाहिए जहां एक और अभी भी किसान गरीबी और कर्ज के बोझ तले आत्महत्या तक करने को मजबूर हो जाते हैं वही किसानों का नेता राकेश टिकैत है अकूट संपत्तियों का मालिक जरा सोचिए क्या इसे किसने की तनिक भी फिक्र है

01/10/2023

भारतीय गरीब किसानों का अरबपति नेता राकेश टिकैत, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, महाराष्ट्र में संपत्तियों का मालिक, देश के 13 शहरों में संपत्ति, कुल 80 करोड़ की संपत्ति, चार से पांच पेट्रोल पंप, कार शोरूम, कई होटल कई वॉटर प्यूरीफाइंग कंपनी राकेश टिकैत किसानों का भक्षक लेकिन दिखावे में किसानों का सबसे बड़ा रक्षक

17/03/2023

I have reached 100 followers! Thank you for your continued support. I could not have done it without each of you. 🙏🤗🎉

हर हर महादेव
24/12/2022

हर हर महादेव

27/06/2021

जालीदार टोपी पर सियासत चलते रहती है.कहते हैं नरेंद्र मोदी जालीदार टोपी नहीं पहनते हैं,योगी टोपी नहीं पहनते हैं.मैं प्रश्न करने वाले व्यक्ति से यह पूछना चाहता हूँ कि यदि उन्हें भगवा वस्त्र धारण करने दिया जाए तो क्या वे उस वस्त्र को धारण करेंगे ?हम टोपी न लगाएँ तो हम मुस्लिम विरोधी हुए और तुम भगवा वस्त्र धारण न करो तो तुम्हारा धर्म तुम्हे इसकी अनुमति नहीं देता है।
हद है तुम्हारी मानसिकता।

जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटने के पश्चात पहली बार 24 जून 2021 को केंद्र सरकार(नरेंद्र मोदी) के नेतृत्...
26/06/2021

जम्मू-कश्मीर से 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 हटने के पश्चात पहली बार 24 जून 2021 को केंद्र सरकार(नरेंद्र मोदी) के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर के नेताओं के साथ सर्वदलीय बैठक आयोजित की।यह बैठक करीब साढ़े तीन घंटे चली।इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह,जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और जम्मू-कश्मीर के 8 दलों के 14 नेताओं ने हिस्सा लिया।बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और पीडीपी की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुई।बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सबके सुझावों को ध्यानपूर्वक सुना।प्रधानमंत्री ने जम्मू-कश्मीर के नेताओं से यह कहा कि"भले ही हमारे बीच राजनैतिक मतभेद हो,लेकिन हमें एक साथ मिलकर कश्मीर की दिल्ली से दूरी ही खत्म नहीं करनी बल्कि कश्मीर की दिल से दूरी भी खत्म करनी है।"महत्वपूर्ण बात यह है की जम्मू कश्मीर में पहले परिसीमन(Delimitation) किया जाएगा,और फिर जल्द से जल्द विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे और उसके बाद जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा दिया दे जाएगा। यानी पहले परिसीमन फिर इलेक्शन और उसके बाद पूर्ण राज्य का दर्जा।
परिसीमन~परिसीमन का अर्थ है सीमा निर्धारण यानी किसी राज्य के विधानसभा या लोकसभा क्षेत्रों की सीमाओं को तय करना।संविधान के अनुच्छेद के अनुसार सरकार हर 10 साल में परिसीमन आयोग का गठन कर सकती है और जनसंख्या के आधार पर नई विधानसभा या लोकसभा सीटों की सीमा तय कर सकती है।आखिरीबार देश में 1971 में लोकसभा क्षेत्रों का परिसीमन हुआ था,लेकिन जम्मू-कश्मीर में विधानसभा सीटों का परिसीमन वर्ष 1995 में हुआ था।जम्मू-कश्मीर पहले तीन क्षेत्रों में बंटा हुआ था~
1.जम्मू
2.कश्मीर
3.लद्धाख
लेकिन अनुच्छेद 370 समाप्त होने के पश्चात लद्धाख को अलग कर दिया गया।यानी जम्मू-कश्मीर अब दो क्षेत्रों में बंटा हुआ है वह है~ 1.जम्मू
2.कश्मीर
2011 की जनगणना के मुताबिक जम्मू कश्मीर की कुल आबादी करीब 1 करोड़ 25 लाख है।इसमें से 35 लाख हिन्दू आबादी,85 लाख मुस्लिम,और 2 लाख 30 हजार सिख हैं।
जम्मू~हिन्दू बहुल
कश्मीर~मुस्लिम बहुल
जम्मू-कश्मीर की स्थानीय पार्टी परिसीमन और अनुच्छेद 370 के हटने का विरोध कर रही है,क्योकि परिसीमन के पश्चात विधानसभा सीटों में बढ़ोतरी की जा सकती है,और तब जम्मू-कश्मीर से इन दलों का प्रभाव कम हो जाएगा।स्थानीय दलों के द्वारा जम्मू-कश्मीर में एक ऐसी राजनैतिक संरचना रची गई थी,जिससे कोई दूसरे दल का नेता या हिन्दू व्यक्ति वहाँ से निर्वाचित ही न हो सके,और स्थानीय दलों(नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी) का ही जम्मू-कश्मीर में वर्चस्व कायम रहे।लेकिन परिसीमन और चुनाव के पश्चात जम्मू कश्मीर में हालात बिल्कुल बदल जाएगा।यह भी हो सकता है वहाँ पहली बार कोई हिन्दू मुख्यमंत्री बने।लेकिन स्थानीय दलों और कांग्रेस के द्वारा धारा 370 को फिर से लागू करने की मांग लगातार उठ रही है ताकि ये अपनी राजनीतिक रोटियां सकते रहें और पाकिस्तान को भारत में मजबूत बनाने में अहम भूमिका अदा करें।
अनुच्छेद 370 हटने के पश्चात भारत में रहने वाले कोई भी व्यक्ति वहाँ जमीन खरीद कर वहाँ रह सकते हैं।
।।एक हिन्द,जय हिंद।।

23/06/2021

कई हजार लोगों का धर्म परिवर्तन करवाने वाले जिहादी के जिहाद की इस परंपरा को केंद्र और राज्य सरकार जल्द सख्त कानून बनाकर बंद करे।वरना लोग न्यायाधीश बनकर इन जेहादियों को खुद सजा देंगे।तब कुछ बुद्धिजीवी और अभि-नेताओं को लोकतंत्र दुबारा खतरे में दिखेगा।
Narendra Modi
Amit Shah
MYogiAdityanath

21/06/2021

जब एक"चाय बेचने वाला"देश का प्रधानमंत्री बन सकता है तो एक"बार गर्ल"देश की प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकती? जब"चाय बेचने वाला" प्रधानमंत्री बने तब कोई विरोध नहीं पर जब"बार गर्ल"प्रधानमंत्री बनना चाहे तो उसका विरोध।क्या भारतीय लोकतंत्र की यही खूबसूरती है? ।।लोकतंत्र खतरे में।।
।।JAGO BHARAT JAGO।।

17/06/2021

2021महंगाई दर बढ़ने का कारण~
पूरा विश्व महामारी की चपेट में
😷😷

लेकिन 1973 में इंदिरा गांधी की सरकार में महंगाई दर 23 फीसद बढ़ गई थी,और 1974 में 30 फीसद तक महंगाई दर बढ़ गई थी.

यदि कोई भी बंधु इसका कारण जानते हो तो बताएं.
🙏🙏

11/06/2021

*कुतुबुद्दीन ऐबक घोड़े से गिर कर मरा था*
यह तो सब जानते हैं,
*लेकिन कैसे?*

यह आज हम आपको बताएंगे..

वो वीर महाराणा प्रताप जी का 'चेतक' सबको याद है,
लेकिन 'शुभ्रक' नहीं!

तो मित्रो आज सुनिए
*कहानी 'शुभ्रक' की......*

सूअर कुतुबुद्दीन ऐबक ने राजपूताना में जम कर कहर बरपाया,

और
*उदयपुर के 'राजकुंवर कर्णसिंह' को बंदी बनाकर लाहौर ले गया।*

*कुंवर का 'शुभ्रक' नामक एक स्वामिभक्त घोड़ा था,*

जो कुतुबुद्दीन को पसंद आ गया और वो उसे भी साथ ले गया।

एक दिन कैद से भागने के प्रयास में कुँवर सा को सजा-ए-मौत सुनाई गई..

और सजा देने के लिए 'जन्नत बाग' में लाया गया।

यह तय हुआ कि
*राजकुंवर का सिर काटकर उससे 'पोलो' (उस समय उस खेल का नाम और खेलने का तरीका कुछ और ही था) खेला जाएगा..*
कुतुबुद्दीन ख़ुद कुँवर सा के ही घोड़े 'शुभ्रक' पर सवार होकर अपनी खिलाड़ी टोली के साथ 'जन्नत बाग' में आया।

'शुभ्रक' ने जैसे ही कैदी अवस्था में राजकुंवर को देखा,
उसकी आंखों से आंसू टपकने लगे।

जैसे ही सिर कलम करने के लिए कुँवर सा की जंजीरों को खोला गया,

तो 'शुभ्रक' से रहा नहीं गया..

उसने उछलकर कुतुबुद्दीन को घोड़े से गिरा दिया

और उसकी छाती पर अपने मजबूत पैरों से कई वार किए,

*जिससे कुतुबुद्दीन के प्राण पखेरू उड़ गए!*

इस्लामिक सैनिक अचंभित होकर देखते रह गए..

मौके का फायदा उठाकर कुंवर सा सैनिकों से छूटे और 'शुभ्रक' पर सवार हो गए।

'शुभ्रक' ने हवा से बाजी लगा दी..

*लाहौर से उदयपुर बिना रुके दौडा और उदयपुर में महल के सामने आकर ही रुका!*

राजकुंवर घोड़े से उतरे और अपने प्रिय अश्व को पुचकारने के लिए हाथ बढ़ाया,

*तो पाया कि वह तो प्रतिमा बना खडा था.. उसमें प्राण नहीं बचे थे।*

*सिर पर हाथ रखते ही 'शुभ्रक' का निष्प्राण शरीर लुढक गया..*

*भारत के इतिहास में यह तथ्य कहीं नहीं पढ़ाया जाता*

क्योंकि वामपंथी और सेक्युलर लेखक ऐसी दुर्गति वाली मौत को बताने से हिचकिचाते हैं । आज के युग मे इन्हें पक्के सेक्युलर कहते है , जिन्होंने अपने गौरव पूर्ण इतिहास को बेइज्जती के साथ लिख कर देश की जनता में परोसा है ।

जबकि
*फारसी की कई प्राचीन पुस्तकों में कुतुबुद्दीन ऐबक की मौत इसी तरह लिखी बताई गई है।* परन्तु हमारे देश के सेक्युलर कांग्रेसी और बामपंथी बरबाद कर रख दिये है ।

*नमन स्वामीभक्त 'शुभ्रक' को..*।।

पढ़कर सीना चौड़ा हुआ हो तो भेज देना सबकाे

*वन्दे मातरम, मां भारती की जय 🚩*।।✍🏻🙏🏻

जिसने देश के लिए खुद को बलिदान कर 🪔और जिसने पद पाने के लिए सब कुछ भुला दिया।                    कौन महान??
09/06/2021

जिसने देश के लिए खुद को बलिदान कर 🪔और जिसने पद पाने के लिए सब कुछ भुला दिया। कौन महान??

तुम प्रधानमंत्री की जितनी चाहो उतनी कार्टून बना लो,लेकिन जब तक हम जिंदा हैं कार्टून को प्रधानमंत्री नहीं बना पाओगे|
27/05/2021

तुम प्रधानमंत्री की जितनी चाहो उतनी कार्टून बना लो,लेकिन जब तक हम जिंदा हैं कार्टून को प्रधानमंत्री नहीं बना पाओगे|

07/05/2021

जब जब दुनिया में अंधकार गहराया है,
तब तब इतिहास ने खुद को दुहराया है,
सत्ता लोभित नेताओं की अब सामत आई है।
लोगों के दिल में जल रही जो चिंगारी है,
अब उसे जगाने की बारी हमारी आयी है,
चलो दिल्ली एक बार फिर से बदलाव ने बुलाया है।
राजधर्म नहीं सिखाता हमें कोई बेईमानी,
अब नहीं चलेगी तुम्हारी कोई मनमानी।।
दिल्ली जाने की बारी फिर आयी है,
राष्ट्र को बचाने की तैयारी हमारी है।

शहीदों की चिंताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पे मरने वालों का यही बांकी निशान होगा।वीर भोग्या वसुंधरा।हिंदुस्तान के इन दो...
23/07/2020

शहीदों की चिंताओं पर लगेंगे हर बरस मेले वतन पे मरने वालों का यही बांकी निशान होगा।वीर भोग्या वसुंधरा।हिंदुस्तान के इन दो महान परम प्रतापी,वीर पराक्रमी देशभक्तों को इनकी जयंती पर गर्व के साथ शत-शत नमन।
हिंदुस्तान हमें जान से प्यारा है,सबसे प्यारा देश हमारा है।।
।।एक हिन्द जय हिंद।।

18/07/2020

बिहार के राजनीति की रणनीति जानिए।

IHRO(INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS ORGANISATION) के द्वारा आशीष आनन्द को भागलपुर(बिहार)का जिला अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक...
12/07/2020

IHRO(INTERNATIONAL HUMAN RIGHTS ORGANISATION) के द्वारा आशीष आनन्द को भागलपुर(बिहार)का जिला अध्यक्ष चुने जाने पर हार्दिक बधाई और अनंत शुभकामनाएं।

01/04/2020

Address

Sector 15
Noida

Telephone

+918709832833

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Journalist Yashraj Anand posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Journalist Yashraj Anand:

Videos

Share