23/10/2022
नोहर स्वामी समाज सभा द्वारा स्वामी रामानंदाचार्य जो समता समानता और सामाजिक न्याय के प्रतीक थे की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए नोहर क्षेत्र के सभी समाजों की प्रतिभा को देश की प्रतिभा मानते हुए 26 अक्टूबर बुधवार को भव्य कार्यक्रम के तहत सम्मानित करने का कार्यक्रम रखा है। जिसमें सभी समाज मेघवाल ,नायक ,बाल्मीकि, धानक सांसी मिरासी भार्गव मीणा बाजीगर बावरी भाट दर्जी गुर्जर रायका गोस्वामी कुम्हार लोहार सुनार खाती छिंपा सैनी नाई धोबी मोची तेली मुस्लिम यादव जाट पंजाबी सिंधी ब्राह्मण राजपूत बनिया स्वामी (एससी एसटी ओबीसी जर्नल माइनॉरिटी) मानव जाति में जन्म लेने वाली सभी प्रतिभाओं के डाटा 21 अक्टूबर तक पंम्पलेट में दिए गए निम्न स्थानों पर उपलब्ध करवाएं ताकि 26 अक्टूबर बुधवार सुबह 9:00 बजे आयोजित कार्यक्रम कि वैचारिक खूबसूरती के माध्यम से देश की प्रतिभाओं की हौसला अफजाई कर देश के भविष्य की पीढ़ियों को और सशक्त बनाया जा सके। जात पात पूछे ना कोई स्वामी रामानंदाचार्य का नारा फिर से बुलंद हो सके I